इन Online तरीकों से रोज पैसे कमाए, फ्री में होगी ज़ोरदार लाखों की कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Free me Daily Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आज कोई व्यक्ति पैसे कमाने की नियत रखता है, तो वह घर बैठे ही ऑनलाइन या ऑफलाइन अनेकों तरीकों से पैसे कमा सकता है, क्योंकि आज के समय में इंटरनेट, लैपटॉप और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके किसी भी असंभव काम को संभव बनाया जा सकता है, ऐसे में घर बैठे रोज पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है।

वास्तव में आज हजारों लोगों द्वारा इंटरनेट के जरिए Scam करके और लोगों को बेवकूफ बनाकर भी पैसा कमाया जा रहा है, लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम 61+ Genuine तरीको का इस्तेमाल करके घर बैठे रोज पैसे कमाने के ideas देंगे।

इन पैसे कमाने के 61+ तरीको में आपको ऑनलाइन इंटरनेट का प्रयोग करके, बिजनेस करके और ऑफलाइन अन्य कई तरीकों से पैसे कमाने के बारे में जानने को मिलेगा।

इसलिए आर्टिकल में अंत तक बन रहे हैं और आपको पैसा कमाने का जो भी तरीका पसंद आए, उसे अपनी नोटबुक में लिख लें, ताकि आपको बार बार आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत ना पड़े।

Contents show

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए?

दोस्तों अगर आपको इंटरनेट का प्रयोग करके ऑनलाइन पैसा कमाना है, तो आपको नीचे बताई गई कुछ चीजों की जरूरत पड़ने वाली है:-

  • मोबाईल फोन
  • कंप्यूटर या लैपटॉप
  • इंटरनेट / Wifi 
  • Skill

#1. मोबाईल फोन

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक बढ़िया कंपनी का 10 से 16 हजार रूपए का स्मार्टफोन जरूर होना चाहिए, क्योंकि आप ट्रेडिंग करके, पैसे कमाने वाले ऐप्स से और अन्य कई तरीकों से केवल अपने स्मार्टफोन और इन्टरनेट के इस्तेमाल से पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप लैपटॉप पर भी काम करते हैं, तो भी आपको एक स्मार्टफोन की जरूरत पड़ने वाली है, क्योंकि daily life में आप हर कहीं कंप्यूटर या लैपटॉप को carry नहीं कर सकते, वहीं अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप उसे अपनी pocket में रखकर आसानी से कहीं भी carry कर सकते हैं।

#2. कंप्यूटर या लैपटॉप

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए Blogging, Coding, Video Editing, Graphic Designing जैसे काम करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले एक कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदना होगा।

क्योंकि अगर आपके पास ₹25 हजार से ₹40 हजार तक का लैपटॉप या कंप्यूटर है, तो आप घर बैठे इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी तरीके से आसानी से पैसा कमा पाएंगे।

#3. इंटरनेट / Wifi

online work करके पैसा कमाना है तो आपके मोबाइल और लैपटॉप की जरूरत पड़ेगी और लैपटॉप और मोबाइल में आप online work करके तभी पैसा कमा सकते हैं जब आपके मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट उपलब्ध हों।

अगर मोबाइल का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप एक अच्छी कंपनी का सिम कार्ड लेकर उसमें इंटरनेट सेवा डलवा सकते हैं इसके अलावा अगर आपको हर रोज कई घंटे online work करना है तो आप घर पर ही एयरटेल जिओ जैसी किसी भी कंपनी का वाई-फाई भी लगवा सकते हैं।

सिमकार्ड में इन्टरनेट सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको Monthly 150 से 400 रुपए खर्च करने होंगे वहीं अगर आप एक अच्छी कंपनी का वाई-फाई लगवाते हैं तो Monthly खर्च 400 से हजार रुपए तक का हो सकता है, यह इन्टरनेट package पर निर्भर करेगा।

#4. Skill

दोस्तों ऑनलाइन घर बैठे इंटरनेट, लैपटॉप और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके कितने भी रुपए कमाए जा सकते है, लेकिन घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास Video Editing, Graphic Designing, Blogging, Content Writing जैसी कोई भी स्किल होनी जरुरी है।

वहीं अगर आपके पास ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए कोई भी जरूरी स्किल नहीं है तो आप यूट्यूब और गूगल का इस्तेमाल करके अपने अंदर स्किल भी डेवलप कर सकते हैं।

इसके अलावा यूट्यूब और गूगल पर बहुत सारे paid कोर्स भी अवेलेबल है, जिन्हें खरीदकर आप ऑनलाइन पैसा कमाना सीख सकते है।

इसके अलावा भी आप अपनी Game स्किल, knowledge का का इस्तेमाल करके भी अपने मोबाइल फोन में dream 11, upstox, winzo जैसे ऐप्स में पैसा कमा सकते हैं।

घर बैठे रोज पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों घर बैठे ऑनलाइन लैपटॉप या मोबाइल फोन पर काम करके, छोटा मोटा बिजनेस करके, पैसे कमाने वाले ऐप्स का प्रयोग करके या अन्य कई तरीकों का इस्तेमाल करके हजारों रुपए कमाए जा सकते हैं।

अब हम 61+ तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे, ताकि आपको किसी भी तरीके से पैसे कमाते समय कोई भी छोटी बड़ी परेशानी का सामना न करना पड़े।

यहां हमने कुछ कैटगरी बनाकर पैसे कमाने के तरीके बताएं है, ताकि आपको अपनी सुविधा के अनुसार पैसे कमाने के तरीके खोजने में आसानी हो सके।

घर बैठे ऑनलाइन वर्क करके पैसा कमाए

अगर आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल फोन है, तो आप घर बैठे ही अपने मोबाइल में online work करके पैसे कमा सकते हैं।

पैसे कमाने के मुख्य तरीकेक्या करना होगामहीने की अनुमानित कमाई (रुपए में)
यूट्यूबवीडियोज बनाकर यूट्यूब पर डालनी हैशुरूआत में 0 से 1 लाख रूपये महीने से अधिक
वेबसाइट या ब्लॉगिंगवेबसाइट पर आर्टिकल डालकरशुरूआत में 0 रुपए से 1 लाख रूपये से अधिक
एफिलिएट मार्केटिंगAffiliate link से प्रॉडक्ट बेचकर10 हजार से 20 हजार
flipkartFlipkart shop open करके5 हजार से लाखों तक
amazonAmazon shop open करके20 हजार से 25 हजार
क्रिप्टोकरेंसीक्रिप्टोकरेंसी में पैसे invest करकेInvestment पर रिटर्न के आधार पर
सोशल मिडिया सोशल मिडिया से अपने product बेचकर20 हजार से 25 हजार
इंस्टाग्राम Followers बढ़ाकरइंस्टाग्राम पर लोगों के Followers बढ़ाकर15 हजार से 17 हजार

#1. यूट्यूब के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाए

आज के समय में यूट्यूब लोगों के लिए करियर ऑप्शन हो गया है, क्योंकि यूट्यूब पर वीडियो बनाकर, पॉडकास्ट करके महीने के लाखों रुपए कमाए जा सकते है, आप फैक्ट, न्यूज़, और टैक्निकल या अन्य किसी कैटेगरी के चैनल में केवल अच्छी विडियो एडीटिंग और अपनी आवाज का सहारा लेकर वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

आपको बता दें कि अगर आप यूट्यूब पर लगातार वीडियो डालते हैं और आपके यूट्यूब चैनल पर 1,000 Subscribers और 4000 घंटे का watch time complete हो जाता है, या आपकी short videos के Monthly views millions में हो, तो यूट्यूब आपको AdSense के जरिए पैसे देगा।

इसके अलावा आपकी हर वीडियो पर 5 हजार से 10 हजार views आते हैं, तो आपको अपनी वीडियो के लिए sponsorship भी मिलेगी इस तरह आप यूट्यूब पर AdSense और sponsorship के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

#2. वेबसाइट या ब्लॉगिंग शुरु करके पैसे कमाए

वेबसाइट या ब्लॉगिंग भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है, वेबसाइट या ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले ₹5 हजार से ₹10 हजार Invest करने पड़ेंगे।

इसके अलावा आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और बढ़िया quality का लैपटॉप भी होना चाहिए और अगर आप खुद से ब्लॉग पोस्ट लिख पाए, तो ब्लॉगिंग से पैसे कमाना आपके लिए बहुत ही आसान हो जाएगा।

