दो नंबर का पैसा कैसे कमाए 2024 (ख़तरनाक तरीकें जिसने बचें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

2 Number Business Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आज के समय में पैसों की जरूरत हर किसी को है, हर किसी को पैसे कमाने हैं और जल्दी से पैसा कमाने के लिए लोग गैर कानूनी और दो नंबर के धंधों के पीछे भागते हैं, ताकि वह जल्दी से करोड़पति या अरबपति बन सके, लेकिन उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि जीवन में वहीं पैसा और इज्जत काम आती है, जो वे मेहनत करके कमाते हैं।

आज के इस आर्टिकल में दो नंबर से पैसा कैसे कमाए? इसी के बारे में विस्तार से बताया गया है, और अगर आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ते हैं, तो आपको दो नंबर से पैसा कमाने के 15+ तरीके पता चल जाएंगे, लेकिन इन तरीकों का इस्तेमाल करके आपको पैसे कमाने के बारे में नहीं सोचना है, बल्कि इनसे बचना है।

और अगर आप भी दो नंबर का काम करके जल्दी से करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आपको ये काम करने की बजाय किसी अच्छी गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करनी चाहिए या कोई बिजनेस करना चाहिए, जिससे आपको अच्छी कमाई और इज्जत मिलें।

तो चलिए आर्टिकल टॉपिक की शुरुआत करते हुए जान लेते हैं, कि लोग किस तरह दो नंबर से पैसा कमाते हैं.

Contents show

दो नंबर का काम क्या होता है?

जो काम पूरी तरह से गैरकानूनी होता है और उस तरीकें से काम करने पर पुलिस हमेशा पकड़ लेती है, उसे ही दो नंबर का काम कहा जाता है. लोग जल्दी करोड़पति बनने और तुरंत धन हासिल करने के लिए दो नंबर का काम करते हैं।

लेकिन लोग यह नहीं समझने की दो नंबर का काम करके जल्दी से करोड़पति तो बना जा सकता है, लेकिन जब वह कानून के जाल में फैंसेंगे तो उन्हें लाखों रुपए का जुर्माना चुकाना पड़ेगा और जेल की हवा भी खानी पड़ेगी।

सावधान: यह आर्टिकल लोगों को दो नंबर से पैसा कमाए जा रहे तरीकों से अवगत करवाने के उद्देश्य से लिखा गया है, ताकि लोग हाल ही के दिनों में बढ़ रहें स्कैम से अवगत हो सके. PaisaKamaye.online का उद्देश्य किसी भी तरह के स्कैम, फ्रॉड, तस्करी, या किसी अन्य गैरकानूनी काम को बढ़ावा देना नहीं है और यदि कोई भी इस आर्टिकल में बताए गए काम करता है तो उस पर कड़ी कानूनी कारवाई की जा सकती है, इसलिए यहां बताएं गए कामों से दूर रहें।

दो नंबर का धंधा करके पैसा कमाने के तरीके (2 Number Se Paise Kaise Kamaye)

दो नंबर से पैसा कमाने के तो बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन अब हम दो नंबर से पैसा कमाने के 15+ तरीके जानेंगे, जिनका इस्तेमाल करके ज्यादात्तर लोग पैसे कमा रहें हैं:-

#1. IPL से सट्टा लगाकर पैसे कमाना

दो नंबर से पैसा कमाने के लिए IPL में सट्टा लगाना सबसे आसान और बड़ा तरीका है, यह काम करके लोग रातों-रात अमीर बन जाते हैं, IPL में सट्टा लगाकर लाखों रुपए कमाने के लिए बुकी सबसे पहले खिलाड़ी को पैसे देकर खरीदता है और उसके बाद मनचाहा प्रदर्शन करवाता है।

ऐसा करने पर बुकी को पहले ही पता होता है कि कौन सा खिलाड़ी कितने रन बनाने वाला है, इसके बाद वह उस खिलाड़ी पर लाखों रुपए का सट्टा लगाकर आसानी से अपने रुपए को कई गुना कर लेता है।

इसके अलावा सट्टा लगाकर पैसे कमाना गैरकानूनी है, और अगर आप सट्टा लगाते हुए पकड़े जाते हैं, तो आपको लाखों रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है या जैल भी हो सकती है।

