इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (कम Followers में भी करें लाखों की कमाई)

Kam Follower Par Bhi Instagram Se Paise Kaise Kamaye: आज जिस व्यक्ति के पास खुद का मोबाइल है, वह लगभग 2 से 3 घंटे रोज इंस्टाग्राम पर Reels और Post स्क्रॉल करने में बिता देता है, जिसके कारण इंस्टाग्राम क्रिएटर महीने के लाखों रुपए भी कमाते हैं, वहीं आप भी इंस्टाग्राम का सही से इस्तेमाल करके Instagram Creator बनकर शुरुआत से ही महीने के ₹50,000 से भी अधिक कमा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर कम Followers से या जल्दी Followers बढ़ाकर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पता होना चाहिए, इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने और पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से बताया गया है।

इसलिए अगर आपको भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में अच्छे से जानना है, तो आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें, तो चलिए आज का यह आर्टिकल शुरु करते हैं.

Contents show

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकें (Instagram Se Paise Kaise Kamaye)

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके इंस्टाग्राम पेज पर Followers की संख्या ठीक-ठाक होनी चाहिए, तो चलिए सबसे पहले टेबल के माध्यम से इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में General बाते जानते हैं, उसके बाद हम इन तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए? यह भी जानेंगे:-

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकेमहीने का कमा पाएंगे
Instagram Sponsorship10 हजार से 50 हजार रुपए 
Photo बेचकर20 हजार से 30 हजार रुपए
Instagram Page बेचकर50 हजार से 2 लाख रुपए
Affiliate Marketing से10 हजार से 15 हजार रुपए
Reels Gift से5 हजार से 10 हजार रुपए
Account का प्रमोशन करके8 हजार से 13 हजार रुपए
Product बेचकर30 हजार से 40 हजार रुपए
कोर्स बेचकर10 हजार से 20 हजार रुपए
Traffic Convert करके5 हजार से 10 हजार रुपए

#1. Instagram पर स्पोंसरशिप प्राप्त कर कमाई करें

कंपनियों के लिए इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट को स्पॉन्सर करके सही Audience को टारगेट करना और बेचना बहुत ही आसान है, ऐसे में कंपनियां अपने कैटेगरी के पेज Owner को रुपए देकर Advertisement करवाती है, जिसे स्पॉन्सरशिप बोला जाता है।

अगर आपका भी इंस्टाग्राम पेज है जिसके Followers भी ठीक ठाक है, तो आप भी इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरशिप के जरिए पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि हर कंपनी अपने Products से रिलेटेड एक नए और भरोसेमंद सोशल मीडिया पेज पर अपने प्रॉडक्ट को Sponsor करती है।

ऐसे में अगर आप किसी एक निश्चित Niche पर लगातार Content डालते हैं, तो कंपनियां आपको भी स्पॉन्सरशिप के लिए Approach करेगी, और आपको भी अपनी वीडियो में कुछ सेकंड कंपनी की Advertisement करने के पैसे मिल जाएंगे।

#2. Photo बेचकर Instagram से पैसे कमाए

आज के समय में लोगों को सोशल मीडिया पर Post करने या या क्रिएटर के तौर पर अपना Unique Content बनाने के लिए नई और Copyright Free Images की जरूरत होती है, जिसके कारण लोग Stock Photos Website का इस्तेमाल करते हैं या कहीं से Photo’s खरीदते हैं।

ऐसे में अगर आप अपने कैमरा से या AI का प्रयोग करके Watermark के साथ सोशल मीडिया पर डालना शुरू करें और उन्हें बिना Watermark के बेचना शुरू करें, तो इससे आपकी महीने के 20,000 रुपए से अधिक की कमाई हो सकती है।

#3. Instagram Page बेचकर कमाए

इंस्टाग्राम पेज बेचकर पैसे कमाना सबसे आसान काम है, क्योंकि इसमें आप किसी भी कैटेगरी यानी Niche के पेज को किसी भी व्यक्ति को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

इंस्टाग्राम पेज बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो किसी भी Niche से रिलेटेड एक इंस्टाग्राम पेज बना लेना है, उसके बाद उस पर लगातार कंटेंट डालकर कुछ Followers Gain करने हैं।