ब्लॉगिंग में आप गूगल AdSense के जरिए, एफिलिएट मार्केटिंग करके, Sponsored Post लिखकर आसानी से Monthly ₹20 हजार से भी अधिक कमा सकते हैं।

#3. एफिलिएट मार्केटिंग करके

एफिलिएट मार्केटिंग भी हर रोज पैसे कमाने का अच्छा ऑप्शन है, एफिलिएट मार्केटिंग में आपको amazon, flipkart या किसी अन्य कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को Join करना है।

और उसके बाद आपको उस कंपनी के products के एफिलिएट लिंक सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ शेयर करने है।

उसके बाद जब भी आपके शेयर किए गए एफिलिएट लिंक से कोई भी व्यक्ति कोई भी product खरीदेगा, तो आपको product की कीमत का 2% से 5% कमीशन के तौर पर मिल जाएगा।

इस तरह एफिलिएट मार्केटिंग करके आप Monthly ₹10,000 से ₹20,000 आसानी से कमा सकते हैं।

#4. Flipkart के जरिए रोज पैसे कमाए

Flipkart के जरिए घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप flipkart shop open कर सकते हैं, जिसमें आप अपनी shop के product flipkart के जरिए अधिक मुनाफे पर बेच पाएंगे।

इसके अलावा आप flipkart का एफिलिएट प्रोग्राम भी ज्वाइन कर सकते हैं, इस तरह flipkart के जरिए भी रोज ₹500 से ₹1,000 रुपए आसानी से कमाए जा सकते हैं।

#5. Amazon के जरिए रोज पैसे कमाए

जिस तरह flipkart पर एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए पैसे कमाए जा सकते हैं, उसी तरह amazon पर भी एफिलिएट प्रोग्राम की सुविधा है, और आप amazon shop भी open कर सकते हैं।

इस तरह घर बैठे पैसे कमाने के लिए Amazon के शानदार option है और कोई भी Student, महिला या पुरुष इससे पैसे कमा सकते हैं।

#6. क्रिप्टोकरेंसी खरीदकर और बेच कर

हजारों लोग है जो क्रिप्टोकरंसी में पैसे Invest करके करोड़पति बन चुके हैं और आज के समय में क्रिप्टोकरंसी खरीदना आम बात हो गई है, wazir x, Upstox और Coinswitch जैसे किसी भी ऐप की मदद से क्रिप्टोकरंसी में आसानी से पैसे Invest किए जा सकते हैं।

और अगर आप सोच समझकर और रिसर्च करके किसी ऐसी क्रिप्टोकरंसी को खरीद लेते हैं, जो आने वाले समय में अपना Price gain करने वाली हो तो आप क्रिप्टोकरंसी खरीदकर लाखों रुपए कमा सकते हैं।

वहीं अगर आप क्रिप्टोकरंसी लगातार बेचने और खरीदने का काम करेंगे और सही समय पर सही क्रिप्टोकरंसी खरीद सकते हैं तो भी इससे आप रोज अपनी investment के हिसाब से जितने मर्जी रुपए कमा सकते हैं।

#7. सोशल मिडिया से अपने Product बेचकर

बहुत से लोग है जो सोशल मीडिया पर पेज बनाकर अपनी Shoes और Dress की Shop का paid प्रमोशन और reels में प्रचार करते हैं, और सोशल मीडिया Users को अपनी shop की तरफ आकर्षित करते हैं।

ये लोग प्रमोशन से अपनी shop पर sell और profit को कई गुना बढ़ाते हैं, इसलिए आप भी इस तरह किसी भी तरह की shop शुरू करके अपनी shop के नाम से इंस्टाग्राम पर पेज open कर सकते हैं।

उसके बाद आपको पेज पर अपनी shop के product से जुड़ी reels और Post डालनी है और उन पर views ना आए तो उनका प्रमोशन करना है, फिर प्रमोशन के जरिए आपके ग्राहकों की संख्या और monthly इनकम बढ़ेगी।

#8. इंस्टाग्राम पर लोगों के फोलोवर्स बढ़ाकर 

इस काम को करने के लिए आपको सबसे पहले एक इंस्टाग्राम पेज बनाना है, ओर उस पेज पर website या app के जरीए followers बढ़ाने है, उसके बाद आपको 50 हजार से लेकर 2 लाख Followers वाले किसी भी पेज से आपके पेज का प्रमोशन करवाना है।

कि आपके पेज पर 1,000 रुपए में 3,000 followers बढ़ाए जाते हैं, उसके बाद आपको लोगों के DM आएंगे कि आपको उनके कितने followers बढ़ाने है, आपको उनसे बातचीत करके पैसे लेने है और किसी भी followers बढ़ाने वाले app या वेबसाइट की मदद से उनके Followers बढ़ा देने हैं।

इस तरह आपको हर व्यक्ति से कुछ न कुछ profit जरूर मिलेगा और ग्राहक को भी कोई दिक्कत नहीं होगी, इस तरह पैसे कमाने का यह तरीका भी बिल्कुल आसान है।

Student पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाए

अगर आप Student है और आपके पास ऑनलाइन काम करने का अधिक समय नहीं है, तो आप नीचे बताए गए तरीकों से पार्ट टाइम work करके भी ₹10 हजार से ₹25 हजार तक का Monthly खर्चा आसानी से निकाल पाएंगे:-

पैसे कमाने के तरीकेक्या करना होगामहीने की अनुमानित कमाई (रुपए में)
ऑनलाइन टीचिंगZoom या Meet ऐप के जरिए ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाना10 हजार से 20 हजार
भाषा ट्रांसलेटऑनलाइन भाषा ट्रांसलेटर का काम करना7 हजार से 14 हजार
टेलीग्रामटेलीग्राम चैनल से4 हजार से 10 हजार
सोशल मीडिया अकाउंट मैनेजदुसरे लोगों का अकाउंट मैनेज करना12 हजार से 16 हजार
UpworkUpwork पर फ्रीलांसिंग Work करना15 हजार से 25 हजार
Google AdsenseOnline YouTube, Website को Monetize करके8.5 हजार से 20 हजार
Art & paintingArt & painting बेचकर या इससे पेज Grow करके2 हजार से 7 हजार

#9. ऑनलाइन टीचिंग करके

Student के लिए पैसे कमाने का सबसे शानदार तरीका teaching करके पैसा कमाना है, क्योंकि आजकल हर family  में बच्चों के लिए एक extra मोबाइल जरूर होता है, जोकि बच्चों की पढ़ाई के लिए इस्तेमाल होता है।

ऐसे में मां-बाप अपने बच्चों के लिए घर बैठे ही ट्यूशन टीचर का इंतजाम करते हैं और आप zoom app, meet app या anydesk जेसे app का इस्तेमाल करके घर बैठे ही कितने ही बच्चों को आसानी से ट्यूशन दे सकते हैं।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि अगर आप कोई जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो वह भी ट्यूशन और प्रैक्टिस के चलते आपकी तैयारी और अधिक बेहतर होती जाएगी, और साथ में आपकी Earning भी होगी।

#10. भाषा ट्रांसलेट करके

Fiverr या upwork जैसी किसी भी फ्रीलांसिंग work करने की पैसा कमाने वाली वेबसाइट या ऐप पर आपको भाषा translator का काम आसानी से मिल जाएगा, यह काम करने के लिए आपको दो या दो से अधिक भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए।

भाषा translator में आपको कोई व्यक्ति एक ऑडियो या पैराग्राफ देगा, जिसे आपको दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करके उसे वापस देना है, अगर आप यह काम अच्छे से करना जानते हैं तो आप भाषा ट्रांसलेट करने पर Per Word के हिसाब से रुपए चार्ज कर सकते हैं।

यह काम करके आप Monthly ₹7 हजार से ₹14 हजार हजार आसानी से कमा सकते हैं।

#11. टेलीग्राम के जरिए

टेलीग्राम पर चैनल बनाने का फीचर है, जिसका इस्तेमाल करके आप महीने के हजारों रुपए कमा सकते हैं, लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल करके रुपए कमाने हैं तो आपको सबसे पहले एक टेलीग्राम चैनल open करना है और उस पर लगातार unique content डालना है जो लोगों को और कहीं पर ना मिलता हो।

ऐसा करने पर धीरे-धीरे आपके टेलीग्राम चैनल के मेंबर्स बढ़ेंगे और आपको sponsorship मिलनी शुरू हो जाएगी, टेलीग्राम का उपयोग करके भी आज लाखों लोग रुपए कमा रहे हैं।

