Udhar Diye Paise Kaise Le: दोस्तों जिन लोगों के पास पैसे होते हैं, उनसे कोई ना कोई पैसे उधार मांग ही लेता है, ऐसे में अगर आपसे भी आपके दोस्त या किसी और जानकार व्यक्ति ने पैसे उधार ले रखे हैं, और कई महीनों से पैसे वापस नहीं कर रहा, तो आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें, क्योंकि यहां पर आपको उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने के तरीकों के बारे में जानने को मिलेगा।
और आपको चाहे कितने भी लम्बे समय से उधार दिए हुए पैसे ना मिल रहे हो, आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके उन पैसों को आसानी से निकलवा लेंगे, और अगर आप यहां पर बताए गए तरीकों का अच्छे से इस्तेमाल करेंगे तो हो सकता है आपको दिए गए उधार के पैसों से ज्यादा ही पैसे मिल जाए।
तो चलिए अब हम बिना समय गवाए आज के इस आर्टिकल “दोस्त को दिए पैसे निकालने का तरीका” की शुरुआत करते हैं:
उधार दिया हुआ पैसा निकलवाने का सही तरीका
दोस्तों कई बार लोग भावनाओं में बहकर अपने रिश्तेदारों, दोस्तों या अन्य करीबी लोगों को मदद के लिए रुपए उधार दे देते हैं, लेकिन जब पैसे वापस लौटने की बात आती है तो रिश्तेदार हो या कोई अन्य व्यक्ति अपने हाथ खड़े कर लेता है, ऐसे में आपको उनसे उधार के पैसे वापस निकलवाने के बारे में जानना जरुरी है।
तो चलिए अब कुछ तरीकों के बारे में जान लेते हैं, जिनसे आप किसी भी व्यक्ति से उधार दिया हुआ पैसा वापस ले पाएंगे:
प्यार और व्यवहार से पैसे निकलवाए
अगर आपने किसी व्यक्ति को पैसे उधार दे रखे हैं, और वह लंबे समय से आपके पैसे लौटा नहीं रहा है, तो आप सामने वाले से गुस्से में बात करने की वजह प्यार से या भुला चुकलाकर पैसे मांगेंगे तो आपको जल्दी पैसे मिलने के ज्यादा Chance रहेंगे।
सामने वाले से उधार के पैसे प्यार से लेने के लिए आप नीचे दिए गए वाक्यों का इस्तेमाल कर सकते हैं:-
- भाई मुझे आज पैसों की जरूरत है इसलिए वापस मांग रहा हूं, काम होते ही मैं तुम्हें दोबारा उधार दे दूंगा।
- भाई रोहित की मां बीमार हो गई है उसे पैसे भेजने हैं, तो पैसे लोटा दो।
- भाई तुझे तेरी जरूरत की चीज मैं दिलवा दूंगा तू मुझे पैसे दे दो।
इसके बाद भी अगर सामने वाला आपको आपका पैसा ना दे, तो आप नीचे बताए गए बाकि तरीकों का इस्तेमाल कर लिजिए, जिनमें आपको तुरंत पैसा मिलेगा।
पैसे नहीं लोटाने वाले पर कानूनी कारवाई करें
पैसा अपने रिश्तेदार या दोस्तों को देने के बाद जब वापस मांगते है तो व्यक्ति पैसे देने से मना करता है या कहता है की पैसे नहीं है. कुछ और कहने पर उधारी नहीं देने के लिए मुकर जाता है.
