Game Khelkar Paisa Kamane Wala Apps: आज ऑनलाइन गेम खेलना हर किसी को पसंद है, हर किसी के SmartPhone में कोई Battle Royal Game, Temple Run, Candy Crush, Carrom King, Ludo King या Asphalt Racing Game जरूर मिल जाएगा।
वहीं अगर हम कहें कि आप गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप का इस्तेमाल करके महीने के 10 हजार से 20 हजार रूपए या इससे भी अधिक कमा सकते हैं, तो यह गलत नहीं होगा।
क्योंकि आज के समय में Winzo, Zupee Ludo, Dream11, Quizys और Play Rummy जैसे कई ऐप है, जिन पर आप अपने मनपसंद Games और Tournaments खेलकर अपनी Skill के आधार पर कितने भी पैसे कमा सकते हैं।
तो चलिए आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं, और कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में जानते हैं, जिन पर आप गेम खेलकर पैसा कमा पाएंगे:-
गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए ऐप्स (Game Khelkar Paise Kamane Wala App)
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके लिए 30+ Best Gaming Earning Apps लेकर आए हैं, जिनमें आप अलग-अलग तरह के गेम्स खेलकर पैसे कमा पाएंगे, चलिए एक-एक करके सभी गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप्स से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
यहाँ आपके लिए उपयुक्त तालिकाएँ हैं:
ऐप का नाम | विशेषताएँ | पैसे कमाने का तरीका | रेटिंग |
---|---|---|---|
Gamezy | Carrom, Racing, Puzzle, Rummy, Poker, Fantasy Contest और Tournaments | गेम खेलकर, रेफर करके | 4.2 |
Winzo | Cards Games, Fantasy Sports, Player Exchange, World War, Bingo, Knife up | गेम खेलकर, डिपॉजिट करके, रेफर करके | 4.4 |
Big Cash | रमी, तीन पट्टी, कॉल ब्रेक, पोकर, बास्केटबॉल, क्रिकेट Fantasy | गेम खेलकर, तुर्नामेंट खेलकर | 4.3 |
Gamezop | Action, Racing, Puzzle, Logic Games | गेम खेलकर, रेफर करके | 4.0 |
Paytm First Games | Ludo, Rummy, Poker, Teen Patti, Car Racing, Fruit Shooter, Bubble Bash, Fantasy | गेम खेलकर, साइन अप बोनस, रेफर करके | 4.5 |
ये तालिकाएँ आपको इन ऐप्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगी और आपको सहायता देंगी अच्छे गेम खेलकर पैसे कमाने वाले एप्स का चयन करने में।
#1. Gamezy
गेम खेलकर पैसे कमाने वाले ऐप्स की सूची में पहला नाम Gamezy का है, क्योंकि यहां पर आप Carrom, Racing और Puzzle Games के साथ Rummy, Poker और Fantasy Contest और Tournaments खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
इस ऐप से आप रेफर करके भी प्रति रेफर ₹50 कमा सकते हैं, और यहां से कमाए गए पैसों को आप Gamezy Wallet में KYC Complete करके अपनी UPI ID के जरिए Direct बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं।
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस ऐप के 5 करोड़ से भी अधिक Users है, और ऐप की रेटिंग 4.2 Star है, इसे आप Play Store से Download करके पैसे कमा सकते हैं।
#2. WinZo Gold Game
Game खेलकर पैसे कमाने वाली ऐप में आपने Winzo App का नाम जरुर सुना होगा, यहां से आप प्रतिदिन Game खेलकर हजारों रुपए तक कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके अंदर Cards Games और Fantasy खेलने की Skill होनी चाहिए।
क्योंकि अगर आपको Game खेलकर रोज हजारों रुपए कमाने हैं, तो यह केवल Card Games जैसे पोकर, रमी या तीन पत्ती के जरिए या Fantasy Sports खेलकर ही संभव हो सकता हैं, और Card Games और Fantasy Sports खेलकर पैसे कमाने के लिए Winzo App एक शानदार प्लेटफार्म है।
गेम खेलकर पैसे कमाने वाला एप्प | Winzo Gold |
डाउनलोड लिंक | विंजो एप्प डाउनलोड |
इसके अलावा गेम खेलकर रोज पैसा कमाने के लिए आप Winzo पर Player Exchange, World War, Bingo, Knife up जैसे और भी कई गेम खेल सकते हैं।
Winzo ऐप पर Deposit करने पर भी Extra बोनस मिलता है, जिसका कुछ Percent हिस्सा इस्तेमाल करके आप Games भी खेल सकते हैं, और Winzo App रेफर करने पर भी User को 100 रुपए बोनस देता है, इस तरह Winzo Game खेलकर पैसे कमाने की सबसे बेहतरीन ऐप है।
