1 दिन में एक लाख कैसे कमाए 2024 (लाखों रुपए कमाने के तरीकें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

आज के समय में ज्यादात्तर लोग जानना चाहते हैं कि वे रोज के हजारों, लाखों रुपए कैसे कमाए? लेकिन यह सोचने और चाहने जितना आसान काम नहीं है, रोज हजारों लाखों रुपए कमाने के लिए आपको पैसे कमाने के सही तरीके का पता होना चाहिए।

आजकल मेहनत मजदूरी करने वाले और Private Job करने वाला व्यक्ति भी ज्यादा से ज्यादा हर महीने 15 हजार रुपए से 30 हजार रुपए कमा पाता है और सरकारी कर्मचारी महीने का लगभग 35 से 60 हजार रुपए कमा लेता है।

मजे की बात: आज के इस आर्टिकल में हम आपको रोज 2 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक कमाने के लिए कुछ ऐसे 10 से अधिक तरीके बताने वाले हैं, जिनके जरीए आप Online काम करके या थोड़ी बहुत Investment के साथ और बिजनेस शुरु करके हर महीने पैसों की एक बड़ी रकम हासिल कर पाएंगे।

लेकिन पैसे कमाने के सही तरीकों को जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े, ताकि आपको यहां बताएं गए तरीकों से पैसे कमाते समय किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, तो चलिए अब हम आज के इस आर्टिकल की शुरूआत करते हैं: एक दिन में लाख रूपये कैसे कमाए?

Contents show

1 दिन में 1 लाख कैसे कमाए (लाखों कमाने के 10+ बेस्ट तरीके)

दोस्तों आज के समय में अगर सही तरीके का इस्तेमाल किया जाए, तो आप रोज के 1 हजार रुपए, 10 हजार रुपए या 1 लाख रुपए तक भी कमा सकते हैं।

तो चलिए सबसे पहले टेबल के माध्यम से रोज पैसे कमाने के तरीकों और तरीकों के बारे में कुछ विशेष बातें जान लेते हैं, उसके बाद हम विस्तार से जानेंगे, कि आप इन तरीकों से रोज 1 लाख रुपए कैसे कमा सकते हैं:-

5 हजार से 1 लाख रुपए कमाने के तरीकेकितना कमा सकते हैं (लगभग)
Freelancing Work करकेरोज 1,000 रुपए से 10,000 रुपए
यूट्यूब चैनल बनाकरमहीने के 1 लाख रुपए य
सोशल मीडिया के जरिएमहीने के 20,000 रुपए से 50,000 रुपए
ट्रेडिंग करकेInvestment के आधार पर
Affiliate Marketing सेमहीने के 50 हजार रुपए
Blogging करकेरोज 10 हजार रुपए से 1 लाख रुपए
Reselling बिजनेस करकेरोज 2 हजार या इससे अधिक रुपए
ऑनलाइन ट्यूशन देकरMonthly लगभग 5 हजार रुपए
Library Open करकेरोज के 3 हजार से 8 हजार
Fantasy ऐप्स के जरिएएक दिन में 1 लाख या कुछ भी नहीं
सोशल मीडिया पेज बेचकर50 हजार रुपए से 2 लाख रुपए

#1. Freelancing Work करके रोज पैसे कमाए

अगर आप Video Editing, Graphic Designing, Logo Designing, Website Development जैसे काम करना जानते हैं, आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन, मोबाइल या लैपटॉप है, तो आप Freelancing का काम करके रोज 1,000 रुपए से 10,000 रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

आप Online किसी Creator या Company से Contact करके किसी भी तरह का Freelancing काम पा सकते हैं, और अगर आपको किसी भी जगह से काम नहीं मिल रहा, तो आप Freelancer, Upwork और Fiverr जैसी Freelancing ऐप / वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर भी अपनी Skill के Base पर कोई Freelancing काम पा सकते हैं।

आपको जो भी काम मिलेगा, Client को निश्चित समय पर देना होगा, आपको काम की एक निर्धारित रकम मिलेगी, इसके अलावा Experience के आधार पर आपको ज्यादा रुपए भी मिल सकते हैं, और आपको जो भी रुपए मिलेंगे, वह वेबसाइट के Wallet में मिलेंगे, जिसे आप अपने Bank Account या UPI के जरिए निकाल सकते हैं।

paise kaise kamaye

#2. यूट्यूब चैनल बनाकर डेली पैसे कमाए

यूट्यूब चैनल बनाकर महीने के लाखों, करोड़ों रुपए कमाए जा सकते हैं, और यह काम करके पैसे कमाने के लिए आपको कोई Investment की भी जरूरत नहीं है, यूट्यूब पर जितने अधिक Views और Subscribers होते हैं, यूट्यूबर उतना ही अधिक पैसे कमाता है।

यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपनी Email के जरिए एक यूट्यूब चैनल Create करना होगा, उसके बाद अपने चैनल की Category चुनकर उस Category पर रोज एक या दो Videos Upload करनी है।

उसके बाद धीरे-धीरे करके आपके बनाए गए यूट्यूब चैनल पर थोड़े ही दिनों में Monetization On हो जाएगा, आपके चैनल की हर वीडियो पर 5 से 10 हजार या इससे भी अधिक Views आने शुरू हो जाएंगे।

ऐसा होने के बाद आप अपने यूट्यूब चैनल के जरिए Google Adsense, Sponsorship, Affiliate Marketing आदि कई तरीकों को मिलाकर महीने के 1 लाख या इससे भी अधिक कमा पाएंगे।

#3. सोशल मीडिया से करें अच्छी कमाई

आज हर कोई मनोरंजन के लिए अपने मोबाइल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे कोई ना कोई सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल जरूर करता है, लेकिन आपका यह जानना भी जरुरी है कि आप मनोरंजन के अलावा इन सोशल मिडिया ऐप्स पर काम करके पैसे भी कमा सकते हैं।

पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम, फेसबुक या किसी भी सोशल मीडिया ऐप पर अपना अकाउंट यानि पेज बनाना है, उसके बाद अपने पेज पर रोज Reels, Videos, Story और Post के माध्यम से Unique और लोगों को मनोरंजित करने वाला Content डालना है।

ऐसा करने पर आपके सोशल मीडिया पेज के Followers, Views, Like और Reach बढ़ेगी, उसके बाद आपको दुसरे अकांउट और पैसे कमाने वाले ऐप्स की Sponsorship मिलेगी, जिन पर आप अपने Page की Value के अनुसार रुपए चार्ज करके Monthly 20,000 रुपए से 50,000 रुपए तक कमा पाएंगे।

#4. ट्रेडिंग करके दिन के लाख रुपए कमाए

हजारों लाखों रुपए कमाने के लिए ट्रेडिंग करना सबसे बेहतरीन तरीका है, आप केवल ट्रेंडिंग करने वाले ऐप जैसे Upstox, Coin Switch, Olymp Trade etc. डाउनलोड करके कहीं पर भी बैठे अपने मोबाइल में ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं, और अगर आप सही तरह से ट्रेंडिंग करेंगे, तो इससे आप Monthly लाखों रुपए का Profit भी कमा पाएंगे।

Trading करके पैसे कमाने के लिए आप ऐसे Apps को चुन सकते हैं, जो आपको रेफर करने पर भी कुछ रुपए देता हो, ताकि आप रेफर के पैसों से भी ट्रेडिंग करके पैसे कमा पाए, और आपको कुछ भी Investment ना करनी पड़े।

इसके अलावा आप जिस Coin, Cryptocurrency में Trading करेंगे, तो Trading करने से पहले उसके बारे में अच्छे से Research कर लें, ताकि आपको भविष्य में होने वाले Profit या Loss के बारे में थोड़ा बहुत अंदाजा लग जाए।

#5. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

पैसे कमाने का एक और तरीका Affiliate Marketing है, आज के समय में आप Affiliate Marketing करके महीने के 50 हजार रुपए से भी अधिक आसानी से कमा सकते हैं, Affiliate Marketing करके पैसे कमाने का काम कोई भी कभी भी रोज के 3 से 4 घंटे निकालकर कर सकता है।

Affiliate Marketing करके पैसे कमाने वाले Platforms की बात करें, तो आप Earn Karo Website का इस्तेमाल कर सकते हैं, या Direct Flipkart, Myntra जैसे Affiliate Program Join कर सकते हैं।

ज्यादात्तर Affiliate Program से 5 Percent तक का कमीशन कमाया जा सकता है, और कमाए गए पैसे UPI या Direct अकाउंट नंबर के जरिए बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता है।

#6. Blogging करके दिन रात पैसे कमाए

Blogging पैसे कमाने का एक ऐसा शानदार तरीका है, जिससे रोज 10 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक कमाए जा सकते हैं, अगर आप Blogging से पैसा कमाना चाहें, तो आपको अच्छे इंटरनेट Connection के साथ एक Laptop और लगभग 5 हजार रुपए की Investment की जरूरत होगी।

