Paisa Kamane Wali Make Money Online Website List In Hindi: दोस्तों आज के जमाने में पैसा कमाने के लिए अनेकों तरीके हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं, लेकिन कुछ लोग जानना चाहते हैं, कि Best पैसा कमाने वाली वेबसाइट कौन सी है, जिनके जरिए पैसा कमाया जा सके।
यहीं जानने के लिए हमने यह आर्टिकल लिखा है, इसमें पैसे कमाने की कई Websites के बारे में बताया गया है, जिनसे आप Affiliate Marketing करके, Games खेलकर और Online Work करके पैसे कमा सकते हैं।
तो चलिए आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हुए पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जान लेते हैं- Paise Kamane Wali Website.
पैसा कमाने वाली ओरिजनल वेबसाइट (Paisa Kamane Wali Site)
दोस्तों पैसे कमाने वाली वेबसाइट की बात करें तो 15 से भी अधिक वेबसाइट है, जिनके जरीए आप रोज पैसा कमा सकते हैं, पैसे कमाने वाली वेबसाइट के माध्यम से आप अच्छी कमाई के साथ – साथ अपनी एक नई स्किल का निर्माण भी कर सकते है.
चलिए सबसे पहले टेबल के माध्यम से मेक मनी वेबसाइट के बारे में मुख्य बाते जानते हैं, उसके बाद विस्तार से जानेंगे कि किस प्रकार आप इन पैसे कमाने की वेबसाइट का इस्तेमाल करके किस तरह से पैसे कमा सकते हैं.
पैसा कमाने वाली वेबसाइट का नाम | पैसा कमाने का तरीका | कितने रुपए कमा पाएंगे (Monthly) |
---|---|---|
winzogames.com | एप्प को डाउनलोड कर गेम खेलना | 5,000 से 15,000 |
EarnKaro.com | Affiliate Marketing करके | 20,000 से 24,000 |
Swagbucks.com | Tasks Complete | 1,000 से 2,000 |
Stake.com | Dice, Crash, Plinko जैसे Games | 15,000 से 30,000 |
Fastwin.com | Colour Prediction करके | 15,000 से 30,000 |
Fiverr.com | Freelancing काम करके | 5,000 से 10,000 |
Upwork.com | Freelancing काम करके | 6,000 से 9,000 |
Ghost Writer BB | Freelancing Writing करके | 2,000 से 4,000 |
Freelancer.com | Freelancing काम करके | 7,000 से 20,000 |
YSense.com | Tasks Complete करके | 1,000 से 2,000 |
Flippa.com | बिजनेस Sell करके | 20,000 से 50,000 |
PeoplePerHour | Freelancing काम करके | 1,000 से 2,000 |
Adobe Stock / Fotolia | Photos Upload करके | 1,000 से 2,000 |
Neobux | Tasks और Survey करके | 5,00 से 7,00 |
Metro Opinion | अपना Opinion देकर | 12,00 से 16,00 |
Meesho.com | Reselling का बिजनेस करके | 1,000 से 2,000 |
Goagame | Dice, Aviator और Colour Prediction गेम खेलकर | 10,000 से 20,000 |
#1. Winzo Game
विंजो गेम एक गेमिंग वेबसाइट है इसमें WinZo Gold नामक गेम को डाउनलोड करके पैसा कमा सकते है. Winzo Game App को इस वेबसाइट से डाउनलोड करने के बाद प्रसिद्ध गेम जैसे- फ्रूट समुराई, पूल, कैरम, लूडो, डब्ल्यूसीसी, फ़ैंटेसी क्रिकेट, कनेक्ट फोर, शतरंज, तीरंदाजी, बबल शूटर, बास्केटबाल, सांप सीढ़ी इत्यादि खेल करके पैसा कमा सकते है.
विंजो गेम वेबसाइट पर आपके द्वारा कमाई गई राशी को तुरंत आपके बैंक अच्कोउट में जमा कर सकते है.
