72 Best Paisa Kamane Wala App 2024 (रियल पैसे कमाने वाला ऐप)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

New Paisa Kamane Wala Apps: दोस्तों आज के समय में सभी काम ऑनलाइन एप्स के माध्यम से ही हो जाते हैं और ऐसे में घर बैठे ऐप के जरिए फ्री में पैसे भी कमा सकते हैं, लेकिन कुछ लोगों को पैसा कमाने वाले ऐप की जानकारी नहीं है, इसलिए हम आज का यह आर्टिकल 71+ सबसे अच्छा पैसे कमाने वाला ऐप लेकर आए हैं। 

इस आर्टिकल में 71 से भी अधिक पैसे कमाने वाले सबसे बेहतरीन एप्स के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जानकारी दी गई है और अगर आप वास्तव में मोबाइल एप्प के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक बन रहें।

तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हुए एक-एक करके इन सभी घर बैठे पैसे देने वाले ऐप्स के बारे में जान लेते हैं.

Contents show

ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप्स (Paise Kamane Wala App 2024)

यहां हम पैसे कमाने वाले सबसे बेहतरीन ऐप के बारे में बताने वाले हैं, जिनको Category के अनुसार बांटकर जानकारी दी गई है, ताकि आपको सभी तरह के ऐप्स के बारे में जानकारी हासिल करने में आसानी हो सके, तो चलिए एक-एक करके सभी Category के पैसे कमाने वाले ऐप्स के बारे में जानते हैं.

दोस्तों इस मजेदार आर्टिकल के बाद हमने पिछले लेख में “Best Paisa Kamane Wala Game” के बारें में बताया है. जिसे आप स लेख के बाद जरुर पढ़ें और अधिक कमाए.

गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप (Game Khelkar Paisa Kamane Wala Apps)

कुछ गेम खेलकर पैसे कमाने वाले ऐप हैं, जिनके जरिए आप Fruit Samurai, Ludo, Fantasy, Cricket, Quiz, Tournament और तरह-तरह के गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं, जैसे:-

पैसा कमाने वाला ऐप (Paise Kamane wala Apps)
गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐपकितना कमा सकते हैं (Monthly)
WinZo Gold₹10,000 से ₹20,000
MPL₹5,000 से ₹7,000
WonGo ऐप₹4,000 से ₹6,000
BigCash₹2,000 से ₹3,000
Qureka₹3,000 से ₹5,000
First games₹6,000 से ₹7,000
Zuppe ludo₹7,000 से ₹10,000
Rush₹2,000 से ₹3,000

#1. WinZo Gold App

WinZo Gold ऐप के जरिए rummy, call break, Metro Surfer, ludo, poker, carrom, racing games, block smasher जैसे 100 से भी अधिक गेम्स खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं।

अगर आपको Free Fire, BGMI जैसे बैटल रॉयल गेम्स अच्छे से खेलने आते हैं, तो भी आप Winzo Gold ऐप में इनके tournaments खेलकर पैसे जीत सकते हैं, इसमें आपको Entry Fees के आधार पर और प्रति Kill पर रुपए मिलेंगे, यहां तक की WinZo Gold को आप रेफर करके भी प्रति रेफर ₹100 कमा सकते हैं।

बिना किसी संकोच के यह कहा जा सकता है की निसंदेह WinZo App भारत का सबसे विश्सनीय रियल पैसा कमाने वाला ऐप है. इस पैसे देने वाले ऐप को अपने 1702 दोस्तों के साथ शेयर करके मैंने ₹67903.32 रूपये कमाए है. इन कमाए गये रुपयों को अपने बैंक अकाउंट में तुरंत प्राप्त भी किये.

इस लिए आपको इस पैसे कमाने वाले ऐप WinZo Gold को डाउनलोड कर अच्छी कमाई करनी चाहिये.

असली पैसे कमाने वाले एप्प का नाम Winzo Gold
डाउनलोड लिंक विंजो एप्प डाउनलोड

Winzo Gold के खास फीचर

  • Withdraw किए गए रुपए तुरंत बैंक अकाउंट में आ जाते हैं। 
  • इसमें पैसे Add करते समय आपको कुछ रुपए बोनस मिलेगा, जिसका कुछ percent आप किसी भी Contest के Entry Fees में Use कर पाएंगे।
  • Winzo का इस्तेमाल करते रहने से आपकी प्रोफाइल का Level Up होता रहेगा, जिससे आपकी Daily Withdrawal Limit भी बढ़ेगी।
  • Winzo Gold में Poker और fantasy league खेलकर हर रोज हजारों रुपए कमाए जा सकते हैं।

#2. MPL Pro App

MPL बहुत पुरानी गेम्स खेलकर पैसे कमाने वाली ऐप है, जिस पर आप Fantasy, Rummy, Ludo जैसे तरह-तरह के 150 से भी अधिक Games खेलकर पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा यहां से भी आप प्रति रेफर बोनस के तौर पर ₹100 प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन MPL पर आप बोनस का नामात्र इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन अगर आपको गेम खेलकर पैसे कमाने में दिलचस्पी है तो MPL का इस्तेमाल जरूर करें, और यहां पर भी आप विंजो की तरह fantasy league में कॉन्टैक्ट खेलकर पैसे कमा पाएंगे।

असली पैसे कमाने वाले एप्प का नाम MPL Gold App
डाउनलोड लिंक MPL एप्प डाउनलोड

MPL के खास फीचर

  • MPL में KYC Complete करने पर के बाद आप तुरंत पैसे Withdraw कर सकते हैं।
  • MPL ऐप पर आप Fantasy Contest खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।
  • यहां से आप डायरेक्ट बैंक अकाउंट में पैसे withdraw कर पाएंगे।

#3. WonGo ऐप

WomGo एक Colour prediction ऐप है, जिसमें हरे और लाल या बैंगनी Colour में से एक कलर पर पैसे लगाने होते हैं, जिस Colour पर आपने पैसे लगाए हैं वह खुलता है तो आपको लगाए गए पैसों का डबल मिलेगा।

इस तरह अगर आप prediction करने में माहिर हैं, तो इस ऐप का इस्तेमाल करके कुछ ही घंटो में हजारों रुपए कमा सकते हैं, इसके अलावा अगर आप अपने रेफरल लिंक के माध्यम से इस ऐप में किसी दूसरे व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन Complete करवाते हैं, उसके बाद वह व्यक्ति इस ऐप में जितनी अमाउंट डिपॉजिट करेगा उसका 11% आपको मिलेगा।

इसके अलावा जब आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति इस ऐप में Bet लगाएगा, तो उस Bet की कीमत का भी 5% से 35% हिस्सा आपको अपने WonGo ऐप के wallet में मिलेगा, जिससे आप Bet लगाकर और अधिक पैसा कमा पाएंगे।

असली पैसे कमाने वाले एप्प का नाम WonGo App
डाउनलोड लिंक वोंगो एप्प डाउनलोड

WonGo ऐप के खास फीचर

  • WonGo ऐप में आप प्रति रेफर अपने रेफरल User के डिपॉजिट और Bet के आधार पर जितने मर्जी पैसे कमा सकते हैं।
  • WonGo ऐप से बिना किसी मेहनत या skill के सिर्फ Prediction करके पैसा कमा सकते हैं। 
  • इस ऐप से पैन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड से KYC complete करके कभी भी पैसे निकाले जा सकते हैं।

#4. BigCash

Big cash ऐप भी एक गेमिंग एप्लीकेशन है, जहां पर आप रमी और कुछ अन्य शानदार गेम्स खेलकर जितने मर्जी पैसे कमा सकते हैं और इस ऐप में आप कम से कम ₹5 भी डिपॉजिट कर सकते हैं।

इसके अलावा बिग कैश एप पर प्रति रेफर ₹100 भी कमाए जा सकते हैं और प्रत्येक डिपॉजिट पर आपको कुछ ना कुछ कैश बोनस या कैशबैक भी जरूर मिलेगा।

और आपको बता दें कि बिग कैश पर कमाए गए पैसों को आप अपने Paytm Wallet या UPI के माध्यम से Withdraw कर सकते हैं।

BigCash ऐप के खास फीचर

  • Paytm Wallet & UPI में पैसे निकाल सकते हैं।
  • मिनिमम ₹5 डिपॉजिट कर सकते हैं 
  • इसे आप एंड्राइड या आईफोन किसी भी तरह के स्मार्टफोन में USE कर सकते हैं। 
  • Big cash ऐप instant withdrawal देता है।