#12. सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करके

बहुत सारे लोग हैं जो सोशल मीडिया पर कई तरह के पेज open करके रखते हैं और उनसे पैसे भी कमाते हैं, ऐसे में वे लोग अपने सभी अकाउंट को मैनेज नहीं कर पाते, इसलिए सोशल मीडिया अकाउंट मैनेजर रखते हैं।

जो उनके अकाउंट को मैनेज करता है, डायरेक्ट मैसेज देखता है और पेज grow करने की tips देता है, और अगर आप भी ऐसा करने में समर्थ है, तो इस तरीके का इस्तेमाल करके आप Monthly बड़ी इनकम बना पाएंगे।

#13. Upwork से पैसे कमाए

Upwork ऐप पर भी आप part time work करके इतने पैसे आसानी से कमा सकते हैं कि आपका Monthly खर्च आसानी से निकल जाएगा, और Upwork पर पैसे कमाने के लिए आपको अपनी skill अनुसार profile बनानी है।

उसके बाद आपने जिस skill पर प्रोफाइल बनाई है, आपको direct message के जरिए काम मिल जाएगा या आप खुद भी लोगों को direct message करके काम ले सकते हैं।

इस तरह Upwork ऐप के जरिए भी पार्ट टाइम काम करके हर महीने ठीक-ठाक पैसे कमा सकते हैं।

#14. Google Adsense के जरिए

Google Adsense भी पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है, अगर आपका एक यूट्यूब चैनल या ब्लॉग है तो आप जरूरी Terms and Conditions and Criteria को फॉलो करके अपनी वेबसाइट/ब्लॉग या यूट्यूब चैनल को Google Adsense के जरिए monetize कर सकते हैं।

और उसके बाद आपके गूगल AdSense अकाउंट में $100 होते ही हर महीने आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे, इस तरह अगर आप एक Student है और यूट्यूब चैनल या ब्लॉग को part time work करके मैनेज कर सकते हैं, तो आपके लिए Google Adsense भी पैसे कमाने का शानदार option बन सकता है।

#15. Art & painting करके पैसे कमाए

आप एक Student है और आपको Art and Painting अच्छे से करनी आती हो, तो आप सोशल मीडिया पर अपनी Art & painting से जुड़ी प्रोफाइल बनाकर पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि बहुत सारे लोग हैं जो पैसे देकर अपनी Art & painting बनवाते हैं।

इस तरह पैसे कमाने के लिए आपको इंस्टाग्राम पर Art & painting करते हुए reels बनानी है और पब्लिश कर देनी है, इसके बाद जिन लोगों को आपकी Art & painting पसंद आएगी, वह आपको पैसे देकर अपनी Art & painting बनाने का order देगा।

इसके साथ साथ ऐसा करने पर आपका सोशल मीडिया अकाउंट भी grow होगा, और उस अकाउंट से भी आप पैसे कमा पाएंगे।

महिलाओं के लिए पैसे कमाने के तरीके

कुछ महिलाएं किसी कारणवश घर से बाहर जाकर पैसे नहीं कमा पाती, इसलिए हम आपके लिए नीचे तरीके बता रहे हैं, जिन्हें follow करके आप महिला होकर भी घर बैठे ऑनलाइन या ऑफलाइन काम करके पैसे कमा पाएंगी:-

पैसे कमाने के तरीकेक्या करना होगामहीने की अनुमानित कमाई  (रुपए में)
बच्चों को ट्यूशन देकरबच्चों को घर में ट्यूशन देना7 हजार से 15 हजार
ब्यूटी पार्लरब्यूटी पार्लर का काम करके2 हजार से 5 हजार
टिफिन सर्विसअपने आसपास के एरिया में टिफिन सर्विस देकर4 हजार से 10 हजार
सिलाईसिलाई करके5 हजार से 15 हजार
योगा Classesऑनलाइन या ऑफलाइन योगा Classes देकर3 हजार से 5 हजार
कस्टमर केयर जॉबकस्टमर केयर की जॉब करके15 हजार से 20 हजार
कुकिंगलोगों को कुकिंग सिखाना2 हजार से 5 हजार
लघु उद्योगकुछ investment करके लघु उद्योग शुरू करना5 हजार से 10 हजार
डांस Classesऑनलाइन या ऑफलाइन डांस सिखाकर10 हजार से 20 हजार

#16. ऑफलाइन बच्चों को ट्यूशन देकर

अगर आप महिला है तो आप घर पर ही अपने आसपास के बच्चों को ट्यूशन देना शुरू कर सकती हैं, इससे आपकी कमाई तुरंत ही शुरू हो जाएगी, और जैसे जैसे आपके ट्यूशन पर बच्चों की संख्या बढ़ेगी तो आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी।

इसलिए पैसे कमाने का यह तरीका महिलाओं के लिए आसान है और इस काम से आप अपने ट्यूशन की शुरुआती दिनों में भी हर दिन 2 से 3 घंटे बच्चों को ट्यूशन देकर Monthly ₹5,000 से ₹10,000 रुपए आसानी से कमा सकती हैं।

#17. ब्यूटी पार्लर का काम करके

आज के समय में चाहे शहर हो या गांव हर क्षेत्र की महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाती है, इसलिए किसी भी क्षेत्र की महिला घर में ही ब्यूटी पार्लर का काम करके हर रोज़ पैसा कमा सकती है, और आप चाहें तो ब्यूटी पार्लर के साथ छोटे बड़े महिलाओं की use के और भी सामान रख सकती है जिससे आप उन्हें sell करके Extra Money भी कमा पाएंगी।

फिलहाल हर क्षेत्र में लगातार ब्यूटी पार्लर्स की संख्या बढ़ रही है, और ब्यूटी पार्लर में कमाई भी तुरंत और रोज होती है, इसलिए अगर आपको तुरंत और अच्छे खासे पैसे कमाने हैं तो आप ब्यूटी पार्लर का काम शुरू कर सकती हैं।

इस काम को शुरू करने के लिए आपको केवल शुरूआत में ₹4,000 से ₹5,000 की Investment करनी है, और उसके बाद आपकी लगातार कमाई होती रहेगी।

#18. टिफिन सर्विस देकर

लोग अक्सर काम करने के लिए, education के लिए घर से जल्दी निकल जाते हैं, और बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने साथ खाना लेकर नहीं जाते बल्कि आसपास के होटल या दुकान पर ही खाना खाते हैं।

और महिलाओं को खाना पकाने में महारथ हासिल होती है, यहीं कारण है कि आप अपने घर में खाना तैयार करके एक डिलीवरी boy रखकर इस बिजनेस से पैसे कमा सकती है।

इसके लिए आपको आसपास की लाइब्रेरी, education hub या अन्य public place के आसपास अपनी टिफिन सर्विस के पोस्टर लगवाने है, उसके बाद आपको धीरे धीरे ऑर्डर मिलने शुरु हो जाएंगे और आप हर रोज अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगी।

#19. सिलाई करके घर बैठे पैसे कमाए

आज के समय में महिलाओं के कपड़ों की सिलाई का रेट लगभग ₹200 से ₹700 तक है, इसलिए अगर आपको अच्छे कपड़े सीलने आते हैं तो आप घर बैठी अपने पास पड़ोस के 10 से 20 घरों के कपड़े सिलकर भी हर महीने ₹10,000 से ₹15,000 आसानी से कमा सकती है।

इसके अलावा अगर आपको सिलाई करनी नहीं आती, तो आप किसी को भी ₹5,000 से ₹10,000 देकर 2 से 3 महीनों में कपड़े सिलना सीखकर अपना सिलाई का काम शुरु कर सकती हैं।

और अगर आपको सिलाई का काम आता है तो आप दूसरी लड़कियों को भी सिलाई सिखाकर Extra इनकाम बना सकती हैं।

#20. योगा Classes देकर

आज के समय में लोग ज्यादत्तर समय एक ही जगह बैठे रहते हैं और पैसे कमाने हो या अन्य कोई काम लैपटॉप या मोबाइल पर ही हो जाता है, ऐसे में लोग अपनी body maintain रखने के लिए ट्रेनर या योगा क्लासेस का सहारा लेते हैं।

इसलिए अगर आपको body maintain रखने के लिए योग और खान पान की अच्छी जानकारी है, तो आप लोगों को हर रोज Zoom, Meet जैसे ऐप्स के जरीए 1 घंटे की योगा classes देकर हर महीने ठीक ठाक पैसे कमा सकती हैं।