उसके बाद आपको एक Domain Name खरीदकर और Hosting लेकर किसी भी एक Category में वेबसाइट बनानी है, उसके बाद आपने जिस Category में वेबसाइट बनाई है, उस पर कुछ ऐसे Topic पर Text के रुप में Content डालना है, जोकि लोग Google पर Search कर रहें हो या लोगों के बीच जिस Content की मांग अधिक है।

उसके बाद धीरे-धीरे आपकी वेबसाइट लोगो के Search Section में आने लगेगी और ट्रैफिक बढ़ने लगेगा, उसके बाद जैसे-जैसे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा, आपकी Income भी धीरे धीरे बढ़ने लगेगी।

वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगेगा तो आप अपनी वेबसाइट को यूट्यूब की तरह ही Monetize करके, Guest Post करके, Affiliate Marketing करके, Sponsorship करके और कर अन्य तरीकों से पैसे कमा पाएंगे।

#7. Reselling बिजनेस करके

अगर आपको जल्दी और अधिक रुपए कमाने हैं, तो आप Reselling बिजनेस शुरू कर सकते हैं, Reselling बिजनेस में आपको Meesho जैसे Reselling करके पैसे कमाने वाले ऐप की मदद लेनी है।

दरअसल Reselling में आपको किसी भी ऐप पर Available Products को शेयर करके Sell करवाना है, और Products को शेयर करते समय आप Product की कीमत के साथ Extra कीमत भी Add कर सकते हैं, जोकी Product Sell होने के बाद Reseller को मिलती है, या Product Sell होने के बाद Reseller को Product की कीमत का कुछ Percent हिस्सा कमीशन के तौर पर मिलता है।

इस तरह कोई भी व्यक्ति अपने हर दिन के दो या तीन घंटे देकर Reselling का काम कर सकता है और Reselling का काम करके रोज के 2 हजार रुपए से 5 हजार रुपए आसानी से कमाए जा सकते हैं।

#8. ऑनलाइन ट्यूशन देकर करके कमाई करें

आज के समय में Online पढ़ाई बहुत अधिक लोकप्रिय है और 12th तक के ज्यादत्तर बच्चे घर पर रहकर ही ट्यूशन लेकर पढ़ना पसंद करते हैं, वहीं अगर आपके पास किसी भी Subject को पढ़ाने की अच्छी Skill है, तो आप घर बैठे अपने आस-पड़ोस और दूर के बच्चों को ट्यूशन देकर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको शुरूआत थोड़े बच्चों को कम फीस पर पढ़ाने से करनी होगी, इसके बाद धीरे-धीरे जब आप लोकप्रिय होते जाएंगे, आपसे पढ़ने वाले बच्चों की संख्या भी बढ़ेगी और आप अपनी फीस को भी बढ़ा पाएंगे।

और जैसा कि आपको पता है आज के समय में Online Application और Softwares का इस्तेमाल करके एक साथ हजारों बच्चों को ट्यूशन दिया जा सकता है, तो आप भविष्य में हजारों बच्चों को भी ट्यूशन दे सकते हैं।

इस तरह Online ट्यूशन देकर पैसे कमाने के इस तरीके से आप शुरूआत में तो Monthly लगभग 5 हजार रुपए कमा पाएंगे और बाद में आपकी Income लगातार बढ़ती ही जाएगी, इसके अलावा अगर आपके पास Students की संख्या अधिक होगी, तो आप अपना कोर्स बेचकर और अन्य कोई Product बेचकर भी लाखों रुपए कमा पाएंगे।

#9. Library Open करके

अगर आप पैसे कमाने का कोई ऐसा तरीका ढूंढ रहे हैं, जिससे आप रोज के ₹3,000 से ₹8,000 कमा सकें, तो आप अपनी Library Open कर सकते हैं, Library Open करने के लिए आपको कोई भी बड़े Hall जैसी जगह किराए पर लेनी है।

उसमें Students के पढ़ने के लिए Cabin बनाने हैं, साफ सफाई रखनी है, WiFi, AC, Daily Newspaper जैसी सभी सुविधाएं देनी है, आप चाहें तो अपनी Library में एक टीचर की भी व्यवस्था कर सकते हैं, इस तरह अगर आपने Library Open कर ली है, तो धीरे-धीरे आपकी लाइब्रेरी में बच्चों के Admission होने लगेंगे।

