गांव में करें यह सफ़ल बिजनेस, इन तरीकों से महीने की होगी 30,000 की कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Village Business Ideas In Hindi: दोस्तों आज के समय में हर Area के लोगों के लिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप खुद का कोई बिजनेस शुरू करें, ताकि आप आत्मनिर्भर हो सके और खुद के दम पर अधिक पैसा कमा पाए, लेकिन जो लोग खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उनमें से ज्यादात्तर लोगों को Village Business Ideas यानि गांव में बिजनेस करने के तरीके नहीं पता होते, इसीलिए हम आज का यह आर्टिकल लेकर आए हैं।

इस आर्टिकल में हमने गांव में सफल बिजनेस करने के 15 से अधिक तरीकों के बारे में विस्तार से लिखा है, जिन्हें आप बिना इन्वेस्टमेंट या थोड़ी बहुत इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं, और यहां पर बताए गए बिजनेस करके आप शुरुआत से ही महीने के 10 हजार से 1 लाख रुपए तक कमा पाएंगे, और अगर आप अधिक मेहनत के साथ लंबे समय तक काम करेंगे तो आप इससे भी अधिक पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन आप इस आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहें, ताकि आप यहां पर बताए गए गांव के सफल बिजनेस के नए तरीकों के बारे में अच्छे से जान पाएं, तो चलिए अब बिना देरी के आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं:

Contents show

गांव में सफल बिजनेस करने के तरीके

दोस्तों गांव में सफल बिजनेस करने के सभी तरीकों के नाम और कुछ बेसिक जानकारी नीचे टेबल में दी गई है, इसे एक बार जरूर देखें, इसके बाद हम गांव में जो सफल बिजनेस किए जा सकते है, उनके बारे में विस्तार से जानेंगे।

गांव में बिजनेस का तरीकारुपए इन्वेस्ट करने होंगे (लगभग)महीने की कमाई (लगभग)
पशुपालन करना60 हजार से 5 लाख40 हजार से 1 लाख
कीटनाशक/उर्वरक बेचना10 हजार से 2 लाख5 हजार से 50 हजार रुपए
Tent House शुरू करना50 हजार से 2 लाख20 हजार से 1 लाख
दूध Dairy शुरू करना5 हजार 10 हजार40 हजार से 50 हजार रुपए
वेल्डिंग का काम करनालगभग 5 हजार20 हजार से 30 हजार रुपए
कैंटीन शुरू करना40 हजार से 50 हजार10 से 20 हजार रुपए
GYM या फिटनेस सेंटर शुरू करना1 लाख से 2 लाख रुपएलगभग 40 हजार
बैग बनाना5 हजार 10 हजार20 हजार से 40 हजार रुपए
सैलून की दुकान चलानालगभग 10 हजार10 हजार से 20 हजार रुपए
सेट्रिंग का काम करना15 लाख से 25 लाख रुपए50 हजार से 1 लाख
आटा पिसाई का काम करनाट्रैक्टर के बिना 10 हजार रुपए20 हजार से 30 हजार रुपए
पानी के टैंकर की सुविधा देना1 लाख से 2 लाख10 हजार से 20 हजार रुपए
Juice शॉप शुरू करना500 से 10005 हजार से 15 हजार रुपए
सब्जी या फल बेचना5 हजार से 20 हजार20 हजार से 40 हजार रुपए
इलैक्ट्रिक चीजों की रिपेयरिंग की दुकान करना1000 से 2,000 रुपए20 से 30 हजार रुपए
लकड़ियों का आरा लगाना50 हजार से 3 लाख रुपए50 हजार से 1 लाख रुपए

#1. पशुपालन करना

गाय, भैंस या बकरी को पालने को पशुपालन बोला जा सकता है और पशुपालन गांव में बिजनेस का सबसे सफल तरीका है, क्योंकि पशुओं को पालने के लिए जगह की जरूरत होती है और गांव में जगह की कोई कमी नहीं होती।

पशुपालन के बिजनेस में कोई भी व्यक्ति दूध, दही, घी बेचकर पैसे कमा सकता है और साथ में प्रजनन से पशुओं की संख्या बढ़ने पर आप भैंस या उनके पडीयो, पडारू को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा आप एक बुल भी रख सकते हैं, जिसमें आपको अपने बुल को अच्छी Diet देनी है, ताकि आपके पास लोग अपनी भैंसों के प्रजनन के लिए ज्यादा से ज्यादा आएं, इसमें भी आपको हर भैंस के प्रजनन के बदले 500 से 1200 रुपए मिल सकते हैं।

पशुपालन का बिजनेस कैसे शुरू करें

पशुपालन का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो जगह की जरूरत होगी, अगर आपके पास जगह है, तो उसके बाद आपको यह ध्यान देना है कि आपको पशुपालन का बिजनेस कितना बड़ा करना है, इसके आधार पर कई भैंसों या गायों को खरीद लेना है।

उसके बाद आपको खरीदे गए पशुओं की रोज खाने पीने के साथ अच्छी सेवा करनी है, इसके लिए आप किसी व्यक्ति को सैलरी देकर भी रख सकते हैं, सेवा के साथ आपको अपने पशुओं का दूध निकालकर बेचना है, आप खुद दूध से देसी घी तैयार करके भी बेच सकते हैं, आप दूध घी को आस पास की किसी पनीर फैक्ट्री, या किसी अन्य Store से Contact करके पैसे अच्छे Rate पर आसानी से बेच पाएंगे।

इस तरह आप पशुपालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, और इसमें आपको कई तरीकों से पैसे कमाने का मौका मिलेगा।

