शॉप101 ऐप से पैसे कैसे कमाए (Shop101 से पैसा कमाने का तरीका)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Shop101 App Se Paise Kaise Kamaye – क्या आप बिना किसी निवेश के Reselling Business करके घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो Shop101 App आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. Shop101 भारत की एक Leading Reselling ऐप है जिसके द्वारा आप घर बैठे अपना Reselling Business स्टार्ट कर सकते हैं. 

अन्य Reselling App की तुलना में Shop101 में बहुत अधिक शानदार Feature हैं जो इस ऐप को ख़ास बनाते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Shop101 App के बारे में ही जानकारी देने वाले हैं.

इसमें आपको जानने को मिलेगा कि Shop101 App क्या है, Shop101 App में रजिस्टर कैसे करें, Shop101 App से पैसे कैसे कमायें, Shop101 App से पैसे कैसे निकालें और Shop101 App की प्रमुख विशेषतायें क्या हैं.

तो चलिए आपका अधिक समय ना लेते हुए शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं Shop101 App से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से.

Shop101 App Review in Hindi

Application NameShop101: Dropshipping Business
Application TypeReselling App
FounderAbhinav Jain, Aditya Gupta and Kalpak Chhajed
Founded Year2015
Head OfficeMumbai, India
Rating on Play Store4.1 / 5 Star
Total Download1 Cr +
Contact Number8514068411 &  8514068411

शॉप101 एप्प क्या है? (Shop101 App In Hindi)

Shop101 एक पैसा कमाने वाला एप्प और Reselling App है, जहाँ पर आप बिना निवेश किये लिस्टेड प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन जोड़कर Resell करके पैसे कमा सकते हैं. Shop101 App बिल्कुल Meesho की तरह ही है. यदि आप Meesho यूजर हैं तो आपको Shop101 App का इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं आने वाली है.

अगर आपको Reselling के बार में पता नहीं है तो सीधे शब्दों में कहें Reselling उसे कहते हैं जहाँ पर सेलर manufacturer से कोई प्रोडक्ट खरीदता है और फिर उसे अपने कस्टमर को इन्टरनेट की मदद से मार्जिन जोड़कर बेचता है. यहाँ पर सेलर को प्रोडक्ट डिलीवरी नहीं करनी पड़ती है. प्रोडक्ट डिलीवरी का काम Reselling App करते हैं.

इसे एक उदाहरण के द्वारा अच्छे से समझते हैं, माना आपके दोस्त को एक शर्ट खरीदनी है और वह इसके लिए आपसे Inquiry कर रहा है. अब आप अपने दोस्त को Shop101 App से 500 रूपये की शर्ट की इमेज भेजते हैं, जिस पर आप 100 रूपये अपना मार्जिन जोड़कर शर्ट की कीमत 600 रूपये उसे बताते हैं. 

अगर आपके दोस्त को वह शर्ट पसंद आती है तो वह आपको आर्डर करने के लिए कहेगा, और फिर आपको शर्ट अपने दोस्त के लिए आर्डर कर देनी है. जब शर्ट आपके दोस्त को डिलीवर हो जायेगी तो आपका 100 रूपये का मार्जिन आपके बैंक खाते में आ जाता है.  

Shop101 App पर आपको विभिन्न केटेगरी के 1 लाख से भी अधिक प्रोडक्ट मिल जायेंगें जिन्हें आप Resell कर सकते हैं. Shop101 एक भारतीय ऐप है जिसके फाउंडर अभिनव जैन, आदित्य गुप्ता और कल्पना छजेद जी हैं. इन्होने साल 2015 में इस ऐप को लांच किया था.

Shop101 App की विशेषताएं

Shop101 App में अनेक सारे feature मौजूद हैं जो आज के समय में शायद ही किसी अन्य Reselling App में आपको मिलेंगें. यहाँ हमने आपको Shop101 App के कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में बताया है.

  • Shop101 App पर आप 10 मिनट में अपना ऑनलाइन E-Commerce स्टोर बना सकते हैं और अपने मनपसंद के सभी Reselling प्रोडक्ट इसमें add कर सकते हैं.
  • अपने ऑनलाइन स्टोर को आकर्षक बनाने के लिए आपको कई सारे Theme मिल जाते हैं.
  • यहाँ पर आपको नियमित रूप से क्रेडिट मिलता रहता है जिसका इस्तेमाल करके आप प्रोडक्ट आर्डर में डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.
  • Shop101 App 5 – 6 फोटो का एक Collage बनाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
  • यहाँ पर कई ऑफर और Contest चलते रहते हैं, आप ज्यादा बिक्री करके या दिए गए टारगेट को पूरा करके Contest जीत सकते हैं और कैश प्राइज के साथ ढेर सारे ईनाम जीत सकते हैं.
  • आप फेसबुक अकाउंट को लिंक करके Direct फेसबुक मार्केटप्लेस, फेसबुक ग्रुप, फेसबुक Wall पर प्रोडक्ट शेयर कर सकते हैं. यहाँ से आपको अच्छी Sale मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
  • Shop101 App काफी अच्छा सपोर्ट अपने सेलर को प्रदान करवाती है.
  • सीखने के लिए आपको कई सारे टुटोरिअल विडियो मिल जाते हैं जिससे Reselling सीखकर आप अपनी कमाई को Increase कर सकते हैं.
  • आप मोबाइल, डेस्कटॉप सभी डिवाइस में Shop101 App का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Shop101 App भारत के हर कोने में प्रोडक्ट पहुंचाती है.