#2. Earn Karo
Earn Karo Affiliate Marketing करके पैसे कमाने वाली वेबसाइट है, Online थोड़ी बहुत मेहनत करके पैसे कमाने के लिए आप Earn Karo वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहां से आप Flipkart, Myntra, Axis Bank और Nykaa जैसी बड़ी कंपनियों के Affiliate Program से जुड़कर रोज हजारों रुपए कमा पाएंगे।
आपको बता दें कि अगर आपके पास मोबाइल या लैपटॉप और अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन है, तो भी आप इस वेबसाइट में गूगल अकाउंट या मोबाइल नंबर के जरिए अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
उसके बाद जब आप Earn Karo वेबसाइट पर अकाउंट बना लेंगे, तो आपको वेबसाइट के Homepage पर Flipkart, Myntra और AJIO जैसी कंपनियों के Products और उन्हें Share करके बिकवाने पर आपको कितना Profit मिलेगा, यह दिख जाएगा, आपको सिर्फ Product को Share करना है और पैसे कमाने हैं।
इनकम की बात करें तो इस वेबसाइट से आप प्रत्येक प्रोडक्ट शेयर करके 5% से 20% तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं और Earn Karo से आप Minimum 10 रुपए होते ही Withdraw भी कर सकते हैं।
#3. Swagbucks
पैसे कमाने वाली वेबसाइट में Swagbucks भी एक शानदार वेबसाइट है, Swagbucks पर Daily Tasks Complete करने पर पैसे मिलते हैं, Tasks में आपको Daily Survey Complete करने है, Videos देखनी है या कोई ऐप या Product इस्तेमाल करना है।
और यह सब करने पर आपको SB में रुपए मिलेंगे, जिनको आप 100 SB के 10 रुपए, 1600 SB को 1000 रुपए में बदलकर अपने Paypal Wallet, Flipkart Wallet या Amazon Pay के Wallet में Redeem कर सकते हैं।
#4. Stake
दोस्तों अगर आपको वेबसाइट से पैसे कमाने है तो आप Stake Website का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इसमें पैसे कमाने के लिए Dice, Crash, Plinko जैसे Games मिल जाते हैं।
इसके अलावा इस वेबसाइट से आप Casino Game, Sports Game, IPL Teams, Soccer Games और Sports के Players और Team पर Bet लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
आपको बता दें कि आपको सबसे पहले इस वेबसाइट में Minimum 500 रुपए Deposit करने होंगे, उसके बाद आप Game खेलकर पैसे कमा पाएंगे, और अगर आपको Stake Website पर पैसे Deposit या Withdraw करने हैं, तो आप यह सब Direct अपने Bank Account या UPI Wallet से कर पाएंगे।
#5. Fastwin
Fastwin एक Colour Prediction करके पैसे कमाने वाली वेबसाइट है, यहां पर हर 30 सेकंड और 1 मिनट में तीन Colour के नंबरों में से कोई एक नंबर खुलता है और FastWin वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको Prediction करके किसी एक Colour के Number पर पैसे लगाने होते है।
उसके बाद अगर आपका Prediction सही रहता है और आपके द्वारा लगाए गए Colour का नंबर खुल जाता है, तो आपको लगाया गया पैसा दो गुना Profit के साथ वापस मिल जाएगा।
इस तरह यह Colour Prediction करके पैसे कमाने वाली एक शानदार वेबसाइट है और इसे आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में इस्तेमाल करके रोज हजारों रुपए का Profit कमा सकते हैं, यहां से कमाए गए पैसों को आप Direct बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
#6. Fiverr
अगर आपको Freelancing का कोई भी काम आता है, तो आप Fiverr Website पर जाकर प्रोफाइल बना लिजिए, प्रोफाइल बनाते समय आपको ध्यान रखना है, कि आपको जो भी Freelancing काम आता है, जैसे Logo Designing, Article Writing, Video Editing, Marketing आदि, आपको उसी के लिए अपनी प्रोफाइल बनानी है।
उसके बाद आपको Freelancing काम करवाने वाली कंपनियों या लोगों के DM का इंतजार करना है, कि आपको कोई भी काम कब तक मिलता है।
आपको प्रोफाइल बनाने के कुछ दिनों बाद ही कोई ना कोई काम अवश्य मिल जाएगा, फिर आपको वह काम निपटाकर Customer तक पहुंचना है, उसके बाद Customer आपको Payment कर देगा।
इस तरह आप Fiverr वेबसाइट पर कोई भी Freelancing का काम करके रोज Part Time या Full Time Work से हजारों रुपए कमा सकते हैं।
