60+ घर बैठे पैसा कमाने के तरीकें, होगी हर महीने कमाई (पैसे कैसे कमाए)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ghar Bhaite Paise Kaise Kamaye: आज महंगाई का दौर है, जिसमें चाहे कोई Student हो, महिला हो या अन्य कोई हर किसी को अपनी दैनिक जरूरते पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत होती है, लेकिन अगर आप केवल घर पर रहते हैं या आपके पास बाहर जॉब करने का समय नहीं है और आपको पैसे भी कमाने हैं, तो आप घर बैठे भी पैसे कमा सकते हैं।

वहीं अगर आपको जानना है कि आप घर बैठे पैसा कैसे कमाए? तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर घर बैठे पैसे कमाने के तरीके जान सकते हैं, यहां इस आर्टिकल में घर बैठे पैसे कमाने के 60+ तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया है।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको घर बैठे Online Work करके, खुद का काम शुरू करके पैसा कमाने, घर बैठे Job करके, फ्रीलांसिंग Work से और जिन तरीको से घर बैठे पैसा कमाना मुमकिन है, सभी के बारे में अच्छे से पता चल जाएगा।

तो चलिए अब बिना किसी देरी के आज के आर्टिकल की शुरुआत करते हुए घर बैठे पैसे कमाने के सभी तरीके जान लेते हैं, ताकि आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन लाखों रुपए की कमाई कर पाए:-

Contents show

घर बैठे पैसा कौन कमा सकता है (आवश्यक चीजें)

अगर आप सोच रहे हैं कि क्या आप घर बैठे पैसा कमा पाएंगे या नहीं, तो आपको बता दे कि घर बैठे पैसा कमाने की सबसे बड़ी खास बात यही है कि घर बैठे कोई भी पैसे कमा सकता है, इसमें आपकी उम्र या Gender का भी कोई लेना देना नहीं है, बस आपके अंदर पैसे कमाने का एक जुनून और दिलचस्पी होनी चाहिए।

इसके अलावा घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको अच्छे इंटरनेट कनेक्शन के साथ एक बढ़िया क्वालिटी का मोबाइल और कुछ काम के लिए लैपटॉप की जरूरत होगी, अगर आपके पास यह सब है तो आप पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके ऑनलाइन और कुछ काम में ऑफलाइन बिसनेस या काम से घर से ही पैसे कमा लेंगे।

घर बैठे पैसा कैसे कमाए (मुख्य बिंदु)

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि घर बैठे पैसे कमाने के अनेकों तरीके हैं, जिनमें से कुछ के बारे में नीचे टेबल में कुछ Basic जानकारी डाली गई है, इसके बाद हम इस टेबल में दिए गए तरीकों के साथ बाकि सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

घर बैठे पैसा कमाने के तरीकेहर महीने कितना कमा पाएंगे (लगभग)कितने दिनों में कमाना शुरू कर पाएंगे
URL Shortener से पैसे कमाए20 हजार से 50 हजार रुपएलगभग 2 महीनों में
विन्ज़ो गेम्स से घर बैठे कमाए500 से 1 करोड़ रुपएतुरंत Game जीतने पर
बच्चों को ट्यूशन देकर कमाए5 हजार से 10 हजार रुपएतुरन्त Advance फीस से
डोमेन फ्लिपिंग के जरीए पैसा कमाए2 हजार से 50 हजार रुपए1 से 2 महीने में
Share Market में निवेश करके कमाए50 हजार से 1 लाख रुपए1 सप्ताह में
बिस्कुट उद्योग से कमाए10 हजार से 20 हजार रुपएलगभग 10 से 20 दिनों में
सिलाई का काम शुरू करके कमाए5 हजार से 15 हजार रुपएएक सप्ताह में
सरकारी योजनाओं से पैसे कमाए2 हजार से 50 हजार रुपए1 महीने में
आर्टिकल लिखकर कमाए10 हजार से 20 हजार रुपएतुरंत
Casino Games खेलकर कमाए5 हजार से 50 हजार रुपएतुरंत
Distributor बनकर पैसे कमाए40 हजार से 2 लाख रुपएलगभग 1 महीना
Book Store खोलकर पैसे कमाए10 से 40 हजार रुपए5 से 10 दिनों में

Note: अगर आप अधिक मेहनत के साथ और अधिक समय देकर इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों पर काम करते हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई कमाई से ज्यादा भी कमा सकते हैं, क्योंकि यहां जितनी कमाई बताई गई वह रेगुलर लगभग 2-3 घंटे काम करने पर लगभग कितना कमाया जा सकता है यह बताया गया है।

घर बैठे लाखों रुपए कमाने तरीके (Paisa Kaise Kamaye)

दोस्तों अगर आपके पास एक मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन के साथ हर दिन कुछ घंटे मेहनत करने की काबिलियत हैं, तो आप घर बैठे ही बहुत सारे तरीकों के जरीए हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं, इसके अलावा कुछ तरीकों में तो आपको मेहनत करने की भी जरुरत नहीं है, तो चलिए अब घर बैठे पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में विस्तार से जान लेते हैं:-

#1. URL Shortener के जरिए पैसे कमाए

अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो URL Shortener से पैसे कमाना आपके लिए पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका हो सकता है, URL Shortener से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी यूट्यूब वीडियो, वेब आर्टिकल, मूवी इत्यादि के लिंक को URL Shortener में डालकर Shortener से नया लिंक बनाना है और उसके बाद उसे अपनी Audience के साथ शेयर करना है।

इसके बाद जब आपकी Audience आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करेगी, तो Audience को कुछ सेकंड की Advertisement दिखेगी और उस Advertisement के पैसे ही आपको URL Shortener वाली वेबसाइट के Wallet में मिलेंगे, जिन्हें आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।

URL Shortener से पैसे कैसे कमाए

  • सबसे पहले किसी ऐसे URL Shortener वेबसाइट में अपना अकाउंट बना लीजिए, जो आपको हर क्लिक पर अच्छे पैसे दे रही हो।
  • उसके बाद टेलीग्राम पर अपना चैनल या किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ग्रुप बनाइए, और बड़ी Audience को अपने ग्रुप या चैनल से जोड़िए।
  • उसके बाद किसी भी वीडियो, आर्टिकल, मूवी, कोर्स, वेबसाइट, अकाउंट का लिंक URL Shortener में डालकर नया लिंक बना लीजिए, जिससे आपको पैसे मिल पाए।
  • उसके बाद URL Shortener से बनाए गए लिंक को अपनी Audience तक पहुंचाने के लिए चैनल, पेज, ग्रुप में शेयर करें।
  • उसके बाद जैसे ही Audience आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करेगी, आपको URL Shortener से पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे, जिन्हें आप अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर पाएंगे।
  • इस तरह URL Shortener से आप रोज घर बैठे आसानी से कमा सकते हैं।
पैसा कैसे कमाएURL Shortener के जरिए
क्या चाहिए होगासोशल मीडिया पेज, चैनल, ग्रुप
रोज टाइम देना होगा2 से 3 घंटे
रुपए Invest करने होंगेकभी नहीं
कितने दिनों में कमा पाएंगेलगभग 2 महीनों में
कितना कमा सकते हैंप्रतिमाह 20,000 से 50,000 रुपए

#2. BankSathi App से पैसा कमाए

BankSathi App के 20 लाख से भी अधिक User हैं और अगर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है, तो उसके लिए BankSathi App सबसे बेहतरीन ऐप साबित हो सकता है, क्योंकि यहां से कोई भी व्यक्ति Financial Products के लिंक शेयर करके किसी को लोन, क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट खुलवाकर इत्यादि तरीकों से 200 से 5200 रुपए का कमीशन कमा सकता है।

ऐसे में अगर आप BankSathi App का इस्तेमाल करते हैं, और यहां से लिंक शेयर करके दूसरे लोगों को क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट, लोन इत्यादि सेवाएं दिलवा सकते हैं, तो इसमें आप एक नौकरी करने से भी अधिक रुपए कमा लेंगे।

Bank Sathi App Use करकेBankSathi App डाउनलोड करें
कितने दिनों में कमा पाएंगेलगभग 2 महीनों में
कितना कमा सकते हैंप्रतिमाह 10,000 से 40,000 रुपए
कौन कमा पाएगाकोई भी
रोज टाइम देना होगा3 से 4 घंटे

#3. गेम खेलकर पैसा कमाए

आज के समय में पैसे कमाना वैसे तो बहुत मुश्किल काम है, लेकिन अगर आपको ऑनलाइन गेम्स खेलने आते हैं तो आप Winzo, MPL, Zuppe, Big Cash, Rummy Circle, Dream 11 जैसे ऐप पर ऑनलाइन लूडो, कैरम, पोकर, फेंटेसी जैसे 500 से भी अधिक गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसे कमाते हैं, तो आप अपने पैसों को कुछ ही सेकंड के अंदर अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं, इसलिए पहले गेम्स खेलने सीखिए, उसके बाद Winzo, Big Cash, Zuppe जैसे ऐप पर पैसे कमाए, ताकि आपको जल्दी और अधिक कमाई हो पाए।

क्या करना होगाऑनलाइन Games खेलना
Top Gaming AppsWinzo, Big Cash, Dream 11, Poker, Zuppe
क्या चाहिए होगास्मार्टफोन और इन्टरनेट
कितना समय लगेगागेम जितते ही तुरंत
गेम्स से कमा सकते हैं1 हजार से 1 करोड़ तक रोज

#4. Online Consultation से पैसा कमाए

बढ़ते आधुनिक खान-पान के कारण स्वास्थ्य पर तेजी से गलत प्रभाव पड़ा है, और बीमारियों की संख्या भी आए दिन बढ़ती ही जा रही है, इसके अलावा Students आगे क्या करें, महिलाएं जीवन में परेशानियों से आगे कैसे बढ़े, लोगों को यह सब बताने वाला कोई नहीं होता, ऐसे में अगर आप लोगों को इन समस्याओं का सामना करने का तरीका बता दें, आपको Health से जुड़ी अच्छी Knowledge है तो आप Online Consultation का काम करके पैसा कमा सकते हैं।

Online Consultation से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो अपनी Consultation सर्विस के बारे में सोशल मीडिया और अन्य जगहों के ऊपर शेयर करना है, ताकि लोग Consultation के लिए आप तक पहुंच पाएं, उसके बाद लोगों से Consultation टाइम देने के अनुसार फीस चार्ज करनी है, और इस तरह आप Online Consultation से घर बैठे महीने के हजारों रुपए कमा पाएंगे।

Consultation देकरऑनलाइन
Skill होनी चाहिएHealth Related
शुरूआत में पैसे लगेंगेकुछ नहीं
क्या यह लीगल हैहां
पैसे कब मिलेंगेClient मिलने पर

#5. विन्ज़ो गोल्ड से घर बैठे कमाए

आज के समय में पैसे कमाने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाली ऐप का नाम WinZo Gold है, जो की एक पैसा कमाने वाली ऐप है. इस पर लोग हर रोज गेम्स खेलकर हजारों लाखों रुपए कमाते हैं, और आप भी Winzo पर घर बैठे लूडो, कैरम, फेंटेसी, पोकर, तीन पत्ती, बैटल रॉयल गेम के Tournaments इत्यादि कोई भी गेम जो आपको अच्छे से खेलना आए उसे खेलकर जितने मर्जी पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकी विंजो पर रोज के पैसे कमाने की कोई भी Limit नहीं है, अगर आपको गेम में महारथ हासिल है, तो यहां से आप रोज एक करोड़ से भी अधिक रुपए कमा पाएंगे, और यहां से कमाए गए पैसों को आप कुछ ही सेकंड में बैंक अकाउंट या पेटीएम Wallet में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसलिए आप घर बैठे ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसे कमाने के लिए विंजो ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

