Top Paisa Kamane Wala Busienss: दोस्तों आज के समय में ज्यादात्तर लोग खुद का कोई धंधा या बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, ताकि उन्हें कोई नौकरी ना करनी पड़े, लेकिन जो लोग खुद का कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उनमें से बहुत सारे लोगों को बिजनेस या नया धंधा शुरू करने के तरीकों के बारे में पता नहीं होता, जिस कारण वे अपना कोई नया धंधा (बिजनेस) शुरू नहीं कर पाते।
लेकिन इसी समस्या के समाधान के लिए हम आज का यह आर्टिकल लेकर आए हैं, इस आर्टिकल में हम 15 सफल बिजनेस बताने वाले हैं, जिन्हें कोई भी व्यक्ति किसी भी Area में थोड़ी बहुत इनवेस्टमेंट होने पर भी शूरु कर सकता है, और महीने के 20 हजार से 1 लाख रुपए तक भी कमा सकता है।
तो चलिए अब बिना देरी के आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं: पैसा कमाने वाला बढ़िया बिज़नेस हिंदी में.
पैसे कमाने वाले सबसे अच्छे धंधे (Paise Wale Business)
दोस्तों वैसे तो पैसा कमाने के लिए हजारों तरह के बिजनेस और धंधे किए जा सकते हैं, लेकिन यहां पर हम कुछ आजमाए गए, कम इन्वेस्टमेंट वाले और सभी क्षेत्रों वाले बिजनेस के बारे में जानेंगे।
तो चलिए सबसे पहले टेबल के माध्यम से यहां पर दिए गए बिजनेस के बारे में कुछ बेसिक जानकारी जानते हैं, उसके बारे में हम इन सभी बिजनेस तरीकों के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जानेंगे, ताकि आप इन बिजनेस को शुरू करके तुरंत पैसा कमाना शुरू कर पाएं:-
पैसे कमाने के लिए बिजनेस | बिजनेस में शुरुआती खर्चा (लगभग) | पहले महीने से कमाई (लगभग) |
---|---|---|
स्कूल ड्रेस की दुकान करना | 30 हजार से 50 हजार रुपए | 10 हजार से 15 हजार रुपए |
कार या बाइक वॉशिंग का काम करना | 10 हजार रुपए | 30 हजार से 50 हजार रुपए |
ट्यूशन पढ़ाने का काम करना | बहुत कम | 50 हजार से 1 लाख |
तंबाकू का होलसेल बिजनेस करना | 20 हजार से 50 हजार | 50 हजार रुपए |
बेकरी शुरू करना | 10 हजार से 30 हजार रुपए | 15 हजार से 20 हजार रुपए |
कपड़े या जूतों का बिजनेस करना | 50 हजार से 1 लाख रुपए | 40 से 50 हजार रुपए |
पुराने मोबाइल, लैपटॉप का बिजनेस करना | 70 हजार से 2 लाख रुपए | 50 हजार से 1 लाख रुपए |
हाथों से बनी चीजें बेचें | बहुत कम | 10 हजार से 15 हजार रुपए |
सिनेमा घर शूरू करना | लगभग 2 करोड़ रुपए | 20 लाख से 50 लाख रुपए |
रेस्टोरेंट या कैफे शूरू करना | 5 लाख से 10 लाख | 50 हजार से 1 लाख रुपए |
इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान खोलें | 5 लाख से लेकर 10 लाख | 50 हजार रुपए |
बुक्स और मैगज़ीन की दुकान खोलें | लगभग 50 हजार रुपए | 20 हजार से 40 हजार |
स्पोर्ट्स कीट का बिजनेस करना | 20 से 30 हजार रुपए | 10 हजार से 20 हजार |
वाहनों को रेंट पर देने का काम करना | 10 लाख से 40 लाख रुपए | 40 से 50 हजार |
गोलगप्पे और बर्गर की दुकान करना | लगभग 5 हजार रुपए | 20 हजार से 40 हजार |
#1. स्कूल ड्रेस और सामग्री बेचने की दुकान करना
आज के समय में स्कूलों की संख्या बहुत अधिक है और हर स्कूल की ड्रेस अलग होती है, इसके अलावा जो स्टूडेंट स्कूल बदलते है और जो नए एडमिशन होते हैं, उन्हें भी नई स्कूल ड्रेस की जरूरत होती है, इसलिए स्कूल ड्रेस की दुकान में बिक्री और कमाई अच्छी खासी की जा सकती है।
ऐसे में आप स्कूल ड्रेस की दुकान खोलकर नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं, और इसे आप शुरुआत में 20 हजार से 50 हजार रुपए तक की इनवेस्टमेंट से शुरू कर पाएंगे।
स्कूल ड्रेस बिजनेस कैसे शुरू करें
- स्कूल ड्रेस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो स्कूल ड्रेस स्टोर के लिए जगह की जरूरत होगी, इसलिए सबसे पहले Store के लिए अच्छी जगह पर जगह का प्रबंध करें, आप चाहें तो घर पर भी Store Open कर सकते हैं।
- उसके बाद आपको अपने एरिया के स्कूल, कॉलेज, ITI, Polytechnic इत्यादि की ड्रेस खरीदनी है।
- उसके बाद स्कूलों, ITI, Polytechnic के सामने और आसपास के गांव में अपने स्कूल ड्रेस Store के पोस्टर लगवा देने हैं, ताकि लोगों को आपके Store के बारें में ज्यादा से ज्यादा पता चलें।
- इस तरह आपका स्कूल ड्रेस बिजनेस शुरू हो जाएगा, इसके बाद आपको कस्टमर मिलने लगेंगे और आपकी कमाई भी शुरू हो जाएगी।
स्कूल ड्रेस बिजनेस में जोखिम और कमाई