#5. Qureka App

Qureka भी एक गेम खेलकर और Quiz से पैसे कमाने वाली ऐप है, जिस पर आप Video Quiz, Image Quiz, Cricket Quiz या vs battle, Exam preparation करके पैसे कमा सकते हैं।

इसके साथ ही आपको बता दे की Qureka ऐप को प्ले स्टोर या अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र से डाउनलोड किया जा सकता हैं, और इसमें अकाउंट बनाकर इसे Use करना भी बहुत ही आसान है।

इसके अलावा इसमें कई बार फ्री में भी कांटेस्ट खेले जाते है, जिसके चलते इसे फ्री पैसे कमाने वाला ऐप भी कहा जाता है।

Qureka ऐप के खास फीचर

  • इसमें आप Cricket Quiz, Video Quiz, Image Quiz के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
  • Exam Preparation से भी पैसे कमा सकते हैं 
  • हर घंटे नए quiz आते हैं।

#6. Paytm First Games – Fantasy & Rummy

पैसे कमाने वाले एप्स में आपने Paytm First Games का नाम जरुर सुना होगा, Paytm First Games पर भी आप Rummy, ludo, fruit cutting, racing जैसे तरह-तरह के गेम्स खेलकर जितने मर्जी पैसे कमा सकते हैं। 

और gaming ऐप्स की तरह आपको First games में भी फेंटेसी गेम्स खेलकर पैसे कमाने का मौका मिल जाता है, इसलिए अगर आप गेम्स खेलकर और फेंटेसी खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो First games ऐप का इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं और इससे आप जितने भी पैसे कमाएंगे, वह अपने आप आपके Paytm Wallet में जमा हो जाएंगे। 

Paytm First Game ऐप के खास फीचर

  • यहां से कमाए गए पैसे Direct आपके Paytm Wallet में जुड़ जाते हैं। 
  • पैसे Withdraw करने के लिए KYC की जरूरत नहीं है 
  • First games ऐप से 100 से भी अधिक गेम के साथ साथ रमी और फेंटेसी गेम खेलकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं।

#7. Zupee Ludo App

Zupee ludo लूडो खेलकर पैसे कमाने की एक ऐप है, जिसे डाउनलोड करके रजिस्टर करने पर आपको शुरुआत में ₹10 बोनस भी मिलता है और इस ₹10 के जरिए Zupee ludo पर कॉन्टैक्ट खेलकर भी आप और अधिक पैसा कमा सकते हैं।

आपको यह भी बता दें कि Zupee ludo से कमाए गए पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट या UPI ID के माध्यम से तुरंत withdraw कर सकते हैं और Zupee ludo से आप minimum ₹2 होते ही withdraw कर सकते हैं।

Zupee ludo ऐप के खास फीचर

  • Zupee ludo से आप Minimum 2 रुपए withdraw कर सकते हैं।
  • UPI ID से भी पैसे निकाल सकते हैं।
  • बहुत ही कम मिनट के गेम होते हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप जल्दी और अधिक पैसे कमा सकते हैं।

#8. Rush App

Rush ऐप पर Ludo, carrom, knife master, fruit fight जैसे अनेकों तरह के गेम है, जिनमें आप Live contest खेलकर और टूर्नामेंट खेलकर पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा Rush ऐप पर आपको रजिस्ट्रेशन करते ही ₹50 बोनस के भी मिल जाएंगे।

इसके अलावा आपको बता दें कि इस ऐप की 4.4 स्टार की रेटिंग है और इसे आप ऑनलाइन गूगल ब्राउज़र या प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Rush App ऐप के खास फीचर

  • Rush पर रजिस्ट्रेशन करते ही आपको ₹50 बोनस मिलेगा।
  • Rush ऐप से कमाए गए पैसों को आप google pay, phonepe, paytm wallet या BHIM upi के जरिए Instant withdraw कर सकते हैं।

पैसे कमाने वाला फंतासी ऐप (Paise Kamane Wala Fantasy Apps)

पैसे कमाने वाले ऐप की बात करें तो आप फेंटेसी एप भी डाउनलोड कर सकते हैं, फिलहाल IPL का सीजन भी चल रहा है, जिसके चलते आप फेंटेसी ऐप में रोज हजारों रुपए कमा सकते हैं।

पैसे कमाने वाला Fantasy ऐपकितना कमा सकते हैं (Monthly)
Dream11: Fantasy Cricket ऐप₹10,000 से अधिक
My Team11₹2,000 से अधिक
My Circle 11₹10,000 से अधिक
Howzat₹6,000 से अधिक

#9. Dream11: Fantasy Cricket ऐप

अगर आपको क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबॉल जैसे गेम्स में खिलाड़ियों और Rules की अच्छी जानकारी है, तो आप dream11 पर अपनी फेंटेसी टीम बनाकर भी रोज हजारों रुपए कमा सकते हैं।

Dream11 पर पैसे कमाने के लिए आपको फेंटेसी टीम बनाकर कॉन्टेस्ट ज्वाइन करने हैं और कॉन्टेस्ट में अच्छी रैंक आने पर आपको पैसे मिलेंगे, और Grand league में आपकी अच्छी रैंक होगी तो आपको हजारों, लाखों या करोड़ों रुपए भी मिल सकते हैं।

पैसे कमाने वाले एप्प का नामDream11 App
डाउनलोड लिंक ड्रीम11 एप्प डाउनलोड

ड्रीम11 ऐप के खास फीचर

  • प्रति रेफर ₹500 कमाए जा सकते हैं और ऐप रेफर करने की कोई लिमिट भी नहीं है।
  • Minimum 50 रुपए withdraw किए जा सकते हैं
  • Dream 11 ऐप में आप खुद की एंट्री फीस और प्लेयर्स की संख्या के आधार पर contest बनाकर दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं।

#10. My Team11 App

My Team11 भी fantasy contest खेलकर पैसे कमाने वाली ऐप है, जिसमें आप क्रिकेट, फुटबॉल जैसे गेम्स की जानकारी का फायदा उठाकर अच्छी टीम बना सकते हैं और इसमें आपको अच्छी रैंक लेकर आने पर हजारों रुपए मिल सकते हैं।

इसके अलावा आपको बता दे की My Team11 ऐप को डाउनलोड करने पर आपको 125 रुपए का कैश बोनस भी मिलेगा और इस ऐप को रेफर करने पर भी आपको प्रति रेफर 100 रुपए मिलते हैं।

इसलिए अगर आप पैसे कमाने वाली किसी अच्छी फेंटेसी एप की तलाश में है तो आप My Team11 का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

My Team11 ऐप के खास फीचर

  • My Team11 ऐप में आपको sign up करते ही ₹125 बोनस मिलेगा।
  • My Team11 ऐप से minimum 200 रुपए withdraw किए जा सकते हैं।
  • इससे पैसों को सीधे बैंक अकाउंट में withdraw किया जा सकता है।

#11. My Circle 11 App

My11 Circle फेंटेसी एप है, जिसमें आप शुरुआती एक contest को फ्री में खेलकर पैसे कमा सकते हैं, My11circle पर क्रिकेट, वॉलीबॉल फुटबॉल बास्केटबॉल जैसे गेम्स में फेंटेसी कॉन्टैक्ट खेलकर पैसे कमाने का मौका मिलता है। 

आपका यह जानना भी जरुरी है कि my11 circle पर रेफर करके भी प्रति रेफर और ₹500 कमाए जा सकते हैं, my11 circle में आप मिनिमम कितने भी रुपए डिपॉजिट और मिनिमम ₹100 Withdraw कर सकते हैं।

My11 Circle ऐप के खास फीचर

  • यहां शुरुआती कॉन्टेस्ट free में खेल सकते हैं।
  • रेफर के 500 रुपए मिलते हैं।
  • पैसे withdraw करते ही तुरंत बैंक अकाउंट में आ जाते हैं 

#12. Howzat App

Howzat ऐप का user interface बहुत ही आसान और शानदार है, और यह भी एक फेंटेसी एप जिसमें आप fantasy league के साथ साथ Rummy खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।

आपको बता दे की Howzat पर रोज फ्री में contest join करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं, इसके अलावा आपको बता दें कि Howzat पर भी dream11 और my11 circle की तरह ही grand league में लाखों के इनाम जीते जा सकते हैं।

ट्रेडिंग करके पैसे कमाने वाला ऐप (Trading Se Paisa Kamane Wala Apps)

आज के समय में अगर कोइ व्यक्ति सही Predict करके सही स्टॉक में ट्रेंडिंग या सही क्रिप्टोकरंसी को खरीद लेता है, तो वह हजारों लाखों रुपए कमा सकता है, कुछ ऐप्स के बारे में नीचे टेबल में बताया गया है जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से और भरोसे के साथ क्रिप्टोकरंसी और स्टॉक में ट्रेंडिंग कर सकते हैं:-

