महिलाएं पैसे कैसे कमाए (महिलाओं के लिए पैसा कमाने के काम धंधे जिनसे बरसेगा पैसा)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ghar Baithe Mahilaye Paise Kaise Kamaye: आज के समय में महिला हो या पुरुष हर किसी को पैसों की जरूरत होती है, और अगर आप महिला हैं और आपको पैसे कमाने का कोई तरीका नहीं सूझ रहा है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल तक पहुंची है, क्योंकि इस आर्टिकल में खासतौर से महिलाएं पैसा कैसे कमा सकती है? महिलाओं के लिए पैसे कमाने के ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके कौन से हो सकते हैं? इसके बारे में हिंदी में और विस्तार से जानकारी दी गई है।

लेकिन आप इस आर्टिकल में अंत तक जरूर बनें रहें, ताकि आपको यहां पर दिए गए घर बैठे महिलाओं के पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में अच्छे से पता चल जाए, तो चलिए अब बिना देरी के आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं:-

Contents show

महिलाएं पैसे कैसे कमाए (Mahilaye Paise Kaise Kamaye)

इस आर्टिकल में महिलाओं के लिए पैसे कमाने के कई तरीके बताए गए हैं, लेकिन यहां आप टेबल के माध्यम से इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों में से कुछ तरीकों के बारे में Overview Details जान सकते हैं, इसके बाद हम महिलाएं पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में विस्तार से जानेंगे:-

महिलाओं के लिए पैसे कमाने के तरीकेमहीने का कमा पाएंगे (शुरुआती समय में)
हस्तशिल्प बनाकर10 हजार से 40 हजार रुपए
शेयर मार्केट में पैसे लगाकरइन्वेस्टमेंट अनुसार कम या ज्यादा
eBook/ Short Notes बनाकर25 हजार से 30 हजार रुपए
Blogging के जरिए20 हज़ार से 1 लाख रुपए
Link Shortening के जरिए20 हजार से 25 हजार रुपए
सिलाई करके5 हजार से 20 हजार रुपए
Winzo पर गेम्स खेलकरGaming Skill अनुसार 20 हजार+
कनफेक्शनरी शुरू करके10 हजार से 20 हजार रुपए
गोलगप्पे बर्गर इत्यादि बेचकर35 हजार से 50 हजार रुपए
Freelancing Work के जरिए40 हजार से 70 हजार रुपए

Note: इस आर्टिकल में पैसे कमाने के तरीकों से जितने पैसे कमाने की बात की गई है जरूरी नहीं है कि आप भी उतने ही पैसे कमा पाएं, अगर आपमें काम को अच्छे से करने की काबिलियत है, आप अपने काम के लिए समय और पैसों को ज्यादा इनवेस्ट कर रहें हैं तो आप ज्यादा भी कमा सकती हैं, और कम मेहनत, कम समय, कम इनवेस्टमेंट पर आपको कमाई भी कम होगी।

महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

महिलाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन काम करके घर बैठे पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं, जिन पर अच्छे से काम करके आप महीने का 20 हजार से 1 लाख या इससे भी अधिक कमा सकती है, लेकिन अधिक पैसे कमाने के लिए आपको अपने काम में समय और मेहनत दोनों अधिक लगानी होगी, तो चलिए अब महिलाएं पैसे कैसे कमाए? इसके सभी तरीके जानते हैं:-

#1. हस्तशिल्प बनाकर बेचना

महिलाएं हस्तशिल्प बनाकर घर बैठे पैसा कमा सकती है, दरअसल हस्तशिल्प वे चीजें होती हैं जो हाथ से बनाई गई हो, जैसे; टोकरी, बर्तन, स्टैंड, मटका, मूर्तियां इत्यादि, ये सब चीजें कई घरों में काम में ली जाती है और कुछ जगह पर सजावट के रूप में रखी जाती है, ऐसे में अगर आपके अंदर यह सब बनाने की कला है, तो आप इन्हें घर बैठे बनाकर और बेचकर पैसे कमा सकती है।

इस काम को शुरू करने में भी आपका कोई खर्चा नहीं लगेगा, और इसमें आप जो भी चीजें बनाएंगी, आप उन्हें बड़ी दुकानों में जाकर या अपने घर में दुकान लगाकर आसानी से बेच सकती हैं, इसमें आपकी कमाई भी तुरंत शुरू हो जाएगी।

पैसा कमाने का तरीकाहस्तशिल्प बनाकर बेचना
रोज समय देना होगा3 से 5 घंटे
पैसा कब मिलेगाहस्तशिल्प बिकने पर
इसके लिए जरूरी चीजेंकुछ बनाने की Skill होनी जरुरी है
महीने का कितना कमा पाएंगी10 हजार से 40 हजार रुपए