#3. Big Cash
Big Cash एप भी एक गेम खेलकर पैसे कमाने वाली एप्लीकेशन है, जिसके 4 करोड़ से भी अधिक Users हैं, Big Cash ऐप पर आप रमी, तीन पट्टी, कॉल ब्रेक, पोकर जैसे गेम खेलकर रोज हजारों रुपए कमा सकते हैं और इसके साथ यहां पर आपको बास्केटबॉल और क्रिकेट Fantasy जैसे गेम्स खेलने का मौका भी मिलता है।
इसके अलावा पैसे कमाने के लिए इस ऐप पर आप रोज एक Tournament फ्री में खेल सकते हैं, और यहां से आप UPI Transfer, Bank Transfer और Paytm के जरिए अपने कमाए गए पैसों को Withdraw कर सकते हैं।
#4. Gamezop
अगर आप Winzo, Big Cash के गेम खेल खेलकर बोर हो गए हैं, तो आप Gamezop पर अलग तरह के Action, Racing, Puzzle और Logic Games खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
अगर Gamezop के गेम्स के नाम की बात करें तो इसमें आप Shape Smash, Bottle Shoot, Blazing Blades, Knife Flip, Sudoku Classic जैसे games खेल सकते हैं।
इसके अलावा इसमें आप Refer करके भी एक रेफर से ₹100 तक आसानी से कमा सकते हैं।
#5. Paytm First Games
अगर आप गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप ढूंढ रहे हैं, तो आप Paytm First Games का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहां पर आपको Sign Up करते ही ₹50 का बोनस भी मिलेगा।
और आपको बता दें कि यह Paytm की ऑफिशियल ऐप है और इसमें आप Ludo, Rummy, Poker, Teen Patti, Car Racing, Fruit Shooter, Bubble Bash, Fantasy जैसे Games खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
#6. Loco
अगर आप में Gaming Skill है, तो आप Loco ऐप के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन यहां पर आपको गेम खेलने के पैसे नहीं मिलेंगे, बल्कि अगर आप Loco App पर कोई गेम खेलकर Live Streaming करते है, तो आपको उसके पैसे मिलेंगे।
इसके अलावा इस ऐप पर Live Streaming करते समय आप Sponsorship करके भी पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि यहां पर BGMI, Free Fire और GTA 5 के 100 – 100 मिलियन से भी अधिक Viewers हैं।
#7. A23 Rummy game
आजकल बहुत सारे लोग Online रमी खेलकर पैसा कमाते हैं और आप भी A23 Rummy ऐप पर Rummy के Pool Matches, Tournaments और Deals का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं।
आपको बता दें कि A23 Rummy पर आप ₹4 से लेकर ₹3,200 तक की Entry Fees के Contest खेलकर पैसा कमा पाएंगे।
यहीं कारण है कि A23 Rummy game के Users की संख्या 3 करोड़ से भी अधिक है और इस ऐप की Rating 4.1 Star की है और आप भी इसे Google पर जाकर A23 Rummy की Official website के जरिए डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
#8. Wongo Game
Wongo गेम खेलकर पैसे कमाने वाली ऐप है और आप Wongo वेबसाइट के जरिए भी गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, Wongo पर पैसे कमाने के लिए एक अलग तरह का Game मिलता है, जिसमें 1 से लेकर 9 तक नम्बर होते हैं और ये 9 नंबर 3 अलग-अलग रंगो के होते हैं।
पैसे कमाने वाले एप्प का नाम | WonGo App |
डाउनलोड लिंक | वोंगो एप्प डाउनलोड |
और इस गेम में आपको किसी भी रंग के नंबर, छोटे या बड़े नंबर, या नंबर 5 पर Bet लगानी होती है, प्रत्येक Bet आप 10 से 1,000 रुपए तक की लगा सकते हैं, और आप जिस छोटे या बड़े या जिस रंग के नंबर पर Bet के पैसे लगते हैं, वह Open हो जाता है, तो आपको अपने लगाए गए पैसों का दोगुना वापिस मिल जाता है।
इसके अलावा अगर आपके Wongo ऐप के अकाउंट में गेम खेलने के लिए पैसे नहीं रहते, तो आप इसमें पैसे Deposit करने की बजाय, इस ऐप को रेफर भी कर सकते हैं।
क्योंकि यह ऐप रेफर करने पर भी अपने User को प्रति रेफर ₹220 से अधिक देता है, इस ऐप में जब आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति ₹2,000 तक डिपाजिट करता जाएगा तो आपको ₹220 धीरे धीरे करके मिल जाएंगे, इसके अलावा जैसे-जैसे आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति इस गेम में Bet लगाएगा, आपको उस Bet का भी कुछ Percent हिस्सा मिलेगा।
