क्रिकेट से पैसा कमाने के धांसू तरीकें (क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Cricket Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों IPL और वर्ल्ड कप हर साल आते रहेते है, ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल होता है कि क्रिकेट से पैसा कैसे कमाए? इसी सवाल का जवाब देने के लिए हम आज का यह आर्टिकल लेकर आए हैं।

इस आर्टिकल में हम क्रिकेट से पैसे कमाने वाले ऐप्स, सोशल मीडिया, Prediction आदि तरीकों के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जानेंगे, लेकिन अगर आपको क्रिकेट से पैसा कमाना है, तो आप इस आर्टिकल में अंत तक जरूर बन रहे ताकि आपको पैसा कमाने के हर तरीके के बारे में अच्छे से पता चल पाए और आप हर तरीके का इस्तेमाल करके पैसा कमा पाए।

तो चलिए अब आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं- क्रिकेट मैच से पैसे कमाने का तरीका.

Contents show

क्रिकेट से पैसा कमाने के 10+ बेस्ट तरीके (ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकें)

आप 10 से भी अधिक तरीकों का इस्तेमाल करके क्रिक्रेट से ऑनलाइन और ऑफलाइन कभी भी पैसा कमा सकते हैं, चलिए अब सबसे पहले टेबल के माध्यम से क्रिकेट से पैसा कमाने के तरीके और उनके बारे में कुछ मुख्य बातें जान लेते हैं।

क्रिकेट से पैसा कमाने के तरीकेक्या करना होगा?महीने की कमाई
Fantasy ऐपFantasy टिम बनाकर Contest खेलनाटीम की Performance के अनुसार
यूट्यूब चैनलयूट्यूब वीडियो बनानी8,500 से 20 हजार
टेलीग्राम चैनलचैनल पर डेली अपडेट डालना2 हजार से 10 हजार
सोशल मीडिया पेजपेज पर डेली कंटेंट डालना5 हजार से 20 हजार
क्रिकेट टूर्नामेंट्स सेटूर्नामेंट्स जीतना11 हजार से 1.5 लाख
क्रिकेट मैच सेमैच जीतना5 हजार से 50 हजार
क्रिकेट Prediction करकेऐप्स पर क्रिकेट Prediction करनी5 हजार से 20 हजार
मैच फीस लेकररुपए लेकर टीमों के लिए खेलना10 हजार से 30 हजार
क्रिक्रेट टूर्नामेंट करवाकरखुद टूर्नामेंट करवाना20 हजार से 50 हजार
क्रिक्रेट ग्राउंडग्राउंड फीस लेकर20 हजार से 40 हजार
क्रिकेट कोच बनकरक्रिक्रेट की कोचिंग देकर2 हजार से 10 हजार

तो चलिए अब ऊपर टेबल में बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके क्रिकेट से पैसा कैसे कमाए? इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

#1. Fantasy ऐप में टीम बनाकर क्रिकेट से पैसा कमाए

अगर आपको क्रिकेट से पैसा कमाना है तो पैसा कमाने वाले बेहतरीन ऐप आपके लिए सबसे बेहतरीन तरीका है, क्योंकि इसमें आपको कोई मेहनत का काम करने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने क्रिकेट Knowledge का इस्तेमाल करके Fantasy टीम बनाकर Contest खेलने हैं।

आप Dream11, My11circle, WinZo, Paytm First Games जैसे किसी भी Fantasy ऐप पर Fantasy टीम बनाकर Contest खेल सकते हैं, Fantasy Contest की बात करें तो आप H2H या Grand League खेल सकते हैं, H2H Contest में 100 Players तक और Grand League Contest में लाखों या करोड़ों Players हो सकते हैं।

H2H में आप अपनी लगाई गई Entry Fees की 5 गुना रकम तक आसानी से जीत सकते हैं, वहीं अगर आप Grand League खेलते हैं और पहले स्थान पर आ जाते हैं, तो आप ₹50 की एंट्री फीस के जरिए भी Bikes, Cars या करोड़ों रुपए जीत सकते हैं।

आप अपनी क्रिकेट Knowledge का इस्तेमाल करके जो Fantasy टीम बनाएंगे, यह उसकी Performance पर निर्भर करता है कि आप Fantasy ऐप के जरिए कितने रुपए कमा सकते हैं।

