BharatPe Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको BharatPe ऐप क्या है, BharatPe का इस्तेमाल कैसे करें और भारत पे से पैसा कैसे कमाए के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
BharatPe एक पेमेंट ऐप है जो दुकानदारों को विभिन्न UPI ऐप के द्वारा पेमेंट एक्सेप्ट करने की अनुमति देता है. यह ऐप भारत के व्यापारियों और दुकानदारों के लिए है जो अपने ग्राहकों से अलग अलग UPI ऐप से पेमेंट accept करते हैं.
BharatPe की अनेक सेवाओं का लाभ उठाने के साथ – साथ आप इसके द्वारा ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं.
भारतपे एक पैसा कमाने वाला एप्प भी है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको BharatPe से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं.
यदि आप भी BharatPe से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – भारत पे से कमाई कैसे करें.
BharatPe Review in Hindi
एप्प का नाम | BharatPe for Merchants |
केटेगरी | डिजिटल पेमेंट |
कब लांच की गयी | 20 मार्च 2018 |
फाउंडर | अशनीर ग्रोवर और शाश्वत नकरानी |
ओवरआल रेटिंग | 4.0 / 5 स्टार |
कुल यूजर | 1 करोड़ + |
कस्टमर केयर नंबर | 088825 55444 |
भारत पे एप्प क्या है (BharatPe App In Hindi)
BharatPeभारत की एक मर्चेंट सर्विस एप्लीकेशन है जो रिटेलर और व्यापारियों को QR कोड की मदद से मुफ्त में पेमेंट accept करने की सुविधा प्रदान करती है.BharatPe से व्यापारी 150 से भी अधिक UPI ऐप से पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं.
आसान शब्दों में कहें तो BharatPeविभिन्न मोबाइल पेमेंट ऐप से UPI भुगतान एक्सेप्ट करने के लिए वन-स्टॉप ऐप है. BharatPe के द्वारा व्यापारी ऐप में Sign Up करने के तुरंत बाद से ही अपने खाते में पेमेंट accept करना शुरू कर सकते हैं.
पेमेंट accept करने के अलावा आप BharatPe से 7 लाख रूपये का बिज़नस लोन ले सकते हैं. व्यपारियों के लिए यह एक बेस्ट एप्लीकेशन है.
BharatPeभारत सरकार की डिजिटल मनी ट्रांसक्शन को बढ़ावा देने के लिए साल 2018 में लांच किया गया, इसके फाउंडर अशनीर ग्रोवर और शाश्वत नकरानी जी हैं.
BharatPeApp की विशेषताए
BharatPe App की प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित हैं –
- BharatPeमें आप एक दिन में कितना भी पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं, इसमें पेमेंट एक्सेप्ट करने की कोई लिमिट नहीं दी गयी है.
- BharatPe दुकानदारों को 150 से अधिक UPI ऐप के द्वारा पेमेंट एक्सेप्ट करने की सुविधा देता है.
- BharatPe से आप बिना किसी ट्रांजक्शन फीस के स्वाइप मशीन आर्डर कर सकते हैं, जिससे गाहकों से डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के द्वारा भी पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं.
- आप फिजिकल QR कोड मंगवा सकते हैं.
- BharatPeClub Membership को लेकर आप BharatPe से अधिकतम लाभ अर्जित कर सकते हैं.
- BharatPe से आप जरुरत पड़ने पर 7 लाख रूपये का बिज़नस लोन भी ले सकते हैं.
BharatPe App को डाउनलोड कैसे करें
BharatPe App एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस के लिए मौजूद है. यदि आप एंड्राइड यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर के द्वारा आसानी से BharatPe App को डाउनलोड कर सकते हैं और iOS यूजर ऐप स्टोर से BharatPe App को डाउनलोड कर सकते हैं. BharatPe App को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- सबसे पहले आप अपने डिवाइस के अनुसार गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर को ओपन कर लीजिये.
- इसके सर्च बार में BharatPeलिखकर सर्च करें.
- अब आपके सामने BharatPefor Merchants नाम से ऐप आ जायेगी.
- आप Install पर क्लिक करके BharatPe App को अपने डिवाइस में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं.
BharatPe App पर अकाउंट कैसे बनाए
BharatPe का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ता है.BharatPeApp में अकाउंट बनाना काफी आसान है, आप 10 से 15 मिनट में इस ऐप में अपना अकाउंट बना सकते हैं.BharatPeApp में अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- BharatPeApp को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें औरयहाँ पर Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद यह ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगता है जिसे कि आप Accept करके Allow कर लीजिये.