अगर आपके एरिया में बड़ी मात्रा में स्कूल, कॉलेज, ITI है, तो आप इस बिजनेस को कभी भी शुरू करके बिना जोखिम के पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, इसके अलावा अगर आप किसी शहरी इलाके में यह बिजनेस करते हैं तो भी आप इसमें सफल हो सकते हैं।
इसके अलावा इस बिजनेस में कमाई की बात करें, तो यह आपके Store पर बिक्री पर निर्भर करेगा, लेकिन इसमें आमतौर पर शुरुआती महीने में 20 हजार रुपए तक आसानी से कमाए जा सकते हैं।
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा | स्कूल ड्रेस की दुकान करना |
शुरू करने के लिए लागत | 20 हजार से 50 हजार रुपए |
इसमें क्या करना होगा | स्कूल ड्रेस बेचना |
इस बिजनेस में रोज समय देना होगा | रोज 5 से 6 घंटे |
महीने की कमाई | 20 हजार से 25 हजार रुपए |
#2. कार या बाइक वॉशिंग का काम करना
जैसा कि आपको पता होगा आज के समय में वाहनों की संख्या बहुत अधिक बढ़ गई है और आए दिन लोग नए नए वाहन खरीद रहे हैं, और भारत में वाहनों का इस्तेमाल भी बहुत अधिक किया जाता है, जिसके कारण उन पर धूल-मिट्टी और गंदगी जमना भी आप बात है, और इसके बाद लोग उन्हें घर पर धोने की बजाय 100 से 500 रुपए देकर दुकानों पर धुलवाना पसंद करते हैं, क्योंकि वहां पर अच्छे से धुलाई की जाती है।
ऐसे में अगर आप यह काम कर पाएं जिसमें आप किसी के बाइक, कार या किसी अन्य वाहन को अच्छे से वॉश करें, तो आप इसका भी 100 से 500 रुपए का चार्ज लेकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं, यह धंधा भी आज के समय में बहुत अधिक किया जा रहा है और इसे करके भी आप महीने के 30 हजार से 50 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।
कार या बाइक वॉशिंग का धंधा कैसे शुरू करें
- कार या बाइक वॉशिंग का धंधा शुरू करना बहुत ही आसान है, इसे शुरू करने के लिए सबसे पहले आप जिस एरिया में यह धंधा शुरू करना चाहते हैं, वहां पर पानी की अच्छी व्यवस्था चेक कर लें, उसके बाद वहां पर एक मोटर और पाइप लगाएं, ताकि आप उससे वाहनों की सफाई कर पाएं।
- उसके बाद कार और बड़ी गाड़ियों के लिए एक स्टैंड बनाएं, ताकि गाड़ियों की नीचे से सफाई की जा सके।
- उसके बाद अपनी दुकान के पास एक बोर्ड लगाएं और अपना काम शुरू करें, ऐसा करते ही आपका धंधा शुरू हो जाएगा, आपको लोगों को वाहनों के Size अनुसार वाशिंग का Rate बताना है, फिर काम करके पैसे कमाने है।
कार या बाइक वॉशिंग के धंधे के बारे में जानकारी
कार या बाइक वॉशिंग का धंधा कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है, इसके लिए आपको सिर्फ पानी की अच्छी व्यवस्था और जगह की जरूरत पड़ेगी, इसके अलावा अगर आप ऐसी जगह पर यह काम शुरू करते हैं, जहां वाहनों का आना-जाना लगातार बना रहता है, तो इस काम में आप आसानी से सफल हो सकते हैं, और इस काम की खास बात यह है कि इसमें आप पहले दिन से कमाई शुरू कर पाएंगे।
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा | कार या बाइक वॉशिंग का काम करना |
शुरू करने के लिए लागत | 10 हजार रुपए |
इसमें क्या करना होगा | पानी से वाहनों की धुलाई |
इस बिजनेस में रोज समय देना होगा | 3 से 5 घंटे |
महीने की कमाई | 30 हजार से 50 हजार रुपए |
#3. ट्यूशन पढ़ाने का काम करना
ट्यूशन पढ़ाने का काम भी पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है, इसमें आपको अपने आसपास के एरिया के किसी भी उम्र के स्टूडेंट को ट्यूशन पढ़ाने का काम करना होगा, यह आप पर निर्भर करता है, कि आप कौन से विषय में अधिक माहिर है, आप उसी विषय के बारे में पढ़ा सकते हैं।
इसके अलावा आपकी कितनी क्वालिफिकेशन है और आप पहले से किन स्कूल या कॉलेज में पढ़ा चुके हैं, यह देखते हुए आप अपनी ट्यूशन फीस भी कम या ज्यादा रख सकते हैं, इसके बाद अगर आप यह काम शुरू करते हैं और आपके पास ठीक-ठाक Students जुड़ जाते हैं, तो इसमें आप महीने के 50 हजार से 1 लाख रुपए तक भी कमा सकते हैं।
ट्यूशन पढ़ाने का काम कैसे शुरू करें
- ट्यूशन पढ़ाने का काम शुरू करने के लिए सबसे पहले तो यह जरुरी है, कि आप दूसरों को जो पढ़ाने वाले हैं उस विषय में आपकी पकड़ बढ़िया होनी चाहिए।
- इसके बाद आपको ट्यूशन पढ़ाने के लिए एक अच्छी और साफ सुथरी जगह का प्रबंध करना होगा, जहां पर आप बड़ी संख्या में बच्चों को पढ़ा पाए।
- इसके बाद आपको अपने ट्यूशन सेंटर का प्रचार करना होगा, ताकि Students को आपके ट्यूशन पढ़ाने के बारे में जानकारी मिले, यह आप Offline इधर-उधर पोस्टर और बोर्ड लगाकर और ऑनलाइन प्रमोशन से आसानी से कर सकते हैं।