इसके बाद आपकी Monthly Income शुरू हो जाएगी, और अगर आप एक अच्छी Library Open करते हैं, जिसमें आने वाले बच्चे पूरी तरह से Satisfy हो, तो आप अपनी Library की जगह-जगह और भी शाखाएँ Open कर सकते हैं।

इस तरह Library Open करके आप Monthly लाखों रुपए कमा सकते हैं, लेकिन यह काम करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले 20 हजार रुपए से 30 हजार रुपए तक की Investment करनी पड़ेगी।

#10. Fantasy ऐप्स के जरिए लाखों रूपये जीतें

दोस्तों आपने Fantasy ऐप्स के बारे में जरूर सुना होगा, Fantasy ऐप्स पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है, जिससे रातों रात लाखों या करोड़ों रुपए कमाए जा सकते हैं, क्योंकि यहां पर Fantasy Contest खेलने होते हैं, और जीतने वाले को लाखों करोड़ों रुपए के ईनाम मिलते हैं।

पैसा कमाने वाले ऐप्स की लिस्ट में Dream 11, My 11 Circle, Howzat, Winzo, Paytm First Games इत्यादि है. कुछ ऐसे Fantasy ऐप्स है, जिन पर ज्यादात्तर लोग Fantasy Game खेलना पसंद करते हैं, और इन ऐप्स में First Rank पर आने पर 1 करोड़, SUV Car, Bikes और लाखों रुपए के ईनाम होते हैं।

इसलिए अगर आप रोज लाखों रुपए कमाना चाहते हैं और आपको Fantasy गेम खेलना आता हैं, तो आप लाखों कमाने के लिए Fantasy गेम खेलने वाले इन Apps का प्रयोग कर सकते हैं।

#11. सोशल मीडिया पेज बेचकर पैसा कमाए

अगर आपका किसी भी सोशल मीडिया Platform जैसे Facebook, Instagram, Twitter आदि पर एक Professional पेज है, तो आप उस सोशल मीडिया पेज को बेचकर भी 50 हजार रुपए से 2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

Page बेचने पर आपको कितने रुपए मिलेंगे, यह पेज के Active Followers और Active Viewers पर Depend करेगा, और अगर आप सोशल मीडिया पेज बेचकर रोज पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप यह भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक साथ कई सोशल मीडिया पेज पर काम करके उनके Followers बढ़ाते हुए चलना होगा।

इसके बाद आपको जिस पेज पर Growth कम होती नजर आए, आप उस पेज को बेच दीजिए और उसकी जगह नया Page Open कर लिजिए, इस तरह लगातार यह Circle Process चलती रहेगी, और आप इस तरह सोशल मिडिया से Pages बेचकर रोज हजारों रुपए कमा पाएंगे।

इसके अलावा आप साथ के साथ इन सोशल मीडिया Pages पर Affiliate Marketing, Sponsorship आदि तरीकों से भी पैसे कमा पाएंगे।

1 दिन में लाखों रुपए कैसे कमाए?

1 दिन में लाखों रुपए कमाने के लिए आप Fantasy Sports Game खेलना, Trading करना या सोशल मीडिया इन्फुलान्सर बन कर लाखों में कमाई कर सकते है।

1 दिन में ₹ 2000 कैसे कमाए?

Freelancing Work करके, Affiliate Marketing करके, बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन देकर और अन्य कई तरीकों से आप 1 दिन में ₹2000 आसानी से कमा सकते हैं।

मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

आप अपने मोबाइल से Winzo Gold, Dream11, Coin Switch, Upstox जैसे ऐप्स को रेफर करके रोज Free में पैसा कमा सकते हैं।

दो नंबर से पैसा कैसे कमाते है?

दो नम्बर से पैसा कमाने के लिए Online Scam किए जाते हैं, लेकिन कानून की पकड़ में आने के बाद दो नंबर से पैसा कमाने वाले लोगों को जुर्माना तो देना पड़ता ही है साथ में लंबा समय जेल में भी बिताना पड़ता है।

निष्कर्ष: दिन के लाखों रुपए कमाने के तरीकें

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने रोज के 2 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रूपए तक कमाने के तरीके के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जाना, हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आएगा।

अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरूर शेयर करें, और आप आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव देने के लिए comment box का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपको पैसे कमाने से जुड़े और अधिक आर्टिकल पढ़ने हैं, तो हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहे।

धन्यवाद। पुनः पधारें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

2 thoughts on “1 दिन में एक लाख कैसे कमाए 2024 (लाखों रुपए कमाने के तरीकें)”

Leave a comment