कई बार हम दूसरों को मुसीबत में देखकर भावुक हो जाते हैं, या किसी अन्य कारण से पैसों से किसी व्यक्ति की मदद कर देते हैं, क्योंकि सामने वाला व्यक्ति भी आपको विश्वास दिला देता है, कि वह दिए गए समय पर आपके उधार के पैसे वापस लौटा देगा।
लेकिन कई बार सामने वाला आपकी इस अच्छाई को न समझकर गलत फायदा उठाता है, और पैसे वापस नहीं करता, ऐसे में अगर आपके पास उधार दिए गए पैसे का Proof है, कि आपने पैसे कब, कितने समय के लिए और कैसे दिए थे, तो आप सामने वाले व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करके अपने पैसे निकलवा सकते हैं।
आपने IPC की धारा 420 के बारे में तो सुना होगा, अगर आप सामने वाले व्यक्ति पर धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दें और अपने उधार दिए गए पैसे, पैसे लौटाने का निश्चित समय आदि के Proof भी कानून के सामने पेश करें, तो सामने वाले व्यक्ति को निर्धारित समय में आपके पैसे लौटाने पड़ेंगे और उसे लंबे समय के लिए जेल हो सकती है।
इस तरह कानूनी कार्यवाही करके पैसे निकलवाए जाते हैं, और आप जल्दी पैसे निकलवाने के लिए सामने वालो को पहले से आगाह भी कर सकते हैं, कि आप उस कानूनी कार्यवाही करने वाले है, इसके बाद हो सकता है सामने वाला कानूनी कार्यवाही से डरकर पहले ही आपके पैसे लौटा दे।
पंचायत बुलाकर पैसे निकलवाएं
अगर आपने किसी व्यक्ति को पैसों की बड़ी रकम उधार में दे दी है और आपने कई तरीके इस्तेमाल करके देख लिए, लेकिन सामने वाला पैसे लौटाने का नाम नहीं ले रहा है, तो आप पंचायत बुलाकर पैसे निकलवा सकते हैं।
दरअसल इस तरीके में आपको सबसे पहले तो सामने वाले व्यक्ति के घर का पता लगाना है, उसके बाद अपने एरिया के बुजुर्ग लोगों और गांव के सरपंच को, साथ में आपने जिसको पैसे उधार दिए हैं उसके गांव के बुजुर्ग लोगों और सरपंच को बुलाकर सामने वाला व्यक्ति के घर पर पहुंच जाना है।
उसके बाद दिए गए पैसों के बारे में सभी को विस्तार से बताते हुए कर्ज धारक से पैसे मांगने है, और साथ वाले लोगों से फैंसला करने को बोलना है, इसके बाद बुजुर्गो और सरपंच के दबाव में आकर सामने वाला व्यक्ति आपको तुरंत पैसे लौटा देगा या अगर उसके पास पैसे नहीं है तो वह कुछ दिनों का समय लेकर पैसे लौटएगा।
यह तरीका आजमाया गया है और इसमें बड़े से बड़ा अपराधी अपने घुटने टीका देता है, ऐसे में अगर आपको किसी व्यक्ति से उधार दिए गए पैसे निकलवाने हैं, तो आप इस तरीके से सामने वाले व्यक्ति के घर में पंचायत बिठाकर आसानी से पैसे निकला सकते हैं।
पूजा पाठ का सहारा लें
आज के समय में लोग पूजा पाठ को छोड़कर पैसे कमाने और अन्य चीजों में लग गए हैं, लेकिन पूजा पाठ आज भी उतनी ही जरूरी है, जितनी हमारे पूर्वजों के लिए हुआ करती थी, और पूजा पाठ हर कठिनाई का सामना करने का सामर्थ्य और शक्ति देती है, इसके अलावा अगर कोई आपको उधार दिए पैसे नहीं लोटा रहा, तो भी आप पूजा पाठ का सहारा ले सकते हैं।
माना जाता है की यदि आप हर रोज सुबह गणेश भगवान की पूजा करें और पूर्णिमा के दिन हनुमान जी के मंदिर में लंगोट चढ़ाए, या मंगलवार को हनुमान जी की मूर्ति पर सरसों का तेल और सिंदूर मिलाकर टीका लगाए और मंदिर में सिंदूर का चढ़ावा करें तो आपको उधारी का पैसा वापिस मिल जाता है।
उधार दिया हुआ पैसा प्राप्त करने वाला मंत्र कौन सा है?
उधार दिया पैसा निकलवाने का उपाय बताइए?
पैसे उधार कैसे लें?
इन्हें भी पढ़े:
- गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए
- उधार दिया हुआ पैसा निकलवाने का तरीका
- कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका
- भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
- इन तरीकों से होगी टेलीग्राम से लाखों की कमाई
- पैसा कमाने वाला गेम जिनसे होगी तगड़ी कमाई
- इन तरीकों से रोज पैसे कमाए, फ्री में होगी लाखों की कमाई
निष्कर्ष: उधार पैसा प्राप्त करने का मंत्र
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने के कुछ महत्वपूर्ण तरीके जानें, हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और अगर आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें।
इसके अलावा अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव देना है तो आप कॉमेंट में लिख सकते हैं, इसके अलावा अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने है या पैसों से जुड़ी अन्य किसी भी तरह की जानकारी लेनी है, तो आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें।
धन्यवाद।
3 thoughts on “उधार दिया हुआ पैसा निकलवाने का तरीका 2024 (दोड़ते हुए आएगा पैसा)”