बेस्ट पैसे कमाने वाले पजल गेम ऐप (पैसा कमाने वाला Puzzle Game App)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पैसाकमाए.ऑनलाइन के एक और नए आर्टिकल में जिसमें हम Paisa Kamane Wala Puzzle Game के बारे में जानेंगें. अपने दिमाग को परखने के लिए हम सभी अखबारों में या फिर किसी ऐप में कई सारे पजल गेम खेलते हैं, लेकिन अगर Puzzle Game खेलने के आपको पैसे मिल जाये तो यह सोने पर सुहागा जैसी बात होगी.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन पैसा कमाने वाला एप्प पजल गेम के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपना दिमाग तेज करने के साथ ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं.

तो चलिए देर किस बात की, बिना समय गंवाए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल – पैसा कमाने वाला Puzzle Game App.

PuzzleGame क्या होता है?

PuzzleGame का हिंदी में मतलब पहेली गेम होता है यह इंसानों की बौद्धिक क्षमता को जांचने और विकसित करने वाला एक गेम है. Puzzle एक पहेली होती है जिसे कि आपको हल करना होता है.

यह पहेली कई रूपों में हो सकती है जैसे सुडोको, वर्ग पहेली, संख्या पहेली, शब्द पहेली, रूबिक क्यूब आदि.  PuzzleGame को व्यक्ति अपने नॉलेज, ingenuityया किसी अन्य स्किल के द्वारा हल कर सकता है. पजल गेम को सुलझाने वाला व्यक्ति तार्किक तरीके से पहेली से सुलझाता है.

आज के इस डिजिटल युग में आप PuzzleGame खेलकर अपने बुद्धि को परखने के साथ ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं. पजल गेम खेलकर पैसे कमाने वाले कुछ ऐप के बारे में हमने नीचे आपको बताया है.

पैसा कमाने वाला पजल गेम (Real Money Making Puzzle Game App)

गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर आपको ढेर सारे Puzzle Game मिल जायेंगें जो गेम खेलकर पैसे कमाने का दावा करते हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश ऐप फेक होती हैं जो किसी भी प्रकार का withdrawal अपने यूजर को नहीं देते हैं.

हमने कई सारे ऐप के रिव्यु देखे जिसमें उपयोगकर्ताओं को उनका कमाया हुआ पैसा withdrawal नहीं मिला है. इसलिए इस आर्टिकल में हमने आपको केवल जेन्युइन Puzzle Game के बारे में बताया है जिनमें आप पजल गेम खेलकर रियल कैश जीत सकते हैं.

तो यह रहे रियल कैश और Paytm Cash कमाने वाले सभी Puzzle Game की लिस्ट.

#1.Winzo Gold: Real Money Puzzle Game

App NameWinzo Gold
Offer ByWinzo Games Pvt. Ltd.
Rating4.7 / 5 Star
Total Download10 Cr+
Download Link विंजो एप्प डाउनलोड

WinZo गेम खेलकर पैसे कमाने वाला एक बहुत ही लोकप्रिय एप्लीकेशन है जिसमें आपको 70 से भी अधिक गेम मिल जाते हैं जिन्हें खेलकर आप रियल कैश कमा सकते हैं.

WinzoApp में ऑनलाइन PuzzleGame भी शामिल है, WinzoApp के गेमिंग सेक्शन में आपको अलग – अलग ढेर सारे गेम मिल जायेंगें आप इनमें से PuzzleGame को सेलेक्ट करें और दिए गए पहेली को सोल्व करके रियल कैश कमायें.

WinzoApp मेंPuzzleGame खेलकर कमाये हुए पैसों को आप UPI, Bank Transfer या Paytmके द्वारा Withdrawal कर सकते हैं. इसमें न्यूनतम भुगतान राशि केवल 3 रूपये है.

WinzoApp एंड्राइड और iOS दोनों स्मार्टफोन डिवाइस के लिए उपलब्ध है. यदि आप iOS यूजर हैं तो डायरेक्ट एप्पल स्टोर से WinzoGame को डाउनलोड कर सकते हैं. एंड्राइड यूजर को यह ऐप प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी इसलिए आप WinzoGame की ऑफिसियल वेबसाइट से इसे Apk File के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं.