Shop101 App को डाउनलोड कैसे करें?

Shop101 App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर से Shop101 App को डाउनलोड कर सकते हैं. वहीँ अगर आप iPhone यूजर हैं तो App Store से Shop101 App को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर सकते हैं.

Shop101 App पर अकाउंट कैसे बनायें?

Shop101 App का इस्तेमाल करने तथा इससे पैसे कमाने के लिए आपको इस ऐप में अपना अकाउंट बनाना पड़ता है. इसमें अकाउंट बनाना भी बहुत आसान है, इसके लिए बस आपको एक मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ती है.

अगर आपको Shop101 App में अकाउंट बनाने में कोई समस्या आ रही है तो निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें  – 

  • Shop101 App को इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें.
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • आपके द्वारा दर्ज किया गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा. आप OTP को इंटर करके Verify करवा लीजिये.
  • इसके बाद आपको अपने बारे में कुछ बेसिक जानकारी इस ऐप में भरनी पड़ती है, जैसे कि आपका जेंडर, उम्र, पेशा, और भाषा. यह सब सही – सही सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक कर दीजिये.
  • इतना करते ही आप Shop101 App के डैशबोर्ड पर आ जायेंगें, अब आपको यहाँ पर अपनी प्रोफाइल भी सेट कर लेनी है.
  • प्रोफाइल सेट करने के लिए आप सबसे ऊपर बायें साइड 3 लाइन पर क्लिक करें, और प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें.
  • यहाँ से आप अपनी प्रोफाइल फोटो, पूरा नाम, डिस्प्ले नाम (स्टोर का नाम) और जन्मतिथि सभी चीजें दर्ज करके Submit पर क्लिक कर लें.

इस प्रकार से Shop101 App पर आपका अकाउंट भी बन जाता है और आपकी प्रोफाइल भी कम्पलीट हो जाती है.  

Shop101 App में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें?

Shop101 App आपकी जो भी कमाई होती है वह सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है, इसलिए Shop101 App से पैसे निकालने के लिए आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट जोड़ना होता है. Shop101 App में बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें. 

  • Shop101 App में लॉग इन कीजिये.
  • होमपेज पर बने 3 लाइन पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर आपको Your Bank Detail वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • अब आप अपने बैंक अकाउंट की पूरी डिटेल जैसे खाताधारक का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड दर्ज करें और बैंक Detail Proof जैसे बैंक स्टेटमेंट, चेकबुक या पासबुक को अपलोड करके Submit पर क्लिक कर दीजिये. 
  • अब कुछ ही सेकंड में आपका बैंक अकाउंट Shop101 App से लिंक हो जायेगा और फिर आप यहाँ नीचे बताये गए तरीकों के द्वारा यहाँ से कमाई कर सकते हैं.

Shop101 App पर आर्डर कैसे करें?

जैसा कि हमने उपर आपको बताया है Shop101 एक Reselling App है जिसके प्रोडक्ट को आप अपने दोस्तों या फॉलोवर के साथ शेयर करते हैं और अगर किसी यूजर को वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो आप अपना मार्जिन जोड़कर उस प्रोडक्ट को अपने कस्टमर के लिए आर्डर करते हैं. यहाँ पर प्रोडक्ट आर्डर खुद सेलर यानि आपको आर्डर करना होता है.

Shop101 App पर प्रोडक्ट आर्डर करने की प्रोसेस निम्नलिखित है. 