#2. शेयर मार्केट में पैसे लगाकर

शेयर मार्केट एक तरह की ऐसी मार्केट है, जहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर को खरीदने और बेचने का काम होता है, लोग कम्पनियों के शेयर को मार्केट में कम Rate में खरीदते हैं, उसके बाद शेयर का Rate बढ़ने का इंतजार करते हैं और शेयर के दाम बढ़ने पर उसे बेचकर पैसे कमाते हैं, और जो महिलाएं घर बैठे पैसे कमाना चाहती है, उनके लिए Share Market एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

क्योंकि यह काम कोई भी महिला या पुरुष घर बैठे कर सकता है, बस आपको किसी शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने वाले ऐप जैसे Upstox, Coinswitch इत्यादि पर अपना अकाउंट बनाकर KYC Complete करनी है।

इसके बाद आपको शेयर मार्केट को समझना है कि कौन से Stock की कीमत बढ़ या घट सकती है, उसके बाद कम्पनी का Stock खरीदना है और कुछ समय तक Stock की कीमत बढ़ने का इंतजार करके कीमत बढ़ने पर उसे बेच देना है, ऐसा करके आप Profit Margin से पैसा कमा लेंगे।

इस तरह आप शेयर मार्केट में पैसा लगाकर जितने मर्जी पैसे कमा सकते हैं, बस आपको सही समय पर सही Stock खरीदना और बेचना आना चाहिए।

पैसा कमाने का तरीकाशेयर मार्केट में पैसे लगाकर
रोज समय देना होगा2 से 3 घंटे
रुपए Invest करने पड़ेंगेजितने मर्जी
पैसा कब मिलेगाशेयर को बेचने पर
महीने का कितना कमा पाएंगीइन्वेस्टमेंट के अनुसार

#3. eBook/ Notes बनाकर

eBook एक तरह की ऐसी Book होती है जो मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर पर ऑनलाइन ही उपलब्ध हो जाती है, जिस कारण लाखों लोग eBooks पढ़ना पसंद करते हैं, ऐसे में अगर आपको किसी सब्जेक्ट, टॉपिक या कैटेगरी के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप उसके बारे में eBook लिखकर Instamojo, Amazon Kindle Store, Feiyr.com, Google Play Book Store जैसे Platform पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

या आप किसी दूसरी बुक्स, ऑनलाइन अध्यापकों के कोर्स और बैच लेकर उनकी Classes के Notes बनाकर बेच सकते हैं, इसमें भी आपको अच्छा खासा पैसा मिलेगा।

आप अपनी eBooks और Notes बेचने के लिए इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने प्रोडक्ट की Advertisement कर सकते हैं या अपनी Category के Youtube और Instagram Video बनाने वाले लोगों से अपनी eBooks या Notes का प्रमोशन करवा सकते हैं।

पैसा कमाने का तरीकाeBook/ Notes बनाकर
रोज समय देना होगा2 से 3 घंटे
रुपए Invest करने पड़ेंगे0
पैसे कमाने में समय लग जाएगा1 से 2 महीने
महीने का कितना कमा पाएंगी25 हजार से 30 हजार रुपए

#4. टेलीग्राम पर Fantasy Team साझा करके

आज के समय में लोग Dream11, Howzat, My 11 Circle जैसी एप्लीकेशन पर फेंटेसी टीम बनाकर लाखों करोड़ों रुपए कमाना चाहते हैं, लेकिन बहुत सारे लोगों के पास अच्छी फेंटेसी टीम बनाने की Skill नहीं होती, इसलिए वे 50 से 500 रुपए देकर Telegram चैनल से फैंटसी टीम खरीदते हैं।

ऐसे में अगर आप एक ऐसा Telegram चैनल बना लें जिस पर आप Daily हर Match की टीम बनाकर शेयर करें, और लोगों को उनके पसंद के मैच की Grand League या Small League की टीम बनाकर बेचें तो इससे आप भी अच्छी कमाई कर सकती हैं।

इसमें आपको अपने Telegram चैनल के मेंबर को यह दिखाना होगा, कि आप ऐसी फेंटेसी टीम बनाना जानते हैं, जो रोज हजारों लाखों रुपए कमा सकती है और उसके बाद लोग आपको पहले पैसे भेजेंगे और आपसे अपने लिए Fantasy टीम बनवाएंगे, इस तरह महिलाओं के लिए पैसा कमाने का यह तरीका भी बेहतरीन है।

पैसा कमाने का तरीकाटेलीग्राम पर Fantasy Team Share करना
रोज समय देना होगा2 से 3 घंटे
इसके लिए क्या चाहिए मोबाइल + इंटरनेट
पैसे कैसे मिलेंगेQR Code, UPI से
महीने का कितना कमा पाएंगी30 हजार से 40 हजार रुपए

