Online Paisa Kaise Kamaye: आज के समय में हर व्यक्ति इंटरनेट, मोबाइल और लैपटॉप का Use करता है, जिसके कारण ज्यादातर लोग इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए? यह जानना चाहते हैं और इसीलिए हम आज का यह आर्टिकल लेकर आए हैं, इस आर्टिकल में इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीको के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से बताया गया है।
अगर आप यह आर्टिकल अंत तक Complete Read करते हैं, तो आपको इंटरनेट से पैसे कमाने के कई तरीको के बारे में अच्छे से पता चल जाएगा, तो चलिए बिना देरी के आज के आर्टिकल की शुरुआत करते हैं:-
इंटरनेट से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके (Net Se Paise Kaise Kamaye)
आप इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए Freelancing Work करके या सिखाकर, YouTube, Blogging, Apps, बिजनेस Grow करके और कई अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
चलिए सबसे पहले इंटरनेट के पैसे कमाने के तरीकों के बारे में टेबल के माध्यम से जान लेते हैं, उसके बाद सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानेंगे:
इंटरनेट से पैसा कमाने का तरीका | महीने की कमाई |
---|---|
Freelancing Work सिखाकर | 10,000 से 1 लाख रुपए |
Podcast करके | 20,000 से 40,000 रुपए |
Refer & Earn System से | 3,500 से 5,000 रुपए |
Digital Marketing के जरिए | 20,000 से 30,000 रुपए |
Social Media पर Page बनाकर | 30,000 से 40,000 रुपए |
Logo या Design बनाकर | 20,000 से 30,000 रुपए |
Website Content Writer बनकर | 10,000 से 15,000 रुपए |
फोटो बेचकर | 7,000 से 20,000 रुपए |
Probo Opinion से | 10,000 से 15,000 रुपए |
Gaming Apps के जरिए | 50,000 से 70,000 रुपए |
#1. Freelancing Work सिखाकर पैसे कमाए
आपको पता होगा कि Freelancing Work करके महीने के हजारों रुपए कमाए जा सकते हैं, भारत में बहुत सारे लोग हैं जिन्हें फ्रीलांसिंग काम करना तो नहीं आता, लेकिन वे पहले किसी से Freelancing Work सीखते हैं और उसके बाद काम शुरू करके पैसा कमाते हैं।
ऐसे में अगर आपको Freelancing Work करना आता हैं, लेकिन आप Freelancing Work नहीं करते, तो आप दूसरे लोगों को Freelancing Work सिखाकर उनसे अच्छी खासी फीस चार्ज करके भी पैसे कमा सकते हैं।
Freelancing Work सिखाकर पैसे कमाने के लिए आप सबसे पहले इंस्टाग्राम के जरिए अपने काम की Advertisement कर सकते हैं, ताकि आपके पास Work सीखने वाले लोगों की बड़ी संख्या जुड़ सके और उसके बाद आप एक साथ ऑनलाइन वर्क सिखाकर रोज 2 से 3 घंटे काम करके महीने के 50,000 से 1 लाख रुपए कमा लेंगे।
इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका | Freelancing Work सिखाकर |
शुरुआती इन्वेस्टमेंट | मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप और स्किल |
कमाई कितने दिनों में | पहले दिन से |
महीने का कितना कमा लेंगे | 10,000 से 1 लाख रुपए |
#2. Podcast करके पैसे कमाए
अगर आपको इंटरनेट से पैसा कमाना है तो Podcast भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है, ज्यादात्तर लोग यूट्यूब पर Podcast करके पैसे कमाते हैं, Podcast एक तरह का Interview होता है, जिसमें 1 या 1 से अधिक लोगों को भी लिया जा सकता है।
Podcast में लोगों से उनके Life Changing Moments, अपनी Field Lifestyle और जीवन में आगे बढ़ने से जुड़ी बाते की जाती है, और Complete Conversation को Record करके YouTube या अन्य सोशल मीडिया Platform पर डाला जाता है।
