गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए (गाँव में पैसा कमाने का सही तरीका)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gaon Me Paise Kaise Kamaye: गांव में रहने वाले लोग अक्सर सवाल करते हैं कि हम पैसे कैसे कमा सकते हैं? ऐसे में हम गांव में रहने वाले लोगों के लिए आज का यह आर्टिकल लेकर आए हैं, इसमें गांव में रहकर पैसे कमाने के बेस्ट तरीके बताए गए हैं, जिनके जरिए आप फ्री में या थोड़े बहुत पैसों की Investment करके अपना खुद का काम शुरू करके पैसे कमा पाएंगे।

इसके अलावा इस आर्टिकल में गांव के लोग ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं? इसके बारे में भी बताया गया है, तो आप आर्टिकल में अंत तक जरूर बन रहें, ताकि आपको हर प्रकार से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पता चल सके। 

तो चलिए अब हम आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और गांव में पैसे कमाने में के सभी बेस्ट तरीकों के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जान लेते हैं.

Contents show

गांव में रहकर पैसे कमाने के बेस्ट तरीके

दोस्तों अगर आप गांव में रहते हैं और आपको पैसा कमाना है, ताकि आप अपनी Life में आगे बढ़ पाए या आपको पैसों की कोई अन्य जरूरत है, तो आप खुद का व्यवसाय या कोई काम शुरू कर सकते है।

तो चलिए कुछ ऐसे ही खुद के व्यवसाय या अन्य तरीके जानते हैं, जिनसे आप गांव में रहते हुए महीने के 20,000 से 5,00,000 रुपए कमा पाएं:-

#1. पशुपालन करके गांव में पैसे कमाए

गांव में रहने वाले लोगों के पास जगह की कमी नहीं होती, जिसके कारण गांव में रहने वाले लोग पशुपालन करके महीने के 50 हजार से 2 लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

पशुपालन करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले दूध देने वाले कुछ पशु भैंस, गाय या बकरी खरीदने है, पशु खरीदने से पहले पशु की प्रजाति और दूध की गुणवत्ता अच्छे से जरूर जान लें, ताकि आपको पशु खरीदने के बाद कोई परेशानी ना हो।

उसके बाद जब आप पशु खरीद लें, तो पशु को मौसम के अनुसार अच्छी जगह रखना है, अच्छा आहार देना है और समय समय पर सेहत की जांच भी करवानी है, ताकि पशु बीमार न हो।

इस तरह आपको पशु की अच्छी देखभाल करते हुए पशु के दूध और बाकी चीजों के फायदे लेते हुए पैसे कमाने है, पशुओं की संख्या बढ़ने पर आप चाहें तो पशुओं को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं, गांव के लोगों के लिए पशुपालन करके पैसे कमाने का तरीका सबसे लोकप्रिय है।

गाँव में काम क्या है?पशु पालन करना
शुरुआती खर्च कितना आएगाखुद का पशु तो महीने 3 हजार रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेकैश, बैंक अकाउंट, UPI
महीने का कितना कमा पाएंगे1 लाख से 20 लाख रुपए

#2. आटा चक्की खोलकर

गांव में आटा चक्की का बिजनेस बढ़िया चल सकता है, क्योंकि गांव में हर परिवार के पास खुद की आटा चक्की नहीं होती, इसके अलावा अगर आप एक जगह पर आटा चक्की ना खोलना चाहे, तो ट्रैक्टर चक्की जोकि गलियों में घूमकर लोगों को आटा चक्की की सेवा देती है यह भी शुरू कर सकते हैं।

शुरुआत में आटा चक्की खोलने के लिए आपको 20 हजार और ट्रैक्टर चक्की के लिए 1 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं, लेकिन इसमें आपकी तुरंत और प्रति किलोग्राम आटा पिसाई पर कमाई होगी, आप प्रति किलोग्राम आटा पिसाई का रेट अपने एरिया के अनुसार कम या ज्यादा रख सकते हैं।

गाँव में काम क्या है?आटा चक्की
शुरुआती खर्च कितना आएगा20 हजार से 1 लाख रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेनगद कैश
महीने का कितना कमा पाएंगे35 हजार से 40 हजार रुपए