#2. यूट्यूब चैनल बनाकर क्रिकेट से पैसे कमाए

आपको पता होगा कि यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर Daily Short या Long वीडियो डालकर लोग महीने के हजारों लाखों रुपए कमा लेते हैं, वहीं अगर आप एक नया क्रिकेट चैनल बनाते हैं और उस पर क्रिकेट से जुड़ी न्यूज़ या अन्य क्रिकेट Topic पर Videos डालते हैं, तो इससे आप भी शुरुआती महीनों में 8,500 से 20 हजार रुपए तक आसानी से कमा लेंगे।

आपको बता दें कि कोई भी व्यक्ति एक नया यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर Short या Long वीडियो के Format में Content डाल सकता है और यूट्यूब चैनल पर निर्धारित Watch Time, Subscriber या Views के बाद चैनल Monetize हो जाता है और उसके बाद YouTube Content डालने वाले व्यक्ति को एक Verification के बाद पैसा भेजना शुरू कर देता है।

#3. टेलीग्राम चैनल के जरिए IPL से पैसा कमाए

अगर आपको क्रिकेट से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी है, तो आप पैसा कमाने के लिए एक टेलीग्राम चैनल शुरू कर सकते हैं, जिस पर आप Daily Cricket News, Playing 11, Match की Highlights जैसा Content डाल सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपको Fantasy टीम बनाने की अच्छी Knowledge है, तो आप अपने टेलीग्राम चैनल पर बाकी Content के साथ Fantasy Team भी शेयर कर सकते हैं, इस तरह अगर आप टेलीग्राम पर लगातार कंटेंट डालेंगे तो आपके टेलीग्राम चैनल पर Subscribers की संख्या बढ़ने लगेगी।

और उसके बाद आप अपने चैनल पर Sponsored Post और Advertisement के जरिए महीने के 2 हजार से 10 हजार रुपए आसानी से कमा पाएंगे, और जैसे जैसे आपके चैनल पर Subscribers की संख्या बढ़ेगी साथ में आपको इनकम में भी इजाफा होगा।

#4. सोशल मीडिया पेज बनाकर क्रिकेट से पैसे कमाए

आज के समय में यूट्यूब की तरह ही इंस्टाग्राम और फेसबुक बहुत ही लोकप्रिय Social Media Platform बन गए हैं, जिस पर आप अपना खुद का पेज बनाकर Sponsorship, Sponsored Post या Story, Affiliate Marketing, Product Selling आदि तरीकों के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

वहीं अगर आपको क्रिकेट से पैसा कमाना है, तो आप सोशल मीडिया पर Cricket News & Update का Page, Cricket Players के लिए Fanpage, किसी टीम का Fanpage या Cricket Status Page बना सकते हैं।

इस तरह के पेज पर Followers की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ती है और Sponsored Story और Sponsorship का भी पैसा कमाने का मौका मिलता है, और आप क्रिकेट से पैसा कमाने के लिए एक सोशल मीडिया पेज बनाकर शुरुआती महीने में 5 हजार से 20 हजार तक आसानी से कमा लेंगे।

#5. क्रिकेट टूर्नामेंट्स से पैसे कमाए

क्रिकेट का खेल आज के समय में सबसे अधिक Trending में है और हर गांव हर शहर में आए दिन क्रिकेट के टूर्नामेंट होती रहती है, जिसमें आस पड़ोस की बहुत सारी टीमें भाग लेती है और टूर्नामेंट में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर जो टीम रहती है, उनको एक बड़ा Prize मिलता है, जिसमें 51 हजार, 71 हजार, 81 हजार, 1 लाख, 1.5 लाख, कार, बाइक जैसे बड़े Prize रहते हैं।

वहीं अगर आपकी खुद की, आपके गांव या शहर की कोई टीम है, जोकि दूसरी टीमों को हराने में माहिर हैं तो आप उस टीम के जरिए ऐसे किसी भी Tournament में Entry ले सकते हैं और Tournament में अच्छा स्थान लाकर एक ही Tournament के जरिए 11 हजार से 1.5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

