म्यूच्यूअल फण्ड दे रहा कमाई का मौका (म्यूच्यूअल फण्ड से पैसे कैसे कमाए)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

यदि आप अपने पैसों को ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जिसमें कम जोखिम पर High Return प्राप्त हो तो  Mutual Fund आपके लिए एक बेस्ट इन्वेस्टमेंट साबित हो सकता है. आप म्यूच्यूअल फंड में SIP के द्वारा छोटी राशि से निवेश करना शुरू कर सकते हैं, और लंबे समय में यह आपको अच्छा return प्रदान करेगा.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Mutual Fund Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस लेख में हमने आपके साथ म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के कुछ बेस्ट टिप्स शेयर किये हैं, जिनको फॉलो करके आप भी म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – म्यूच्यूअल फण्ड से पैसा कैसे कमाए.

Contents show

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है (Mutual Fund Kya Hai In Hindi)

Mutual Fund ऐसा निवेश होता है जिसमें कुछ लोग समूह में अपने पैसों को Fund House में निवेश करते हैं. जहाँ उनके पैसों को Highly Qualified फण्ड मैनेजर के द्वारा equity, debt आदि जगह निवेश किया जाता है, और प्रॉफिट होने पर 2 से 3 प्रतिशत पैसे Fund House रख लेते हैं और बाकी का सारा पैसा निवेशकों में बाँट देते हैं.

Mutual Fund के द्वारा आप अपने पैसे डायरेक्ट शेयर मार्केट या अन्य सम्पतियों में निवेश ना करके फंड हाउस में जमा करते हैं. और फिर फंड मैनेजर आपके पैसे को विभिन्न जगहों निवेश करते हैं. चूँकि म्यूच्यूअल फंड में आपके निवेश को एक्सपर्ट लोगों के द्वारा निवेश किया जाता है इसलिए इसमें कम जोखिम रहता है.

जिन लोगों को शेयर मार्केट की अधिक जानकारी नहीं है और जिनके पास शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए समय की कमी है तो उन लोगों के लिए म्यूच्यूअल फंड एक अच्छा विकल्प है.

Groww App से Mutual Fund में निवेश कैसे करें

Groww App एक बेस्ट ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप शेयर मार्केट, इंट्राडे, IPO, म्यूच्यूअल फंड आदि में निवेश कर सकते हैं. Groww App के द्वारा म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना काफी आसान है. आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करके Groww App की मदद से म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Groww App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • इसके बाद Groww App पर अपना Demat Account ओपन करें.
  • जब आपका Demat अकाउंट ओपन हो जायेगा तो Groww App को ओपन करें.
  • यहाँ डैशबोर्ड में आपको Stock और Mutual Fund दो ऑप्शन देखने को मिलेंगें, आपको म्यूच्यूअल फंड को सेलेक्ट कर लेना है.
  • यहाँ पर आपको All Mutual Fund का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • जिस भी म्यूच्यूअल फंड में आप निवेश करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
  • अब Start SIP के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • जितने रूपये की SIP आप करना चाहते हैं वह अमाउंट इंटर करें और जितने साल के लिए आप SIP करना चाहते हैं वह समय अवधि सेलेक्ट करें.
  • अंत में पेमेंट कम्पलीट करके आप म्यूच्यूअल फंड में SIP के द्वारा निवेश करना शुरू कर सकते हैं.

Mutual Fund से पैसे कैसे कमाए

Mutual Fund से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें निवेश करना पड़ता है, आप Groww App के द्वारा फ्री में Demat Account ओपन करके म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं.म्यूच्यूअल फंड से अधिक पैसे कमाने के लिए इसमें आप Long Term के लिए निवेश कर सकते हैं और जब समय अवधि समाप्त हो जाती है तो आपको अच्छा प्रॉफिट देखने को मिलता है.

Mutual Fund से पैसे कमाने के लिए आपको सही फंड में निवेश करना होता है. म्यूच्यूअल फंड में निवेश करके पैसे कमाने के लिए आप निम्नलिखित बातों को ध्यान में रख सकते हैं.