WinZO से पैसे कैसे कमाए

  • विंजो से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले विंजो एप को प्ले स्टोर या अपने ब्राउज़र के जरिए डाउनलोड कर लीजिए।
  • उसके बाद अपने मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें
  • उसके बाद अपने पैन कार्ड और बैंक अकाउंट से अपने Winzo Account की KYC कंप्लीट करें।
  • उसके बाद गेम सैक्शन में जाएं और अपने मनपसंद गेम में एंट्री फीस देकर गेम खेलें, जीते और पैसे कमाएं।
कैसे कमाएWinzo से गेम्स खेलकर
रुपए Invest करने होंगेGame Entry Fees / Bonus
Winzo में GamesPoker, Fantasy और 200+
पैसा कैसे मिलेगाUPI Apps, Bank Account
कितना कमा सकते हैंरोज 500 से 1 करोड़ रुपए

#6. डोमेन फ्लिपिंग के जरीए पैसा कमाए

डोमेन फ्लिपिंग भी घर बैठे पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है, इसमें आपको सबसे पहले कुछ रुपए लगाकर प्रभावशाली Domain Name खरीदना होता है, जोकि आगे चलकर डिमांड में आए, और फिर आप उसे बेचकर पैसे कमा पाएंगे। 

आप GoDaddy या Hostinger जैसी वेबसाइट से 199 रुपए से लेकर जितने मर्जी पैसे का एक प्रभावशाली Domain Name खरीद सकते हैं, और उसे आप घर बैठे ही Sell करके महीने का 40 हजार से 50 हजार रुपया भी कमा पाएंगे, इस तरह अगर आपको शुरुआत में थोड़ी बहुत Investment के साथ कम मेहनत से अधिक पैसा कमाना है तो आप डोमेन फ्लिपिंग कर सकते हैं।

पैसे कमाने का तरीकाडोमेन फ्लिपिंग करना
इसमें क्या होता हैDomain Name खरीदकर Sell करना
InvestmentDomain Name खरीदना / जितने मर्जी
Experienceनहीं चाहिए
प्रति Domain पर कमा सकते हैं40 हजार से 50 हजार रुपए

#7. Personal Diet Plan Share करके कमाए

आज के समय में कुछ लोग अधिक पतले हैं तो कुछ लोग अधिक मोटे ऐसे में लोग अपना वजन घटाना या बढ़ाना चाहते हैं, और अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल या इंस्टाग्राम पेज है जिस पर आप Health से जुड़ा कंटेंट डालते हैं या आपको वजन घटाने या बढ़ाने के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप लोगों को Personal Diet Plan शेयर करने की सर्विस दे सकते हैं।

ऐसा करने के लिए आपको अपने Content में यह बताना होगा कि आप DM करने पर सामने वाले को पूरे दिन का Personal Diet Plan प्लान शेयर करेंगे, ऐसा करने के बाद आपके पास पूरे दिन का Diet Plan जानने के लिए बहुत सारे DM आने शुरू हो जाएंगे, उसके बाद आपके सामने वाले की Body के अनुसार पूरे दिन का Diet Plan Share करना है और उसके बदले कुछ रुपए की फीस लेनी है।

अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके पास रोज सैंकड़ों कस्टमर आएंगे और आप रोज के 2000 पैसे 4000 रूपए आसानी के कमा लेंगे, इस तरह आपकी महीने की कमाई 50 हजार से 1 लाख रुपए भी हो सकती है।

Personal Diet Plan Suggestion सेसोशल मीडिया पर
कौन कर सकता हैकोई भी
पैसे कब मिलेंगेClient का काम होते ही
पैसा कैसे मिलेगाऑनलाइन Payment System से
कितना कमा सकते हैंमहीने का 50 हजार से 1 लाख रुपए

#8. Telegram से पैसे कमाए

टेलीग्राम भी पैसे कमाने के लिए एक बहुत अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, टेलीग्राम को बहुत सारे लोग मूवीस और वेब सीरीज या फ्री की विडियोज ओर Free के Pdf इत्यादि देखने के लिए चलाते हैं, वहीं जिन लोगों ने मूवीज, वेब सीरीज, Fantasy Team, Pdf, इत्यादि किसी भी niche के लिए टेलीग्राम चैनल बनाए हुए हैं, वे लोग टेलीग्राम से महीने के हजारों रुपए भी कमाते हैं।

ऐसे में अगर आप भी टेलीग्राम चैनल बना लें जिस पर आप लोगों के लिए नई-नई मूवीस की फाइल लिंक, फ्री वीडियो, फ्री मूवी क्लिप, फ्री एजुकेशनल Pdf Provide करवा दे, तो आपके टेलीग्राम चैनल पर भी हजारों लाखों Members जुड़ सकते हैं और उसके बाद आप भी टेलीग्राम से ऐप्स प्रमोट करके, URL Shortener से, स्पॉन्सर Movie और अन्य कई तरीकों से पैसे कमा पाएंगे।

इस तरह घर बैठे पैसे कमाने के लिए टेलीग्राम भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, अगर आप टेलीग्राम चैनल पर रेगुलर काम करें तो इससे आप महीने के 1 लाख रुपए तक भी कमा सकते हैं।

Telegram App से कमाएकोई भी
Experienceनहीं चाहिए
पैसा कैसे मिलेगाUPI, Number, QR
कितने दिनों में कमा पाएंगेलगभग 3 से 4 महीनों के बाद
कितना कमा सकतेहर महीने 10,000 से 1 लाख रुपए

#9. Dropshipping का काम करके घर बैठे कमाए

Dropshipping ऑनलाइन पैसा कमाने का नया और बेहतरीन तरीका है, जिसमें आपको प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाने होते हैं, ड्रॉपशिपिंग से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले Dropshipping में क्या होता है इसके बारे में जानना जरुरी है।

दरअसल Dropshipping में Flipkart, Amazon जैसी कम्पनियों पर Product List करने होते हैं, ताकि आपको Products के Order मिलें, Order मिलने के बाद आपको किसी दुसरी कंपनी या Store पर वह Order देना है, उसके बाद डिलीवरी Boy से वह Product उठवाकर कस्टमर तक Deliver करवाना है।

इस तरह Dropshipping में आपको Order Receive होने के बाद, प्रोडक्ट को खुद खरीदना है, और उसके बाद कस्टमर तक पहुंचना है, ऐसे में आपको पहले से Investment करने और बहुत सारे प्रोडक्ट स्टोर करके रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और आप कम Investment से जल्दी और अधिक रुपए कमा पाएंगे।

Dropshipping से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो फ्लिपकार्ट, अमेजॉन या जिस कंपनी के through आप Dropshipping कर रहे हैं, वहां से अधिक से अधिक Order Receive करने होंगे, और जितने अधिक Order मिलेंगे, आपको उतनी ही अधिक कमाई होगी।

पैसा कमाने का तरीकाDropshipping
इसमें क्या होता हैकस्टमर के प्रॉडक्ट Available करवाना
कौन कर सकता हैकोई भी
टाइम देना होगालगभग 3 घंटे रोज
कितना कमा लेंगेDaily 10,000 से 15,000 रुपए

#10. शेयर बाजार से निवेश करके कमाए

आए दिन कंपनियों के शेयर के दाम ऊपर नीचे होते रहते हैं, ऐसे में घर बैठे पैसे कमाने का एक आसान तरीका और थोडा जोखिम भरा तरीका है शेयर मार्केट. शेयर बाजार के जरीए कंपनियों के शेयर पर पैसे लगाकर पैसा कमा सकते है।

दरअसल शेयर बाजार में कंपनियों के दाम घटने और बढ़ते रहते हैं, जोकि एक आम बात है, लेकिन शेयर बाजार के जरिए लोग कंपनियों के शेयर खरीदते है ताकि भविष्य में शेयर के प्राइस बढ़ने पर उन्हें शेयर बेचने पर अच्छा खासा पैसा मिल सके, और बहुत सारे लोग इससे महीने के लाखों रुपए भी कमाते हैं।

ऐसे में अगर आपके पास भी यह काबिलियत है कि आप अच्छी रिसर्च के जरिए यह पता लगा सके, कि किस कंपनी के शेयर के प्राइस आगे चलकर बढ़ सकते हैं, तो आप पहले से उस कंपनी के शेयर खरीदकर और शेयर का Price बढ़ने पर उन्हें बेचकर रातों रात हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं।

इसमें क्या होता हैकंपनियों के Stock में इन्वेस्टमेंट करना
कौन कर सकता हैकोई भी
रोज टाइम देना होगा1 से 2 घंटे
क्या यह लीगल हैहां 100%
कितना कमा सकते हैंमहीने के 50 हजार से 5 लाख रुपए

#11. वेबसाइट बनाकर पैसे कमाए

जिस तरह यूट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया चैनल पर वीडियो के रूप में कंटेंट बनाकर डाला जाता है और पैसे कमाए जाते हैं, इसी तरह आप खुद की वेबसाइट बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन वेबसाइट पर आपको पुरा Content Text की Form में डालना होगा, साथ में आपको बता दें कि वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने को Blogging बोला जाता है।

वेबसाइट बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक Domain Name और Hosting लेनी होगी, उसके बाद आपको अच्छे से अपनी Website Design कर लेनी है और वेबसाइट पर बढ़िया Content लिखकर निश्चित अंतराल पर लागतार डालते रहना है, इसके कुछ समय बाद आप Website को मॉनिटाइज कर पाएंगे और इससे आपकी कमाई शुरु हो जाएगी।

वेबसाइट बनाकर मुख्य रुप से मॉनिटाइजेशन, स्पॉन्शरपोस्ट, दूसरी साइट्स का प्रमोशन करके और कई अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

वेबसाइट से पैसे कमाने के तरीके

  • स्पॉन्सरशिप करके
  • मॉनिटाइजेशन से
  • Sponsored post करके
  • Sponsored link डालकर
  • Affiliate Marketing
  • कोर्स बेचना
  • Member Ship शुरू करना
  • स्पेशल मेंबर Group बनाकर Fees चार्ज करना
कितना कमा सकते हैं50 से ज्यादा हर महीने
पैसा कमाने का तरीकावेबसाइट बनाकर ब्लागिंग करना
एक बार Invest करने होंगे1,000 से 5,000 रुपए
कौन कर सकता हैकोई भी
पैसा बनने में समय लगेगालगभग 6 महीना

#12. एफिलिएट मार्केटिंग से रोज पैसे कमाए

आपने एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के बारे में तो बहुत सुना होगा, लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? इसके बारे में पता होना चाहिए, दरअसल Flipkart, Amazon, Shopify जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म एफिलिएट प्रोग्राम बनाते हैं, ताकि वे अपने प्लेटफार्म से ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रोडक्ट्स Sell कर सके।

इसीलिए जब कोई व्यक्ति इनके प्लेटफार्म पर एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ता है, उसके बाद प्रोडक्ट्स के एफिलिएट लिंक बनाकर दुसरे लोगों को शेयर करता है, तो वह एफिलिएट मार्केटिंग होती है और उसके बाद जब कोई व्यक्ति शेयर किए गए लिंक से प्रॉडक्ट खरीदता है तो एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले व्यक्ति को डायरेक्ट कमीशन के जरिए पैसे मिलते हैं।