#5. बेकरी बिजनेस शुरू करके

जो महिलाएं पैसे कमाना चाहती हैं उनके लिए बेकरी बिजनेस भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, दरअसल बेकरी वह होती है, जिसमें खाने की चीजें बनाई जाती है, जैसे; पेटीज, बिस्किट, केक, ब्रेड, डोनट्स, पेस्ट्री इत्यादि और महिलाओं के लिए यह काम करना बहुत आसान है, महिलाएं घर पर ही बेकरी का जरूरी सामान लाकर बेकरी बिजनेस शुरू करके पैसा कमा सकती है।

बेकरी बिजनेस को अच्छे से चलाने के लिए आपको सबसे पहले यह तय करना चाहिए कि आप किस खाद्य चीज का बेकरी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, क्योंकि अगर आप अपनी बेकरी में पेटीज, बिस्किट, केक, ब्रेड, डोनट्स, पेस्ट्री इत्यादि सभी चीजें बनाने लग जाएंगे, तो एक व्यक्ति के लिए यह सब तैयार करना और मैनेज करना मुश्किल होगा।

पैसा कमाने का तरीकाबेकरी बिजनेस शुरू करना
शुरुआत में खर्चा लगेगा15 से 25 हजार रुपए
कमाई कैसे होगीबेकरी सामान बेचने पर
पैसा कमाने में समय लगेगा5 से 10 दिन
महीने का कितना कमा पाएंगी20 से 40 हजार रुपए

#6. Blog बनाकर करके

Blogging भी घर बैठे पैसा कमाने के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है और महिलाएं भी ब्लॉगिंग करके पैसा कमा सकती है, बस इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी Niche पर अपनी वेबसाइट बनानी होगी, और वेबसाइट बनाने के लिए आपको Domain Name और Hosting खरीदनी है।

आप NameCheap, GoDaddy या Hostinger जैसी वेबसाइट से 200 रुपए से लेकर 2000 रुपए में Domain Name और Hosting लेकर अपनी वेबसाइट बना सकते है।

उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट पर लगातार लिखित कंटेंट डालना है, ऐसा करने के बाद आप अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज करके, Paid पोस्ट डालकर, दूसरी वेबसाइट का प्रमोशन करके, एफिलिएट मार्केटिंग करके और अन्य कई तरीकों से पैसे कमा पाएंगे। उदाहरण के लिए पैसाकमाए.ऑनलाइन एक ब्लॉग वेबसाइट ही है जिस पर पैसे कमाने से संबंधित जानकारी साझा करके हम पैसे कमा रहे है.

पैसा कमाने का तरीकाBlogging करना
रोज समय देना होगा2 से 3 घंटे
रुपए Invest करने पड़ेंगे2 हजार से 10 हजार  रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेBank खाते में
महीने का कितना कमा पाएंगी20 हज़ार से 1 लाख रुपए

#7. यूट्यूब चैनल बनाकर

यूट्यूब वीडियो भी ब्लॉगिंग की तरह ही पैसे कमाने का बेहतरीन ऑप्शन है और महिलाएं भी यूट्यूब वीडियो बनाकर पैसे कमा सकती हैं, यूट्यूब वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो Vlogging, Cooking, Education या अन्य कोई यूट्यूब चैनल बनाना होगा।

उसके बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल पर Vlogging, Cooking, Education या अन्य कोई Type के Videos बनाकर लगातार डालते रहना है, उसके बाद धीरे-धीरे आपके चैनल पर WatchHour, Views और Subscriber बढ़ेंगे।

उसके बाद आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाएगा, उसके बाद आप Google Adsense, Sponsorship, Paid Promotion इत्यादि तरीकों से यूट्यूब वीडियो से पैसे कमा सकती है।

पैसा कमाने का तरीकाYouTube Video बनाना
रोज समय देना होगा1 से 2 घंटा
रुपए Invest करने पड़ेंगे0
पैसे कैसे मिलेंगेबैंक खाते में
महीने का कितना कमा पाएंगी30 से 40 हजार रुपए

#8. दुसरे ब्लॉगर के लिए Content Writer बनकर

Blogging में आर्टिकल्स लिखने और यूट्यूब के लिए Script लिखने का काम Content Writer का होता है और अगर आपको किसी भी विषय Vlogging, Cooking, Education, खेल, News इत्यादि के बारे में जानकारी है, तो आप अपने विषय से Related वेबसाइट्स, यूट्यूब चैनल के लिए आर्टिकल्स लिखने या स्क्रिप्ट लिखने का काम कर सकती है। 

इस तरह आप Content Writer बनकर पैसे कमा लेंगी, लेकिन अगर आपने आज से पहले कभी भी Content Writing का काम नहीं किया है तो आपको शुरुआत में 15 से 20 दिन Content Writing की Practice करनी चाहिए, ताकि आपको अपने काम में पकड़ मिल जाए, उसके बाद आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट या डायरेक्ट Bloggers और Youtubers से कंटेंट राइटिंग का काम आसानी से मिल जाएगा।

