शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए (Stock Market से पैसा कमाने का तरीका)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Share Market Se Paisa Kaise Kamaye: आज के समय में अगर किसी के पास बहुत अधिक पैसा है, तो वह दुनिया के हर कोने में घूम सकता है, हर तरह की सुख सुविधा ले सकता है और पैसों से Lifestyle को बहुत तेजी से सुधारा जा सकता है, ऐसे में पैसे कमाने की बात आती है तो नौकरी, बिजनेस के अलावा शेयर मार्केट भी सबसे बड़ा हथियार है।

दरअसल शेयर मार्केट एक तरह का बहुत बड़ा बाजार है, जिसमें कंपनियों के शेयर या स्टॉक इत्यादि की लेनदेन करके लाखों करोड़ों रुपए कमाए जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं या शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाएं? इसके बारे में अच्छे से पता होना चाहिए।

इस आर्टिकल में शेयर मार्केट क्या है? शेयर मार्केट में पैसा लगाकर लाखों कैसे कमाएं? आदि शेयर बाजार से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई है, इसलिए आर्टिकल में अंत तक बने रहें।

Contents show

शेयर मार्केट क्या है (Stock Market Kya Hai)

शेयर मार्केट में दो शब्द आते हैं शेयर और मार्केट, शेयर का अर्थ हिस्सा होता है और मार्केट का अर्थ ऐसी जगह जहां किसी चीज की लेनदेन होती है, यहां पर शेयर किसी कंपनी में कुछ प्रतिशत का हिस्सा होता है, जोकि कितना भी हो सकता है और मार्केट उसे कहते हैं, जहां कंपनियों के शेयर की लेनदेन होती है, और इसी से शेयर मार्केट बनता है।

शेयर मार्केट को शेयर बाजार या स्टॉक मार्केट भी कहा जा सकता है और कुछ लोग इसे Equality Market या Wealth Market भी कहते हैं।

शेयर बाजार की बात करें तो शेयर बाजार में कंपनियां लिस्टेड होती है, इसके बाद ब्रोकर के जरीए लिस्टेड कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जा सकते हैं, और जो व्यक्ति शेयर बाजार से स्टॉक खरीदता है वह निवेशक होता है।

दरअसल निवेशक कंपनियों के शेयर खरीदने के बाद शेयर का दाम बढ़ने का इंतजार करता है, ताकि वह शेयर को खरीदे गए दाम से अधिक दाम में बेचकर पैसे कमा पाएं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि निवेशक जो शेयर खरीदे उसके दाम केवल बढ़े ही दाम घट भी सकते हैं, कई बार कंपनियों के शेयर के दाम घट जाते हैं, जिसके कारण निवेशक को प्रॉफिट की बजाय नुकसान झेलना पड़ता है।

उदाहरण के लिए निवेशक X कंपनी के 10 Stock ₹100 प्रति Stock की कीमत पर खरीद लेता है, तो उसकी लागत एक हजार रुपए हो जाती है, और जब X कंपनी को Profit होता है या Market में X कंपनी के शेयर की मांग अधिक हो जाए तो X कंपनी के स्टॉक की कीमत बढ़ जाती है।

उसके बाद निवेशक बढ़ी हुई कीमत यानि प्रति Stock ₹100 से अधिक पर अपने 10 या कितने भी Stock बेचकर Profit कमा सकता है, और शेयर बाजार इसी तरह काम करता है, लोग कम्पनियों के बारे में जानकारी जुटाकर गणना करके पैसे कमाने के लिए Stock खरीदते और बेचते हैं।

शेयर मार्केट की परिभाषा

शेयर मार्केट एक तरह से कंपनियों की हिस्सेदारी पर काम करता है, जब कम्पनियों के स्टॉक लिस्टेड हो जाते हैं तो उसके बाद कोई भी व्यक्ति स्टॉक एक्सचेंज से कम्पनियों के कितने भी शेयर खरीद सकते हैं।

इसके अलावा जब कंपनी प्रॉफिट में होती है तो कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ जाती है और कंपनी घाटे में होने पर शेयर की कीमत कम हो जाती है।

जब कंपनी के शेयर बाजार में आ जाते हैं तो निवेशक शेयर खरीदता है, और शेयर की कीमत बढ़ने पर वह शेयर को बेचकर पैसे कमाता है।

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए?

