12 महीने चलने वाला बिज़नस, जो करेंगे मालामाल (पैसा कमाने वाला बिज़नेस 2024)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

12 Mahine Chalane Wala Business Ideas: आज के समय में भारत की ज्यादात्तर आबादी 25 वर्ष से कम उम्र के लोगों की है, इसलिए जिन लोगों को जॉब चाहिए उनकी संख्या बहुत बड़ी है, और सभी को जॉब मिलना संभव नहीं है, वहीं अगर आप पैसे कमाने के लिए किसी 12 महीने चलने वाले बिजनेस में लग जाएं जिसकी आपको ठीक ठाक समझ हो, तो आप बिना नौकरी किए भी महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

बारह महीने चलने वाले बिजनेस आइडिया की एक लंबी List हम इस आर्टिकल के माध्यम से लेकर आए हैं, और अगर आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें तो आपको बहुत से बेहतरीन बिजनेस के बारे में पता चलेगा, जिन्हें कोई भी व्यक्ती आसानी से शुरू करके पैसा कमा सकता है।

तो चलिए अब बिना देरी के आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और ज्यादा पैसे कमाने के लिए साल भर चलने वाले कौन से बिजनेस और कैसे किए जा सकते हैं, इसके बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जान लेते हैं:-

Contents show

12 महीने चलने वाले बिजनेस – Overview Details

यहां पर हम टेबल के जरिए पूरे साल चलने वाले बिजनेस में से कुछ के बारे में के बारे में Overview Details बता रहें हैं, ताकि आपको इस आर्टिकल का Overview मिल सकें, इसके बाद हम पूरे साल यानि 12 महीने चलने वाले सभी बिजनेस के बारे में विस्तार से जानेंगे:-

बारह महीने वाले सफल बिजनेसरुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगेमहीने की कमाई (अनुमानित)
सब्जी और फलों का बिजनेसलगभग 2 हजार50 हजार से 1 लाख हजार रुपए
कपड़ों का बिजनेसलगभग 20 हजार से 50 हजार रुपएलगभग 50 हजार रुपए
बेकरी बिजनेस15 हजार से 30 हजार50 हजार से 1 लाख रुपए
चप्पल जूतों का बिजनेस40 हजार से 50 हजार20 हजार रुपए
नर्सरी बिजनेसलगभग 10 हजार रुपएलगभग 20 हजार रुपए से अधिक
पुरानी गाड़ियों का बिजनेसलगभग 50 हजार से 2 लाख20 से 2 लाख रुपए तक
पुराने लैपटॉप मोबाइल का बिजनेस4 लाख से 20 लाख तक50 हजार से 1 लाख रुपए
रिपेयरिंग बिजनेस करें5 हजार से20 हजार से 30 हजार रुपए
टेंट हाउस बिजनेसलगभग 2 लाख रुपए50 हजार से 1 लाख रुपए तक
Room/ House Design वाला बिजनेसकुछ नहीं 50 हजार रुपए

12 महीने चलने वाले 30+ बिजनेस आइडिया (12 Month Paisa Kamane Wala Business)

दोस्तों अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करके पैसे कमाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले यह देख लीजिए कि वह बिजनेस पूरे साल चल पाएगा या नहीं, और अगर आपको सालभर चलने वाले नए Business के बारे में जानना है, तो चलिए अब इसके बारे में भी विस्तार से जान लेते हैं:-

#1. सब्जी और फलों का बिजनेस (प्रतिदिन और बारह महीने चलने वाला बिज़नेस)

सब्जी का बिजनेस जल्दी पैसे कमाने के लिए सबसे बेहतरीन बिजनेस ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि सब्जियों की बिक्री पूरे साल में एक दिन भी नहीं रुकती है, और आपको जानकर हैरानी होगी कि सब्जी रेड़ी पर आप 3,000  से 5,000 रूपए की सब्जी और फल रोज बेच सकते हैं, जिसमें आपका Profit Margin लगभग 40% से 50% रहेगा।

सब्जी और फलों का बिजनेस आप शहर या गांव किसी भी जगह कर सकते हैं, सब्जी और फलों का बिजनेस करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो बड़े फॉर्म या स्टोर से एक साथ सब्जी और फल खरीद लेने है, उसके बाद शहर के किसी मार्केट या गांव के Main Road पर सब्जी की रेड़ी लगानी है, और सब्जी और फलों बेचने शुरू करने है, इसके बाद जैसे जैसे बिक्री होगी आपको कमाई भी होती रहेगी।

इस काम में आप महीने की जगह रोज पैसा कमा पाएंगे, और अगर कोई त्यौहार या व्रत का दिन है तो आपको कमाई और अधिक बढ़ जाएगी।

बिजनेससब्जी और फल बेचना
कौन कर सकता हैसभी
रुपए इन्वेस्ट करने होंगेलगभग 2 हजार
कमाई कितने दिनों में शुरू होगीपहले दिन से
महीने का कितना कमा पाएंगे50 हजार से 1 लाख हजार रुपए

#2. कपड़ों का बिजनेस

आज के समय में मार्केट में सबसे अधिक बिक्री कपड़ों की होती है, लोग कॉलेज, शादी विवाह, पार्टियों, त्योहारो इत्यादि के लिए नए-नए कपड़े खरीदते रहते हैं, ऐसे में अगर आप कपड़ों का बिजनेस शुरू कर दें, तो महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

कपड़ों का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो किसी बड़ी फैक्ट्री या मार्केट से एक साथ कपड़े खरीदने हैं और उसके बाद अपनी दुकान में बेचने है, कपड़ों का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको भीड़भाड़ वाली जगह पर अपना स्टोर/ Showroom ओपन करना होगा।