पैसा कमाने का तरीकाContent Writer बनना
रोज समय देना होगा2 से 3 घंटे
रुपए Invest करने पड़ेंगेकुछ नहीं
पैसे कैसे मिलेंगेQR, UPI
महीने का कितना कमा पाएंगी15 से 25 हजार रुपए

#9. इंस्टाग्राम पेज बनाकर

इंस्टाग्राम पेज बनाकर भी महिलाएं आसानी से पैसे कमा सकती है, इसमें महिलाओं को सबसे पहले तो इंस्टाग्राम पेज बनाना होगा और उसके बाद वहां पर Cooking, Vlogging, Cricket, Education, Dance या अन्य किसी भी तरह की Short Video बनाकर डालनी है। 

उसके बाद जैसे-जैसे आपके इंस्टाग्राम पेज पर Followers और Reach बढ़ेगी, आपको कंपनियों से Sponsorship मिलनी शुरू हो जाएगी, जिससे आप पैसे कमा पाएंगी।

पैसा कमाने का तरीकाइंस्टाग्राम पेज बनाना
रोज समय देना होगा2 से 3 घंटे
इसमें पैसे कैसे कमाएंस्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, Paid प्रमोशन से
पैसे कैसे मिलेंगेQR, UPI
महीने का कितना कमा पाएंगी20 से 30 हजार रुपए

#10. Translator बनकर

Translator का काम एक भाषा को दूसरी भाषा में बदलना होता है, चाहे वह Text के रूप में हो या Voice के रूप में और अगर आपको कई भाषाओं का ज्ञान है तो आप Translator बन सकते हैं, Translator का काम फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे Upwork, Fiverr, Freelancer पर आसानी से मिल जाता है और यह काम करके आप घर बैठे ही महीने के 20,000 रुपए या इससे भी अधिक कमा सकते हैं।

पैसा कमाने का तरीकाTranslator बनना
काम कैसे मिलेगाफ्रीलांसिंग वेबसाइट से
रुपए Invest करने पड़ेंगेकुछ नहीं
पैसे कैसे मिलेंगेQR, UPI, बैंक खाते में
महीने का कितना कमा पाएंगी15 से 20 हजार रुपए

#11. Link Shortening के जरिए

महिलाओं के लिए Link Shortening भी पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है, दरअसल Link Shortening वेबसाइट होती है, जिस पर किसी भी फाइल, वीडियो, ब्लॉग, आर्टिकल, फोटो के Original लिंक को Short किया जाता है और उसके बाद Short Link को Telegram या अन्य Social Media Platform पर लोगों के पास शेयर करना होता है।

उसके बाद जब कोई व्यक्ति उस फाइल, वीडियो, ब्लॉग, आर्टिकल, फोटो को देखना चाहता है तो उसे सबसे पहले Link Shortening वेबसाइट से बनाए गए लिंक पर क्लिक करना पड़ता है, जिसके कारण उसे लिंक पर Click करते ही सबसे पहले Advertisement दिखती है और उसके बाद फाइल ओपन होती है।

ऐसे में अगर आप किसी चीज के Link को Link Shortening में डालकर दूसरे लोगों के पास शेयर करते हैं और उस पर अधिक क्लिक आते हैं तो Advertisement का वह पैसा आपको Direct Link Shortening वेबसाइट के Wallet में मिलता है, जिसे आप Direct अपने बैंक खाते में Withdraw कर सकते है।

इसलिए अगर आपका कोई बड़ा टेलीग्राम, YouTube, Instagram चैनल है, जिस पर आपकी बड़ी ऑडियंस हो तो आप Link Shortening से महीने के 20 हजार या इससे भी अधिक की कमाई कर सकती है।

पैसा कमाने का तरीकाLink Shortening करना
रोज समय देना होगालगभग 2 घंटे
रुपए Invest करने पड़ेंगेकुछ भी नहीं
पैसे कैसे मिलेंगेLink Shortening वेबसाइट Wallet से बैंक खाते में
महीने का कितना कमा पाएंगी20 हजार से 25 हजार रुपए

#12. सिलाई करके

महिलाएं पैसे कमाने के लिए सिलाई का काम भी कर सकती है, महिलाओं को अलग-अलग तरह के सूट सिलने पर लगभग 150 से 400 रुपए की फीस मिलती है, महिलाएं सिलाई का काम करके महीने के 20 हजार से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकती हैं।

सिलाई का काम करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने घर में सिलाई की दुकान बनानी है, उसके बाद अपनी दुकान के पोस्टर लगाकर और अन्य तरीकों से अपनी दुकान का प्रचार करना है, इसके बाद आपके पास कस्टमर आने शुरू हो जाएंगे, इसके बाद आपको कस्टमर का टाइम पर सिलाई का काम करके देना है, इससे आपके कस्टमर Permanent हो जाएंगे।

इस काम में आपकी कमाई तुरंत शुरू हो जाएगी, और धीरे-धीरे जैसे-जैसे आपके कस्टमर की संख्या बढ़ेगी आपको हर महीने कमाई में और अधिक बढ़ोतरी दिखेगी।