पैसा कमाने का तरीकाएफिलिएट मार्केटिंग करना
कौन कर सकता हैकोई भी
इसमें क्या होता हैलिंक के जरीए प्रोडक्ट बेचने
इसके लिए चाहिएस्मार्टफोन और सोशल मीडिया अकाउंट
समय कितना लगेगा1 से 2 महीने

#13. यूट्यूब विडियो क्रिएटर बनकर कमाए

दोस्तों भारत में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर व्यक्ति यूट्यूब का इस्तेमाल करता है और यूट्यूब पर हर रोज बहुत सारी Videos देखी जाती है, ऐसे में अगर आप किसी भी फील्ड से जुड़ी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल पाए, तो आप यूट्यूब से महीने के हजारों रुपए कमा सकते हैं।

इसके अलावा यूट्यूब क्रिएटर बनकर पैसे कमाने का एक बड़ा फायदा यह है कि इस काम में आपको एक भी रुपए की इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होती है और अगर आप विडियो बनाने की अच्छी Practice और Knowledge के साथ यूट्यूब पर आए तो आप इसमें जल्दी ही Successful हो सकते हैं।

फ्री में यूट्यूब चैनल शुरू करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक गूगल अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद यूट्यूब के प्रोफाइल सेक्शन में जाकर चैनल क्रिएट करना है, उसके बाद आपको अच्छी वीडियो बनाकर Daily या निश्चित दिनों के अंतराल में यूट्यूब पर डालनी है।

अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके यूट्यूब चैनल पर जल्दी ही मोनेटाइजेशन On हो जाएगा और आप Google Adsense से पैसे कमाने लग जाएंगे, इसके अलावा आप चाहे तो यूट्यूब पर स्पॉन्सरशिप करके, अपने कोर्स बेचकर कई अन्य अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके

  • सुपर चैट
  • मोनेटाइजेशन
  • स्पॉन्सरशिप
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • कोर्स बेचना
  • बैच शुरू करना
  • स्पेशल मेंबर फीस, और भी कई।
कौन कमा सकता हैकोई भी व्यक्ति
रोज टाइम देना होगा3 से 4 घंटे
शुरुआत में खर्चा होगाजरुरी नहीं है
पैसे मिलने शुरू होंगेलगभग 5 से 6 महीनों में
कितना कमा सकते हैंहर महीने 10,000 से 1 लाख

#14. Instagram की मदद से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम पर वैसे तो मोनेटाइजेशन इत्यादि से पैसे नहीं कमाए जाते, लेकिन अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर हर Reels पर अच्छे खासे हजारों में Views आ रहे हैं, तो आप एप्स और कई अन्य तरह की कम्पनियों, दूसरे इंस्टाग्राम Pages इत्यादि से पैसे लेकर उनकी Advertisement करके पैसे कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए कोई भी एक पेज बना लीजिए और उस पर लगातार एक ही Category की Reels पोस्ट करते रहिए, इसके बाद धीरे धीरे Views और फॉलोवर्स बढ़ते रहेंगे और उसके बाद आपको Advertisement के पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके

  • Advertisement
  • Sponsored Post
  • Collaboration Post
  • Sponsored Story
  • Sponsored Story Mention
  • Refer & Earn
कौन कर सकता हैकोई भी कहीं से भी
रोज टाइम देना होगा2 से 3 घंटे
Experienceअपने आप आ जाएगा
क्या चाहिए होगामोबाईल के साथ Content Creating Skill
समय कितना लगेगालगभग 6 महीने

#15. फेसबुक से पैसा कमाए

फेसबुक भी यूट्यूब की तरह यह ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर आप लंबी वीडियो डालकर पेज को मोनेटाइज कर सकते है और उसके बाद उस पर Advertisement, Sponsorship, Affiliate Marketing इत्यादि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

जिस तरह यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करवाने के लिए 1000 सब्सक्राइबर की जरूरत होती है, उसी तरह अगर फेसबुक पेज पर अंतिम 90 दिनों में कम से कम 30,000 Views होने चाहिए जिन्होंने Video को कम से कम 1 मिनट तक देखा हो, ऐसा होने के बाद कोई भी फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाएगा और उसके बाद आप अपने पेज से पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

पैसा कमाने वाला प्लेटफॉर्मFacebook
क्या करना पड़ेगारेगुलर Video डालना
क्या चाहिए होगामोबाइल & इंटरनेट
रोज टाइम देना होगा2 से 3 घंटे
पैसे कब मिलेंगेमॉनिटाइजेशन के बाद
पैसे कमा पाएंगेस्पॉन्सरशिप, मॉनिटाइजेशन, एफिलिएट मार्केटिंग etc.

#16. सोशल मीडिया अकाउंट Sell करके कमाए

अगर आप पैसे कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो आपको बता दें कि आप चाहे तो यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज, टेलीग्राम ग्रुप जैसे Social Media अकाउंट बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं, चलिए जानते हैं कि आप सोशल मीडिया अकाउंट Sell करके पैसे कैसे कमा सकते हैं?

सबसे पहले आपको किसी Social Media Platform पर अपना Public अकाउंट बनाना है, उसके बाद उस अकाउंट पर कंटेंट डालकर उस पर फॉलोवर्स या सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ानी है और अपने Page या Group को Famous बनाना है।

उसके बाद आपको अकाउंट के Bio और Caption में Account for Sale लिखना है, ऐसा करने के बाद आपके पास बहुत सारे ऐसे कस्टमर आ जाएंगे, जो आपके अकाउंट को बड़ी रकम देकर खरीदना चाहेंगे।

इस तरह अगर आप किसी सोशल मीडिया पेज, चैनल या ग्रुप पर काम करके उसे लोकप्रिय बना पाते हैं, तो उसे बेचकर आपको महीने के 50 हजार से 2 लाख रुपए तक आसानी से मिल सकते हैं।

इसमें क्या होता हैसोशल मीडिया अकाउंट बेचने
Skill होनी चाहिएजरूरत नहीं है
क्या यह लीगल हैहां लीगल है
पैसा कमाने में समय लगेगाअकाउंट बेचते ही मिल जाएगा
हर अकाउंट का कमा सकते हैं20 हजार से 1 लाख रुपए

#17. फ्रीलांसिंग वर्क से कमाए

फ्रीलांसिंग वर्क ऐसा काम होता है जिसमें आप दुसरे लोगों और कंपनियों के लिए घर बैठे काम करके पैसा कमा सकते हैं, Graphic Designer, Web Developer, Copywriting, Accountant जैसे बहुत सारे काम फ्रीलांसिंग वर्क में आते हैं।

ऐसे में अगर आपको किसी भी तरह का फ्रीलांसिंग वर्क आता है, तो आप Upwork, Fiverr जैसे Apps पर जाकर अपनी अच्छी प्रोफाइल बनाकर फ्रीलांसिंग वर्क पा सकते हैं, इसके अलावा आपको Youtubers, कम्पनियों और Bloggers से भी फ्रीलांसिंग वर्क मिल सकता है, इसके लिए आपको Email इत्यादि के जरीए इनसे Contact करना होगा।

वहीं अगर आपको फ्रीलांसिंग वर्क नहीं आता तो आप Youtube, Websites, और Freelancers के कोर्स लेकर Freelancing Work करना सीख भी सकते हैं, और अगर आपको एक बार फ्रीलांसिंग वर्क आ जाता है तो आप घर बैठे बैठे ही फ्रीलांसिंग वर्क करके महीने के 20 हजार से 2 लाख रुपए तक आसानी से कमा लेंगे।

कौन कर सकता हैकोई भी स्किलफुल व्यक्ति
रोज टाइम देना होगालगभग 2-3 घंटे
क्या चाहिए होगामोबाइल, इन्टरनेट, लैपटॉप
Skill होनी चाहिएऑनलाइन Work की कोई भी
फ्रीलांसिंग वर्क के लिए वेबसाइट्सFiverr, Upwork, Freelancer, Workindia etc.

#18. व्हाट्सएप्प Stutas देखकर घर बैठे पैसा कमाए

पैसे कमाने वाले बहुत सारे App Fake और कुछ रियल होते हैं, आज हम आपके लिए Whatsapp Status देखकर पैसे कमाने वाला ऐप Daily Status Earn Money लेकर आए है, इस ऐप में आपको Whatsapp Status देखने के रुपए मिलेंगे, इसके अलावा यहां पर आपको Sad, इंटरटेनमेंट, फनी जैसी Category भी मिल जाएगी, जिसके जरिए आप अपने Interest के अनुसार मनपसंद स्टेटस देख सकते हैं।

यहां पर आपको हर स्टेटस देखने के बदले कुछ Coin मिलेंगे और आप 10,000 कॉइन इकट्ठा होने के बाद उन्हें $10 में बदलकर अपने Paytm, UPI या Phone Pe वॉलेट में निकाल पाएंगे, इसके अलावा अगर आपको 10,000 कॉइन जल्दी से इकट्ठा करने हैं तो आप दूसरे लोगों को यह रेफर करके प्रति रेफर 100 coin भी कमा सकते हैं।

इस तरह यह व्हाट्सएप Status देखकर पैसे कमाने वाला शानदार एप्लीकेशन है, इस ऐप को आप प्ले स्टोर पर सर्च करके या नीचे टेबल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके तुरंत डाउनलोड करके पैसा कमा सकते हैं।

कैसे कमाने हैWhatsApp Status देखकर
शुरुआत में पैसे लगेंगेनहीं लगेंगे
क्या चाहिए होगाऐप, मोबाइल और इंटरनेट
रोज टाइम देना होगालगभग 30 मिनट
ऐप का लिंकव्हाट्सएप्प पैसे वाला ऐप

#19. बिस्कुट उद्योग से कमाए

पैसे कमाने के लिए अगर आप खुद का कोई काम करना चाहते हैं, तो आप घर बैठे बिस्कुट बनाने का काम शुरू कर सकते हैं

इसमें शुरुआत में 5000 से 10,000 रुपए की इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी और उसके बाद आप एक साथ बहुत सारे बिस्कुट बनाकर बड़े-बड़े Stores तक सप्लाई देकर महीने के 40,000 से 50,000 रुपए आसानी से कमा लेंगे।

इसमें आप शुरुआत में जितने अधिक रुपए की इन्वेस्टमेंट करेंगे, आपको प्रॉफिट भी उतना ही ज्यादा और जल्दी होगा, लेकिन आप शुरुआत कम रुपए की इन्वेस्टमेंट से करके भी धीरे धीरे बड़ी Investment तक जा सकते हैं, और यह घर बैठे पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है।

पैसा कमाने का तरीकाबिस्कुट उद्योग से कमाए
कौन कर सकता हैकोई भी
शुरुआती खर्चा कितना होगालगभग 2,000 से 10,000 रुपए
क्या चाहिए होगामशीन के साथ कच्चा माल
कितने लोगों की जरूरत होगी2 से 3

#20. सरकारी योजनाओं से पैसे कमाए

सरकार आए दिन बेरोजगार युवाओं, महिलाओं और हर उम्र के पुरुष के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आती रहती है, उदाहरण के लिए सक्षम योजना के तहत 12वीं पास बेरोजगार को ₹900, ग्रेजुएशन पास बेरोजगार को ₹1500, पोस्ट ग्रेजुएट पास बेरोजगार को ₹3000 रुपए घर बैठे बिल्कुल फ्री में और हर महीने मिलते हैं, और सरकारी योजनाओं से जो पैसे मिलते हैं, उनके लिए CSC Centre में जाकर योजना के लिए अप्लाई करना होता है।