यदि आप WinzoApp पर गेम खेलने के लिए तुरंत 50 रूपये का Sign Up Bonus कमाना चाहते हैं तो ऊपर टेबल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके WinzoApp को डाउनलोड कर लीजिये.

#2. MPL (Mobile Premium League)

App NameMPL
Offer ByM – LEAGUE PTD LTD
Rating4.4 / 5 Star
Total Download9 Cr+

MPLभी भारत का एक बहुत लोकप्रिय और फेमस पैसे कमाने वाला गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी को भी स्पोंसर कर चुका है.MPL का विज्ञापन भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली करते हैं.MPL में 60 से भी अधिक गेम मौजूद हैं जिन्हें खेलकर आप रियल कैश कमा सकते हैं.

MPL में Block Puzzle नाम से एक पजल गेम भी है. यह एक साधारण पजल गेम है जिसमें आपको objective ब्लॉक को grid पर रखना है. आप 3 सेट में एक बार में एक piece को रख सकते हैं. Proper placement में रखने पर आपको पॉइंट मिलते हैं. जो कि आपकी करेंसी में कन्वर्ट हो जाते हैं.

MPL में पजल गेम खेलकर कमाये हुए पैसों को आप आसानी से UPI, Paytm, Amazon Pay, Bank Transfer आदि भुगतान विधियों के द्वारा Withdrawalकर सकते हैं.

MPL ऐप भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी, आप MPLकी ऑफिसियल वेबसाइट से ही इसके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.iOS यूजर सीधे ऐप स्टोर से MPL को डाउनलोड कर सकते हैं.

#3 SkillClash

App NameSkillClash
Offer ByWINR Games Inc.
Rating4.3 / 5 Star
Total Download1 Cr+

SkillClash भी एक रियल गेम खेलकर कमाने वाला गेम है जिसमें आप 200 से भी अधिक गेम खेलकर रियल पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप में आप कई प्रकार के गेम खेल सकते हैं जैसे कि strategy, arcade, action, sports, logic, adventure, puzzle game और भी अधिक. SkillClash ऐसे – ऐसे गेम प्रोवाइड करवाता है जो आपको किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर नहीं मिलेंगें.

आप SkillClash की ऑफिसियल वेबसाइट से इसके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, और अपने पसंदीदा PuzzleGame को खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

SkillClash में न्यूनतम पेआउट केवल 10 रूपये है जिसे कि UPI और Amazon pay के द्वाराWithdrawalकर सकते हैं. पैसे Withdrawal करने के अलावा आप जीते हुए पैसों का इस्तेमाल रिचार्ज करने में या फिर प्रोडक्ट खरीदने में भी कर सकते हैं.

#4. Paytm First Game

App NamePaytm First Game
Offer ByPaytm
Rating4.5 / 5 Star
Total Download2 Cr+

Paytm First Game को भारत की ऑनलाइन पेमेंट कंपनी Paytm के द्वारा साल 2019 में लांच किया गया. Paytm First Game में आपको अलग – अलग केटेगरी के ढेर सारे गेम मिल जाते हैं जिन्हें खेलकर आप रियल कैश जीत सकते हैं.

इस गेमिंग ऐप में Puzzle Game भी मौजूद है. यदि आप Puzzle Game खेलकर रियल Paytm Cash कमाना चाहते हैं तो Paytm First Game को डाउनलोड कर सकते हैं.

एंड्राइड यूजर Paytm First Game की ऑफिसियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं जबकि iOS यूजर सीधे ऐप स्टोर से Paytm First Game को डाउनलोड कर सकते हैं.

#5. Wealthwords

App NameWealthwords
Offer ByEASYHOME1 Pty Ltd.
Rating3.6 / 5 Star
Total Download10 Lakh +

Wealthwords एक skill based गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें आप रोमांचक Puzzle गेम खेलकर डॉलर में कमाई कर सकते हैं. इस ऐप में आपको अलग – अलग प्रकार के पजल और वर्ड गेम मिल जाते हैं जैसे Quick Picks, Quick Wordz, Third Wave, Quick Stories, Poems, Crosswords आदि. आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी पजल गेम को सेलेक्ट करके खेल सकते हैं और नकद कैश जीत सकते हैं.