बिजनेसकपड़े बेचना
कितना समय देकर कर सकते हैपार्ट टाइम या फुल टाइम
रुपए इन्वेस्ट करने होंगेलगभग 20 हजार से 50 हजार रुपए
कमाई कितने दिनों में शुरू होगीSell शुरू होते ही/ Daily
महीने का कितना कमा पाएंगेलगभग 50 हजार रुपए

#3. मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस

मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस भी 12 महीने चलता है, मोबाइल रिपेयरिंग के बिजनेस में आपको किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में दुकान करनी होगी, इस तरह की दुकान में आप खुद काम कर सकते हैं या किसी दूसरे स्पेशलिस्ट को सैलरी देकर भी काम करवा सकते है।

इसके अलावा मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस में आपको साथ में पुराने मोबाइल और लैपटॉप भी रखने है, ताकि उनके बिकने पर आपकी कमाई और अधिक बढ़े, इस तरह मोबाइल रिपेयरिंग से भी आप महीने के 20 हजार से अधिक कमा पाएंगे।

बिजनेसमोबाइल रिपेयरिंग का
कौन कर सकता हैकोई भी
रुपए इन्वेस्ट करने होंगेलगभग 10 हजार
कमाई कितने दिनों में शुरू होगीकस्टमर मिलते ही
महीने का कितना कमा पाएंगेलगभग 20 हजार+

#4. महिलाओं के सामान का बिजनेस

महिलाओं के प्रोडक्ट रखना भी खुद का एक अच्छा बिजनेस हो सकता है, इस बिजनेस में आपको केवल महिलाओं के Products बेचने हैं जैसे चूड़ियां, Beauty Products, Perfume, महिलाओं के चप्पल जूते इत्यादि, अगर आप यह सब महिलाओं के प्रोडक्ट्स को घर पर भी बेचना शुरू कर दें तो भी आपकी महीने के 5 हजार रुपए से अधिक की कमाई हो जाएगी।

इसके अलावा अगर आप अधिक रुपए कमाना चाहें तो इस काम को किसी शहर में, Education Hub के पास कर सकते हैं, जिसमें आपकी 5 हजार से 10 हजार रुपए की Monthly कमाई हो जाएगी।

बिजनेसमहिलाओं के सामान बेचना
कौन कर सकता हैकोई भी/ ज्यादत्तर महिलाएं
रुपए इन्वेस्ट करने होंगेलगभग 10 हजार से 15 हजार
कमाई कब शुरू होगीSell शुरू होने पर
महीने का कितना कमा पाएंगे5 हजार से 10 हजार रुपए

#5. AC फ्रिज हीटर रिपेयरिंग बिजनेस

आज के समय में हर शहर हर गांव में AC, Fridge, Heater, Wassing मशीन इत्यादि Electronic Products की संख्या बढ़ती ही जा रही है, ऐसे में अगर आपको यह सब कुछ ठीक करना आता है, तो आप इस काम को करके भी महीने के 40 हजार से 50 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं। 

अगर आपको यह काम नहीं आता तो आप 6 महीने से 10 महीने का समय देकर काम को सीख सकते हैं, इस काम में आपको बड़ी कंपनियां के साथ काम करने का मौका भी मिलता है, जैसे आपको किसी कंपनी से जुड़ना है, ओर अपना Area निश्चित करना है, उसके बाद जब आपके Area में उस कंपनी का AC बिकेगा, तो उसकी फिटिंग और चालू करने का काम केवल आपको ही मिलेगा, इसमें कम्पनी की तरफ से आपको Direct कमीशन मिलता है।

बिजनेसAC फ्रिज हीटर रिपेयरिंग
SkillAC, Fridge, Wassing मशीन इत्यादि का मिस्त्री
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे5 से 10 हजार रूपये
कमाई कितने दिनों में शुरू होगीकाम मिलते ही
महीने का कितना कमा पाएंगे40 हजार से 50 हजार रुपए

#6. किरयाने की दुकान बिजनेस

किरयाने की दुकान करना भी आपके लिए अच्छा बिजनेस हो सकता है, क्योंकि यह आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं, इसमें आपको Direct किसी मार्केट से एक साथ सामान खरीदना है और उसे अपने घर में दुकान करके बेचना शुरू कर देना है, अगर आप अपनी दुकान में आसपास के लोगों की जरूरत का सारा सामान रखेंगे तो आपके कस्टमर भी जल्दी और ज्यादा बन जाएंगे।

इस काम को आप गांव के Area में करके भी महीने के 20 हजार से 40 हजार रुपए तक कमा सकते हैं, इसके अलावा आप लगातार आ रहे Customers की डिमांड के अनुसार अपनी दुकान में नए नए Products जोड़ते जाएं, ताकि लोगों को शहरों में कम जाना पड़ें, अगर आप यह कर लेते हैं तो आप इस बिजनेस में आसानी से सफलता हासिल कर सकते हैं, यह काम महिलाएं भी आसानी से कर सकती हैं।

बिजनेसकिरयाने की दुकान
कौन का पाएगासभी
रुपए इन्वेस्ट करने होंगेलगभग 30 हजार
कमाई कब से होगीपहले दिन से 
महीने का कितना कमा पाएंगे20 हजार से 40 हजार रुपए