#3. टेंट हाउस से गांव में पैसे कमाए

गांव में होटल और धर्मशाला की सुविधा बहुत ही काम देखने को मिलती है, ऐसे में गांव में जब भी शादी या अन्य कोई प्रोग्राम होता है, तो बड़ी जगह पर टेंट गाड़कर शादी और प्रोग्राम में आने वाले लोगों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की जाती है।

ऐसे में अगर आप गांव में टेंट हाउस खोल लेते हैं, तो इससे भी महीने के 50 हजार रुपए से भी अधिक कमा सकते हैं, क्योंकि शादी और अन्य प्रोग्राम साल भर चलते रहते हैं।

यह काम शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले टेंट का सारा सामान खरीदना है, जैसे बिस्तर, टेंट, तई, प्लेट, कड़ाव, गिलास, कुर्सियां इत्यादि, उसके बाद एक अपने घर या किसी प्लाट में ये सब सामान रख लेना है, उसके बाद गांव में कोई शादी या अन्य कोई छोटा या बड़ा प्रोग्राम हो, उन्हें जरूरत की चीजें प्रतिदिन किराए के रेट पर दें।

इस तरह आपको अपनी खरीदी गई चीजों को किराए पर देकर पैसे कमाना है, 1 लाख से लेकर 15 लाख रुपए तक की Investment करके टेंट हाउस का काम शुरू किया जा सकता है, शुरुआत में Investment करने के बाद आपको इस काम में एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है और फिर भी इसमें आपकी रोज की 2,000 से 20,000 रुपए तक को कमाई हो सकती है।

गाँव में काम क्या है?टेंट हाउस से चीजें किराए पर देनी
शुरुआती खर्च कितना आएगा1 लाख से 15 लाख रुपए अनुमानित
पैसे कैसे मिलेंगेकैश या ऑनलाइन
महीने का कितना कमा पाएंगे50 हजार से 5 लाख रुपए

#4. पानी पूरी बेचकर गांव में पैसे कमाए

पानी पूरी खाना सबको अच्छा लगता है, लेकिन क्या आपको पता है पानी पुरी बेचकर भी महीने के 40 हजार रुपए से अधिक कमाए जा सकते हैं, और गांव में पानी पुरी मिलना मुश्किल होता है, ऐसे में अगर आप गांव में पानी पुरी का ठेला लगाते हैं तो ठेला लगाते ही पानीपुरी की बिक्री शुरू हो जाएगी और आप पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

गांव में पानी पुरी का ठेला लगाकर कोई भी पैसा कमा सकता है, और आप पानी पुरी बेचकर उतना ही अधिक पैसा कमा पाएंगे जितना आप टेस्टी और अच्छी पानीपुरी बनाएंगे।

गाँव में काम क्या है?पानीपुरी बनाकर बेचना
शुरुआती खर्च कितना आएगा500 रुपए दिन का
पैसे कैसे मिलेंगेQR या कैश Payment
महीने का कितना कमा पाएंगे20 हजार से 25 हजार रुपए

#5. शहद इकठ्ठा करके गांव में पैसे कमाए

गांव में हरी भरी सब्जियां, फसलें और फूल होते हैं जिसके चलते गांव में मधुमक्खियां शहद बनाती है और आप जगह जगह शहद के बॉक्स रखकर मधुमक्खियां से शहद इकट्ठा करवा सकते हैं, बॉक्स में शहद इकठ्ठा हो जाए उसके बाद मक्खियां निकालकर शहद इकठ्ठा कर लिजिए।

उसके बाद आप इकठ्ठा किए गए शहद को शहरों या बड़ी मार्केट में अच्छे दाम पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि Organic शहद मार्केट में बहुत ही कम मिलता है और बिना मिलावट के शहद की आपको बढ़िया कीमत मिल जाएगी।

गाम में काम क्या है?शहद इकठ्ठा करके बेचना
शुरुआती खर्च कितना आएगा2,000 से 3,000 रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेQR या कैश Payment
महीने का कितना कमा पाएंगे20 हजार से 40 हजार रुपए

#6. मछली पालन करके

गांव में पानी और जगह की कोई कमी नहीं होती, जिसके चलते आप अपने गांव या घर में मछली पालन कर सकते हैं और गांव में एक साथ कई सौ मछलियों का पोषण किया जा सकते हैं।

और मछलियों की संख्या बढ़ने पर आप उन्हें रोज शहर या अपने ही इलाके में बेचकर पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा अगर आपको मछली पालन करके लगातार पैसे कमाने हैं तो आपको मछली के आहार पोषण इत्यादि की भी विस्तार से जानकारी होनी चाहिए।

