इन तरीकों से होगी टेलीग्राम से लाखों की कमाई (Telegram ऐप से पैसे कैसे कमाए)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों टेलीग्राम एक Communication और Messaging ऐप है, जहां पर आप Whatsapp की तरह ही अपने दोस्तों से कभी भी बातचीत कर सकते हैं, इसके अलावा यहां से आप इंस्टाग्राम और यूट्यूब की तरह ही घर बैठे ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं।

लेकिन ज्यादत्तर लोगों को टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी नहीं है, इसीलिए हम आज का यह आर्टिकल लेकर आएं हैं, जिसमें टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आसान शब्दों में और विस्तार से दी गई है।

अगर आप भी टेलीग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, इससे आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के नए तरीकों के बारे में अच्छे से पता चल जाएगा, तो चलिए आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं- टेलीग्राम से पैसा कमाने का सही तरीका.

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

टेलीग्राम से पैसे कमाना तो बहुत आसान है, लेकिन टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे बताई गई कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी:-

  • एक मोबाइल फोन या लैपटॉप
  • मोबाइल इन्टरनेट या Wifi कनैक्शन
  • टेलीग्राम ऐप
  • टेलीग्राम पर खुद का प्रोफेशनल चैनल/ग्रुप जिस पर Members की संख्या 10 हजार या इससे अधिक हो
  • चैनल/ग्रुप पर डालने के लिए बढ़िया Content

टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके (Telegram Se Paise Kaise Kamaye)

टेलीग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, और अब हम टेलीग्राम से पैसे कमाने के ऐसे तरीके जानेंगे, जिन्हें इस्तेमाल करके आप तुरंत पैसा कमाना शुरू कर पाएं।

तो चलिए सबसे पहले टेबल के माध्यम से टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके और उनसे आप Monthly कितने रुपए कमा सकते हैं, इसके बारे में जानते हैं।

टेलीग्राम से पैसा कमाने का तरीकामहीने की कमाई
स्पॉन्सरशिप के द्वारा₹10,000 से ₹20,000
Affiliate marketing करके₹4,000 से ₹10,000
Subscription फीस चार्ज करके₹5,000 से ₹10,000
प्रॉडक्ट बेचकर / बिजनेस करके₹15,000 से ₹20,000
डोनेशन के जरिए₹5,000 से ₹10,000
टेलीग्राम चैनल बेचकर₹25,000 से ₹60,000
कोर्स बेचकर₹20,000 से ₹50,000
ऐप रेफर करके₹2,000 से ₹10,000
Earning Assets का प्रमोशन करके₹5,000 से ₹10,000
Fantasy Team Sell करके₹5,000 से ₹40,000
Collaboration के द्वाराट्रैफिक के आधार पर कितने भी

यहां आपने टेबल के माध्यम से टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जाना, इन तरीकों से आप जितने मर्जी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपने चैनल पर बढ़िया Quality का Content Regularly डालना होगा, तो चलिए अब हम इन तरीकों से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानते हैं:-

#1. स्पॉन्सरशिप के द्वारा

चाहे कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो क्रिएटर सबसे अधिक पैसा स्पॉन्सरशिप करके ही कमा सकता है, और अगर आपके पास एक टेलीग्राम चैनल है, जिस पर Active Members की संख्या ठीक ठाक है, तो आपको किसी भी कंपनी के द्वारा स्पॉन्सरशिप मिल सकती है।

लेकिन अगर आपको टेलीग्राम से स्पॉन्सरशिप करके पैसा कमाना है, तो आपको अपने टेलीग्राम चैनल पर एक ही Category में Content डालना होगा, क्योंकि कंपनीयां अपने लिए Targeted Audience ही देखती है।

Content डालने के बाद Members की संख्या बढ़ने पर कोई भी कंपनी आपको Mail भेजकर या डायरेक्ट Massage करके स्पॉन्सरशिप के लिए बोलेगी।

उसके बहुत आपको अपने Content के साथ उस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में वीडियो या मैसेज डालना है, जिसका कंपनी आपको आपके चैनल के Members के आधार पर पैसा देगी।

इस तरह स्पॉन्सरशिप के द्वारा कोई भी व्यक्ति किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करके जीतने मर्जी पैसे कमा सकता है, इस तरह अधिक पैसे कमाने के लिए आप हर सप्ताह या हर महीने स्पॉन्सरशिप कर सकते हैं।