पशुपालन बिजनेस में जोखिम और कमाई

पशुपालन का बिजनेस करके महीने के 50 हजार से 1 लाख या इससे भी अधिक रुपए कमाए जा सकते हैं, लेकिन पशुपालन का बिजनेस करते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप समय-समय पर अपने पशुओं की डॉक्टरी जांच करवाते रहें, और उनका टीकाकरण करवाते रहें ताकि उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके।

इसके अलावा चारे में अच्छे पोषक तत्वों और Diet का भी ख्याल रखें, इसके अलावा अगर आपने बुल पाल रखा है तो ज्यादा लालच में ना आते हुए रोज की सीमित भैंसे ही आने दें, ताकि वह आपको लंबे समय तक अच्छा Profit दे पाएं, अगर आप यह सब करते हैं तो आप इस बिजनेस में बहुत जल्दी सफलता हासिल करके शुरुआत से ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

गांव में क्या बिजनेस करेंपशुपालन करना
कौन कर सकता हैकोई भी
रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे60 हजार से 5 लाख
कमाई शुरू होने में समय लगेगापहले दिन से
महीने का कमा सकते है40 हजार से 1 लाख

#2. कीटनाशक/उर्वरक बेचना

गांव में ज्यादात्तर लोग खेती करते हैं, इसलिए गांव में कीटनाशक की बिक्री बहुत अधिक होती है और सरकारी दुकानों पर कीटनाशक बहुत कम मिलता है, इसलिए अगर आप एक प्राइवेट कीटनाशक स्टोर शुरू करते हैं, तो इसमें भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इसके अलावा देसी खाद तैयार उसे बेचकर भी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है, देसी खाद आप पशुओं के गोबर से तैयार कर सकते हैं, यह काम पशु पालन के साथ भी किया जा सकता है।

कीटनाशक/उर्वरक का बिजनेस कैसे शुरू करें

कीटनाशक बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी इलाके में उर्वरक बेचने का लाइसेंस लेना होगा, जिसके लिए आपको अपने राज्य के कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना है, या आप अपने आसपास के CSC सेंटर से भी लाइसेंस के लिए आवेदन करवा सकते हैं।

इसके बाद जब आपको कीटनाशक बेचने का लाइसेंस मिल जाए, तो आपको गांव के किसी भी इलाके में स्टोर ओपन करने की जगह लेनी है और बड़ी मार्केट से कंपनियों से जितना मर्जी उर्वरक खरीदकर अपने स्टोर में रख लेना है और उसके बाद निर्धारित Prize पर बेचना है।

इस तरह आप किसी भी एरिया में कीटनाशक यानी उर्वरक का बिजनेस शुरू करके पैसे कमा सकते हैं, और यह आपके Area के उर्वरक की लागत और Sell पर निर्भर करेगा कि आप महीने के कितने रुपए कमा पाएंगे, यह बिजनेस शुरू करके आप हर महीने के लगभग 20 हजार से 40 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

कीटनाशक/उर्वरक बिजनेस सफलता

उर्वरक या कीटनाशक के बिजनेस में आपके सफल होने के चांस बहुत अधिक है और इसमें जोखिम कम है, लेकिन आपको उर्वरक का बिजनेस करने के लिए सबसे पहले यह देख चाहिए कि आपके एरिया में उर्वरक की कितनी लागत होगी और बचत कितनी हो सकती है।

इसके अलावा उर्वरक की दुकान करते समय यह ध्यान रखे कि आप जिस एरिया में उर्वरक का स्टोर ओपन करना चाहते हैं वहां अन्य कोई स्टोर है या नहीं। और अगर है तो उस स्टोर से कुछ दूरी पर ही अपना Store Open करें, ताकि आपके Store की सेल पर प्रभाव न पड़े और आप अधिक पैसे कमा पाएं।

गांव में क्या बिजनेस करेंकीटनाशक/उर्वरक बेचना
रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे10 हजार से 2 लाख
कमाई शुरू होने में समय lagegaलगभग 15 दिन
रोज काम करना होगा3 से 4 घंटा
महीने का कमा सकते है5 हजार से 50 हजार रुपए

#3. टेंट हाउस शुरू करना

गांव में चलने वाले सफल बिजनेस में से एक टेंट हाउस बिजनेस भी है, इस काम में आपकी तुरंत कमाई शुरू हो जाएगी, टेंट हाउस के काम में शादियों, पार्टियों, अन्य कार्यक्रमों के लिए जिस सामान की जरूरत होती है उसे रेंट पर देकर पैसा कमाना होता है।

टेंट हाउस का बिजनेस कोई भी व्यक्ति बिना किसी लाइसेंस के कर सकता है और इसमें आपको किसी क्वालिफिकेशन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें

टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले तो गांव में होने वाले कार्यक्रमों, शादियों, पार्टियों में जो सामान किराए पर दिया जा सकता है, उसे खरीद लें जैसे; टेंट, बड़े कड़ाव, कुड़ची, थालियां, भट्ठियां इत्यादि।

उसके बाद यह सब सामान अपने घर या अन्य जगह रख लें और लोगों को किराए पर देना शुरू करें, आप किसी भी सामान को प्रति दिन, सप्ताह या महीने पर किराए देकर लोगों से किराया वसूल कर सकते हैं।

इस तरह टेंट हाउस बिजनेस करना आसान है, इसे शुरू करने के लिए आपका 50 हजार से 2 लाख रुपए तक का खर्चा आ सकता है, और अगर आपके पास इतना पैसा है, तो आप यह बिजनेस शुरू करके आसानी से सफल हो सकते हैं।

टेंट हाउस बिजनेस जोखिम और अन्य जरूरी बातें

टेंट हाउस के बिजनेस में जोखिम न के सामान होता है, क्योंकि ऐसा कोई भी एरिया नहीं है, जहां कोई फंक्शन, शादी या पार्टी का कार्यक्रम ना होता हो हो, और जहां ऐसे कार्यक्रम होंगे वहां पर लोगों को अपना कार्यक्रम संचालित करने के लिए टेंट हाउस का सामान किराए पर लेना ही पड़ेगा, इसी कारण से आप टेंट हाउस के बिजनेस को निसंदेह शुरू कर सकते हैं।