उसके बाद आपको अपनी Reels और Page के Bio में Page For Sale लिखना है, इससे जिन लोगों को इंस्टाग्राम पेज की जरूरत होगी, वे आपसे DM या दी गई Contact Information के जरिए खुद Contact कर लेंगे, और उसके बाद आप उन्हें निश्चित रकम पर पेज बेचकर पैसे कमा पाएंगे।

इस तरह अधिक पैसे कमाने के लिए आप लगातार कई पेज पर एक साथ काम करके Ready For Sell करके महीने के 50 हजार से 2 लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

#4. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाने का एक और तरीका Affiliate Marketing है, इसमें आपको प्रोडक्ट के Review और जानकारी से Related पेज बनाना होगा, उसके बाद पेज पर लगातार अलग-अलग तरह के Product के Review और जानकारी डालनी होगी।

इससे आपको ऐसी Targeted Audience मिलेगी, जो आपके Review किए गए प्रोडक्ट खरीदने में Interested हो, इसके बाद पैसे कमाने के लिए आपको अपनी पसंद अनुसार किसी ऐसे Affiliate Program को Join कर लेना है, जो आपको अपने एरिया में अच्छा Profit Margin दे रहा हो।

इसके बाद आपको Bio और Caption में Products के Affiliate Link का इस्तेमाल करना है, इससे आपके Affiliate Link से Products बिकने शुरू होंगे और आपको कमीशन के जरिए पैसे मिलेंगे, इस तरह काम करके आप अपने इंस्टाग्राम पेज से महीने के 20हजार से भी अधिक रुपए कमा सकते हैं।

#5. Reels Gift से पैसे कमाए

कुछ Instagram Creator होते हैं जो अपने इंस्टाग्राम पेज पर केवल मजे के लिए Reels और Post डालते हैं, लेकिन वे भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा लेते हैं, क्योंकि इंस्टाग्राम पेज पर लगभग 20,000 Followers होने के बाद Gift ऑप्शन On करके पैसे कमाए जा सकते हैं।

Gift ऑप्शन On करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने पेज पर लगभग 20,000 Followers बढ़ाने होंगे, उसके बाद Account में जाकर Gift फीचर Apply करके On कर लेना है, इसके बाद आप जो Reels डालेंगे उन Reels के साथ Viewers के सामने Send Gift का ऑप्शन आएगा।

इसके बाद जिन लोगों को आपके द्वारा पोस्ट की गई Reels पसंद आएगी, वे उन Reels के लिए Send Gift पर क्लिक करके आपको कुछ रुपए के Sticker भेज पाएंगे, जैसे YouTube पर Superchat दी जाती है, और इस तरह आप Reels Gift से पैसे कमा सकते हैं।

#6. दूसरे Account का प्रमोशन करके

इंस्टाग्राम पर बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अपने इंस्टाग्राम पेज पर Like, Followers या Story Views बढ़ाने में दिलचस्पी रखते हैं, ऐसे में लोग दूसरे Popular Page पर जाकर अपनी स्टोरी या अकाउंट का प्रमोशन करवाते हैं और उन्हें 500 से 2,000 रुपए देते हैं।

इसीलिए अगर आपका एक इंस्टाग्राम Page है, जिस पर आपके 10,000 या इससे अधिक रीयल Followers हैं, तो आपके पास भी स्टोरी या अकाउंट प्रमोशन करवाने के लिए Deal आ जाएगी, और उन Deal से आप समय समय पर लोगों के अकाउंट या स्टोरी प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

#7. Product बेचकर कमाए

आज के समय में जल्दी और अधिक पैसे कमाने के लिए Product बेचने का काम किया जाता है, और इंस्टाग्राम पेज से अपनी ऑफलाइन शॉप या बिजनेस से जुड़े Products बेचकर महीने के लाखों रुपए भी कमाए जा सकते हैं।

इसके लिए आपको अपनी Shop या बिजनेस से जुड़ने पर लोगों को क्या फायदे मिल सकते हैं यह बताना है, और लोगों को अपने साथ जोड़कर Products बेचने हैं।