मछली पालन करके उन्हें बेचकर महीने की 20 हजार रुपए से अधिक कमाए जा सकते हैं और आप शुरुआत में कुछ मछलियां खरीदकर और उन्हें आगे बेचकर पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं।

गाँव में काम क्या है?मछली पालन करना
शुरुआती खर्च कितना आएगा5,000 से 7,000 रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेQR या कैश Payment
महीने का कितना कमा पाएंगे20 हजार रुपए से अधिक

#7. फलो-सब्जियों की खेती करके

गांव में रहने वाले ज्यादात्तर लोगों के पास खुद के खेत या गांव में बड़ी जगह होती है, ऐसे में गांव का कोई भी व्यक्ति खुद के खेत में फल और सब्जियां उगा सकता है, गांव में अच्छा पानी और देशी खाद भी मिल जाता है, जिसके कारण आसानी से फलो-सब्जियों की खेती की जा सकती है।

इसके अलावा गांव के लोगों को खेती की जानकारी भी होती है और अगर आप गांव में फल और सब्जियां उगाते हैं, तो उन्हें सड़क के किनारे दुकान लगाकर बेचकर या एक साथ शहर में बेचकर रोज 4,000 से 10,000 रुपए कमा सकते हैं।

इस काम में आपको बीच-बीच में थोड़े समय के लिए मंदी भी देखने को मिल सकती है, लेकिन अगर आप सीजन के अनुसार सही फल और सब्जियां बोएं तो अच्छी कमाए कर सकते हैं।

गाँव में काम क्या है?फलो-सब्जियों की खेती करके बेचें
शुरुआती खर्च कितना आएगा10,000 से 15,000 रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेQR या कैश Payment
महीने का कितना कमा पाएंगे20 हजार से 30 हजार रुपए हर महीने

#8. दूध डेयरी से गांव में पैसे कमाए

गांव में पशु डेयरी करके भी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है, पशु डेयरी करके पैसे कमाने के लिए एक बड़ी जगह की जरूरत होती है, जिसकी गांव में कोई कमी नहीं होती और जगह के बाद दूधारू पशुओं की जरूरत होती है, जोकि आपके पास होने जरुरी है या आप दूधारू पशुओं को खरीद भी सकते हैं।

इसके बाद आपको सभी पशुओं की अच्छी सेवा करनी या आप सेवा करने, दूध निकालने और अन्य काम के लिए एक बंदा भी रख सकते हैं, उसके बाद आपको पशुओं का दूध बेचकर पैसा कमाना है।

इस काम को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में 1 लाख से 10 लाख रुपए तक की Investment करनी पड़ सकती है, लेकिन Investment के बाद आप दूध बेचकर और नए जन्में पशुओं को बेचकर महीने के 2 लाख से 10 लाख रुपए तक भी कमा सकते हैं।

गाँव में काम क्या है?पशु डेयरी करें
शुरुआती खर्च कितना आएगा1 लाख से 10 लाख रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेQR या कैश Payment
महीने का कितना कमा पाएंगे2 लाख से 10 लाख रुपए

#9. बकरी पालन करके पैसा कमाए

बकरी पालन करके गांव में पैसे कमाना भी आसान है, बकरी को आप अपने गांव में ही इधर उधर लेजाकर चरा सकते हैं, जिसके बाद आपकी बकरियों के चारे का खर्च भी बचेगा।

इसके बाद आप बकरियों के दूध और बच्चों को बेचकर पैसे कमा पाएंगे, बकरियों के दूध की कीमत भी बहुत अधिक होती है, ऐसे में आप बकरी पालन करके भी महीने के 50 हजार रुपए से अधिक कमा सकते हैं।

गाँव में काम क्या है?बकरी पालन करें
शुरुआती खर्च कितना आएगा5,000 से 10,000 रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेQR या कैश Payment
महीने का कितना कमा पाएंगे50 हजार रुपए से अधिक

#10. सिलाई करके

गांव में पैसे कमाने के लिए सिलाई का काम भी बहुत अधिक किया जाता है और आप चाहे महिला हो या पुरुष यह काम करके गांव में पैसे कमा सकते हैं, आज के समय में ज्यादातर पुरुष बाजार से सिले सिलाए कपड़े खरीदते हैं।

