दोस्तों आज स्कैम करके, गलत धंधों और हजारों तरीकों से महीने के लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं, लेकिन हम आज के इस आर्टिकल में किसी व्यक्ति को गलत दिशा में ले जाने की बजाय ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिनके जरिए कोई भी व्यक्ति दिन के 4 से 7 घंटे देकर महीने के ₹50 हजार से लेकर ₹2 लाख रुपए कमा पाएगा।
ऐसे में अगर आप भी इमानदारी से पैसा कमाने के तरीके जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में अंत तक बन रहें, आर्टिकल में अंत तक बने रहने पर आपको ईमानदारी से पैसा कमाने के जो भी ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके हो सकते हैं, सभी के बारे में अच्छे से पता चल जाएगा।
तो चलिए अब हम आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हुए ईमानदारी से पैसा कमाने के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जान लेते हैं: शराफ़त से पैसे कमाने के तरीकें.
ईमानदारी से पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके (लाखों में होती है कमाई)
आज इंटरनेट का दौर है जिसमें ज्यादातर लोगों के पास खुद का एक अच्छा स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन है, और इस स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाने के अनेकों तरीके हैं, चलिए सभी तरीको के बारे में अच्छे से जान लेते हैं:-
#1. ब्लॉगिंग करके ईमानदारी से पैसे कमाए
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग सबसे बेहतरीन ऑप्शन है, ब्लॉगिंग में आपको वेबसाइट बनाकर उस पर आर्टिकल लिखकर कंटेंट डालना होता है, और अच्छी वेबसाइट बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक किसी भी प्लेटफॉर्म से एक बेहतरीन Domain Name और वेबसाइट के लिए Hosting लेनी होगी।
Domain Name और Hosting लेने के बाद आप WordPress के जरिए एक अच्छी वेबसाइट बना लेनी हैं और उस पर लगातार किसी भी ऐसी कैटेगरी में Content डालना हैं, जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी और दिलचस्पी हो।
इस तरह जब आप किसी भी एक Category में अपनी वेबसाइट पर 35 से 50 पोस्ट डाल लेंगे, फिर आपका Blog, Google Adsense से Monetization हो जाएगा, और Blog Monetization के बाद आप इससे पैसे कमा पाएंगे।
ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका | ब्लॉगिंग |
इन्वेस्ट समय | रोज 4 से 5 घंटे |
कैसे कमाए | Sponsorship से, Sponsored Post, कोर्स बेचकर, एफिलिएट मार्केटिंग etc. |
पैसे कैसे मिलेंगे | बैंक अकाउंट में |
महीने के कमा पाएंगे | 2 लाख से अधिक |
#2. यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर कमाए
यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा Video Content प्लेटफार्म है, जिसे रोज लगभग 2 बिलियन से अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं, और करोड़ों लोग ऐसे भी है जो यूट्यूब पर वीडियो डालकर पैसा कमाते हैं, यूट्यूब पर Education, Technical, Skill, Motivation, News, Games और सभी तरह की हजारों वीडियो मिल जाएगी, जिन्हें देखकर कोई भी व्यक्ति यूट्यूब से कुछ भी सीखकर अपनी Life बेहतर बना सकता है।
ऐसे में अगर आपको भी किसी Skill, Education, Motivation और Course या किसी अन्य Topic के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप उससे जुड़ी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल सकते हैं, अगर आप क्वालिटी Content डालेंगे तो आपके Video को भी हजारों लाखो लोग देखेंगे, जिससे आपके यूट्यूब चैनल पर एक हजार सब्सक्राइबर और 4,000 घंटो का Watch Hours आसानी से Complete हो जाएगा।