इंस्टाग्राम से Product बेचकर पैसे कमाने के लिए आप अपने पेज पर Product का Post डालकर उसे इंस्टाग्राम Ad के जरिए भी Targeted Audience तक पहुंचा सकते हैं, इससे आपके जल्दी और अधिक Product Sell होने के Chance बढ़ जाएंगे।

#8. कोर्स बेचकर कमाए

आपको पता ही है कि इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर, कंटेंट डालकर एक साथ लाखों लोगों तक पहुंचा जा सकता है। इसलिए आप Education, कंप्यूटर Skills, Freelancing जैसे Niche से जुड़ा एक नया इंस्टाग्राम पेज शुरू कर सकते हैं, जिससे आपके Page पर ऐसी Audience आएगी जो कुछ नया सीखना चाहती हो।

उसके बाद जब आपके इंस्टाग्राम पेज पर डाली जाने वाली Reels पर ठीक ठाक Views आने लग जाए, तो आप अपने Niche से जुड़ा कोई कोर्स निकाल सकते हैं, जिसकी आपको शुरुआती फीस 100 रुपए से लेकर 300 रुपए रखनी है।

आजकल किसी के लिए भी कोई स्किल सीखने के लिए 100 से 300 रुपए Investment करना कोई बड़ी बात है, ऐसे में अगर आप इस तरह किसी अच्छे Niche पर पेज शुरू करें और अच्छा Valuable कोर्स बेचें, तो इससे आप महीने के लाखों भी कमा सकते हैं।

#9. Traffic Convert करके कमाए

अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर अच्छी खासी Audience आनी शुरू हो गई है, तो आप इसी का फायदा उठाकर अपनी Audience को दूसरे Earning Source जैसे यूट्यूब या वेबसाइट पर भेजकर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल या वेबसाइट है, तो आपको Same Name का इंस्टाग्राम Page शुरू कर देना चाहिए, ताकि Audience को आपका Page अधिक Genuine लगें और आपसे लोग लगातार जुड़े रहें।

पैसा कमाने के लिए इंस्टाग्राम पर Followers कैसे बढ़ाएं

ऊपर आपने इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में तो जान लिया, लेकिन अगर इन तरीकों से पैसे कमाने हैं, तो आपको शुरुआत में अपने इंस्टाग्राम पेज पर Followers बढ़ाने होंगे, और इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के लिए आप नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:-

#1. एक निश्चित Niche में इंस्टाग्राम पेज बनाएं

इंस्टाग्राम पर जल्दी Followers बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने पेज को एक ही Niche से Related Content डालना जरूरी है, अगर आप एक ही पेज पर Comedy और Education या कोई अन्य Niche Mix करेंगे तो लोग आपको Follow नहीं करेंगे।

वहीं आप किसी एक फील्ड या Niche में Content बनाने में माहिर है, और उस एक ही Niche पर Content डालें तो आपको लोग लगातार Follow करना पसंद करेंगे, और लगातार Same Audience तक आपकी Reels जाएगी, इस तरह आपके Content के Views लगातार बढ़ते रहेंगे।

इसलिए जल्दी और अधिक Followers बढ़ाने के लिए लगातार एक ही Niche से जुड़ा कंटेंट डालना जरूरी है। 

#2. Regular Content डालें

इंस्टाग्राम Followers बढ़ाने के लिए यह भी जरूरी है कि आप इंस्टाग्राम पर हर रोज और एक ही समय पर कंटेंट Publish करें, इसके अलावा आप इंस्टाग्राम पर जो भी कंटेंट डालें, उसके कमेंट सेक्शन और आपको जो भी DM मिलें उनका रिप्लाई जरूर करें।

इससे Audience और आपके बीच Relation बनेगा और लोग आपके पेज को फॉलो करना पसंद करेंगे।