Trading करके पैसे कमाने वाला ऐपकितना कमा सकते हैं (Monthly)
Upstox₹500 से ₹20,000
Exchange 22₹1,000 से ₹20,000
Groww₹1,200 से ₹25,000
CoinSwitch₹1,500 से ₹40,000
Olyv (SmartCoin)₹2,900 से ₹20,000
GroMo₹7,000 से ₹10,000

#13. Upstox- Stocks & Demat Account

ट्रेडिंग करके पैसे कमाने वाली एप्स में Upstox का नाम सबसे पहले आता है, क्योंकि यहां पर आप Stocks के साथ साथ Mutual Funds, IPOS, F&O, Commodities, Currencies में पैसे इन्वेस्ट करके भी हर रोज पैसा कमा सकते हैं। 

पैसा कमाने वाला ऐप Upstox (Paise Kamane wala App Upstox)

Upstox पर जितनी अधिक और अच्छे स्टॉक में investment होगी, आपकी कमाई भी उसी के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है, और Upstox में मिनिमम ₹100 डिपॉजिट किए जा सकते हैं।

इसके अलावा आपको बता दे की Upstox पर रेफर के भी ₹1200 मिलते हैं, और मिनिमम ₹1,000 कमाने के बाद आप उन्हें अपने बैंक अकाउंट में इंस्टेंट withdrawal से निकाल सकते हैं।

पैसा कमाने वाला एप्पUpstox App
डाउनलोड लिंक अपस्टोक्स एप्प डाउनलोड

ऐप के खास फीचर

  • Upstox से आप Stocks trading के साथ साथ IPOS, Commodities, Currencies और Mutual Funds में भी पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। 
  • आपको प्रत्येक रेफर पर भी लगभग ₹1200 मिलेंगे और रेफर का पैसा आपको तभी मिलेगा, जब आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति First Deposit Complete कर देगा।

#14. Exchange 22 

Exchange 22 एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन है, लेकिन इस ऐप पर क्रिकेट जैसे गेम्स के खिलाड़ियों की ट्रेडिंग की जा सकती है, यहां पर आपको आगे होने वाले खिलाड़ियों के स्टॉक खरीदकर पैसे कमाने का मौका मिलता है।

दरअसल इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको आगे होने वाले मैच के किसी ऐसे खिलाड़ी के स्टॉक खरीदने हैं, जो आगे होने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हों, और अगर आपने जिस खिलाड़ी के स्टॉक खरीदें है वह मैच में अच्छे रन बनाएगा, विकेट लेगा या किसी अन्य तरह से बेहतर प्रदर्शन करेगा, तो खिलाड़ी के स्टॉक की कीमत पहले से अधिक हो जाएगी।

और उसके बाद आप उस खिलाड़ी के स्टॉक को कुछ रुपए और देकर अपने पास भी रख सकते हैं, ताकि आप उस खिलाड़ी के स्टॉक की कीमत और अधिक बढ़ने का इंतजार कर सकें या बढ़ी गई कीमत पर उसे बेचकर तुरंत प्रॉफिट भी ले सकते हैं।

#15. Groww Stocks, Mutual Fund, UPI

दोस्तों Groww भी एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसके जरिए आप Mutual Funds, Stocks, IPOS और अन्य Futures & Options में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं, जिससे आपको भविष्य में बड़ा प्रॉफिट मिल सके।

पैसा कमाने वाला ऐप Groww (Paise Kamane wala App groww)

इसके अलावा Groww ऐप के जरिए Bills & Recharge, Scan & pay on UPI भी किया जा सकता है और इस पर भी आपको कई बार कैशबैक के रूप में पैसे मिल जाते हैं।

इसके अलावा आपको बता दें कि Groww ऐप में आप ₹500 से SIP में इन्वेस्ट करके भी पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

#16. CoinSwitch: Bitcoin Crypto ऐप

CoinSwitch भी एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप बिटकॉइन की तरह ही कई तरह के coin और क्रिप्टोकरंसी खरीद कर पैसे कमा सकते हैं, इस ऐप का यूजर इंटरफेस भी बहुत आसान है जिसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है।

इसके अलावा CoinSwitch ऐप में आपको प्रत्येक रेफर पर ₹100 की बिटकॉइन भी मिलती है और बिटकॉइन का दाम लगातार बढ़ रहा है, इसलिए कहा जा सकता है कि कॉइन स्विच कुबेर के जरिए पैसे इन्वेस्ट करके और रेफर करके रोज हजारों रुपए कमाए जा सकते हैं।

#17. Olyv (SmartCoin) Personal Loan

Olyv (SmartCoin) Personal Loan एक लोन एप्लीकेशन है, जोकि रेफर करके पैसे कमाने के लिए अधिक इस्तेमाल की जाती है, इस ऐप का नाम पहले सिर्फ SmartCoin ही था।

आपको बता दें कि इस ऐप से रेफर करके प्रति रेफर ₹200 कमाए जा सकते हैं और अगर आपने Olyv (SmartCoin) ऐप में KYC Complete कर ली है और उसके बाद आप किसी व्यक्ति को यह एप रेफर करेंगे तो रेफर के ₹200 डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ऐड हो जाएंगे।

यही कारण है कि रेफर करके पैसे कमाने के लिए लोग इस ऐप का इस्तेमाल बहुत अधिक कर रहे हैं और आप इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीले डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सकते हैं, और रेफरल कोड CQ1TD6EE डालने पर आपको ₹200 का रेफरल बोनस भी मिलेगा, और इसमें KYC करने के लिए सिर्फ पैन कार्ड नंबर की जरूरत है।

#18. GroMo: Financial Sell-Earn ऐप

GroMo पैसे कमाने की एक शानदार ऐप है और अगर आपके पास पहले से यूट्यूब, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर Audience है, तो आप ग्रोमो अप के जरिए हर रोज हजारों रुपए कमा सकते हैं, क्योंकि GroMo ऐप पर कई तरह के Financial products है।

जैसे Insurance, Demat Account, Credit Card, Loan या अन्य ये products बेचने पर यानि किसी दुसरे को ये दिलवाने पर आपको प्रत्येक के ₹400 से ₹5,000 मिलेंगे, और ये पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कुछ से सेकंड में हो जाएंगे।

इसलिए अगर आप जल्दी और अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो GroMo: Financial Sell-Earn ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ज्यादा पैसा कमाने के लिए सोशल मीडिया ऐप

दोस्तों आज के समय में सोशल मीडिया एप्स पर स्पॉन्सरशिप करके, Affiliate marketing करके और कई अन्य तरीकों से महीने में लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं, नीचे टेबल में कुछ एप्स के नाम दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप महीने में हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं:

ज्यादा पैसा कमाने के लिए सोशल मीडिया ऐपकितना कमा सकते हैं (Monthly)
Instagram₹10,00 से ₹20,000
YouTube₹15,000 से ₹40,000
Telegram₹5,000 से ₹10,000
Facebook₹10,000 से ₹20,000
ShareChat₹2,000 से ₹4,000
Snapchat₹4,000 से ₹6,000

#19. Instagram

आज के समय में पैसे कमाने वाली सोशल मीडिया ऐप्स में सबसे अधिक Trending और उपयोग में इंस्टाग्राम है, और इंस्टाग्राम पर कोई भी Student, Male Or Female पार्ट टाइम या फुल टाईम काम करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल अकाउंट बनाकर उस पर हर रोज Reels Post करनी है।

Reels Post करने के बाद आपके इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ेंगे, फिर आप Sponsorship, Affiliate Marketing, ऐप Refer करके, अपने Products बेचकर और अन्य तरीकों से इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाएंगे।

#20. YouTube

यूट्यूब भी एक ऐसा सोशल मीडिया एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म है, जिस पर आप कंटेंट डालकर पैसे कमा सकते हैं, दरअसल यूट्यूब ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको Short वीडियो या Long वीडियो में किसी भी कैटगरी पर कंटेंट डालना होगा।

उसके बाद अगर आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watch time Complete हो जाएगा, तो आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाएगा, फिर आप गूगल adsense के जरिए यूट्यूब से पैसे कमा पाएंगे।

इसके अलावा अगर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं होता है, लेकिन आपकी डाली गई हर यूट्यूब वीडियो पर लगभग 5,000 या इससे अधिक व्यूज आते तो आप स्पॉन्सरशिप करके भी पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा यूट्यूब से affiliate marketing, products selling, ऐप्स refer करके और अन्य कई तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं। 