भारत में Spot Fixing के कई मामले सामने आ चुके हैं, साल 2000 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर भारतीय कप्तान मोहम्मद अजरूद्दीन और 2013 में राजस्थान की टीम के खिलाड़ी श्रीशांत, अंकित चौहान और अजीत चंदोलिया Spot Fixing में पकड़े जा चुके हैं और श्रीशांत ने तो माना भी था कि उन्होंने Spot Fixing की थी।

और अब तक जो भी Spot Fixing में फसे है उन्हें या तो क्रिकेट से बैन कर दिया गया है या लाखों रुपए के जुर्माने के साथ जेल हुई है, लेकिन आज भी कुछ लोग हैं जो पहले तो Spot Fixing करते हैं उसके बाद उन पर सट्टा लगाकर लाखों करोड़ों रुपए कमाते हैं।

#2. सोशल मीडिया पर स्कैम करके पैसे कमाना

आज के समय में बच्चे-बूढ़े सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर Users की संख्या के साथ-साथ Scammers की संख्या भी बढ़ गई है और आए दिन सोशल मीडिया पर स्कैम होने के मामले सामने आते हैं।

दरअसल सोशल मीडिया के जरिए स्कैम करके पैसे कमाने के लिए लोग सबसे पहले तो किसी प्रोडक्ट या चीजों पर इंस्टाग्राम प्रमोशन लगाकर उसे लोगों को खरीदने के लिए बोलते हैं, और Advance Payment ले लेते हैं, और जैसे ही उनके पास पैसे आते हैं, वे सामने वाले User को Block करके अगला Customer ढूंढते हैं।

Scammer जब एक व्यक्ति से ₹1,000 ₹2,000 का Scam करते हैं, ऐसे में इन पर कार्रवाई नहीं हो पाती और ये लोग अपने राज्य से दुसरे राज्य के लोगों को Target करते हैं, ये Scammer कई बार पकड़े भी जाते हैं, और इसके बाद इन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होती है।

#3. संसाधनों की तस्करी करके

कई जगहों पर प्राकृतिक संसाधन जैसे पेड़ पौधे, कोयला आदि अन्य चीजें होती हैं, जिनका इस्तेमाल करके महंगे फर्नीचर, दवाइयां या अन्य मंहगी चीजें बनाई जा सकती है, और इन चीज़ों को मार्केट में अवैध रुप से खरीदने वालों की कमी नहीं है।

जिस तरह साउथ की पुष्पा मूवी में जिस तरह पुष्पाराज चंदन की तस्करी करता है, उसी प्रकार कुछ लोग है जो किसी को पता नहीं लगने देते और प्राकृतिक संसाधनों की तस्करी करके लाखों रुपए कमा रहें हैं।

#4. शराब बेचकर  2 नंबर का पैसा कमाना

कानूनी रूप से शराब को सिर्फ शराब के ठेकों पर ही बेचा जा सकता है, लेकिन बहुत सारे लोग हैं जो शराब को अपने घर या किसी अन्य ठिकानों पर शराब में मिलावट करके या सीधे बेचकर रोज हजारों रुपए कमाते हैं।

इसके अलावा कुछ लोग खुद से शराब तैयार करके यानि घर पर शराब बनाकर बेचते हैं, दरअसल यह सब गैरकानूनी है और अगर कोई व्यक्ति ऐसा करते हुए पकड़े जाता है, तो उसे कई सालों की जेल या लाखों का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।

#5. अफीम बेचकर या सप्लाई करके पैसे कमाना

अफीम की तस्करी करके भी लोग दो नंबर से पैसा कमाते हैं, अफीम की मांग बहुत अधिक है और लोग अफीम खरीदने के लिए हजारों रुपए खर्च कर देते हैं, ऐसे में लोगों द्वारा अफीम बेचकर आसानी से लाखों रुपए कमाए जाते हैं।

इसके अलावा अगर किसी के पास अफीम नहीं है तो वे दूसरे लोगों की अफीम को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाकर भी प्रत्येक सप्लाई के हजारों रुपए लेते हैं।

वहीं अगर कोई व्यक्ति अफीम की तस्करी करता या सप्लाई करता पकड़ा जाता है, तो उसे कई साल जेल में बिताने पड़ते हैं, और जो व्यक्ति अफीम की तस्करी करता पकड़ा जाता है, जेल में उसकी रिमांड भी देखने लायक होती है।