इसके अलावा इस बिजनेस में आप जितने ज्यादा टाइप का और आधुनिक कार्यक्रमों में प्रयोग होने वाला सामान रखेंगे, आपके टेंट से उतना ही अधिक सामान किराए पर जाएगा, और आप उतना ही अधिक पैसा कमा पाएंगे, टेंट हाउस बिजनेस में कमाई की बात करें तो इससे आप महीने के 50 हजार से 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

गांव में क्या बिजनेस करेंटेंट हाउस शुरू करना
इसके लिए क्या चाहिएजगह, इनवेस्टमेंट
रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे50 हजार से 2 लाख
कमाई शुरू होने में समय लगेगालगभग 1 सप्ताह
महीने का कमा सकते है20 हजार से 1 लाख

#4. दूध Dairy का बिजनेस शुरू करना

गांव में दूध डेयरी का बिजनेस बहुत अधिक किया जाता है और इस बिजनेस में बहुत पैसा है, क्योंकि आपको पता है गांव में लगभग हर परिवार में लोग कुछ भैंस या गाय जरूर रखते हैं, ताकि वे इनका दूध घी बेचकर पैसे कमा पाएं, और दूध Dairy के बिजनेस में गांव के लोगों से उनके पशुओं का दूध खरीदने का काम होता है।

अगर आप भी यह बिजनेस करते हैं तो इसमें आपको लोगों से 40 से 60 रुपए प्रति लीटर के हिसार से दूध खरीदना है और उसे 30 से 60 रुपए के Profit Margin पर शहर, Factory या लोगों में बेच देना है और इस तरह यह काम बहुत ही आसान है और इससे भी आप महीने के लगभग 40 हजार से 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं, लेकिन इसमें आप कितने अधिक पैसे कमाएंगे यह आपके पास कितना दूध आएगा इसी पर निर्भर करेगा।

दूध Dairy बिजनेस कैसे शुरू करें

दूध डेयरी का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले तो आपको लोगों से दूर इकट्ठा करने के लिए एक बाइक, ड्रम, साथ में फैंट मशीन खरीदनी होगी, उसके बाद लोगों से दूध इक्कठा करना शुरू करना है।

उसके बाद कई फैक्ट्रियों, चाय की दुकानों और शहर के लोगों से Contact करें कि वे आपका दूध कितने Rate पर ले सकते हैं, उसके बाद अच्छी जगह देखकर उसे Permanent दूध सप्लाई करना शुरू करें, इस तरह आपका दूध का बिजनेस शुरू हो जाएगा और इसमें आपको फैक्ट्री से साप्ताहिक या महीने के पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे।

दूध Dairy के बिजनेस में जोखिम और अन्य जानकारी

दूध डेयरी का बिजनेस भी गांव में एक सफल बिजनेस के तौर पर आगे आता है, क्योंकि गांव में पशुओं की संख्या हजारों में होती है, लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आप यह जरूर देख लें कि आप कितने घरों में जानकारी रखते हैं और अगर आप दूध Dairy का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आपको रोज का कितने लीटर दूध मिल सकता है।

ऐसा करने पर आपको पहले से अंदाजा हो जाएगा कि इसमें आप कितना पैसा कमा पाएंगे क्योंकि इसमें इनकम उतनी ही अधिक होगी जितना आपके पास दूध अधिक आएगा।

यह सब जानने के बाद आप अपना दूध Dairy का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें आप साथ में घी, खल, बिनोला, चूरी इत्यादि पशुओं के आहार बेचकर भी पैसा कमा पाएंगे, क्योंकि इस बिजनेस में आपकी जानकारी उन लोगों से होगी जो पशुपालन करते हैं।

दूध Dairy का बिजनेस शुरू करने के अन्य तरीके

आपका यह जानना भी जरूरी है कि अगर आपके पास बाइक नहीं है तो आप घर में ही दूध डेरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, इसमें आपके पास लोग खुद दूध देने के लिए पहुंच जाएंगे।

इसके अलावा गांवों में सरकारी Dairy Open करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सरकारी Dairy Open Form भरकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

गांव में क्या बिजनेस करेंदूध Dairy का बिजनेस शुरू करना
इसके लिए क्या चाहिएजगह, ड्रम और कुछ नहीं
रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे5 हजार 10 हजार
कमाई शुरू होने में समय लगेगा15 दिन से 1 महीना
महीने का कमा सकते हैमहीने का कमा सकते है40 हजार से 50 हजार रुपए

#5. वेल्डिंग और मशीनरी का काम करना

वेल्डिंग का काम गांव और शहर दोनों जगह ही बहुत अधिक चलता है, क्योंकि घरों में इस्तेमाल होने वाली चीज़ें टूटने फूटने पर लोग सबसे पहले उसका वेल्डिंग करवाते है, ऐसे में अगर आप गांव के इलाके में वेल्डिंग की दुकान करते हैं, तो आपका यह बिजनेस बहुत तेजी से चल सकता है, क्योंकि गांव में वेल्डिंग की दुकान बहुत मुश्किल से मिलती है।

वेल्डिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

मुख्य रूप से वेल्डिंग दो तरह के होते हैं, आर्क वेल्डिंग और गैस वेल्डिंग। इसलिए सबसे पहले तो किसी भी तरह का वेल्डिंग करना सीखे और वेल्डिंग करने के लिए जरूरी उपकरण लेकर आए, उसके बाद अपने घर या आसपास के Area में वेल्डिंग की दुकान शुरू करें, और आसपास के Area में अपनी दुकान के बारे में जानकारी दें ताकि लोगों को आपके वेल्डिंग दुकान के बारे में पता चले और लोग शहर जाने की बजाय आपके पास आए।