#7. पकौड़े बेचने का बिजनेस

पकोड़े का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आने लगता है, ऐसे में अगर आपको पकोड़े बनाने आते हैं तो आप अपने घर से ही पकौड़े बनाकर बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, इस काम को शुरू करने के लिए आपको पकोड़े बनाने आने चाहिए, इसके लिए आपको पकौड़े बनाने के लिए जरूरी चीजें खरीदनी है, उसके बाद पकौड़े बनाकर बेचने है, और पैसे कमाने हैं।

बिजनेसपकौड़े बेचना
कौन कर सकता हैकोई भी
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे500 से 1000 रुपए
समय देना होगालगभग 2 से 3 घंटे
महीने का कितना कमा पाएंगे7 से 12 हजार रुपए

#8. बेकरी बिजनेस से रोज कमाए

आज के समय में बेकरी बिजनेस को भी बहुत सारे लोग शुरू कर रहे हैं, दरअसल बेकरी बिजनेस में आपको एक तरह की छोटी फैक्ट्री लगानी होती है, जिसमें ब्रेड,बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, पेटीज, कुकीज जैसी चीजें बनती है, और उसके बाद आपको इन चीजों को Market की छोटी बड़ी दुकानों या डायरेक्ट कस्टमर्स को किसी भी तरीके से बेचना होता है।

इसे शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो बेकरी के लिए जगह की जरूरत होगी, उसके बाद आपको कच्चे माल चाहिए होगा, अगर आपके पास यह सब है तो आप किसी भी जगह पर बेकरी बिजनेस शुरू करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

इसमें आप जितनी ज्यादा चीजे बनाकर बेचेंगे, आपको उतनी अधिक कमाई होगी, और इस काम से आप महीने के 50 हजार से 1 लाख रुपए तक भी कमा सकते हैं।

बिजनेसबेकरी शुरू करना
कौन कर सकता हैकोई भी
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे15 हजार से 30 हजार
कमाई कितने दिनों में शुरू होगीकाम शूरू होने के 5 से 10 दिनों में
महीने का कितना कमा पाएंगे50 हजार से 1 लाख रुपए

#9. चाय का बिजनेस (12 महीने चलने वाला व्यापार)

भारतीय लोगों के बीच चाय बहुत अधिक लोकप्रिय है चाहे सर्दी हो या कड़कती धूप लोग चाय पीना कभी बंद नहीं करते, ऐसे में अगर आप ऐसी चाय बनाना सीख लें, जिसको एक बार पीते ही लोगों को आपकी चाय की लत लग जाए, तो आप चाय का बिजनेस करके महीने के 30 हजार से 40 हजार रुपए तक भी कमा सकते हैं।

चाय का बिजनेस करने के लिए आपको शहर में ऐसी जगह देखनी होगी, जहां भीड़ भाड़ के साथ Job करने वाले और Students की संख्या अधिक हो, इसके अलावा जहां पहले से चाय की दुकान न हो या केवल एक आध ही हो, ऐसी जगह पर लोग रोज रूटीन में चाय पीते हैं, और आपकी चाय अधिक लगेगी।

इसके अलावा आप चाहें तो कोई अच्छी चाय बनाने वाला व्यक्ति भी रख सकते हैं, जिसे आप Monthly Salary दे दें और पूरा प्रॉफिट और बिजनेस आपका रहेगा।

बिजनेसचाय बेचना
कौन कर सकता हैकोई भी
इंवेस्टमेंटलगभग 500 से 1000 रुपए
महीने का कितना कमा पाएंगे30 हजार से 40 हजार रुपए

#10. नए चप्पल जूतों को बेचने का बिजनेस

चप्पल जूता का बिजनेस भी 12 महीने चलता है और सर्दियों में तो इस बिजनेस की तेजी और अधिक बढ़ जाती है, ऐसे में अगर आप 40 हजार से 50 हजार के जूते खरीदकर उन्हें बेचना शुरू कर दें तो आपका यह बिजनेस बहुत तेजी से चलेगा और इसमें आप तुरंत पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

इसमें आपके Store से जैसे-जैसे सेल होती रहेगी, आपको और अधिक माल खरीदते रहना है, इसके अलावा आप चाहें तो अपने स्टोर के नाम से ऑनलाइन सोशल मीडिया पर Page बना सकते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तो आपके स्टोर के बारे में पता चले, इससे आप अपने बिजनेस को जल्दी Grow कर पाएंगे।

बिजनेसचप्पल जूते बेचना
कौन कर सकता हैकोई भी
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे40 हजार से 50 हजार
समय देना होगारोज 4 से 5 घंटे
महीने का कितना कमा पाएंगे20 हजार रुपए

#11. पानी सप्लाई करने का बिजनेस

शहरों में दुकान और स्टोर्स बहुत अधिक होते हैं, जिन्हें हर रोज अपने स्टोर पर पीने के पानी के लिए कैंपर रखवाने पड़ते हैं, ऐसे में अगर आप RO का साफ पानी कैंपर में भरकर स्टोर और दुकानों में सप्लाई करने लग जाए तो आपका यह बिजनेस भी बहुत चलेगा।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले बड़ा RO Plant बनाना है, उसके बाद लगभग 100 कैम्पर और एक पुरानी गाड़ी खरीदनी है, ताकि आप शहर में आसानी से पानी कैम्पर सप्लाई कर पाएं, उसके बाद आप अपने RO Pure पानी कैंपर Supply के Poster जगह जगह लगवा देने है, ताकि आपके पास अधिक ओर रेगुलर कस्टमर आ जाए।

उसके बाद आपका काम शुरू हो जाएगा, इसके अलावा किसी शहर या गांव में रेगुलर पानी सप्लाई ना आने पर आप नहरों से पानी टैंकर भरकर घरों तक सप्लाई करने का बिजनेस भी कर सकते हैं, इसमें आपको हर टैंकर Supply करने पर तुरंत 500 से 800 रुपए तक मिल जाएंगे।