Wealthwords ऐप में गेम जीतने पर आपको डॉलर में पैसे मिलते हैं जिन्हें कि आप अपने PayPal अकाउंट के द्वारा Withdrawalकर सकते हैं. इसमें न्यूनतम पेआउट केवल $20 है.

यह ऐप एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है. यदि आप एंड्राइड यूजर है तो Wealthwords की ऑफिसियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं और iOS यूजर को यह ऐप AppStore पर मिल जायेगी.

#6. BigCash

App NameBigCash
Offer ByWitzeal Technologies Private Limited
Rating4.2 / 5 Star
Total Download2 Cr+

BigCashपैसे कमाने वाला गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो वर्तमान समय में 15 मजेदार गेम प्रदान करता है. आप BigCash पर Strategy, Action, Puzzle, Adventure, Arcade आदि गेम खेलकर रियल कैश जीत सकते हैं.BigCash पर Puzzle गेम भी मौजूद है जिसमें आप विभिन्न प्रकार की पहेलियों को हल करके पैसे कमा सकते हैं.

आप BigCash की ऑफिसियल वेबसाइट से इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर अपने पसंदीदा पजल गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. BigCash से कमाये पैसों को आप Paytm Wallet या UPI के द्वारा निकाल सकते हैं. इसमें न्यूनतम पेआउट केवल 50 रूपये है.

#7. TaskBucks

App NameTaskbucks – Earn Rewards
Offer ByTaskBucks
Rating4.3 / 5 Star
Total Download1 Cr+

TaskBucksएक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला ऐप है जिसमें आपको पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके मिल जाते हैं. इस ऐप में आप गेम खेलकर, टास्क कम्पलीट करके और ऐप को रेफ़र करके पैसे कमा सकते हैं. TaskBucks में आपको Puzzle गेम का ऑप्शन भी मिल जाता है.

अगर आप Puzzle गेम खेलकर  रियल पैसे कमाना चाहते हैं तो इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से TaskBucks ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर Puzzle गेम खेलकर या अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

TaskBucks में न्यूनतम Withdrawal राशि केवल 25 रूपये है जिसे कि आप अपने Paytm Wallet के द्वारा निकाल सकते हैं.

#8. SwagBucks

App NameSwagBucks
Offer ByProdege
Rating4.2 / 5 Star
Total Download50 Lakh +

SwagBucks डॉलर में पैसे कमाने वाली एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आप सर्वे कम्पलीट करके, विडियो देखकर, टास्क कम्पलीट करके, रेफ़र करके और PuzzleGame खेलकर पैसे कमा सकते हैं. ऑनलाइन पजल गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए SwagBucks भी एक बेस्ट मोबाइल एप्लीकेशन है.

आपको बता दें अभी SwagBucks सभी देशों में गेम प्रोवाइड नहीं करवाता है, इसलिए SwagBucks में गेम खेलकर पैसे कमाने से पहले यह जरुर चेक कर लें कि आपकी कंट्री में SwagBucks गेम की सुविधा देता है या नहीं.

आप वेब और ऐप दोनों के रूप में SwagBucks का इस्तेमाल कर सकते हैं. SwagBucks में न्यूनतम पेआउट केवल $1 है जिसे आप PayPal, Gift Card, Bank Transfer के द्वारा रिडीम कर सकते हैं.

#9. Puzzle Ball – Make Money

App NamePuzzle Ball – Make Money
Offer ByWINR Games Inc.
Rating4.2 / 5 Star
Total Download5 Lakh +

Puzzle Ball एक रियल पैसे कमाने वाला Puzzle है जिसमें आप पजल को हल करके पैसे कमा सकते हैं. यह गेम अपने advertising revenue का कुछ प्रतिशत हिस्सा गेम में जीतने वाले प्लेयर के साथ शेयर करते हैं जिससे इस गेम में जीतने वाले प्लेयर को पैसे कमाने का अवसर मिलता है.