वेल्डिंग के बिजनेस में आवश्यकता और जोखिम

ज्यादात्तर वेल्डिंग की दुकानें शहरों में ही होती है, इसलिए अगर आप गांव में वेल्डिंग का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपके सफल होने के मौके बहुत अधिक होंगे।

इसके अलावा आपको बता दें कि इसमें आप महीने के 20 हजार से 30 हजार रुपए तक कमा सकते हैं, और इसमें आपकी 5000 रुपए से अधिक रुपए की इन्वेस्टमेंट नहीं लगेगी।

गांव में क्या बिजनेस करेंवेल्डिंग का काम करना
Skilवेल्डिंग करना आना चाहिए
रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगेलगभग 5 हजार
कमाई शुरू होने में समय लगेगापहले सप्ताह से
महीने का कमा सकते है20 हजार से 30 हजार रुपए

#6. कैंटीन शुरू करना

गांव में कैंटीन का बिजनेस कोई भी कर सकता है, दरअसल कैंटीन में कोल्ड ड्रिंक, पेटीज, चाउमीन, जूस, सूप इत्यादि खाने पीने की बहुत सारी चीजें बेची जाती है, ऐसे में अगर आप गांव में इन चीजों का कैंटीन शुरू करते हैं, तो आपका यह बिजनेस बहुत अधिक चलने वाला है, क्योंकि गांव में इस तरह की सेवाएं बहुत कम होती है। 

कैंटीन बिजनेस कैसे शुरू करें

कैंटीन बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने कैंटीन के लिए गांव के अच्छे Area में साफ सुथरी जगह लेनी है, और हो सके तो ऐसे Area में अपनी कैंटीन शुरू करें जहां कोई एजुकेशन एकेडमी या School का Area हो।

इसके बाद आपको Cold Drink, नमकीन जैसी खाने पीने की चीजें जो लंबे समय तक खराब ना हो उन्हें खरीदकर अपनी कैंटीन में रखना है।

इसके साथ में आपको पेटीज जैसे फूड भी रोज खरीदकर बेचने है, इसके अलावा अपने कैंटीन में ही समोसे, चाउमीन, बर्गर, जूस जैसी चीजें तुरंत तैयार करके बेचनी है, अगर आप अपने कैंटीन में यह सब सामान रखकर और तैयार करके बेचेंगे, तो आपका यह बिजनेस तुरंत सफल होता नजर आएगा।

कैंटीन बिजनेस में जोखिम और अन्य जानकारी

कैंटीन बिजनेस कोई भी व्यक्ति कर सकता है, बस इसे शुरू करने के लिए आपको 40 हजार से 50 हजार रुपए तक की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी, ओर इस काम में जोखिम 40% है, लेकिन आप जिस एरिया में कैंटीन बिजनेस करना चाहते हैं, वहां युवाओं की संख्या अच्छी खासी है तो आप यह बिजनेस जरूर शुरू कर सकते हैं। 

इसके अलावा यह बिजनेस शुरू करने से पहले आप आसपास की दुकानो और फास्ट फूड शॉप से उनकी सेल से अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके Area में कैंटीन बिजनेस सफल होने का Chance कितना है।

गांव में क्या बिजनेस करेंकैंटीन बिजनेस शुरू करना
कौन कर सकता हैकोई भी
रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे40 हजार से 50 हजार
कमाई शुरू होने में समय लगेगालगभग 1 से 2 सप्ताह
महीने का कमा सकते है10 से 20 हजार रुपए

#7. बैग बनाकर बेचना

आज के समय में कॉलेज, स्कूल जाने, इधर-उधर घूमने, फंक्शन में जाने, सामान इधर-उधर ले जाने के लिए बैग का इस्तेमाल करते हैं, और बैग ऐसी चीज है जिसकी मांग कभी भी कम नहीं हो सकती, ऐसे में अगर आप बैग बनाना जानते हैं या बैग बनाने की फैक्ट्री लगा सकते हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है और इसमें आप धीरे धीरे Growth करके महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

बैग का बिजनेस कैसे शुरू करें

बैग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस बैग बनाने के सामान जैसे कपड़ा, सुई धागा, मशीन, बैग डिजाइन की जरूरत होगी, जिसे लेने के बाद आप घर पर ही बैग बनाकर बैग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

बैग के बिजनेस में जोखिम और अन्य बातें

बैग के बिजनेस में जोखिम बहुत ही कम है क्योंकि बैग की डिमांड किसी भी एरिया में कभी भी कम नहीं होती, और अगर आप बैग बिजनेस शुरू करते हैं, तो इसमें आपको लागत कम और प्रॉफिट मार्जिन अधिक मिलेगा और इससे आप महीने के 20 हजार से 40 हजार रुपए तक भी कमा सकते हैं।

गांव में क्या बिजनेस करेंबैग बनाकर बेचना
रोज काम करना होगा2 से 3 घंटे
रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे5 हजार 10 हजार
कमाई शुरू होने में समय लगेगालगभग एक महीना
महीने का कमा सकते है20 हजार से 40 हजार रुपए

#8. GYM या फिटनेस सेंटर शुरू करना

जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में लोगों के बीच बिजनेस जिम का क्रेज बहुत अधिक है, ऐसे में अगर आप अपने गांव में छोटा-मोटा GYM या फिटनेस सेंटर Open करते हैं, तो आपकी GYM या फिटनेस सेंटर में 400 से 500 रुपए की Monthly फीस पर अच्छे-अच्छे बच्चे आ सकते हैं।

