India Ka Number 1 Paise Kamane Wala App: दोस्तों जब भी ऑनलाइन पैसे कमाने की बात आती है, तो बहुत सारे ऐप जा जिक्र होने लगता है, लेकिन अक्सर लोग बहुत बड़ी पैसे कमाने वाले ऐप की लिस्ट में से भारत के नंबर 1 पैसा कमाने वाले ऐप के बारे में नहीं जान पाते।
इसीलिए हम आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको भारत के नंबर वन पैसा कमाने वाले एप्स के बारे में बताने वाले हैं और इन ऐप की मदद से चाहें Student हो या कोई Businessman या Housewife हर कोई पैसे कमा पाएगा।
तो चलिए आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आसान शब्दों में और विस्तार से पैसे कमाने वाले सबसे बेहतरीन एप्स के बारे में अच्छे से जान लेते हैं- भारत में अधिक पैसे देने वाला ऐप्स की जानकारी.
पैसे कमाने वाले नंबर 1 ऐप (Number 1 Paisa Kamane Wala App)
दोस्तों अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं और आपको किसी पैसे कमाने वाले सबसे अच्छे ऐप की तलाश है, तो आप नीचे टेबल में बताए गए एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा पैसा देने वाले ऐप्स | महीने की कमाई (अनुमानित) | कैसे कमाए? |
---|---|---|
Winzo | ₹10,000 से ₹20,000 | Games, Fantasy, Card Games खेलकर |
Probo | ₹5,000 से ₹10,000 | ओपीनियन देकर के |
Upstox – Stocks & Demat Account | Investment पर कितने भी | रेफ़र करके और निवेश करके |
Dream11: Fantasy Cricket App | अच्छी रैंक के आधार पर 1,000 से 2 करोड़ | Fantasy टीम बनाकर या रेफरल के जरिए |
Olyv (SmartCoin) Personal Loan | ₹5,000 से ₹15,000 | दोस्तों को Refer करके |
Paidwork: Make money | ₹8,000 से ₹30,000 | Survey, Task Complete करके, Videos देखकर |
BankSathi : Earn From Anywhere | ₹10,000 से ₹50,000 | ऑनलाइन फाइनेंशियल प्रोडक्टस बेचकर |
Exchange 22 | ₹2,000 से ₹5,000 | खिलाड़ियों के Stocks खरीदने |
Upwork for freelancers | ₹1,000 से ₹15,000 | Freelancing Work के जरिए |
CoinSwitch: Bitcoin Crypto App | Investment पर कितने भी | Refer करके या Cryptocurrency में Invest करके |
दोस्तों यहां हमने पैसे कमाने वाले सबसे बेहतरीन 11 एप्स के बारे में कुछ Basic बाते जानी, इन एप्स से आप अपनी स्किल के आधार पर हर महीने 10 हजार रूपए से 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
चलिए अब इन एप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि आप इन एप्स का इस्तेमाल करके आसानी से हर महीने पैसे कमा पाएं:-
#1. Winzo – भारत का नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप
दोस्तों Winzo पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भारत की नंबर वन एप्लीकेशन है, इसका कारण यह है कि इसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक के गेम खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं, जैसे यहां पर आप Ludo, Snakes & Ladders, Knife Up, Crowd City, Poker, Rummy, Fantasy आदि अनेकों गेम्स खेल सकते हैं।
नंबर 1 सबसे ज्यादा पैसा देने वाला एप्प | Winzo Gold App |
डाउनलोड लिंक | डाउनलोड विंजो |
Wizno में आप इन गेम्स के अलावा BGMI और Free Fire Max के eSports Tournaments में भाग लेकर भी पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा विंडो अपने Users को रेफरल बोनस के तौर पर भी ₹100 देता है।
इस तरह Winzo ऐप पैसे कमाने के लिए बेहतरीन Option है, और बहुत सारे लोग Winzo से हर महीने 10 हजार रूपए से लेकर 1 लाख रूपए तक कमा रहे हैं।
#2. Probo App
भारत में पैसे कमाने के लिए दूसरा सबसे बेहतरीन Option Probo ऐप है, यहां पर पैसे कमाने के लिए आपको क्रिकेट के आगे होने वाले मैच से जुड़े सवालों का जवाब देना है और अपने जवाब पर जितने मर्जी पैसे लगाने हैं, उसके बाद अगर आपका जवाब सही रहता है, तो आपको अपने लगाए गए पैसों का दोगुना या तीन गुना मिल जाएगा।
सवालों का जवाब देने के अलावा आप Probo ऐप पर Cryptocurrency में पैसे Invest करके, Stocks में पैसे Invest करके या Chess से जुड़े सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा आपको बता दें की Probo ऐप को रेफर करके भी ₹200 प्रति रेफर कमाए जा सकते हैं, इस तरह Probo भी पैसे कमाने का एक बेहतरीन ऐप हो जाता है।
#3. Upstox – Stocks & Demat Account