उसके बाद आप अपने चैनल को Google Adsense से Monetize करके पैसे कमा पाएंगे और अगर आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे-खासे Views आए तो आप एफिलिएट मार्केटिंग, कोर्स बेचकर, मेंबरशिप शुरू करके और कई अन्य तरीकों से भी पैसे कमा पाएंगे।
ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका | यूट्यूब पर वीडियो डालना |
इन्वेस्ट समय | रोज 3 से 5 घंटे |
कैसे कमाए | Sponsorship से, कोर्स बेचकर, एफिलिएट मार्केटिंग |
पैसे कैसे मिलेंगे | बैंक अकाउंट में |
महीने के कमा पाएंगे | 1 लाख से अधिक |
#3. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग भी ईमानदारी से पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है, इससे पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो Shopify, Amazon या Flipkart जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होता है।
इसके बाद आप जिस एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़े हुए हैं, वहां से किसी भी प्रोडक्ट जैसे मोबाइल, टैबलेट, कपड़े, पंखा, AC इत्यादि का एफिलिएट लिंक बनाकर ग्रुप्स, चैनल और सोशल मीडिया पर शेयर करना है, ताकि आपकी सोशल मीडिया Audience प्रोडक्ट खरीद लें।
इसके बाद जब आप एफिलिएट लिंक शेयर कर देंगे और कोई आपके शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके किसी भी तरह का प्रोडक्ट खरीदेगा, तो आपको प्रत्येक प्रॉडक्ट से 4% से 20% तक का कमीशन मिलेगा, और इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग करके जितना मर्जी पैसा कमा सकते हैं।
ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका | एफिलिएट मार्केटिंग |
इन्वेस्ट समय | रोज 2 से 3 घंटे |
कैसे कमाए | Shopify, Amazon या Flipkart Affiliate Program Join करके |
पैसे कैसे मिलेंगे | Bank Withdrawal से |
महीने के कमा पाएंगे | 20,000 से 30,000 रुपए |
#4. Cryptocurrency में इन्वेस्ट करके
आज Cryptocurrency के बारे में तो हर कोई जानता है, Cryptocurrency एक ऐसी Currency होती है, जिनके दाम बहुत जल्दी बढ़ते और घटते रहते हैं, ऐसे में अगर आप Crypto के बारे में ठीक ठाक जानकारी रखते है, तो आप ऑनलाइन Trading ऐप्स का Use करके किसी ऐसी Crypto में पैसे Invest कर सकते हैं, जिसकी कीमत आगे चलकर बढ़ जाए, तो आप Cryptocurrency से कुछ ही दिनों में लाखों रुपए कमा लेंगे।
Market में अनेकों ऐप्स है जैसे Coin Switch: Bitcoin Crypto, WazirX, Bybit इत्यादि, इन ऐप्स में Register करके और KYC करने के बाद आप ₹100 से लेकर कितने भी रुपए की क्रिप्टोकरंसी खरीद सकते हैं, और यहां से आप Cryptocurrency में इन्वेस्ट करके जितना पैसा कमाएंगे, उसे अपने बैंक अकाउंट में भी आसानी से Withdraw कर सकते हैं।
ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका | Cryptocurrency में इन्वेस्ट करके |
इन्वेस्ट समय | रोज 1 से 3 घंटे |
कैसे कमाए | Trading Apps के जरिए |
पैसे कैसे मिलेंगे | UPI, Paytm, Google Pay, Bank Account |
महीने के कमा पाएंगे | इन्वेस्टमेंट पर 1 लाख+ |
#5. पोकर खेलकर
आज के समय में ऑनलाइन गेम का प्रचलन बहुत अधिक बढ़ गया है और जिन लोगों को ऑनलाइन गेम खेलने आ जाते हैं, वे महीने के लाखों रुपए केवल गेम खेलकर ही कमा लेते हैं और पोकर एक ऐसा गेम है, जिसमें माहिर लोग कुछ ही घंटे में 2 हजार रुपए से 50,000 रुपए अपनी जेब में कर सकते हैं।
ऐसे में अगर आपको भी पोकर गेम खेलना आता है तो आप Winzo या Big Cash जैसी एप्लीकेशन पर पोकर गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं और इसके अलावा आपका यह जानना भी जरूरी है, कि अगर आपको Poker गेम खेलना नहीं आता, तो इसमें आप पैसे कमाने की बजाय पैसे गवा भी सकते हैं, इसलिए हमेशा ध्यानपूर्वक और सीमित पैसों के साथ ही गेम खेलें।
ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका | पोकर गेम खेलकर |
इन्वेस्ट समय | रोज 2 से 3 घंटे |
कैसे कमाए | Winzo, MPL और अन्य Apps से |
पैसे कैसे मिलेंगे | ऑनलाइन UPI, या Bank Account Withdrawal |
महीने के कमा पाएंगे | 1 लाख से 2 लाख रुपए |
#6. रमी खेलकर पैसा कमाए
पोकर गेम की तरह ही रमी भी एक प्रचलित कार्ड गेम है, जिसे Rummy Circle, Winzo, A23 Rummy जैसी एप्स के जरिए आसानी से खेला जा सकता है, रमी गेम खेलकर भी आप जितने मर्जी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसमें आपको तभी जीत मिलेगी, जब आप लंबे समय से रमी की प्रैक्टिस कर रहे हो।
इसके अलावा अगर आपको Rummy गेम खेलना नहीं आता, तो आप ऑनलाइन ही ऐप्स के माध्यम से रमी की प्रेक्टिस कर सकते हैं, यूट्यूब से रमी के Rules और खेलने की ट्रिक जान सकते हैं, और इसके बाद आप रमी खेलकर पैसे भी कमा पाएंगे।
ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका | रमी गेम खेलकर |
इन्वेस्ट समय | रोज 2 से 3 घंटे |
कैसे कमाए | Rummy Circle, Winzo, A23 Rummy Apps से |
पैसे कैसे मिलेंगे | ऑनलाइन UPI, या Bank Account Withdrawal |
महीने के कमा पाएंगे | 1 लाख से 2 लाख रुपए |
#7. Subscription ग्रुप या चैनल बनाकर पैसा कमाए
दोस्तों अगर आपका कोई सोशल मीडिया पेज, ग्रुप या चैनल तो आप अपनी Audience के लिए ग्रुप या चैनल में सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आ सकते हैं, इसमें आपको मेंबर्स के लिए कुछ अलग से बेनिफिट लेकर आने होंगे, जैसे आप उनसे सप्ताह में 15 मिनट बात करेंगे, ग्रुप में मैसेज कर पाए, या रोज कुछ सवाल पूछ सके।
इस तरह के कोई भी बेनिफिट हो सकता है, जिससे आपकी Audience Subscription Plan लेने पर मजबूर हो, तो इससे आप महीने के 20 रुपए से भी अधिक कमा सकते हैं, और अगर सब्सक्रिप्शन प्लान में मेंबर्स की संख्या बढ़े तो आप विशेष बेनिफिट के दो से तीन प्लान लेकर भी आ सकते हैं।
इस तेरा सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू करके अनेकों युटयुबर्स और ग्रुप के Owner महीने के लाखों रुपए कमाते हैं और इस काम में आपको अपने मेंबर्स को रोज के 15 से 20 मिनट ही देने होंगे और आप Extra Income Generate कर लेंगे।
ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका | Subscription ग्रुप या चैनल से |
इन्वेस्ट समय | शुरुआत में एक बार कुछ समय देकर |
कैसे कमाए | सोशल मीडिया पर Membership Plan On करें |
पैसे कैसे मिलेंगे | Bank Account में |
महीने के कमा पाएंगे | 35,000 से 40,000 रुपए |
#8. Voice Over करके
कुछ लोग होते हैं जिनके पास यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर पैसे कमाने के लिए बहुत सारे Ideas होते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग वीडियो पर अपनी वॉइस नहीं डालते या कुछ लोगों की वॉइस अच्छी नहीं होती, ऐसे में अगर आपकी आवाज में दम है तो आप दूसरे Content Creator के लिए वीडियो पर अपना Voice Over करके पैसे कमा सकते हैं।
इस काम को करने के लिए आपको सिर्फ एक अच्छे माइक और लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी और सामने वाला क्रिएटर आपको पूरी स्क्रिप्ट लिखकर दे देगा, आपको सिर्फ माइक में उस स्क्रिप्ट को अच्छे से रिकॉर्ड करके क्रिएटर के पास भेजना है।
इस काम में अधिक मेहनत भी नहीं लगती और आप एक समय में कई क्रिएटर के लिए यह काम करके महीने के 50,000 रुपए से भी अधिक कमा सकते हैं, यह काम आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर भी आसानी से मिल जाएगा।
ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका | Voice Over करके |
इन्वेस्ट समय | लगभग 2 घंटे |