सक्षम योजना की तरह बहुत सारी योजनाएं होती हैं जोकि हर उम्र के पुरुष और महिलाओं पर लागू होती है और हर योजना के तहत अलग-अलग समय के लिए अलग-अलग धनराशि दी जाती है, और आपको बता दूं कि योजनाओं में आवेदन देने के लिए आपकी Requirement Complete होनी चाहिए, और अगर आपकी योजना में आवेदन देने की Requirement पूरी है तो आप अपना आवेदन देकर सरकारी योजना के तहत हर महीने और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

योजनाओं से कौन कमा सकता हैकोई भी Eligible व्यक्ति
Apply कैसे करेंCSC Centre से
कौन कमा सकता हैकोई भी
मेहनत लगेगीबिल्कुल नहीं
कितना कमा पाएंगेयोजना अनुसार 400₹ से कितना भी
पैसे कब मिलेंगेप्रति माह या प्रति वर्ष

#21. सिलाई का काम शुरू करके कमाए

पैसा कमाने के लिए सिलाई का काम करते हुए आपने बहुत लोगों को देखा होगा, सिलाई का काम करके घर बैठे महीने के 10,000 से 25,000 रुपए आसानी से कमाई जा सकते हैं, इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो सिलाई का काम आना चाहिए, वहीं आप अपने आसपास के दर्जी से भी यह काम सिख सकते हैं।

सिलाई का काम सीखने के बाद आपको एक सिलाई मशीन खरीदनी है, उसके बाद आपको अपने आसपास के इलाके में यह खबर फैलानी है कि आप अच्छे रेट पर बढ़िया सिलाई करते हैं, फिर आपके पास Customers आएंगे और आपको उनके कपड़ों की सिलाई करके पैसे कमाने है, इसके अलावा आपको बता दें कि सिलाई का काम कोई भी व्यक्ति कर सकता है, बस आपको अपने काम में बेहतरी होनी चाहिए।

पैसा कमाने वाला कामसिलाई करना
शुरुआती खर्च किसका आएगासिलाई मशीन का
रोज टाइम पड़ेगा3-4 घंटे
कौन कर सकता हैजिसे कपड़े सिलने आते हैं
पैसे कब मिलेंगेकाम होने के बाद
कितना कमा सकते हैंप्रतिमाह 10,000 से 25,000 रुपए

#22. मसाले बनाकर घर बैठे कमाए

अगर आपको घर पर बैठकर पैसे कमाने हैं और आप दूसरों के लिए फ्रीलांसिंग का काम या जॉब भी नहीं करना चाहते, तो आप खुद का कोई बिजनेस शुरू कर सकते हैं, घर बैठे मसाले बनाने का बिजनेस आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, और इसे शुरू करके आप पहले दिन से कमाई शुरू करके महीने के 50 हजार रुपए तक भी कमा सकते हैं।

मसाले बनाने का काम शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले मसालों के लिए कच्चा माल खरीदना है, उसके बाद मसाले तैयार करने है, उसके बाद कई Store से बातचीत करनी है ताकि वे आपके मसालें ख़रीद लें और आपको अपने मसालों को बढ़िया Branding और सर्टिफिकेशन के साथ बेचना है ताकि Sell अधिक हो सके।

इस तरह आप घर पर मसाले बनाकर महीने की अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे, इस काम में आपको कच्चा माल खरीदने और मसाले तैयार करने के लिए थोड़ी बहुत इन्वेस्टमेंट करनी पड़ सकती है, लेकिन Long Term में आप इससे बड़ा पैसा छाप पाएंगे।

कौन कर सकता हैकोई भी
क्या चाहिए होगाकच्चा माल और मशीन
शुरुआती खर्चा कितना होगा2 से 3 हजार रुपए
रोज टाइम देना होगा3 से 5 घंटे
क्या यह लीगल हैहां 100%

#23. आर्टिकल लिखकर कमाए

दोस्तों जिस प्रकार Youtube Creator की संख्या बढ़ रही है, उसी प्रकार Bloggers की संख्या भी लगातार बढ रही है, कई ब्लॉगर 1 से अधिक वेबसाइट भी चलाते हैं, ऐसे में ब्लॉगर को आर्टिकल लिखने वाले व्यक्ति की जरूरत होती है, ताकि वह उस व्यक्ति से आर्टिकल लिखवाकर अपनी वेबसाइट पर डाल पाए।

ऐसे में अगर आपको किसी भी तरह के आर्टिकल लिखने आते है, तो आप वेबसाइट Bloggers के लिए या फ्रीलांसिंग वेबसाइट से आर्टिकल राइटिंग का काम करके महीने के 10,000 से 30,000 आसानी से कमा सकते हैं।

आर्टिकल राइटिंग का काम कैसे करें? 

सबसे पहले यह देखें कि आप किस फील्ड या Subject में माहिर हैं, उस फील्ड या Subject से रिलेटेड वेबसाइट सर्च करें, वेबसाइट पर देखें कि किस तरह के आर्टिकल डाले गए हैं, उसके बाद उन आर्टिकल के जैसे ही और अधिक आर्टिकल लिखने की प्रैक्टिस करें, उसके बाद आपको धीरे धीरे आर्टिकल लिखने आ जाएंगे।

जब आपको आर्टिकल लिखने आ जाए तो आपको अपनी फील्ड या Subject से जुड़ी वेबसाइट सर्च करनी है और Contact Information में दी गई जानकारी से 3-4 Blogger से कांटेक्ट करना है, उसके बाद कोई न कोई Blogger आपको काम जरूर दे देंगे।

काम मिलने से पहले आपको ब्लॉगर से अपने आर्टिकल का रेट निश्चित कर लेना है, उसके बाद Blogger द्वारा दिए गए टॉपिक पर आर्टिकल लिखें, आर्टिकल लिखने के बाद आपको पैसे मिलते रहेंगे, इस तरह आर्टिकल लिखने का काम बहुत ही आसान है और इसे कोई भी व्यक्ति अपने पार्ट टाइम में भी कर सकता है।

क्या होना चाहिएमोबाइल या लैपटॉप के साथ Data Connection
रोज टाइम लगाना है2 से 3 घंटे
जानकारी होनी चाहिएभाषा की, ग्रामर की
कितने टाइम में पैसे मिलेंगी24 Hour में
Experience1 से 2 महीने का
काम कैसे मिलेगाफ्रीलांसिंग वेबसाइट या Blogger से

#24. Video Editing करके कमाए

आज के समय में यूट्यूब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वीडियो बनाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, और नए-नए न्यूज़ चैनल और एजुकेशन चैनल भी बन रहे हैं, ऐसे में जिन यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक चैनल पर बहुत सारी Videos रोज डाली जाती है, उन्हें वीडियो एडिटर की जरूरत होती है, ताकि वे जल्दी Video Edit करके YouTube पर डाल पाएं।

ऐसे में अगर आपको वीडियो एडिटिंग का काम आता है या आप वीडियो एडिटिंग जल्दी से सीख सकते हैं, तो आप वीडियो एडिटिंग करके भी महीने के 20 हजार से 1 लाख रुपए तक भी कमा सकते हैं, क्योंकि वीडियो एडिटिंग का काम एक ही समय में कई सारे युटयुबर्स और वीडियो क्रिएटर के लिए किया जा सकता है।

Video Editing कैसे सीखें?

आप वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी सॉफ्टवेयर का नाम और उसके आगे Tutorial लिखकर यूट्यूब पर सर्च करना होगा, इसके बाद आपके सामने सॉफ्टवेयर से एडिटिंग करने की पूरी विडियो आ जाएगी।

इसके अलावा कई सारे युटयुबर्स वीडियो एडिटिंग पर Free और Paid कोर्स सीरीज भी लेकर आ चुके हैं, जिन्हें देखकर भी आप तुरन्त वीडियो एडिटिंग सीखकर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

पैसा कमाने का तरीकाVideo Editing करना
आवश्कताकंप्यूटर/ लैपटॉप/ इन्टरनेट
कौन कर सकता हैVideo Editor
SkillVideo Editing Software Knowledge
पैसे कब मिलेंगे24 Hour में या Monthly
काम कैसे मिलेगाफ्रीलांसिंग वेबसाइट या Creator से

#25. किराए पर जगह देकर पैसा कमाए

अगर आपको घर बैठे पैसे कमाने हैं तो किराए पर जगह देकर पैसा कमाना सबसे आसान है, इसमें आपको किसी भी तरह का कोई काम करने की भी जरूरत नहीं है, बस आपके पास दूसरे लोगों या कंपनियों को किराए पर देने के लिए मकान, पार्क, पार्किंग, रेस्टोरेंट, दुकान, खेत जैसी जगह होनी चाहिए। 

इसमें आपको अपनी जगह पर Available For Rent का बोर्ड लगाना है, इससे जिन लोगों को किराए पर आपकी जगह की जरूरत होगी वह डायरेक्ट आपसे कांटेक्ट करेंगे, और हर महीने आपको किराए का पैसा देकर जमीन इस्तेमाल करेंगे, इस तरह किराए पर जगह देकर आप बिना किसी मेहनत के घर बैठे या कहीं से भी पैसे कमा सकते हैं।

पैसा कमाने का तरीकाकिराए पर जगह देना
क्या चाहिए होगादुकान/ घर/ खेत या कोई जगह
पैसे कब मिलेंगेमहीना/ साल पूरा होने के बाद 
क्या काम करना पड़ेगाकुछ भी नहीं
कितने कमा पाएंगेArea पर निर्भर लगभग 20,000 रुपए महीना

#26. Translator बनकर पैसे कमाए

फ्रीलांसिंग वेबसाइट के जरिए Translator का काम करके भी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है, ट्रांसलेटर के काम में क्लाइंट आपको किसी एक भाषा में PDF या Video भेजेगा, आपको उसे क्लाइंट द्वारा बताई गई भाषा में ट्रांसलेट करना होगा।

इस काम को आप हर दिन एक से दो घंटे देकर आसानी से कर सकते हैं और कोई स्टूडेंट या महिला भी इस काम को करके महीने के 5 हजार से 10 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं, ट्रांसलेटर का काम आपको Freelancer, Upwork जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा।

क्या करना होगाभाषा ट्रांसलेट करना
कौन कमा सकता हैजिसे कई भाषाएं आती हो
Skill होनी चाहिएLanguage Translation की
रोज टाइम देना होगा1 से 2 घंटे
काम कैसे मिलेगाफ्रीलांसिंग वेबसाइट से

#27. Transcription Work करके कमाए

अगर आपकी Typing Speed अच्छी है और आपको किसी भी भाषा की अच्छी जानकारी है, तो आप Transcription Work करके भी पैसे कमा सकते हैं, इसमें आपको Client द्वारा Audio या Video File दी जाएगी, जिसे आपको Text File में बदलकर Client के पास वापस भेजना है।

अगर आप यह काम कर सकते हैं तो इसे भी आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट के जरिए करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा आपको Rev, Transcribeme, Scribie, Trint, Happy Scribe जैसी वेबसाइट पर भी Transcription Work आसानी से मिल जाएगा।