- इसके बाद आपके पास ट्यूशन के लिए स्टूडेंट आने लग जाएंगे, फिर आपको उनसे Advance में Monthly Tuition फीस लेनी है और अपना काम शुरू करना है।
ट्यूशन पढ़ाने के काम में जोखिम
वैसे तो ट्यूशन पढ़ाने के काम में कोई जोखिम नहीं है, क्योंकी आज के समय में लोग हर Subject के बारे में कोई अच्छा टीचर तलाश रहें होते हैं, जोकि हर Area में मिलना मुश्किल है, ऐसे में अगर आप अपने विषय में अच्छी जानकारी रखते है और आप दूसरों को उस विषय के बारे में अच्छे से पढ़ाएं तो इसमें आप निश्चित रूप से बिना जोखिम के सफल हो सकते हैं।
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा | ट्यूशन पढ़ाने का काम करना |
शुरू करने के लिए लागत | थोड़ा बहुत |
कमाई कैसे होगी | बच्चो की फीस से |
इस बिजनेस में रोज समय देना होगा | लगभग 2 घंटे |
महीने की कमाई | 50 हजार से 1 लाख |
#4. तंबाकू, गुटके का होलसेल बिजनेस करना
आज के समय में लोग नए-नए होलसेल बिजनेस शुरू करके लाखों में कमा रहे हैं, ऐसे में अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप तंबाकू और गुटके का होलसेल बिजनेस शुरू कर सकते हैं, इसमें आपकी महीने की 50 हजार रुपए तक की कमाई आसानी से हो जाएगी, क्योंकी इस बिजनेस में Competition बहुत ही कम है, और इसे लगभग 50 हजार से 1 लाख रुपए की लागत से शुरू भी किया जा सकता है।
तंबाकू और गुटके का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें
- तंबाकू और गुटके का होलसेल बिजनेस भी आसानी से शुरू किया जा सकता है, इसके लिए आपको सबसे पहले होलसेल का सामान रखने के लिए जगह तैयार करनी है।
- इसके बाद आपको तंबाकू और गुटके का होलसेल बिजनेस शुरू करने के लिए सरकारी पंजीकरण करना और लायसेंस लेना होगा।
- उसके बाद किसी भी गुटका, तम्बाकू कम्पनी से एक साथ माल खरीदना है।
- माल खरीदने के बाद आपको अपने आसपास की दुकानों तक माल की सप्लाई देनी है और पैसे कमाने है, दुकानों तक सप्लाई देने का काम आप खुद से हर दुकान पर पहुंचकर या दुकानों को अपने बारे में जानकारी देकर आसानी से कर सकते हैं।
इस होलसेल बिजनेस के बारे में जानकारी
आज के समय में कई जगहों पर तंबाकू और गुटके की मांग बहुत अधिक होती है, और अगर आप ऐसी जगहों पर तंबाकू और गुटके का होलसेल बिजनेस शुरू करते हैं, तो इसमें आप आसानी से सफल हो सकते हैं, लेकिन तंबाकू और गुटके का होलसेल बिजनेस शुरू करने से पहले यह जरूर देख लें कि आपके एरिया में तंबाकू गुटखा बेचना निषेध न हो।
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा | तंबाकू, गुटके का होलसेल बिजनेस |
शुरू करने के लिए लागत | 50 हजार से 1 लाख रुपए |
क्या करना होगा | दुकानों तक माल सप्लाई करना |
इस बिजनेस में रोज समय देना होगा | 2 से 3 घंटे |
महीने की कमाई | 50 हजार रुपए |
#5. बेकरी शुरू करना
बेकरी में ब्रेड, केक, क्विक स्नैक्स, पेस्ट्री, कुकीज़ और बिस्किट्स के साथ फेस्टिवल की विशेष चीजें बनाकर बेची जा सकती है, इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसे आप 10 हजार से 30 हजार रुपए की इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करके महीने के 15 हजार रुपए तक कमा पाएंगे। ऐसे में अगर आप बेकरी बिजनेस शुरू करें तो आपके लिए सबसे फायदेमंद धंधा साबित हो सकता है।
बेकरी बिजनेस कैसे शुरू करें
- बेकरी बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले यह निश्चित करें कि आप अपनी बेकरी में किन प्रोडक्ट्स को शामिल करना चाहते हैं, जैसे; ब्रेड, केक, क्विक स्नैक्स, पेस्ट्री, कुकीज़ या सभी।
- उसके बाद जगह का चुनाव करें जहां पर बेकरी बिजनेस में ज्यादा बिक्री की जा सके।
- उसके बाद बेकरी की चीजे बनाना सीखे या किसी व्यक्ती को सैलरी पर रखकर काम करवाएं।
- उसके बाद तैयार चीजों को बेचकर पैसा कमाएं।
- जल्दी चीजें बेचने और अपनी बेकरी का प्रचार करने के लिए आसपास की जगह पर अपनी बेकरी के पोस्टर और कांटेक्ट नंबर लगाकर छोड़ दें, ताकि लोग आपको ऑर्डर दें पाएं, इस तरह बेकरी के धंधे को शुरू करके तुरंत और ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है।
बेकरी बिजनेस में जोखिम और कमाई
आज के समय में लोग बाहर का खाना बहुत पसंद करते हैं, ऐसे में अगर आप किसी भी एरिया में बेकरी बिजनेस शुरू करेंगे तो इसमें जोखिम बहुत ही कम रहेगा, इसके अलावा इस बिजनेस में आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट्स को शामिल करेंगे और आपकी बिक्री जितनी ज्यादा होगी, आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा | बेकरी शुरू करना |