#6. जंगली जीवों की तस्करी करना

आज के समय में पैसे कमाने के लिए हर किस्म के दो नंबर के काम, फ्रॉड और तस्करी की जाती है, इसी में एक काम जंगली जीवों की तस्करी करके पैसा कमाना है।

कुछ जंगली जानवर होते हैं, जिनका इस्तेमाल करके हथियार, मानव अंगो को मजबूत बनाने की औषधि, दवाइयां और अन्य महंगी चीजें बनाई जाती है, जिसके कारण लोगों को जंगली जीव और उनके अंगो को सप्लाई करने पर बहुत सारा धन मिल जाता है और इसी के लालच में आकर लोग ऐसे जीवों की भी तस्करी करते हैं, जोकि आज लुप्त होने की कगार पर है।

भारत और लगभग सभी देशों में अवैध रूप से जानवरों की तस्करी करने पर बैन है, और कड़ी सजा और जुर्माने का प्रावधान भी है, लेकिन फिर भी कुछ लोग कानून की नजरों से बचकर जानवरों की तस्करी करके खूब पैसा कमाते हैं।

#7. मानव अंग बेचकर पैसे कमाना

जिस तरह जंगली जीवों की अवैध तस्करी करके पैसा कमाया जाता है, उसी तरह कुछ अस्पतालों मैं अवैध रूप से मानव अंगों को बेचकर और Transplant करके भी लाखों-करोड़ों रुपए कमाए जाते हैं।

दरअसल दुनिया के हर कोने में ऐसे लोग होते हैं, जिनके शरीर में कोई बीमारी के चलते शारीरिक अंग काम करना बंद कर देता है, लेकिन उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं होती, तो वे डॉक्टर और अस्पताल को पैसे खिलाकर दूसरे लोगों के अंग निकलवा लेते हैं और खुद की Body में Transplant करवाते हैं।

सरकार इसे रोकने के लिए हर समय प्रयास करती रहती है, लेकिन फिर भी कुछ लोग यह नीच काम करके करोड़ों रुपए कमाना पसंद करते हैं, यह अलग बात है कि कुछ लोग अपनी मर्जी से भी अपने अंग दूसरे लोगों के लिए Donate करते हैं, और लोग उसे कानूनी रुप से Transplant भी करवाते हैं।

#8. हथियार बेचकर पैसा कमाना

हथियारों की तस्करी करने के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, आजकल युवाओं में बहुत जोश है और वह बिना License के ही हथियार खरीदना पसंद करते हैं, इसी के चलते कुछ लोग अवैध रूप से हथियार बेचकर लाखों रुपए कमाते हैं।

इसके अलावा कुछ लोग बड़े-बड़े गिरोह, संगठनों को भी हथियार सप्लाई करते हैं और ऐसा करने वाले लोग तो करोड़ों में रुपए छापते हैं, वही यह काम पूर्ण रूप से अवैध है और यह काम करते पकड़े जाने पर उम्र कैद या फांसी भी हो सकती है।

#9. जिश्मफिरोशी / देहव्यापार करके

देहव्यापार एक गैर कानूनी और पैसे कमाने के लिए किया जानें वाला 2 नंबर का काम है, जिसके बारे में आपने जरूर सुना होगा, यह ऐसा काम होता है, जिसमें लड़कियां और लड़के दोनों शामिल होते हैं, देहव्यापार व्यापार का काम करने वाले लड़कों को Call Boy और लड़कियों को Call Girl कहा जाता है।

इस काम में Call Girl और Call Boy और इनके ग्राहकों के अलावा दलाल का काम होता है, दरअसल इस काम में दलाल लोगों को कुछ समय की लड़कियां या लड़के देने के बदले पैसे लेते हैं, और इसमें दलाल हर रोज हजारों रुपए कमाता है।

#10. पैसे का घोटाला करके

आपने हेरा फेरी मूवी में देखा होगा कि किस तरह कुछ लोग राजू और बाबू भैया को 21 दिन में पैसा डबल का लालच देकर उनसे करोड़ों रुपए हड़प लेते हैं, इसी तरह वास्तव में भी कुछ लोग हैं जो ऐसी स्कीमें चलाते हैं कि आप 10,000 रुपए की स्कीम ले लिजिए, और आपको 6 महीनों तक रोज़ 500 रुपए मिलेंगे।