#21. Telegram App

टेलीग्राम ऐप से पैसे कमाने के लिए भी आपको टेलीग्राम पर एक चैनल बनाना होगा, जिसमें आपको किसी भी तरीके से मेंबर्स की संख्या बढ़ानी है, उसके बाद आप उन मेंबर्स को अपने प्रोडक्ट, सामान या किसी तरह का बैच, किताब या अन्य कोई चीज बैचकर या चैनल में किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार करके पैसे कमा पाएंगे।

अपने टेलीग्राम चैनल पर मेंबर्स की संख्या बढ़ाने के लिए आप अपने इंस्टाग्राम पेज और यूट्यूब चैनल पर अपने टेलीग्राम चैनल का प्रचार कर सकते हैं, इसके अलावा आप चाहे तो अपने टेलीग्राम चैनल के लिए यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर प्रोमोशन भी लगवा सकते हैं।

#22. Facebook App

फेसबुक भी एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिस पर आप अपना प्रोफेशनल पेज बनाकर उस पर वीडियो कंटेंट डाल सकते हैं, और फेसबुक की पॉलिसी के आधार पर अपने पेज को मोनेटाइज करके फेसबुक से पैसे भी कमा सकते हैं। 

इसके अलावा यूट्यूब की तरह ही अगर आपके फेसबुक पेज की वीडियो पर अधिक Views आएंगे, तो आपको स्पॉन्सरशिप और एडवर्टाइजमेंट के पैसे भी मिलने लगेंगे।

ShareChat भी एक सोशल मीडिया ऐप है, जिस पर आप Short वीडियो डालकर पैसे कमा सकते हैं, दरअसल अगर आप शेयरचैट पर Short वीडियो डालेंगे और आपके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ेगी तो आपको ShareChat द्वारा purple और golden badge मिल जाएगा, और उसके बाद आपकी कमाई शुरु हो जाएगी।

इसके अलावा ShareChat को आप रेफर करके भी प्रति रेफर ₹40 कमा सकते हैं और आप ShareChat से जितने भी पैसे कमाएंगे, वह बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

#24. Snapchat App

आज के समय में Instagram की तरह ही snapchat के Users की संख्या भी बहुत अधिक बढ़ गई है, और snapchat पर भी पब्लिक प्रोफाइल बनाकर उस पर reels की तरह ही Short videos डाली जा सकती है।

अगर Short वीडियो पर व्यूज अधिक आएंगे या आपकी प्रोफाइल पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ेगी तो आपको इंस्टाग्राम की तरह Sponsorship मिलेगी, जिससे आप मंथली ₹20 हजार से ₹50 हजार तक भी कमा सकते हैं, जोकि आपके followers और views की संख्या पर निर्भर करेगा।

Daily Task Complete करके पैसे कमाने वाला ऐप

दोस्तों कुछ एप्लीकेशन है, जिसमें आप Daily Tasks Complete करके अपना Monthly खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं, चलिए कुछ ऐसे एप्स के बारे में जानते हैं:-

Task Complete करके पैसे कमाने वाला ऐपकितना कमा सकते हैं (Monthly)
Frizza₹600 से ₹800
Taskbucks₹500 से ₹700
Pocket Money₹200 से ₹400
Dainik Bhaskar₹300 से ₹700
Complete Simple Task & Earn₹450 से ₹700
U speak we pay₹1,000 से ₹2,000
Freecharge UPI & Credit Card₹500 से ₹800
Roz Dhan₹400 से ₹600

#25. Frizza

Daily task complete करके पैसे कमाने वाली ऐप में Frizza सबसे शानदार ऐप है, यहां पर आपको ऐप डाउनलोड करने के और उसमें अकाउंट बनाने के पैसे मिलेंगे, और जब आपके Frizza अकाउंट में ₹30 हो जाएंगे तो उन्हें आप अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

इसके अलावा frizza ऐप से गेम्स खेलकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं, और आप चाहे तो frizza ऐप को रेफर करके भी प्रति रेफर ₹40 कमा सकते हैं, लेकिन रेफर के रुपए आपको तभी मिलेंगे जब आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति frizza ऐप में 5 टास्क Complete कर देगा।

इस तरह Frizze Tasks Complete करके सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप है।

#26. Taskbucks

Taskbucks ऐप में सर्वे Complete करके पैसे कमाए जा सकते हैं, आपको बता दे की Taskbucks ऐप में प्रत्येक सर्वे complete करने पर लगभग 5 से 40 रुपए तक मिल सकते हैं, इसके अलावा आप चाहे तो यहां पर तरह-तरह के गेम्स खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा Taskbucks ऐप से रेफर करके भी ₹25 कमाए जा सकते हैं, और Taskbucks ऐप से कमाए गए पैसों से आप कोई भी रिचार्ज कर सकते हैं या उन्हें अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं।

#27. Pocket Money

Pocket Money ऐप भी Frizza ऐप की तरह ही है, जिसमें आपको ऐप्स डाउनलोड करने के और रजिस्ट्रेशन के रुपए मिलते हैं, इसके अलावा पॉकेट मनी ऐप से आप प्रति रेफर ₹20 कमा सकते हैं, और हर दिन आपको केवल आठ लोगों को ही रेफर कर सकते हैं। 

इसके अलावा रेफर के ₹20 में से ₹10 आपको तभी मिलेंगे, जब आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति 30 दिनों के अंदर इस ऐप से ₹50 Withdraw कर लेगा।

इस तरह पॉकेट मनी एप भी पैसे कमाने के लिए एक शानदार ऐप है और इसे playstore से 1 करोड़ लोग डाउनलोड कर चूके हैं।

#28. Dainik Bhaskar

पैसे कमाने के लिए एक न्यूज़ एप्लीकेशन दैनिक भास्कर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, दरअसल इस ऐप में दैनिक भास्कर की तरफ से क्विज प्रतियोगिता होती रहती है, जिसमें भाग लेकर और जीतकर रुपए कमाए जा सकते हैं, इसलिए अपने मोबाइल में दैनिक भास्कर ऐप जरूर Install रखें।

और कमाए गए पैसों को आप अपने Paytm Wallet या UPI के माध्यम से Withdraw कर पाएंगे, और इसके साथ ही आपके न्यूजपेपर खरीदने के 200 रुपए भी बच जाएंगे, और इसे आप कभी भी कहीं भी पढ़ पाएंगे।

#29. Complete Simple Task & Earn

अगर आपके छोटे-बड़े टास्क Complete करके या गेम खेलकर पैसे कमाने आसान लगते हैं, तो आप Complete Simple Task & Earn ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करना है। 

उसके बाद आपको स्क्रीन पर एप्स दिखाई देंगे आपको उन एप्स को डाउनलोड करके अकाउंट बनाना है, जिससे आपको ₹5 से ₹50 मिल जाएंगे, इसके अलावा इस ऐप के जरिए आप प्रति रेफर ₹25 और गेम्स खेलकर भी पैसे कमा पाएंगे। 

#30. U speak we pay

U speak we pay भी पैसे कमाने की एक शानदार एप्लीकेशन है, जिससे पैसे कमाने के लिए आपको स्क्रीन पर दिखाए गए तमिल, पंजाबी जैसे भाषाओं के वाक्य को माइक पर क्लिक करके बोलना है और फिर दोबारा माइक पर क्लिक करना है। 

ऐसा करते ही प्रत्येक वाक्य के कुछ पैसे आपको आपके U speak we pay ऐप के वॉलेट में मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने Paytm Wallet में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं, आपको बता दे की U speak we pay से आप मिनिमम ₹50 withdraw कर पाएंगे।

इसके अलावा यहां से आप रेफर के भी प्रति रेफर ₹100 कमा सकते हैं।

#31. Freecharge UPI & Credit Card

अगर आपके पास Axis बैंक का कार्ड है तो आप Freecharge ऐप के जरिए दुसरे लोगों और अपने रिचार्ज करके और अन्य बिल पेमेंट करके पैसे कमा सकते हैं।

क्योंकि इस ऐप पर Axis बैंक के कार्ड पर कई तरह की छूट और ऑफर्स आते रहते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप लोगों को सस्ते में कुछ भी दिलवा सकते हैं और उसके बदले कुछ रुपए फीस के तौर पर चार्ज कर सकते हैं।

इस तरह Freecharge UPI & Credit Card से रोज के ₹200 से ₹300 आसानी से कमाए जा सकते हैं, जोकि डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट या हाथों में आ जाएंगे।