दरअसल जो लोग Podcast देखते और सुनते हैं, वे दूसरों की Life से कुछ सीखना चाहते हैं, ऐसे में अगर आप प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले लोगों का Podcast अपने Page या चैनल पर डालते हैं, तो आपको लाखों में Views और Subscribers मिल सकते हैं और इससे आप शुरुआत में ही महीने के 20,000 से अधिक रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका | Podcast |
शुरुआती इन्वेस्टमेंट | कैमरा, लैपटॉप |
कमाई कितने दिनों में | लगभग 2 महीने बाद से |
महीने का कितना कमा लेंगे | 20,000 से 40,000 रुपए |
#3. Refer & Earn System से पैसे कमाए
ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने का एक लोकप्रिय तरीका ऐप्स को रेफर करके पैसा कमाना है, दरअसल किसी भी तरह की फैंटसी, ओपिनियन, गेमिंग या ट्रेडिंग एप्लीकेशन हो सभी अपनी ऐप को रेफर करने पर 200 से से 1 हजार रुपए का कमीशन देती है।
ऐसे में अगर आपके पास सोशल मीडिया पर अच्छी खासी Audience है या आप अपने Friend Circle या Online Advertisement इत्यादि के जरिए ऐप्स को रेफर कर सकते हैं, तो आप इस Refer & Earn System से महीने के 5,000 से भी अधिक रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका | Refer & Earn System से |
शुरुआती इन्वेस्टमेंट | कुछ भी नहीं |
कमाई कितने दिनों में | रेफर के तुरंत बाद |
महीने का कितना कमा लेंगे | 3,500 से 5,000 रुपए |
#4. Digital Marketing के जरिए पैसे कमाए
डिजिटल मार्केटिंग भी इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका है, इसमें आपको अपनी कंपनी, प्रोडक्ट, बिजनेस या अन्य Profitable चीजों का इंटरनेट के माध्यम से प्रचार करना होता है।
ताकि आपका बिजनेस, प्रोडक्ट या कंपनी के बारे में ज्यादा लोगों को पता चले, जितने ज्यादा लोगों को आपके प्रोडक्ट कंपनी या बिजनेस के बारे में पता चलेगा, आपका बिसनेस उतना ही अधिक Grow होगा, आपकी कंपनी की सेल बढ़ेगी, और आप उतने ही अधिक पैसे कमा पाएंगे।
इसके अलावा आपको बता दें कि ज्यादातर लोग डिजिटल मार्केटिंग Email, YouTube, Apps, Advertisement, Call, Whatsapp DM इत्यादि के माध्यम से करके पैसे कमाते हैं।
इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका | Digital Marketing |
शुरुआती इन्वेस्टमेंट | Advertisement, Audience Target पर |
कमाई कितने दिनों में | एक सप्ताह के अंदर |
महीने का कितना कमा लेंगे | 20,000 से 30,000 रुपए |
#5. Social Media पर Page बनाकर
सोशल मीडिया पर पेज बनाकर भी इंटरनेट से पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले तो एक सोशल मीडिया पेज बनाना होगा, उसके बाद आप अपने पेज पर किसी भी तरह का कंटेंट डाल सकते है।
लेकिन आप जो भी Post (Content) डालें उसे अच्छे से Edit करके और Regularity के साथ डालें, इसके अलावा आप अपने Page पर जो Content डाले वह लंबा हो या छोटा यह देखने की बजाय Content की क्वालिटी और भरोसेमंद जानकारी डालने पर ध्यान दें।
अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो आपके पेज पर अच्छी खासी Audience Build हो जाएगी और उसके बाद आप अपनी Audience का इस्तेमाल करके बिजनेस Grow करके, Sponsorship और Collaboration और अन्य कई तरीकों से पैसे कमा पाएंगे।
अगर आप सोशल मीडिया का सही से इस्तेमाल करें या एक साथ कई पेज पर काम करें, तो इससे आप महीने के ₹30,000 से भी अधिक कमा सकते हैं।
इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका | Social Media Page |
शुरुआती इन्वेस्टमेंट | कुछ भी नहीं |
कमाई कितने दिनों में | लगभग 1 से 2 महीने में |
महीने का कितना कमा लेंगे | 30,000 से 40,000 रुपए |