पैसा कमाने का तरीकासिलाई करना
रोज समय देना होगालगभग 4 घंटे
रुपए Invest करने पड़ेंगे2 से 5 हजार
पैसे कैसे मिलेंगेCash
महीने का कितना कमा पाएंगी5 हजार से 20 हजार रुपए

#13. सिलाई सिखा करके

सिलाई का काम करके पैसे कमाने के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन अगर आप सिलाई का काम करने के साथ-साथ दूसरी लड़कियों और महिलाओं को सिलाई का काम सिखाना शुरू कर दें, तो आप इससे भी पैसे कमा सकते है।

सिलाई सीखाकर पैसे कमाने के लिए आपको फीस लेकर सिलाई सिखानी होगी, इसके अलावा साथ में अपने Students की प्रैक्टिस के लिए सिलाई के लिए आए सूट देने हैं, इससे आपको सिलाई सीखाने और सिलाई करने दोनों के पैसे मिलेंगे, और इस तरह इससे आप अधिक पैसे कमा पाएंगी।

पैसा कमाने का तरीकासिलाई सिखाना
कौन कर सकता हैजिसे सिलाई आती हो
रुपए Invest करने पड़ेंगेबिलकुल नहीं
पैसे कैसे मिलेंगेCash
महीने का कितना कमा पाएंगी15 से 30 हजार रुपए

#14. Winzo पर गेम्स खेलकर

आज के समय में गेम्स खेलकर पैसे कमाने वाले एप्स में सबसे अधिक लोकप्रिय ऐप का नाम विंजो है, विंजो पर 200 से भी अधिक गेम्स खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं, जिसमें आपको क्रिकेट, लूडो, तीन पत्ती, पोकर, फैंटसी, बैटल ग्राउंड गेम्स के टूर्नामेंट इत्यादि सभी तरह के गेम मिल जाएंगे।

यहां पर महिला हो या पुरुष कोई भी गेम्स खेलकर पैसे कमा सकता है, बस आपके अंदर किसी भी गेम में भाग लेकर उसे जीतने की काबिलियत होनी चाहिए, इसके अलावा आपको बता दें कि यहां पर रोज पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है और यहां से आप फ्री Contest से लेकर हजारों रुपए की Entry Fees तक के गेम्स खेलकर पैसे कमा सकती है।

पैसा कमाने का तरीकाWinzo पर Games खेलना
रोज समय देना होगा1 से 2 घंटा
रुपए Invest करने पड़ेंगे100 से 500
पैसे कैसे मिलेंगेDirect बैंक खाते में
महीने का कितना कमा पाएंगीGaming Skill अनुसार 20 हजार+
Winzo Gold डाउनलोड लिंक Winzo Gold App

#15. कनफेक्शनरी शुरू करके

महिलाएं पैसे कमाने के लिए कनफेक्शनरी शुरू करने का काम भी कर सकते हैं, जिसमें आपको Cold Drink, Ice Cream, Softy, Chocolates, पेटीज जैसी खाने-पीने की चीजें बेचनी है, आपको यह सब सामान किसी दूसरे बड़े स्टोर से खरीदना है और बाद में आसपास के लोगों को बेचना है।

पैसा कमाने का तरीकाकनफेक्शनरी शुरू करना
रोज समय देना होगा4 से 5 घंटा
रुपए Invest करने पड़ेंगे10 हजार से 20 हजार रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेCash, UPI, QR
महीने का कितना कमा पाएंगी20 हजार से 35 हजार रुपए

#16. Tiffin Service देकर

टिफिन सर्विस देकर पैसे कमाना भी पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है, जिसका इस्तेमाल करके महिलाएं आसानी से पैसे कमा सकती है, क्योंकि महिलाओं में खाने बनाने की Skill तो पहले से ही होती है।

इसमें आपको एक साथ कई लोगों का खाना बनाना है, उसके बाद जो लोग घर से खाना नहीं लेकर आते हैं, खाना Tiffin में भरकर उन तक Supply करना है, बदले में आपको मंथली या Daily रुपए मिलेंगे, यह काम आप शहर में अच्छे से कर सकती हैं, क्योंकि वहां Job करने वाले और पढ़ने वाले बच्चों की संख्या अधिक होती है, इसलिए Tiffin Service की डिमांड शहर में अधिक मिलेगी।

पैसा कमाने का तरीकाTiffin Service देना
कौन कर सकता हैजिसे अच्छा खाना बनाना आए
रुपए Invest करने पड़ेंगे500 से 1000
पैसे कैसे मिलेंगेकैश, UPI
महीने का कितना कमा पाएंगी15 से 25 हजार रुपए