अगर आपके पास कुछ रुपए हैं, जिन्हें आप किसी जगह Invest करके और अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Upstox एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, Upstox पर आप Cryptocurrency, Gold, Stocks आदि में पैसे इन्वेस्ट करके अधिक पैसे कमा सकते हैं।
सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला एप्प | Upstox App |
डाउनलोड लिंक | अपस्टोक्स एप्प डाउनलोड |
Upstox ऐप की भारत में Users संख्या भी बढ़ रही है, और Upstox को प्ले स्टोर से 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और आपको बता दें कि इस ऐप की प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की बेहतरीन रेटिंग भी है।
इसलिए अगर आप पैसे कमाने के लिए भरोसेमंद और बेहतरीन ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो Upstox का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#4. Dream11: Fantasy Cricket App
दोस्तों पैसे कमाने वाले ऐप में आपने Dream11 का नाम जरुर सुना होगा, दरअसल Dream11 पर आप आगे होने वाले क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी आदि के Game में Fantasy टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
Fantasy Team बनाने के लिए आप अपने पसंदीदा खेल में चले जाइए और Create Team पर क्लिक कर लीजिए, उसके बाद आप होने वाले मैच से दोनों टीमों से खिलाड़ियों को चुनकर अपनी टीम बना सकते हैं, और अपने चुने गए खिलाड़ियों में से किन्ही दो प्लेयर को Captain और Vice Captain भी बना लिजिए।
इस तरह आपकी Fantasy Team बन जाएगी, उसके बाद आपको अपनी मर्जी से खेल में दिख रहे Contest Join कर लेने हैं, उसके बाद Contest में जितनी अच्छी रैंक आएगी, आपको उतने अधिक पैसे मिल जाएंगे और आपकी रैंक तभी अच्छी आएगी, जब आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी खेल में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
#5. Olyv (SmartCoin)
दोस्तों अगर आपके पास यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर बड़ी Audience है, जिसे आप ऐप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं, या आपका Friend Circle बड़ा है, तो आप Olyv (SmartCoin) Personal Loan ऐप रेफर करके भी बहुत अधिक पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि इस ऐप से हर रेफर के ₹200 कमाए जा सकते हैं।
इस ऐप से रेफर करके पैसे कमाने का बड़ा फायदा यह भी है कि यहां से आप ऐप रेफर करके जितने भी पैसे कमाएंगे, वह सीधे आपके बैंक अकाउंट में ही आएंगे।
इसके अलावा आपको बता दें कि इस ऐप की रेटिंग Upstox से भी बेहतर 4.6 स्टार की है और इसे भी 1 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चूके हैं।
#6. Paidwork: Make Money
पैसे कमाने का एक और सबसे शानदार एप्लीकेशन Paidwork: Make money है, यहां पर आप गेम्स खेलकर, Survey Complete करके, वीडियो देखकर और हर रोज छोटे-बड़े टास्क Complete करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि यह ऐप एक Refer पर ₹600 देता है, लेकिन रेफर के ₹600 आपको तभी मिलेंगे, जब आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति इस ऐप से अपना पहला Withdrawal Complete कर लेगा।
और आपको बता दे की Paidwork: Make money ऐप को Playstore से 1 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है, और इस ऐप को 4.3 Star की Rating भी मिली है।
#7. Big Cash
Big Cash ऐप का इस्तेमाल भी गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए किया जाता है और यहां पर आप Fast Ludo, Poker Tournament, Pool Rummy, Deal Rummy Rummy के Tournament, Fruit Chop, 8 Ball Pool, 3 Big Patti खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
गेम खेलकर पैसे कमाने के अलावा Big Cash पर Fantasy Contest भी खेले जा सकते है, आपको बता दें कि यहां पर आप 1 रुपए से लेकर 100 रूपए तक के Contest खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
यहां पर Fantasy Contest में Competition बहुत ही कम मिलेगा, और आप Big Cash ऐप पर ठीक ठाक टीम बनाकर आसानी से कोई भी Contest जीत सकते हैं।
इसके अलावा Big Cash ऐप को रेफर करके भी प्रति रेफर ₹50 और कमाए जा सकते हैं, और इस तरह यह पैसे कमाने वाला सबसे अच्छा ऐप बन जाता है, जिसे आप अपने कोई भी ब्राउजर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