#2. Affiliate Marketing करके

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए Affiliate marketing सबसे बेहतरीन तरीका है, Telegram से Affiliate marketing करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो एक affiliate program join करना है।

आप अपने Goal और कमीशन Percent को देखकर Flipkart Affiliate, Amazon Affiliate, ShareASale Affiliate या अन्य कोई भी Affiliate Program चुन सकते हैं।

इसके बाद अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट Review, एजुकेशन, Health से अन्य किसी कैटगरी में Content डाला जाता है, तो आप अपने Content से जुड़े Health Products, Books, Lifestyle Products, Food या अन्य चीजों को Affiliate लिंक से बेचकर पैसे कमा पाएंगे।

#3. प्रीमियम कंटेंट पर Subscription फीस चार्ज करके

अगर आप अपने चैनल पर Regular Content डाल रहे हैं, और आपके चैनल पर Members की संख्या अच्छी खासी है, तो आप चैनल पर प्रीमियम मेंबरशिप प्लान शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको प्रीमियम Content डालना है और लोगों से प्रीमियम Content देखने के Monthly या Annually रुपए चार्ज करने हैं, जैसा कि Hotstar, Netflix, Amazon जैसी कंपनियां करती है।

यानि अगर लोगों को रेगुलर Content के अलावा प्रीमियम Content देखना होगा, तो उन्हें आपके चैनल की प्रीमियम मेंबरशिप लेनी पड़ेगी, आप चाहें तो प्रीमियम मेंबरशिप वाले Members के लिए एक अलग Telegram Channel या Whatsapp Group भी शुरु कर सकते हैं, इससे आप उन्हें अधिक Value दे पाएंगे, और वे आगे भी आपके Membership प्लान लेते रहेंगे।

इस तरह जैसे-जैसे आपके Member बढ़ते जाएंगे, आपकी Monthly कमाई भी बढ़ती जाएगी, इस तरीके का इस्तेमाल करके बड़े-बड़े Youtubers और Companies महीने के लाखो रुपए कमाती है।

#4. प्रॉडक्ट बेचकर / बिजनेस करके

अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर Members की संख्या अच्छी खासी है, तो आप अपने टेलीग्राम चैनल के Content और Category से जुड़े Products बनाकर बिजनेस शुरु कर सकते हैं।

और उसके बारे में आप बीच-बीच में अपने टेलीग्राम चैनल पर Post डाल सकते हैं, इससे आपके Products की Sell होगी और इस तरीके का इस्तेमाल करके आप अधिक पैसे कमा पाएंगे।

उदाहरण के लिए आप Tech Burner यूट्यूब चैनल को देख सकते हैं, जिस पर मोबाइल फ़ोन और लेपटॉप जैसी चीजों का Review किया जाता है और अब Tech Burner के Founder ने Mobile Phone, Laptop, Buds आदि के लिए अपने डिजाइन किए गए Cover और Skins बनानी शुरु कर दी है, अब वह अपने चैनल के जरिए अपनी ही कंपनी के Products बेचकर महीने के लाखो रुपए कमा रहा है।

#5. डोनेशन के जरिए

टेलीग्राम से पैसे कमाने का एक और शानदार तरीका डोनेशन के जरिए पैसे कमाना है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको अपने टेलीग्राम चैनल पर Content डालते समय साथ में डोनेशन नम्बर, UPI ID भी डाल देनी है, इससे जिन लोगों को आपका Content पसंद आएगा, वे अपनी मर्जी अनुसार कुछ रुपए डोनेशन के रुप में आपको ऑनलाइन भेज देंगे। 

इसके अलावा आप अपने टेलीग्राम चैनल के Bio में भी डोनेशन नंबर या UPI ID रख सकते हैं, या आप चाहे तो डोनेशन बटन का भी USE कर सकते हैं, इससे चैनल के Members को Content पसंद आने पर डोनेशन भेजने में आसानी होगी।

जिस तरह यूट्यूब पर Super Chat और Instagram Reels पर Gift भेजने करने का ऑप्शन होता है, उसी तरह टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए डोनेशन बटन, UPI का इस्तेमाल किया जाता है।

#6. टेलीग्राम चैनल बेचकर

अगर आपके पास खुद का टेलीग्राम चैनल है, जिस पर आप लगातार Content नहीं डाल पा रहे हैं, तो उसे आप अच्छी कीमत पर बेचकर एक साथ अधिक पैसा कमा सकते हैं।