बिजनेसपानी सप्लाई करना
कहा कर सकते हैसभी जगह
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे40 हजार से 50 हजार रुपए
कमाई कितने दिनों में शुरू होगी10 से 20 दिनों में
महीने का कितना कमा पाएंगेलगभग 10 हजार रुपए

#12. रेस्टोरेंट का बिज़नेस

रेस्टोरेंट Open करना भी सबसे बेहतरीन बिजनेस में से एक है, इस बिजनेस को शुरू करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी साफ सुथरे एरिया में रेस्टोरेंट Open करना है, जिसमें आपको फास्ट फूड के साथ खाने पीने की सभी चीजें रखनी है, पिज्जा, बर्गर, बठुरे इत्यादि भी खुद के रेस्टोरेंट में ही तैयार करने है।

इसके अलावा ग्राहकों को मैनेज करने के लिए दो से तीन लोग रखने हैं, और आपको काउंटर संभालना है, इस तरह आपका रेस्टोरेंट शुरू हो जाएगा और आप चाहें तो शहर में अलग अलग जगहों पर अपने रेस्टोरेंट की शाखाएं भी Open सकते हैं।

इस तरह अगर आप रेस्टोरेंट Open करें जिसमें खाने की Quality बेहतरीन हो तो आपके रेस्टोरेंट पर जल्दी ही Customers की लाइन लगनी शुरू हो जाएगी और रेस्टोरेंट बिजनेस से आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं, लेकिन इसमें आपको शुरुआत में 1 से 2 लाख रुपए की इनवेस्टमेंट करनी पड़ सकती हैं।

बिजनेसरेस्टोरेंट Open करना
क्या चाहिए होगारेस्टोरेंट के लिए जगह
इन्वेस्टमेंट10 से 20 हजार रुपए
महीना में कमा पाएंगे1 से 2 लाख रुपए

#13. भोजनालय शुरू करना बेहतरीन बिजनेस

जिस तरह रेस्टोरेंट का बिजनेस शानदार है, उसी तरह कम इनवेस्टमेंट में अधिक पैसे कमाने के लिए भोजनालय शुरू किया जा सकता है, भोजनालय शुरू करने के लिए आपको 10 हजार से 20 हजार रुपए की इन्वेस्टमेंट करनी होगी, और आप शहरी इलाके में अपना भोजनालय शुरू करके महीने के 10 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

भोजनालय में आपको ₹50 से लेकर ₹200 में भर पेट खाने की प्लेट देनी है, इसमें आप Rate के अनुसार सब्जी और रोटियों की Variety रख सकते हैं, अगर आप किसी भीड़ भाड़ वाले इलाके या किसी Busy Road के पास भोजनालय शुरू करते हैं तो आपको तुरंत सफलता मिल सकती है।

बिजनेसभोजनालय शुरू करना
कौन कर सकता हैकोई भी
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे10 हजार से 20 हजार रुपए
कमाई कितने दिनों में शुरू होगीपहले दिन से
महीने का कितना कमा पाएंगे5 से 10 हजार रुपए

#14. पुरानी गाड़ियों को बेचने और ख़रीदने का बिजनेस

अगर आप ऐसा कोई बिजनेस ढूंढ रहे हैं, जिसमें आप बिजनेस की शुरुआत करते ही बड़े पैसे कमाने लग जाए, तो आप पुरानी गाड़ियों की लेनदेन का बिजनेस कर सकते हैं, इसमें आपको OLX, आसपास की मार्केट या अन्य लोगों से पुरानी गाड़ियां खरीदनी है और उन्हें महंगे में बेचना है।

इसमें आप गाड़ियों को खरीदने और बेचने के बीच जितना मार्जिन रखेंगे, आपको उतना ही अधिक फायदा होगा, इसमें आप जितनी अधिक गाड़ियां बेचेंगे आपको उतना अधिक पैसा मिलेगा, और आप चाहें तो महीने में 1-2 गाड़ियां बेचकर इस काम को Part Time भी कर सकते हैं।

इस बिजनेस की शुरुआत करते समय आप बेचने के लिए जितनी गाड़ियां खरीदेंगे, आपका उतना खर्चा लगेगा, आप शुरुआत एक गाड़ी से कर सकते हैं, और जब वह गाड़ी बिक जाए तो धीरे धीरे करके बिजनेस को तेजी दें।

इसके अलावा जब आप आगे बेचने के लिए गाड़ी खरीदें तो गाड़ी का Model, माइलेज, इंजन वगैरह सभी बातें जरूर जान लें, ताकि आगे आप आसानी से उस गाड़ी को मुनाफे में बेच पाएं।

बिजनेसपुरानी गाड़ियों की लेनदेन
कौन कर सकता हैकोई भी
रुपए इन्वेस्ट करने होंगेलगभग 50 हजार से 2 लाख
कमाई कितने दिनों में शुरू होगी1 महीने में
महीने का कितना कमा पाएंगे20 से 2 लाख रुपए तक

#15. Gift Store का बिजनेस

भारत में साल भर कोई ना कोई त्यौहार आता रहता है और आगे आने वाले समय में भी रक्षाबंधन, दीपावली जैसे त्यौहार आएंगे, पूरे साल शादियां और फंक्शन भी होते रहते है, ऐसे में Gift Store का बिजनेस किया जा सकता है, यह बिजनेस पिछले कुछ सालों से लगातार Grow हो रहा है।

