कनाडा में पैसा कैसे कमाए (Canada Me Paise Kaise Kamaye)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

जो लोग भारत में जॉब या अन्य कोई काम नहीं करना चाहते, या Canada में रह रहे हैं, वे कनाडा में रहकर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं, बहुत सारे लोग यह कर भी रहे हैं, और अगर आपको भी Canada में पैसा कमाना है, तो इसके लिए आपको कनाडा में पैसा कैसे कमाएं? इसके सभी तरीकों के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए, और यह जानने के बाद आप Canada में अपनी मर्जी के किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में Canada में जाकर जॉब करके, खुद का कोई काम करके या अन्य किन तरीकों से और कैसे पैसे कमा सकते हैं? इसके बारे में विस्तार से बताया गया है, और अगर आपको इसके बारे में अच्छे से जानना है तो आप इस आर्टिकल को अन्त तक Read जरुर करें, इसके बाद Canada में पैसे कमाने में आपको किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, फिर आपकी कमाई लाखों में होगी।

तो चलिए अब आज के इस आर्टिकल की शुरूआत करते हैं: कैनाडा में रहकर पैसा कैसे कमाए.

Contents show

कनाडा में पैसे कमाने के तरीकें (Canada Me Paisa Kaise Kamaye)

कनाडा में पैसे कमाने के लिए आप कोई Full Time, Part Time Job कर सकते हैं या खुद का कोई बिजनेस कर सकते हैं, इसके अलावा भी कई सारे तरीके हैं, जिन्हें Follow करके कनाडा में अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं।

तो चलिए सबसे पहले कनाडा में पैसे कमाने के तरीको के बारे में टेबल के माध्यम से कुछ बेसिक बाते जानते हैं, उसके बाद हम टेबल में बताए गए सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Canada में पैसे कैसे कमाएइसमें रुपए Invest करने पड़ेंगे (लगभग)इससे महीने की कमाई (लगभग रुपए)
नौकरी करकेबिल्कुल कम1 लाख रुपए से अधिक
इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान करके1 लाख से 2 लाख2 लाख से 4 लाख
सैलून शुरू करके15 हजार से 25 हजार2 लाख से 3 लाख
किराना स्टोर खोलकर50 हजार से 70 हजारलगभग 1 लाख
रेस्टोरेंट शुरू करके5 लाख से 6 लाख2 लाख से 4 लाख
कपड़ों की दुकान करके2 लाख से 3 लाख50 हजार से 2 लाख
विशेष प्रकार के सामान बेचकर50 हजार से 1 लाख50 हजार से 95 हजार
प्रॉपर्टी किराए पर देकरबिलकुल कम 1 लाख से 2 लाख
वाहन और अन्य चीजें किराए पर देकर1 लाख से 2 लाख1 लाख से 2 लाख
कनाडा में खेती करके2 लाख से 5 लाखलगभग 20 लाख रुपए (सालाना)
लोकल सर्विसेज देकरबिल्कुल कम 80 हजार से 1 लाख

#1. कैनाडा में नौकरी करके पैसा कमाए

अगर आप कनाडा में रहकर पैसा कमाना चाहते हैं और आपके अंदर कोई Skill है, तो आप कनाडा में नौकरी करके भी पैसा कमा सकते हैं, जैसे आप किसी उद्योग में, निर्माण क्षेत्र में, किसी कपड़ों जूतों इत्यादि की निर्माण कंपनियों में, या Stores पर, इंजीनियरिंग में, विद्यालय में और इसी तरह अनेकों जगहों पर Job पा सकते है, जिसमें आपको महीने की अच्छी खासी सैलरी भी मिल जाएगी।

इसके अलावा अगर आप काम के साथ में Study करना चाहें, तो भी आपको Canada में बहुत सारी कंपनियों और फैक्ट्री में पार्ट टाइम जॉब भी मिल जाएगी, अगर आप Job करके पैसा कमाएंगे तो इसमें आपको Daily कुछ निश्चित घंटों में काम करना पड़ेगा, फिर बाकी समय में आप रिलेक्सेशन के साथ अपनी पढ़ाई या बाकी कोई भी काम निपटा सकते है।