#9. Poker Baazi
Poker Baazi ऐप पोकर गेम खेलकर पैसे कमाने वाली ऐप है, Poker Baazi ऐप पर Poker के Cash Contest Games और Tournaments खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं।
इसके अलावा इस ऐप पर Poker के 10 Practice Games खेलने का Task भी मिलता है, जिसे Complete करके आप Daily ₹10 बोनस बिल्कुल फ्री में कमा सकते हैं।
इसके साथ ही आप Poker Baazi को रेफर करके भी आसानी से पैसा कमा सकते हैं और जब आप Poker Baazi ऐप से पैसा कमा लेंगे, तो आप उन्हें KYC Complete करके Bank Account में निकाल पाएंगे।
#10. Rummy Circle
जैसा कि आपको Rummy Circle एप के नाम से ही पता चल जाता है, कि इससे आप रमी गेम खेलकर पैसे कमा पाएंगे, इस ऐप पर पैसे कमाने के लिए Rummy Cash Games और Tournaments खेलने का Option मिलता है।
इसके अलावा Rummy Circle पर Invite & Earn का Option भी मिल जाता है, जिसमें आपको एक Invite करने पर ₹570 तक मिलते हैं, और इस ऐप पर रमी के बहुत ही अच्छे Players आते हैं, आप रमी खेलने में माहिर हैं तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके Rummy खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
#11. Howzat
अगर आपको Fantasy खेलना पसंद है तो आप Howzat ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, क्योंकि यहां पर भी फुटबॉल और क्रिकेट मैचों में Fantasy खेलकर रोज हजारों रुपए कमाए जा सकते हैं।
Howzat पर Fantasy खेलने का बड़ा फायदा यह है कि इसमें कई बार ₹49 के Mega Contest को ₹39 में ज्वाइन करने का मौका भी मिल जाता है।
इसके अलावा इस ऐप से आप एक रेफरल पर ₹6,000 तक का कैश बोनस प्राप्त कर सकते हैं, जब आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति Howzat में ₹100 का Contest खेलेगा तो आपको ₹5 मिलेंगे, और यह लगातार ₹6,000 तक मिलते जाएंगे।
इस तरह Fantasy खेलकर और Lifetime पैसा कमाने के लिए Howzat ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
#12. FastWin
गेम खेलकर कम समय में अधिक रुपए कमाने के लिए FastWin ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है, यहां पर पैसे कमाने के लिए Parity Colour Game होता है, जिसमें 3 रंगो के कार्ड होते हैं, और हर 30 Second में एक रंग Open होता है।
आप किसी भी रंग पर रुपए लगाकर यह गेम खेल सकते हैं और आप जिस रंग पर रुपए लगाते हैं, वह Open होता है तो आपको अपने लगाए गए पैसों का दोगुना मिलेगा, वहीं अगर आपके लगाए गए रंग के अलावा कोई दूसरा रंग Open होता है तो आपके लगाए गए रुपए चले जाएंगे।
इस तरह अगर आप इस गेम में सही Prediction कर पाते हैं, तो कुछ ही समय में हजारों रुपए कमा लेंगे, इसके अलावा FastWin एप से रेफर करके भी प्रति रेफर ₹40 कमाए जा सकते हैं।
आपको बता दें कि यह गेम आप एप्लीकेशन या वेबसाइट के माध्यम से खेल सकते हैं, और FastWin से पैसे Withdraw और Deposit आप सीधे अपने बैंक अकाउंट से ही कर पाएंगे।
#13. PlayerzPot
PlayerzPot एक Fantasy League खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप है और यहां पर आप किसी भी Sports के Game में Small League और Grand League के Contest खेलकर पैसा कमा सकते हैं।
वही अगर आप Fantasy के साथ रमी खेलना चाहते हैं तो भी आप PlayerzPot ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा PlayerzPot ऐप को रेफर करने पर भी आपको तुरंत ₹50 मिल जाएंगे और जिस तरह आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति Contest खेलते जाएगा, आपको Contest की रकम का 2% हिस्सा ₹2500 तक मिलता रहेगा।
इस तरह PlayerzPot गेम खेलकर और रेफर करके पैसे कमाने के लिए शानदार Option है।
#14. FieWin