लेकिन महिलाओं के कपड़े सिलने की जरूरत पड़ती है, और अगर आपको महिलाओं के कपड़े सिलने आते हैं, तो आप प्रति सूट सिलाई के लगभग 300 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक कमा सकते हैं।

गाँव में काम क्या है?सिलाई करें
शुरुआती खर्च कितना आएगा5 हजार रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेQR या कैश Payment
महीने का कितना कमा पाएंगे10 हजार से 20 हजार रुपए

#11. किराने की दुकान खोलकर

आपने शहर में देखा होगा कि हर गली में कई किराने की दुकानें होती है, आजकल यही हाल गांव में भी हो रहा है, गांव में भी लोग किराने की दुकान खोल रहें है, क्योंकि किराने की दुकान में जो चीज मिलती है उनमें से कई चीजों पर मूल्य से आधी बचत होती है। 

ऐसे में आप भी घर के किसी कमरे में किराने की दुकान खोल सकते हैं, किराने की दुकान खोलकर काम शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में 20 से 30 हजार रुपए का सामान एक साथ खरीदना होगा, उसके बाद आप उसे बेचकर रोज पैसे कमा पाएंगे और किराने की दुकान खोलकर महीने के 25 से 30 हजार रूपए कमाए जा सकते हैं।

गाँव में पैसे कमाने का तरीका किराने की दुकान खोलें
शुरुआती खर्च कितना आएगा20 से 30 हजार रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेQR या कैश Payment
महीने का कितना कमा पाएंगे25 से 30 हजार रूपए

#12. कोचिंग सेंटर खोलकर गांव में कमाए

आज के समय में कोचिंग सेंटर की मांग बहुत अधिक है और Students जॉब की तैयारी करने के लिए कोचिंग सेंटर जाते हैं और ज्यादातर कोचिंग सेंटर शहर में ही होते हैं, लेकिन अगर आप एक कोचिंग सेंटर खोलने की काबिलियत रखते हैं, तो गांव में कोचिंग सेंटर खोलकर महीने के 20 हजार से 1 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं। 

कोचिंग सेंटर खोलने के लिए आपको अच्छे Teachers और 50 हजार से 2 लाख रुपए तक की Investment की जरूरत पड़ेगी।

पैसा कमाने का तरीका कोचिंग सेंटर खोलें
शुरुआती खर्च कितना आएगा50 हजार से 2 लाख रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेQR या कैश Payment
महीने का कितना कमा पाएंगे50 हजार से 2 लाख रुपए

#13. पौधों की नर्सरी खोलकर गांव में पैसे कमाए

अगर पौधों की नर्सरी शुरू की जाए तो उसके लिए सबसे अच्छी जगह गांव का एरिया ही माना जाता है, क्योंकि गांव में पौधे लगाने के लिए बड़ी जगह होती है, जिस कारण नर्सरी के पौधे गांव के लोगों द्वारा ही अधिक खरीदे जाते हैं।

ऐसे में अगर आप अपने गांव में नर्सरी शुरू करते हैं तो पौधों के बिक्री अच्छी होगी और आप किसी आन जान वाले बड़े रोड़ पर पौधों की नर्सरी शुरू कर सकते हैं, ताकि आसपास के इलाके के लोग भी रोड़ से गुजरते समय आपकी नर्सरी से पौधे खरीदें।

पौधों की नर्सरी खोलने के लिए आपके पास अच्छी जगह, पौधों की देखभाल और पानी की अच्छी सुविधा होनी चाहिए, नर्सरी का काम करके आप पूरे समय अच्छे वातावरण में रहेंगे और इससे आप महीने के 10 हजार से 20 हजार रुपए भी कमा सकते हैं।

गाँव में करने योग्य कार्य नर्सरी खोलकर पौधे बेचें
शुरुआती खर्च कितना आएगा5,000 से 15,000 रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेQR या कैश Payment
महीने का कितना कमा पाएंगे10 हजार से 20 हजार रुपए

#14. फास्ट फूड की दुकान खोलकर

आजकल लोग फास्ट फूड के आदि हो गए हैं और बहुत अधिक फास्ट फूड Consume करते हैं, गांव में फास्ट फूड की दुकाने बहुत ही कम होती है, ऐसे में अगर आप गांव में फास्ट फूड की दुकान कर लेते हैं, तो आपकी रोज 2 हजार से 3 हजार रूपए की बिक्री हो सकती है, जिसमें आपका Profit लगभग 2 हजार का रहेगा, इस तरह आप महीने के 60 हजार रूपए तक कमा पाएंगे।