यहीं कारण है कि कनाडा में Job करके पैसा कमाना पैसा कमाने के तरीके में सबसे बेहतरीन Option है, और लोग Canada में Job करके भी महीने के 1 लाख रुपए से ज्यादा कमा लेते है।

Canada में पैसा कैसे कमाएनौकरी करके
कैसे कर पाएंगेPart time या Full Time
पैसे कब मिलेंगेसाप्ताहिक या महीना खत्म होने पर
महीने की कमाई1 लाख रुपए से अधिक

#2. कैनाडा में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान करके पैसा कमाए

Canada में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान करके पैसा कमाना बहुत आसान हैं, क्योंकि वहां पर इलेक्ट्रॉनिक चीजों में भी Body Massager से लेकर Amazon Fire Stick, Roku, Google Chromecast, Fitness Tracker Systems तक हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण मिल सकता जाते है और उनकी बिक्री भी बहुत ज्यादा होती हैं, ऐसे में आप भी कनाडा में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करके महीने के 1 लाख से 2 लाख रुपए कमा सकते हैं।

Canada में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बहुत ज्यादा हैं, जैसे स्मार्ट टीवी, ऑडियो सिस्टम, Amazon Fire Stick, Roku, Google Chromecast, Smartwatches,, मोबाइल, कंप्यूटर, एक्सेसरीज़, प्रोजेक्टर, कूलिंग और हीटिंग डिवाइसेस इत्यादि, और इनकी बिक्री और इनमे Profit Margin भी बहुत ज्यादा मिलता है, इसलिए आप Canada में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेच सकते हैं।

Canada में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान खोलकर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले यह योजना बनाएं कि आपको किस एरिया में दुकान करनी चाजिए, इसके बाद यह देखें कि वहां का दुकान का किराया और बाकी खर्चा कितना है, और उस इलाके में कंपीटिशन कितना है? क्या आप वहां पर प्रोडक्ट्स बेच पाएंगे इत्यादि।

यह सब देखने के बाद दुकान खोलने के लिए आपको सरकारी लाइसेंस और पंजीकरण की भी जरुरत पड़ेगी, वह भी हासिल करें, उसके बाद आप 1 लाख से 2 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट करके Canada में अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान शुरू कर पाएंगे, और फिर आपकी दुकान पर बिक्री के अनुसार कम या ज्यादा कमाई भी होने लगेगी।

Canada में पैसा कैसे कमाएइलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान करके
काम में टाईम देना पड़ेगा3 घंटे से अधिक
पैसे कब मिलेंगेबिक्री के बाद
महीने की कमाई2 लाख से 4 लाख रुपए

#3. सैलून का कार्य करके दुबई में पैसा कमाए

सैलून का काम ऐसा होता है, जिसकी जरुरत हर देश, हर शहर, हर गांव में होती ही है, ऐसे में अगर आप एक Barber है, या आपको सैलून का काम आता है, तो आप कनाडा जैसे देश में भी सैलून शुरू करके पैसा कमा सकते है, अगर आप Canada में सैलून शुरू करेंगे तो इसमें आपको घंटे के 10 डॉलर से 20 डॉलर की कमाई हो जाएगी, और इस तरह आप पूरे महीने में सैलून से 2 लाख से 3 लाख रुपए तक कमा लेंगे।

Canada में सैलून शुरू करने के लिए भी आपको सबसे पहले लाइसेंस और पंजीकरण की जरुरत होगी, इसके बाद आपको किराए पर दुकान लेनी है, इसके बाद आपको सैलून का सारा सामान लेना है और बिजली की अच्छी व्यवस्था करनी होगी, और यह सब करने के बाद आप सैलून से पैसा कमा पाएंगे।

Canada में पैसा कैसे कमाएसैलून से
काम में टाईम देना पड़ेगा4 से 5 घंटे रोज
पैसे कैसे मिलेंगेCash, तुरंत
महीने की कमाई2 लाख से 3 लाख रुपए

#4. ग्रोसरी और किराना स्टोर खोलकर पैसा कमाए

कनाडा में पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका किराना स्टोर खोलना भी है, जिसमें आप Dialy Life से जुड़ी चीजें जैसे शैंपू, Beauty Products, खाने की चीजें, Cold Drink, Handwash इत्यादि कुछ भी बेच सकते हैं, और महीने के 70 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