कैसे कमाए | अपने Laptop और माइक Voice रिकॉर्ड करके |
पैसे कैसे मिलेंगे | QR, UPI, ऑनलाइन Payment Apps से |
महीने के कमा पाएंगे | 50,000 रुपए से भी अधिक |
#9. कोर्स बेचकर पैसा कमाए
आज के समय में कोर्स बेचकर पैसे कमाना बहुत आसान है, भारत में अनेकों लोग हैं जो किसी Subject या काम में माहिर होना चाहते हैं, ऐसे में सभी लोगों के पास किसी दूसरी जगह जाकर किसी व्यक्ति से कोई Skill या Subject सीखना आसान नहीं होता, ऐसे में बहुत सारे लोग Paid Course खरीदकर स्किल या कोई काम सीखते है, ताकि वे आगे चलकर उसका फायदा उठा सके।
ऐसे में अगर आपको कोई काम आता है, आप किसी सब्जेक्ट में माहिर हो तो आप अपना एक कोर्स बना सकते हैं, जिससे लोगों को कुछ जानने और सीखने को मिले, तो आपके कोर्स की Sell जरूर होगी, वहीं आप इंस्टाग्राम Ads का इस्तेमाल करके अपने कोर्स को Promote करके लाखों लोगों तक पहुंचाकर आसानी से बेच भी सकते हैं, और कोर्स बेचकर आप हजार से लेकर लाखों रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।
ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका | कोर्स बेचकर |
इन्वेस्ट समय | 1 से 2 घंटे में Advertisement प्लान करके |
कैसे कमाए | Social media पर अपने कोर्स की Ads लगाकर |
पैसे कैसे मिलेंगे | QR, UPI, ऑनलाइन Payment Apps से |
महीने के कमा पाएंगे | लगभग 50 हजार से अधिक |
ईमानदारी से रुपए कमाने के तरीके (ऑफलाइन घर बैठे कमाए)
दोस्तों जिस तरह ऑनलाइन काम करके पैसे कमाए जा सकते हैं, उसी तरह अगर आपको ऑनलाइन काम करने की बजाय ऑफलाइन काम करना पसंद है, तो आप नीचे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके ऑफलाइन भी लाखों रुपए कमा सकते हैं, चलिए ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीके जानते हैं:-
#1. English भाषा सिखाकर
बहुत सारे लोग होते हैं जिन्हें बाहर देश में जाना होता है, या जॉब और Interview के लिए English भाषा सीखनी पड़ती है, ऐसे में अगर आपको इंग्लिश भाषा का ज्ञान है, तो आप दूसरे लोगों को इंग्लिश सिखाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं, यह एक तरह का ट्यूशन का काम होता है, जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से कर सकते हैं।
इस काम में आपको प्रत्येक व्यक्ति से महीने के 1,000 से 2,000 रुपए की फीस मिलती है, या आप अपनी काबिलियत के अनुसार Students से अधिक रुपए भी चार्ज कर सकते हैं, इस तरह इंग्लिश भाषा सीखाकर आप महीने के 20,000 से 50,000 रुपए आसानी से कमा लेंगे।
ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका | English भाषा सिखाकर |
इन्वेस्ट करने पड़ेंगे | बिलकुल नहीं |
पैसे कैसे मिलेंगे | Cash या Online Payment से |
महीने के कमा पाएंगे | 20,000 से 50,000 रुपए |
#2. अखबार बांटकर
ज्यादातर Students और Part Time Job करने वाले लोग अखबार बांटकर पैसे कमाने का काम करते हैं, इस काम में आपको किसी आसपास के अखबार छापने वाली कंपनी से बात करनी है और काम पर लग जाना है, अखबार बांटकर पैसे कमाने का काम सुबह के 1 से 2 घंटे का होता है और इसमें आपको महीने के 7,000 से लेकर 15,000 रुपए तक मिल सकते हैं।
इस काम का बड़ा फायदा यह है कि यह काम दिन की शुरुआत होते ही निपट जाता है और आप साथ में पढ़ाई या अन्य कोई जॉब भी कर सकते हैं और इस काम में आपको किसी बाहर शहर में जाने की जरूरत भी नहीं है, और आप अपने एरिया में ही अखबार बांटकर पैसे कमा लेंगे।
ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका | अखबार बांटकर |
इन्वेस्ट करने पड़ेंगे | बिल्कुल नहीं |
पैसे कैसे मिलेंगे | कैश |
महीने के कमा पाएंगे | 7,000 से लेकर 15,000 रुपए |
#3. पशुपालन का काम करके