इस बिजनेस में आपको केवल एक Gift Store Open करना होगा, जिसमें कस्टमर किसी भी तरह की चीजें लेकर आ सकते हैं, आपको कस्टमर द्वारा लाई गई चीजों को अच्छे से Gift में बदलना है।

उदाहरण के लिए Customer आपके पास मोबाइल लेकर आता है, आपको उसे अच्छे से Gift Box में डालना है, आप चाहें तो साथ में Perfume, Flowers, Greeting Cards, Photo Frames इत्यादि से उसे सजा सकते है, आपको कस्टमर से इसी चीज के पैसे लेने है, इसमें आपकी महीने की 10 हजार से 20 हजार रुपए की कमाई हो सकती है।

बिजनेसGift Store शुरू करना
कौन कर सकता हैकोई भी
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे5 से 10 हजार रुपए
कमाई कब शुरू होगीकस्टमर आने पर
महीने का कितना कमा पाएंगे10 हजार से 20 हजार रुपए

#16. बर्गर और गोलगप्पे बिजनेस जो चलेगा बारह महीने

आज के समय में आपको जब भी कोई बर्गर या गोलगप्पे की दुकान नजर आए, तो आपको साथ में गोलगप्पे और बर्गर खाने वालों की भीड़ जरूर नजर आएगी, क्योंकि आज के समय में ये 2 फास्ट फूड बर्गर और गोलगप्पे सबसे अधिक बिकते हैं, क्योंकि बर्गर और गोलगप्पे का Prize 10, 20, 30 रुपए होता है, और जो लोग बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते हैं, उनके लिए भी बर्गर और गोलगप्पे का बिजनेस लाखों की कमाई करके दे सकता है।

बर्गर और गोलगप्पे का बिजनेस करने के लिए आप खुद बर्गर और गोलगप्पे बनाकर बेच सकते हैं, या आप 2 से 3 लोगों को बर्गर और गोलगप्पे की अलग-अलग दुकान खुलवाकर गोलगप्पे का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अगर आप ऐसा करते है तो आपको उन लोगों को महीने की सैलरी देनी होगी, और दुकान का जितना भी Profit या Loss रहेगा, वह आपका होगा।

गोलगप्पे या बर्गर की रेड़ी पर लगभग 10 हजार की सैलरी पर कोई भी व्यक्ति रह लेगा, वहीं अगर आप किसी आने जाने वाले रस्ते पर गोलगप्पे और बर्गर की रेड़ी लगवाएंगे तो रोज की लगभग 2,000 से 3,000 रुपए के फास्ट फूड की Sell आसानी से हो जाएगी, जिसके जरिए आप महीने के 30 हजार से 40 हजार रूपए कमा लेंगे।

बिजनेसबर्गर गोलगप्पे बेचना
कौन कर सकता हैकोई भी
रुपए इन्वेस्ट करने होंगेखुद बेचें तो 2 हजार से 5 हजार
कमाई कब शुरू होगीतुरंत
महीने का कितना कमा पाएंगे30 हजार से 40 हजार रूपए

#17. नर्सरी बिजनेस से रोज कमाए

आपने यह जरूर सुना होगा कि हर साल पृथ्वी का Temperature बढ़ रहा है और अगर जल्द ही बहुत अधिक पेड़ पौधे नहीं लगाए गए तो Temperature और भी बढ़ेगा, जिसके कारण बहुत सारी बीमारियां और पृथ्वी पर गलत प्रभाव पड़ सकता है, यही कारण है कि आज के समय में लोग जागरुक हो रहे हैं और बहुत अधिक पेड़ पौधे लगाने की तरफ ध्यान दे रहे हैं।

यही कारण है कि अगर आप शहर या गांव किसी भी एरिया में पेड़ पौधों की नर्सरी शुरू करते है तो पौधों की बिक्री तुरंत शुरू हो जाएगी और इससे आप महीने के 20 हजार रुपए से अधिक कमा सकते हैं।

बिजनेसपेड़ पौधों की नर्सरी शुरू करना
क्या चाहिए होगापेड़ पौधों के लिए बड़ी जगह
कौन कर सकता हैजिसे पेड़ पौधों की थोड़ी बहुत समझ हो
महीने का कितना कमा पाएंगेलगभग 20 हजार रुपए से अधिक

#18. रिपेयरिंग बिजनेस करना

अगर आप कोई बिजनेस करने की सोच रहें हैं तो आप रिपेयरिंग का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं, इसमें आपको किसी इलेक्ट्रॉनिक चीजों, गाड़ियों, मोटरसाइकिल या अन्य किसी चीजों की रिपेयरिंग करनी होगी या आप खुद से रिपेयरिंग दुकान खोलकर किसी दूसरे व्यक्ति को सैलरी पर रखकर उससे भी यह काम करवा सकते हैं। 

अगर आप यह काम करें तो इससे आप महीने के 20 हजार से 30 हजार या इससे भी अधिक रुपए की कमाई कर सकते हैं, इस काम को शुरू करने के लिए आपके पास केवल थोड़ी बहुत जगह होनी चाहिए और आपको अन्य किसी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बिजनेसचीजें रिपेयर करना
कौन कर सकता हैजिसे रिपेयरिंग आती हो
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे5 हजार रुपए
रोज समय देना होगा5 से 6 घंटे
महीने का कितना कमा पाएंगे20 हजार से 30 हजार रुपए