#17. घर में किराने की दुकान खोलकर

किराने की दुकान में भी अच्छी कमाई होती है और अगर आप Housewife है तो भी आप यह काम आसानी से कर सकती है, बस इसके लिए आपको अपने घर पर ही किरयाने की दुकान खोलनी होगी, जिसमें आपको लोगों की रोजमर्रा की जरूरत का सारा सामान रखना है, ताकि ग्राहक खाली हाथ वापिस ना जाए इससे आपको भी फायदा मिलेगा।

किराने की दुकान करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो किराने का सारा सामान खरीदने के लिए 30 हजार से 50 हजार रुपए की Investment करनी पड़ेगी, उसके बाद जैसे-जैसे Sell होगी आप कुछ बचत रखते हुए नया सामान ले पाएंगी, और इस तरह किरयाने की दुकान से आपको पैसे भी मिलते रहेंगे।

पैसा कमाने का तरीकाकिराने की दुकान करना
कौन कर सकता हैकोई भी
रुपए Invest करने पड़ेंगे30 हजार से 50 हजार
पैसे कैसे मिलेंगेकैश
महीने का कितना कमा पाएंगी10 से 20 हजार रुपए

#18. वेबसाइट डिजाईनर बनकर

आज के समय में महिलाओं द्वारा पैसे कमाने के लिए वेब डिजाइनिंग का काम भी बहुत अधिक किया जाता है, वेब डिजाइनिंग किसी भी नई वेबसाइट के Fonts, Colour, Page Setup इत्यादि चीजें होती है, वेब डिजाइनिंग वेब डिजाइनर का काम होता है।

और वेब डिजाइनर का काम भी आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट के जरिए कर सकती है, इसके अलावा आप अपना सोशल मीडिया Handle बना सकती है, जिससे लोगों को आपके वेब डिजाइनिंग Work के बारे में पता चल सके।

पैसा कमाने का तरीकाWeb designer बनना
क्या चाहिए होगालैपटॉप + इंटरनेट
रुपए Invest करने पड़ेंगेहजार से 2 हजार
काम कैसे मिलेगाफ्रीलांसिंग वेबसाइट से
महीने का कितना कमा पाएंगी30 हजार से 35 हजार रुपए

#19. पैसा कमाने वाले ऐप्स Refer करके

पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन और आसान तरीका रेफर करके पैसे कमाना है, इसमें आपको किसी भी तरह का कोई काम या मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी, बस आपको किसी भी रेफर करके पैसे कमाने वाले ऐप को डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना है।

रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के बाद आपको App के Refer & Earn Option में जाकर ऐप का रेफर लिंक या रेफर कोड Copy करके लोगों के पास शेयर करना है और लोगों को ऐप को डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के लिए बोलना है, उसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके रेफर कोड या रेफर लिंक से ऐप में रजिस्ट्रेशन Complete करेगा, तो आपको ऐप द्वारा निर्धारित रेफर की रकम मिल जाएंगे, जिसे आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट या पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर भी ककर पाएंगी।

वहीं अगर आप रेफर करके पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में जानना चाहती हैं तो आपको बता दें कि आप Google Pay, Upstox,Meesho, Olyv (SmartCoin) ऐप को Refer करके प्रत्येक रेफर का 100 से 600 कमा सकती है।

पैसा कमाने का तरीकाRefer करके
Best Refer & Earn Money AppGoogle Pay, Upstox,Meesho, Olyv (SmartCoin)
प्रत्येक रेफर पर कितना मिलेगा200 से 900 रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेऐप Wallet से Bank खाते में
महीने की कमाई हो सकती है12 से 18 हजार रुपए

#20. थंबनेल बनाकर या वीडियो एडिटिंग करके

आज के समय में हर Social Media Platform पर Creators की संख्या लगातार बढ़ रही है, बहुत सारे ऐसे एजुकेशनल, अकैडमी, मोटिवेशनल Creator है, जो रोज बहुत सारी Videos Publish करते है, Blog Post डालते हैं, इसी कारण इन Creators को अपनी वीडियो के लिए Thumbnail Maker और वीडियो Editor की जरूरत होती है, ऐसे में अगर आपको थंबनेल बनाने या वीडियो एडिटिंग का काम आता है, तो इससे भी आप पैसा कमा सकती हैं।

यह काम पाने के लिए आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा या किसी Website Owner, Instagrammer, Youtuber को EMail या Direct नंबर के लिए जरिए Contact करना होगा, और इसके बाद आपको काम मिल जाएगा और उसे निपटाकर आप पैसे कमा पाएंगी।

पैसा कमाने का तरीकाथंबनेल या वीडियो एडिटिंग करना
रोज समय देना होगा2 से 3 घंटे
रुपए Invest करने पड़ेंगेकुछ भी नहीं
क्या चाहिए होगामोबाइल/ लैपटॉप + इंटरनेट
महीने का कितना कमा पाएंगी5 से 15 हजार रुपए