आज के समय में शेयर मार्केट से सही शेयर में पैसे इन्वेस्ट करके लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले शेयर मार्केट में पैसे लगाने होंगे, और शेयर मार्केट में पैसे लगाकर पैसे कमाने के लिए आपको एक डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट Open करना होगा।

डिमैट अकाउंट या ट्रेडिंग अकाउंट को कई वेबसाइट, एप्स और बैंक अकाउंट में जाकर खुलवाया जा सकता है, लेकिन अगर आपको कम फीस पर तुरंत डीमेट या ट्रेडिंग अकाउंट Open करना है, तो आप Groww, Olymp Trade, Angel One, Upstox Trading Platform का प्रयोग कर सकते हैं।

इसके बाद जब आप इनमें से कहीं पर भी अपना डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट बना लें, तो उसके बाद आपको अपनी KYC और Documents Verification Complete करना है, उसके बाद आप यहां से शेयर मार्केट में चल रहे किसी भी Stocks को खरीदकर कितना भी पैसा लगा सकते हैं और यहां से ही आप कभी भी अपने Stock को बेच पाएंगे।

इसके अलावा जब आप इन ऐप्स के जरीए मार्केट में पैसा लगाएंगे और पैसा लगाकर प्रॉफिट कमा लेंगे तो प्रॉफिट का पैसा आपको इन एप के Wallet में मिल जाएगा, जिसे आप तुरंत Direct अपने Bank Account में Transfer कर पाएंगे।

शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए?

शेयर मार्केट में अगर सही समय पर सही स्टॉक में पैसे इन्वेस्ट किए जाएं तो कुछ ही घंटो या दिनों में लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं, लेकिन स्टॉक मार्केट से पैसा कमाना जितना आसान दिखता है उतना आसान है नहीं। अगर आप शेयर बाजार में पैसे लगा रहे हैं और आप सही Strategy को Follow ना करें तो आप पैसे कमाने के जगह पैसे गवां बैठेंगे।

लेकिन अगर आप नीचे दी गई बातों को ध्यान में रखकर शेयर मार्केट में पैसे डालेंगे, तो आप जल्दी ही शेयर मार्केट से पैसा कमाना सीख जाएंगे, तो चलिए जानते हैं शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाएं:-

#1. सबसे पहले शेयर मार्केट के बारें में पूरी जानकारी लें

अगर आपको शेयर मार्केट से पैसे कमाने हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए, शेयर मार्केट के बारे में अधिक जानने के लिए आप यूट्यूब, सोशल मीडिया पर Traders को Follow कर सकते हैं या शेयर मार्केट से जुड़े चैनल और ब्लॉग देख सकते हैं।

इसके अलावा मार्केट में शेयर मार्केट से जुड़ी बहुत सारी बुक भी है ,जिन्हें पढ़कर भी शेयर मार्केट को समझा जा सकता है कि किस तरह कंपनिया अपने Stock बेचती है, किन Stocks को खरीदना चाहिए और कितने समय तक Stock को रोका जा सकता है, इत्यादि।

इस तरह अगर आप एक बार शेयर मार्केट को जान जाए तो उसके बाद आप शेयर मार्केट में पैसे निवेश करके और कीमत बढ़ने पर उन्हें बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

#2. Stock के बारें में रिसर्च करें

जब कोई निवेशक शेयर मार्केट से पैसा कमाता है तो वह तुरंत अपना डीमेट या ट्रेडिंग अकाउंट बनाकर अपने मनचाहे स्टॉक को खरीदकर पैसे नहीं कमा लेता, बल्कि निवेशक को शेयर मार्केट से Stock खरीदकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले कंपनी और स्टॉक के बारे में अच्छी रिसर्च करनी होती है।

रिसर्च में निवेशक को देखना होता है कि कंपनी के शेयर किस कीमत पर मिल रहे हैं और कीमत में निश्चित समय में कितना उतार चढ़ाव हो रहा है, कंपनी आगे जाकर Profit में आ सकती है या नहीं, इस तरह Stock खरीदने से पहले Stock के बारे में अच्छे से रिसर्च करलें और फिर Stock में निवेश करें, अगर आप ऐसा करेंगे तो निश्चित ही शेयर मार्केट से पैसा कमा लेंगे।

#3. कम पैसों से शुरुआत करें

आज के समय में आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही ₹100 से लेकर कितने भी रुपए तक की इन्वेस्टमेंट से शेयर बाजार में उतर सकते हैं, और अगर आप सोच रहे हैं कि शुरुआत में ही हजारों रुपए लगाकर आप बड़े पैसे कमा लेंगे तो आपकी सोच बिल्कुल सही नहीं है, क्योंकी बाजार को बिना समझे अधिक पैसे लगाने पर आपको बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। 