FieWin भी FastWin की ही एक और ऐप या Website है, जिसमें आप Prediction Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं, इसमें आपको Sign Bonus के रुप में भी 10 रुपए मिलते हैं, और अगर आपके मोबाइल में FastWin ऐप नहीं चल रही तो आप FieWin का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप इस नीले लिंक नाम पर क्लिक कर सकते हैं, और फिलहाल इंडिया में इसके Users बढ़ते ही जा रहे हैं और आप भी पैसे कमाने के लिए इस ऐप में अपनी Prediction का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#15. Zupee: Play Ludo Online Games
अगर आपको लूडो गेम खेलना पसंद है और आप में काबिलियत है कि आप किसी भी लूडो प्लेयर को आसानी से हरा सकते हैं, तो Zupee App आपके लिए ही है क्योंकि यहां पर आप लूडो के कॉन्टैक्ट खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
Zupee Ludo को आप प्ले स्टोर या गूगल के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं और Zupee Ludo डाउनलोड करके इसमें अकाउंट बनाने पर आपको ₹10 का बोनस भी मिलेगा और उस बोनस से भी लूडो खेलकर आप और अधिक पैसा कमा पाएंगे।
Zupee Ludo से पैसे कमाने के बाद आप उन्हें बिना किसी KYC Verification के UPI ID के जरिए सीधे बैंक अकाउंट में भी निकाल पाएंगे।
#16. xReward
xReward गेम खेलकर पैसे कमाने के अच्छा Option है, इसमें आप Block Smash, Butcher Ranch, Bob’s World जैसे नए और Interesting गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा इस ऐप से Task Complete करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं और xReward अपने Users को प्रति रेफर ₹10 का Cash भी देता है।
इसके अलावा इस ऐप से पैसा Withdraw करने की बात करें तो xReward के Wallet में Minimum ₹10 होते ही आप उन्हें Paytm Wallet, Google Play Reward, Recharge, BGMI UC, Free Fire Diamond के रूप में निकाल सकते हैं।
#17. MPL Games
MPL ऐप गेम खेलकर पैसे कमाने का ऐसा Platform है, जिस पर आप 200 से भी अधिक गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, जिसमें Knife Shoot, Ludo, Carrom, सभी तरह के Card Games और Fantasy जैसे Games मिल जाते हैं।
इसके अलावा MPL ऐप के जरिए आप अपने Opinion देकर और ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं और MPL के 10 करोड़ से भी अधिक Downloads है, और आप भी इसे Play Store से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
#18. Frizza
वैसे तो Frizza ऐप Task Complete करके पैसे कमाने वाली ऐप है, लेकिन यहां पर आपको गेम सेक्शन भी मिल जाएगा, जिसके जरिए आप Basketball, Breakfast Time, Block Snake और Block Pile जैसे 10 से भी अधिक गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
और जब आप Frizza में ये Games खेलेंगे तो आपको रिवॉर्ड के तौर पर कुछ कॉइन मिलेंगे और उन्हें आप पैसों में बदलकर अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके अलावा Frizza ऐप से आप रेफर करके भी प्रति रेफर ₹25 तक कमा सकते हैं, और यहां से कमाए गए पैसों को एक ही क्लिक में paytm wallet में भी ट्रांसफर किया जा सकता है।
#19. HalaPlay: Daily Fantasy Sports
HalaPlay एक Fantasy ऐप है, जिसके जरिए आप क्रिकेट गेम्स में Fantasy खेलकर पैसे कमा सकते हैं, इस ऐप में Fantasy में Grand League खेलकर आप First Position पर आकर ₹3,000 तक जीत सकते हैं।
और Halaplay Fantasy खेलने का बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको Dream 11 की तरह खतरनाक Fantasy Players नहीं मिलेंगे और अगर आपको Cricket Players की थोड़ी बहुत जानकारी है तो इसमें आप आसानी से ठीक ठाक टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा HalaPlay में KYC Complete करने के बाद आप इसे रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं, और इस ऐप को आप Play Store से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
#20. Dream11 Fantasy Game
अगर आपको Fantasy ऐप की थोड़ी बहुत जानकारी है तो आपने dream11 का नाम जरुर सुना होगा, क्योंकि dream11 सबसे पुराना और लोकप्रिय Fantasy ऐप है, जिसमें आप Fantasy Contest में भाग लेकर और सबसे अच्छी टीम बनाकर करोड़ों रुपए तक का Grand Prize जीत सकते हैं।
