बिना लगाए पैसे कैसे कमाए 2024 (बिना पैसा खर्च किये पैसा कमाए)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आपने पैसे कमाने के लिए कई ऐप और तरीकों के बारे में सुना होगा, लेकिन हो सकता है कि आपने जिन तरीकों के बारे में सुना है, उनमें कुछ पैसे Invest करने की जरूरत पड़ती हो, लेकिन अगर आपको बिना पैसे खर्चा किये पैसा कैसे कमाए? यह जानना है तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं।

इस आर्टिकल में पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीके बताए गए हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके आप एक भी पैसे की Investment किए बिना बिल्कुल फ्री में पैसे कमा पाएंगे।

लेकिन इस आर्टिकल में पैसे कमाने के जितने भी तरीके बताए गए हैं, उन्हें इस्तेमाल करके फ्री में पैसे कमाने के लिए इस आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहें, ताकि आपको आर्टिकल में बताए गए तरीकों के बारे में अच्छे से पता चल सके और जब आप इन तरीकों का इस्तेमाल करें तो आपको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

तो चलिए अब आर्टिकल की शुरुआत करते हुए बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के तरीकों के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जान लेते हैं, बिना पैसा खर्च किये पैसे कमाने के तरीकें.

बिना पैसे लगाए पैसा कमाने के तरीके (Bina Paise Se Paisa Kaise Kamaye)

आज के समय में घर बैठे बिना Investment किए पैसे कमाना आम बात है, और अगर आपको भी बिना Investment करे पैसे कमाने हैं, तो इसके लिए आपको पैसे कमाने के सही तरीकों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

तो चलिए सबसे पहले टेबल के माध्यम से पैसे की Investment किए बिना पैसे कमाने के तरीकों के बारे में कुछ मुख्य बाते जान लेते हैं, उसके बाद हम इन तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में विस्तार से जानेंगे:-

बिना पैसे से पैसा कमाने के तरीकेक्या करना होगामहीने की कमाई
यूट्यूब चैनल बनाकर फ्री में YouTube पर Video डालना10,000 से लाखों रूपये
FreelancingTranslation, Content Writing, Design, Data Entry, Marketing इत्यादि करना5,000 से 40,000 रुपए
सोशल मीडिया ऐप्स सेContent डालना5,000 से 20,000 रुपए
Content WritingContent लिखना5,000 से 25,000 रुपए
Video EditingVideo Editing करना5,000 से 10,000 रुपए
टिफिन सर्विस देकरभोजन तैयार करके टिफिन सर्विस देना5,000 से 30,000 रुपए
ट्यूशन देनाबच्चों को ट्यूशन देना4,000 से 10,000 रुपए
कोर्स बेचनाअपना कोर्स तैयार करके बेचना5,000 से 30,000 रुपए
Online सर्वे करकेOnline सर्वे Complete करना400 से 1,000 रुपए
Online वीडियो देखनाVideos & Ads देखना200 से 400 रुपए
Reselling करनाProducts Resell करना2,000 से 4,000 रुपए
Fantasy टीम बेचनाFantasy Game खेलना1,000 से 60,000 रुपए
Body Trainer बननाBody Training देना4,000 से 20,000 रुपए
Online Financial products बेचनाऐप्स पर Financial products बेचना7,000 से 20,000 रुपए
ऐप रेफर करकेऐप्स रेफर करने5,000 से 10,000 रुपए
Task Complete करनाTask Complete करने100 से 1,000 रुपए

#1. यूट्यूब चैनल के जरिए

बिना पैसे लगाए पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका यूट्यूब है, यूट्यूब पर आप बिल्कुल फ्री में Video’s Content Post करके पैसे कमा सकते हैं, यूट्यूब के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो एक यूट्यूब चैनल की जरूरत होगी, जो आप गूगल Mail ID के जरिए फ्री में बना सकते हैं।

चैनल बनाने के बाद आपको यूट्यूब पर Daily Short या Long वीडियो डालनी है, उसके बाद जब आपके चैनल पर Views, Subscribers, likes और Watch Hour बढ़ेगा तो आप नीचे बताए गए तरीकों से पैसे कमा पाएंगे:-