#7. Upwork
Upwork वेबसाइट भी Fiverr जैसी ही एक ऑनलाइन Freelancing Work देने वाली वेबसाइट है, जिसे आप एप्लीकेशन के माध्यम से भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इसे वेबसाइट की तरह ही इस्तेमाल करके रोज के हजारों रुपए कमाते हैं।
Upwork से पैसे कमाने के लिए भी आपको सबसे पहले अपनी Freelancing Skill के आधार पर Profile बनानी है, उसके बाद आपको अपनी Fees Set करके अपनी प्रोफाइल पर एक Post करना है।
उसके बाद लोगों को आपका काम और फीस पता चल जाएगी, उसके बाद जो व्यक्ति आपसे काम करवाना चाहेगा, वह आपसे Contact कर लेगा, या आपको कोई Project भेज देगा, उसके बाद आपको Project Complete करना है, फिर आपको Payment मिल जाएगी।
इस तरह इन वेबसाइट पर आप जितना अधिक और अच्छा काम करेंगे, आपको आपके काम की उतनी ही अच्छी रेटिंग मिलेगी, फिर आप रेटिंग के आधार पर अपने काम के लिए अधिक फीस भी चार्ज कर पाएंगे।
#8. Ghost Writer BB
Ghost Writer वेवसाइट Content लिखकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट है, यहां पर किसी भी तरह के Content Writer जैसे Blog Post Writer, Re Writing, Script Writer आदि आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
यहां से पैसा कमाने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाकर अपना एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाना है, जिस पर आपको अपने Content Writing Type को चुनना है, और लोगों के लिए Content लिखना है, उसके बाद आपकी इनकम शुरु हो जाएगी।
इस तरह आप इस वेबसाइट से कंटेंट लिखकर पैसा कमा सकते हैं और कमाए गए पैसों को आप बैंक अकाउंट या Paypal Wallet में ट्रांसफर कर पाएंगे।
#9. Freelancer
अगर आपको Content Writing, Video Editing, Logo Designing, Website Development जैसा कोई भी Freelancing काम आता है, तो आप Freelancer वेबसाइट के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
Freelancer वेबसाइट का Use करने का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि यहां पर आपको नहीं प्रोफाइल पर भी किसी भी तरह का काम बहुत जल्दी मिल जाता है।
इस वेबसाइट से कमाए गए पैसों को भी आप Direct बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#10. YSense
आपने Tasks Complete करके पैसे कमाने वाले ऐप Firza, Pocket Money आदि का इस्तेमाल किया होगा, YSense वेबसाइट भी उसी तरह काम करती है, इसमें Tasks Complete करके पैसे कमाने होते हैं, इसमें आप Survey Complete करके, Videos देखकर Products और Services Use करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप इस Website को रेफर करते हैं, तो भी आपको यहां पर रेफर होने वाले User की कमाई का 30% हिस्सा मिलता है, इस तरह थोड़ी बहुत मेहनत के साथ रोज पैसे कमाने के लिए यह वेबसाइट अच्छा Option है।
#11. Flippa
पैसे कमाने के लिए Flippa एक अलग तरह की वेबसाइट है, इसमें आप अपना किसी भी तरह का Online या Offline बिजनेस बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आपका कपड़ों का बिजनेस है, संचार का बिजनेस है, कोई Blog या यूट्यूब चैनल है, पशुपालन या भैंसों का बिजनेस है, या अन्य कोई तो आप Flippa वेबसाइट के जरिए इन बिजनेस को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
#12. PeoplePerHour
PeoplePerHour भी Freelancing का का काम करके पैसे कमाने वाली वेबसाइट है, यहां पर आप Illustration, Animation, 3d Design, Web Development जैसे Freelancing काम करके पैसे कमा सकते हैं।
PeoplePerHour से भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान जैसे देश के लोग दुनिया भर के Professional Creators के लिए Content बनाकर और Freelancing का काम करके पैसा कमाते हैं।
इसलिए अगर आप भी किसी Freelancing Skill में माहिर हैं या आपको कोई Freelancing काम करने में दिलचस्पी है, तो इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप रोज के 200 रुपए से 500 रुपए तक भी कमा सकते हैं।
#13. Adobe Stock / Fotolia