शुरू करने के लिए लागत | 10 हजार से 30 हजार रुपए |
इसमें क्या करना होगा | खाने की चीजें बनाकर बेचना |
इस बिजनेस में रोज समय देना होगा | लगभग 2 घंटे |
महीने की कमाई | 15 हजार से 20 हजार रुपए |
#6. कपड़े या जूतों का बिजनेस करना
आज के समय में लोग नए-नए कपड़े और जूते पहनना पसंद करते हैं, इसलिए कपड़े और जूतों का बिजनेस आज के समय में सबसे अधिक चलने वाले बिजनेस में आते है, ऐसे में अगर आप किसी भी जगह पर कपड़े या जूतों का बिजनेस करेंगे तो आपके लिए यह बिजनेस सबसे ज्यादा पैसे कमाकर देने वाला धंधा साबित हो सकता है।
इसके अलावा आप चाहे तो कपड़े और जूतों को थोक में खरीदकर होलसेल बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपकी कमाई और अधिक होगी।
कपड़े या जूतों का बिजनेस कैसे शुरू करें
- कपड़े और जूते का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले ऐसी मार्केट, फैक्ट्री की तलाश करें जहां पर आपको एक साथ कपड़े और जूतों का बड़ा Stock कम रेट पर मिल पाए, ताकि आप उन्हें आगे अच्छे प्रॉफिट मार्जिन में बेचकर ज्यादा पैसे कमा पाएं।
- इसके बाद ऐसी जगह पर अपना जूतों और कपड़ों का Store लगाएं जहां पर रोज हजारों लोगों का आना जाना हो।
- उसके बाद Store पर माल रखकर बेचना शुरु करें और पैसे कमाएं।
कपड़े या जूतों के बिजनेस में जोखिम और कमाई
जैसा कि आपको पता है आज के समय में हर कोई रोज नए-नए कपड़े और जूते पहनना पसंद करते हैं, इसलिए कभी भी जूते और कपड़ों की बिक्री में कमी नहीं होगी, ऐसे में अगर आप रुपए लगाकर कपड़े और जूते का बिजनेस शुरू करते हैं, तो इसमें जोखिम सबसे कम रहेगा और प्रॉफिट मार्जिन भी अच्छा खासा है, इसलिए आप कपड़े या जूतों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा | कपड़े या जूतों का बिजनेस करना |
शुरू करने के लिए लागत | 50 हजार से 1 लाख रुपए |
इसमें क्या करना होगा | जूते और कपड़े बेचना |
इस बिजनेस में रोज समय देना होगा | 3 से 4 घंटे |
महीने की कमाई | 40 से 50 हजार रुपए |
#7. पुराने मोबाइल, लैपटॉप का बिजनेस करना
आज के समय में टेक्नोलॉजी में लगातार सुधार होता जा रहा है, जिसके चलते लोग अपने पुराने मोबाइल और लैपटॉप को बेचते और पहले वाले से बेहतर की तलाश में रहते हैं, जिसके चलते लोगों के बीच पुराने मोबाइल, लैपटॉप की मांग भी बहुत ज्यादा है।
ऐसे में अगर आप लोगों को बढ़िया क्वालिटी का बहुत कम Use हुआ या कुछ महीनों के वारंटी के साथ पुराना मोबाईल, लैपटाप बेचेंगे तो आपका यह बिजनेस तेजी से Grow हो सकता है और इसमें आप महीने के 50 हजार से 1 लाख रुपए तक भी कमा सकते हैं।
पुराने मोबाइल, लैपटॉप का बिजनेस कैसे शुरू करें
- पुराने मोबाइल लैपटॉप का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले भीलवाड़ा या शहरी इलाके में अपनी दुकान करें।
- उसके बाद किसी बड़ी मार्केट या दुसरे लोगों से पुराने मोबाइल लैपटॉप खरीदें।
- उसके बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन उन्हें बेचना शुरू करें।
- इस तरह आप इस बिजनेस को आसानी से कहीं भी तुरंत शुरू करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस में जोखिम और कमाई
आज के समय में लाखों की संख्या में लोग पुराने लैपटॉप और मोबाइल का खरीदते हैं, बस लोगों को बढ़िया स्पेसिफिकेशन वाला प्रोडक्ट कम रेट पर मिलना चाहिए, और अगर आप ऐसा कर पाते है तो इस बिजनेस में आप तुरंत सफल हो सकते है, और आगे आने वाले समय में भी पुराने लैपटॉप और मोबाइल की डिमांड कभी कम नहीं होगी, ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए कम जोखिम वाला और ज्यादा प्रॉफिट देने वाला है।
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा | पुराने मोबाइल, लैपटॉप बेचना |
शुरू करने के लिए लागत | 70 हजार से 2 लाख रुपए |
इसे कौन कर सकता है | कोई भी |
इस बिजनेस में रोज समय देना होगा | 2 से 3 घंटे |
महीने की कमाई | 50 हजार से 1 लाख रुपए |
#8. हाथों से बनी चीजें बेचें
आज के समय में बहुत सारे लोग हैं जो अपने ऑफिस, घर, लाइब्रेरी या अन्य जगहों पर सजावट की चीज़ें रखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, ऐसे में अगर आप हाथ से कुछ भी सजावट की चीजें, छोटी हाथ से बनी कुर्सियां, ग्रीटिंग कार्ड्स इत्यादि बना पाएं, तो उन्हें बेचकर भी आप महीने के 10 हजार से 15 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप यह बिजनेस होलसेल में करने लग जाएं, तो आप सीधे दुकानों तक माल सप्लाई करके ज्यादा पैसे भी कमा पाएंगे।