इन स्कीमों में कुछ दिन तक तो पैसा आता है और जब आप अधिक पैसा Invest करते हैं, तो कंपनी आपका पैसा लेकर भाग जाती है, दो नंबर से पैसा कमाने के लिए यह काम भी बहुत चलता है और लोग यह काम ऑफलाइन मार्केट और ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए बहुत अधिक करते है।

यह काम करके फ्यूचर मेकर जैसी कई कंपनियों के मालिक कुछ ही समय में करोड़पति बन गए थे, लेकिन अंत में फ्यूचर मेकर कंपनी के मालिक राधेश्याम सुथार को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।

#11. सट्टा नंबर फ्रॉड करना

आपको पता होगा कि सट्टा नंबर लगाकर हजारों रुपए कमाए जा सकते हैं, दरअसल सट्टा नंबर 1 से 100 तक खुलते हैं और अगर आप किसी भी नंबर पर ₹10 लगाते हैं और आपके द्वारा लगाया गया नंबर खुल जाता है, तो आपको ₹10 के ₹900 मिलते है।

लेकिन 100 नंबर में से जो एक नंबर खुलता है, उसका पता लगाना बहुत ही मुश्किल है, लेकिन कुछ लोग इंस्टाग्राम पर या गूगल वेबसाइट पर अपने Whatsapp नंबर का प्रमोशन करते हैं कि मैं पहले ही आज का खुलने वाला नंबर Prediction करके बता देता हूं, ऐसे में कुछ लोग उन पर विश्वास भी कर लेते हैं और उनसे नंबर लेकर उन्हें नंबर के बदले कुछ हजार रूपए फीस के तौर पर दे देते हैं।

दरअसल नंबर खुलने से पहले बताना मुमकिन भी नहीं है, ऐसे में अगर कोई व्यक्ति रुपए लेकर नंबर बता रहा है, तो दरअसल वह स्कैम कर रहा है, दो नंबर से पैसा कमा रहा है।

#12. मिलावट के प्रॉडक्ट बेचकर

आज के दैनिक जीवन में हर किसी को अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए खाद्य पदार्थों जैसे तेल, चावल, चीनी आदि चीजों की जरूरत पड़ती है, वही मार्केट में कुछ कंपनियों और लोग हैं जो इन चीजों में मिलावट करके इन्हें इसी दम पर बेचकर लाखों रुपए का Profit कमाती है।

यह कंपनियां पैसों के लालच में देश और लोगों का स्वास्थ्य और भविष्य दोनों खराब करती हैं और ऐसे लोगों को पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी सजा का सामना करना पड़ता है।

#13. जॉब का लालच देकर पैसे एठना

आज के समय में मार्केट में अलग-अलग तरीके से Scam किए जा रहे है, और बेरोजगार लोगों की संख्या भी लाखों करोड़ों में हैं और लोग Job पाने के लालच में मुंह मांगी कीमत देने के लिए तैयार हैं।

वहीं कुछ Scammer इसका फायदा उठाकर लोगों से लाखों रुपए हड़प लेते हैं और वो कोई जॉब भी नहीं दिला पाते, क्योंकि आज के समय में वही व्यक्ति Job लग सकता है, जोकि Exam और Interview में अच्छा करता है।

कुछ अधिक धन वाले लोग रुपए देकर Job पाना चाहते हैं, और कुछ लोग इसका फायदा उठाकर दो नंबर से करोड़ो रुपए कमाते हैं और कई बार ऐसा करने पर Scammer को हवालात की सैर करनी भी पड़ जाती है।

#14. बिना वीसा के लोगों को दुसरे देश भेजना

आपने देखा होगा कि आजकल लोग विदेश में जाकर लाखों रुपए कमाना चाहते हैं, वहीं कुछ लोग समय पर VISA नहीं लगवा पाते या उनकी IELTS ही क्लियर नहीं होती, ऐसे में उनके पास डोंकी का ही ऑप्शन बचता है।

और कुछ लोग हैं जो लोगों को डोंकी के जरिए या किसी अन्य गैर कानूनी तरीके से विदेश में भेजकर पैसे कमाने का लालच देते हैं, और बदले में लोगों से 10 से 20 लाख रुपए फीस लेते हैं और बहुत सारे लोग हैं, जो इनके जाल में फंस जाते हैं और इन्हें तुरंत ही मुंह मांगी कीमत दे देते हैं।

इस तरह कुछ लोग डोंकी से लोगों को बाहर भेजकर, Fake VISA लगवाकर या अन्य गैरकानूनी तरीके से लोगों को बेवकूफ बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं।