#32. Roz Dhan App

Roz Dhan ऐप भी हर रोज पैसे कमाने के लिए और अपना खर्च निकालने के लिए अच्छी एप्लीकेशन है, इस ऐप में आपको डेली रिवॉर्ड, और छोटे छोटे tasks complete करने पर पैसे मिलते हैं, जिन्हें आप इकट्ठा होने पर Paytm Wallet में निकाल सकते हैं। 

इसके अलावा Roz Dhan ऐप अपने यूजर्स को First रेफर के भी ₹12 रुपए देता है और बाद में ₹6 रुपए देता है और आप Roz Dhan ऐप को प्रतिदिन कितने भी रेफर करके जितने मर्जी रुपए कमा सकते हैं।

Survey करके पैसे कमाने वाला ऐप

दोस्तों बहुत सारी एप्लीकेशन है, जिन पर आप तरह तरह के सर्वे Complete करके हर रोज ₹100 से ₹200 आसानी से कमा सकते हैं, चलिए कुछ सर्वे करके पैसे कमाने वाली एप्स के बारे में भी जान लेते हैं:-

Survey करके पैसे कमाने वाला ऐपकितना कमा सकते हैं (Monthly)
Ysense500 से ₹2,000
Google Opinion Rewards₹800 से ₹1,200
Swagbucks₹800 से ₹1,500
Rakuten Insight₹1,000 से ₹2,000
RewardX₹800 से ₹1,200
CashKarma₹600 से ₹800
UserTesting₹9000 से ₹1,500

#33. Ysense App

सर्वे करके पैसे कमाने वाले ऐप में Ysense ऐप सबसे बेहतरीन ऑप्शन है, क्योंकि यहां पर आपको रोज 5 से 10 सर्वे आसानी से मिल जाएंगे और प्रत्येक सर्वे पर आपको 0.50 dollar से 2 dollar मिलेंगे।

और इस ऐप पर आप $10 होने पर अपने paypal अकाउंट में कैश आउट निकाल पाएंगे, इसके अलावा आप चाहे तो डॉलर का इस्तेमाल करके अन्य रिवॉर्ड भी खरीद सकते हैं। 

#34. Google Opinion Rewards App

Google Opinion Rewards Google की ही एक ऐप है, जिस पर आप सर्वे Complete करके पैसे कमा सकते हैं, गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड पर survey कम आते हैं, लेकिन सर्वे की कीमत ठीक-ठाक रहती है, यही कारण है कि आपको Google Opinion Rewards का इस्तेमाल करके जरूर पैसे कमाने चाहिए। 

इसके अलावा गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड में यह भी दिख जाता है, कि Next सर्वे कब आएगा, और गूगल ओपिनियन rewards से कमाए गए पैसे आप अपने गूगल प्ले के अकाउंट में निकाल पाएंगे।

#35. Swagbucks Play Games + Surveys

Swagbucks ऐप भी सर्वे Complete करके पैसे कमाने वाला ऐप है और यहां पर आप डेली स्पिन और कुछ गेम्स खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं, आपको बता दें कि Swagbucks ऐप पर समय-समय पर कुछ प्रोडक्ट खरीदने या अन्य काम करने पर कुछ प्रतिशत का Off भी आता रहता है, जिससे आप अपने पैसों की बचत कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको बता दें कि इस ऐप से $10 होते ही आप उन्हें अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से Instant Withdraw कर सकते हैं।

#36. Rakuten Insight

सर्व Complete करके पैसे कमाने वाली ऐप में आपने Rakuten Insight का नाम जरुर सुना होगा, दरअसल इस ऐप से सर्वे Complete करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो इस ऐप को डाउनलोड करके इसमें गूगल Gmail के जरिए sign up करना होता है।

उसके बाद इस ऐप की स्क्रीन पर survey आते रहते हैं, आपको उन्हें complete करना है और आपको वॉलेट में पैसे मिलते रहेंगे, जोकि Paytm में आसानी से withdraw हो जाएंगे।

#37. RewardX – Money & Gift Cards

RewardX tasks complete करके पैसे कमाने वाली ऐप है, जिसमें पैसे कमाने के लिए आप Videos देखकर और surveys complete करके पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा इस ऐप में Daily स्पिन करके पैसे कमाने का ऑप्शन भी मिलेगा।

और आपको बता दे कि RewardX से कमाए गए पैसों को आप गूगल प्ले, फ्लिपकार्ट UPI या अमेजॉन पे के माध्यम से निकाला सकते हैं।

#38. CashKarma: Survey Rewards

CashKarma survey करके पैसे कमाने वाली एक और ऐप है और इस ऐप से सर्वे करके आप रोज तो पैसे कमा ही सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे आप इस ऐप में रोज सर्वे Complete करेंगे, तो आपके इस ऐप की प्रोफाइल का Level Up भी होगा, जिससे आने वाले समय में सर्वे के अधिक पॉइंट मिलेंगे और आपकी अधिक कमाई होगी।

फिलहाल इस ऐप को 10 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इस ऐप की 3.9 स्टार की रेटिंग है, आप इसे प्ले स्टोर या गूगल ब्राउज़र के जरिए डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। 

#39. UserTesting App

UserTesting ऐप You Speak we pay जैसी ऐप है, UserTesting ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसे डाउनलोड करके इसमें GMail के जरिए अपना अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद आपके सामने Task दिखेंगे, जिन्हें Complete करके आप पैसे कमा पाएंगे।

Task में आपको एक टॉपिक का नाम दिया जाएगा और आपको अपनी भाषा में उस टॉपिक पर कोई कहानी या अन्य कुछ भी बोलना है और समय पूरा होने के बाद आपका यह टास्क Complete हो जाएगा और उसके बाद आपको टास्क का पैसा मिल जाएगा।

इस ऐप के जरिए भी आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं और कमाए गए पैसों को आप अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं।

वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप

कुछ एप्लीकेशन है जिन पर आप Short वीडियो और ऐड देखकर पैसे कमा सकते हैं, इस तरह के ऐप्स के बारे में आप नीचे जान सकते हैं:-

वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐपकितना कमा सकते हैं (Monthly)
Tick:watch to earn₹5,000 से ₹7,000
Rooter₹3,000 से ₹4,000
CashWorld₹400 से ₹2,000
Paidwork₹5,000 से ₹10,000

#40. Tick:watch to earn

वीडियो देखकर पैसे कमाने वाली एप्स सबसे शानदार है क्योंकि यहां पर आपको प्रत्येक 3 से 4 शॉट वीडियो देखने पर कुछ कॉइन मिलेंगे, जिन्हें आप रुपए में बदलकर अपने Paytm Wallet या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि Tick ऐप पर आप क्रिएटर के तौर पर वीडियो बनाकर डालेंगे तो इससे आप Sponsorship, Affiliate Marketing और ऐप्स रेफर करके भी पैसे कमा पाएंगे। 

इस तरह वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला यह ऐप रोज पैसे कमाने के लिए एक शानदार ऑप्शन है, जिससे आप पार्ट टाइम काम करके भी महीने के ₹10 हजार से ₹20 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

#41. Rooter: Watch Gaming & Esports

Rooter एक एप्लीकेशन है, जहां से आप Free Fire और BGMI के टूर्नामेंट देखकर पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा Rooter ऐप में Daily Tasks, Daily Spin भी मिलते हैं, जिन्हें Complete करके भी आप Exclusive Rewards जीत सकते हैं। 

इसके अलावा इस ऐप में Streak का ऑप्शन भी मिलता है, जिसका इस्तेमाल करके भी आप बड़े-बड़े रीवार्ड्स और पैसे जीत सकते हैं, इस तरह Rooter ऐप वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला शानदार ऐप है। 

#42. CashWorld: Cash Earning ऐप

CashWorld भी वीडियो देखकर पैसे कमाने वाली रियल ऐप है, जिसमें समय-समय पर वीडियो देखने पर ऑफर आते रहते हैं, जिसमें आपको टास्क में दी गई वीडियो देखने पर ₹10 से ₹50 तक भी मिल जाते हैं।

इसके अलावा कैशवर्ड एप से survey Complete करके और प्रति रेफर ₹10 भी कमाए जा सकते हैं, यही कारण है कि कैशवर्ड ऐप के यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं और CashWorld ऐप का अच्छे से इस्तेमाल करके आप रोज ₹500 भी कमा सकते हैं।