हाथों से बनी चीजों का बिजनेस कैसे शुरू करें
- हाथों से बनी चीजों का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले अच्छी चीज़ें जैसे छोटे घर, कुर्सियां इत्यादि बनाना सीखें, और बढ़िया प्रोडक्ट्स बनाएं।
- उसके बाद उन्हें बेचने के लिए दुकानों या स्टोर से संपर्क करें, या अन्य तरीकों से बेचें, आप चाहें तो ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के माध्यम से भी इन प्रॉडक्ट्स को बेच सकते हैं।
- इस तरह यह धंधा करना बहुत ही आसान है और इसे आप बिना इन्वेस्टमेंट से या 100 से 200 रुपए की इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस में सफलता
यह बिजनेस सफल बनाने के लिए जरूरी है कि इसमें आप बढ़िया प्रोडक्ट्स बनाएं, और आपकी नेटवर्किंग मजबूत हो जिसमे लोगों को आपके Art के बारे में पता चल पाएं, ताकि आप अपने प्रोडक्ट्स बेचकर पैसे कम पाए।
पैसा कमाने वाला धंधा | हाथों से बनी चीजें बेचना |
शुरू करने के लिए लागत | बहुत ही कम लागत |
कौन कर सकता है | जिसे हाथ से कुछ क्रिएटिव बनाना आए |
इस बिजनेस में रोज समय देना होगा | 3 से 4 घंटे |
महीने की कमाई | 10 हजार से 15 हजार रुपए |
#9. सिनेमा घर शूरू करना
आज के समय में लोग पूरे सप्ताह ऑफिस Work और पढ़ाई करने के बाद छुट्टी के दिन सिनेमा घर में जाकर मूवी देखना पसंद करते हैं, या जब भी कोई नई मूवी आती है लोग उसके लिए उत्सुक होकर सिनेमा घर की तरफ टूट पड़ते हैं, ऐसे में अगर आपके पास इतना खर्चा है कि आप सिनेमा घर शुरू कर पाएं तो आपको बता दें कि सिनेमा घर शुरू करके आप महीने के 20 लाख से 50 लाख रुपए तक भी आसानी से कमा सकते हैं।
सिनेमा घर बिजनेस कैसे शुरू करें
- सिनेमा घर बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको नगर पालिका से अनुमति लेनी होगी और जरूरी पंजीकरण और लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
- पंजीकरण पूरा करने और लाइसेंस प्राप्त करने के बाद सिनेमाघर शुरू करने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां मूवीज देखने के लिए हर रोज ज्यादा मात्रा में लोगों की संख्या जुड़ सके।
- उसके बाद सिनेमा घर के लिए डिजाइन और सीटिंग अरेंजमेंट अच्छे से तैयार करवाएं।
- उसके बाद फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर से अनुमति लेकर अपने सिनेमा घर में लोगों को मूवीस दिखाना शुरू करें।
- और साथ में अपने सिनेमा घर की मार्केटिंग भी करते रहे, ताकि आपके सिनेमा घर में मूवीस देखने के लिए ज्यादा लोग आते रहें।
सिनेमा घर बिजनेस में जोखिम
सिनेमा घर बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले जगह, प्रोजेक्शन और साउंड सिस्टम, टिकटिंग सिस्टम लेने, लाइसेंस और परमिट प्राप्त करने, Marketing और Promotion करने इत्यादि का खर्चा मिलाकर लगभग 2 करोड़ रुपए की इनवेस्टमेंट करनी पड़ेगी, तभी आपका बिजनेस शुरू हो पाएगा।
इसलिए अगर आप किसी ऐसे एरिया में यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जहां पर पापुलेशन बहुत ज्यादा है और सिनेमाघर की संख्या बहुत कम तो आपके सिनेमा घर के बिजनेस में जोखिम बहुत ही कम होगा, लेकिन अगर आपके एरिया में पापुलेशन कम है और पहले से सिनेमाघर है तो आपके लिए यह बिजनेस जोखिम भरा हो सकता है।
पैसा कमाने के लिए बिज़नेस | सिनेमा घर शूरू करना |
शुरू करने के लिए लागत | लगभग 2 करोड़ रुपए |
इसे कौन कर सकता है | कोई भी |
इस बिजनेस में रोज समय देना होगा | 7 से 8 घंटे |
महीने की कमाई | 20 लाख से 50 लाख रुपए |
#10. रेस्टोरेंट या कैफे शूरू करना
रेस्टोरेंट या कैफे में पिज्जा, बर्गर, स्नेक्स, कॉर्न्स, कुलचा जैसी खाने की चीजें तुरंत तैयार करके बेची जाती है, और ऐसी जगहों पर यह सब खाने के लिए बैठने की भी अच्छी सुविधा होती है, और इसकी शुरूआत करने के लिए लगभग 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का खर्चा आ सकता है, इसलिए ज्यादात्तर लोग यह बिजनेस शुरू नहीं कर पाते, लेकिन अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो इसमें आपकी महीने की कमाई भी 1 लाख रुपए तक आसानी से हो जाएगी।
रेस्टोरेंट या कैफे बिजनेस कैसे शुरू करें
- रेस्टोरेंट या कैफे बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले एक बड़ी जगह लें, जहां पर आप रेस्टोरेंट या कैफे शुरू कर पाएं, साथ में वहां पर बैठने की कंफर्टेबल जगह, Wifi, AC जैसी छोटी बड़ी सुविधाओं की तरफ भी ध्यान दें, जिससे लोगों का आकर्षण बढ़ें।