इसलिए नए निवेशक को सबसे पहले बाजार को समझाना होता है और उसके बाद आप धीरे-धीरे अच्छी रिसर्च के साथ इन्वेस्टमेंट बढ़ाकर बड़ा पैसा कमा सकते हैं।

#4. अफवाओं से बचना जरूरी

कुछ कंपनियां और बड़े स्टॉक होल्डर्स शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए कई बार अफवाह फैलाते हैं, कि इस कंपनी के स्टॉक Price गिरने वाले या बढ़ने वाले है, ऐसे में आम लोग अफवाओं में फसकर जल्दबाजी में Stock खरीद या बेच देते हैं, जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता और बड़े स्टॉकहोल्डर्स पैसा कमा लेते हैं।

इसलिए अगर आपको शेयर बाजार से पैसे कमाने हैं तो झूठी खबरों से बचना और खुद से Complete रिसर्च करके ही स्टॉक को खरीदना या बेचना जरूरी है।

#5. सीखना ना छोड़ें

जब कोई निवेशक शेयर मार्केट से थोड़ा बहुत पैसा कमा लेता है तो वह यह सोचकर गलती कर देता है कि उसे शेयर मार्केट के बारे में सब कुछ पता चल गया है, अब उसे कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है, लेकिन यही गलती निवेशक पर भारी पड़ सकती है, क्योंकि शेयर मार्केट में नए स्टॉक, नई चीजें और घटनाएं आती रहती है।

इसलिए अगर आप शेयर मार्केट में घुस गए हैं, तो मार्केट के बारे में सीखना ना छोड़ें और यूट्यूब, ब्लॉग और Books से लगातार जानकारी जुटाते जाएं, और कुछ नया सीखते रहें ताकि आप मार्केट में टिककर लगातार पैसा कमा पाएं।

#6. इंट्राडे ट्रेडिंग का भी प्रयोग करें

जब कोई निवेशक किसी स्टॉक को खरीदता है और उसे उसी दिन या कुछ घंटे के बाद कीमत बढ़ने पर तुरंत बेच देता है, तो इसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहा जाता है, ऐसे में अगर आपको रिसर्च के बाद अच्छे से पता चल जाए कि इस Stock की कीमत आने वाले घंटो में बढ़ने वाली है तो आप इंट्राडे ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते हैं।

#7. खरीदे गए Stock की जानकारी जुटाते रहें

कुछ निवेशक स्टॉक खरीदने से पहले तो स्टॉक के बारे में बड़ी रिसर्च करते हैं, लेकिन स्टॉक खरीदने के बाद उस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते, ऐसा करने पर आप बड़े प्रॉफिट से चूक सकते हैं या आपको बड़ा नुकसान भी हो सकता है, इसलिए आपने जो स्टॉक खरीद रखा है, उसकी कीमत के उतार-चढ़ाव इत्यादि की जानकारी लगातार जुटाते रहें।

#8. शेयर मार्केट में SIP के जरिए पैसा कमाए

अगर आपको शेयर मार्केट से पैसा कमाना हैं तो आप स्टॉक खरीदने की बजाय SIP यानि Systematic Investment Plan में भी निवेश कर सकते हैं, इसमें आपको हर सप्ताह या हर महीने के अनुसार निर्धारित रूपए की इन्वेस्ट करनी होती है।

इसमें Risk बिल्कुल नाम मात्र होता है और आप Mutual Fund या Index Fund में SIP के जरीए Long Term में अधिक पैसे कमा सकते हैं, इसमें आप Long Term Compounding के जरीए लाखों रूपए का Profit कमा सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े:

शेयर मार्केट के महत्त्वपूर्ण शब्द

अगर आप शेयर मार्केट में एक नए निवेशक के रूप में आगे बढ़कर अधिक पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले तो शेयर मार्केट से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण शब्दों के बारे में जानकारी होनी चाहिए, चलिए जानते हैं कि शेयर मार्केट से जुड़े महत्वपूर्ण शब्द कौन से हैं और इनका क्या मतलब होता है:-