#19. गुड़ बनाने का बिजनेस

गुड़ बनाकर बेचने का बिजनेस भी पैसे कमाने का अच्छा तरीका हो सकता है, इसमें आपको अपने गांव या शहर किसी भी इलाके में गुड़ बनाने का कोल्हू लगाना है, और गुड़ बनाकर बेचना है, अगर आप गुड़ का कोल्हू गांव में लगाते हैं तो आपको गन्ना इत्यादि कच्चा माल भी गांव से ही मिल जाएगा।

गांव में गुड़ की लागत भी बहुत होती है, इसलिए गांव में कोल्हू लगाकर आप गांव में ही गुड़ बेच पाएंगे, गुड़ बनाकर बेचने के बिजनेस में आपकी महीने की कमाई 10 हजार से 20 हजार रुपए आसानी से हो सकती है, इसके अलावा अगर आप बड़ी मात्रा में गुड़ बनाकर बेचें और डायरेक्ट किरयाने की दुकानों इत्यादि में माल की Supply दें तो इससे आप महीने के 1 लाख तक भी कमा सकते हैं।

बिजनेसगुड़ बनाकर बेचना
कौन कर सकता हैकोई भी
रुपए इन्वेस्ट करने होंगेलगभग 10 से 20 हजार रुपए
कमाई कितने दिनों में शुरू होगीलगभग 1 महीने में
महीने का कितना कमा पाएंगे10 हजार से 20 हजार रुपए

#20. पुराने लैपटॉप मोबाइल का बिजनेस

अगर आपको नया बिजनेस करके जल्दी और ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप पुराने लैपटॉप और मोबाइल का बिजनेस कर सकते हैं, इस बिजनेस के लिए आपको सबसे पहले तो दिल्ली या विदेश से सस्ते में पुराने लैपटॉप और मोबाइल खरीदने हैं, उसके बाद मोबाइल और लैपटॉप का स्टोर ओपन करना है।

और स्टोर Open करने के बाद आपको ठीक ठाक Margin रखकर उन्हें बेच देना है, यह काम बहुत ही आसान है और इसे कोई भी व्यक्ति अपने घर से या किराए पर जगह लेकर आसानी से कर सकता है।

बिजनेसपुराने लैपटॉप मोबाइल की लेनदेन
कौन कर सकता हैकोई भी
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे4 लाख से 20 लाख तक
कमाई कब होगीप्रोडक्ट्स बिकते ही
महीने का कितना कमा पाएंगे50 हजार से 1 लाख रुपए

#21. वाहनों का सर्विस स्टेशन Open करें

वाहनों का सर्विस स्टेशन शुरू करने को भी आप एक अच्छे बिजनेस के तौर पर ले सकते हैं, इसमें आपको अपने एरिया या रोड के पास वाहनों का सर्विस स्टेशन ओपन करना है, जिस पर आपको वाहनों की धुलाई करने का काम करना होगा, इसमें आप प्रत्येक वाहन की धुलाई करने पर 50 रुपए से 400 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं।

वाहनों का सर्विस स्टेशन Open करने के लिए आपके पास पानी की अच्छी सुविधा होनी होनी, और आपको एक पानी की प्रेशर मोटर की जरूरत पड़ेगी, ताकि वाहनों की धुलाई की जा सके, इसके बाद आप काम शुरू करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

बिजनेसवाहनों का सर्विस स्टेशन Open करना
रोज टाइम कितना देना पड़ेगापार्ट टाइम
रुपए इन्वेस्ट करने होंगेलगभग 3 से 5 हजार
कमाई कितने दिनों में शुरू होगीपहले दिन से
महीने का कितना कमा पाएंगे5000 से 10000 रुपए

#22. फ्रीलांसिंग वर्क दिलाना (बिजनेस मॉडल)

अगर आपको फ्रीलांसिंग वर्क के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप फ्रीलांसिंग वर्क बिजनेस भी कर सकते हैं, इस बिजनेस में आपको दूसरे लोगों को किसी भी तरह के फ्रीलांसिंग वर्क दिलाने में सहायता करनी होगी और प्रत्येक व्यक्ति को हर बार फ्रीलांसिंग वर्क दिलाने पर आपको कुछ Percent का कमीशन लेना है, ऐसे में अगर आप यह बिजनेस कर पाएं तो इसमें भी आप महीने के 20 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

बिजनेसफ्रीलांसिंग वर्क दिलाना
क्या चाहिए होगाएक लैपटॉप और इंटरनेट
रुपए इन्वेस्ट करने होंगेकुछ नहीं
कमाई कब होगीफ्रीलांसिंग वर्क दिलाने के बाद
महीने का कितना कमा पाएंगे20 हजार+

#23. शादियों में खाना सप्लाई करने का बिजनेस

शादी, विवाह, पार्टियों में खाने-पीने की लागत बहुत अधिक होती है, ऐसे में अगर आप शादियों में खाने पीने की चीजें बनाने और कमी न आने का जिम्मा/ ठेका लेते है, तो इसमें भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

इस काम को कोई भी व्यक्ति कर सकता है, पर यह काम शुरू करने के लिए आपको अपने काम के बारे में लोगों को जानकारी देनी होगी, इसके अलावा आप शादियों के सामान की दुकान भी कर सकते हैं, ताकि लोग आप तक पहुंच पाएं।

बिजनेसशादियों में खाना भेजना
कौन कर सकता हैकोई भी
समय कितना देना होगाऑर्डर आने पर Full Time
कमाई कब होगीOrder मिलने पर
महीने का कितना कमा पाएंगेलगभग 20 हजार से 30 हजार रुपए