#21. घर बैठे कस्टमर केयर की जॉब से पैसे कमाए

महिलाओं के लिए कस्टमर केयर की जॉब हर समय available रहती है और कस्टमर केयर कि जॉब आप घर बैठे अपने लैपटॉप के जरिए आसानी से कर सकती है और यह जॉब पाने के लिए आप किसी भी कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर apply कर पाएंगी।

आप कई कंपनियों में कस्टमर केयर की जॉब पर टाइम भी कर पाएंगे और कस्टमर केयर की जॉब में आपकी Monthly सैलरी ₹20 हजार से ₹50 हजार तक हो सकती है।

#22. लोगों को कुकिंग सिखाकर

जैसा कि आपको पता है महिलाएं अपने जीवन की शुरुआती सालों में ही कुकिंग सीख लेती है, लेकिन कुछ शहरी महिलाओं या पुरुषों को कुकिंग करना नहीं आता, इसलिए आप उनसे कुछ रुपए लेकर उन्हें कुकिंग करना या अलग-अलग डिश बनाना सिखा सकती हैं।

यह काम बहुत ही आसान है और इसके साथ अगर आप पढ़ाई करना या अन्य कोई काम करना चाहते हैं तो वह भी संभव है, इसलिए पैसे कमाने का यह तरीका जरूर इस्तेमाल कर सकती है।

#22.  लघु उद्योग शुरू करके

महिलाएं घर बैठे स्वेटर बुनने, चद्दर बनाने, कपड़ो पर डिजाइंस बनाने या अन्य चीजे बनाकर अपना लघु उद्योग शुरू कर सकती हैं, इसमें आपको बहुत ज्यादा Investment की भी जरूरत नहीं है और इससे Monthly ₹5,000 से ₹20,000 तक भी आसानी से कमाए जा सकते हैं।

और लघु उद्योग शुरू करके पैसे कमाने का एक सबसे बड़ा फायदा यह रहेगा कि आगे जाकर आप इस काम के जरिए महीने के लाखों रुपए भी कमा सकती है।

#23. ऑनलाइन या ऑफलाइन डांस Classes से

आजकल हर समय कोई ना कोई शादी या पार्टी होती रहती है, जिसमें हर कोई डांस करता है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको डांस करना नहीं आता और अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन डांस क्लासेस शुरु करते हैं, तो आपके पास डांस सिखने वालों की कमी नहीं होगी।

और आप हर महीने डांस सीखने के प्रत्येक व्यक्ति से अपने अनुसार कितने भी रुपए चार्ज कर सकती हैं, इस काम को भी grow होने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन कुछ महीनो बाद आप इस काम से भी हजारों रुपए कमा सकती हैं।

पैसा कमाने वाले एप्प से पैसे कमाए

घर बैठे पैसा कमाने वाले ऐप्स का प्रयोग करके पैसे कमाने का तरीका भी बहुत आसान है और ऐप्स का प्रयोग करके आप अपने मोबाइल में कहीं भी चलते-फिरते पैसे कमा सकते हैं, चलिए अब कुछ पैसे कमाने वाले शानदार ऐप्स के बारे में जानते हैं:-

पैसे कमाने के तरीकेक्या करना होगा?महीने की अनुमानित कमाई (रुपए में)
Google Opinion Rewardsसर्वे Complete करना100 से 200 रुपए
Rakuten Insightसर्वे Complete करना300 से 500 रुपए
फ्रिजा ऐपTask Complete करके200 से 400 रुपए
Winzo pokerWinzo App पर Poker खेलकर20 हजार से 30 हजार (समय देने पर निर्भर)
Exchange 22खिलाड़ियों के Stocks खरीदकर5 हजार से 10 हजार रुपए
प्रोबोप्रोबो पर Opinion देकर8 हजार से 10 हजार रुपए
CoinSwitchTrading करके या Cryptocurrency खरीदकर10 हजार से 20 हजार (investment के आधार पर)
google payOnline transactions करके या Bill payment करके1 हजार से 2 हजार
UpstoxUpstox पर trading करके10 हजार से 20 हजार (investment के आधार पर)
ZuppeZuppe पर ludo खेलकर5 हजार से 10 हजार
Paytm first gamesFantasy Team बनाकर और Games खेलकर8 हजार से 10 हजार (Rank पर निर्भर)
Banksathi appFinancial product बेचकर12 हजार से 15 हजार
U Speak We PaySentences बोलकर500 से 700
Dream 11Fantasy team बनाकर40 हजार से 50 हजार (Rank पर निर्भर)
My 11 circleFantasy team बनाकर20 हजार से 40 हजार (Rank पर निर्भर)

#24. Google Opinion Rewards से पैसे कमाए

Google Opinion Rewards एक ऐसी ऐप्लीकेशन है, जहां पर समय-समय पर Surveys आते रहते हैं और उन Surveys को Complete करके आप Reward के तौर पर पैसे कमा सकते हैं।

और आप सर्वे करके जितने भी पैसे कमाएंगे, वह आपके गूगल प्ले अकाउंट में आ जाएंगे, इस तरह जल्दी और आसानी से पैसे कमाने के लिए Google Opinion Rewards App एक अच्छा ऑप्शन है।

#25. Rakuten Insight ऐप से

पैसे कमाने की दूसरी ऐप्लीकेशन भी सर्वे से जुड़ी हुई है, इस ऐप को सिर्फ एक लाख लोगों ने डाउनलोड किया है, लेकिन फिलहाल सर्वे करके पैसे कमाने के लिए यह ऐप्लीकेशन सबसे best है, और Rakuten Insight app में Google Opinion Rewards की बजाय ज्यादा सर्वे आते हैं।

इस ऐप से कमाए गए पैसों से आप flipkart या amazon के gift voucher भी खरीद सकते हैं या आप चाहे तो direct paytm wallet में withdraw भी कर सकते हैं।

#26. फ्रिजा ऐप का इस्तेमाल करके

फ्रिजा ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको फ्रिजा ऐप से कुछ task Complete करने है, जैसे;- ऐप डाउनलोड करना, अकाउंट बनाना, या कोई लोन लेना आदि, और जब आप फ्रिजा ऐप से ये टास्क Complete करेंगे तो आपको हर टास्क Complete करने पर कुछ रुपए मिलेंगे।

इस तरह आप फ्रिजा ऐप से कभी भी चलते-फिरते कोई टास्क Complete करके कभी भी रूपए कमा सकते हैं, और फ्रिजा ऐप में ₹50 होते ही आप उन्हें अपने paytm wallet या google pay में आसानी से ट्रांसफर भी कर पाएंगे।

#27. Winzo poker खेलकर

Winzo पैसे कमाने की एक ऐप है, जहां से आप अनेकों तरह के गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन winzo पर आप Card game पोकर भी खेल सकते हैं, और अगर आपकी पोकर गेम में अच्छी पकड़ है तो इससे आप हर रोज़ हजारों रुपए कमा लेंगे।

लेकिन Winzo या किसी भी ऐप में पोकर जैसे कार्ड गेम आपको limit में रहकर ही खेलना चाहिए, क्योंकि इसमें आपका profit या loss दोनों हो सकता है, इसलिए अगर आपको पोकर गेम की समझ है और आप इसमें अच्छे है तो ही इस तरीके का इस्तेमाल करें।

#28. Exchange 22 से के जरिए रोज कमाए

Exchange 22 App एक अलग तरह की ट्रेडिंग ऐप है जहां से आप होने वाले किसी भी क्रिकेट या फुटबॉल के मैच से जुड़े खिलाड़ियों के स्टॉक खरीद सकते हैं।

दरअसल इसमें आप जिस भी खिलाड़ी के स्टॉक खरीदते हैं, वह खिलाड़ी गेम में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो उस खिलाड़ी के स्टॉक की कीमत बढ़ती है और अच्छा प्रदर्शन न करने पर स्टॉक की कीमत घट जाती है।

इस तरह अगर आपको खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर भरोसा है या आपको किसी खेल के खिलाड़ियों के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप इस ऐप पर खिलाड़ी के स्टॉक Buy और Sell करके हर रोज़ आसानी से और जितने मर्जी पैसे कमा सकते हैं।

#29. प्रोबो पर ऑनलाइन ओपिनियन देकर

प्रोबो एक ओपिनियन ऐप्लीकेशन है, जहां पर आप होने वाले मैचों और उन मैचों में प्लेयर की performance और ट्रेडिंग, News जैसी तरह-तरह की कैटेगरी में सवालों का Yes और No में जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके साथ ही प्रोबो ऐप में प्रति रेफर ₹200 भी मिलते हैं, यहीं कारण है, कि रोज पैसे कमाने के लिए बहुत सारे लोग Probo app का इस्तेमाल करते हैं, और आप भी इस ऐप को प्ले स्टोर या गूगल के जरिए डाउनलोड करके अभी पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