Dream पर आप Cricket, Basketball, Hockey, Kabaddi, Football के मैचों में Fantasy Contest खेलकर पैसा कमा सकते हैं, Dream 11 पर 12 रुपए से 50,000 रुपए तक की Entry Fees के Small League और Grand League Contest Available होते हैं।
इसके अलावा Dream 11 को Refer करके भी 500 रुपए तक का अच्छा खासा बोनस प्राप्त किया जा सकता है, और यहां से आप कमाए गए पैसों को डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#21. My11 Circle Fantasy Game
जो लोग Fantasy Game खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप ढूंढ रहे हैं, उनके लिए My11 Circle भी एक अच्छा Option हो सकता है, क्योंकि यहां पर Grand Prize में भी Dream11 की तरह ही करोड़ों रुपए और SUV Cars जीती जा सकती है।
लेकिन इसके लिए आपको लाखों Players की Fantasy Team को हराना होगा, इसके अलावा यहां पर आप Small League खेलकर भी रोज के 2,000 से 3,000 रुपए कमा सकते हैं।
यहां पर आप क्रिकेट, फुटबॉल और बास्केटबॉल के ही Fantasy Contest खेल पाएंगे और My 11 Circle ऐप को रेफर करके भी आप ₹570 तक प्रति रेफर कमा पाएंगे।
#22. mGamer – Earn Money, Gift Card
mGamer Tasks कंप्लीट करके पैसे कमाने वाला ऐप है और यहां पर आप गेम खेलने का टास्क कंप्लीट करके दिल्ली स्पिन करके और गेम टूर्नामेंट खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप इस ऐप को रेफर करेंगे तो भी आपको ₹10 का बोनस मिल जाएगा इस तरह रोज के ₹100 से ₹200 कमाने के लिए यह ऐप अच्छा Option है और आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर पाएंगे।
#23. Fantoss: Fantasy Cricket App
Fantoss एक नई Fantasy खेलकर पैसे कमाने वाली ऐप है, जिसके जरिए आप Mega Contest खेलकर रोज के 10 हजार रूपए से 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि यहां पर आप केवल क्रिकेट में ही Fantasy खेल पाएंगे और आपको रेफर के भी रुपए नहीं मिलेंगे, बल्कि अगर आप किसी व्यक्ति को यहप् ऐप रेफर करते हैं तो आपको Mega Contest में 70% का Off मिलेगा, जिसे इस्तेमाल करके आप कम पैसों में Mega Contest खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
#24. TaskPay – Daily Task & Reward
जैसा कि आपको इस ऐप के नाम TaskPay से ही पता चल गया होगा, कि यहां पर आपको Task Complete करके पैसे कमाने हैं, जिसमें आपको कई बार Games खेलने का मौका भी मिलता है और यहां पर आप Gaming Task, Daily Check in, Add task आदि के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा इस ऐप को रेफर करके भी प्रति रेफर 10,000 Coins कमाए जा सकते हैं, और यहां पर आप जो भी Coins कमाएंगे, उसमें 100 Coins की Value ₹1 होगी।
आपको बता दें कि TaskPay ऐप से आप मिनिमम 5 रुपए होने के बाद ही उन्हें अपनी UPI ID के जरिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#25. mWin Earn Money App
mWin ऐप भी Task Complete करके पैसे कमाने वाला ऐप है, जिसमें आपको ऐप डाउनलोड करने और Giveaway में भाग लेने के पैसे मिलते हैं।
इसके अलावा इस ऐप में दाईं ओर सबसे ऊपर Play Games का Option भी मिलता है, जिस पर क्लिक करके आप Water sort – IQ Puzzle और BeBetta: Rewards for Champions गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
और आप चाहें तो इस ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं और जब आप इस ऐप में Minimum 600 Coin कमा लेंगे तो उन्हें आप ₹5 में Exchange करके अपने UPI Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#26. Quizys: Play Quiz & Earn Cash
Quizys ऐप गेम खेलकर पैसे कमाने वाली शानदार ऐप है, जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं और यहां से कमाए गए पैसों को आप अपने Paytm Wallet में भी ट्रांसफर कर पाएंगे।
और Quizys ऐप पर पैसे कमाने के लिए आप Math Quiz, Daily Quiz Games, 1 v/s 1 Battle Games आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इस ऐप को रेफर करके आप एक भी पैसा नहीं कमा पाएंगे।
आप इस ऐप से Daily Quiz खेलकर और Battle Games खेलकर पैसे कमा लेते हैं, तो उन्हें आप ₹20 होते ही UPI Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#27. RewardX – Money & Gift Cards