इसमें क्या होता हैAudio/video को Written Text में बदलना
क्या लेना पड़ेगालैपटॉप या मोबाइल, Data Connection
टाइम खर्च होगा2 से 3 घंटे
पैसा कैसे मिलेगाऑनलाइन Payment माध्यम से
कितना कमा सकते हैंहर महीने 10,000 से 50,000 रुपए
काम कैसे मिलेगाफ्रीलांसिंग वेबसाइट से

#28. Beauty Parlour शुरू करके कमाए

Beauty Parlour का काम भी महिलाओं के पैसे कमाने का बेहतरीन ऑप्शन है, महिलाएं अपने घर में ही ब्यूटी पार्लर का काम शुरू कर सकती हैं, इसके लिए सबसे पहले तो आपको ब्यूटी पार्लर का थोड़ा बहुत सामान खरीदना होगा, उसके बाद एक मुहूर्त रखकर काम शुरू कर देना है।

और स्कूल और कॉलेज के सामने थोड़ी बहुत Advertisement लगवा देनी है, क्योंकि ज्यादात्तर स्कूल और कॉलेज की लड़कियां ब्यूटी पार्लर में जाती है, इस तरह अगर आप अपने घर पर ही ब्यूटी पार्लर का काम शुरू कर दे तो इससे आप रोज 500 से 2,000 रुपए आसानी से कमा सकती है।

क्या करेंBeauty Parlour शुरू करें
कौन कर सकता हैजिसे Beauty Parlour का काम आए
Experienceजरूरी नहीं
कितने दिनों में कमा पाएंगेपहले दिन से
कितना कमा सकते हैंरोज 500 से 2,000 रुपए

#29. Battle Royal Games खेलकर कमाए

आज के समय में आपने Free Fire, Pubg, BGMI, Call Of Duty जैसे Battle Royale खेल गेम खेलते हुए बहुत सारे लोगों को देखा होगा, और हो सकता है आपने भी कभी ना कभी Battle Royale गेम खेले होंगे, लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि आप इन Battle Royale Games को खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं।

जी हां लेकिन इन गेम्स को खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Winzo में अपना अकाउंट बनाना है, उसके बाद Battle Royale में जाकर किसी भी Game Free Fire, Pubg, BGMI, Call Of Duty के टूर्नामेंट Join करने है, उसके बाद आपको Game शुरू होते ही बंदे मारने शुरू कर देने है, इसमें आपको हर Kill पर कुछ रुपए मिलेंगे।

आपको Tournament में खेलने के लिए Entry Fees देनी होगी, उसके बाद आप जितने अधिक Kill करेंगे आपको उतने अधिक पैसे मिलेंगे, इस तरह अगर आपका गेम प्ले अच्छा है, तो आप Battle Royale गेम्स खेलकर हर दिन 500 से 2,000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

क्या करेंBattle Royal Game खेलें
क्या चाहिए होगाGaming Mobile या कंप्यूटर
समय दे सकते हैंलगभग 2 घंटों का
Skill होनी चाहिएGaming
पैसे कब मिलेंगेगेम जीतने पर
कितना कमा सकते हैंमहीने का 50,000 रुपए से ज्यादा

#30. पुराने Products की लेन देन करके कमाए

दोस्तों अगर आपको पैसे कमाने हैं तो आप पुराने प्रोडक्ट्स के लेनदेन भी कर सकते हैं, इसमें आपको OLX जैसे प्लेटफार्म से पुराने प्रोडक्ट सस्ते में खरीदने हैं और वही प्रोडक्ट OLX पर वापस महंगे में डालकर बेचने हैं, या आप चाहे तो उन प्रोडक्ट को मार्केट या आसपास के लोगों को भी महंगे दाम पर बेच सकते हैं।

अगर आप ऐसा करते हैं तो हर प्रोडक्ट पर अच्छे मार्जिन के साथ आप महीने के 5000 से 50,000 तक कमा सकते हैं और यह काम आप घर बैठे OLX और सोशल मीडिया के जरिए बड़ी आसानी से करके रोज पैसे कमा सकते हैं।

कितना कमा लेंगेमहीने का 1 लाख तक
इसमें क्या करना हैप्रोडक्ट खरीदने और बेचने
कौन कर सकता हैकोई भी
रोज टाइम देना होगा2 से 3 घंटे
रुपए Invest करने होंगे5000 से 50,000 रूपए तक

#31. Casino Games खेलकर कमाए

जिस तरह और गेम खेलकर पैसे कमाए जाते हैं उनमें आपको अपने गेम को बेहतर बनाना होता है, वही Casino Games में आपको अपना Luck आजमाकर किसी नंबर पर पैसा लगाना, किसी box में पैसे डालकर Luck आजमाना जैसा काम करना होता है, अगर आपको अपने Luck और Prediction पर विश्वास है तो आप Casino Games खेलकर रोज हजारों रुपए कमा सकते हैं।

Casino Games में अगर आप ₹100 लगते हैं तो आपको ₹100 के भी 5000 से ₹50,000 तक मिल सकते हैं, कसीनो गेम्स में या तो आपके लगाए गए पैसे डूब जाते हैं या आप कुछ मिनट में हजारों रुपए कमा लेते हैं, यही कारण है कि लोग कसीनो पर Games खेलकर पैसे कमाना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आपको Casino Games की अच्छी जानकारी है तो आप इनसे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

क्या करना होगाCasino Games खेलने
रुपए लगाने पड़ेंगे500 से अधिक जितने मर्जी
ये किसके लिए हैसभी के लिए
Experienceनहीं चाहिए
क्या यह लीगल हैहां लीगल है
कितना कमा सकते हैं10 हजार से 1 लाख रुपए रोज

#32. आचार बनाकर बेचें और कमाए

आप चाहे किसी भी इलाके में रहते हो अगर आपको बढ़िया अचार बनाना आता है, तो आप अचार बनाकर उन्हें आसपास के इलाके के लोगों को या डायरेक्ट किसी दूसरे स्टोर पर सप्लाई देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

अचार बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो बढ़िया Quality और Variety का अचार बनाना सीखना होगा, उसके बाद अचार के लिए कच्चा माल लाना है, फिर आपको अचार तैयार करना है।

उसके बाद लोगों को बेचना है, आप चाहें तो दूसरे Store से बातचीत करके उन्हें भी आचार सप्लाई कर सकते हैं, ताकि आपका बनाया गया अचार एक साथ बीके और आपको तुरंत अधिक पैसे मिलें।

कौन कर सकता हैजिसे टेस्टी आचार बनाना आए
कैसे कमाएDaily 3-4 घंटे काम करके
रुपए Invest करने होंगे500 से 3 हजार रूपए
क्या चाहिए होगाआचार बेचने का तरीका
महीने में कमा सकते हैंलगभग 10,000 रुपए तक

#33. Book Store Open करके पैसे कमाए

पैसे कमाने का एक और अच्छा जरिया बुक स्टोर Open करना है, और अगर आपके एरिया में कोई दूसरा बुक स्टोर भी नहीं है, स्कूल और कॉलेज भी है तो आप इससे और अधिक पैसे कमा पाएंगे।

बुक स्टोर शुरू करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने आसपास के इलाके के सभी स्कूल और कॉलेज की Book खरीदकर रख लेनी है, इसके अलावा आगे आने वाले दिनों में जो भी SSC, UPSC, HSSC से रिलेटेड जितने भी एग्जाम है, उनकी भी बुक खरीद लीजिए, ज्यादात्तर आपके Store पर जो कस्टमर आएंगे उनकी डिमांड इससे पुरी हो जाएगी।

इसके अलावा आप कुछ अन्य पॉपुलर लेखक की भी बुक्स खरीद सकते हैं, Books के साथ में नोटबुक भी रखनी है, इसके बाद उन्हें बेचने का काम शुरू करना है, इसके बाद आपकी कमाई तुरन्त शुरू हो जाएगी।

पैसा कमाने का तरीकाBook Store शुरू करना
क्या चाहिए होगाशॉप की जगह
शुरूआत में खर्चा आएगा10,000 से 40,000 का
पैसे कब मिलेंगेBook Selling पर
महीने में कमा लेंगे20,000 रुपए के आसपास

#34. सिम पोर्ट/ रिचार्ज का काम करके

आज के समय में रिचार्ज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में लोग लगातार अपनी सिम को एक कंपनी में से दूसरी में पोर्ट करवाते रहते हैं, ताकि वे एक महीने फ्री नेट और रिचार्ज का लाभ ले पाएं।

इसके अलावा अगर आप सोच रहे हैं कि आज के समय में सभी लोग अपने खुद के मोबाइल से ही रिचार्ज कर लेते हैं, तो ऐसा नहीं है बहुत सारे लोगों के पास कीपैड मोबाइल होता है और कुछ लोग Online Payment का इस्तेमाल नहीं करते, इसलिए आपके पास रिचार्ज करवाने के लिए भी अच्छे कस्टमर आ सकते हैं।

ऐसे में अगर आप अपने एरिया में खासकर गांव में सिम पोर्ट और रिचार्ज का काम शुरू करते हैं, तो इससे भी आपकी ठीक-ठाक कमाई हो जाएगी।

क्या करना होगालोगों की सिम पोर्ट/ रिचार्ज
काम कब करना होगाजब कस्टमर आए
कौन कर सकता हैकोई भी
Experienceबिलकुल नहीं
कितना कमा सकते हैंप्रतिमाह 4,000 से 5,000 रुपए

#35. Voice Over से पैसे कमाए

आज के समय में Youtube Creator’s की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते वीडियो पर Voice Over करने वालों की मांग भी बढ़ी है, यही कारण है कि अगर आपको किसी वीडियो पर अच्छा Voice Over करना आता है, तो आप केवल Voice Over करके भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

सबसे पहले तो Voice Over करके पैसा कमाने के लिए एक माइक और लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी, उसके बाद आपको किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर Voice Editor के तौर पर अपना अकाउंट बनाना है, उसके बाद आपको Video Creators द्वारा Voice Over का काम आसानी से मिल जाएगा, वहीं आप चाहे तो Direct किसी Youtuber से बात करके भी Voice Over का काम ले सकते हैं।

क्या चाहिए होगाअच्छा Mic, Laptop या Mobile
कौन कर सकता हैकोई भी
पैसा कैसे मिलेगाUPI, Payment QR Etc.
कितने दिनों में कमा पाएंगेकाम करते ही तुरन्त
काम कैसे मिलेगाफ्रीलांसिंग वेबसाइट या ऐप से

#36. Virtual Assistant Job करके पैसा कमाए

Virtual Assistant का नाम आपने जरूर सुना होगा, दरअसल Virtual Assistant घर बैठे फ्रीलांसिंग वेबसाइट के जरीए एक साथ कितनी भी कंपनियों और लोगों के लिए काम कर सकता है, Virtual Assistant का काम कंपनी के प्रशासनिक कार्यों को देखना होता है, जिसमें वह कंपनी के खर्चों, बचत, कंपनी के लेनदेन इत्यादि का ब्यौरा आदि जानकारी रखता है।

अगर आप भी घर बैठे यह काम कर सकते हैं, तो आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइटस या Indeed, Naukri, Talent के जरिए यह काम आसानी मिल जाएगा, इस काम में आपको रोज के दो से तीन घंटे काम करना होगा और आप महीने के 10 से 20 हजार रूपए आसानी से कमा लेंगे।

पैसा कमाने का तरीकाVirtual Assistant की Job करना
कौन कर सकता हैकोई भी
रोज टाइम देना होगा2 से 3 घंटे
पैसा कैसे मिलेगाऑनलाइन बैंक अकाउंट में
कितने दिनों में कमा पाएंगेहर महीने सैलरी से