इस काम को शुरू करने के लिए आपको जरूरी लाइसेंस और जगह के साथ थोड़ी बहुत Investment की जरुरत पड़ेगी, और इसके बाद आप सही जगह और सही चीजों का चुनाव करके किराना स्टोर खोलकर Products बेचना शुरू कर सकते है, और इसके बाद आप तुरन्त अच्छा खासा पैसा कमाने लग जाएंगे।

Canada में पैसा कैसे कमाएकिराना स्टोर खोलकर
क्या पार्ट टाइम कर पाएंगेYes
पैसे कैसे मिलेंगेCash
महीने की कमाईलगभग 1 लाख रुपए

#5. रेस्टोरेंट शुरू करके पैसा कमाए

आज के समय में रेस्टोरेंट में नया-नया खाना खाना सभी लोगों को पसंद है और जो Tourist जगह होती है, ऐसी जगहों के आसपास घूमने जाने वाले लोग भी खाने के लिए रेस्टोरेंट का इस्तेमाल करते है, और कनाडा जैसे बड़े और विकसित देशों में रेस्टोरेंट पर महीने की कमाई 2 लाख से 4 लाख रुपए तक आसानी से हो जाती है।

इसलिए अगर आपके पास रेस्टोरेंट शुरू करने का खर्चा है, और आप ऐसी जगह पर रेस्टोरेंट शुरू करने वाले है, जहां पर पहले से कोई दूसरा अच्छा रेस्टोरेंट मौजूद नहीं है, जिससे आपके सफल होने के मौके अधिक बनेंगे, तो आप कनाडा में अपना रेस्टोरेंट शुरू करके भी महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते है, 

इसके अलावा Bonus Fact में आपको बता दें कि Canada में चाय की दुकान करके और भोजनालय शुरू करके भी ठीक ठाक पैसे कमाए जा सकते हैं।

Canada में पैसा कैसे कमाएरेस्टोरेंट शुरू करके
काम में टाईम देना पड़ेगारोज 6 से 8 घंटे
इन्वेस्टमेंट धनलगभग 5 लाख रुपए
महीने की कमाई2 लाख से 4 लाख रुपए

#6. कपड़ों की दुकान करके पैसा कमाए

आपको यह पता होगा कि कपड़ों की बिक्री हर जगह होती है, क्योंकि हर जगह पर लोग सबसे पहले अपने कपड़ों पर पैसे खर्च करना पसंद करते हैं और यह लोग अपने जीवन सत्र को ऊंचा दिखाने, खुद बढ़िया दिखने और Comfort में रहने के लिए करते हैं, इसके अलावा कपड़े मनुष्य की एक दैनिक जरुरत भी है, ऐसे में अगर आप कनाडा में कपड़ों की दुकान शुरू करते हैं, तो इससे भी आप महीने के ठीक ठाक पैसे कमा सकते हैं। 

नए कपड़ों की लागत किसी भी देश में कभी कम नहीं होती, और यही कारण है कि Canada हो चाहें कोई अन्य देश हर व्यक्ति के लिए कपड़े की दुकान करके पैसा कमाना पैसा कमाने का सबसे बेचतरीन तरीका हो सकता है।

Canada में पैसा कैसे कमाएकपड़ों की दुकान करके
काम में टाईम देना पड़ेगा3 से 4 घंटे
पैसे कैसे मिलेंगेनगद, तुरंत बिक्री के बाद
महीने की कमाई50 हजार से 2 लाख रुपए

#7. विशेष प्रकार के सामान बेचकर कमाए

जिस तरह कनाडा में किराना स्टोर, रेस्टोरेंट इत्यादि खोलकर पैसा कमाया जा सकता है, उसी तरह आप किसी विशेष प्रकार के सामान बेचने का स्टोर खोलकर भी कनाडा में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, जैसे आप कनाडा में कोई विशेष मैग्जिन या बुक स्टोर, किसी खेल से जुड़ी सामग्री बेच सकते हैं, या आप फार्मेसी प्रोडक्ट, पेट फूड जैसा कुछ भी बेच सकते हैं, जो अपने आप में एक अलग कैटेगरी में आता हो।