- उसके बाद एक बढ़िया Menu Card बनाएं जो लोगों को पसंद आएं और जिनकी मांग अधिक हो।
- उसके बाद मार्केटिंग करके कैफे के बारे में लोगों को जानकारी दें, और लोगों को लगातार कैफे आने पर कुछ छूट भी दें।
- इस तरह आप कहीं पर भी अपना एक नया कैफे बनाकर उसे जल्दी ही लोकप्रिय बना सकते हैं।
रेस्टोरेंट या कैफे शुरू करने में जोखिम
आज के समय में लोग रेस्टोरेंट और कैफे पर पार्टी करना, खाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, ऐसे में अगर आपके रेस्टोरेंट का खाना अच्छा है और बैठने की भी अच्छी व्यवस्था है, तो आपका रेस्टोरेंट बहुत अधिक चलेगा।
लेकिन यह जरूर ध्यान रखना है कि आपका रेस्टोरेंट ऐसी जगह पर हो जहां पर युवाओं का आना-जाना लगा रहता है, जैसे आप अपने रेस्टोरेंट या कैफे को किसी कॉलेज, लाइब्रेरी, स्कूल या बस स्टैंड जैसी जगहों के आसपास शुरू कर सकते हैं।
पैसा कमाने वाला बिज़नेस | रेस्टोरेंट या कैफे शूरू करना |
शुरू करने के लिए लागत | 5 लाख से 10 लाख |
इसमें क्या करना होगा | कैफे मैनेज करना |
इस बिजनेस में रोज समय देना होगा | 3 से 4 घंटे |
महीने की कमाई | 50 हजार से 1 लाख रुपए |
इन्हें भी पढ़े:
- ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका (Imandari Se Paise kaise Kamaye)
- यह होलसेल बिज़नेस प्लान जो कर देगा मालामाल, लाखों में होगी कमाई
- 1 दिन में एक लाख कैसे कमाए (लाखों रुपए कमाने के तरीकें)
- 15+ बेस्ट पैसा कमाने वाली वेबसाइट (Online Earning Websites)
- सबसे ज्यादा पैसा किसमें है? (इन कामों से होगी लाखों में कमाई)
- शेयर मार्केट में पैसा कैसे कमाए (Stock Market Se Paise Kaise Kamaye)
- महिलाएं पैसे कैसे कमाए (महिलाओं के लिए पैसा कमाने के काम धंधे जिनसे बरसेगा पैसा)
- क्रिकेट से पैसा कमाने के धांसू तरीकें (Cricket Se Paise Kaise Kamaye)
#11. इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान खोलें
आज के समय में देश आधुनिक होता जा रहा है, जिसके चलते लोग हाथों का काम करने वाली और सुविधाएं देने वाली इलेक्ट्रॉनिक चीजों को खरीद रहे हैं, जैसे; वाशिंग मशीन, मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, टीवी, फ्रिज इत्यादि। ऐसे में अगर आप इन सब Electronic Products की दुकान करते हैं, तो इसमें भी आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।
इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान करने के लिए आपको 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक की मिनिमम इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी, और अगर आपके पास इतने रुपए है तो आप किसी भी एरिया में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करके महीने के 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक चीजों का बिजनेस कैसे शुरू करें
- इलेक्ट्रॉनिक चीजों का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले दुकान के लिए लिए जगह का चुनाव करें, जहां पर इलेक्ट्रॉनिक्स चीज़ें आसानी से सेल हो पाएं।
- उसके बाद वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज इत्यादि Electronic चीजें खरीदें।
- उसके बाद अपनी दुकान के पोस्टर, बोर्ड और एडवर्टाइजमेंट से अपनी दुकान का प्रचार करें।
- उसके बाद प्रोडक्ट्स बेचने शुरू करें और पैसे कमाएं
इलेक्ट्रॉनिक के बिजनेस में जोखिम और जानकारी
आज के समय में नए-नए Electronic उपकरण आ रहे हैं, जो लोगों के जीवन को आसान और आरामदायक बना रहे हैं, और लोगों के बीच इन Electronic उपकरणों की मांग भी बढ़ रही है, और इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मांग भविष्य में भी कम नहीं होगी, ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक चीजों का बिजनेस करने में कोई जोखिम नहीं है।
लेकिन बिजनेस शुरू करने से पहले आप यह जरूर देख लें कि आपके Area में ही इलेक्ट्रॉनिक्स की दूसरी कितनी दुकानें हैं, आसपास के Area में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बिकते हैं या नहीं, अगर आप ऐसा करते हुए थोड़ी बहुत रिसर्च के साथ यह बिजनेस शुरू करते हैं तो इसमें आप आसानी से सफल हो सकते हैं।
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा | इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान खोलना |
शुरू करने के लिए लागत | 5 लाख से लेकर 10 लाख |
इसमें क्या करना होगा | AC, फ्रिज जैसी चीजें बेचना |
इसमें रोज समय देना होगा | 4 से 5 घंटे |
महीने की कमाई | 50 हजार रुपए |