#37. बच्चों को ट्यूशन देकर कमाए

अगर आप Student या आपने ठीक ठाक पढ़ाई कर रखी है और आप Part Time ऐसा काम ढूंढ रहे हैं, जिससे आप अपना दैनिक जीवन का खर्चा निकल सके तो दूसरे बच्चों को ट्यूशन देना आपके लिए बेहतरीन तरीका है, क्योंकि इसमें साथ के साथ आपकी Jobs Exam की तैयारी भी होती रहेगी, और आपको पैसे भी मिलते रहेंगे।

ट्यूशन देकर पैसे कमाने में आपको दूसरे बच्चों से फीस के तौर पर Monthly पैसे मिलेंगे, और आप जितने अधिक बच्चों को ट्यूशन देंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।

इस काम की खास बात यह है कि आप अपने घर पर ही दूसरे बच्चों को बुलाकर ट्यूशन देने का काम कर सकते हैं, और Online Educational Apps का सहारा लेकर भी ट्यूशन देने का काम किया जा सकता है।

पैसा कमाने का तरीकाबच्चों को ट्यूशन देना
रोज टाइम देना होगा1 से 2 घंटा
पैसे कितने मिलेंगेFees और बच्चों की संख्या पर
Experienceनहीं चाहिए
पैसे कब मिलेंगेहर महिने / Advance

#38. सिलाई का काम सिखाकर पैसे कमाए

बहुत सारी महिलाएं होती है जो अपने कपड़े खुद सिलना चाहती हैं लेकिन उन्हें सिलाई का काम नहीं आता, ऐसे में अगर आपको सिलाई का काम अच्छे से आता है और आप दूसरी महिलाओं और लड़कियों को सिलाई का काम सीखा पाए तो इससे आप महीने के 20,000 से 25,000 रुपए कमा सकते हैं।

सिलाई का काम सिखाकर पैसे कमाने के लिए आपको अपने आसपास के इलाके में सिलाई कोर्स के पोस्टर लगवाने होंगे और प्रति व्यक्ति आप महीने या पूरे कोर्स के कितने रुपए लेंगे यह बताना है।

ऐसा करने के बाद आपके पास जितने भी लोग सिलाई का काम सीखने आएंगे, आपको उनसे महीने या पूरे कोर्स की फीस लेनी है और उन्हें सिलाई का काम सीखाना है, इस तरह आप सिलाई का काम सीखाकर पूरे साल पैसे कमा सकती हैं।

कौन कमा सकता हैकोई भी
रोज टाइम देना होगा2 से 3 घंटे
पैसा कैसे मिलेगाUPI, Payment App से
कितने दिनों में कमा पाएंगेSelling शुरू होते ही
पैसे कमा सकते हैंमहीने के 20,000 से 25,000 रुपए

#39. अगरबत्ती बिजनेस से पैसा कमाए

अगर कोई व्यक्ति घर बैठे पैसे कमाना चाहता है और उसके पास Investment करने के लिए थोड़े बहुत रुपए हैं, तो वह घर बैठे अगरबत्ती बनाकर पैसे कमा सकता है, क्योंकि हर जगह अगरबत्ती हर घर में Use होती है, ऐसे में अगर आप अगरबत्ती बनाना शुरू करें तो अग्रबत्ती की सेल भी तुरंत ही शुरू हो जाएगी और आप तुरंत पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

अगरबत्ती का काम लगभग ₹5000 की इन्वेस्टमेंट से शुरू हो जाता है, अगरबत्ती बनाकर अधिक पैसे कमाने के लिए अगरबत्ती को Direct लोगों को बेचने की बजाय आप लोगों को बेचने के साथ-साथ किरयाने की दुकानों पर भी Direct सप्लाई दे सकते हैं, इससे आपका माल जल्दी बिकेगा और आपको अधिक कमाई होगी।

पैसा कमाने का तरीकाअगरबत्ती बिजनेस करना
रुपए Invest करने होंगेलगभग 5 हजार रुपए
पैसा कब मिलेगाSelling के तुरंत बाद
टाइम देना पड़ेगाPart Time या जब मर्जी
कितना कमा पाएंगेप्रतिमाह 10,000 से 20,000 रुपए

#40. Batch शुरू करके पैसे कमाए

आज के समय में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और अगर आपका कोई एजुकेशनल यूट्यूब चैनल है, तो आप अपने चैनल के माध्यम से अपने Subject का Batch शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको स्टूडेंट से कुछ फीस लेकर बैच में एंट्री देनी है।

इसके बाद आपके Batch में जितने ज्यादा स्टूडेंट होंगे, आप उतने ही अधिक पैसे कमा पाएंगे, इस तरह Batch शुरू करके हजारों रुपए कमाए जा सकते हैं और आज के समय में हजारों टीचर इसी तरह अपना Batch निकालकर लाखों रुपए कमा रहे हैं।

इसमें क्या होता हैBatch शुरू करना
कौन कर सकता हैकोई भी जिसे अपने Subject की अच्छी जानकारी हो
रोज टाइम देना होगालगभग 1-2 घंटा
कितने दिनों में कमा पाएंगेBatch शुरू करते ही
अधिक Batch कैसे बेचेंप्रमोशन से

#41. E-Commerce Store खोलकर कमाए

E-Commerce Store एक तरह का ऑनलाइन स्टोर होता है, जिसमें कोई व्यक्ति अपने घर बैठे ही किसी भी तरह का सामान बेच सकता है, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, Shopify जैसे प्लेटफार्म पर अपना सेलर अकाउंट बनाकर Products बेचना E-Commerce Store होता है, इसमें कोई एक व्यक्ति भी घर बैठे किसी भी तरह का सामान ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकता है।

E-Commerce Store से पैसे कैसे कमाए

  • E-Commerce Store खोलकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, Shopify या किसी अन्य ऑनलाइन शॉपिंग एप पर सेलर अकाउंट बनाना है।
  • उसके बाद एक साथ प्रोडक्ट्स खरीदकर उन्हें इन Shopping App पर लिस्ट करना है, ताकि लोगों के सामने आपके प्रोडक्ट दिखे और लोग उन्हें खरीद पाए।
  • उसके बाद आपको फ्लिपकार्ट के भेजे गए डिलीवरी बॉय के जरिए ग्राहक तक माल को पहुंचाना है।
  • इस तरह आप घर बैठे E-Commerce Store खोलकर महीने के हजारों या लाखों रुपए कमा सकते हैं।
पैसा कमाने का तरीकाE-Commerce Store खोलना
रुपए Invest करने होंगे20 हजार से 40 हजार
रोज टाइम देना होगा4 से 5 घंटे
कितने दिनों में कमा पाएंगेलगभग 30 से 50 दिनों में
कितना कमा सकते हैं40,000 से 50,000 रुपए महीने का

#42. Twitter/ X के जरीए पैसे कमाए

आज के समय में हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाए जा सकते हैं और Twitter/ X के जरिए भी पैसे कमाना भी बहुत आसान है, इसके लिए आपके किए गए Tweet की Reach अच्छी होनी चाहिए, यानि अगर आपके किए गए Tweet को 5000 से या इससे अधिक कितने भी लोग देख रहे हैं, तो आप Twitter/ X के जरिए आसानी से पैसे कमा पाएंगे।

Twitter/ X से आप Link Shortener, प्रमोशन या अपने प्रॉडक्ट्स को Sell करके पैसे कमा पाएंगे, लेकिन अगर आपको Twitter/ X से पैसे कमाने हैं तो आपको सबसे पहले अपने Twitter/ X Handle पर लगातार अच्छे मुद्दो पर Tweet करके अपने अकाउंट को Grow करना होगा।

पैसा कमाने का तरीकाTwitter/ X
कौन कर सकता हैकोई भी
रोज टाइम देना होगा3 से 4 घंटे
कितने दिनों में कमा पाएंगेलगभग 3 से 4 महीनों में
कितना कमा सकते हैंहर महीने 20,000 से 30,000 रुपए

#43. Yoga/ Meditation Classes से कमाए

अगर आपमें कोई स्किल है तो आप घर बैठे भी हजारों रुपए कमा सकते हैं, इसका एक उदाहरण योगा, मेडिटेशन सीखाना है, जी हां आज के समय में लोग फिट रहने के लिए घर बैठे ही दूसरे लोगों से योग, मेडिटेशन, वर्कआउट की ट्रेनिंग लेते हैं, ऐसे में अगर आपको योगा, मेडिटेशन, वर्कआउट इत्यादि की जानकारी है, तो आप ऑनलाइन जूम या अन्य किसी ऐप पर लोगों मेडिटेशन, योग, वर्कआउट सीखाकर उनसे फीस लेकर पैसे कमा सकते हैं।

यह काम कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है,इसके लिए सबसे पहले आपको खुद योग मेडिटेशन इत्यादि के बारे में जानकारी होनी चाहिए और आपका कोई सोशल मीडिया अकाउंट या Students लाने का अन्य कोई माध्यम होना चाहिए, ताकि लोग योग मेडिटेशन इत्यादि सीखने के लिए आप तक पहुंच पाए और आप उनसे फीस लेकर पैसे कमा पाए।

रुपए Invest करने होंगेएक भी नहीं
पैसा कैसे मिलेगाऑनलाइन
Students कैसे मिलेंगेसोशल मीडिया से
रोज टाइम देना होगासुबह श्याम 1-1 घंटा
कितने दिनों में कमा पाएंगेपहले महीने से
कितना कमा सकते हैंमहीने के 5,000 से 20,000 रुपए

#44. Refer & Earn System से कमाए

आज के समय में आप घर बैठे Refer & Earn System से भी बहुत अधिक पैसे कमा सकते हैं और Refer & Earn System से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो किसी ऐसे App या वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है, जो आपके प्रति रेफर 200 से 1 हजार रुपए दे दें।

उसके बाद आपको Refer से पैसा कमाने वाली वेबसाइट या ऐप के Refer and Earn Section में जाकर Refer Link और रेफरल कोड Copy करके सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ शेयर करना है, इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपकी रैफर लिंक और रेफरल कोड से वेबसाइट या ऐप में Registration Complete करेगा, तो आपको रेफर के निर्धारित रुपए मिल जाएंगे। 

इस तरह आप Refer & Earn System से हजारों रुपए कमा सकते हैं, और आपको जितने ज्यादा पैसे कमाने हैं, उतने ही अधिक Refer Complete करने होंगे। 

क्या चाहिए होगामोबाइल के साथ इंटरनेट 
Skill होनी चाहिएकुछ भी नहीं
रोज टाइम देना होगा2-3 घंटे
कितने दिनों में पैसा मिलेगारेफर करते ही तुरन्त
Refer वाले टॉप ऐप्सBankSathi, Dream 11, Oly SmartCoin, Coin Switch, My 11 Circle

#45. Mobile Accessories Store से कमाए

अगर आप अपने घर में Mobile Accessories का स्टोर करते हैं, तो इसके जरिए भी आप तुरंत पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं, Mobile Accessories Store शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में थोड़ा ज्यादा खर्चा करना पड़ सकता है, लेकिन इसमें आप जितनी अधिक Investment करेंगे पैसा भी उतना ही अधिक कमा पाएंगे।

Mobile Accessories Store में आपको इंटरनेट दुनिया में इस्तेमाल होने वाली चीजें रखनी है, जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, कीपैड मोबाइल, कीबोर्ड, माउस, Earphones, Earbuds, Neckband, मोबाइल ग्लासेस, मोबाइल फोन, स्मार्टफोन, मोबाइल लैपटॉप कवर इत्यादि।