आप लगभग 2 हजार की Investment करके इस काम की शुरुआत कर सकते है और धीरे धीरे जैसे आपकी बिक्री बढ़े तो आप काम को बड़ा कर सकते हैं, और अपनी दुकान को बड़े ढाबे में बदल सकते हैं।

काम क्या हैफास्ट फूड दुकान खोलें
शुरुआती खर्च कितना आएगा1,000 से 2,000 रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेQR या कैश Payment
महीने का कितना कमा पाएंगे60 हजार रूपए तक

#15. खाद-बीज व खेती की चीजें बेचकर

गांव में खेती में प्रयोग होने वाली चीजों को बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं, खेती के लिए प्रयोग होने वाली चीजे कस्सी, दांती, फहुंरा, कीटनाशक, खाद-बीज इत्यादि है, इन्हें खरीदने के लिए गांव के लोग ज्यादात्तर शहरों में जाते हैं, वहीं अगर आप गांव में ही इन चीजों की दुकान खोल ले तो इससे गांव के लोगों को भी फायदा मिलेगा और आप भी पैसे कमा पाएंगे। 

इस काम को कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है, लेकिन इसमें आपको शुरुआत में कीटनाशक, खाद-बीज और अन्य चीज लाने के लिए कुछ रुपए Invest करने पड़ सकते हैं।

गाँव में करने योग्य धन्धाखेती के लिए जरुरी चीजें बेचकर
शुरुआती खर्च कितना आएगा20,000 से 1 लाख रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेQR या कैश Payment
महीने का कितना कमा पाएंगे40 हजार से 60 हजार रुपए

#16. पानी टैंकर सप्लाई से गांव में रहकर पैसे कमाए

गांव के खेतों में वैसे तो पानी की कोई कमी नहीं है, लेकिन गांव के कुछ घरों या एरिया में कई बार पानी की सप्लाई आने में देरी हो जाती है या सप्लाई आती ही कम है, ऐसा होने पर लोग टैंकर से नहरो और ट्यूबैलों का पानी मंगवाते है।

घरों तक पानी लाने का काम कुछ लोग करते हैं, जिनके पास ट्रैक्टर और टैंकर होता है, और लोग प्रति टैंकर लाकर देने पर 400 से 700 रुपए लेते हैं, वहीं लोग टैंकर को नहरों या ट्यूबैलों से भरते हैं, इसमें उनका एक भी पैसा खर्च नहीं होता, वहीं खर्च सिर्फ ट्रैक्टर की सर्विस और तेल का आता है।

ऐसे में टैंकर से पानी लाकर देने पर एक टैंकर के पीछे ₹300 से ₹600 की बचत होती है, ऐसे में अगर आपके पास खुद का टैंकर या ट्रैक्टर है, या आप टैंकर या ट्रैक्टर खरीद सकते हैं, तो आप यह काम शुरू करके महीने के 20 हजार से भी अधिक रुपए कमा सकते हैं।

पैसे कमाने का तरीकाटैंकर से पानी सप्लाई करें
शुरुआती खर्च कितना आएगा1 से 2 लाख रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेऑनलाइन या कैश Payment
महीने का कितना कमा पाएंगे20 हजार से भी अधिक रुपए

#17. AC Mechanic का काम करके

आज के समय में लोगों की गर्मी सहने की शक्ति कम होती जा रही है और गर्मी आते ही लोग AC लगवाने की तरफ भागते हैं, शहर और गांव में AC की संख्या बढ़ती ही जा रही है, ऐसे में AC Mechanic की लॉटरी लगी हुई है।

AC Mechanic अगले व्यक्ति की ही AC को अच्छे से दीवार में फिट करने के 1,000 रुपए से लेकर 2,000 रुपए चार्ज करता है जिसमें एक भी पैसा नहीं लगता केवल 1 से 2 घंटे का समय लगता है, और AC Mechanic AC में खराबी ठीक करने पर लगभग 500 रुपए से अधिक का कमीशन कमाता है।

ऐसे में अगर आप AC Mechanic का काम सीख लेते हैं तो गांव में रहकर भी महीने के 45 हजार से 60 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं।