इसके अलावा आपको बता दें कि आपके चैनल पर किस Topic पर Content डाला जाता है और चैनल पर Members की संख्या कितनी है, इसी के आधार पर चैनल की कीमत Decide होगी।

इसके अलावा अगर आप टेलीग्राम चैनल जल्दी Grow करने में माहिर है, तो आप कई तरह के niche पर टेलीग्राम चैनल बनाकर उन पर काम कर सकते हैं, और चैनल Grow करने के बाद चैनल को Sell करके पैसे कमा सकते हैं।

यह काम बहुत सारे वेबसाइट के Owner और कंपनियों द्वारा किया जाता है, इस काम को करके जल्दी और अधिक पैसा कमाया जा सकता है।

#7. कोर्स बेचकर

अगर आप कोई अध्यापक है या किसी भी विषय जैसे; Engineering, Plumber, Video Editing, Graphic Designing बिजनेस या अन्य किसी में आपको बहुत अच्छी जानकारी है, तो आप अपने टेलीग्राम चैनल पर उस विषय में जानकारी देकर चैनल Grow कर सकते हैं।

उसके जब आपके चैनल पर Members की संख्या बढ़ जाएगी, तो आप जिस विषय पर Content डाल रहे हैं, उस विषय पर एक बढ़िया कोर्स बना सकते हैं, और उसकी Normal फीस रखनी है और उसे टेलीग्राम चैनल पर डालना है।

इसके बाद आपके चैनल Members में से कुछ लोग उस कोर्स को जरुर खरीद लेंगे, इस तरह जैसे-जैसे चैनल पर Members की संख्या बढ़ेगी आपका कोर्स भी धीरे-धीरे और अधिक Sell होता रहेगा, और इस तरह टेलीग्राम चैनल के माध्यम से कोर्स बेचकर कर पैसे कमाना भी बढ़िया और आसान तरीका है।

#8. ऐप रेफर करके 

आप टेलीग्राम पर पैसे कमाने से जुड़ा Content डालते हैं, तो आपके टेलीग्राम चैनल पर जो Member होंगे, वह आपके द्वारा भेजे गए Apps जरूर डाउनलोड कर लेंगे, और मार्केट में Olyv (SmartCoin) Personal Loan, Dream 11, google pay, coinswitch जैसी बहुत सारी ऐप है, जिन्हें रेफर करके आप प्रति रेफर 100 रुपए से 1,000 रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं। 

इसके अलावा प्ले स्टोर और अन्य जगहों पर नई-नई रेफर एप्लीकेशन आती रहती है, जिन्हें रेफर करके आप हर रोज पैसा कमा सकते हैं, इस तरह Apps रेफर करके पैसे कमाना भी टेलीग्राम से पैसे कमाने का शानदार तरीका है।

#9. Earning Assets का प्रमोशन करके

अगर आपका एक टेलीग्राम चैनल है, तो आप उस चैनल पर अपने दूसरे Earning Assets का प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं, यानि हो सकता है आपका टेलीग्राम चैनल के अलावा कोई यूट्यूब चैनल, वेबसाइट या बिजनेस हो, तो आपको अपने टेलीग्राम चैनल पर इन दुसरे Earning Assets का प्रमोशन करना है।

इससे आपके टेलीग्राम चैनल पर जो ट्रैफिक होगा, वह आपके यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर भी जाएगा और अगर आपका कोई बिजनेस है तो उसमें भी थोड़ा बहुत Grow देखने को जरूर मिलेगा, इस तरह आप टेलीग्राम चैनल पर दुसरे Earning Assets का प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं।

#10. Fantasy Team Sell करके

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आप एक ऐसा टेलीग्राम ग्रुप या चैनल बना सकते हैं, जिस पर आप क्रिकेट और फुटबॉल के आने वाले मैचों की Fantasy टीम बनाकर डालें।

अगर आपको क्रिकेट या फुटबॉल किसी भी खेल के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है, तो आप ठीक-ठाक Fantasy Team आसानी से बना सकते हैं, और आपको Dream11 या My 11 Circle में 20 Fantasy टीम बनानी है और Grand League और Small Leauge के Contest Join कर लेने है।

इसके बाद आपकी कोई ना कोई टीम बढ़िया रैंक पर जरूर आएगी, या आप थोड़ी बहुत Editing करके भी अपनी Team की अच्छी रैंक दिखा सकते हैं, और आपको हर रोज़ अपने टेलीग्राम चैनल पर अपनी टीम के सिर्फ अच्छी रैंक वाले स्क्रीनशॉट डाल देने है।