#12. बुक्स और मैगज़ीन की दुकान खोलें
आज के समय में 25 साल से कम उम्र का कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है, जो बुक्स और मैग्जीन को डेली ना पड़ता हो, क्योंकि गवर्नमेंट एग्जाम, स्कूल, कॉलेज और अन्य पढ़ाई के लिए बुक्स या मैगज़ीन पढ़ना जरूरी हो गया है, ऐसे में अगर आप अपने एरिया में भी बुक और मैगजीन की दुकान करते हैं, तो इससे भी आप महीने के 20 हजार से 40 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।
बुक्स और मैगज़ीन बेचने का बिजनेस कैसे करें
- बुक्स और मैगजीन बेचने का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले एक अच्छी जगह का चुनाव करें, जहां ज्यादा मात्रा में Books और मैगजीन बेची जा सकें
- उसके बाद अपनी दुकान पर ऐसी बुक्स और मैगजीन लेकर आए जो आपके एरिया में ज्यादा बीके, इसके लिए आपको अपने एरिया के स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, Exams की बुक्स खरीदनी है।
- इसके बाद अपनी दुकान के पोस्ट छपवाकर लोगों के बीच बांटे और इधर-उधर चिपका दें।
- इसके बाद आपके ज्यादा कस्टमर आने शुरू हो जाएंगे और आपकी अच्छी खासी कमाई भी होने लगेगी।
बुक्स और मैगज़ीन की दुकान बिजनेस में कमाई
आज के समय में जिस तरह लोगों के बीच बुक्स और मैगजीन पढ़ने का क्रेज और जरूरत बढ़ती जा रही है, इस बिजनेस में कभी भी जोखिम नहीं हो सकता, और अगर आप किसी ऐसी जगह पर यह बिजनेस शुरू करते हैं, जहां पर कॉलेज, स्कूल और युवा लोगों की संख्या अधिक है, तो आपका यह बिजनेस तुरंत सफल हो सकता है, और इसमें आप शुरुआत से ही एक महीने का 20 हजार से 40 हजार रुपए कमाना शुरू कर सकते हैं।
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा | बुक्स और मैगज़ीन की दुकान |
शुरू करने के लिए लागत | लगभग 50 हजार रुपए |
क्या चाहिए | जगह |
इस बिजनेस में रोज समय देना होगा | 4 से 5 घंटे |
महीने की कमाई | 20 हजार से 40 हजार |
#13. स्पोर्ट्स कीट का बिजनेस करना
आज के समय में लोग खेलों की तरह बहुत अधिक आकर्षित हो रहे हैं और छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई एक अच्छी स्पोर्ट्स किट के साथ ही खेलते हैं, ऐसे में अगर आप किसी भी खेल की स्पोर्ट्स किट बेचते हैं, जैसे; बैट, बॉल, फुटबॉल इत्यादि, तो आप इससे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
स्पोर्ट्स कीट का बिजनेस कैसे शुरू करें
- स्पोर्ट्स कीट का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले यह निश्चित करें कि आप किस खेल की किट का बिजनेस करना चाहते है, इसके लिए आप यह देख सकते हैं, कि आपके एरिया में कौन सा खेल सबसे अधिक खेला जाता है।
- इसके बाद आप स्पोर्ट्स अकैडमी या किसी शहरी जगह पर स्पोर्ट्स किट की दुकान करें।
- उसके बाद किसी ऐसी कंपनी या फैक्ट्री से संपर्क करें जो आपको अच्छे दाम पर किट उपलब्ध कराएं, जिसे बेचकर आप ज्यादा Profit Margin से पैसा कमा पाएं।
- उसके बाद अपनी दुकान पर सभी स्पोर्ट्स किट लेकर आएं और बेचकर पैसा कमाएं।
- ज्यादा बिक्री के लिए आप किसी स्पोर्टस एकेडमी या खिलाड़ी से कोलेब्रेशन भी कर सकते हैं।
स्पोर्ट्स कीट के बिजनेस में जोखिम और कमाई
आज के समय में Sports की तरफ लोगों का बहुत अधिक ध्यान है, ऐसे में अगर आप अच्छे दाम पर बढ़िया स्पोर्ट्स किट बेचना शुरू करें, तो आप किसी भी एरिया में स्पोर्ट्स किट के बिजनेस से महीने के 10 हजार से 20 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं, इसके अलावा अगर आप सही दाम पर प्रोडक्ट्स बेचेंगे, तो आपके बिजनेस के असफल होने का जोखिम कम होगा।
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा | स्पोर्ट्स कीट का बिजनेस करना |
शुरू करने के लिए लागत | 20 से 30 हजार रुपए |
कौन कर सकता है | कोई भी |
इस बिजनेस में रोज समय देना होगा | 3 से 4 घंटे |
महीने की कमाई | 10 हजार से 20 हजार |
#14. वाहनों को रेंट पर देने का काम करना
आज के समय में कुछ लोगों के पास कार, गाड़ी या बाइक नहीं होते, ऐसे में अगर उन्हें कभी कार, गाड़ी या बाइक की Urgent जरूरत होती है, तो वे किसी जगह से एक दिन, दो दिन या महीने के लिए रेंट पर वाहन लेकर काम चलाते हैं, ऐसे में अगर आपके पास कई कार या बाइक है, या आप कुछ बाइक या कार खरीदकर उन्हें रेंट पर देना शुरू करें, तो आपका यह बिजनेस भी बहुत ज्यादा चल सकता है।
यह बिजनेस ऐसी जगह पर अधिक चलता है, जहां पर लोग बाहर से आकर रहते हैं, जो अपने घर से दूर नौकरी, पढ़ाई या अन्य काम करते हैं, जिन्हें कभी-कभी वाहनों की जरूरत होती है और उनके पास अपना खुद का साधन नहीं होता।