इस तरह का कोई भी स्टोर शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस या पंजीकरण की जरुरत पड़ सकती है, इसके अलावा आपको अच्छी जगह और ऐसे एरिया में Store Open करने की जरुरत होगी, जहां आपके Products की डिमांड ज्यादा हो और इस तरह आप Canada में किसी भी विशेष प्रकार के सामान बेचकर महीने के 50 हजार से 95 हजार रुपए तक आसानी से कमा लेंगे।

Canada में पैसा कैसे कमाएविशेष प्रकार के सामान बेचकर
काम में टाईम देना पड़ेगा4 घंटे से अधिक रोज
कमाई कब शुरू होगीपहले दिन से
महीने की कमाई50 हजार से 95 हजार रुपए

#8. प्रॉपर्टी किराए पर देकर कमाए

जैसा कि आपको पता है आज के समय में जो लोग बाहर देश से कनाडा में जाते हैं, उन्हें रहने के लिए जगह की जरुरत होती है, ऐसे में अगर आपके पास खुद की कोई ऐसी प्रॉपर्टी, घर या थोड़ी बहुत जगह है, जहां कोई व्यक्ति रह पाएं, या कोई किराना दुकान, सैलून, होटल, रेस्टोरेंट या कुछ भी शुरू कर पाएं, तो आप अपनी उस प्रॉपर्टी/ जगह को दूसरे लोगों को किराए पर देकर पैसा कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपके पास खुद की कोई जगह नहीं है, तो आप बाहर से आए हुए लोगों से पैसे लेकर उन्हें सस्ते में जगह दिलवाने का काम शुरू कर सकते हैं, या आप किसी प्रॉपर्टी मलिक के साथ बातचीत करके उनके पास किराए पर जगह लेने वाले लोगों को पेश करके भी पैसे लें सकते हैं, इस तरह इस काम को भी कई तरीको से करके महीने के 1 लाख या इससे भी ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं।

इसलिए आप चाहे तो कनाडा में पैसे कमाने के लिए प्रॉपर्टी किराए पर देकर पैसे कमाने का यह तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Canada में पैसा कैसे कमाएप्रॉपर्टी किराए पर देकर
क्या चाहिएखुद की प्रॉपर्टी
काम करना पड़ेगाकुछ नहीं करना
महीने की कमाई1 लाख से 2 लाख रूपए

#9. वाहन और अन्य चीजें किराए पर देकर कमाए

कनाडा में रहकर वाहन जैसे साईकिल, बाइक, गाड़ी, मोबाइल, लैपटॉप और अन्य कोई भी ऐसी चीज जो ज्यादात्तर लोगों के पास ना हो, आप उन्हें कुछ घंटों, दिनों, सप्ताहों, या महीनों के लिए किराए पर देकर पैसा कमा सकते हैं, इस काम में आपको शुरुआत में एक बार एक लाख से दो लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी, लेकिन बाद में आपको कोई मेहनत नहीं करनी बस आपको अपने बिजनेस का हिसाब किताब रखना है।

इस काम को करना भी आसान है और कोई भी महिला या पुरूष इसे कनाडा में शुरू करके महीने के 1 लाख से 2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं, इस काम में जोखिम भी कम है क्योंकि कनाडा में थोड़ी बहुत दूर जाने के लिए लोग किराए की साइकिल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते है।

साइकिल की तरह और भी बहुत सारी चीजें है, जिन्हें Tourist और बाकी लोग किराए पर लेकर Experience करना चाहते है, अपना काम निकालते है और इसी का फायदा उठाकर आपको यह काम शुरू करना है और पैसे कमाने है।

Canada में पैसा कमाने का तरीकावाहन और अन्य चीजें किराए पर देकर
क्या चाहिएखुद के कुछ भी सामान या वाहन
काम करना पड़ेगाबिलकुल नहीं
महीने की कमाई1 लाख से 2 लाख रुपए