#1. सही म्यूच्यूअल स्कीम फंड चुनें

म्यूच्यूअल फंड अनेक प्रकार के होते है जिनके बारे में हमने अपने पिछले एक लेख में आपको बताया था. अलग – अलग म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से फायदा भी अलग – अलग होता है, और कुछ ऐसे म्यूच्यूअल फंड भी होते हैं जिनमें High Return तो मिलता है लेकिन रिस्क बहुत अधिक होता है.

आप अपने वित्तीय लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए अपने लिए सबसे अच्छा म्यूच्यूअल फंड चुन सकते हैं. यदि आप केवल शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो equity म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं, यदि आप निश्चित आय वाली सम्पतियों में निवेश करना चाहते हैं तो Debt म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

और यदि आप Equity और Debt दोनों में निवेश करना चाहते हैं तो Hybrid म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

#2. निवेश से पहले अच्छी प्रकार से रिसर्च करें

जिस म्यूच्यूअल फंड में आप पैसा लगाने वाले हैं आप उसके पिछले परफॉरमेंस को भी देखें, इससे आपको इन अंदाजा मिल जायेगा कि पिछले वर्षों में उस म्यूच्यूअल फंड में कितना return दिया और क्या वह आपके वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में मदद कर सकता है.

वैसे ऐसा जरुरी नहीं है कि जिस म्यूच्यूअल फंड में पहले अच्छा return दिया हो वह भविष्य में भी अच्छा return देगा. लेकिन इससे आपको अलग – अलग म्यूच्यूअल फंड की परफॉरमेंस का अंदाजा लगता है. जितनी अधिक रिसर्च आप करेंगें उतना ही बेहतर म्यूच्यूअल फंड का चुनाव आप कर सकते हैं.

#3. वित्तीय सलाहकार की मदद लें

किसी भी प्रकार के निवेश के लिए आपको एक बार वित्तीय सलाहकार की मदद जरुर ले लेनी चाहिए. वित्तीय सलाहकार आपको कम समय में ज्यादा return देने वाले म्यूच्यूअल फंड के बारे में बताते हैं. आपको सलाह देने के साथ वे आपका एक अच्छा पोर्टफोलियो भी बनाते हैं. आप इन्टरनेट के द्वारा म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के लिए किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार को आसानी से खोज सकते हैं.

#4. SIP से निवेश करें

म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के दो तरीके हैं एक तो SIP और दूसरा Lump Sum. SIP को आप बैंक में खुलवाने वाली RD अकाउंट की तरह समझ सकते हैं, जिसमें आपको एक निश्चित राशि हर महीने एक निश्चित समय अवधि के लिए जमा करनी पड़ती है.

और Lump Sum को आप FD की तरह समझ सकते हैं जिसमें आप एक बार में ही बड़ी मात्रा राशि म्यूच्यूअल फंड में निश्चित समय अवधि के लिए निवेश करते हैं.

अगर आप निवेश की शुरुवात कर रहे हैं तो हम आपको SIP (Systematic Investment Plan) के द्वारा निवेश करने की सलाह देंगें, क्योंकि इससे आपके Monthly Budget में कोई अधिक effect नहीं पड़ेगा.

#5. छोटी राशि से निवेश की शुरुवात करें

ऐसा नहीं है कि म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के लिए आपको बड़ी रकम में पैसों की जरूरत होती है, आप छोटी रकम से भी म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं. आप महीने के केवल 500 रूपये से म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना स्टार्ट कर सकते हैं.

आप अपने बजट के अनुसार SIP में निवेश करने की राशि को सेलेक्ट कर सकते हैं. SIP निवेश अपने समान FD की तुलना में High Return प्रदान करती है.

#6. Long Term के लिए निवेश करें

अगर आप Mutual Fund से वास्तव मव पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको long term के लिए निवेश करना पड़ेगा. म्यूच्यूअल फंड में Long Term के लिए निवेश करके आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

यदि आप 2 या 3 साल के लिए म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको इसमें बहुत कम return मिलेगा, और आपको नुकसान होने के भी चांस अधिक रहते हैं. इसलिए म्यूच्यूअल फंड में हमेशा लंबे समय के लिए ही निवेश करना चाहिए.