काम क्या हैAC Mechanic बनें
शुरुआती खर्च कितना आएगा1000 रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेQR या कैश Payment
महीने का कितना कमा पाएंगे45 से 60 हजार रुपए

#18. GYM खोलकर गांव में पैसे कमाए

आज के समय में जिम का Trend बहुत अधिक है, लोग अपनी Body बनाने के लिए दौड़, कसरत इत्यादि करने की बजाय जिम में जाना पसंद करते हैं, वहीं जिम की बात करें तो ज्यादात्तर शहरों में ही जिम होती है, और गांव के लोग भी शहर में जाकर जिम मारते हैं।

लेकिन अगर आप गांव में जिम खोलें तो लोग जिम के लिए शहर में नहीं भागेंगे और अगर आपकी जिम में अच्छी सुविधाएं और Trainer हैं, तो आसपास के गांवों से भी लोग जिम के लिए आपकी जिम में आना शुरू कर देंगे।

GYM की फीस भी लगभग 600 से 1500 रुपए होती है, ऐसे में अगर आपके पास जिम का सामान खरीदने और जिम खोलने के पैसे हैं तो आप जिम खोलकर महीने के 40 से 50 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

गाँव में काम क्या है?GYM खोलें
शुरुआती खर्च कितना आएगा50 हजार तक
पैसे कैसे मिलेंगेQR या कैश Payment
महीने का कितना कमा पाएंगे40 से 50 हजार रुपए

गांव में रहकर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

आज ऑनलाइन पैसे कमाने का जमाना है, ऐसे में आप गांव में रहकर भी महीने के 1 लाख रुपए से भी अधिक कमा सकते हैं, ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ एक अच्छे मोबाइल, लैपटॉप / कंप्यूटर और साथ में अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। 

चलिए अब जान लेते हैं कि गांव में रहकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं:-

#1. सोशल मीडिया से ऑनलाइन पैसे कमाए

सोशल मीडिया हर जगह चलता है चाहे कोई गांव हो या शहर। और गांव से सोशल मीडिया चलाकर पैसा भी कमा सकते है, इसके लिए आपको सिर्फ फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम या किसी अन्य सोशल मीडिया पेज पर अपना एक बढ़िया ऑफिशियल पेज बनाना होगा।

और उसके बाद आपको पेज पर किसी एक निश्चित निश (Category) पर Content डालना होगा, और पेज बनाते समय आपको पेज का नाम भी पेज पर डाले जाने वाले कंटेंट के निश के जैसा ही रखना है, ताकि लोगो को आपके पेज के Content की जानकारी मिले और जो भी लोग पेज पर आए वे पेज को Follow या Like करलें।

उसके बाद जब आपके पेज पर Followers बढ़ेंगे तो आपको लोगों और कंपनीयों द्वारा Post पर Advertisement करने के पैसे मिलने लगेंगे, और इस तरह आप गांव में रहकर भी बिना इन्वेस्टमेंट के मंथली हजारों रुपए कमा सकते हैं।

क्या करेंसोशल मीडिया पेज पर कंटेंट डालें
पैसे कैसे कमाएस्पॉन्सरशिप, कोलेबोरेशन Post, Sponsor Story या Post
पैसे कैसे मिलेंगेबैंक अकाउंट / UPI / Paytm
महीने का कितना कमा पाएंगे20,000 रुपए से अधिक

#2. ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करके ऑनलाइन गाँव में पैसे कमाए

Trading करके पैसे कमाना बहुत आसान है और कोई भी व्यक्ति गांव में रहकर भी ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकता है, मार्केट में बहुत सारी ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, जैसे Coin Switch, WazirX, Upstox इत्यादि।

इन एप्स के जरिए आप घर बैठे बहुत सारी क्रिप्टोकरंसी, कंपनियों के कॉइन, ऑनलाइन मार्केट आदि में पैसों से Trading करके जितना मर्जी पैसा कमा सकते हैं, लेकिन ट्रेडिंग करके पैसा कमाने के लिए आपको क्रिप्टोकरंसी और बाकी Coins के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। 

क्या करेंट्रेडिंग करें
पैसे कैसे कमाएCrypto, Coins, Company पर Trading करके
पैसे कैसे मिलेंगेबैंक अकाउंट, UPI, Online Wallet
महीने का कितना कमा पाएंगे30 हजार से 35 हजार रुपए