  • चैनल Monetize करके AdSense से
  • Affiliate marketing 
  • Sponsorship 
  • Product Selling
  • Video Advertising इत्यादि।

#2. Freelancing का काम करके

Freelancing का काम करके भी आप बिना पैसा लगाए महीने के 10 हजार से भी अधिक रुपए कमा सकते हैं, Freelancing का काम करके पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ स्किल होनी चाहिए, जिससे आप किसी भी कंपनी या व्यक्ति के दिए गए काम को खुद से और बहुत जल्दी कर पाए।

Freelancing में Content Writing, Design, Media & Architecture, Data Entry, Marketing और Translation & Languages जैसे ऑनलाइन काम करने होते हैं, इसमें आप जो भी काम करेंगे उसके पैसे ऑनलाइन डायरेक्ट बैंक अकाउंट या UPI Wallet में ही मिल जाएंगे। 

Freelancing का काम करने का बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको एक भी रुपए इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है और आप अपने काम की Daily, Weekly या Monthly Payment ले सकते हैं।

Freelancing का काम करने के लिए आप नीचे दी गई वेबसाइट और एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:-

  • Fiverr – Freelance Service
  • Upwork for Freelancers
  • Freelancer: Hire & Find Jobs
  • KWork

#3. सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए

बहुत सारे सोशल मीडिया ऐप्स है जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम इत्यादि, जिनका इस्तेमाल अक्सर लोग मनोरंजन के लिए करते हैं, इन पर घंटो का समय गवा देते है, लेकिन एक भी पैसा नहीं कमा पाते, लेकिन अगर हम इन सोशल मीडिया ऐप्स पर Content देखने की बजाय खुद Content Post करें तो इससे हम फ्री में पैसे भी कमा सकते हैं।

इसके लिए हमें सबसे पहले इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम इत्यादि किसी भी सोशल मीडिया ऐप पर एक पेज या चैनल बनाना होगा, उसके बाद किसी भी एक Topic जैसे Education, Earning, Jobs, Life Style इत्यादि पर लगातार Daily Content Publish करना है।

इसके बाद धीरे-धीरे आपके पेज या चैनल पर Followers और Likes बढ़ने लगेंगे, इसके बाद आप नीचे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके अपने सोशल मीडिया ऐप के पेज से पैसे कमा पाएंगे:-

  • Affiliate Marketing
  • Sponsored Post या Sponsorship
  • Product Selling इत्यादि।

#4. Content Writing के जरिए

पैसे कमाने के लिए Content Writing करना बेहद ही आसान और बेहतरीन तरीका है, आप Freelancing ऐप पर और Bloggers या Youtubers के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं, Content Writing के काम में Bloggers के लिए आर्टिकल्स और युटयुबर्स के लिए स्क्रिप्ट या अन्य कोई कंटेंट लिखकर देना होता हैं।

Content Writing का काम पाने के लिए आप फ्रीलांसिंग ऐप पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं, या Bloggers और Youtubers को डायरेक्ट मेल भेज सकते हैं, इसके साथ ही आपको बता दे की कंटेंट राइटिंग में आपको प्रत्येक आर्टिकल या आर्टिकल Length के अनुसान रुपए मिलेंगे, और इसमें काम शुरु करने की कोई फीस नहीं होती है।

#5. Video Editing के जरिए

Freelancing का एक और बेहतरीन काम Video Editing है, ज्यादात्तर Youtubers के पास खुद से वीडियो Edit करने का समय नहीं होता, इसलिए Youtubers वीडियो Edit करने के लिए Video Editor Hire करते हैं और उन्हें वीडियो Edit करने पर कुछ फीस देते हैं।

ऐसे में अगर आप Video Editing करना जानते हैं, आपके पास एक अच्छा लैपटॉप या कंप्यूटर है, जिससे आप किसी भी Youtuber की वीडियो को साधारण से शानदार बना सकते हैं, तो आप Video Editing का काम करके Monthly 20 हजार से भी अधिक रुपए कमा सकते हैं।