#43. Paidwork: Make Money

वीडियो देखकर पैसे कमाने या सर्वे Complete करके पैसे कमाने के लिए Paidwork: Make Money ऐप एक शानदार ऑप्शन है, क्योंकि इस ऐप पर आपको डेली टास्क मिलेंगे, जिसमें आपको कुछ वीडियो देखनी है, सर्वे Complete करने हैं, इसके बाद आपको कुछ रुपए मिल जाएंगे। 

इसके अलावा इस ऐप पर शॉपिंग करके पैसे कमाने का भी ऑप्शन मिल जाता है, जिसके कारण पैसे कमाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल बहुत अधिक लोग करते हैं।

फिलहाल Paidwork ऐप को प्ले स्टोर से एक करोड़ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इस ऐप की 4.3 स्टार की रेटिंग भी है।

ऑनलाइन Work करके पैसे कमाने वाला ऐप

अगर आपको कोई काम करना है या आपको कोई Freelancing Work चाहिए, तो आप नीचे बताई गई ऐप्स के माध्यम से ऑनलाइन वर्क करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं:-

ऑनलाइन Work करके पैसे कमाने वाला ऐपकितना कमा सकते हैं (Monthly)
Fiverr₹5,000 से ₹20,000
LinkedIn₹7,000 से ₹15,000
Upwork₹1,500 से ₹10,000
Freelancer₹2,000 से ₹12,000
Flipkart₹1,000 से ₹5,000

#44. Fiverr

फ्रीलांसिंग वर्क करने वाले लोगों के लिए Fiverr सबसे बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि यहां पर आपको हर तरह के फ्रीलांसिंग वर्क जैसे graphic designer, video editor, business, lifestyle, audio & music, content writer के काम आसानी से मिल जाते हैं। 

और अगर आप Fiverr पर काम करते हैं तो कस्टमर से अच्छे खासी फीस चार्ज कर सकते हैं, और यहां पर आप जैसे-जैसे काम करते जाते हैं तो आपकी प्रोफाइल के brand value बढ़ती जाती है, जिसके कारण आप धीरे धीरे अपनी फीस बढ़ा सकते हैं।

#45. LinkedIn: Jobs & Business news

अगर आपको Sales manager, designer, SEO के जैसे काम चाहिए और आपको कोई कस्टमर नहीं मिल रहा तो आप LinkedIn ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, LinkedIn की खास बात यह है कि इसमें आप अपने एरिया के कस्टमर भी आसानी से ढूंढ सकते हैं।

LinkedIn एप पर फ्रीलांसिंग वर्क के साथ-साथ आप जॉब या बिजनेस भी कर सकते हैं, जिसके कारण आपको इस ऐप से लंबे समय तक और अधिक पैसे कमाने में आसानी होगी।

#46. Upwork for Freelancers

अगर आपको कोई freelance का काम आता है और आप को काम नहीं मिल रहा तो आप Upwork freelancing ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहां पर वीडियो एडिटर वॉइस एडिटर कंटेंट राइटर और अन्य कई तरह के freelancing के काम आसानी से मिल जाते हैं। 

Upwork पर काम पाने के लिए आपको ऐप डाउनलोड करके इस पर आप जिस काम में माहिर हो उसकी प्रोफाइल बनानी होगी, और उसके बाद आपको कस्टमर का Wait करना है।

Upwork पर आपको शुरुआत में काम मिलने में टाइम लग सकता है, लेकिन अगर आपको कुछ कस्टमर मिल गए तो उसके बाद आपके पास काम की कोई कमी नहीं होगी, इस तरह Upwork ऐप भी रोज और अच्छे खासे पैसे कमाने के लिए शानदार ऑप्शन है।

#47. Freelancer: Hire & Find Jobs

Freelancer भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का एक एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से आप Websites, IT & Software, Mobile phones & Computing, Design, Media & Architecture, Data Entry & Administration, Sales & Marketing जैसे काम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

इसके अलावा Freelancer से आप लोगों को हायर करके भी पैसे कमा सकते हैं, जैसे अगर आपको कोई काम Fiverr, LinkedIn जैसे ऐप पर अधिक फीस पर मिल रहा है तो आप उसे Freelancer पर आकर सस्ते में करवा लिजिए, इससे आपके बिना काम किए ही पैसे मिल जाएंगे। 

इस तरह काम करके आप Fiverr, LinkedIn या अन्य किसी ऐप से भी पैसे कमा सकते हैं।

#48. Flipkart

पैसे कमाने वाली शॉपिंग ऐप में फ्लिपकार्ट का नाम सबसे आगे है, क्योंकि फ्लिपकार्ट ऐप की मदद से आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग और अपनी फ्लिपकार्ट शॉप की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐप के प्रोडक्ट्स के एफिलिएट लिंक सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के पास शेयर करने हैं फिर जब भी कोई आपके शेयर किए गए लिंक से प्रॉडक्ट खरीदेगा तो आपको कमाई होगी।

इसके अलावा फ्लिपकार्ट शॉप से पैसा कमाने के लिए आपको अपने पास खरीदे गए प्रोडक्ट्स को फ्लिप्कार्ट के माध्यम से ऑनलाइन बेचना है।

घर बैठे पैसे फ्री में पैसे कमाने वाला एप्प (Free Paisa Wala Apps)

ऊपर आपने कई तरह के ऐप्स के बारे में जाना, चलिए अब कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में जानते हैं, जिनसे आप बिना एक भी पैसा invest किए पैसे कमा पाएंगे:- 

घर बैठे पैसे free में पैसे कमाने वाली ऐपकितना कमा सकते हैं (Monthly)
MobiKwik₹800 से ₹900
Google Pay₹900 से ₹2,000
Pi Network₹20,000 से ₹40,000
Sweatcoin6,000 से ₹12,000
BankSathi₹5,000 से ₹20,000
Moj₹500 से ₹2,000

#49. MobiKwik: BHIM UPI & Wallet

MobiKwik एक ऑनलाइन पेमेंट एप्लिकेशन है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन लेनदेन करने, रिचार्ज करने, बिल पेमेंट करने आदि पर आपको Exclusive Reward जीतने का मौका मिलता है।

इसके अलावा इस ऐप से पेमेंट करके आप कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं और कुछ जगहों पर MobiKwik से पेमेंट करने पर कुछ percent की छूट भी मिलती है।

इस तरह अगर आप MobiKwik का इस्तेमाल करके किसी दूसरे व्यक्ति को महंगी चीज सस्ते में दिलवाकर कुछ फीस चार्ज कर सकते हैं।

#50. Google Pay

घर बैठे फ्री में पैसे कमाने वाली ऐप में Google Pay का नाम भी आता है, क्योंकि Google Pay से भी आप बिल या कोई अन्य पेमेंट करके, रिचार्ज करके कैशबैक कमा सकते हैं और इसके साथ ही Google Pay अपने यूजर्स को प्रति रेफर 201 रुपए का कैश भी देती है, जोकि डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ही Add हो जाता है। 

इसके अलावा जब आप Google Pay से पेमेंट करेंगे तो आपको समय-समय पर ₹1,000 तक के cashback के स्क्रैच कार्ड मिलेंगे, जिनमें कई बार ₹500 से ₹1,000 तक का कैशबैक भी मिल जाता है।

इस तरह Google Pay भी फ्री में पैसे कमाने वाली शानदार एप्लीकेशन है, जिससे आप घर बैठे रोज ₹500 से ₹1,000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

#51. Pi Network

Pi Network ऐप में एक currency Pi खरीदी जाती है, या आप दुसरे लोगों को Pi Network ऐप रेफर करके भी इस currency को कमा सकते हैं।

माना जाता है कि यह क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन की तरह ही आगे चलकर बहुत अधिक महंगी हो सकती है और इसका दाम लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में अगर आप Pi नेटवर्क ऐप को रेफर करके या इसमें इन्वेस्ट करके Pi खरीदते हैं और कुछ समय बाद इसे बेचते हैं, तो भी आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

यहां तक की इस ऐप में आपको Pi Daily Check In पर फ्री में भी मिल रही है, और कुछ दिन Pi इक्कठी करके इसे बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते है।

#52. Sweatcoin Walking Step Counter

Sweatcoin ऐप एक ऐसी ऐप है, जिसके जरिए आप पैदल चलकर पैसे कमा सकते हैं, जी हां अगर आपके मोबाइल में Sweatcoin Walking Step Counter ऐप इंस्टॉल है और अगर आप हर रोज 5 से 10 हजार कदम चल रहे हैं तो आप उन्हें Sweatcoin में बदल सकते हैं।