वाहनों को रेंट पर देने वाले बिजनेस को कैसे शुरू करें
- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो कुछ कार और बाइक खरीदने होंगे।
- उसके बाद उन्हें रेंट पर देने के लिए जगह-जगह पर बाइक For RENT, Car For RENT के पोस्टर लगवाने हैं, ताकि जिन लोगो को वाहनों को रेंट पर लेना होगा वे आपसे Contact कर पाएं।
- इसके बाद आपके पास कस्टमर आने शुरू हो जाएंगे, फिर आपको उन्हें निश्चित समय के लिए वाहन रेंट पर देना है और पैसा कमाना शुरू कर देना है।
वाहनों को रेंट पर देने वाले बिजनेस में जोखिम और कमाई
इस बिजनेस में जोखिम भी हैं, क्योंकि इसमें आपको खुद से Car, Bike खरीदनी पड़ेगी, उसके बाद आप उन्हे आगे Rent पर देकर पैसा कमा पाएंगे, इसके अलावा आप जिन लोगों को रेंट पर गाड़ियां देंगे, वह आपकी गाड़ियों को नुकसान ना पहुंचाएं या चोरी का खतरा न हो, इसलिए आपको कागजी कार्रवाई भी पूरी करनी होगी।
ऐसे में अगर आपके पास 10 लाख से 40 लाख रुपए तक की इन्वेस्टमेंट है, और आपके Area में लोगों को Rent पर वाहनों को लेने की जरूरत पड़ती है, तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं, इसके अगर आप चाहें तो केवल Bike को Rent पर देकर भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा | वाहनों को रेंट पर देने का काम करना |
शुरू करने के लिए लागत | 10 लाख से 40 लाख रुपए |
कौन कर सकता है | कोई भी |
मेहनत | बिलकुल कम |
महीने की कमाई | 40 से 50 हजार |
#15. गोलगप्पे और बर्गर की दुकान
आज के समय में लोगों के बीच फास्ट फूड की मांग बहुत अधिक है, और आपको बता दें कि गोलगप्पे और बर्गर सबसे अधिक बिकने वाले फास्ट फूड में से हैं, ऐसे में अगर आप कोई नया धंधा या बिजनेस करने की सोच रहें हैं तो आप गोलगप्पे और बर्गर की दुकान कर सकते हैं, जिसमें आपको कम इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत पड़ेगी और आपको कमाई भी अधिक होगी।
गोलगप्पे और बर्गर का बिजनेस कैसे शुरू करें
- गोलगप्पे और बर्गर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले गोलगप्पे और बर्गर बनाने के लिए अच्छी रेसिपी सीखनी होगी, ताकि आप कस्टमर को आकर्षित करने वाले बढ़िया गोलगप्पे और बर्गर बना पाएं।
- उसके बाद आपको किसी ऐसे एरिया का चुनाव करना है, जहां पर गोलगप्पे और बर्गर बिक पाए, आप किसी Main Road, बस स्टैंड, मेले, मंदिर, स्टेशन जैसी जगहों पर इसकी दुकान कर सकते हैं।
- दूकान करने के बाद आपको गोलगप्पे और बर्गर बनाने है और बेचकर पैसा कमाना है, और इसमें आपकी तुरंत कमाई शुरू हो जाएगी।
गोलगप्पे और बर्गर बिजनेस में जोखिम और कमाई
आज के समय में लोग जिस तरह गोलगप्पे और बर्गर जैसे फास्ट फूड के दीवाने है, उसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि आप किसी भी एरिया में गोलगप्पे और बर्गर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, आपको कोई जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा, क्योंकी यह सब इतने सस्ते मिलते हैं, की इन्हे गांव या शहर किसी भी जगह पर बेचकर आसानी से पैसा कमाया जा सकता है।
बेस्ट पैसा कमाने वाला बिज़नेस आईडिया | गोलगप्पे और बर्गर की दुकान |
शुरू करने के लिए लागत | लगभग 5 हजार रुपए |
कमाई शुरू कब होगी | पहले दिन से |
कौन कर सकता है | कोई भी |
महीने की कमाई | 20 हजार से 40 हजार |
ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका क्या है?
नए बिजनेस में कितना पैसा लगेगा?
कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है?
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
निष्कर्ष – पैसे कमाने के लिए बेस्ट बिज़नेस आइडियाज
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने पैसा कमाने वाले टॉप बिजनेस यानि पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छे धंधे जानें, जिनका इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति किसी भी एरिया में पैसा कमाना शुरू कर सकता है और हमें उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल में बताई गई यह जानकारी अच्छी लगी होगी।
इसके अलावा अगर आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव करना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें, और पैसे कमाने के लिए नए बिजनेस, धंधे और तरीके जानने के लिए हमारी इस वेबसाइट Paisakamaye.online से जुड़े रहे।