इसलिए अगर आप गांव में करने के लिए कोई सफल बिजनेस करने का तरीका ढूंढ रहें है तो GYM या फिटनेस सेंटर खोल सकते हैं, इसमें आपको कोई काम करने की जरूर भी नहीं है, बस एक बार GYM या फिटनेस सेंटर की जरूरी चीजें खरीदकर रखनी है, और लोगों का अपनी GYM या फिटनेस सेंटर में एडमिशन करवाकर लोगों से फीस लेनी।

GYM या फिटनेस सेंटर कैसे शुरू करें

GYM या फिटनेस सेंटर शुरू करने के लिए सबसे पहले कोई जगह तैयार करें, उसके बाद Body Workout के लिए Dumbbell और कुछ मशीनें और अन्य Equipment खरीदें और GYM में रख दें।

उसके बाद अपनी GYM या फिटनेस सेंटर की Advertisement छपवाकर आसपास के बड़े इलाके में लगा दें, इसके बाद आपके पास एडमिशन लेने के लिए बहुत सारे लोग आने लगेंगे, आपको उनसे एडमिशन की एडवांस फीस लेकर तुरंत पैसे कमाना शुरू कर देना है।

GYM या फिटनेस सेंटर में जोखिम और अन्य बातें

अगर आप बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन साथ में कोई और काम भी कर रहे हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए ही हैं, क्योंकि इसमें आपको खुद से कोई काम करने की जरूरत नहीं है, बस आपको Investment करके किसी एक व्यक्ति को जिम सेंटर को मैनेज करने के लिए छोड़ देना है और आपको हर महीने कमाई होती रहेगी और जिस तरह फिटनेस का क्रेज बढ़ रहा, उससे कह सकते है कि इस बिजनेस में जोखिम भी बिल्कुल नहीं है।

गांव में क्या बिजनेस करेंGYM या फिटनेस सेंटर शुरू करना
रोज काम करना होगाबिल्कुल नहीं
रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे1 लाख से 2 लाख रुपए
कमाई शुरू होने में समय लगेगालगभग 1 महीना
महीने का कमा सकते हैलगभग 40 हजार

#9. सैलून की दुकान चलाना

ज्यादातर पुरुषों को अपने लंबे बालों को कटवाने और शेविंग के लिए हर 20 दिनों से 1 महीने के अंदर सैलून की दुकान में जाकर ₹50 से ₹100 का खर्चा करना पड़ता है, और आपको भी इसके बारे में जरूर पता होगा कि सैलून का काम गांव हो या शहर हर जगह कितना चलता है, सैलून में नाई रोज के लगभग 500 से 2000 रूपये तक कमा लेता है, ऐसे में आप सैलून की दुकान चलाने का काम कर सकते हैं।

इसके लिए आपको खुद को नाई का काम आना चाहिए या आप किसी दूसरे व्यक्ति को भी सैलरी देकर अपने सैलून की दुकान चलाने के लिए रख सकते हैं, इसमें आपको केवल सैलरी देने और दुकान की रेंट का खर्चा आएगा और बाकी जो भी कमाई होगी वह आपको मिलेगी।

सैलून कैसे शुरू करें

सबसे पहले कोई दुकान किराए पर ले और उसमें किसी नाई को छोड़ दें, और नाई को महीने की सैलरी देते रहे, इसके बाद हर महीने नाई से हिसाब लेते रहें, इस तरह कोई भी व्यक्ति सैलून चलाकर महीने के 10 हजार से 20 हजार रुपए आसानी से कमा सकता हैं।

सैलून बिजनेस में जोखिम और अन्य बातें

सैलून के बिजनेस में जोखिम बिल्कुल नहीं है, क्योंकि यह काम साल भर चलता है, लेकिन आपको यह जरूर ध्यान रखना है कि आप सैलून चलाने के लिए जिस व्यक्ति को सैलून पर छोड़ रहे हैं, वह काम छोड़कर बीच में ना भागे, और किसी भरोसेमंद व्यक्ति को ही यह काम दें।

गांव में क्या बिजनेस करेंसैलून की दुकान चलाना
कौन कर सकता हैकोई भी
रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगेलगभग 10 हजार
कमाई शुकितने दिनों में होगीकाम शुरु करते ही
महीने का कमा सकते है10 हजार से 20 हजार रुपए

इन्हें भी पढ़े:

#10. सेट्रिंग सामान बेचना

अगर आप गांव में सफल बिजनेस करने का कोई नया तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप सेटिंग का समान बेचने का काम भी कर सकते हैं, इसमें आपको सीमेंट, क्रेशर, बजरी, रोड़े इत्यादि सामान बेचना होता है और यह सामान बेचकर आप महीने के 50 हजार से 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

सेट्रिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

सेट्रिंग बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले तो सेट्रिंग का सामान बेचने वाली बड़ी कंपनियों और फैक्ट्रियां से बातचीत कर ले, ताकि वे आप तक माल सप्लाई कर पाएं, इसके साथ ही सेट्रिंग बिजनेस करने के लिए खुद का या किराए पर लगभग 500 मीटर का एरिया भी ले लें।

इसके बाद माल खरीदकर बेचें, यह बिजनेस गांव में बहुत कम मिलेगा, लेकिन इस बिजनेस को करके आप गांव में रहते हुए भी लगभग महीने का 50 हजार से 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

सेट्रिंग बिजनेस में जोखिम और अन्य जानकारी

इस आर्टिकल में बताए गए बिजनेस के बाकी तरीकों की तरह ही इसमें भी जोखिम बिल्कुल नहीं है, क्योंकि आज के समय में हर परिवार पुराने मकान की जगह नए मकान बनाने की सोच रहा है, और सेट्रिंग के सामान की लागत पहले से कई गुना बढ़ गई है।