#6. Logo या Design बनाकर पैसे कमाए
आज के समय में अनेकों लोग है जो अपना नया चैनल, पेज, कंपनी या बिजनेस शुरू कर रहे हैं, और हर किसी को अपनी कंपनी, चैनल या पेज के लिए एक Unique और अच्छे Logo या Design की जरूरत होती है, ऐसे में अगर आपको अच्छा Logo या Design बनाना आता है, तो आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले तो अपना एक इंस्टाग्राम पेज या यूट्यूब चैनल बनाना है, उसके बाद Advertisement के जरिए अपने काम को लोगों को सामने लेकर आना है, ऐसा करते ही आपके पास Logo या Design के Order आने शुरू हो जाएंगे।
फिर आपको लोगों की पसंद अनुसार Logo या Design बनाकर भेज देना है, इसमें आपको काम के तुरंत बाद या पहले ही Payment भी मिल जाएगी, इस तरह तुरंत और ज्यादा पैसे कमाने का यह तरीका शानदार है।
इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका | Logo या Design बनाकर |
शुरुआती इन्वेस्टमेंट | खुद की स्किल और एक लैपटॉप |
कमाई कितने दिनों में | तुरंत काम के बाद |
महीने का कितना कमा लेंगे | 30,000 से 40,000 रुपए |
#7. Website Content Writer बनकर पैसे कमाए
आपने देखा होगा कि आजकल आए दिन लोग अपनी नई वेबसाइट बना रहे हैं, इंग्लिश और हिंदी Language के अलावा भी अलग अलग Local Language में वेबसाइट बन रही हैं, ऐसे में वेबसाइट Owner को Content Writers की जरूरत होती है।
और अगर आपको किसी भी विषय में अच्छी जानकारी हैं, जैसे Online Earning, Education इत्यादि, और आप अपने जानकार विषय पर अच्छा Content Write कर सकते हैं, तो Website Content Writer बनकर आप पार्ट टाइम काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
और यह काम प्राप्त करने के लिए आपको अपने विषय से रिलेटेड वेबसाइट सर्च करके उनकी Contact Information में जाकर उन्हें DM करना है, उसके बाद आपको अच्छे रेट पर Content Writing का काम मिल जाएगा।
इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका | Website Content Writer बनकर |
शुरुआती इन्वेस्टमेंट | एक मोबाइल और लैपटॉप |
कमाई कितने दिनों में | पहले दिन से |
महीने का कितना कमा लेंगे | 20,000 से 30,000 रुपए |
#8. फोटो बेचकर पैसे कमाए
आज के समय में लोग यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर Content डालकर पैसे कमाते हैं और जब कोई Creator Content (Video या Post) बनाता है, तो उसमें ऐसे Photo और Video’s की जरूरत होती है, जो Copyright Free हो, ऐसे में अगर आप Stock Photos या Video बना लें, तो आप उन्हें बेचकर महीने के अच्छे खासे रुपए कमा सकते हैं।
इस काम को करने के लिए आपको सबसे पहले अलग-अलग जगह पर जाकर Stock Photos लेनी है, या Editing इत्यादि के जरिए Stock Photos और Video बना लेनी है, जिन पर Copywrite Strike ना आए, उसके बाद आपको इंस्टाग्राम पेज या अन्य जगहों से Advertisement इत्यादि का प्रयोग करके अपनी फोटोस और वीडियो बेचकर पैसे कमाने है।
इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका | फोटो बेचकर |
शुरुआती इन्वेस्टमेंट | कैमरा |
कमाई कितने दिनों में | Selling के तुरंत बाद |
महीने का कितना कमा लेंगे | 7,000 से 20,000 रुपए |
#9. Probo Opinion से पैसे कमाए
मार्केट में पैसे कमाने वाली बहुत सारी एप्लीकेशन है, जिनमें आप अलग-अलग तरह के Games खेलकर और अन्य चीजें करके पैसे कमा पाते हैं, इसी तरह Probo भी एक पैसे कमाने वाली ऐप है, जिस पर आप अपने Interest के अनुसार किसी भी तरह के सवालों के Yes और No में जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं।