इसके अलावा इस ऐप के प्रत्येक रेफर पर भी आपको 5 Sweatcoin मिलेंगे और 20 Sweatcoin या इससे अधिक Sweatcoin होने पर आप इस ऐप के जरिए कुछ भी खरीद सकते हैं, और उसे बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप डेली Race करते हैं या इधर-उधर बहुत अधिक चलते हैं तो आप इसे अपने मोबाइल में जरूर Install करें, क्योंकि इससे अपने आप इस ऐप में Sweatcoin बनते रहेंगे।

#53. BankSathi: Earn From Anywhere

Banksathi एक ऐसी एप्लीकेशन है जहां से आप लोगों को Kotak Securities, Nuvama Demat, Saving account, banking cards जैसी सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

यहां पर प्रत्येक सर्विस बेचने पर ₹300 से ₹3000 तक मिलते हैं, जिन्हें आप अपने बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर कर सकते हैं, इसलिए अगर आप अधिक पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो BankSathi ऐप का इस्तेमाल जरूर करें।

#54. Moj: Viral Short Videos

दोस्तों Moj एक Short Videos प्लेटफार्म है, जिस पर आप किसी भी तरह के कंटेंट से जुड़ी Short वीडियो डालकर अपने Followers बढ़ा सकते हैं और Followers बढ़ने पर आपको छोटी बड़ी कंपनियों की तरफ से Advertisement के ऑफर आएंगे, जिन्हें sign करके आप हर महीने ₹10 हजार से ₹20 हजार आसानी से कमा लेंगे।

इस तरह अगर आप इंस्टाग्राम या अन्य किसी प्लेटफार्म पर Short वीडियो डालते हैं, तो उन्हें साथ के साथ Moj ऐप पर भी डाल दें, ताकि कमाई जल्दी शुरू हो जाए।

पैसे कमाने वाले Card Games/ऐप

अगर आपको कार्ड गेम खेलना आता है तो आपको बता दें कि आप नीचे बताए गए ऐप्स का इस्तेमाल करके कार्ड गेम्स खेलकर भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं:-

पैसे कमाने वाले Card Game Appकितना कमा सकते हैं (Monthly)
A23 Rummy₹6,000 से ₹22,000
Rummy circle₹5,000 से ₹20,000
Junglee Poker₹5,000 से ₹20,000
Khiladi Adda₹700 से ₹3,000

#55. A23 Rummy: Rummy Cash Game ऐप

अगर आपको रमी गेम खेलना पसंद है तो आप a23 रमी एप को डाउनलोड कर सकते हैं, इसे प्ले स्टोर या गूगल ब्राउज़र से डाउनलोड करके आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है, आपको बता दे कि इसमें ₹2500 का रजिस्ट्रेशन कैश बोनस भी मिलता है और A23 Rummy पर मिनिमम withdrawal Limit ₹200 है।

इसके साथ ही आपको बता दें कि A23 Rummy ऐप के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान है और इस ऐप को प्ले स्टोर से एक करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इस ऐप की रेटिंग 4.2 स्टार की है।

#56. Rummy circle

रमी खेलने वाले एप्स में Rummy circle अप का नाम सबसे आगे आता है, Rummy circle एप में आप rummy rumble, rummy tournaments, और cash games खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

Rummy circle ऐप से आप मिनिमम ₹300 withdraw कर सकते हैं, इसके साथ ही आपको बता दें कि Rummy circle ऐप को भी एक करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसके ब्रांड एंबेसडर रितिक रोशन है।

#57. Junglee Poker: Poker Game

Junglee Poker भी पोकर खेलने के लिए शानदार एप्लीकेशन है, क्योंकि इस ऐप में आपको daily बोनस मिलेगा और यहां भी आप टूर्नामेंट खेलकर पैसे जीत सकते हैं।

इसके अलावा आपको बता दे की Junglee Poker ऐप से रेफर करके प्रति रेफर ₹100 कमाए जा सकते हैं और जीते गए पैसों को बैंक अकाउंट नंबर IFSC कोड के जरिए KYC Complete करके आसानी से withdraw किया जा सकता हैं।

#58. Khiladi Adda: Rummy

कार्ड गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए Khiladi Adda ऐप का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा लोग करते हैं और आप भी रमी, पोकर जैसे गेम्स खेलकर पैसे कमाने के लिए Khiladi Adda ऐप का इस्तेमाल करके जरूर देखें।

क्योंकि इस ऐप की खास बात यह है कि यहां पर आपका जितना भी TDS कटेगा, वह आपके Khiladi Adda ऐप के Wallet में Refund हो जाएगा, और उसका इस्तेमाल करके आप और अधिक पैसे कमा पाएंगे।

पैसे कमाने वाला नए ऐप (New Paisa Kamane Wala Apps)

चलिए जान लेते हैं कि पैसे कमाने वाले नए ऐप कौन से हैं:-

पैसे कमाने वाला नए ऐपकितना कमा सकते हैं (Monthly)
Probo₹800 से ₹2,000
Dhani₹900 से ₹1,500
GlowRoad₹1,700 से ₹2,300
OLX₹2,600 से ₹3,000
Cashwin₹2,700 से ₹3,500
Loco₹850 से ₹1,500

#59. Probo App

Probo पैसे कमाने की एक शानदार ऐप है यहां पर आप आगे होने वाले क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल या किसी अन्य गेम के मैचों के स्कोर खिलाड़ियों के प्रदर्शन, Trading Market, cryptocurrency आदि के लिए अपना ओपिनियन देकर पैसा कमा सकते हैं।

इसके अलावा Probo ऐप अपने यूजर्स को रेफरल बोनस के तौर पर भी ₹200 देता है, और यहां पर कमाए गए पैसों को आप अपने Paytm Wallet में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

#60. Dhani: UPI, Cards & Bills

आज के समय में हर रोज बहुत सारी पेमेंट ऑनलाइन ही इधर-उधर की जाती है, ऐसे में अगर आप Dhani एप का इस्तेमाल करके पेमेंट करेंगे तो आपको प्रत्येक पेमेंट पर धनी कॉइन या कुछ रुपए कैशबैक तौर पर मिलेंगे, इस तरह आप धनी एप का इस्तेमाल करके रोज पैसे कमा सकते हैं। 

आपको बता दें कि playstore से dhani ऐप को 5.5 करोड़ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसकी रेटिंग 3.3 स्टार है।

#61.  GlowRoad: Resell & Earn Online

GlowRoad प्रोडक्ट रीसेल करके पैसे कमाने वाला ऐप है, यानी इस ऐप में आपको बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाएंगे, आपको उन प्रॉडक्ट्स को रेट बढ़ाकर अपने दोस्तों रिश्तेदारों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है। 

उसके बाद जब आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से कोई व्यक्ति वह प्रोडक्ट चैक करेगा, तो आपके द्वारा दी गई कीमत उसे Show होगी और वह उतने ही रुपए pay करेगा, ऐसे में glowroad ऐप से तो प्रोडक्ट की Sell होगी ही साथ में आपको भी कुछ रुपए का प्रॉफिट हो जाएगा। 

इस तरह GlowRoad से प्रोडक्ट रीसेल करके हर महीने ₹20 हजार से ₹30 हजार आसानी से कमाए जा सकते हैं।

#62. OLX

OLX ऐप का नाम आपने जरूर सुना होगा, यहां से आप पुराने प्रोडक्ट्स कम दाम पर खरीद सकते हैं और इसी का फायदा उठाकर आप OLX से पैसे भी कमा सकते हैं, दरअसल OLX से पैसे कमाने के लिए आपको OLX से सस्ते और बढ़िया प्रोडक्ट्स खरीदने हैं।

उसके बाद उन प्रोडक्ट्स को ऑफलाइन मार्केट या OLX पर दोबारा अधिक रेट पर बेचना है, इससे आप OLX से घर बैठे रोज पैसा कमा सकते हैं।

#63. Cashwin: Daily Earn Money ऐप

Cashwin ऐप Surveys complete करके और Quiz खेलकर बनाने वाला ऐप है, यहां पर आपको हर रोज सर्वे और क्विज मिलते हैं, जिन्हें पूरा करके आप प्रत्येक के ₹5 से ₹50 कमा सकते हैं।

और उसके बाद आप चाहे तो उन्हें अपने Paytm Wallet में भी ट्रांसफर कर सकते हैं, इस तरह रोज पैसा कमाने के लिए Cashwin ऐप भी शानदार तरीका है।

#64. Loco: Live Game Streaming ऐप

अगर आपको Free fire या Bgmi अच्छे से खेलना आता है तो आप Loco एप्लीकेशन पर आप Free fire और Bgmi की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और अगर आपके लाइव स्ट्रीमिंग पर अच्छे खासे व्यूज आते हैं तो इससे आप पैसे कमा पाएंगे। 