RewardX ऐप में Game खेलने और Task Complete करने पर Reward के तौर पर कुछ पैसे मिलते हैं, और इस ऐप को आप Play Store से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां से गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको इस ऐप में Sign Up करके Home Section के साथ वाले बटन पर क्लिक करके Permission On करनी है, उसके बाद आपको Rush, Ludo जैसे Games दिखेंगे, जिन्हें खेलकर आप प्रति मिनट के हिसाब से Coin कमा पाएंगे।
और उसके बाद जब आपके Wallet में 2750 Coins हो जाएंगे, तो उन्हें आप ₹25 में Exchange करके अपनी UPI ID के माध्यम से निकाल पाएंगे।
#28. mPaisa – Games & Earn Money
जब आप mPaisa ऐप को डाउनलोड करके इसमें अकाउंट बना लेंगे, उसके बाद आपको यहां पर कुछ Daily Survey, Task और Limited लूडो गेम खेलने का मौका मिलेगा, और इन्हें Complete करके आप रोज पैसा कमा पाएंगे।
इसके अलावा आपको mPaisa ऐप की होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर Playtime Games का Option भी दिखेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको कई तरह के गेम्स दिख जाएंगे, उन्हें खेलकर भी आप Daily खर्च जितना पैसा कमा पाएंगे।
यहां पर आपको गेम खेलने और टास्क कंप्लीट करने पर कुछ ही पैसे मिलेंगे, और 1200 पैसों को ₹10 में Exchange करके आप UPI के माध्यम से निकाल पाएंगे।
#29. Play and Win-Win Cash Prizes
Play and Win-Win Cash Prizes ऐप भी पैसे कमाने के लिए शानदार ऐप है, इसमें आप Limited Time के Chess जैसे Games खेलकर अपनी Skill के आधार पर जितने मर्जी पैसे कमा सकते हैं, और यहां पर आपको Daily Challenges Complete करने के भी रूपए मिलते हैं।
इसके अलावा अगर इस ऐप पर गेम खेलकर आप ऐप के सभी Players से अपनी रैंक को ऊपर लाते हैं, तो आपको अपनी Achievement के Extra Dollet मिलेंगे, और ऐप से कमाए गए डॉलर को आप अपने Paypal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#30. PlayRummy: Real Cash Rummy App
रमी खेलकर पैसे कमाने वालों के लिए Play Rummy ऐप भी अच्छा विकल्प है, क्योंकि इस ऐप का User Interface बहुत ही आसान है और इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
इस ऐप से आप Point Rummy, Rummy के Tournament खेलकर और Daily Task Complete करके पैसे कमा सकते हैं, और इस ऐप में रेफर करके पैसे कमाने का कोई भी Option नहीं मिलता।
#31. Junglee Rummy: Rummy Cash Game
Rummy खेलकर पैसे कमाने के लिए एक और अच्छी एप्लीकेशन Junglee Rummy है, इस पर भी आप रमी के टूर्नामेंट और रमी के Online Games Contest खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति इस गेम में पैसे Deposit करके खेलता हैं, तो आप यहां से प्रति रेफर ₹5,000 भी कमा सकते हैं।
इसके अलावा आपको बताते चलें कि इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Junglee Rummy ऐप की KYC Complete करनी होगी, उसके बाद आप इसमें पैसे Deposit करके Rummy खेलकर पैसे कमा पाएंगे।
क्या ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं?
लूडो से पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड कैसे करें?
Paytm में पैसे कमाने वाला गेम कौन सा है?
निष्कर्ष: गेम खेलकर पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने गेम खेलकर पैसा कमाने वाले 30 से अधिक ऐप के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जाना, हमें उम्मीद है कि आपको इन ऐप के जरिए गेम खेलकर पैसा कमाने में आसानी होगी।
और अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगती है, तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
इसके अलावा अगर आपको पैसा कमाने से जुड़े और अधिक आर्टिकल पढ़ने हैं तो आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें।
धन्यवाद। फिर जरुर पधारे!
1 thought on “गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप 2024 (ऑनलाइन गेम खेलो, पैसा जीतों ऐप)”