#30. CoinSwitch ऐप से पैसा कमाए

CoinSwitch ट्रेडिंग करके पैसे कमाने की एक ऐप्लीकेशन है, जिसका user interface भी बहुत आसान है और इसमें आप बिटकॉइन जैसे 100 से भी अधिक कॉइन में पैसे Invest करके प्रॉफिट कमा सकते हैं।

आपको बता दें कि पैसे कमाने के लिए कॉइन स्विच ऐप को एक करोड़ से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं, और कॉइन स्विच ऐप में प्रति रेफर ₹100 की बिटकॉइन भी मिलती है, और बिटकॉइन का दाम बढ़ेगा तो आपको भी और अधिक प्रॉफिट होगा।

यही कारण है कि इस पैसा कमाने वाले ट्रेडिंग ऐप के users लगातार बढ़ रहें हैं और इसे 4.3 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है।

#31. google pay से रोज कमाए

आज के समय में कहीं भी पैसों की छोटी बड़ी लेनदेन के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की जाती है और आप इन छोटी बड़ी ट्रांजैक्शन के लिए गूगल पे का इस्तेमाल करके रोज पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि google pay पर हर ट्रांजैक्शन पर कुछ ना कुछ कैशबैक या ऑफर जरूर मिलता है।

इसके अलावा गूगल पे को रेफर करके भी प्रति रेफर ₹201 कमाए जा सकते हैं और आप हर रोज जितने मर्जी रेफर कर सकते हैं, और अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया पर अच्छे Followers वाला अकाउंट है तो आप इस ऐप को रेफर करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।

#32. Upstox Trading App के जरीए

Upstox एक stock ट्रेडिंग ऐप है, जहां पर आप stock, currencies और mutual funds में पैसा इंवेस्ट करके रोज पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा Upstox ऐप पर एक रेफर करने के भी ₹600 मिलते हैं, इस तरह Upstox को रेफर करके और इसमें पैसे invest करके Monthly अपनी Investment के हिसाब से हजारों रुपए कमाए जा सकते हैं।

आप Upstox को भी प्ले स्टोर से डाउनलोड करके और इसमें अपने अकाउंट की KYC Complete करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

#33. Zuppe ludo से फ्री में पैसे कमाए

Zuppe ludo ऐप playstore पर available है और यहां पर आप फ्री में ludo खेलकर पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि जब आप zuppe ludo app को इंस्टॉल करके इसमें अपना अकाउंट बनाएंगे तो आपको ₹10 बोनस मिलेगा, और उसी से आप zuppe ludo में में contest खेलकर पैसे भी कमा पाएंगे।

zuppe ludo में लूडो गेम्स 5 मिनट और 10 मिनट के होते हैं, और जो भी व्यक्ति दिए गए समय में अधिक स्कोर करता है तो उसको जीत के पैसे मिल जाते हैं।

Zuppe से आप minimum कितने भी रुपए निकाल सकते हैं, इसलिए फ्री में पैसा कमाने के लिए आप Zuppe ludo app का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#34. Paytm first games से पैसे कमाए

अगर आप गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं तो आपके लिए Paytm First Games भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि इस ऐप में fruit game, football, cricket, ludo जैसे तरह तरह के बहुत से गेम्स खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं।

इसके अलावा Paytm First Games में रेफर करके और fantasy team बनाकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं, और इस ऐप से कमाए गए पैसे paytm wallet में direct आ जाते हैं, इस तरह Paytm First Games भी पैसे कमाने वाले ऐप्स में बेहतरीन ऑप्शन है।

#35. Banksathi app से रोज कमाए

Banksathi app के जरिए आप हर रोज हजारों रुपए कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको Banksathi app में अकाउंट बनाना है, फिर आपको कई तरह के financial product दिखेंगे,जैसे;- Bank account open करना, loan लेना, demat account open करना आदि।

आपको इन financial product को दुसरे लोगों को बेचना है, जैसे;- लिंक शेयर करके किसी दुसरे व्यक्ति का बैंक अकाउंट या डिमैट अकाउंट open करवाना है या किसी व्यक्ति का लिंक के जरिए लोन करवाना है।

जैसे ही आप ऐसा करेंगे तो आपको हर अकाउंट या लोन पर ₹350 से ₹3,500 तक मिल जाएंगे, यह ऑफर और प्रॉडक्ट पर निर्भर करेगा कि आपको कितने रुपए मिलेंगे।

इस तरह अगर आप Banksathi app के जरिए इन financial products को बेच सकते हैं तो आप केवल इस ऐप से Monthly ₹30,000 से भी अधिक रुपए कमा सकते हैं।

#36. U Speak We Pay ऐप पर Sentence बोलकर

U Speak We Pay एक ऐसा ऐप जिसके जरीए आप घर बैठे बिना मेहनत किए पैसे कमा सकते हैं, आपको बता दें कि इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसे डाउनलोड करके इसमें अपना अकाउंट बनाना है।

उसके बाद आपको ऐप open करना है फिर इस ऐप की होम स्क्रीन पर आपको आपकी चुनी गई एक Language का Sentence दिखाई देगा और एक mic का ऑप्शन दिखेगा, आपको पहले mic पर क्लिक करना है, उसके बाद सही से बिना कोई गलती किए Sentence को बोलना है और mic पर दोबारा क्लिक कर देना है।

अगर आप एक Sentence को सही से बोल देंगे तो आपके U Speak We Pay ऐप के wallet में कुछ पैसे जुड़ जाएंगे, और 50 रुपए होने के बाद आप उन्हें अपने Paytm wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं, और लागतार कुछ मिनट Sentences बोलकर आप इस ऐप में 50 रुपए आसानी से कर सकते हैं।

इसके अलावा इस ऐप में रेफर के भी प्रति रेफर ₹100 मिलेंगे, आपको बता दें कि इस ऐप के जरीए Kannada, Malayalam, Urdu, Punjabi, Oriya और Nepali भाषा में Sentence बोलकर पैसे कमाए जा सकते हैं।

#37. Dream 11 ऐप पर टीम बनाकर

Dream 11 का नाम आपने जरूर सुना होगा, यह एक fantasy ऐप्लीकेशन है, इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको फुटबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट के आगे आने वाले मैचों के लिए फेंटेसी टीम बनानी होती है, और उसके बाद आपको अपनी टीम के जरिए contest join करना होता है।

फिर अगर आपके द्वारा बनाई गई टीम के खिलाड़ी अच्छी performance देते हैं तो contest में आपकी रैंक अच्छी रहेगी और रैंक अनुसार आपको price मिलेगा, इस तरह अगर आपको किसी भी खेल की अच्छी जानकारी है, तो आप dream11 में टीम बनाकर contest जीतकर हर रोज हजारों रुपए कमा सकते हैं।

यहां तक कि अगर आपकी Grand league में एक से पांच तक की रैंक आ जाती है, तो आपको लाखों या करोड़ की Price money भी मिल सकती है और आपको बता दे की dream11 पर प्रति रेफर ₹500 भी कमाए जा सकते हैं।

यहीं कारण है कि पैसे कमाने वाले ऐप में dream11 एक शानदार ऑप्शन है, लेकिन इस ऐप से पैसे withdraw करते समय आपका 25% TDS कटता है।

#38. My 11 circle ऐप पर टीम बनाकर

Dream11 की तरह ही my 11 circle भी fantasy ऐप है जहां पर आप फुटबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट और इंडिया गेम्स के लिए फेंटेसी टीम बनाकर और contest खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा यहां पर भी आपको रेफरल बोनस के तौर पर एक रेफरल के ₹500 मिल जाते हैं, इसके अलावा आपको बता दें कि my11 circle पर भी पैसे Withdraw करते समय 30% TDS कटेगा, और यहां भी आप grand leauge में करोड़ों के ईनाम जीत सकते हैं।

सोशल मीडिया के जरिए पैसे कमाए

आज के समय में सोशल मीडिया तो हर व्यक्ति use करता है, लेकिन आपको बता दें कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके पैसे भी कमाए जा सकते हैं, चलिए सोशल मीडिया से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में भी जान लेते हैं:-