Video Editing के काम का फायदा यह है कि आप यह काम एक समय में कितने भी Youtubers के लिए कर सकते हैं, और अपनी Skill और काबिलियत के अनुसान Video Edit करने की फीस खुद Decide कर सकते हैं।

#6. टिफिन सर्विस देकर

अगर आपको बिना पैसा लगाए पैसा कमाना है तो आप अपने आसपास के Library Students और Office के लोगों को टिफिन सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं, इस काम को करने के लिए आपको अपने घर में ही अच्छा भोजन तैयार करना है और उसे Library Students और Office के लोगों को बेचना है।

इस काम में आपको Permanent Customer भी मिल जाएंगे और इससे आप Monthly 5,000 रुपए से 30,000 रुपए कमा सकते हैं, अपने काम को बेहतर और Permanent करने के लिए आप लोगों के लिए खुद से टिफिन Box तैयार करके Library या Office में Delivery भी कर सकते हैं।

इस काम में आपको शुरुआत में अपनी तरफ से Investment करने की जरूरत नहीं है, बल्कि आपके घर में जो भी चीजें हो उन्हीं का इस्तेमाल करना है, इस काम में आपको सैलरी के लिए महीने का इंतजार नहीं करना पड़ेगी।

#7. ट्यूशन देकर

अगर आपको बिना पैसा खर्च किए पैसा कमाना है तो आप अपने मोहल्ले के Students को ट्यूशन भी दे सकते हैं, अगर आप कोई अन्य काम कर रहे हैं तो उसके साथ भी बच्चों को ट्यूशन दिया जा सकता है और अगर आप किसी Job की तैयारी कर रहें हैं, तो यह काम आपको तैयारी में भी फायदा देगा।

बच्चों को ट्यूशन देकर आप Monthly 5,000 रुपए से भी अधिक कमा सकते हैं और जैसे-जैसे ट्यूशन पर बच्चों की संख्या बढ़ेगी, आपकी इनकम भी बढ़ जाएगी।

इस तरह बच्चों को ट्यूशन देकर पैसे कमाना बहुत ही आसान है और महिलाएं भी यह काम करके घर बैठी पैसा कमा सकती है।

#8. कोर्स बेचकर कमाए

अगर आप ब्लॉगिंग, कंटेंट क्रिएटिंग, क्रिकेट, वॉलीबॉल, ऑनलाइन पैसे कमाने, ऐप बनाने, कंटेंट लिखने, किसी भी सब्जेक्ट जैसे Math, Reasoning, English इत्यादि किसी भी Field में माहिर है, तो आप उस Field से जुड़ा कोई कोर्स बनाकर बेच सकते हैं, इसमें आपका एक भी पैसा नहीं लगेगा।

अगर आपके पास खुद का सोशल मीडिया पेज है, तो आप बड़ी ही आसानी से कोर्स को बेचकर पैसा कमा पाएंगे, इसके अलावा आप चाहे तो किसी ब्लागिंग वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर अपने कोर्स को Sponser करके कोर्स बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।

इसमें आपके कोर्स की Selling अधिक और जल्दी होगी, और इस तरह आप कुछ रुपए की Investment करके महीने के हजारों रुपए कमा सकते हैं।

#9. Online सर्वे Complete करके

अगर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से पैसा कमाना पसंद है, तो आप ऑनलाइन सर्वे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके सर्वे Complete करके बिल्कुल फ्री में पैसा कमा सकते हैं।

सर्वे Complete करके ऐप्स से आप जो भी पैसा कमाते हैं, उसे आप UPI Wallet, Paytm या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, इसके अलावा सर्वे करके पैसे कमाने वाली कुछ एप्स के नाम आप नीचे देख सकते हैं:-

  • Rakuten Insight
  • Google Opinion Rewards
  • MultiPolls: Surveys for Cash
  • Swagbucks Play Games + Surveys
  • Survey Party – Earn Cash Fast

#10. Online वीडियो देखकर

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए अनेकों तरह के ऐप्स का इस्तेमाल करके आप मोबाइल से ही पैसा कमा सकते हैं, और इन्हीं ऐप्स में कुछ ऐप्स ऐसे हैं जिनमें आपको वीडियो देखने और ऐड देखने के पैसे मिलते हैं। 