  • सबसे पहले आप उस प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर लीजिये जिसे आप आर्डर करना चाहते हैं.
  • यहाँ पर आपको Order Now का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर लीजिये.
  • इसके बाद नए पेज में आपको Payment Option के लिए पूछा जायेगा, इसमें आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं Cash on Delivery, Online Payment और Paytm. आप इन तीनों में से किसी एक को सेलेक्ट कर लीजिये.
  • इसी पेज में आपको Add You Reselling this Order का ऑप्शन मिलेगा जहाँ से आप अपना मार्जिन जोड़ दीजिये. इसके बाद आपको Next बटन पर क्लिक कर लेना है.
  • अब आपको कस्टमर की पूरी डिटेल इंटर करनी है जिसमें कस्टमर का नाम, नंबर, पूरा एड्रेस, लैंडमार्क fill करना है.
  • कस्टमर की डिटेल fill कर लेने के बाद आपको Place Order पर क्लिक कर लेना है. 

इसके बाद आर्डर कम्पलीट हो जायेगा और 7 से 10 दिनों में कस्टमर के पास प्रोडक्ट डिलीवर हो जाता है. प्रोडक्ट डिलीवर होने के बाद आपका मार्जिन आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है.

Shop101 App से पैसे कैसे कमाए?

आर्टिकल को यहाँ तक पढने के बाद आप Shop101 App के बारे में अच्छी प्रकार से समझ गए होंगें. चलिए अब आते हैं अपने लेख के मुख्य पॉइंट पर और जानते हैं Shop101 App से पैसे कैसे कमायें.

Shop101 App से पैसे कमाने के मुख्य रूप से चार तरीके हैं, लेख में आगे हमने सभी चारों तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया है.

#1. Product Reselling करके Shop101 App से पैसे कमाए

Shop101 App से पैसे कमाने का प्रमुख तरीका है प्रोडक्ट की Reselling करके. Shop101 App पर आपको  बहुत बड़ी रेंज में अच्छी गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट मिल जाते हैं. आप किसी भी प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं और फिर आपको उस प्रोडक्ट की इमेज, विडियो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, फॉलोवर और अपने नेटवर्क में शेयर करना है.

आप फेसबुक मार्केटप्लेस, फेसबुक ग्रुप, Whatsapp, इन्स्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी प्रोडक्ट की इमेज या विडियो शेयर कर सकते हैं. 

अब अगर आपके नेटवर्क में से किसी भी यूजर को वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह आपसे आर्डर करने के लिए कहेगा. इसके बाद आपको Shop101 App पर जाना है और उस प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन जोड़कर आर्डर कर लेना है. जैसे कि 400 रूपये का प्रोडक्ट है तो आप अपने दोस्तों को 500 रूपये प्रोडक्ट की प्राइस बता सकते हैं.

प्रोडक्ट आर्डर करने के 7 से 10 दिनों में Shop101 App वह प्रोडक्ट आपके कस्टमर के एड्रेस पर डिलीवर करके पेमेंट कलेक्ट कर लेती है, और आपका जो मार्जिन होता है वह आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है. 

अगर आप Reselling बिज़नस को अच्छे से समझते हैं तो Shop101 App पर Product Reselling करके महीने के 25 से 50 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं.

#2. Shop101 App को Refer करके

अगर आप Shop101 App पर Reselling नहीं करना चाहते हैं तो आप इसके Refer and Earn प्रोग्राम के द्वारा भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. Shop101 App पर आपको प्रत्येक सफलतापूर्वक रेफरल के 50 रूपये मिलते हैं.

आपको बस इस ऐप को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर करना है, और जब वह आपके रेफरल लिंक के द्वारा Shop101 App को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाते हैं तो 50 रूपये का बोनस रिवॉर्ड के रूप में आपको मिलता है. 

Shop101 App को रेफ़र करने के लिए आप ऐप में Login करें और सबसे ऊपर बने 3 लाइन पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको Refer and Earn का ऑप्शन मिलेगा, जहाँ से आप App को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. आप अपने Referral Link या Referral Code को कॉपी करके कहीं भी शेयर कर सकते हैं.

#3. खुद के प्रोडक्ट बेचकर Shop101 App पैसे कमाए

Shop101 App के द्वारा आप अपने खुद के फिजिकल प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. Shop101 App में आपको Seller panel का ऑप्शन मिल जाता है जहाँ से आप अपने प्रोडक्ट को add कर सकते हैं. 

आपको Shop101 App में 3 लाइन पर क्लिक करना है और यहाँ पर आपको Seller panel का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें. अब आपको अपने Shop का नाम लिखना है, और आपके जो भी प्रोडक्ट है उनकी जानकारी लिखनी है औ साथ ही फोटो भी अपलोड करनी है.

इसके बाद आपको जो भी आर्डर आयेगा आपको उसे कस्टमर तक डिलीवर करना होता है, आप चाहें तो Shop101 App से डिलीवरी करवा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको extra charge देना पड़ता है. प्रोडक्ट डिलीवर हो जाने के बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं.