पैसा कमाने के तरीकेक्या करना होगा?महीने की अनुमानित कमाई (रुपए में)
Instagram पेजInstagram पेज पर Reels डालकर20 हजार से 30 हजार
SnapchatSnapchat पर Short Videos डालकर15 हजार से 20 हजार
Tick watch & earnTick watch & earn App पर Short Videos डालकर10 हजार से 15 हजार
FacebookFacebook पर Long Videos डालकर12 हजार से 20 हजार
DiscordDiscord app पर चैनल बनाकर10 हजार से 18 हजार

#39. Instagram पेज बनाकर

इंस्टाग्राम के जरिए sponsorship, sponsored post और super sticker के जरिए पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन इन तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कोई एक category चुनकर उस पर instagram page बनाना है।

और उस पर रेगुलर post और reels डालनी है, ताकि आपके पेज पर views और Followers की संख्या बढ़ सके, और जैसे ही आपके पेज पर views और Followers की संख्या बढ़ेगी, तो आपके पेज पर super sticker receive करने का फीचर भी activate हो जाएगा।

इसके अलावा फिर आपको sponsorship और sponsored post मिलनी भी शुरू हो जाएगी, जिससे आप पैसे कमा पाएंगे।

आप चाहें तो education पेज भी open कर सकते हैं, जिस पर आप daily 2 से 3 exam Orient topic पर reels और post डाल सकते हैं और इस तरह के page भी बहुत जल्दी grow होते हैं, reference के लिए आप एक instagram page “exam_journey123” को भी check कर सकते हैं, जिस पर 1 Million से अधिक Followers हो चूके हैं।

#40. Snapchat से पैसे कमाए

जिस तरह इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर sponsorship से पैसे कमाए जाते हैं, उसी तरह आप snapchat पर भी अपना अकाउंट open करके स्टोरीज और वीडियो डालकर पैसे कमा सकते है।

और अगर आपका एक इंस्टाग्राम पेज है तो आप इंस्टाग्राम पर snapchat का और snapchat पर इंस्टाग्राम अकाउंट का प्रमोशन कर सकते हैं, इससे आपके इंस्टाग्राम और snapchat दोनों अकाउंट पर Followers की संख्या बढ़ेगी।

और इस तरह आप snapchat और Instagram का इस्तेमाल करके हर महीने अधिक पैसे कमा पाएंगे।

#41. Tick watch & earn ऐप के जरीए

Tick ऐप टिकटोक जैसी ही एक नई ऐप्लीकेशन है, जहां पर आप short video डालकर पैसे कमा सकते हैं, इस ऐप्लीकेशन पर जब आप short video डालेंगे, तो आपके Followers बढ़ेंगे और फिर आपको sponsorship मिलेगी और फिर आप sponsorship के जरिए अधिक से अधिक पैसे कमा पाएंगे।

#42. Facebook के जरिए रोज पैसे कमाए

Facebook का इस्तेमाल आपने जरूर किया होगा, यहां पर आप यूट्यूब की तरह ही अपने पेज को monetize करके पैसे कमा सकते हैं, Facebook पेज को monetize करने के लिए आपको फेसबुक पर बड़ी वीडियो डालनी होगी।

और उसके बाद जब आपकी वीडियो पर 30,000 से अधिक ऐसे views हो जाएंगे जो आपकी वीडियो को एक मिनट से अधिक समय तक देखेंगे, और यह 3 महीनो के समय अंतराल में होना भी जरूरी है, तो आपका Facebook पेज monetize हो जाएगा।

इस तरह आप Facebook पेज को monetize करके पैसे कमा सकते है और साथ में आप Facebook पर लोगों से sponsorship लेकर या sponsored post डालकर भी पैसे कमा सकते हैं।

#43. Discord app से पैसे कमाए

अगर आपकी पहले से फेसबुक, इंस्टाग्राम या यूट्यूब की fan following है तो आप डिस्कार्ड पर अपना खुद का फैन चैनल बना सकते हैं, जहां पर आप अपने fans से महीने में एक या दो बार बात करें, और आपके fans से जुड़े रहें।

इसके बाद अगर आपके discord group में member की संख्या 40 से 50 हजार तक हो जाती हैं तो आपको Facebook इंस्टाग्राम और यूट्यूब की बजाय Discord पर अधिक रुपए में sponsorship मिलनी शुरु हो जाएगी, जिसे करके आप समय समय और पैसे कमा पाएंगी।

ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वर्क करके पैसे कमाए

आज के समय में अगर आपके पास एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन है तो आप up work, fiverr जैसे वेबसाइट के माध्यम से या यूट्यूब और website owner के लिए freelancing Work करके पैसे कमा सकते हैं, चलिए जानते हैं कैसे:-

पैसे कमाने के तरीकेक्या करना होगा?महीने की अनुमानित कमाई (रुपए में)
वीडियो एडिटिंगVideos Editing का काम करके15 हजार से 25 हजार
content writing content writing  करके10 हजार से 40 हजार
म्यूजिक या ऑडियोम्यूजिक या ऑडियो प्रोवाइड करके15 हजार से 20 हजार
कंटेंट रिसर्चक्रिएटर के लिए कंटेंट रिसर्च करके40 हजार से 50 हजार
यूट्यूब थंबनेलयूट्यूब थंबनेल बनाकर2 हजार से 6 हजार
Typing करकेTyping Work करके5 हजार से 11 हजार

#44. वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाए

अगर आपके पास एक अच्छा मोबाइल या लैपटॉप है और आपको जल्दी और बढ़िया वीडियो एडिटिंग करनी आती है, तो आप युटयुबर्स और इंस्टाग्राम क्रिएटर के लिए वीडियो एडिटिंग का काम करके Monthly सैलरी या वीडियो की quantity पर पैसे चार्ज करके Monthly ₹15 हजार से ₹25 हजार तक आसानी से कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपको वीडियो एडिटिंग नहीं आती, तो आप यूट्यूब के जरिए फ्री में वीडियो एडिटिंग सीखकर वीडियो एडिटिंग का काम शुरू कर सकते हैं।

यह काम सुनने में जितना आसान है उतना ही मुश्किल है, लेकिन अगर आप एक अच्छे लेपटॉप के साथ वीडियो एडिटिंग सीखने में समय देते हैं और अच्छे से काम करते हैं, तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके जरूर पैसे कमा सकते हैं।

#45. कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए

बहुत सारे website owner एक साथ कई website run करते हैं, यही कारण है कि उन्हें हर समय content writer की जरूरत होती है, और वेबसाइट के owner content writing के लिए content writer hire करते हैं, जिन्हें वे Per Word या Per Article पर fees pay करते हैं।

आपको बता दें कि अगर आपको content writing का काम आता है, तो आपको content writing का काम आसानी से मिल सकता है और content writing का काम पाने के लिए आपको किसी भी वेबसाइट के contact section में जाकर owner की contact email या whatsapp number पर massage या call करनी है, और अपने बारे में introduction देना है।

या आप content writing का काम पाने के लिए फ्रीलांसिंग वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, आपको बता दें कि एक content writing केवल अपने मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल करके महीने के ₹10 हजार से ₹40 हज़ार तक आसानी से कम सकता है।

#46. म्यूजिक या ऑडियो प्रोवाइड करके

लोग अक्सर अपनी यूट्यूब वीडियो में एक यूनिक ऑडियो या म्यूजिक का इस्तेमाल करना चाहते हैं, ऐसे में वे लोग फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर ऐसे व्यक्ति को ढूंढते हैं, जो उन्हें एक अच्छा और यूनिक ऑडियो या म्यूजिक प्रोवाइड कर सकें।

ऐसे में अगर आप उन्हें अच्छा म्यूजिक बनाकर या अपनी ऑडियो रिकॉर्ड करके दे सकते हैं, तो लोग आपको प्रत्येक ऑडियो या म्यूजिक के लिए 1 हजार रुपए से भी अधिक चार्ज कर सकते हैं।

इस तरह आप यह छोटा सा पार्ट टाइम काम करके भी Monthly ₹20 हजार से ₹30 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं।

#47. क्रिएटर के लिए कंटेंट रिसर्च करके

अगर आपको पता है कि यूट्यूब, इंस्टाग्राम के लिए किस तरह के कंटेंट ट्रेंडिंग में चल रहे हैं, लोगों की क्या डिमांड है और कौन सा कंटेंट वायरल हो सकता है, तो आप क्रिएटर के लिए वीडियोज का कंटेंट रिसर्च करके दे सकते हैं।