#21. Fantasy गेम्स खेलकर

Fantasy गेम्स खेलकर पैसा कमाना भी महिलाओं के लिए पैसे कमाने का आसान सा तरीका है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी खेल जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, बैडमिंटन की जानकारी होनी चाहिए, इसके बाद आपको Dream 11, My11 Circle, Howzat, Winzo जैसे किसी भी Fantasy Game खेलने वाले ऐप में रजिस्टर करना है।

उसके बाद Game में जाकर फेंटेसी टीम बनाकर Contest Join करना है, उसके बाद अगर आपके फेंटेसी टीम के Point अधिक होते है और आपको Content में अच्छी Rank मिलती है तो आप जीत जाएंगी और आपको पैसे मिल जाएंगे, इस तरह फेंटेसी गेम्स खेलकर भी महिलाएं महीने के 50 हजार से अधिक रुपए कमा सकती हैं। 

पैसा कमाने का तरीकाFantasy गेम्स खेलना
रोज समय देना होगा1-2 घंटे
रुपए लगाने पड़ेंगे100 से 200
पैसे कब मिलेंगेGame जीतने पर
हर गेम में कितना कमा सकते हैं50 हजार से अधिक रुपए

#22. चूड़ियां बेचने का काम करके

चूड़ियों का काम आज के समय में बहुत अधिक चलता है, हर Festival, Wedding, पार्टी और प्रोग्राम में लड़कियां/ महिलाएं नई-नई चूड़ियां पहनकर खुद को अच्छा दिखाने में लगी रहती है, ऐसे में अगर आप चूड़ियों का काम करे तो महीने के 10 हजार से 20 हजार रुपए आसानी से कमा सकती हैं।

इस काम से पैसे कमाने के लिए आपको या तो खुद से चूड़ियां बनानी है या किसी बड़े स्टोर से एक साथ चूड़ियां खरीदकर अपने घर पर रखनी है, और उसके बाद आपको उन चूड़ियों को बेचकर पैसा कमाना है, आप चाहें तो चूड़ियों के साथ महिलाओं की सजावट और जरूरत का बाकी समान बेचकर भी और पैसा कमा सकती है।

पैसा कमाने का तरीकाचूड़ियां बेचने का काम करना
रुपए लगाने पड़ेंगे2 हजार से 5 हजार
पैसा कब मिलेंगेचूड़ियां बिकने पर
कौन कर सकता हैकोई भी
महीने का कितना कमा पाएंगी2 से 10 हजार रुपए

#23. गोलगप्पे और बर्गर इत्यादि बेचकर

आपको यह तो पता होगा कि गोलगप्पे और बर्गर जैसे फास्ट फूड खाने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है और अगर आप भी गोलगप्पे या बर्गर जैसे Fast food बेचना शुरू करें तो इससे आप भी रोज 2,000 से 3,000 रुपए कमा सकती हैं।

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले गोलगप्पे या बर्गर बनाने के लिए जरूरी चीजें जैसे मेदा, ब्रैड, आलू लेकर आना है, जिसमें आपके 400 से 1000 रुपए लगेंगे, उसके बाद आपको गोलगप्पे बर्गर तैयार करके बेचना है, इसके बाद जैसे ही आपका Fast food बिकना शुरू होगा आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।

इस तरह अगर आप एक महिला हैं तो घर बैठे गोलगप्पे बर्गर तैयार करके घर से ही बेचकर पैसे कमा सकती है।

पैसा कमाने का तरीकागोलगप्पे बर्गर इत्यादि बेचना
क्या चाहिए होगाथोड़ी बहुत जगह
रुपए Invest करने पड़ेंगे400 से 1000
कौन कमा पाएगाकोई भी
रोज कमा सकते हैं2 हजार से 3 हजार रुपए

#24. Rush App पर Ludo खेलकर

Rush एक लूडो खेलकर पैसे कमाने वाली ऐप है, यहां पर आप 1 रुपए से लेकर जितने मर्जी रुपए के लूडो टूर्नामेंट खेलकर पैसे कमा सकते हैं और यहां से कमाए गए पैसों को आप UPI, Paytm, या  Direct Bank अकाउंट में Withdraw भी कर सकते हैं।

इसके अलावा गूगल या प्ले स्टोर पर Rush App सर्च करके आप यह ऐप डाउनलोड कर पाएंगी, इसके अलावा नीचे टेबल में भी Rush App का डाउनलोड लिंक डाल दिया गया है।

पैसा कमाने का तरीकाRush App पर Ludo खेलना
गेम्स खेल पाएंगेLudo
रुपए लगाने पड़ेंगे5 से 10
महीने का कमा सकती है10 से 20 हजार रुपए

#25. Freelancing Work के जरिए

Freelancing Work भी पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है और महिलाएं भी Freelancing Work करके घर बैठे पैसे कमा सकती है, Freelancing Work की बात करें तो Graphic Designer, Web Developer, Copywriting, Data analysis, Web Designer, Website content writer जैसे काम Freelancing Work में सबसे अधिक किए जाते हैं।