आप अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार निवेश की समय अवधि तय कर सकते हैं. जैसे कि आपको अपने बच्चों की शादी के लिए पैसे जमा करने हैं तो आप 20 – 30 सालों के लिए म्यूच्यूअल फंड में SIP कर सकते हैं.

इन कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना शुरू कर सकते हैं, और Long Term में इससे अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं.

आर्टिकल को यहाँ तक पढने पर आप समझ गए होंगें कि Mutual Fund से पैसे कैसे कमायें, चलिए अब म्यूच्यूअल फंड के कुछ फायदों और नुकसानों के बारे में भी जान लेते हैं जिससे कि आप म्यूच्यूअल फंड निवेश के लिए सही निर्णय पर पहुँच सकें.

Mutual Fund में निवेश करने के फायदे

Mutual Fund में निवेश करने के निवेशकों को अनेक सारे फायदे मिलते हैं जैसे कि –

  • शेयर मार्केट में निवेश करने की तुलना में म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना कम जोखिम भरा है.
  • आपके पैसों को एक्सपर्ट फंड मैनेजर के द्वारा मैनेज किया जाता है.
  • जिन लोगों के पास मार्केट रिसर्च के लिए समय नहीं है उनके लिए म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना एक अच्छा विकल्प है.
  • अपने समान किसी अन्य निवेश की तुलना में म्यूच्यूअल फंड अधिक return देता है.
  • आप SIP के द्वारा केवल 500 रूपये प्रतिमाह के साथ म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं.
  • म्यूच्यूअल फंड में अनेक प्रकार की स्कीम शामिल होती हैं जिनमें आप निवेश कर सकते हैं.
  • SEBI म्यूच्यूअल फंड में नियामक होती है जो कि निवेशकों के हितों की रक्षा करती है.

Mutual Fund निवेश के नुकसान

Mutual Fund में निवेश करने के फायदों के साथ कुछ नुकसान भी आपको देखने को मिलते हैं जैसे कि –

  • FD के समान return की कोई गारंटी नहीं होती है.
  • आप अपनी पसंद के शेयरों में निवेश नहीं कर पायेंगें.
  • म्यूच्यूअल फंड में निवेश में विविधता होती है, इसलिए अगर किसी स्टॉक के प्राइस बढ़ भी जाते हैं तो आपको ज्यादा फायदा नहीं होगा.
  • म्यूच्यूअल फंड में आपको टैक्स भी देना होता है जिससे कि आपका मुनाफा कुछ प्रतिशत कम हो जायेगा.

FAQs: Mutual Fund Se Paisa Kaise Kamaye

क्या मैं म्यूचुअल फंड से पैसा कमा सकता हूं?

जी हाँ, आप म्यूच्यूअल फंड से पैसे कमा सकते हैं, म्यूच्यूअल फंड से पैसे कमाने के लिए आपको एक सही म्यूच्यूअल फंड में Long Term के लिए निवेश करना पड़ेगा.

म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने वाली ऐप कौन सी है?

Groww App म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के लिए एक बेस्ट मोबाइल ऐप है.

म्यूच्यूअल फंड में ज्यादा प्रॉफिट कैसे होता है?

यदि आप लंबे समय के लिए म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते हैं तो आपको अच्छा return मिल सकता है.

म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने के लिए कितने पैसों की जरुरत होती है?

आप न्यूनतम 500 रूपये SIP के द्वारा म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

निष्कर्ष: म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके पैसे कैसे कमाए

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको Mutual Fund Se Paise Kaise Kamaye के बारे में कम्पलीट इनफार्मेशन प्रदान की है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा. इस लेख को आप सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर करें जिससे कि अन्य लोगों को भी म्यूच्यूअल फंड से पैसे कमाने के बारे में सही जानकारी मिल सके.

यदि आपके मन में म्यूच्यूअल फंड से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का हर संभव जवाब देने की कोशिस करेंगें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

1 thought on “म्यूच्यूअल फण्ड दे रहा कमाई का मौका (म्यूच्यूअल फण्ड से पैसे कैसे कमाए)”

Leave a comment