इसके अलावा गांव में यह बिजनेस बहुत ही कम लोग कर पाते हैं, क्योंकि इस काम को शुरू करने लगभग 15 लाख से 25 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है, और अगर आपके पास इतना पैसा है तो आप सेट्रिंग के इस सफल बिजनेस की शुरुआत आसानी से कर सकते हैं।

गांव में क्या बिजनेस करेंसेट्रिंग बिजनेस करना
रोज काम करना होगा5 से 8 घंटे
रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे15 लाख से 25 लाख रुपए
कमाई कब होगीसेल शुरू होते ही
महीने का कमा सकते है50 हजार से 1 लाख

#11. आटा चक्की लगाना

अगर आप गांव में बिजनेस करने का कोई तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप आटा पिसाई का काम कर सकते हैं, आटा पिसाई के काम में भी आपकी महीने की अच्छी आमदनी हो जाएगी, आटा पिसाई का काम लोगों के घरों तक जाकर ट्रैक्टर आटा चक्की या एक जगह चक्की लगाकर किया जा सकता है, चलिए अब इस बिजनेस के बारे में कुछ और जानते हैं।

आटा पिसाई का बिजनेस कैसे शुरू करें

दरअसल आटा पिसाई के बिजनेस को ट्रैक्टर पर आटा चक्की लगाकर किया जा सकता है, इसमें आपको सबसे पहले ट्रैक्टर और ट्रैक्टर के पीछे लगने वाली आटा चक्की लेनी होगी, उसके बाद आप लोगों के घरों और गलियों में घूमकर आटा पिसाई का काम करके पैसे कमा पाएंगे।

ट्रैक्टर पर आटा पिसाई का काम ज्यादा और जल्दी हो सकता है, इसके अलावा अगर आप ट्रैक्टर पर आटा पिसाई का काम करते हैं, तो इसमें आप बड़े एरिया में घूमकर अधिक कस्टमर के लिए काम कर पाएंगे।

इसके अलावा आटा पिसाई का काम अपने घर या आसपास के किसी एरिया में चक्की लगाकर भी किया जा सकता है, इसमें आपको केवल आटा चक्की खरीदनी है, आपके ट्रैक्टर की लागत बच जाएगी, और आपका काम शुरू हो जाएगा, लेकिन आजकल गांव में ज्यादात्तर ट्रैक्टर पर आटा चक्की लगाकर अधिक काम और कमाई की जाती है, क्योंकि इसमें लोगों को धान लेकर चक्की तक नहीं जाना पड़ता।

आटा पिसाई बिजनेस की अन्य जानकारी

आटा पिसाई का बिजनेस कोई भी व्यक्ति कर सकता है और इसमें कोई जोखिम भी नहीं है, क्योंकि गांव के हर घर में आटे की लागत होती है, इस काम को करने के लिए लोग शहर भी नहीं जा सकते, ऐसे में अगर आप आटा चक्की का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, तो इसमें आप महीने के 20 हजार से 30 हजार रुपए आसानी से कमा लेंगे।

गांव में क्या बिजनेस करेंआटा चक्की लगाएं
रोज काम करना होगा3 से 4 घंटे
रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे30 हजार रुपए
कमाई शुरू होने में समय लगेगाकाम शुरू करने तक का
महीने का कमा सकते है20 हजार से 30 हजार रुपए

#12. पानी के टैंकर की सुविधा देना

गांव में कई बार पानी सप्लाई देरी से आती है, ऐसे में लोगों के घरों तक पानी टैंकर के जरिए सप्लाई किया जाता है और आप भी यह काम करके महीने से महीने के 10 हजार से 20 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

इस काम में आपको ट्रैक्टर के जरिए लोगों के घरों तक पानी सप्लाई करना है, इसलिए आपको ट्रैक्टर के लाइसेंस ट्रैक्टर और टैंकर की जरूरत पड़ेगी।

पानी टैंकर सप्लाई बिजनेस कैसे शुरू करें

यह बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले एक ट्रैक्टर और टैंकर खरीदें, उसके बाद अपना लाइसेंस बनवाए और उसके बाद गांव में कई जगहों पर पानी टैंकर सर्विस के नाम से पोस्टर चिपकाए, ऐसा करने के बाद आपको टैंकर सर्विस देने के ऑर्डर मिल जाएंगे आपको लोगों से रुपए लेने है और पानी सप्लाई करना है।

पानी टैंकर सप्लाई बिजनेस में जोखिम और अन्य जानकारी

पानी टैंकर सप्लाई में जोखिम बिल्कुल नहीं है, क्योंकि जिस समय आपके पास पानी टैंकर सप्लाई सर्विस के लिए आर्डर नहीं आते हैं, तो आप ट्रैक्टर पर आटा चक्की सर्विस का काम कर सकते हैं, इसके अलावा इसमें आपको प्रत्येक टैंकर सप्लाई पर 500 से 1000 रुपए मिलेंगे, जिसमें आपका प्रॉफिट मार्जिन भी अच्छा खासा रहेगा, इसलिए आप गांव के एरिया में इस सफल बिजनेस आइडिया को जरूर अपना सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपके पास नया ट्रैक्टर और टैंकर खरीदने के लिए पैसे नहीं है, तो आप आसपास के इलाके से 1 लाख से 2 लाख रुपए तक की इन्वेस्टमेंट से ट्रैक्टर और टैंकर दोनों खरीदकर यह काम शुरू कर सकते हैं।

गांव में क्या बिजनेस करेंपानी के टैंकर की सुविधा देना
रोज काम करना होगा5 से 6 घंटे
रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे1 लाख से 2 लाख
काम मिलने में समय लगेगालगभग 15 दिन
महीने का कमा सकते है10 हजार से 20 हजार रुपए