ये सब खरीदकर आपको अपना स्टोर Open कर देना है, उसके बाद आपको सोशल मीडिया से अपने स्टोर का प्रचार करना है, इसके बाद एक बार में ही अपने आसपास के इलाके में जितना हो सके अपने स्टोर की Advertisement छपवाकर चिपका देनी है।

इसके बाद आपको लगातार कस्टमर मिलते रहेंगे, आपको केवल घर बैठे अपने Store से प्रॉडक्ट Sell करने हैं और पैसे कमाने है, अच्छी इन्वेस्टमेंट के साथ Mobile Accessories Store Open करके महीने के 50 हजार से 1 लाख रुपए भी कमाए जा सकते है।

पैसा कमाने का तरीकाMobile Accessories Store शुरू करना
कौन कर सकता हैसभी
रुपए Invest करने होंगे20 हजार से 3 लाख जितनी मर्जी
कितने दिनों में कमा पाएंगेSelling के बाद तुरंत
बिजनेस टाइपSelf

#46. Distributor बनकर पैसे कमाए

Distributor वह होता है, जो किरयाने की दुकानों, बड़े-बड़े Stores और बाजार में माल सप्लाई करते हैं, इसलिए इस काम में Distributor को एक साथ बहुत अधिक प्रोडक्ट्स और बाजार का माल खरीदना पड़ता है ताकि वह आगे सप्लाई दे पाए।

ऐसे में Distributor अगर शुरुआत में कम दुकानों के लिए माल सप्लाई करें और काम शुरू करना चाहे तो मिनिमम 50 हजार से 2 लाख रुपए की Investment के साथ यह काम शुरू हो सकता है।

Distributor का काम करके कोई भी व्यक्ति महीने के 1 लाख रुपए तक भी आसानी से कमा सकता हैं, इसलिए अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए रुपए है तो आप इस काम को शुरू करके घर बैठे पैसे कमा पाएंगे।

क्या चाहिए होगासामान रखने की जगह
पैसा मिलने में समय लगेगा15 से 20 दिन, माल सप्लाई पर
रुपए Invest करने होंगे50 हजार से 2 लाख रुपए
Skill होनी चाहिएनहीं चाहिए
कितना कमा सकते हैंमहीने के 1 लाख रुपए से अधिक

#47. Proofreading का काम करके कमाए

अगर आपने किसी वेबसाइट के लिए आर्टिकल राइटिंग का काम किया है या सुना है तो आपको Proof Reading के बारे में भी पता होगा, दरअसल जब कोई ब्लॉगर अपनी वेबसाइट के लिए किसी व्यक्ति से आर्टिकल लिखवाता है, तो उस आर्टिकल में कोई Mistake है या नहीं, यह देखने के लिए एक Proofreading की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए Blogger अलग व्यक्ति रखता है और उसे हर आर्टिकल की ProofReading पर पैसे देता है।

ऐसे में अगर आपको Grammer की अच्छी जानकारी है या आपको लंबे समय से आर्टिकल लिखने का Experience है, तो आप Proofreading का काम करके भी महीने के 5,000 से 10,000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

काम कैसे मिलेगाBlogger से Contact करके
Skill होनी चाहिएभाषा की जानकारी/ ग्रामर
रोज टाइम देना होगा1 घंटे से जितना मर्जी
पैसा मिलने में समय लगेगालगभग 1 सप्ताह
कितना कमा सकते हैंहर महीने 5,000 से 10,000 रुपए

#48. ऑनलाइन Store Open करके पैसे कमाए

आज के समय में सभी काम ऑनलाइन शिफ्ट हो रहे हैं, ऐसे में अगर आपकी कोई दूकान/ Store है, तो आप उसे भी ऑनलाइन शिफ्ट कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपना सोशल मीडिया अकाउंट, यूट्यूब चैनल बनाना होगा, जिस पर आप अपने ऑनलाइन Store और उससे जुड़ा Content डालेंगे, तो इससे आप अपने ऑनलाइन Store से अधिक प्रोडक्ट सेल कर पाएंगे। 

ऐसा करने पर ग्राहक खुद चलकर आपके स्टोर तक आएगा या आप चाहे तो अपने Store पर ऑनलाइन शॉपिंग का फीचर भी रख सकते हैं, जिसमें आपको कस्टमर के घर तक प्रोडक्ट पहुंचने के लिए एक डिलीवरी बॉय रखना होगा, ऐसा करने पर Online Store से आप लाखों लोगों तक पहुंच पाएंगे।

इस तरह आप ऑनलाइन स्टोर ओपन करके भी महीने के हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं, और इससे आप कितना अधिक पैसा कमाएंगे, यह आपकी Audience की संख्या पर निर्भर है।

पैसा कमाने का तरीकाऑनलाइन Store Open करना
रुपए Invest करने होंगे50 हजार से 2 लाख रुपए
क्या चाहिए होगालैपटॉप/ इंटरनेट
पैसे मिलने शुरू होंगेProducts बिकते ही
कितना कमा सकते हैं50,000 से 2 लाख रुपए

#49. Fast Food बेचने का काम करें

आप पैसे कमाने के लिए आप Fast Food भी बेच सकते हैं, यह काम घर से ही किया जा सकता है और अगर आपको Fast Food बनाने आते हैं, तो इसे करके आप तुरंत पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं, इसमें आपको बर्गर, समोसे, पेटीज, गोलगप्पे,  इत्यादि बनाकर बेचने होंगे।

इसमें आपका पहले दिन काम शुरु करते समय 500 रुपए का खर्चा आएगा और उसके बाद आपकी रोज की 500 से 2 हजार रुपए की कमाई शुरू हो जाएगी और यह आपके कस्टमर पर निर्भर करता है कि आप हर महीने कितना कमा पाएंगे, लगभग Fast Food बेचने वाले लोग महीने के 20 हजार से 40 हजार रुपए आसानी से कमा लेते हैं।

पैसा कमाने का तरीकाFast Food बेचना
कौन कर सकता हैकोई भी
रोज टाइम देना होगाFull Time / जितना मर्जी
Skillटेस्टी फास्ट फूड बनाना
कमाई शुरु हो जाएगीपहले दिन से
कितना कमा सकते हैंप्रतिमाह 20 हजार से 40 हजार रुपए

#50. Social Media Manager बनकर कमाए

आज के समय में पैसे कमाने के लिए एक व्यक्ति ही बहुत सारे सोशल मीडिया अकाउंट बनाए हुए हैं, ऐसे में उनके DM, Advertisement, Sponsorship इत्यादि को मैनेज करना भी एक आदमी के लिए कठिन काम हो जाता है, ऐसे में अगर आप लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करने शुरु कर दें तो इसमें भी आप घर बैठे पैसे कमा पाएंगे।

इस काम में आपको अकाउंट होल्डर को स्पॉन्सरशिप की अच्छी Deal दिलवाने पर साथ में महीने के पैसे मिलेंगे, और इस काम में आप एक ही समय में जितने मर्जी सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करके महीने के 30,000 से 45,000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

Skill होनी चाहिएAccount Managing
रोज टाइम देना होगा2 से 3 घंटे
पैसे मिलने शुरू होंगेलगभग 1 महीने में
काम कैसे मिलेगाफ्रीलांसिंग वेबसाइट से/ सोशल मीडिया से
कितना कमा सकते हैंप्रतिमाह 30,000 से 45,000 रुपए

#51. Coding करके पैसा कमाए

कंप्यूटर के सबसे बेहतरीन कामों में से एक Coding का काम है, अगर आप Coding सीख लेते हैं तो आप Freelancer, Upwork, Fiverr, PeoplePerHour जैसी Websites के जरिए घर बैठे काम करके बड़ी आसानी से महीने का 50 हजार से 60 हजार रुपए कमा सकते हैं।

इसके अलावा Coding को ऑनलाइन घर बैठे सीखा भी जा सकता है और उसके बाद आप Coding का काम करके पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं।

काम कैसे मिलेगाफ्रीलांसिंग वेबसाइट से
कौन कर सकता हैकोई भी
रोज टाइम देना होगा4 से 5 घंटे
पैसे मिलने शुरू होंगेलगभग 1 महीने में
कितना कमा सकते हैंमहीने का 50,000 से 60,000 रुपए

#52. डाटा एंट्री वर्क करके पैसे कमाए

डाटा एंट्री वर्क में आपको कंपनियोई, फैक्ट्री, दुकानों की लेनदेन की जानकारी इत्यादि को अच्छे से Manage करने का काम होता है, अगर आप यह कर सकते हैं तो आपको Indeed, FlexJobs, PeoplePerHour, Guru वेबसाइट्स पर Data Entry का काम मिल जाएगा, जिसे करके आप महीने के 10,000 से 35,000 रुपए तक कमा सकते हैं।

Data entry के काम में आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए और आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप के साथ इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है, अगर आपके पास यह सब है तो Data Entry का काम आपके लिए ही है और आप इससे तुरंत पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

कौन कर सकता हैकोई भी
रोज टाइम देना होगा4 से 6 घंटे
कमाई शुरू होने का समयलगभग 1 महीने में या फ्रीलांसिंग में तुरंत
जरूरत की चीजेंलैपटॉप, कंप्यूटर, इन्टरनेट
कितना कमा पाएंगेमहीने का 10,000 से 35,000 रुपए

#53. Hair Salon शुरू करके कमाए

जो लोग घर से बाहर नहीं जाना चाहते और घर पर रहकर ही पैसा कमाना चाहते हैं, उनके लिए Hair Salon का काम भी बेहतरीन है, Hair Salon में आपको अपने आसपास के Area के लोगों की बढ़िया कटिंग करके हेयर स्टाइल बनाने का काम करना है।

इसमें आप हर व्यक्ति की Cutting के 50 रुपए से लेकर 200 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं, और Extra Beauty Work के लिए Extra फीस रहेगी, आपको बता दें कि ग्रामीण इलाकों में भी Hair Salon शुरू करके रोज के 500 से 1000 रुपए आसानी से कमाए जा सकते हैं, ऐसे में अगर आपको Hair Cutting का काम आता है तो यह काम आपके लिए पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन ऑप्शन रहेगा।

Hair Salon कैसे शुरू करें

  • सबसे पहले हेयर कटिंग का काम सीखें
  • उसके बाद अपने Hair Salon का सारा सामान खरीदें।
  • उसके बाद सामान को अपने घर ले बाहर वाले कमरे में Set करें
  • इसके बाद अपनी Hair Salon की Boarding चिपकाएं और काम शुरू करें।
कौन कर सकता हैHair Salon शुरू करना
जरुरी चीजेंजगह, Hair Salon का सामान
रुपए Invest करने होंगे5 से 6 हजार
रोज टाइम देना होगा4 से 5 घंटे
कितना कमा लेंगेप्रतिमाह 20,000 से 25,000 रुपए

#54. Web Designer बनकर पैसे कमाए

आज के समय में खाने-पीने से लेकर Travelling, एजुकेशन पैसे कमाने इत्यादि हर फील्ड, हर कैटेगरी की अलग-अलग भाषाओं में बहुत सारी Websites बन चुकी हैं और और भी बन रही है, ऐसे में जो लोग वेबसाइट बनवाते हैं, उन्हें वेब डिजाइनर की जरूरत होती है, ताकि वे अपनी वेबसाइट को अच्छे से डिजाइन करके High Professional दिखा सके।