#15. चोरी की गाड़ियां बेचकर

आए दिन लोगों की गाड़ियां चोरी होती है, ऐसे में क्या आपने सोचा है कि वह चोरी हुई गाड़ियां आखिर जाती कहां है? तो आपको बता दें की चोरी हुई गाड़ियां आखिर में आप जैसे लोगों को ही बेच दी जाती है।

वहीं कुछ लोगों को ज्यादत्तर गाड़ी ऐसे एरिया में चलानी होती है, जो पुलिस की नजर से दूर हो, ऐसी में लोग खुशी-खुशी चोरी की गई गाड़ियों को या बिना कागजात की गाड़ियों को सस्ते में खरीद लेते हैं।

ऐसे में ये डीलर चोरी के माल को सस्ते में खरीदते है और लोगों को महंगे में बेचकर लाखों का Profit कमाते हैं और गायब हो जाते हैं, इस तरह चोरी की गाड़ियां बेचना गैरकानूनी है और ऐसा करते पकड़े जाने पर कड़ी सजा का प्रावधान भी है।

#16. BGMI / Free Fire Game ID बेचना / स्कैम करना

आज BGMI / Free Fire गेम का ट्रेंड है, जिसे ज्यादत्तर युवा लोग Follow कर रहें हैं और ये लोग गेम खेलने के लिए अपने पास शानदार कलेक्शन वाली ID रखना चाहते हैं, जिसके लिए ये यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अच्छे कलेक्शन वाली आईडी देखते हैं और यूट्यूबर को ID की ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं, ताकि वे इन्हें अच्छे कलैक्शन वाली ID और पासवर्ड भेज दें।

वहीं ज्यादत्तर युटयुबर्स का काम होता है अच्छी ID की वीडियो बनाकर YouTube पर डालना और Sell करने के लिए बोलना, और उनके खुद के पास वह ID होती ही नहीं, वे सिर्फ ID के नाम पर लोगों से पैसा लेते हैं और उन्हें Block करके फरार हो जाते हैं।

इस तरह बहुत सारे युटयुबर्स हैं जोकि ID Sell करने के नाम पर लोगों से रुपए ठगते हैं और महीने का लाखों रुपए कमाते हैं, आपको बता दें कि यह भी बहुत बड़ा स्कैम (2 नंबरी काम) है और इसमें फसने पर कई सालों की जेल भी मुमकिन है।

दो नंबर के धंधे से पैसा कैसे कमाए?

जानवरों की तस्करी, शराब और अफीम की तस्करी जैसे दो नंबर के धंधे से पैसा कमाया जा सकता है, वहीं ऐसा करने वालो को जेल की हवा भी खानी पड़ती है।

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

गांव में घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप बच्चों को ट्यूशन दे सकते हैं, सब्जियां और Fruits बेच सकते हैं या कपड़े इस्त्री करने या सिलाई का काम शुरु कर सकते हैं।

दो नंबर का काम करके कितना पैसा कमा सकते हैं? 

दो नंबर का काम करके रातों-रात लाखों करोड़ों रुपए कमाए जा सकते हैं, परतुं दो नंबर का काम करते पकड़े जाने पर कड़ी सजा का प्रावधान भी है।

निष्कर्ष: 2 नंबर का पैसा कमाने के तरीकें

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में दो नंबर से पैसा कैसे कमाए, आपने इसके बारे में आसन शब्दों में और विस्तार से जाना, वहीं इस आर्टिकल के माध्यम से आप समझ सकते हैं, कि दो नंबर का धंधा करके पैसे कमाने के बाद लोगों को हवालात में भी समय बिताना पड़ता है।

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके आप भविष्य में बड़े Froud से बच सकते है, और कुछ लोगों को इस तरह के नंबर के कामों के बारे में जानकारी नहीं होती और वे लोगों के बहकावे में आकर अपने हजारों लाखों रुपए गवा बैठते हैं, इसलिए हमेशा सतर्क रहें।

गैरक़ानूनी ऐसा काम ना ही खुद करें और जो भी करता दिखें उसके बारे में पुलिस को खबर दें, इसके अलावा आप यह आर्टिकल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कर सकते हैं, ताकि वे भी आसपास चल रहे कई तरह के फ्रॉड से बच सके। 

धन्यवाद। फिर से पधारे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

Leave a comment