#3. Fantasy ऐप्स से पैसे कमाए

Fantasy ऐप्स के जरिए एक Fantasy टीम बनाकर लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं और आप भी Dream 11, Winzo, My 11 Circle या अन्य किसी भी Fantasy ऐप पर टीम बनाकर Fantasy Contest खेलकर लाखों रुपए कमा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको उस खेल के बारे में जानकारी होनी चाहिए, जिस खेल के मैच में आप Fantasy टीम बना रहे हैं, तभी आप सबसे अच्छी Fantasy टीम बना पाएंगे और इस गेम में जो भी सबसे बेहतरीन टीम बनता है, वही Contest जीतकर पैसे कमाता है।

नोट: यहाँ कुछ पैसा कमाने वाले ऐप्स की जानकारी दी है जिससे आप अधिक कमाई कर सकते है.

क्या करेंFantasy ऐप्स में जीतें
पैसे कैसे कमाएFantasy ऐप्स पर Contest जीतकर
पैसे कैसे मिलेंगेबैंक अकाउंट, UPI, Online Wallet
महीने का कितना कमा पाएंगे20 हजार से 1 लाख रुपए

#4. गेमिंग ऐप्स से गाँव में पैसे कमाए

प्ले स्टोर, ऐप स्टोर और गूगल पर बहुत सारे गेमिंग एप्लीकेशन है जैसे Winzo, Big Cash, Zupee, Poker, Ludo आदि, इन गेम में आप कम रुपए में Contest या Tournaments में भाग लेकर पैसा कमा सकते हैं, लेकिन पैसा आपको तभी मिलेगा, जब आप Contest या Tournaments में Win करेंगे।

ज्यादातर गेमिंग एप्लीकेशन में रेफर करके भी प्रति रेफर 100 से 400 रुपए कमाए जा सकते हैं, रेफर के पेसो से भी गेम खेला जा सकता है, या आप शुरुआत में गेमिंग ऐप में 5 रुपए से 500 रुपए तक Deposit करके भी खेल सकते हैं।

नोट: हमने अधिक पैसे कमाने के लिए आपको पिछले लेख में “पैसा कमाने वाला गेम” के बारें में विस्तार से बताया है.

क्या करेंगेमिंग ऐप्स खेलकर जीतें
पैसे कैसे कमाएLudo, Poker इत्यादि गेम खेलकर
पैसे कैसे मिलेंगेबैंक अकाउंट, UPI, Online Wallet
महीने का कितना कमा पाएंगे10 हजार से 50 हजार रुपए

#5. दोस्तों को रेफर करके पैसे कमाए

दोस्तों को रेफर करके गाँव में ऑनलाइन पैसे कमाना पैसे कमाने का ऐसा तरीका है, जिसेसे कोई अनपढ़ या पढ़ालिखा कोई भी कुछ ही Seconds में पैसा कमा सकता है।

दरअसल रेफर करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले किसी ऐसी एप्लीकेशन में अकाउंट बनाना होता है, जो रेफर के कम से कम 200 से 1 हजार रुपए दे, उसके बाद एप्लीकेशन के Refer And Earn सेक्शन में जाकर रेफर कोड या रेफर लिंक दूसरे लोगों के पास शेयर करना होता है।

उसके बाद जब भी कोई आपके द्वारा शेयर किए गए रेफर लिक के जरिए एप्लीकेशन को Install करके आपका रेफर कोड Use करता है, तो आपको रेफर के निश्चित रुपए मिल जाते हैं, इस तरह रेफर करके भी आप Winzo, Dream 11, Oly, Coin Switch इत्यादि ऐप्स से महीने के 10,000 रुपए भी अधिक कमा सकते हैं।

क्या करेंऐप्स रेफर करें
पैसे कैसे कमाएऐप्स द्वारा रेफरल बोनस के जरिए
पैसे कैसे मिलेंगेबैंक अकाउंट, UPI, Online Wallet
महीने का कितना कमा पाएंगे2 हजार से 10 हजार रुपए

#6. Video Editing करके पैसे कमाए

गाँव में घर बैठे पैसे कमाने के लिए वीडियो एडिटिंग का काम किया जा सकता है, वीडियो एडिटिंग का काम ज्यादातर युटयुबर्स और अन्य कंटेंट क्रिएटर करवाते हैं या आप चाहे तो फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर भी वीडियो एडिटिंग का काम कर सकते हैं।