  • शेयर (Share) – शेयर का अर्थ “हिस्सा” होता है, यानि आपने जिस कंपनी का जितना शेयर खरीदा आप उस कंपनी के उतने हिस्सेदार बन गए हैं।
  • ब्रोकर (Broker) – ब्रोकर शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने का एक प्लेटफार्म होता है, इसका कारण है कि कोई भी निवेशक Direct किसी कंपनी के शेयर नहीं खरीद सकता, बल्कि उसे Stock खरीदने के लिए ब्रोकर यानि किसी Stock Investment Platform का सहारा लेना पड़ता है।
  • म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) – जब किसी निवेशक को शेयर मार्केट की जानकारी नहीं होती तो वह म्युचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट कर सकता है, म्युचुअल फंड एक तरह का ऐसा फंड होता है, जिसमें शेयर मार्केट के Experts की टीम होती है, जोकि निवेशक के पैसों को Share Market में Invest करके निवेशक को प्रॉफिट करके देती है।
  • IPO – IPO की Full Form “Initial Public Offering” होती है, जब कोई भी कंपनी अपने शेयर पहली बार शेयर मार्केट में उतारती है तो उसे IPO कहा जाता है।
  • डीमैट अकाउंट (Demat Account) – डीमैट अकाउंट शेयर बाजार से खरीदे गए शेयर को सुरक्षित रखने के लिए होता है।
  • ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account) – शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए डिमैट अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, इसके लिए ट्रेडर के पास ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए, ताकि वह शेयर मार्केट से शेयर खरीद और बेच पाए और कमाए गए पैसों को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सके।
  • बुल (Bull) – जब शेयर मार्केट में Stocks की कीमत लगातार बढ़ती जाती है तो इसे बुल (Bull) कहा जाता है, और The Big Bull नाम से अभिषेक बच्चन की एक मूवी भी है, जिसे Share Market के निवेशकों को जरूर देखना चाहिए।
  • बियर (Bear) – जब शेयर मार्केट में Stocks की कीमत लगातार घटती जाती है तो इसे बियर (Bear) कहा जाता है।
  • सेंसेक्स (Sensex) – सेंसेक्स  Bombay stock exchange (BSE) का Index हैं, सेंसेक्स BSE में लिस्टेड Top 30 कंपनियों के Stock की कीमत के आधार पर निश्चित होता है, सेंसेक्स की गिरावट या बढ़ोतरी का मतलब है कि इसमें लिस्टेड 30 कम्पनियों की कीमत बढ़ना या घटना।
  • निफ्टी (Nifty) – निफ्टी (NSE) National stock exchange का Index है, निफ्टी NSE में लिस्टेड Top 50 कंपनियों के Stock की कीमत के आधार पर निश्चित होता है, निफ्टी की गिरावट या बढ़ोतरी का मतलब है कि इसमें लिस्टेड 50 कम्पनियों की कीमत बढ़ना या घटना।

शेयर मार्केट की संचालन संस्था कौन सी है?

Stock Exchange, Mutual Funds इत्यादि जितनी भी शेयर मार्केट गतिविधियां और संस्थाएं होती है, इन पर नजर रखना, अखंडता बनाए रखना और निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए 30 जनवरी, 1992 में SEBI संस्था का निर्माण हुआ और इसी के अंतर्गत Stock Exchange इत्यादि काम करता है।

भारत में कितने Stock Exchange हैं?

जब कोई निवेशक Stock खरीदता है तो उसके लिए ब्रोकर का होना बहुत ही जरूरी है और भारत में ज्यादातर ब्रोकर दो सबसे बड़े Stock Exchange BSE & NSE से जुड़े हुए हैं, इसके अलावा बात करें SEBI में Listed भारत के प्रमुख Stock Exchange की तो इनके नाम नीचे टेबल में दिए गए हैं:-

Share Market प्रमुख Stock ExchangeStock Exchange जगह
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)मुंबई
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (NSE)मुंबई
कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज (CSE)कोलकाता
NSE IFSCगांधीनगर
इंडियन कमोडिटी एक्सचेंजनवी मुंबई
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडियामुंबई
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंजमुंबई
मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (MSE)मुंबई
इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (India INX)गांधीनगर

शेयर बाजार का गणित

  • (Invest Money / Share price = Total Shares)

Example:-

  • (Invest Money / Share Price = Total Shares)
  • = (20,000 /  244  = 81.97 Shares)
  • Total Shares Price = Total Shares × Share price
  • = 81.97 × 244 = 20,000 Rs

इस तरह अगर आप ₹20,000 के 244 रुपए प्रति शेयर वाले किसी स्टॉक को खरीदते हैं, तो आपके पास 81.97 Shares आ जाएंगे, उदाहरण के तौर पर अगर आगे चलकर आपके द्वारा खरीदे गए एक शेयर की कीमत 290 रूपए हो जाती है और आपके पास 81.97 शेयर है तो आप उन शेयर को बेचकर 81.97 × 290 = 23,771 रूपए हासिल कर सकते हैं,  इसमें आपको 3,771 रूपए का प्रॉफिट मिल जाएगा।