#13. Juice शॉप शुरू करना

आज के समय में लोग अपनी बॉडी और सेहत की तरह बहुत अधिक ध्यान दे रहे हैं, ऐसे में फास्ट फूड की दुकान की जगह जूस बनाने का बिजनेस सफल साबित हो सकता है और इस बिजनेस में आपको बहुत अधिक मेहनत की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, बस आपको दुकान में बैठे बैठे जूस बनाना है और वहीं पर ग्राहक को बेचकर पैसे कमाने है।

Juice शॉप कैसे शुरू करें

Juice शॉप शुरू करने के लिए सबसे पहले तो ऐसे रस्ते पर किराए पर दुकान ले लें, जहां से आपके गांव के ज्यादातर लोगों का आना जाना रोज होता है, उसके बाद एक या दो बढ़िया जूसर खरीदें, दुकान में पंखे कूलर की अच्छी सुविधा दे, जूस बनाने का सामान लाएं और जूस बनाकर बेचना शुरू करें, और पैसा कमाएं

Juice शॉप में जोखिम और खास बातें

जूस की शॉप कोई भी महिला पुरुष या विद्यार्थी कर सकता है और आज के समय में जिस तरह फिटनेस का Craze बढ़ रहा है उससे पता चलता है कि जूस की मांग भविष्य में भी कम नहीं होने वाली है, इसलिए इस बिजनेस में जोखिम तो बिल्कुल नहीं है और इसकी खास बात यह है कि इस काम को लेकर श्याम या सुबह के समय पार्ट टाइम भी किया जा सकता है।

गांव में क्या बिजनेस करेंJuice शॉप शुरू करना
रोज काम करना होगा2 से 3 घंटे
रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे500 से 1000
कमाई कब शुरू होगीकाम के पहले दिन से
महीने का कमा सकते है5 हजार से 15 हजार रुपए

#14. सब्जी या फल बेचना

गांव के एरिया में सब्जियां और फल बेचना भी आपके लिए अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है, यह बिजनेस आप गांव के किसी चौक या Main सड़क पर कर सकते हैं, अगर आप Main सड़क पर सब्जी या फल की दुकान लगाते हैं, तो आपसे आसपास के गांवों और शहरों के आते जाते लोग भी सब्जी या फल खरीद लेंगे और इससे आपकी सेल और इनकम अच्छी होगी।

सब्जी या फलों का बिजनेस कैसे शुरू करें

सब्जियों, फलों को बेचने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो सब्जी और फल खरीदने होंगे, आप अपने एरिया के किसी किसान या बड़े शहर से जहां पर सब्जी और फलों का बड़ी मात्रा में स्टॉक होता है वहां से सस्ते में फल और सब्जियां खरीद सकते हैं।

फल और सब्जियां खरीदने के बाद किसी ऐसी जगह पर सब्जी/ फल की दुकान लगाएं, जहां आसपास के इलाके के लोगों का बहुत अधिक आना-जाना हो या भीड़भाड़ की जगह हो, ताकि आपके द्वारा लाई गई सब्जी ज्यादा और अच्छे Rate पर बिक सके।

उसके बाद आपका काम शुरू हो जाएगा, आपको बस फल सब्जियां बेचनी है और पैसे कमाने है।

इस बिजनेस के लिए क्या चाहिए

इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको शुरुआत में सब्जी और फल खरीदने के लिए 5 हजार से 20 हजार रुपए (बिक्री के अनुसार) जरूरत पड़ेगी, इसके अलावा आपको कुछ भी खरीदने या लेने की जरूरत नहीं है, आपको बस सब्जी और फल खरीदकर उन्हें जल्दी से जल्दी बेचना हैं और आपका काम हो जाएगा, इस काम में ज्यादात्तर लोग महीने के 20 हजार से 40 हजार रुपए आसानी से कमा लेते हैं।

गांव में क्या बिजनेस करेंसब्जी या फल बेचना
रोज काम करना होगा3 से 4 घंटे
रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे5 हजार से 20 हजार
कमाई शुरू होने में समय लगेगापहले दिन से
महीने का कमा सकते है20 हजार से 40 हजार रुपए

#15. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रिपेयरिंग की दुकान करना

आज के समय में हर घर में फ्रिज, कूलर, हीटर, वाशिंग मशीन इत्यादि अनेकों इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होते है, ऐसे में अगर आपको इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ठीक करना आता है, तो आप इन्हें ठीक करने का काम भी कर सकते हैं, इसमें भी प्रत्येक उपकरण को ठीक करके आप 200 रुपए से 1000 रुपए तक कमा पाएंगे।

इसके अलावा अगर आप चाहे तो एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रिपेयरिंग की दुकान खोल सकते हैं, जिसमें आपको किसी ऐसे Electrician को सैलरी पर रखना है जो आपको अच्छा काम करके दे, इसमें आपको सिर्फ सैलरी का खर्चा आएगा और आपको कोई काम करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और इससे आप महीने के 20 से 30 हजार रुपए भी कमा सकते हैं।

रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

इलेक्ट्रिक चीजों की रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले तो किसी ऐसे एरिया में दुकान लें जहां पर लोगों का आना जाना लगा रहता हो, जहां इलेक्ट्रॉनिक चीजें ज्यादा चलती हो, इसके अलावा अपनी दुकान करने से पहले यह देख लें कि आपको दुकान के आसपास पहले से कोई रिपेयरिंग की दुकान न हो।

इसके बाद जब आप दुकान चुन लें तो इसमें रिपेयरिंग का सारा सामान रखकर इसे शुरू कर दें और अपनी दुकान के पोस्टर भी आसपास के बड़े इलाके जितना अधिक हो सके चिपका दें, इसमें बाद धीरे धीरे आपको कस्टमर मिलने लगेंगे और आपकी इनकम भी शुरू हो जाएगी।