वीडियो एडिटिंग का काम करके पैसे कमाने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप और साथ में इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है, वीडियो एडिटिंग का काम करने पर पैसे काम के तुरंत बाद मिल जाते हैं और इससे Monthly 20 हजार रुपए से भी अधिक कमाए जा सकते है।

क्या करेंVideo Editing का काम करें
पैसे कैसे कमाएक्रिएटर की Video’s Edit करके
पैसे कैसे मिलेंगेबैंक अकाउंट, UPI, Online Wallet
महीने का कितना कमा पाएंगे6 हजार से 15 हजार रुपए

#7. टेलीग्राम से कमाई करें

आज के समय में गांव के लोग टेलीग्राम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले टेलीग्राम चैनल बनाना होता है, आप टेलीग्राम पर Movies Channel, Fantasy Team Channel, Online Study Material इत्यादि किसी भी तरह के कंटेंट के लिए एक चैनल बना सकते हैं।

उसके बाद आपको चैनल पर Movies, Fantasy Team, Study Material या जिस तरह का कंटेंट डालने के लिए आपने अपना चैनल बनाया है वह कंटेंट डालना है, उसके बाद जब आपके टेलीग्राम चैनल पर Members की संख्या बढ़ जाएगी।

उसके बाद आप अपने चैनल पर Advertisement करके, चैनल Members को अपने अन्य सोशल मीडिया पेज, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर Audience के रूप में Views लेकर या अन्य कई तरीकों से पैसे कमा पाएंगे। 

क्या करेंटेलीग्राम चैनल बनाएं
पैसे कैसे कमाएटेलीग्राम पर चैनल बनाकर स्पॉन्सरशिप से
पैसे कैसे मिलेंगेबैंक अकाउंट, UPI, Online Wallet
महीने का कितना कमा पाएंगे10 हजार से 20 हजार रुपए

#8. Content लिखकर गाँव में पैसे कमाए

Content लिखकर पैसे कमाना भी Freelancing Work में ही आता है, ज्यादात्तर Bloggers अपना Content लिखवाने के लिए Content Writer से काम लेते हैं और बदले में उन्हें Words या प्रति आर्टिकल के हिसाब से पैसे देते हैं।

ब्लॉगर के लिए Content Writing करना बहुत आसान है, इसमें आपको वेबसाइट के डाटा को Rewrite या ब्लॉगर द्वारा दिए गए टॉपिक पर थोड़ी बहुत रिसर्च करके लिखना होता है, और कंटेंट लिखकर देने के तुरंत बाद आपको अपने काम के पैसे भी मिल जाते हैं। 

कंटेंट राइटिंग का काम आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट, एप्लीकेशन या डायरेक्ट किसी भी ब्लॉगर को मैसेज करके पा सकते हैं और पहले से अपने Content का रेट भी Decide कर सकते हैं।

क्या करेंब्लॉगर के लिए Content लिखें
पैसे कैसे कमाएयूट्यूबर या ब्लॉगर के लिए Content लिखकर
पैसे कैसे मिलेंगेबैंक अकाउंट, UPI, Online Wallet
महीने का कितना कमा पाएंगे5 हजार से 20 हजार रुपए

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

महिलाएं घर बैठे सिलाई, पशुपालन, किराना शॉप आदि काम शुरू करके पैसे कमा सकती हैं।

स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए?

स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाने के लिए आप Half Time किराना शॉप, पौधों की नर्सरी, सिलाई, कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग आदि काम कर सकते हैं।

पैसा कमाने के लिए क्या करना चाहिए?

पैसा कमाने के लिए अपना खुद का कोई भी काम शुरू करना चाहिए या ऑनलाइन Freelancing Work, यूट्यूब चैनल बनाना, वेबसाइट बनाना, टेलीग्राम आदि का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए किया जा सकता है।

निष्कर्ष: Gaon Me Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने गांव में रहने वाले लोग पैसे कैसे कमा सकते हैं? इसके बारे में विस्तार से जाना है, हमें उम्मीद है कि आपको यह “Gav Me Rehkar Paise Kaise kamaye” आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसके अलावा अगर आपको आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव करना है, तो कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करें और पैसे कमाने से जुड़े और अधिक आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें।

धन्यवाद। पुनः पधारे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

1 thought on “गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए (गाँव में पैसा कमाने का सही तरीका)”

Leave a comment