दरअसल यहां पर जो भी सवाल पूछे जाते हैं, वह आने वाले खेलों, Stock Market की ऊंच-नीच इत्यादि के अधार पर होते हैं, जिसमें आपको पहले से अपनी Knowledge के Base पर अंदाजा लगाकर Yes और No में अपना Opinion देना होता है।
और अगर आपका ओपिनियन यानि जवाब सही रहता है तो आपको उसके बदले बढ़िया Profit मिल जाएगा, और इस तरह से जवाब देकर आप महीने के 10,000 से 15,000 रुपए आसानी से कमा लेंगे।
इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका | Probo Opinion से |
शुरुआती इन्वेस्टमेंट | 100 से 500 रुपए |
कमाई कितने दिनों में | Opinion Result के बाद |
महीने का कितना कमा लेंगे | 10,000 से 15,000 रुपए |
#10. Gaming Apps के जरिए
आज के समय में इंटरनेट पर Online Games पैसे कमाने का एक बड़ा जरिया बना हुआ है और लोग पोकर, रमी जैसे कार्ड गेम खेलकर भी ऑनलाइन बहुत सारा पैसा कमाते है, ऐसे में अगर आपको भी पोकर, रमी, कसीनो गेम्स, फेंटेसी या अन्य किसी तरह के गेम खेलने आते है, तो आप Online Gaming Apps पर ये Games खेलकर कितने भी पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन अगर आपको ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने हैं, तो सबसे पहले तो आपको यह जानना होगा कि आप किस गेम में माहिर हैं और कौन सा गेम में कितने रुपए लगाकर आप कितने रुपए जीत सकते हैं, यह जानने के लिए आप शुरुआत में बहुत कम रुपए के गेम्स खेलकर Practice कर सकते हैं।
इस तरह अगर आप अच्छी Strategy बनाकर अच्छे से गेम खेले तो Game खेलकर भी बड़ी इनकम बनाई जा सकती है, और आप सोशल मीडिया पर भी अपने Gaming Videos डालकर Extra Money कमा पाएंगे।
इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका | Gaming Apps के जरिए |
शुरुआती इन्वेस्टमेंट | 10 से अधिक कितने भी |
कमाई कितने दिनों में | तुरंत |
महीने का कितना कमा लेंगे | 50,000 से 70,000 रुपए |
कौन सा ऐप फ्री में रियल मनी देता है?
मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
व्हाट्सएप से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
इन्हें भी पढ़े:
- ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका (Imandari Se Paise Kaise Kamaye)
- फसा हुआ पैसा निकालने का मंत्र (इन टोटके से दोड़ते हुए आयेगा रुका हुआ रुपया)
- सबसे ज्यादा पैसा किसमें है? (इन कामों से होगी लाखों में कमाई)
- उधार दिया हुआ पैसा निकलवाने का तरीका (दोड़ते हुए आएगा पैसा)
- कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका (Jaldi Paisa Kaise Kamaye)
- भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
- इन तरीकों से होगी टेलीग्राम से लाखों की कमाई (Telegram App Se Paise Kaise Kamaye)
- इन तरीकों से रोज पैसे कमाए, फ्री में होगी लाखों की कमाई: Paise Kaise Kamaye
- गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए (Gav Me Paisa Kaise Kamaye)
निष्कर्ष: इंटरनेट से पैसा कमाने का तरीका पदेज़
तो दोस्तों आज आपने हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल के जरिए इंटरनेट से पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीकों के बारे में जाना, हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें।
इसके अलावा अगर आप भविष्य में भी पैसे कमाने से जुड़े और अधिक आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं, तो हमारी इस वेबसाइट पैसकमाए.ऑनलाइन से जुड़े रहे, और आपको अभी भी हमारे इस ब्लॉग पर पैसे कमाने के कई अन्य तरीके और Tips मिल जाएगी।
धन्यवाद।
2 thoughts on “2024 में इंटरनेट से पैसे कमाए (इन ऑनलाइन तरीकों से घर बैठे कमाए लाखों हर महीने)”