दोस्तों गांव में बहुत सारे लोग होते हैं जो पशुपालन का काम शुरू करते हैं और कुछ लोगों के पास पशुओं की संख्या अधिक होती है, जिसके कारण वे किसी ऐसे व्यक्ति को जॉब पर रखते हैं, जो उनके जानवरों की अच्छे से देखभाल करें और उन्हें समय पर भोजन और पानी दें।
ऐसे में अगर आपके पास समय है और आप यह जॉब कर सकते हैं, तो पैसे कमाने के लिए यह काम आपके लिए सबसे शानदार हो सकता है, क्योंकि यह काम दिन के 5 से 6 घंटे का है, और इसके साथ आप कोई अन्य काम करके भी पैसे कमा सकते हैं और इस काम में आपको महीने के 15,000 से 20,000 रुपए आसानी से मिल जाएंगे।
ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका | जानवरों की देखभाल |
इन्वेस्ट करने पड़ेंगे | बिलकुल नहीं |
पैसे कैसे मिलेंगे | Cash |
महीने के कमा पाएंगे | 15,000 से 20,000 रुपए |
#4. नोट्स लिखकर या बेचकर पैसा कमाए
दोस्तों आज के समय में भारत में करोड़ों लोग है जो Government Job के Exam के लिए तैयारी कर रहे हैं, और Exam में जल्दी पास होने के लिए अच्छे नोट्स की जरूरत होती है, क्योंकि अच्छे नोट्स के जरिए जल्दी से सब्जेक्ट खत्म करके आसानी से रिवीजन की जा सकती है।
ऐसे में आपको नोट्स बनाना पसंद है और आप किसी विशेष सब्जेक्ट में अच्छे नोट्स बना सकते हैं तो उसे बेचकर भी आप महीने के 10,000 से 20,000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप चाहे तो दूसरे लोगों के कहने पर उनकी मर्जी के अनुसार नोट्स डिजाइन करके दे सकते हैं, इसमें भी आपको ग्राहक से अच्छी फीस मिल सकती है और आप इससे Side Income Source की तरह इस्तेमाल करके पैसे कमा पाएंगे।
ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका | नोट्स लिखकर या बेचकर |
इन्वेस्ट करने पड़ेंगे | बिल्कुल नहीं |
पैसे कैसे मिलेंगे | Cash, UPI, QR या Mobile Payment |
महीने के कमा पाएंगे | 10,000 से 20,000 रुपए |
#5. दूसरों के प्रेक्टिकल बनाकर पैसा कमाए
दोस्तों आज के समय में स्कूल और कॉलेज में जाने वाले ज्यादातर स्टूडेंट किसी काम में लगे हुए होते हैं या अपने करियर पर फोकस रखते हैं, ऐसे में कुछ लोग अपनी प्रैक्टिकल भी किसी दुकान या अन्य जगह से बनवाते हैं और प्रैक्टिकल बनाने पर 500 से 1000 रुपए या प्रैक्टिकल की साइज के अनुसार फीस देते हैं।
ऐसे में अगर आप दूसरे लोगों के लिए प्रैक्टिकल तैयार करने का काम कर पाए, तो आप किसी कॉलेज रोड या अन्य जगहों पर एक बुक स्टोर के साथ प्रेक्टिकल बनाने का काम शुरू कर सकते हैं, इससे आप महीने के ₹30,000 से ₹40,000 आसानी से कमा लेंगे।
ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका | दूसरों की प्रेक्टिकल बनाकर |
इन्वेस्ट करने पड़ेंगे | बिलकुल नहीं |
पैसे कैसे मिलेंगे | Cash या Online Payment से |
महीने के कमा पाएंगे | 30,000 से 40,000 रुपए |
लोग पैसे कैसे कमा रहे हैं?
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
पार्ट टाइम वर्क करके पैसे कैसे कमाए?
निष्कर्ष: बिना किसी झंझट के पैसा कमाने का तरीका
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने ईमानदारी से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके जाने, जिनमें बड़े स्केल पर काम करके आप लाखों में भी कमा सकते हैं, और हमें उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई होगी।
वहीं अगर आप अपने दोस्तों तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल “Imandari Se Paisa kaise Kamaye” को शेयर जरूर करें और भविष्य में भी पैसा कमाने के और अधिक तरीके जानने और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें।
धन्यवाद।
4 thoughts on “2024 में ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका (सरलता से पैसे कैसे कमाए)”