इस पजल गेम की ख़ास बात यह है कि इस ऐप में आपको गेम खेलने के लिए कुछ भी भुगतान करने की जरुरत नहीं होती है, आप Puzzle Ballऐप पर बिल्कुल फ्री में पजल गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.Puzzle Ball में आप गेम खेलकर अधिक हार्ड लेवल को अनलॉक कर सकते हैं, इसमें आपको अधिक कैश रिवॉर्ड मिलता है.

आप Puzzle Ball के द्वारा कमाये हुए पैसों को UPI, Paytm भुगतान विकल्पों से निकाल भी सकते हैं. पजल खेलकर पैसे कमाने वाली यह एक बेस्ट एप्लीकेशन है.

Puzzle Ball ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगी, आप गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और Puzzle Ball लिखकर सर्च करें. इसके बाद आपके सामने Puzzle Ball – Make Money ऐप आ जायेगी. आप Download पर क्लिक करके इस गेम को अपने डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.

#10. Brain Battle

App NameBrain Battle – Make Money
Offer ByWINR Games Inc.
Rating4.1 / 5 Star
Total Download10 Lakh +

Brain Battle भी WINR Games Inc. के द्वारा ऑफर किया गया एक पैसे कमाने पजल गेम है जिसमें आप फ्री में Puzzle गेम खेलकर रियल Paytm कैश जीत सकते हैं.

Puzzle Ball की भांति हो यह ऐप जीतने वाले उपयोगकर्ताओं को अपने advertising revenue का कुछ प्रतिशत हिस्सा प्रदान करता है.

आप Brain Battleमें किसी भी गेम को खेलकर आप cash prize drawsमें शामिल होने के लिए टिक जीत सकते हैं और फिर cash prize draws में भाग ले सकते हैं. जितने अधिक टिकट आपके पास होंगें उतनी ही ज्यादा आपकी कैश प्राइस जीतने की संभावना बढ़ जाती है.

आप गूगल प्ले स्टोर के द्वारा आसानी से Brain Battle ऐप को डाउनलोड करके पजल गेम खेल सकते हैं और रियल कैश जीत सकते हैं.

FAQ: Paise Wala Puzzle Game App

क्या ऑनलाइन पजल गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ, आप इस लेख में बताये गए Winzo गेमिंग एप्लीकेशन पर पजल गेम खेलकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

पैसे कमाने वाला सबसे बेस्ट पजल गेम ऐप कौन सा है?

Winzo Gold पैसे कमाने वाला एक बेस्ट पजल गेम है.

पजल गेम से कितने पैसे कमा सकते हैं?

आप Puzzle Game से कितने पैसे कमा सकते हैं यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आप किस ऐप में पजल गेम खेल रहे हैं और कितना समय पजल गेम खेलने में दे रहे हैं. Winzo ऐप के द्वारा आप प्रतिदिन केवल 1 से 2 घंटे पजल गेम खेलकर 200 से 500 रूपये की कमाई कर सकते हैं.

पजल गेम से पैसे कैसे कमाए?

आप Puzzle Game के अनुसार दिए गए पहेली को हल करके पजल गेम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

अंतिम शब्द: पेटीएम कैश कमाने वाला पजल गेम

यदि आप भी अपने दिमाग को स्ट्रोंग करने के लिए Puzzle Game खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख में बताये गए किसी भी ऐप को डाउनलोड करके पजल गेम खेल सकते हैं. ये सभी ऐप आपको Puzzle Game खेलकर रियल कैश जीतने का अवसर प्रदान करती है.

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Paisa Kamane Wala Puzzle Game पसंद आया होगा. यदि आपके मन में इस लेख से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, और आपको सबसे अच्छा पजल गेम ऐप कौन सा लगा वह भी कमेंट में हमें बतायें.

यदि यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें, और उन्हें भी पैसा कमाने वाले पजल गेम के बारे में बतायें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

Leave a comment