भारत में हर महीने क्रिकेट के टूर्नामेंट होती रहती है और आप उनमें कभी भी भाग लेकर कितने भी पैसे कमा सकते हैं और महीने में आप एक साथ 10 से 15 टूर्नामेंट में भी भाग ले सकते हैं, इस तरह अगर आपके पास क्रिकेट की एक अच्छी टीम है तो Cricket Tournaments से पैसा कमाना आपके लिए सबसे बेहतरीन तरीका है।

#6. क्रिकेट मैच या सीरीज का आयोजन कर पैसे कमाए

जिस तरह क्रिकेट Tournament जीतकर पैसे कमाए जाते हैं, उसी तरह आप क्रिकेट मैच जीतकर भी पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि जब आसपास के इलाके में क्रिकेट Tournament नहीं होते, तो 2 से 5 टीमें Small Tournament का आयोजन कर लेती है या 2 टीम आपस में 5 हजार से 20 हजार रुपए की Series खेलती है और जो टीम Series जीतती है उसे Series का निर्धारित पैसा मिल जाता है।

इस तरह अगर आपकी टीम लगातार क्रिकेट Series जीत पाए तो आप हर महीने 50 हजार रुपए तक भी कमा सकते हैं, और आप हर Sunday या आए दिन किसी ना किसी टिम को अपने गांव में बुलाकर या सामने वाली टीम के गांव में जाकर सीरीज खेल सकते हैं।

इसके अलावा कुछ टीमें या प्लेयर्स आपस में शर्त लगाकर भी क्रिकेट मैच खेलते हैं, आप चाहें तो इस तरह शर्त लगाकर क्रिकेट मैच खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं।

#7. क्रिकेट Prediction टिप्स दे करके पैसा कमाए

Online Probo जैसी कुछ ऐप है, जिन पर आप Winning Team Predict करके, Powerplay Score Predict करके और Team Score जैसा Prediction करके भी पैसा कमा सकते हैं।

इस तरह Prediction करके पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले Probo ऐप डाउनलोड करके इसमें अपना अकाउंट बनाना है, उसके बाद Cricket Section में नजर आ रहें सवालों का Yes और No में जवाब देकर Prediction करनी है, और उसके बाद अगर आपकी Prediction सही रहती है तो आपको पैसा मिल जाएगा।

इसके अलावा आप Winzo और Exchange 22 पर Player की Performance को Predict करके Player खरीद सकते हैं, और अगर आपका Player अच्छा प्रदर्शन करता है तो आपको इसमें भी पैसा मिलेगा।

इस तरह अगर आपको क्रिकेट की अच्छी Knowledge है तो आप Player की Performance, Winning Team Predict, Powerplay Score, Team Score आदि Predict करके भी महीने के 5 हजार से 20 हजार रुपए आसानी से कमा लेंगे।

#8. मैच फीस लेकर क्रिकेट से पैसा कमाए

जैसा कि हम इस आर्टिकल में ऊपर बता चुके हैं कि क्रिकेट Tournament जीतकर लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं, क्योंकि हर Tournament में टेबल की पहली, दूसरी और तीसरी स्थान की टीम को 1 लाख रुपए या इससे भी बड़े इनाम मिलते हैं, और कुछ Tournament में एक टिम में बाहर के 1, 2 या इससे अधिक Players भी Aloud होते हैं।

ऐसे में कुछ टीमों के पास अच्छे Players की कमी होती है और वह टीमें किसी ऐसे प्लेयर को 1 Tournament या 1 मैच के लिए कुछ रूपए देकर खरीदती है, ताकि वह प्लेयर उस टीम को टूर्नामेंट या मैच जीत पाए।

ऐसे में अगर आप क्रिकेट के अच्छे प्लेयर हैं और किसी बड़े मैच में अच्छा स्कोर या विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं तो आप किसी भी टीम से मैच फीस लेकर उस टीम के लिए खेलकर पैसा कमा सकते हैं, इस तरह मैच फीस लेकर महीने के 10 हजार से 30 हजार रुपए कमाएं जा सकते हैं।