#10. कनाडा में खेती करके पैसा कमाए

कनाडा में खेती करके पैसा कामना भी आम बात है और अगर आप सही सीजन में सही फसल का चयन करते हुए अच्छे संसाधनों, मेहनत और ऊर्जा के साथ काम करें, तो आप कनाडा में खेती करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

कनाडा में मुख्य रूप से मक्का, गेहूं, कैनोला, सोयाबीन, आलू और बाकी कई सब्जियां उगाई जाती है, और आप किराए पर या खुद की जमीन पर यह सब उगाकर पैसे कमा पाएंगे, लेकिन खेती करते समय भूमि के प्रकार और फसल का Combination का भी ध्यान रखें, कि आप जिस मिट्टी पर जो फसल बोएं, वह बोई गई फसल के उपयुक्त होनी चाहिए।

इसके अलावा खेती के लिए जरूरी उपकरण, संसाधन, बीज, खाद, पानी इत्यादि की अच्छी व्यवस्था और सही समय पर उपयोग का भी ध्यान रखें, अगर आप इस तरह किसी भी खेती को Canada में किसी भी जगह पर करते है, तो इससे भी आप बोई गई जमीन के अनुसार जितना मर्जी पैसा कमा सकते हैं।

Canada में पैसा कमाने का तरीकाखेती करके
काम में टाईम देना पड़ेगारोज 2 से 4 घंटे
पैसे कब मिलेंगेफसल बेचने पर
कनाडा के छोटे किसान की कमाईलगभग 20 लाख रुपए सालाना

#11. लोकल सर्विसेज देकर पैसा कमाए

अगर आपको कनाडा में रहकर पैसे कमाने हैं, तो आप आसपास के घरों, दुकानों, ऑफिस, फैक्ट्री में साफ सफाई करना, घरों की टूट फूट ठीक करना, मकान पेंट करना, खाना पकाना इत्यादि लोकल सर्विसेज देने का काम भी कर सकते है, इसमें भी आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी।

इस तरह के काम करके पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको कोई काम अच्छे से सीखने और ढंग से करने की जरुरत होगी, यानी आपको अपने काम में बेहतर बनना पड़ेगा, तभी आपको काम मिलेगा, और इस तरह का कोई भी काम आप करेंगे तो पैसा आपको महीना खत्म होने पर या निर्धारित काम पूरा होने पर मिलेगा, लेकिन आप कनाडा में इन काम को करके भी महीने के एक लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

Canada में पैसा कमाने का तरीकालोकल सर्विसेज देकर
इसमें क्या कर सकते हैसाफ सफाई, घरों की टूट फूट ठीक करना, इत्यादि कुछ भी
पैसे कब मिलेंगेकाम होने के बाद
महीने की कमाई80 हजार से 1 लाख रुपए

Canada में महीने की कमाई कितनी होती है?

यह आपके काम करने की Regularity और काम पर निर्भर करता है, अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों को अच्छे से अपनाए तो Canada में आप हर महीने लगभग 1 लाख से 5 लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

Canada में क्या करके पैसा कमाए?

कनाडा में आप रेस्टोरेंट, Food Store, इलेक्ट्रॉनिक शॉप, Home Food Service जैसा कुछ भी करके पैसा कमाया जा सकता हैं।

कनाडा में 1 घंटे के कितने पैसे मिलते हैं?

कनाडा में Normal काम जोकि कोई भी काम व्यक्ति आसानी से कर सकता है, जोकि इस आर्टिकल में भी बताए गए है, इनमें से ज्यादात्तर कामों में 1 घंटे के लगभग 15 डॉलर से 25 डॉलर तक मिल जाते है।

निष्कर्ष: कैनाडा में रखकर पैसा कमाने का तरीका

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने कनाडा में पैसे कैसे कमाए? Canada में पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जाना, हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया है और आप आगे भी पैसा कमाने से जुड़े और अधिक आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं, तो हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहे, और हमारे आर्टिकल अपने लोगों तक जरूर शेयर करते रहें।

इसके अलावा अगर आपको इस आर्टिकल या पैसे से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव देना है, तो Comment Box में जरूर लिखें, और हम आपको जल्द ही पैसे कमाने के एक और नए आर्टिकल के साथ मिलेंगे।

धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

Leave a comment