रिपेयरिंग के बिजनेस में जरूरी चीजें और जोखिम

अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक चीजों के रिपेयरिंग का बिजनेस करना है तो सबसे पहले यह जरूर देख लें कि आपके गांव के एरिया में ज्यादा इलेक्ट्रीशियन ना हो, ऐसा होने पर आप अपने साइड के गांव या आसपास के दूसरे इलाके में काम शुरू कर सकते हैं।

इसके अलावा अपने काम से कस्टमर को Satisfy जरूर करें ताकि वह लगातार कोई भी काम होने पर डायरेक्ट आपसे ही Contact करें, और आपको बता दे कि अगर आप रिपेयरिंग का काम अच्छे से जानते हैं तो आपको उसे बिजनेस को करने में 1000 से 2,000 रुपए तक का खर्चा आएगा, जिसमें आपको रिपेयरिंग के Tool ही खरीदने हैं।

इसके अलावा आपको बता दें कि रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू करने पर आप सफल होंगे या नहीं यह 90% आपके काम करने के तरीके, काम कितनी देर में करते हैं और कितना अच्छा करते हैं इसी पर निर्भर करेगा, इसलिए रिपेयरिंग का बिजनेस करते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

गांव में क्या बिजनेस करेंइलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रिपेयरिंग करना
रोज काम करना होगा2 से 3 घंटे
इन्वेस्ट करने पड़ेंगे1000 से 2,000 रुपए
कमाई कब शुरू होगीतुरंत काम करते ही
महीने का कमा सकते है20 से 30 हजार रुपए

#16. लकड़ियों का आरा लगाना

लड़कियों का आरा शुरू करके बिजनेस करने का तरीका भी गांव में बहुत अधिक लोकप्रिय हो रहा है, इसमें आपको लोगों की लकड़ियों को चीरने, काटने, छोटी करने के पैसे लेने होते हैं, इसके अलावा इसमें आप बड़े पेड़ खरीदकर उनकी लकड़ियों को काटकर, चीरकर बेचकर और लकड़ियों के अन्य उपकरण बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं।

लकड़ियों के आरे का बिजनेस कैसे शुरू करें

लड़कियों के आरे का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले आरे की मशीन लेकर आनी होगी, जिसमें आप बड़े-बड़े पेड़ों और लड़कियों को आसानी से काट पाएं, इसके बाद आपको आरे के लिए लगभग 1 प्लाट जितनी जगह की जरूरत पड़ेगी, जिसमें आप आरे की मशीन लगा पाएं।

उसके बाद आपको मशीन का Set-up करवाना है और उसके बाद आपका आरा तैयार हो जाएगा, जिसमें आपको काम शुरू करके पैसा कमाना है।

आरे के बिजनेस में जोखिम और अन्य जानकारी

आरे के बिजनेस में जोखिम बहुत कम है क्योंकि कई जगहों पर आसपास के कई गांवों में भी लकड़ियों के आरे की संख्या 1-2 से ज्यादा नहीं होती, ऐसे में अगर आप अपने एरिया में लकड़ियों का आरा शुरू करते हैं, तो आपकी महीने की 50 हजार से 1 लाख रुपए तक की कमाई आसानी से हो सकती है।

लेकिन इस बिजनेस में अगर आप शुरुआत से ही खुद की लकड़ी खरीदकर बेचनी शुरू करेंगे, तो आपको इन्वेस्टमेंट भी लगभग 50 हजार से 3 लाख रुपए तक करनी पड़ सकती है, और अगर आपका काम अच्छा चलता है तो इसमें आप लगभग 10 हजार रुपए की Monthly salary पर कोई Worker भी रख सकते हैं, ताकि आप बैठे बैठे पैसे कमा पाएं।

गांव में क्या बिजनेस करेंलकड़ियों का आरा लगाना
रोज काम करना होगा2 से 3 घंटे
रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे50 हजार से 3 लाख रुपए
कमाई शुरू होने में समय लगेगा15 से 20 दिन
महीने का कमा सकते है50 हजार से 1 लाख रुपए

गांव में मशीनरी बिजनेस कौन सा कर सकते हैं?

गांव में GYM या फिटनेस सेंटर शुरू करना, वेल्डिंग का काम करना, Juice शॉप शुरू करना और इलैक्ट्रिक चीजों की रिपेयरिंग करना मशीनरी बिजनेस के अच्छे उदाहरण है।

सस्ता और टिकाऊ बिजनेस

आटा पिसाई का काम करना, सब्जी बेचना, जूस बेचना सस्ते और टिकाऊ बिजनेस के शानदार तरीके है।

50000 में कौन सा बिजनेस करें

50000 में कैंटीन शुरू करना, छोटी GYM या फिटनेस सेंटर Open करना, जूस या छोटी करने मोटी किरयाने की दुकान करना जैसे बिजनेस किए जा सकते हैं।

गांव में कौन सी दुकान खोले?

गांव में जूस, कपड़े की, किरयाने की, पशु आहार जैसे खल, बिनोला, चूरी की, वेल्डिंग की, या सैलून की दुकान खोल सकते हैं।

निष्कर्ष: गाँव में करने लायक बिज़नेस हिंदी में

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने गांव में बिजनेस करने के 15 से अधिक तरीकों के बारे में विस्तार से जाना, जिन्हें कोई भी आम व्यक्ति शुरू करके पैसे कमा सकता है, और इनमें से कुछ बिजनेस तरीके ऐसे हैं, जिन्हें बहुत कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करके हर महीने 50000 रुपए तक भी कमाए जा सकते हैं। 

इसके अलावा अगर आप यहां तक इस Village Business Ideas In Hindi आर्टिकल में बने हुए हैं, तो आपको आज का यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, और आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें।

और अगर आप इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव देना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और इस वेबसाइट paisakamaye.online पर हम आपके लिए इसी तरह के आर्टिकल लगातार लेकर आते हैं, इसलिए हमारे साथ जुड़े रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

Leave a comment