#24. CSC सेंटर के साथ बुक बाइंडिंग का बिजनेस

जैसा कि आपको पता है भारत में नौकरियों की मांग बहुत अधिक है, नौकरियों में भर्ती होने के लिए अनेकों लोग फॉर्म भरते रहते हैं, ताकि वह कोई जॉब लग पाएं, इसके अलावा सरकारी योजनाओं के भी लाखों करोड़ों फॉर्म रोज भरे जाते हैं, यह सब काम CSC सेंटर से होता है।

इसके अलावा अगर लोग खुद से Form भर भी देते हैं, तो भी उन्हें Fee Receipt, Form ID इत्यादि निकलवाने के लिए CSC सेंटर जाना ही पड़ता है, और आपका भी महीने में 1-2 बार CSC सेंटर का चक्कर जरूर लगता होगा, इससे आप CSC सेंटर के काम का अंदाजा लगा सकते हैं, कि CSC सेंटर का काम कितना अधिक है, और आप CSC सेंटर खोलकर महीने के 50 हजार रुपए तक भी कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपका CSC सेंटर किसी ऐसे इलाके में है, जहां लाइब्रेरी, एजुकेशन सेंटर, एकेडमी बहुत अधिक है, तो आप साथ में बुक बाइंडिंग का काम भी कर सकते हैं।

बिजनेसCSC सेंटर और बुक बाइंडिंग का काम
कौन कर सकता हैजिसे कंप्यूटर की Knowledge हो
क्या चाहिए होगाकंप्यूटर या लैपटॉप साथ में Wifi
कमाई कब शुरू होगीतुरंत
कितना कमा सकते हैंमहीने का 50 हजार रुपए तक

#25. वाहनों की रिपेयरिंग का बिजनेस

आप चाहें तो वाहनों की रिपेयरिंग का बिजनेस भी कर सकते हैं, इसमें आपको किसी Busy Road या Market में वाहनों की रिपेयरिंग की दुकान Open करनी है, उसके बाद लोगों के वाहनों को ठीक करने का काम करना है।

अगर आपको वाहनों की रिपेयरिंग करना नहीं आता तो आप वाहनों के किसी मिस्त्री को सैलरी देकर भी अपनी दुकान पर रख सकते हैं, इसमें आपको केवल सैलरी का खर्चा आएगा, उसके बाद आपको जितनी कमाई होगी वह आपकी होगी।

बिजनेसवाहनों की रिपेयरिंग
कौन कर सकता हैजिसे रिपेयरिंग आती हो
इन्वेस्ट कहां करनी होगीरिपेयरिंग के सामान खरीदने
रोज समय देना होगालगभग 4 से 5 घंटा
महीने का कितना कमा पाएंगे20 हजार से भी अधिक

#26. धार्मिक चीजों का बिजनेस

आज के समय में धर्म के प्रति लोगों की आस्था बहुत अधिक बढ़ चुकी है, हर धर्म के लोग अपने-अपने धर्म की चीजें खरीदना पसंद करते हैं, ऐसे में अगर आप किसी भी धर्म से जुड़ी चीजें जैसे गीता, मूर्ति, माला, शिवलिंग इत्यादि बेचते हैं, तो इससे भी आप महीने के 20 हजार से भी अधिक रुपए कमा सकते हैं।

बिजनेसधार्मिक चीजें बेचना
कौन कर सकता हैकोई भी
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे5 हजार से 20 हजार
कहां बेचेंमेले या मंदिर के पास
महीने का कितना कमा पाएंगेलगभग 20 हजार रुपए

#27. टेंट हाउस बिजनेस

दोस्तों जैसा कि आपको पता है आज के समय में आए दिन शादी, विवाह, पार्टियां होते रहते हैं, जिसमें नाचने गाने के साथ खाने पीने की सुविधा भी होती है, ऐसे में लोगों को शादी, विवाह, पार्टी को Organize करते समय टेंट हाउस के सामान की जरूरत होती है, इसलिए अगर आप किसी भी Area में टेंट हाउस Open करते है, तो इससे आप महीने के 50 हजार रुपए तक भी कमा सकते हैं। 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो टेंट हाउस का सारा सामान खरीदना होगा जैसे मेज, दरी, चादरें, खाना पकाने की चीजें, बड़ी भट्ठियां इत्यादि उसके बाद यह सामान Rent पर देना है, जिससे आपकी कमाई हो सके।

इस तरह टेंट हाउस बिजनेस कोई भी कर सकता है, लेकिन टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में 50 हजार से 1 लाख रुपए तक की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी, इसमें आप जितनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट करेंगे, आप एक साथ उतने ही अधिक शादियों में Rent पर सामान दें पाएंगे और ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।

बिजनेसटेंट हाउस शुरू करना
क्या चाहिएटेंट हाउस सामान रखने के लिए बड़ा प्लॉट
रुपए इन्वेस्ट करने होंगेलगभग 2 लाख रुपए
पैसे कब मिलेंगेसामान Rent पर देने के बाद
महीने का कितना कमा पाएंगे50 हजार से 1 लाख रुपए तक

#28. DJ सर्विस देना शुरु करें

DJ सर्विस भी टेंट हाउस की तरह ही शादी, विवाह और पार्टियों के लिए होती है, इस काम में आपको खुद से एक दो या फिर इससे भी अधिक DJ खरीदने हैं और उन्हें शादी, विवाह, पार्टियों के लिए भेजना है और घंटों या दिन के अनुसार पैसे चार्ज करने हैं, इसमें भी आप महीने के 50 हजार से अधिक रुपए कमा सकते हैं।

बिजनेसDJ सर्विस देना
इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगीDJ खरीदने की
काम करना होगाऑर्डर मिलने पर सप्लाई पहुंचाना
कितना कमा लेंगेमहीने के 50 हजार से अधिक