ये सब काम आपको Freelancing Websites जैसे Upwork, Fiverr पर आसानी से मिल जाएंगे, काम पाने के लिए आपको बस इन एप्स को डाउनलोड करके इनमें अपना अकाउंट बनाना होगा, और यहां से आप जो भी फ्रीलांसिंग Work करेंगे उसका पैसा भी आपको UPI के जरिए मिल जाएगा।

पैसा कमाने का तरीकाFreelancing Work करना
रोज समय देना होगा2 से 3 घंटे
रुपए Invest करने पड़ेंगेकुछ नहीं
पैसे कैसे मिलेंगेUPI, QR, Online Payment से
महीने का कितना कमा पाएंगी40 हजार से 70 हजार रुपए

#26. Book Store Open करके

अगर आप एक महिला हैं और आप अधिक मेहनत वाला काम नहीं करना चाहती, तो आप अपने घर पर ही बुक स्टोर ओपन कर सकती है, इसमें आपको अपने आसपास के स्कूल, Collage की और बाकी प्रचलित पुस्तके खरीदकर रखनी है और साथ में एजुकेशन से रिलेटेड बाकी Products भी रखने है जैसे डिक्शनरी, नोटबुक, पेन, नोटपैड इत्यादि।

ऐसा करने के बाद आपको अपने आसपास Store के Poster भी बांट देने हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके Book Store के बारे में पता चले और आपके Store की अधिक Sell हो सके, और आप ज्यादा पैसे कमा पाएं।

पैसा कमाने का तरीकाBook Store Open करना
रोज समय देना होगा5 से 6 घंटे
रुपए Invest करने पड़ेंगे40 से 50 हजार रुपए
पैसे कैसे मिलेंगेCash, UPI
महीने का कितना कमा पाएंगी20 से 25 हजार रुपए

#27. सरकारी योजनाओं में Apply करके

सरकार हर फील्ड में महिलाओं को आगे लेकर आना चाहती है, यही कारण है कि सरकार द्वारा समय समय पर महिलाओं के लिए कई तरह के भत्ते और पेंशन जारी कि जाती है, जैसे सरकार द्वारा महिलाओं को नया बिजनेस शुरू करने, सिलाई मशीन दिलाने और अन्य कोई सुविधाओं के लिए भी पैसे दिए जाते हैं। 

ऐसे में आपको बस यह ध्यान रखना है और कि आपके State में कौन सी योजनाएं चल रही हैं और आगे क्या योजना आएगी, आपको उसके लिए Eligibility Criteria Complete करना है और CSC सेंटर से योजना के लिए आवेदन देना है, उसके बाद योजना के अनुसार पैसे आपके बैंक खाते में आ जाएंगे।

पैसा कमाने का तरीकासरकारी योजनाओं में Apply करना
क्या करना होगायोजना के लिए आवेदन
पैसा कब मिलेंगेमासिक या सालाना
पैसे कैसे मिलेंगेबैंक खाते में
महीने का कितना कमा पाएंगीयोजना अनुसार 5 हजार+

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

महिलाएं eBook/ Notes बनाकर, शेयर मार्केट में पैसे लगाकर, बेकरी बिजनेस शुरू करके, Winzo Gaming App से ओर इस आर्टिकल में बताए गए बाकी तरीकों का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकती है।

क्या महिलाएं भी ऑनलाइन पैसे कमा सकती है?

जी हां महिमाएं Games खेलकर, फ्रीलांसिंग वर्क करके, Blogging करके ऑनलाइन पैसे कमा सकती है।

महिलाएं मोबाइल से घर बैठे कितना पैसा कमा सकती है?

महिलाएं मोबाइल से घर बैठे 500 से 5,000 रुपए रोज कमा सकती है। इसके लिए उन्हें किसी एक कार्य को मेहनत और लग्न के साथ करना होगा जिसमें पैसा मिलता हो.

नौकरी के अलावा घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

नौकरी के अलावा घर बैठे Online Freelancing Work करके, Blogging करके, इंस्टाग्राम और Youtube पर Videos बनाकर और गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष: लड़कियां पैसे कैसे कमाए

तो आज के इस आर्टिकल में आपने महिलाएं पैसे कैसे कमाए? इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों के बारे में विस्तार से आपकी अपनी भाषा हिंदी में जाना, हमें उम्मीद है कि आपको आज के इस आर्टिकल को पढ़कर पैसे कमाने में जरुर मदद मिलेगी।

वहीं अगर आपको इस Women Paise Kaise Kamaye आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव देना है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और पैसे कमाने से जुड़े और अधिक आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी इस वेबसाइट paisakamaye.online से जुड़े रहें।

धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

2 thoughts on “महिलाएं पैसे कैसे कमाए (महिलाओं के लिए पैसा कमाने के काम धंधे जिनसे बरसेगा पैसा)”

Leave a comment