इसके अलावा बहुत से यूट्यूबर्स ऐसे होते हैं जो वीडियो का Topic तो खुद select करते हैं, लेकिन वीडियो Topic से जुड़ी जितनी भी जानकारी है, उसके बारे मे किसी दूसरे व्यक्ति से रिसर्च करवाते हैं, ऐसे में अगर आप यह काम कर सकते हैं, तो आपको यह रिसर्च का काम किसी भी यूट्यूबर से आसानी से मिल जाएगा।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस काम को करके भी आप Monthly ₹40 हजार से ₹50 हजार तक आसानी से कमा सकते हैं।

#48. यूट्यूब थंबनेल बनाकर पैसे कमाए

दोस्तों जिस प्रकार वीडियो क्रिएटर खुद से वीडियो एडिट नहीं करता, उसी प्रकार ज्यादातर युटयुबर्स ऐसे होते हैं, जो थंबनेल भी किसी और से डिजाइन करवाते हैं।

ऐसे में अगर आप यूट्यूबर के लिए ऐसा थंबनेल बना सकते हैं, जो Audience को वीडियो देखने पर मजबूर कर सके, तो आपको थंबनेल बनाने का काम आसानी से मिल जाएगा और आप प्रत्येक थंबनेल पर क्रिएटर से बातचीत करके कितने भी रुपए चार्ज कर सकते हैं।

यह काम करने का एक बड़ा फायदा यह है कि आप एक ही साथ कई युटयुबर्स के लिए थंबनेल बनाकर दे सकते हैं, और यह काम पार्ट टाइम करके भी Complete किया जा सकता है।

#49. Typing करके पैसे कमाए

Typing करके पैसे कमाना भी बहुत ही आसान है, इसमें client आपको handwriting से लिखे गए पैराग्राफ या audio भेजेगा, आपको उस Audio या handwriting से लिखे गए पैराग्राफ को अच्छे से टाइप करके client को वापस देना है।

और उसके बाद client आपको आपके words के पैसे online pay कर देगा, इस तरह आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल में यह काम करके Monthly ₹10 हजार से रुपए ₹25 हजार आसानी से कमा सकते हैं।

Online Work से ज्यादा पैसा कमाए

अगर आप सोच रहे हैं कि आपको कोई ऐसा तरीका मिल जाए, जिससे आप घर बैठे काम करके लाखों रुपए कमा पाएं, तो हम आपके लिए नीचे कुछ तरीके बता रहे हैं, जिनके जरिए आप अपनी काबिलियत के दम पर महीने के ₹50 हजार से ₹3 लाख तक आसानी से कमा सकते हैं:-

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकेक्या करना होगा?महीने की अनुमानित कमाई (रुपए में)
Graphic DesigningGraphic Designing करना20 हजार से 50 हजार
SEO ExpertSEO के जरिए Website और यूट्यूब चैनल Rank करवाना25 हजार से 30 हजार
E-BOOKE-BOOK लिखना15 हजार से 20 हजार
कोडिंगFreelancing या Job पर Coding करके40 हजार से 60 हजार
ऑनलाइन कोर्सकोर्स बनाकर उसे ऑनलाइन बेचना25 हजार से 30 हजार

#50. Graphic Designing करके पैसे कमाए

ग्राफिक डिजाइनिंग का काम भी आज के समय में ट्रेडिंग में है और ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करके लोग महीने के हजारों रुपए कमा रहे हैं।

ग्राफिक डिजाइनिंग में किसी भी वीडियो, फोटो, थंबनेल वेबसाइट या ब्रांड का एक यूनिक डिजाइन तैयार करना होता है, जोकि पहली नजर में देखने वाले के दिल में अपनी जगह बना ले।

बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी वीडियो एडिट करने, वेबसाइट का डिजाइन तैयार करवाने, Promo का डिजाइन बनवाने आदि के लिए एक अच्छे ग्राफिक डिजाइनर को हायर करती है।

ग्राफिक डिजाइनर अपने काबिलियत के अनुसार अपने काम के पैसे चार्ज कर सकता है और महीने के 50000 रुपए से भी अधिक कमा सकता है।

#51. SEO Expert बनकर पैसे कमाए

SEO की full form Search Engine Optimization होता है, और SEO Expert वह होता है जो किसी भी वेबसाइट या यूट्यूब Videos को अपनी नॉलेज के इस्तेमाल से optimize करके सर्च इंजन में सबसे ऊपर ला सके।

और आपको बता दें कि वेबसाइट के SEO में On page SEO, Off page SEO, Local SEO और Technical SEO होता है, जिन्हें optimize करके वेबसाइट या पेज को रैंक करवाया जा सकता है।

ऐसे में अगर आप भी SEO करने में माहिर है, तो आपको बहुत सी कम्पनियों में जॉब मिल सकती है, या आप फ्रीलांसिंग काम करके अपनी वेबसाइट बनाकर या दूसरों को SEO सीखाकर भी पैसे कमा सकते हैं।

#52. E-BOOK लिखकर पैसे कमाए

अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन टीचिंग करते हैं या आपकी किसी भी subject या field में अच्छी पकड़ है, तो आप उस subject या field से जुड़ी E-BOOK लिखकर amazon, flipkart या ऑनलाइन अपना Contact नंबर देकर WhatsApp के माध्यम से सेल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

यह एक Unique और नया तरीका है और इस तरीके से पैसा कमाने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसलिए आप भी पैसे कमाने के लिए इस तरीके को आजमा सकते हैं।

#53. कोडिंग के जरिए पैसे कमाए

इंटरनेट दुनिया में कोडिंग का बहुत बड़ा हाथ है और अगर आपको कोडिंग करनी आती है, तो आप बड़ी-बड़ी कंपनियों में लाखों रुपए के package पर जॉब पा सकते हैं।

वहीं अगर आपको कोडिंग नहीं आती तो भी आप ऑनलाइन घर बैठे कोडिंग के कोर्सेज लेकर या ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करके कोडिंग सीख सकते हैं।

कोडिंग जानने वाले लोग बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब करके, घर बैठे फ्रीलांसिंग work करके, वेबसाइट Run करके, कोडिंग के कोर्स sell करके और कोडिंग से related यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

#54. ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमाए

अगर आपके अंदर वीडियो एडिटिंग, content writing , या किसी education से related किसी भी subject में अच्छी पकड़ है या बोलने की स्किल की जानकारी है तो आप उससे जुड़ा कोर्स बना सकते हैं।

और उसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट / Reel डालकर और उस पर प्रमोशन लगाकर उसे targeted Audience तक पहुंचा सकते हैं, ताकी वे आपके ऑनलाइन कोर्स को खरीदें और आपको अच्छी खासे पैसे मिल सके।

यह कोर्स बेचकर पैसे कमाने का काम ज्यादत्तर सभी चैनल पर किया जाता है, और आप भी इसे अपनाकर हर महीने ₹20,000 से ₹40,000 आसानी से कमा सकते हैं।

घर बैठे पैसे कमाने के अन्य तरीके

आपने पैसे कमाने के ऐप्स, सोशल मीडिया, फ्रीलांसिंग, महिलाओं के लिए और स्टुडेंट्स के लिए बहुत सारे तरीकों के बारे में जाना है, चलिए अब पैसे कमाने के कुछ अन्य तरीकों के बारे में भी जान लेते हैं, इन्हें इस्तेमाल करके भी आप Monthly ₹20 हजार से ₹1 लाख तक कमा सकते हैं:-

पैसे कमाने के तरीकेपैसा कमाने के लिए क्या करना होगा?महीने की अनुमानित कमाई (रुपए में)
रेडीमेंट कपड़ो की shopरेडीमेंट कपड़ो की shop open करनी15 हजार से 20 हजार
Pocket money ऐपPocket money ऐप से Task Complete करके2 हजार से 3 हजार
Dairy productsDairy products बेचकर8 हजार से 15 हजार
फिटनेस ट्रेनरलोगों को ऑनलाइन या ऑफलाइन फिटनेस ट्रैनिंग देना4 हजार से 10 हजार
किरयाने की shopकिरयाने की shop open करना10 हजार से 20 हजार
LibraryLibrary open करके15 हजार से 20 हजार
रमीऑनलाइन ऐप्स पर रमी खेलकर10 हजार से 20 हजार
Book shopBook Shop open करके Notebook, Books बेचना8 हजार से 10 हजार
Notesकिसी भी Subject के Notes बनाकर बेचना7 हजार से 12 हजार