पैसा कमाने वाली Adobe Stock वेबसाइट जिसका पहले का नाम Fotolia है, इससे आप अपनी Photo Editing और Designing की Skill का फायदा उठाकर पैसे कमा सकते हैं।
Adobe Stock एक Stock Photos वाली वेबसाइट है, जिसमें Create Design का ऑप्शन भी मिल जाता है और अगर आप अच्छा Design बनाकर यहां पर कोई फोटो या वीडियो डालते हैं, जिसे अधिक लोग Use कर लें, तो आपको इस वेबसाइट पर इसके बदले कुछ रूपए भी मिलते हैं।
इस तरह अगर आपमें Photo या Video Designing की कोई Skill है, तो आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके थोड़ी बहुत मेहनत करके रोज पैसा कमा सकते हैं।
#14. Neobux
पैसे कमाने के लिए Neobux वेबसाइट भी आपके लिए बेहतरीन वेबसाइट हो सकती है, क्योंकि यहां से आप Daily Survey Complete करके, Advertisement देखकर और कई तरह के Simple और Interesting Games खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा यह वेबसाइट अपने Users को रेफरल का भी ठीक ठाक पैसा देती है, और अगर आप इस वेबसाइट को Daily Use करते हैं, तो इससे आप हर महीने 2,000 रुपए से 3,500 रूपए आसानी से कमा लेंगे।
#15. Metro Opinion
अगर आप पैसे कमाने के लिए कोई ऐसी वेबसाइट ढूंढ रहे हैं, जिस पर आप सवालों के जवाब देकर पैसे कमा पाएं तो आप Metro Opinion वेबसाइट पर जा सकते हैं, यहां पर बहुत ही आसान सवालों के जवाब देने पर भी आपको रिवार्ड के तौर पर अच्छा खासा पैसा मिलता है।
जिसे आप Paytm Wallet, UPI ID के जरिए Metro Opinion के Wallet से निकाल सकते हैं, और अपना Monthly खर्चा आसानी से निकाल पाएंगे।
#16. Meesho
भारत में Meesho एक Reselling का बिजनेस करके पैसे कमाने वाली एक शानदार वेबसाइट है, जहां पर आप घर बैठे Online Reselling का बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं।
आपको पता होगा कि Meesho पर Fashion, Technical, Education, Beauty, Sports और अन्य सभी तरह के Products मिल जाते हैं, इस तरह आप Meesho के अलग-अलग Products से किसी भी तरह की Audience को आसानी से Target करके रोज हजारों रुपए कमा सकते हैं।
इसके अलावा Meesho से Reselling का बिजनेस करके आप जितना भी पैसा कमाएंगे, वह अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते हैं या मीशो से Shopping करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
#17. Goagame
पैसे कमाने के लिए एक और वेबसाइट Goagame है, यहां पर पैसे कमाने के लिए कई तरह के गेम्स खेलें जा सकते हैं, इस वेबसाइट के मुख्य गेम्स की बात करें तो आप यहां पर Dice, Aviator और Colour Prediction जैसे गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपको Goagame के वेबसाइट पर पैसे Deposit करने हैं या कमाए गए पैसों को Withdraw करना है, तो आप अपनी UPI ID का इस्तेमाल करके यह कर सब कर पाएंगे।
इसके अलावा आपको बता दें कि आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में कभी भी इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके जितने मर्जी पैसे कमा सकते हैं।
क्या वेबसाइट से पैसा कमा सकते हैं?
वेबसाइट से रोज कितना कमा सकते हैं?
Affiliate Marketing करके किस वेबसाइट से कमा सकते हैं?
गेम खेलकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट कौन सी है?
निष्कर्ष: पैसे कमाने वाली बेहतरीन वेबसाइट
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने पैसे कमाने वाली 15+ Best Make Money & Earning Websites और इनसे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जाना, हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल “पैसे कमाए वाली वेबसाइट” पसंद आएगा।
अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो इसे अपने उन दोस्तों के पास जरूर शेयर करें जो ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, और आप इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सुझाव या सवाल कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।
इसके अलावा इसी तरह के पैसे कमाने से जुड़े और अधिक शानदार आर्टिकल पढ़ने के लिए पैसाकमाए.ऑनलाइन वेबसाइट से जुड़े रहे।
धन्यवाद।