#8. BankSathi : Earn From Anywhere
BankSathi एक ऐसा ऐप है, जहां पर आप एक भी पैसा Invest किए बिना हर महीने 50 हजार से 1 लाख रुपए कमा सकते हैं, और आपको बता दें कि यहां से पैसा कमाने के लिए आपको Banking Product Sell करने होंगे।
जैसे लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाने, लोन दिलवाना, क्रेडिट कार्ड दिलवाना आदि, हर Product Sell करने पर आपको 400 रुपए से 5,000 रुपए तक का कमीशन मिल जाएगा।
और इन पैसों को आप जब मर्जी अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे, इसके अलावा अगर आप BankSathi ऐप को रेफर करते हैं, तो भी आपको Lifetime Savings Account खुलवाने पर 10% Extra कमीशन मिलता रहेगा।
इस तरह आप BankSathi ऐप का इस्तेमाल करके Job से भी अधिक पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास Products Sell करने की कला होनी चाहिए।
#9. Exchange 22
Exchange 22 आगे होने वाले क्रिक्रेट और फुटबाल मैचों के लिए खिलाड़ियों के Stock खरीदकर पैसे कमाने वाला भारत का नंबर 1 एप्लीकेशन है, इसमें आप अपने मनपसंद खिलाड़ी के Stock खरीद सकते हैं।
दरअसल इसमें आप जिस खिलाड़ी के Stock खरीदेंगे, वह खिलाड़ी मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगा, तो आप अपने Stock को महंगे में बेचकर पैसे कमा पाएंगे।
इसके अलावा यह एप रेफर करने पर भी आपको कुछ Points मिलेंगे, जिनके जरिए आप खिलाड़ियों की Stock Trading करके पैसे कमा पाएंगे, या उन्हें अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।
इस तरह Exchange 22 भी क्रिकेट जानकारों के लिए पैसे कमाने का एक शानदार ऑप्शन है, और अगर आप इससे पैसे कमाते हैं तो उन्हें अपने बैंक अकाउंट में भी तुरंत ट्रांसफर कर पाएंगे, इसलिए पैसे कमाने के लिए Exchange 22 ऐप का इस्तेमाल करके जरूर देखें।
#10. Upwork For Freelancers
घर बैठे पैसे कमाने वाले ऐप में Upwork ऐप सबसे अच्छा है, क्योंकि इस ऐप के जरिए आप अपनी स्किल से जुड़ा काम करके पैसे कमा सकते हैं, जैसे अगर आपको Graphics & Design, Digital Marketing, Content Writing & Translation, Video Editing, Audio Provider जैसा कोई भी Freelancing काम आते हैं।
तो आप Upwork पर अपनी इन Skill से जुड़ी प्रोफाइल बना सकते हैं, उसके बाद आपको अपनी Skill से जुड़ा काम मिल जाएगा, जिसकी आप अपनी मर्जी से ठीक ठाक फीस चार्ज कर सकते हैं। और आप यहां से लोगों के लिए थोड़ा थोड़ा काम करके अपनी जरूरत के अनुसार कभी भी पैसा कमा सकते हैं।
#11. CoinSwitch: Bitcoin Crypto App
CoinSwitch एक Cryptocurrency में पैसे Invest करने वाला ऐप है, जिसमें आप 100 से भी अधिक Cryptocurrency और Coins में पैसे इन्वेस्ट करके अपनी Knowledge के आधार पर जितने मर्जी पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप Coinswitch ऐप को रेफर करके भी एक रेफर पर ₹500 तक की बिटकॉइन भी कमा सकते हैं और यह ₹500 की बिटकॉइन आपको तब मिलेगी, जब आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति इस ऐप में 5 हजार रुपए की Investment करेगा।
इस तरह अगर आप रेफर करके पैसे कमाना पसंद करते हैं तो आप Coinswitch ऐप का इस्तेमाल करके सिर्फ रेफर के जरिए ही हर महीने ₹10 हजार से ₹20 हजार आसानी से कमा सकते है।
गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
हर महीने 10,000 कमाने वाला ऐप कौन सा है?
निष्कर्ष: भारत में पैसा कमाने वाला ऐप्स
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने भारत में पैसा कमाने के लिए सबसे बेहतरीन एप्स के बारे में विस्तार से जाना, हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आएगा और इस आर्टिकल में बताए गए एप्स का इस्तेमाल करके आप अपनी स्किल के आधार पर पैसे कमा पाएंगे।
इसके अलावा अगर आपका कोई दोस्त या Family Member पैसे कमाने वाले ऐप खोज रहे हैं, तो उनके पास यह आर्टिकल जरूर शेयर करें और पैसे कमाने से जुड़े और अधिक आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट से भी जुड़ जाए।
और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव करने के लिए आप कमेंट कर सकते हैं, जिसका जवाब जल्द से जल्द दे दिया जाएगा।
धन्यवाद। अन्य लेख पढ़ते रहे और पुनः जरुर पधारें!
5 thoughts on “भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप (Paise Kamane Wala App)”