#9. क्रिक्रेट टूर्नामेंट करवाकर पैसा कमाए

दोस्तों टूर्नामेंट खेलकर तो पैसे कमाए ही जा सकते हैं, वहीं टूर्नामेंट आयोजन करने वाली कमेटी भी कुछ रुपए जरूर कमाती है, और आप भी अपने एरिया में, अपने नाम पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाकर पैसा कमा सकते हैं।

क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाकर पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले आसपास के गांवों की टीमों को टूर्नामेंट का निमंत्रण देना है, टीमों से कुछ Entry फीस लेनी है, और जितनी Entry Fees इक्कठी हो उसमें से कुछ अपने पास रखकर बाकी की टेबल की पहली और दुसरी टीम को देनी है, इस तरह आप क्रिक्रेट टूर्नामेंट करवाकर भी 20 हजार से 50 हजार रुपए कमा पाएंगे।

#10. क्रिक्रेट ग्राउंड बनाकर उससे पैसा कमाए

अगर आपका खुद का प्राइवेट क्रिकेट ग्राउंड है, जिसमें किसी टूर्नामेंट या सीरीज का आयोजन करवाया जा सकता है, तो आप किसी ऐसी टूर्नामेंट या सीरीज करवाने वाली कमेटी को वह ग्राउंड कुछ दिनों के लिए किराए पर दे सकते हैं, जिनके पास टूर्नामेंट या सीरीज खेलने के लिए खुद का ग्राउंड नहीं है।

इस तरह बड़ी आसानी से बिना कुछ किए भी एक Cricket Ground से महीने के 20 हजार से 40 हजार रुपए आसानी से कमाए जा सकते हैं, लेकिन इस तरह पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले Cricket Ground बनाने के लिए 1 लाख से 2 लाख रुपए तक की Investment करनी पड़ सकती है।

#11. क्रिकेट कोच बनकर पैसा कमाए

आज के समय में हर कोई क्रिकेट प्लेयर बनना चाहता है, क्योंकि एक क्रिकेट प्लेयर Tournament, रणजी ट्रॉफी, IPL, इंडियन टिम आदि में खेलकर महीने के लाखों-करोड़ों रुपए कमा सकता है, लेकिन क्रिकेट प्लेयर बनने के लिए सबसे पहले किसी भी खिलाड़ी को एक अच्छे कोच की जरूरत होती है।

ऐसे में अगर आपने क्रिकेट खेली है, आपको क्रिकेट की अच्छी Knowledge है या आप अपने समय के अच्छे Cricketer रह चुके हैं तो आप अपने आसपास के छोटे Players को कोचिंग देकर भी Monthly कोचिंग फीस से पैसे कमा सकते हैं।

ऐसा कौन सा गेम है जिससे पैसे कमा सकते हैं?

क्रिकेट ऐसा गेम है जिससे आप Winzo Game ऐप और MPL Game के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

क्रिकेट खेलने से पैसे कैसे मिलते हैं?

अगर आप अच्छे प्लेयर है तो टीमें खुद आपको मैच खेलने के पैसे देगी, इसके अलावा Tournaments, रणजी ट्रॉफी और IPL जैसी बड़ी Stage के क्रिकेट लीग में बहुत पैसे मिलते हैं।

बिना इन्वेस्टमेंट के क्रिकेट से 500 रुपये प्रतिदिन कैसे कमाए?

आप अपने इलाके की क्रिकेट टीम को शर्त का मैच जिताकर Captain से रोज 500 रुपये कमा सकते हैं, या आप अच्छे प्लेयर है तो 500 रुपये मैच फीस पर भी खेल सकते हैं।

निष्कर्ष: क्रिकेट से पैसे कमाने के बेस्ट तरीकें

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने क्रिकेट से पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन जितने भी तरीके हैं, उन सब के बारे में बताने का प्रयास किया है, हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आएगा।

आपको यह आर्टिकल “Cricket Se Paise Kaise kamaye” पसंद आता है तो इसे अपने साथ क्रिकेट खेलने वाले दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, और आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो Comment Box में जरूर लिखें।

और इस तरह के पैसा कमाने से जुड़े और अधिक आर्टिकल पढ़ने के लिए पैसाकमाए.ऑनलाइन वेबसाइट से जुड़े रहें।

धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

2 thoughts on “क्रिकेट से पैसा कमाने के धांसू तरीकें (क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए)”

Leave a comment