  • Purchase Price × share = कुल कीमत (A)
  • Selling Price × share = कुल कीमत (B)
  • B-A = Profit or Loss

इसमें अगर आप किसी शेयर को सस्ते में खरीदकर महंगे में बेचते हैं तो आपको प्रॉफिट होगा, और अगर आप महंगे में शेयर खरीदकर सस्ते में बेचते हैं तो आपको Loss यानि घाटा हो जाएगा।

आसान शब्दों में बात करें तो आपका मुख्य टारगेट Stock खरीदने से पहले Stock के बारे में अच्छे से रिसर्च करके विस्तार से जानकारी जुटाना है, उसके बाद ही आपको निश्चित रकम लगाकर Stock खरीदना है, और जब आपको यह लगे की Stock के प्राइज अब गिरने वाले हैं उससे पहले Profit देखकर Stock को बेच दीजिए।

इस तरह शेयर बाजार का गणित समझना बहुत ही आसान है और अगर आप शेयर बाजार का गणित समझ कर और उसमें अच्छी रिसर्च करके काम करेंगे तो इससे निश्चित ही लाखों रुपए कमा पाएंगे।

शेयर बाजार के फायदे

  • शेयर बाजार में निवेश करके रातों-रात हजारों लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं।
  • शेयर बाजार से शेयर खरीदने पर कंपनी के प्रॉफिट का डायरेक्ट Margin आपको भी मिलता है।
  • शेयर बाजार से खरीदे गए स्टॉक को निश्चित समय के लिए रखने इत्यादि की कोई पाबंदी नहीं होती, आप अपनी मर्जी से अपने शेयर को कभी भी बेच या खरीद सकते हैं।
  • शेयर बाजार पर हमेशा SEBI की निगरानी रहती है, जोकि निवेशकों को धोखाधड़ी और अन्य हर प्रकार की हेर फेर से बचाती है।
  • शेयर मार्केट में आप घर बैठे निवेश करके पैसे कमा सकते हैं।

शेयर बाजार की कमियां

  • शेयर बाजार में उतार चढ़ाव लगातार होता रहता है, इसलिए निवेशकों को घाटा भी झेलना पड़ सकता है।
  • अगर कोई कंपनी बंद हो जाए तो शेयर होल्डर्स को अंतिम में पैसा मिलता है।
  • शेयर बाजार में लत भी लग सकती है, जिसके कारण कुछ निवेशक अपनी पूरी संपत्ति से हाथ धो बैठते हैं, इसका कारण है कि इसमें Limited रुपए निवेश करने इत्यादि की कोई पाबंदी नहीं है।

शेयर बाजार क्या है?

मार्केट में चल रही बड़ी कम्पनियों के शेयर की लेन देन शेयर बाजार कहलाता है।

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है?

जब किसी शेयर को खरीदकर कुछ घंटे बाद या उसी दिन बेच दिया जाता है तो वह इंट्राडे ट्रेडिंग होती है।

शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाया जा सकता है?

किसी ऐसी कंपनी के शेयर खरीदकर जिनकी आगे चलकर Market Value बढ़ने वाली हो, शेयर बाजार से पैसा कमाया जा सकता है।

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए क्या करें?

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए अपना डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट बनाएं।

शेयर बाजार से कितना कमा सकते हैं?

शेयर बाजार से Profitable शेयर में निवेश करके रातों-रात हजारों लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं। पर इसमें जोखिम भी रहता है.

निष्कर्ष: शेयर बाज़ार में पैसा कैसे कमाए

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने शेयर बाजार में पैसे कैसे लगाएं? शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं और शेयर बाजार के बारे में बाकि सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जाना। हमें उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद शेयर बाजार से पैसे कमाने में जरुर मदद मिलेगी। 

इसके अलावा अगर आपको शेयर बाजार से पैसे कमाने के बारे में लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने ऐसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं।

इसके अलावा पैसे कमाने से जुड़े और अधिक आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी ब्लॉग वेबसाइट Paisakamaye.online से जुड़े रहे और इस आर्टिकल से जुड़ा सवाल या सुझाव देने के लिए Comment Box का इस्तेमाल जरुर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

2 thoughts on “शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए (Stock Market से पैसा कमाने का तरीका)”

Leave a comment