#55. रेडीमेंट कपड़ो की shop से पैसे कमाए

अगर आपके पास शुरुआत में ₹10 हजार से ₹20 हजार Invest करने के लिए हैं, तो आप घर पर रेडीमेंट कपड़ों की shop open करके Monthly ₹40 हजार से ₹50 हजार आसानी से कमा सकते हैं।

इस काम को शुरू करके पैसे कमाने के लिए आपको शुरुआत में ₹10 हजार से ₹20 हजार रूपए के एक साथ दिल्ली या अन्य किसी सस्ते बाजार से रेडिमेंट कपड़े खरीदने हैं, और उसके बाद आपको उन सस्ते में खरीदे गए कपड़ों को double price या उससे भी अधिक में बेचना है।

इससे आपको रोज कमाई होगी, और अगर आप अपने घर में रेडीमेंट कपड़ो की shop करते हैं तो इससे भी आप

Monthly ₹15 हजार से ₹20 हजार आसानी से कमा सकते हैं।

#56. Pocket money ऐप से पैसे कमाए

Pocket money पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला एक शानदार ऐप है, इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करके इसमें अकाउंट बनाना है।

उसके बाद ऐप को open करना है, फिर आपको कई तरह के टास्क और ऐप नजर आएंगे, आपको उन ऐप्स को डाउनलोड करके task Complete करना है और आपको प्रत्येक ऐप डाउनलोड करने पर कुछ रुपए मिलेंगे।

इस तरह आप दिए गए ऐप्स को डाउनलोड task complete करके कुछ ना कुछ रुपए रोज कमा पाएंगे, और एक तरह से यह ऐप आपकी Monthly खर्च निकालने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

#57. डेयरी products बेचकर पैसे कमाए

आजकल कहीं पर भी Original Dairy product मिलना मुश्किल है, इसलिए आप अपने एरिया में अपने घर पर ही डेयरी products की shop open कर सकते हैं और आपको बताते चलें कि अगर आप बढ़िया quality के डेयरी products बेचेंगे, तो आप हर रोज ₹2,000 से ₹3,000 के dairy products की सेल आसानी से कर सकते हैं।

और जिस तरह आपकी shop के बारे में अधिक लोगों को पता चलेगा, आपके shop से product की सेल बढ़ेगी और आपको उतने ही ज्यादा कमाई होगी।

#58. फिटनेस ट्रेनर बनकर पैसे कमाए

आज के समय में हर किसी को अपनी बॉडी मैनेज करने के लिए एक फिटनेस ट्रेनर की जरूरत होती है, ऐसे में अगर आपको फिटनेस से जुड़ी फील्ड में अच्छी जानकारी है, तो आप भी लोगों के फिटनेस ट्रेनर बनकर पैसे कमा सकते हैं।

और यह काम भी आप घर पर रहकर ही शुरु कर सकते हैं, पैसा कमाने का यह तरीका शहरों में अधिक उपयोगी है।

#59. किराने की दूकान से पैसे कमाए

दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली अनेक चीजें हैं जो की किराने की दुकान पर मिलती हैं, ऐसे में अगर आप किसी भी इलाके में अपने घर में किराने की दुकान खोलते हैं, तो आपकी दुकान से उत्पादों की बिक्री ज़रूर होगी।

किराने की दूकान से पैसे कमाने के लिए भी आपको शुरुआत में ₹25,000 से ₹30,000 के अलग अलग तरह के products खरीदने shop को शुरु करना होगा, और उसके बाद जैसे जैसे products की sell होगी, आपको और भी products खरीदते रहना है और आपकी कमाई भी साथ में होती रहेगी।

इस तरह आप घर बैठे किराने की दूकान open करके हर रोज 500 रुपए से लेकर 2 हजार रुपए तक का profit कमा सकते हैं।

#60. Library Open करके

जैसा कि आपको पता है आजकल बच्चों को पढ़ने के लिए लाइब्रेरी में भेजा जाता है और आप अपने घर में ही लाइब्रेरी open करके पैसे कमा सकते हैं।

घर में लाइब्रेरी open करने के लिए आपको एक ऐसे रूम की जरूरत होगी, जहां 50 से 100 बच्चों की sitting आसानी से हो सके और उसके बाद आपको रूम के साइज के अनुसार कुर्सी, मेज-केबिन खरीदने हैं, रूम में एक AC और Wifi लगवाना और आपकी लायब्रेरी तैयार हो जाएगी।

उसके बाद आपको अपनी लायब्रेरी के पोस्टर छपवाकर जगह जगह लगवाने है, फिर आपकी लायब्रेरी में एडमिशन होने लगेंगे, और एक बार लाइब्रेरी open करने के बाद आपको और अधिक Investment की जरूरत नहीं होगी और बच्चों की संख्या के अनुसार आपकी monthly इनकम भी लगातार बढ़ती रहेगी।

#61. ऑनलाइन रमी खेलकर पैसे कमाए

जैसा कि आपको पता है ऑनलाइन तरह-तरह के गेम्स तो खेले जाते ही हैं साथ में आज के समय में रमी जैसा कार्ड गेम भी ऑनलाइन विंजो पर या अन्य रमी ऐप्लीकेशन पर खेले जा सकते है।

और अगर आपको अच्छे से रमी खेलने आता है तो आप ₹1,000 से ₹2,000 Invest करके रमी खेल कर हर रोज हजारों रुपए कमा सकते हैं।

#62. Book shop के जरिए पैसे कमाए 

अगर आपका घर एक ऐसे एरिया में है जहां पर कोई लाइब्रेरी स्कूल या education center है तो आप अपने घर में एक book shop open कर सकते हैं, जिसमें आपको Student की उपयोगी चीजें जैसे पेन, नोटबुक और बुक्स रखनी है।

आप देखेंगे कि आपकी shop में sell बहुत अधिक होगी, इस तरह महिला हो या पुरुष कुछ रुपए Invest करके बुक shop से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

#63. Notes बनाकर बेचें

पैसे कमाने का एक और शानदार तरीका Notes बनाकर बेचना है, क्योंकि आज के समय में लगभग करोड़ों Student है जो Competition एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें किसी ऐसे Notes की हर समय तलाश रहती है, जिससे वह अपने subject को अच्छे से तैयार कर पाए।

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी एक ऐसे subject के Notes बनाने हैं, जिस पर आपकी अच्छी पकड़ हो, उसके बाद आपको उन notes का एक डेमो तैयार करके उसे इंस्टाग्राम reels पर पब्लिश करना है।

फिर आपको इंस्टाग्राम पर प्रोमोशन लगाकर उसे targeted Audience तक पहुंचना है, ताकि आपकी reels देखने वाले views अधिक से अधिक आपके Notes खरीद लें।

फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

Zuppe Ludo, Rakuten insight, Banksathi, Frizza ये कुछ ऐप्स है, जिनकी मदद से आप free में पैसे कमा सकते हैं।

घर बैठे कौन सा काम करके पैसे कमाएं

आप घर बैठे पैसे कमाने के लिए सिलाई कर सकते हैं, ऑनलाइन या ऑफलाइन बच्चों को ट्यूशन दे सकते है, या Video editing, content writing जैसे freelancing work कर सकते हैं, जिससे आपको रोज पैसे मिलेंगे।

ऑनलाइन प्रतिदिन 200 रुपये कैसे कमाए?

ऑनलाइन प्रतिदिन ₹200 कमाने के लिए आप ऐप्स रेफर कर सकते हैं, ऐप्स में गेम्स खेल सकते हैं, या इस आर्टिकल में बताए गए किसी अन्य तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा पैसे कमाने के लिए क्या करें?

सबसे ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप Banksathi ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें आपको प्रत्येक Task Complete करने पर ₹350 से भी अधिक मिलेंगे।

निष्कर्ष: पैसा कमाने का तरीका हिंदी में

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने पैसे कमाने के 61 से भी अधिक तरीकों के बारे में जाना, और इन तरीकों की खास बात यह है कि आप इन सभी तरीकों से ऑनलाइन या ऑफलाइन Work करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपको इस आर्टिकल में बताए गए पैसे कमाने के किसी भी तरीके पर कोई डाइट है तो Comment में लिखकर जरूर बताएं, आपके Comment का जल्द से जल्द जवाब दिया जाएगा।

इसके अलावा अगर आप घर बैठे ऑनलाइन या ऑफलाइन Earning से जुड़े आर्टिकल्स रोज पढ़ना चाहते हैं तो हमारे साथ इस वेबसाइट पैसाकमाए.ऑनलाइन से जुड़े रहें। धन्यवाद!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!