- आपके मोबाइल में जितनी भी सिम हैं उनकी डिटेल आपको इस ऐप में दिखेगी, आप जिस मोबाइल नंबर से BharatPeApp में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप इस OTP को इंटर करके Confirm कर लीजिये.
इतना करते ही आप BharatPeApp के डैशबोर्ड में पहुँच जायेंगें, लेकिन अभी आपका अकाउंट BharatPeApp में सेटअप नहीं हुआ है, अकाउंट सेटअप करने के लिए आपको अपनी Business Information और Bank Detail देकर KYC कम्पलीट करनी पड़ेगी.
BharatPeApp में अकाउंट सेटअप करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें.
- BharatPeApp के डैशबोर्ड में सबसे ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करें.
- My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहाँ पर सबसे पहले आपको अपनी बिज़नस इनफार्मेशन दर्ज करनी होगी, जिसमें आपको अपने बिज़नस का नाम, केटेगरी, एड्रेस और फोन नंबर भरना है.
- बिज़नस इनफार्मेशन भरकर आपको KYC वाले सेक्शन में सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी है.
- जिसके लिए आप Bank Account पर क्लिक करके Add a New Bank Account पर क्लिक करें और जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसे सेलेक्ट करें.
- इसके बाद BharatPe बैंक की इनफार्मेशन fetch करेगा और आपके मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट की डिटेल आपके सामने दिखायेगा. आप इसे सेलेक्ट करके अपने बैंक अकाउंट को BharatPe से जोड़ सकते हैं.
- बैंक अकाउंट जोड़ने के बाद आप अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड की डिटेल इंटर करें और अपनी एक सेल्फी भी अपलोड करके सबमिट कर लीजिये.
- इतना करते ही BharatPe ऐप पर आपकी KYC प्रक्रिया कम्पलीट हो जायेगी.
- अंत में आप अपना GST डिटेल इंटर करके अकाउंट सेटअप की प्रक्रिया कम्पलीट कर लीजिये.
इस प्रकार से आप बहुत आसानी से BharatPeApp में अपना कम्पलीट अकाउंट सेटअप कर सकते हैं.
BharatPe App का इस्तेमाल कैसे करें
BharatPe अपने ग्राहकों को यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस प्रदान करता है, इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है. जब आप BharatPe में अपना अकाउंट बनाकर इसके डैशबोर्ड पर पहुँच जाते हैं तो आपको काफी ऑप्शन यहाँ पर देखने को मिलते हैं. चलिए इन सब ऑप्शन को एक – एक कर समझते हैं.
- Home – इस ऑप्शन में आपको बहुत सारे चीजें देखने को मिलेंगीं, जैसे आपके द्वारा एक्सेप्ट की गयी पेमेंट, लोन लेने के लिए विकल्प, स्वाइप मशीन आर्डर करने का विकल्प, 12% Club में निवेश करने का विकल्प आदि.
- Payment – इस सेक्शन में आपको स्वाइप मशीन और QR कोड को आर्डर करने का विकल्प मिल जायेगा, यदि आपको अपने ग्राहकों से डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट लेना है तो आप स्वाइप मशीन आर्डर कर सकते हैं.
- Banking – इस सेक्शन में आपको 12% Club में निवेश करने के लिए ऑप्शन मिल जायेगा. साथ ही आप यहाँ से BharatPe के 1 लाख तक की लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
- Loans – इस सेक्शन से आप BharatPe App पर अपनी लोन की योग्यता चेक कर सकते हैं, और अगर आप लोन लेने के लिए योग्य हैं तो 7 लाख रूपये तक का बिज़नस लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- More – इस सेक्शन में आपको काफी अन्य ऑप्शन देखने को मिल जायेंगें जैसे Membership Club, Loyalty, Refer and Earn, insurance आदि. आपको जो भी सुविधा चाहिए उसे सेलेक्ट करके उस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
- 3 Line –BharatPe App की सबसे टॉप में आपको 3 लाइन का आइकॉन मिल जायेगा, यहाँ से आप अपने अकाउंट की सेटिंग कर सकते हैं. या फिर BharatPeके सपोर्ट टीम से संपर्क कर सकते हैं.
- Notification – सबसे टॉप में राइट साइड आपको Notification का आइकॉन मिलेगा. जब भी ऐप में कोई अपडेट आयेगी या ग्राहक आपको पेमेंट करेंगें तो उन सब की जानकारी आपको यहाँ पर मिल जायेगी.