इन ऐप्स से पैसे कमाने के लिए आपको इन ऐप्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इनमें अपना अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद आप इन ऐप्स से Video’s देखकर फ्री में पैसे कमा पाएंगे और उन्हें अपने UPI Wallet या Paytm में Withdraw कर पाएंगे।

वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले कुछ ऐप्स के नाम हमने नीचे दे दिए हैं:-

  • Tick: Watch to Earn
  • AdsTube – Earn Watching Ads
  • Paidwork: Make Money

#11. Reselling का काम करके

आज के समय में Online Reselling से बहुत ज्यादा पैसा कमाया जा रहा है और आप भी GlowRoad जैसे Reselling ऐप प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके हर महीने 10,000 रुपए से भी अधिक कमा सकते हैं, Reselling करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो Reselling ऐप जैसे GlowRoad इत्यादि पर अपना अकाउंट बना लेना है। 

उसके बाद आपको ऐप पर कई तरह के Products दिखेंगे, जैसे मोबाइल फोन, कपड़े, अलमारी, कंप्यूटर इत्यादि, आपको इन Products के Price में अपना कुछ प्रतिशत कमीशन Add करके अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करके बेचना है।

इसके बाद जैसे ही आपके द्वारा शेयर किए गए Products बिकने शुरू होंगे, आपको अपना कमीशन भी मिल जाएगा, इस तरह Reselling का काम करके फ्री में पैसे कमाए जा सकते हैं।

Reselling करके पैसे कमाने के लिए आप नीचे दिए गए Platforms का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • GlowRoad: Resell & Earn Online
  • ResellMe: Get Factory Prices इत्यादि।

#12. Fantasy टीम बेचकर

आज के समय में लोग फेंटेसी गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन फेंटेसी गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए एक अच्छी फेंटेसी टीम होनी जरुरी है, लेकिन सभी लोगों को Fantasy Team और Games की जानकारी नहीं होती, ऐसे में लोग टेलीग्राम चैनल और सोशल मीडिया पेज से Fantasy Team खरीदते हैं।

इसी तरह अगर आपको भी Fantasy Game की अच्छी जानकारी है, आपको फेंटेसी टीम बनानी आती है, तो आप भी एक टेलीग्राम या सोशल मीडिया पेज Open कर सकते हैं, जिस पर आपको Daily ऐसी टीम और Contest का Screenshot Share करना है, जिसमें आपकी Team अच्छी Rank पर चल रही हो।

इसके बाद लोग आपकी Fantasy टीम बनाने की काबिलियत पर भरोसा कर लेंगे और आपसे कुछ रुपए देकर खुद की टीम बनवाएंगे और इस तरह आप दूसरे लोगों को फेंटेसी टीम बेचकर बिल्कुल फ्री में पैसा कमा सकते हैं।

#13. Body Trainer बनकर पैसे कमाए

Body Trainer बनकर पैसे कमाना भी आसान है और इसमें भी आपको पैसे कमाने के लिए शुरूआत में एक भी पैसा Invest करने की जरूरत नहीं है।

इस काम को करके पैसा कमाने के लिए आपको किसी भी व्यक्ति की Body Transformation करने के लिए अच्छे Workout, Diet Plan, Daily Routine आदि की जानकारी देकर उसे Follow करवाना होता है, और इसमें आपको मोटे या पतले लोगों का Body Training देकर Body को एक अच्छे Shape में लेकर आना होता है।

अगर आप किसी भी व्यक्ति को Training देकर उनकी Body को अच्छे Shape में ला सकते हैं, तो आपको बहुत सारे लोग Body Trainer बनाना चाहेंगे और आपको Body Trainer बनने के अच्छे खासे रुपए भी मिलेंगे।

इसके अलावा आप चाहे तो एक सोशल मीडिया पेज भी बना सकते हैं, जिसके माध्यम से आप लोगों को उनकी Body के According Diet Plan और Training आदि की जानकारी देंकर बदले में रुपए ले सकते हैं।