#29. मिठाइयों का बिजनेस

भारत में मिठाइयों की लागत सबसे अधिक है, बहुत सारे लोग तो ऐसे हैं जिन्हें शुगर होती है, या अन्य किसी कारण से डॉक्टर ने उन्हें मिठाई खाने से मना किया हुआ होता है, लेकिन फिर भी वे मिठाई खाए बिना नहीं रह पाते, इसलिए अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आप मिठाइयों का स्टोर ओपन कर सकते हैं। 

इसके अलावा अगर आपको अपनी मिठाइयों की सेल अधिक करनी है, तो आप किसी मंदिर या मेले की जगह पर मिठाई बेचना शुरू कर सकते हैं, क्योंकि ऐसी जगह पर लोग प्रसाद के रूप में मिठाइयां बहुत अधिक खरीदते हैं।

मिठाई बेचने का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले तो आपको किसी हलवाई से मिठाई तैयार करवानी है और उसके बाद उसे किसी भी जगह पर दुकान लगाकर बेचना शुरू करना है, इसमें आपकी कमाई तुरंत शुरू हो जाएगी, और आपका यह बिजनेस 12 महीने भी चलेगा।

बिजनेसमिठाइयां बेचना
कौन कर सकता हैकोई भी
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे5 हजार से 10 हजार
रोज टाइम लगाना होगा5 से 6 घंटे
महीने का कितना कमा पाएंगे20 हजार रुपए तक

#30. Room/ Home Design बिजनेस

जब भी कोई परिवार अपना घर बनाता है तो वह कई सालों तक उसमें रहता है, जिसके कारण आज के समय में घर बनाने से पहले किसी Home Designer से घर का नक्शा तैयार करवाया जाता है, इसके अलावा कुछ लोगों के पास रहने के कमरे या घर में जगह की कमी होती है, जिसके कारण कम जगह में Study टेबल, Kitchen, Bed, AC, दराज कैसे लगाएं यह समस्याएं आगे आती है, लेकिन एक अच्छा Home Designer यह सभी काम आसानी से कर सकता है।

यहीं कारण है कि आज के समय में Home Design करने वाले लोगों की डिमांड बहुत अधिक है, ऐसे में अगर आपको  अच्छा Room, घर, ऑफिस Design करना आता है, तो इस बिजनेस को शुरू करके महीने के 50 हजार रुपए तक कमा सकते है, इसके अलावा इस काम की Online Videos डालकर भी खूब पैसा कमाया जा सकता है।

बिजनेसRoom/ Home Design करना
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे10 हजार रुपए
कमाई कितने दिनों में शुरू होगीकोई भी Design बिकने पर
महीने का कितना कमा पाएंगेलगभग 50 हजार रुपए तक

#31. English सिखाने वाला बिजनेस

आज के समय में लोगों के बीच इंग्लिश सीखने की चाह बहुत अधिक है और लोग इंग्लिश सीखने के लिए टीचर्स को अच्छी खासी फीस Pay करते हैं, ऐसे में अगर आपको English Language की जानकारी है, तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से लोगों को इंग्लिश सिखाकर भी पैसे कमा सकते हैं। 

इसे बिजनेस के तौर पर लेकर अधिक पैसे कमाने के लिए आप English Teacher की एक टीम रख सकते हैं और ऑनलाइन कोर्स बनाकर भी बेच सकते हैं।

बिजनेसEnglish सिखाना
कौन कर सकता हैजिसे English भाषा की जानकारी हो
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे2 हजार रूपये
पैसे कितने दिनों में मिलेंगेMonthly या कोर्स अनुसार
महीने का कितना कमा पाएंगेलगभग 20 हजार तक

सबसे अच्छा बिजनेस आईडिया क्या है?

आज के समय में सब्जी बेचना, कपड़े जूते बेचना, पुराने मोबाइल इत्यादि सामान की लेनदेन करना, रेस्टोरेंट या भोजनालय शुरू करना सबसे अच्छे बिजनेस आईडिया है।

कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस कौन सा है?

कम इन्वेस्टमेंट में सब्जी बेचने, गिफ्ट स्टोर शुरू करना, फास्ट फूड बेचना जैसे बिजनेस किए जा सकते हैं।

फ़िलहाल में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

आप पुरानी गाड़ियों, लैपटॉप, मोबाइल, घर प्लॉट की लेनदेन, कपड़ों जूतों इत्यादि सामना बेचने के जैसे बिजनेस कर सकते हैं।

बिग बिजनेस आइडियाज क्या होता है?

बिग बिजनेस आइडिया वह होता है, जिसमें 1 लाख या इससे भी अधिक रुपए की इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाए जाते हैं।

निष्कर्ष: पैसे कमाने वाला बिज़नस आइडियाज हिंदी में

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने बिजनेस करके पैसे कमाने के लिए 12 महीने चलने वाला बिजनेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, ताकि आप इस जानकारी को पढ़कर अपने पसंद का कोई बिजनेस शुरू करके पैसे कमाना शुरू कर पाए और हमें उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल में दिए गए बिजनेस आइडिया पसंद आए होंगे।

इसके अलावा अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव देना है और आप अन्य किसी प्रकार के बिजनेस आइडिया के बारे में जानना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं और पैसे कमाने से जुड़े और अधिक तरीके और आइडिया जानने के लिए हमारी इस वेबसाइट Paisakamaye.online से जुड़े रहे।

धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

1 thought on “12 महीने चलने वाला बिज़नस, जो करेंगे मालामाल (पैसा कमाने वाला बिज़नेस 2024)”

Leave a comment