लाइव स्ट्रीमिंग से पैसे कमाने के लिए आपको स्क्रीन पर अपना paytm, Phone pe या Google pay नंबर चलाना है, और लोगों को बोलना है कि अगर उन्हें आपकी लाइव स्ट्रीम पसंद आए तो आपको गिफ्ट भेज सकते हैं।

ऐसे में अगर आपकी लाइव स्ट्रीमिंग पर हजार से अधिक Views आते रहेंगे तो आप हर रोज ₹500 से ₹1000 आसानी से कमा सकते हैं। 

घर बैठे रोज पैसे कमाने वाला ऐप (Daily Paise Kamane Wala Apps)

पैसे कमाने के तो बहुत सारे ऐप्स है लेकिन आपके लिए नीचे टेबल में कुछ ऐप्स बताए गए हैं, जिनसे आप रोज पैसे कमा सकते हैं:-

घर बैठे रोज पैसे कमाने वाला ऐपकितना कमा सकते हैं (Monthly)
Gamezy ₹500 से ₹3,000
Pocket Earn₹800 से ₹2000
TrueBalance₹400 से ₹900
Roposo₹100 से ₹800
PollPe₹600 से ₹1,200
Poll Pay₹700 से ₹2,000
Earn2Pay₹800 से ₹2,000
Sikka Pro₹500 से ₹2,000

#65. Gamezy

Gamezy ऐप पर आप Ludo Culture, Rummy Prime, Gamezy Poker जैसे गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं और Gamezy पर यह सब गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने google browser या play store के जरिए Gamezy ऐप को डाउनलोड करना होगा।

उसके बाद Gamezy ऐप में login करना है फिर मोबाइल स्क्रीन पर आपको Ludo Culture, Rummy Prime, Gamezy Poker games दिख जाएंगे, जिनमें आप contest खेलकर पैसे कमा पाएंगे।

इसके अलावा Gamezy ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं और कमाए गए पैसों को आप अपनी UPI ID के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।

#66. Pocket Earn: Gift & Money

Pocket Earn: Gift & Money ऐप भी पैसे कमाने का शानदार ऐप है, इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको Math क्विज और अन्य कई तरह के क्विज हल करने होंगे, और रेफर करके भी आप पैसे कमा पाएंगे।

और आपको बता दें कि इस ऐप में आपको क्विज हल करने और रेफर करने पर कॉइन मिलेंगे, जिन्हें आप रुपए में बदलकर अपने Paytm Wallet में निकाल सकते हैं।

इसके अलावा आपको बता दें कि इस ऐप को अभी तक एक लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 4.1 स्टार की शानदार रेटिंग भी मिली हुई है। 

#67. TrueBalance- Personal Loan ऐप

TrueBalance- Personal Loan ऐप एक लोन लेने वाली एप्लीकेशन है और इससे पैसे कमाने के लिए आप इस ऐप को सिर्फ रेफर कर सकते हैं, क्योंकि इस ऐप को रेफर करके आप प्रति रेफर हजारों रुपए कमा सकते हैं।

इसका कारण यह है कि जब आप किसी व्यक्ति को यह एप रेफर करेंगे और आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति लोन लेगा तो उस लोन का 5% हिस्सा और लोन चुकाने के समय हर पेमेंट का 2% हिस्सा आपको आपके TrueBalance ऐप के वॉलेट में मिलेगा।

इस तरह रेफर करके पैसे कमाने के लिए यह एप्लीकेशन सबसे बेहतरीन ऑप्शन है।

#68. Roposo – Video Shopping ऐप

Roposo एक Short वीडियो बनाने वाली एप्लीकेशन है, जहां पर आप Short वीडियो डालकर पैसे कमा सकते हैं, जब आप Roposo ऐप पर Short वीडियो डालेंगे और वह अधिक ट्रेडिंग में चलेगी, तो लोग आपको gift भेजेंगे, जिससे आपके वॉलेट में कॉइन जमा होंगे और उन कॉइन को आप रुपए में बदलकर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

इसके अलावा वीडियो अधिक ट्रेडिंग में चलने पर आपको Roposo की तरफ से भी कॉइन मिलेंगे, इस तरह Roposo ऐप पर आप Short वीडियो बनाकर हर महीने ₹20 हजार से ₹30 हजार आसानी से कमा सकते हैं।

#69. PollPe: Earn Cash for Opinions

पैसे कमाने के लिए PollPe सबसे बेहतरीन ऐप है, क्योंकि PollPe पर आप फ्री में ओपिनियन देकर जितने मर्जी पैसे कमा सकते हैं, दरअसल PollPe अप पर daily life से जुड़े पोल किए जाते हैं, आपको सिर्फ उनका जवाब देना है और आपको कुछ रुपए मिल जाएंगे।

इसके अलावा जब आप PollPe ऐप को रेफर करेंगे तो आपको रिवॉर्ड के तौर पर कुछ Gems मिलेंगे, जिन्हें आप पैसों में बदल पाएंगे, और PollPe के Gems और Coin को पैसों में बदलकर आप उन्हें अपने पेटीएम या बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

#70. Poll Pay: Earn Money Rewards

Poll Pay पैसे कमाने की एक शानदार एप्लीकेशन है, जहां पर आपको Survey complete करके पैसे कमाने होते हैं और जैसे ही आप Survey complete करके पैसे कमाते हैं, उन्हें आप अपने Paypal अकाउंट के Wallet में Transfer कर सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहें तो Poll Pay के पैसों से अमेजॉन का Gift card भी ले सकते हैं, जोकि एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

#71. Earn2Pay: Play & Earn Money

Earn2Pay: Play & Earn Money ऐप एक ऐसी ऐप है, जिसमें आप एक रेफर करके 1 हजार पॉइंट कमा पाएंगे और उन 1 हजार Point को आप 30 रुपए में बदल सकते हैं।

इसके अलावा इस ऐप में आप Games खेलकर, Giveaways में भाग लेकर और Offers का फायदा उठाकर भी Coin कमा सकते हैं।

और इस तरह अगर आप 30,000 पॉइंट कर लेते हैं तो आपके ₹300 हो जाएंगे, जिसका आप अमेजॉन गिफ्ट कार्ड या BHIM Upi पेमेंट निकाल पाएंगे।

#72. Sikka Pro App

Sikka Pro ऐप के जरिए आप स्पिन करके, Games खेलकर और रेफर करके पैसे कमा पाएंगे, और आपको बता दें कि यहां पर आप प्रति रेफर ₹100 से भी अधिक कमा सकते हैं। 

इसके अलावा आपका जानना अभी जरूरी है कि आप Sikka Pro ऐप से कमाए गए पैसों को अपने Paytm Wallet या UPI के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। 

इसके अलावा जैसे-जैसे आप Sikka Pro एप का इस्तेमाल करते जाएंगे, आपके Sikka Pro एप की प्रोफाइल का लेवल भी बढ़ेगा, जिससे आपकी Withdrawal limit भी अधिक हो जाएगी।

मोबाइल से पैसे कमाने वाले ऐप कौन सा है?

Frizza, Winzo Gold, Olyv (SmartCoin) Personal Loan, Ysense, Upwork आदि इस आर्टिकल में बताए गए ज्यादातर ऐप्स मोबाइल से पैसे कमाने वाले ऐप ही है।

गेम खेलकर पैसा कमाने वाले ऐप कौन से हैं?

Winzo, Zupee ludo, wonzo, Big cash, rummy circle गेम खेलकर पैसा कमाने वाले ऐप हैं।

फ्री में पैसे कैसे कमाएं?

Dream 11 में Free Entry, Firzza, Banksathi app, Google pay free में पैसे कमाने वाले ऐप्स हैं।

निष्कर्ष: पैसे कमाने वाला एप्प की जानकारी हिंदी में

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Free Me Paisa Kamane Wale Apps के बारे में जाना, हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आएगा, और आपको इस आर्टिकल में बताएं गए ऐप की मदद से पैसे कमाने में आसानी होगी।

इसके अलावा अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव देना है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और पैसे कमाने से जुड़े और अधिक आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहे।

धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

16 thoughts on “72 Best Paisa Kamane Wala App 2024 (रियल पैसे कमाने वाला ऐप)”

  1. Thank you sir. I have been wanting to know such information for a long time. I have checked many websites but I really liked your information.

    Reply
  2. You had information about downloading earn money. I liked this information very much, thank you sir.

    Reply

Leave a comment