#14. Online Financial Products बेचकर

अगर आपके पास मोबाइल है तो आप ऑनलाइन ऐप्स के जरिए Financial Products बेचकर भी बिल्कुल फ्री में पैसा कमा सकते हैं, Financial Products बेचकर पैसे कमाने वाली कुछ ऐप्स है- BankSathi: Earn Money Online, GroMo: Sell Financial Products इत्यादि।

इन ऐप्स के जरिए Financial Products बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इन ऐप्स को डाउनलोड करना है, उसके बाद इन ऐप्स में अपना अकाउंट बनाना है, फिर आपको ऐप में Credit Card, Bank Account, Loan जैसे कई Products दिखेंगे, आपको अपने अकाउंट के जरिए इन Products को बेचना है।

आप जैसे ही किसी Product को बेचेंगे आपको उस पर 500 रूपए से 3500 रुपए का कमीशन मिलेगा, या कुछ ऐप्स पर 10% तक का कमीशन मिलता है, इस तरह आप प्रत्येक प्रोडक्ट को कितने भी लोगो को बेचकर जितने मर्जी पैसे कमा सकते हैं और कमाए गए पैसों को बैंक अकाउंट में निकाला जा सकता है।

#15. ऐप रेफर करके

ऑनलाइन फ्री में पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जिनमें से एप रेफर करके पैसा कमाना पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है, ऐप रेफर करके पैसे कमाने के लिए आपको कुछ भी मेहनत करने की जरूरत नहीं है, सिर्फ आपको किसी भी ऐप का रेफर कोड या रेफर लिंक दूसरे व्यक्ति के पास शेयर करना है।

उसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए रेफर लिंक से ऐप को डाउनलोड करता है या इसमें अकाउंट बनाते समय आपका रेफर कोड Use करता है तो आपको रेफर के रुपए मिल जाते हैं।

आपको बता दें कि मार्केट में बहुत सारी एप्लीकेशन और वेबसाइट है, जिन पर आप एक रेफर के बदले 200 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक कमा सकते हैं, आप रेफर करके पैसे कमाने वाले कुछ एप्लीकेशन के नाम नीचे देख सकते हैं:-

  • Olyv (SmartCoin) Personal Loan
  • CoinSwitch: Bitcoin Crypto App
  • Upstox- Stocks & Demat Account
  • Dream11: Fantasy Cricket App
  • My11 Circle: Fantasy App

#16. ऐप पर Task Complete करके

अगर आपके पास एक मोबाइल और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है तो आप अपने मोबाइल में ही कुछ Task Complete करके पैसे कमाने वाले ऐप का इस्तेमाल करके फ्री में पैसे कमा सकते हैं। 

मोबाइल में Task Complete करके पैसे कमाने वाले ऐप्स, Money earning app Frizza, Taskbucks – Earn Rewards, Complete Simple Task & Earn इत्यादि है, इनमें आपको ऐप्स डाउनलोड करने, ऐप में अकाउंट बनाने इत्यादि Task Complete करने के पैसे मिलते हैं।

इसके अलावा इन ऐप्स से आप रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं और कमाए गए पैसों को आप अपने Paytm या UPI Wallet में Redeem कर सकते हैं।

गांव में पैसे कैसे कमाए

गांव में पैस कमाने के लिए आप यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया ऐप्स, Freelancing Work, ट्यूशन देना आदि तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल से पैसे कैसे कमाए?

आप वेबसाइट और यूट्यूब पर Content डालकर Google Adsense के जरिए गूगल से पैसे कमा सकते है।

₹1000 रोज कैसे कमाए?

आप Freelancing Work करके, ऐप रेफर करके और Content Writing करके रोज ₹1000 कमा सकते हैं।

निष्कर्ष: बिना पैसा खर्च किये पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने बिना पैसे के पैसा कैसे कमाए? इसके बारे में जाना और हमने इस आर्टिकल में बिना पैसे के पैसे कमाने के 15 से अधिक तरीकों के बारे में बताया है।

हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आएगा और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें।

इसके अलावा इस लेख “Bina Paise Lagaye Paisa kaise Kamaye” से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और पैसे कमाने से जुड़े और अधिक आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

Leave a comment