उसके बाद लोग आपकी बनाई गई Fantasy Team से Dream 11 और My 11 Circle जैसे फेंटेसी एप पर Contest Join करना चाहेंगे और इसी के चलते आप लोगों से अपनी Fantasy टीम Share करने के रुपए ले सकते हैं।

इस तरीके का इस्तेमाल करके लोग Telegram, Whatsapp Group और Youtube से बहुत अधिक पैसे कमा रहे हैं।

#11. Collaboration के द्वारा

Collaboration करके भी टेलीग्राम चैनल पर आसानी से पैसा कमाया जा सकता है, टेलीग्राम से Collaboration के द्वारा पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी कैटगरी के दूसरे चैनल के साथ Collaboration करना है, जिसमें आप सामने वाले के चैनल को प्रमोट करेंगे और आपका चैनल सामने वाले चैनल पर प्रमोट किया जाएगा।

ऐसा करने पर आपका एक भी पैसा खर्च नहीं होगा और सामने वाले टेलीग्राम चैनल के Members को आपके टेलीग्राम चैनल के बारे में जानकारी हो जाएगी, इससे आपके और सामने वाले के चैनल के Members की संख्या बढ़ेगी, और भविष्य में आपको एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप करके पैसा कमाने में और अधिक आसानी होगी।

टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनाएं?

टेलीग्राम अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको टेलीग्राम ऐप डाउनलोड करना होगा, उसके बाद टेलीग्राम ऐप को Open करना है, फिर आपको Start Massaging पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपको अपनी Country Select करके मोबाइल नंबर डालकर Continue कर देना है।

उसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर पांच अंको का OTP कोड आएगा, आपको वह कोड डालना है, कोड डालते ही आपका टेलीग्राम अकाउंट बन जाएगा, फिर आप नीचे बताई गई Process को फॉलो करके टेलीग्राम चैनल बनाकर घर बैठे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

टेलीग्राम चैनल/ग्रुप कैसे बनाएं?

अगर आपने टेलीग्राम अकाउंट बना लिया है, तो आप टेलीग्राम चैनल भी आसानी से बना सकते हैं।

टेलीग्राम चैनल बनाने के लिए सबसे पहले टेलीग्राम Open करें, उसके बाद आपको बाईं तरफ सबसे ऊपर तीन लाइन दिखेगी, आपको उन तीन लाइन पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपको New Group का ऑप्शन दिखेगा, New Group पर क्लिक करें, और Member जोड़े, और इसे अधिक से अधिक Share करें।

इस तरह आपका टेलीग्राम चैनल/ग्रुप बन जाएगा, उसके बाद आपको चैनल पर Content डालना है और Members की संख्या बढ़ानी है, फिर आप इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

क्या टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं?

अगर आप टेलीग्राम चैनल बनाते हैं, जिस पर आप Members की संख्या बढ़ा लें, तो आप टेलीग्राम से कोर्स बेचकर, स्पॉन्सरशिप और Affiliate marketing करके और इस आर्टिकल में बताए गए बाकि तरीकों से Monthly 10 हजार रुपए से भी अधिक आसानी से कमा सकते हैं।

टेलीग्राम के यूजर्स कितने है?

टेलीग्राम के 1 बिलियन से भी अधिक Users है और Telegram सबसे अधिक भारत में इस्तेमाल किया जाता है। 

Telegram चैनल का नाम क्या रखें?

टेलीग्राम चैनल Grow करने के लिए Telegram चैनल का नाम ऐसा होना चाहिए कि वह Searching में आएं, या आपके चैनल पर जो Content डाला जाएगा उससे Related हो।

निष्कर्ष: टेलीग्राम चैनल से पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके जानें, हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर टेलीग्राम से पैसे कमाने में आसानी जरुर होगी, और अगर आपका दोस्त या साथी भी टेलीग्राम से पैसे कमाना चाहता है, तो उसके पास यह आर्टिकल जरूर शेयर करें।

इसके अलावा अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव करना है, तो कमेंट बॉक्स में लिख दें, और पैसे कमाने से जुड़े और अधिक शानदार आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें।

धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

6 thoughts on “इन तरीकों से होगी टेलीग्राम से लाखों की कमाई (Telegram ऐप से पैसे कैसे कमाए)”

Leave a comment