BharatPe App से पैसे कैसे कमाए
आर्टिकल को यहाँ तक पढने के बाद आपBharatPe App के बारे में अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें. चलिए अब आते हैं अपने लेख के मुख्य पॉइंट पर और जानते हैं BharatPe App से पैसे कैसे कमाये जाते हैं.
BharatPe App से पैसे कमाने के ज्यादा तो विकल्प नहीं हैं, लेकिन कुछ ऐसे विकल्प हैं जिनकी मदद से आप BharatPeसे पैसे कमा सकते हैं. BharatPe App से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में हमने नीचे विस्तार से आपको बताया है.
#1.12% Club में निवेश करके पैसे कमाए
12% Club एक इन्वेस्टमेंट और लोन एप्लीकेशन है जिसे कि BharatPe के द्वारा लांच किया गया है.इस एप्लीकेशन में आप अपने पैसों को इन्वेस्ट करने पर 12 प्रतिशत सालाना ब्याज दर से return प्राप्त करसकते हैं.
यदि आप 12% Club App में निवेश करते हैं तो आपको 12 प्रतिशत सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता हैऔर ब्याज प्रतिदिन आपके अकाउंट में जुड़ता है. आप न्यूनतम 1 हजार से लेकर अधिकतम 10 लाख रूपये तक12% Club में निवेश कर सकते हैं, और प्रतिदिन, मासिक या सालाना के हिसाब से अपने पैसे withdrawal लेसकते हैं.
12% Club में पैसे निवेश करना एक सुरक्षित निवेश विकल्प है. बैंक में खुलवाने वाले FD अकाउंट की तुलना में 12% Club अच्छा return देता है.
#2. BharatPe को अपने दोस्तों के साथ रेफ़र करके पैसे कमाए
अन्य पैसे कमाने वाले ऐप की भांति ही BharatPe में Refer and Earn का प्रोग्राम है, आप BharatPe App को अपने दोस्तों के साथ रेफ़र करके 1500 Point तक कमा सकते हैं.
इन पॉइंट को आप बिल पेमेंट में डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए, अपने पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ियों से मिलने के लिए या फिर ऑटोग्राफ क्रिकेट goodies को आर्डर करने में रीडीम कर सकते हैं.
जब आपको BharatPe App को अपने दुकानदार दोस्तों के साथ रेफ़र करते हैं तो आप रिवॉर्ड के रूप में 1500 Point तक कमा सकते हैं और आपके दोस्त को भी इतने ही पॉइंट मिलते हैं.
BharatPe App में अपनी रेफरल लिंक प्राप्त करने के लिए आप आप होमपेज में सबसे नीचे More के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहाँ पर आपको Refer and Earn का ऑप्शन मिल जायेगा. इस पर क्लिक करके आप BharatPe App को अपने दोस्तों के साथ रेफ़र करके रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं.
#3. BharatPe Club Membership लेकर पैसे कमाए
आप BharatPe की Club Membership ले सकते हैं, जो कि 1499 रूपये की आपको मिल जाती है. जब आप BharatPeकी Club Membership लेते हैं तो BharatPe के द्वारा जो भी रिचार्ज या बिल पेमेंट करते हैं उस पर आपको कुछ कैशबैक मिलता है.
आमतौर पर BharatPe अपने क्लब मेंबर को एक ट्रांजेक्शन पर 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट देता है, जैसे कि आपने 1000 रूपये का बिल पेमेंट किया तो BharatPe आपको 200 रूपये का कैशबैक देगा. इस प्रकार से आप Club Membership के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं.
FAQ: BharatPe Se Paisa Kaise Kamaye
भारतपे से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
क्या भारतपे के माध्यम से पैसे भेज सकते हैं?
12 प्रतिशत क्लब से कमाई कैसे करें?
भारतपे का मालिक कौन है?
अंतिम शब्द: भारत पे से पैसा कमाने का सही तरीका
आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि BharatPeक्या है और BharatPe से पैसा कैसे कमाए. चाहे आप एक छोटे दुकानदार हैं फिर बड़े व्यापारी BharatPe का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं. तथा जरूरत पड़ने पर आप BharatPe से 7 लाख रूपये तक का बिज़नस लोन भी ले सकते है. BharatPe व्यापारियों के लिए एक बेस्ट पेमेंट Solution है.
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में BharatPe से सम्बंधित कोई भी सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, साथ ही इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.