#3. AI Voice का इस्तेमाल करें

आज के समय में AI Voice को बहुत अधिक काम में लिया जा रहा है, और अगर आपके पास एक अच्छा माइक या Audio Editing की Skill कम है तो आप भी AI Voice का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Instagram पर Motivation और Story Telling Page की Videos में AI Voice का बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है, और आप भी AI Audio Tools, Laptop और Computer का इस्तेमाल करके AI Voice बनाकर अपनी Reels में इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आपको जल्दी और अधिक Followers बढ़ते हुए नजर आएंगे।

#4. Content Trending Topic पर डालें

अगर आप किसी भी Category या Topic पर Reels बना रहे हैं, तो आपको Reels बनाते समय सबसे पहले Trending Topic पर ध्यान देना है, जैसे आप Latest World Cup Matches, Education में Current Affairs, या New Tricks और ताजा घटनाओं से जुड़ी Reels बना सकते हैं।

इस तरह अगर आप एक ऐसा Content लोगों के सामने लाएं जो Trending Topic के साथ कुछ अलग जानकारी, Trick लेकर आएं, तो लोग आपको Follow करना पसंद करेंगे।

#5. Same Niche वाले Page Follow करें

अगर आपको इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने हैं तो आप जिस Niche पर वीडियो बनाते हैं, उस Niche से जुड़े दूसरे लोगों के पेज को फॉलो कर सकते हैं, इससे आपको कंटेंट बनाने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक और वीडियो की Quality बेहतर करने का Idea मिलेगा। 

इससे आप अपने Niche से Related सबसे अच्छा कंटेंट बना पाएंगे, और इस तरीके का इस्तेमाल करके आपको जल्दी पेज Grow करने में मदद मिलेगी।

#6. Collaboration Post डालें

इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने के लिए Collaboration Post डालना भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, आप ऐसे लोगों के साथ Collaboration Post डाल सकते हैं, जो व्यक्ति अपने पेज पर आपके जैसा ही Content डाल रहें हो।

अगर आप अपने Niche से Related दूसरे पेज के साथ Collaboration Post डालेंगे तो सामने वाले पेज के Followers आपके पेज पर आएंगे और आपके पेज के Followers सामने वाले व्यक्ति के पेज पर जाएंगे, इससे दोनों की Audience एक दूसरे को जानेंगे और फॉलो करेगी।

Followers और Likes बढ़ाने का यह तरीका बहुत अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला और आजमाया गया तरीका है, और आप भी इस तरीके का इस्तेमाल बिल्कुल Free में कर सकते हैं।

#7. प्रमोशन का Use करें

इंस्टाग्राम नए पेज को Grow करवाने के लिए Ad का फीचर लेकर आता है, जिसके जरिए आप अपनी इंस्टाग्राम Reel को प्रमोट करके एक साथ अधिक लोगों तक पहुंच कर जल्दी Followers Gain कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप चाहे तो अन्य Popular Page को रुपए देकर भी अपना नया इंस्टाग्राम पेज का प्रमोशन करवा सकते हैं, इससे भी आपको जल्दी Followers बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है?

जब आपके पेज की प्रत्येक Reel पर 10 से 20 हजार Views Regularly आने लग जाएंगे, तो आपको Insta Gifts, Sponsorship, Story Promotion इत्यादि के जरिए पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।

इंस्टाग्राम पर जल्दी Followers कैसे बढ़ाएं?

आप एक Niche में Regular Content डालकर जल्दी Followers बढ़ा सकते हैं, इसके अलावा आपको Trending Topics और AI Voice का इस्तेमाल करने पर भी Followers मिलेंगे।

इंस्टाग्राम से महीने का कितना कमा सकते हैं?

अगर इंस्टाग्राम पर सही से Regular Content डाला जाए तो आप इंस्टाग्राम से महीने के 50,000 रुपए से भी अधिक कमा सकते हैं।

निष्कर्ष: कम फॉलोवर्स पर Instagram से पैसे कमाए

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने इंस्टाग्राम पर जल्दी Followers बढ़ाकर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जाना हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आएगा और आपको आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

इसके अलावा इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे कमाने से जुड़ा कंटेंट लगातार मिलता रहेगा, इसलिए हमारे साथ जुड़े रहें।

धन्यवाद।

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

Leave a comment