आप यहाँ पर सब कुछ ट्रैक कर सकते हैं कि आपको कितने आर्डर आये हैं, कितने आर्डर डिलीवर हो गए हैं इत्यादि. चूँकि Shop101 App पूरे भारत में आर्डर पहुंचाती है इसलिए आपके पास अच्छा मौक़ा होता है कि आप अपने प्रोडक्ट को पूरे इंडिया में कहीं भी बेच सकते हैं.

#4. Weekly Offer के द्वारा कमाई करें

Shop101 App पर Weekly Offer चलते रहते हैं जिसमें भाग लेकर आप पैसों के साथ ढेर सारे ईनाम जैसे स्मार्टफोन, बाइक, कार, रेफ्रिजेटर इत्यादि जीत सकते हैं. इसमें जो भी सेलर सप्ताह में सबसे ज्यादा बिक्री करता है उसे ईनाम दिया जाता है. 

इसमें कभी एक ही प्रतियोगी को ईनाम दिया जाता है तो कभी शीर्ष तीन को. कभी – कभी तीन से भी अधिक प्रतियोगी को ईनाम दिया जाता है.

आप Shop101 App में 3 लाइन पर क्लिक करके Offer and Winner वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें और यहाँ पर आपको मौजूदा सभी Offer दिखाई देंगें. आप इनमें प्रतिभाग कर सकते हैं और जीतने पर कैश प्राइस के साथ ढेर सारे पुरस्कार जीत सकते हैं. Shop101 App में अतिरिक्त कमाई करने का यह अच्छा विकल्प है.

Shop101 App से संपर्क कैसे करें?

Shop101 App का सपोर्ट बहुत ही अच्छा है, अगर आपको कभी भी इस ऐप में कोई भी परेशानी आती है तो आप निम्नलिखित माध्यमों के द्वारा Shop101 App के सपोर्ट टीम से बात कर सकते हैं. 

  • ईमेल एड्रेस – support@shop101.com
  • कस्टमर केयर नंबर – 8514068411 &  8514068411

इसके अलावा आप App के द्वारा भी Shop101 App के कस्टमर केयर टीम से बात कर सकते हैं. इसके लिए आपको Shop 101 में Log in करके ऊपर बने 3 लाइन (Menu) पर क्लिक करना है, फिर Help पर जाइये, Contact Us सेलेक्ट कीजिये, Other Issues पर जाइये, और अंत में Contact Support पर क्लिक कर दीजिये. 

अब अपने समस्या को बॉक्स में लिख दीजिये, यदि कोई संबन्धित फोटो है तो उन्हें भी अपलोड कर दीजिये. इसके बाद अपने अनुसार से तारीख और समय (सुबह 10 से शाम 7 के बीच) सेट कर लीजिये. इसी तय समय पर Shop 101 के कस्टमर केयर वाले खुद आपको फोन करेंगे और आपकी समस्या का समाधान भी कर देंगे.

FAQ: Shop101 App Se Paisa Kaise Kamaye

Shop101 App किस देश की ऐप है?

Shop101 App एक भारतीय Reselling App है जिसका हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है.

Shop101 App से कितने पैसे कमा सकते हैं?

यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप Shop101 App से कितने पैसे कमा सकते हैं. जितने अधिक प्रोडक्ट आप बेचेंगें उतनी ही ज्यादा आपकी यहाँ पर कमाई होगी. एक पार्ट टाइम Shop 101 सेलर 40 से 50 हजार रूपये प्रतिमाह कमा लेते हैं. 

Shop101 App से पैसे कैसे निकालें?

Shop101 App से पैसे निकालने के लिए आपको इसमें अपना बैंक डिटेल fill करनी होती है, और जब आप कोई आर्डर करते हैं और वह कस्टमर को डिलीवर हो जाता है तो आपका मार्जिन तुरंत आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है.

निष्कर्ष: Shop101 एप्प से पैसे कमाने के तरीकें

अगर आप भी बिना किसी निवेश के घर बैठे ऑनलाइन Reselling का बिज़नस करना चाहते हैं तो Shop101 App आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. अगर आप सही Strategy बनाकर दिन के 2 से 4 घंटे भी Shop101 App पर काम करते हैं तो महीने के आसानी से 25 हजार रूपये तक कमा सकते हैं.

उम्मीद करते हैं दोस्तों आप यह आर्टिकल पढने के बाद समझ गए होंगें कि Shop101 App Se Paise Kaise Kamaye. यदि अभी भी आपके मन में इस लेख से जुड़े कोई सवाल हैं तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की कोशिस करेंगें.

और साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे वे भी घर बैठे Shop101 App पर Reselling करके पैसे कमा पायें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

1 thought on “शॉप101 ऐप से पैसे कैसे कमाए (Shop101 से पैसा कमाने का तरीका)”

Leave a comment