ऐसे में जिन लोगों को वेब डिजाइनिंग का काम आता है वे हर वेबसाइट को डिजाइन करने पर कुछ रुपए लेते हैं, और एक व्यक्ती अपना जितना मर्जी समय देकर वेब डिजाइनिंग पर काम कर सकता है, और जितनी मर्जी वेबसाइट डिजाइन करके पैसे कमा सकता है, ऐसे में अगर आप Web Designer बन जाए तो आपके लिए यह घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा ऑप्शन है।

क्या करना होगाWebsite Design
रोज टाइम देना होगा2 से 3 घंटे
रुपए Invest करने होंगेशुरुआत में कुछ नहीं
Experienceकुछ महीनों का
रुपए कमा सकते हैं20,000 से 50,000 रुपए हर महीने

#55. कोर्स बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आपको किसी भी विषय या फिल्ड में जानकारी है, जैसे आपको यूट्यूब या वेबसाइट के बारे में अच्छी नॉलेज है या आप SEO अच्छे से जानते हैं या आपको किसी विशेष सरकारी भर्ती से जुड़े किसी विशेष सब्जेक्ट के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप अपनी उस जानकारी से कोर्स बनाकर बेच सकते हैं, आपको बता दूं कि आप एक ही कोर्स बनाकर उसे बेचकर हजारों रुपए कमा सकते हैं।

अपने कोर्स को अधिक सेल करने के लिए आप अपने विषय से जुड़े यूट्यूब चैनल या इंस्टाग्राम क्रिएटर से अपने कोर्स का प्रमोशन करवा सकते हैं, इससे उनकी ऑडियंस आपके कोर्स को आसानी से खरीद लेगी, लेकिन इसमें आपको प्रमोशन के लिए कुछ रुपए की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी, लेकिन इसके बदले आपका कोर्स तुरंत सेल होना शुरु हो जाएगा।

इसके अलावा आप चाहें तो Skillshare, Learnpact, Great Learning, UpGrad, Udemy इत्यादि कुछ Websites है, जिन पर आप अपनी Skill की विडियोज डालकर पैसे कमा सकते हैं।

पैसा कमाने में लिए क्या करेंकोर्स बनाकर बेचें
रुपए Invest करने होंगेकुछ नही
रोज टाइम देना होगा2-3 घंटे
कौन कमा सकता हैकोई भी
ज्यादा कैसे कमाएप्रमोशन का Use करें

#56. Card Games खेलकर कमाए

आज के समय में ऑनलाइन फेंटेसी, लूडो, क्रिकेट इत्यादि तरह-तरह के गेम्स खेलकर घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं, इसके अलावा कुछ लोग कार्ड गेम खेलना पसंद करते हैं जैसे  पोकर, रमी, तीन पत्ती इत्यादि, अगर आप भी इन्हीं में से हैं जो कार्ड गेम खेलकर घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि आप Winzo, Rummy Circle, Mpl और अन्य कई ऐप्स पर ये सभी Card Game खेलकर घर बैठे हजारों रुपए कमा सकते हैं।

इसके अलावा आपको बता दे कि यहां पर आप जो भी कार्ड गेम खेलकर पैसे कमाएंगे, उन्हें आप अपने पेटीएम या ऑनलाइन वॉलेट में तुरंत ट्रांसफर भी कर सकते हैं, लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि अगर आपको यह कार्ड गेम्स अच्छे से खेलने नहीं आते तो इनमें आपके पैसे लग भी सकते हैं।

पैसा कमाने का तरीकाCard Games खेलना
कौन कमा सकता हैकोई भी
माहिर होने चाहिएगेमिंग में
टाइम कितना लगेगागेम खेलने जितना
रुपए कमा सकते हैंरोज 20,000 से 40,000 रुपए

#57. सर्वे करके पैसे कमाए

आज के समय में मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने के लिए बहुत सारे ऐसे एप्स हैं, जिन पर आपको Task कंप्लीट करने के पैसे मिलते हैं, इन्हीं में से सर्वे करके पैसे कमाने वाले भी कुछ एप्स हैं जैसे Google Opinion Reward, Rakuten insight, Multi Polls, इन एप्स पर आपको हर सर्वे कंप्लीट करने पर कुछ रुपए मिलेंगे और उन्हें आप मिनिमम ₹100 होते ही Paytm Wallet या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर पाएंगे।

इसलिए अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं, इसमें आपका रोज का खर्चा आसानी से निकल जाएगा, और आपको अधिक मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

कैसे कर सकते हैंSurvey Apps और Website से
रोज टाइम देना होगा3 से 4 घंटे
पैसा किसमे मिलेगाUPI, Payment Apps
कितना कमा पाएंगेप्रतिमाह 5,000 से 7,000 रुपए
बेस्ट Survey ऐप्सGoogle Opinion Reward, Rakuten insight, Multi Polls

#58. Art बेचकर पैसे कमाए

अगर आप कोई Artist है जिसे अच्छी पेंटिंग या कोई डिजाइन बनाना आता है तो आप अपनी आर्ट बेचकर भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, आज के समय में अगर आप अपनी आर्ट को सोशल मीडिया पर अपना Logo या थोड़े बहुत Blur के साथ डालेंगे और लोगों को वह आर्ट पसंद आएगी तो लोग उस आर्ट के बदले आपको खुशी-खुशी पैसे देने के लिए तैयार हो जाएंगे।

इस तरह आर्ट बेचकर आप महीने के 30,000 तक भी कमा सकते हैं और यह बहुत ही आसान और Interesting काम है, जिस समय में आपको मजा भी आएगा और आपके घर बैठे कमाई भी होती रहेगी।

कौन कर सकता हैअच्छा Artist
रोज टाइम देना होगा2 से 3 घंटे
क्या काम होगाArt बनाकर बेचना
पैसा कैसे मिलेगाGoogle Pay, UPI etc.
कितना कमा पाएंगेहर Art का 500 से 5,000 रुपए

#59. Travelling करके पैसे कमाए

आज के समय Vlogs बहुत अधिक देखे जाते हैं, ऐसे में अगर आप Travelling करना पसंद करते हैं या कर सकते हैं, तो आप Travelling के Vlog बनाकर यूट्यूब, इंस्टाग्राम Reels, फेसबुक पर डालकर Views और Followers हासिल कर सकते हैं।

उसके बाद जब आपके Followers बढ़ जाए और Views अच्छे आने लग जाए, तो आप स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सर Post आदि बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा पाएंगे।

पैसा कमाने का तरीकाTravelling करके पैसे कमाए
क्या काम होगाTravelling करना
रुपए Invest करने होंगेआने जाने का
पैसा कैसे मिलेगाBank Account में
कितना कमा सकते हैंमहीने का 20,000 से 40,000 रुपए

#60. Ad देखकर PTC Sites से पैसे कमाए

घर बैठे पैसे कमाने के लिए PTC Sites (Paid To Click Sites) भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि यहां पर आपको हर क्लिक पर, Ad देखने पर या विडियो देखने पर पैसे मिलते हैं, अगर आपके पास थोड़ा बहुत समय है तो आप PTC Sites के जरिए Ad देखकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा आपको बता दें कि यहां से आप मिनिमम 10 रूपए से लेकर 100 रुपए होने पर अपने Paytm Wallet या UPI में आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे, और Neobux Scarletclicks, ySense, Gptplanet, Inbox Dollars, PrizeRebel, Swagbucks कुछ सबसे लोकप्रिय PTC Sites है, जिनका इस्तेमाल करके आप तुरंत पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

कैसे कमाएPTC sites का Use करके
काम कैसे करनाWebsites और Apps से
रोज टाइम देना होगा4 से 5 घंटे
कौन कर सकता हैकोई भी
कितना कमा सकते हैंप्रतिमाह 5,000 से 15,000 रुपए

#61. चूड़ियां बेचकर पैसे कमाए

ज्यादात्तर महिलाओं को समस्या आती है कि वे बाहर जाकर काम नहीं कर पाती, क्योंकि उन्हें साथ में घर का काम भी करना होता है, ऐसे में अगर आप भी महिला है और घर पर रहकर पैसे कमाना चाहती हैं, तो आप चूड़ियां बेचने का काम कर सकती है।

चूड़ियां बेचकर पैसा कमाने के लिए आपको या तो खुद से चूड़ियां बनानी है, इसमें आप खुद से अलग-अलग डिजाइन की या कस्टमर के बताए गए डिजाइन अनुसार चूड़ियां बनाकर आसानी से बेच पाएंगी, या आपको स्टोर से एक साथ चूड़ियां खरीदकर घर रखनी है और उसके बाद बेचनी है, इस तरह आप चूड़ियां बेचने का काम करके आसानी से पैसे कमा पाएगी।

क्या काम होगाचूड़ियां बनाकर या खरीदकर बेचना
क्या चाहिए होगाचूड़ियां बनाने का सामान
टाइम देना पड़ेगाजब कस्टमर आए
Skill होनी चाहिएकुछ नहीं
कितने कमा पाएंगीमहीने का 5 हजार से 10 हजार

Students घर बैठे पैसे कैसे कमाए

  • URL Shortener से ऑनलाइन घर बैठे कमाए
  • डोमेन फ्लिपिंग से ऑनलाइन कमाए
  • सरकारी योजनाओं से घर बैठे कमाए
  • फ्रीलांसिंग वर्क से पैसे कमाए
  • Personal Diet Plan Share करके
  • Battle Royal Games से पैसे कमाए
  • आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए
  • Mobile Accessories Store open करें
  • Proofreading से पैसे कमाए
  • Social Media Manager बनकर

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए

  • सिलाई का काम करके
  • Beauty Parlour शुरू करके
  • आर्टिकल लिखकर कमाए
  • Transcription Work से पैसे कमाए
  • सिलाई का काम सिखाकर कमाए
  • बच्चों को ट्यूशन देकर पैसे कमाए
  • आचार बनाकर बेचें
  • Book Store से पैसे कमाए

घर बैठे नौकरी के अलावा पैसे कैसे कमाए?

घर बैठे नौकरी के अलावा फ्रीलांसिंग वर्क, Mobile Accessories Store खोलकर, किरयाने की शॉप से, सिलाई का काम करके और इस आर्टिकल में बताए गए बाकी काम करके पैसे कमा सकते हैं।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

महिलाएं Beauty Parlour Open करके, सिलाई का काम करके और अन्य फ्रीलांसिंग वर्क करके फ्रीलांसिंग वेबसाइट से घर बैठे पैसे कमा सकती है।

मोबाइल से घर बैठे कितना पैसा कमा सकते है?

अगर आप घर बैठे कोई फ्रीलांसिंग वर्क या कोई ऑनलाइन जॉब करें तो आप घर बैठे हर महीने 5 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक भी कमा सकते हैं।

निष्कर्ष: घर बैठे रोज पैसा कमाने के तरीकें

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन काम करके गेम्स खेलकर और अन्य कई तरीकों से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से बताया है, हमें उम्मीद है आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको इस आर्टिकल को पढ़कर पैसे कमाने में मदद मिलेगी।

वहीं अगर आपको आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल, सुझाव या टिप्पणी करनी है तो आप कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप पैसे कमाने से जुड़े और अधिक आर्टिकल पढ़कर और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं, तो हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहे।

धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

1 thought on “60+ घर बैठे पैसा कमाने के तरीकें, होगी हर महीने कमाई (पैसे कैसे कमाए)”

Leave a comment