दोस्तों आज के समय में कहीं पर भी जॉब करके महीने के 10,000 से 20,000 रुपए कमाए जा सकते हैं, लेकिन इस महंगाई के दौर में इतने कम पैसों में गुजारा करना बहुत मुश्किल है, ऐसे में हर कोई ज्यादा पैसे किसमे है? या ज्यादा पैसे कैसे कमाए? यह जानना चाहते हैं।
अगर आपने गूगल या यूट्यूब पर रिसर्च की है, तो आपको पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में पता भी चल गया होगा, लेकिन इस आर्टिकल में अंत तक बने रहने पर आपको पैसे कमाने के कुछ Unique और नए तरीकों के बारे में जानने को जरूर मिलेगा।
और अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों को Follow करते है, तो इससे आप महीने के लाखो रुपए भी कमा सकते हैं, तो चलिए बिना समय गवाए आर्टिकल की शुरुआत करते हुए ज्यादा पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में जान लेते हैं:-
सबसे ज्यादा पैसे किन कामों में है और कैसे कमाए?
जैसा कि आपको पता चल गया होगा, इस आर्टिकल में अधिक पैसा कमाने के कई Unique और नए तरीकों के बारे में बताया गया है, तो चलिए सबसे पहले टेबल के माध्यम से सभी तरीको के बारे में कुछ Basic बाते जान लेते हैं, उसके बाद हम सभी सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले तरीकों के बारे में आसान शब्दों में विस्तार से भी जानेंगे।
इन कामों में है सबसे ज्यादा पैसे | महीने की कमाई |
---|---|
ब्लॉगिंग करके | 50,000 से 1 लाख रुपए तक |
सोशल मीडिया पेज या चैनल बेचकर | 70,000 से 1 लाख रुपए तक |
गेम की Live Streaming करके | 20,000 से 40,000 रुपए |
पुराने मोबाइल, लैपटॉप बेचकर | 40,000 से 80,000 रुपए |
कमीशन पर Selling करके | 20,000 से 40,000 रुपए |
Book Shop शुरू करके | 30,000 से 50,000 रुपए |
बिस्कुट बनाने का काम शुरू करके | 40,000 से 50,000 रुपए |
E-Book लिखकर | 25,000 से 30,000 रुपए |
Freelancing Work करके | 30,000 से 35,000 रुपए |
Online Games खेलकर | गेम Performance पर कितने भी |
बाजार में निवेश करके | निवेश के प्रॉफिट अनुसार |
#1. ब्लॉगिंग करके सबसे अधिक कमाई करें
अगर आप कोई ज्यादा पैसे कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो ब्लॉगिंग आपके लिए सबसे बेहतरीन Option हो सकता है, क्योंकि आज के समय में Blogging से महीने के 1 लाख से भी अधिक रुपए कमाए जा सकते हैं।
Blogging से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो जितना हो सके, उतनी Unique कैटेगरी में वेबसाइट बना लेनी है, उसके बाद जितना हो सके Unique Content वेबसाइट पर डालना है, जिस पर ट्रैफिक भी अधिक हो।
इसके बाद अगर आपकी वेबसाइट पर Monthly Traffic 50,000 से अधिक आए, तो आप धीरे-धीरे अपनी वेबसाइट पर काम करके वेबसाइट को और अधिक grow करके महीने के लाखो रुपए कमा सकते हैं।
ज्यादा पैसे कमाने का तरीका | ब्लॉगिंग करके |
काम करने का तरीका | Online |
क्या चाहिए | लैपटॉप या कंप्यूटर और इंटनरेट |
जाने कैसे करें | विडियो लिंक |
महीने का कितना कमा सकते हैं | 50,000 से 1 लाख रुपए तक |
#2. सोशल मीडिया पेज या चैनल बेचकर ज्यादा कमाए
ज्यादा पैसे कमाने के लिए बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पेज बनाकर उस पर लंबे समय तक काम करते हैं और Affiliate Marketing, Sponsorship, Sponsored Products, Post आदि के जरिए पैसा कमाते हैं, लेकिन इसमें ज्यादा पैसे कमाने के लिए समय बहुत जाता है, लेकिन आप चाहे तो सोशल मीडिया पेज या चैनल बेचकर जल्दी पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि कुछ लोग होते हैं जिन्हें खुद से सोशल मीडिया पेज Grow करने के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है, या वे ज्यादा पैसे होने के कारण किसी पेज या चैनल को Grow करने में इतना समय नहीं लगाना चाहते, इसलिए वे पहले से Grow हुए पेज या चैनल को खरीदते हैं।
ऐसे में अगर आप बहुत जल्दी किसी भी सोशल मीडिया पेज या चैनल को Grow करने में माहिर है, तो आप अलग-अलग Category और Content से रिलेटेड पेज और चैनल को Grow और Monetize करके अच्छे खासे Views और Followers बढ़ने पर बेच सकते हैं।
कोई भी चैनल या पेज जिस पर लगभग 20,000 Followers से अधिक हो, वह Content Category, Quality के अनुसार Market में 10,000 रुपए से अधिक कितने भी रुपए में बेचा जा सकता है, आप इस तरह से चैनल या पेज पर काम करके उन्हें बेचकर बड़ा Profit कमा पाएंगे।
ज्यादा पैसे कमाने का तरीका | सोशल मीडिया पेज या चैनल बेचकर |
काम करने का तरीका | Online |
क्या चाहिए | कंप्यूटर और इंटनरेट |
जाने कैसे करें | विडियो लिंक |
महीने का कितना कमा सकते हैं | 70,000 से 1 लाख रुपए तक |
#3. गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करके कमाए
आज के समय में Minecraft, BGMI, Free Fire, जैसे बहुत सारे Games Trending में है और जब कोई इन Games को यूट्यूब या अन्य किसी प्लेटफार्म पर Live खेलता है, तो Views की संख्या हजारों या लाखों में पहुंच जाती है, इसी का फायदा उठाकर Gamers महीने के लाखों रुपए कमाते हैं।
अगर आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और लैपटॉप या कंप्यूटर है, तो आप भी यूट्यूब पर किसी अच्छे Game की Live Stream कर सकते है।
Game की Live Stream कई घंटों की होती है, जिसके चलते अगर आपके Live Stream पर 100 से 200 Viewer’s भी रेगुलर बने रहते हैं, तो आपके चैनल पर Subscribers और Watch Time बहुत जल्दी Complete हो जाएगा और उसके बाद आप चैनल Monetization, Super Chat और Super Sticker के जरिए महीने के लाखो रुपए कमा पाएंगे।
ज्यादा पैसे कमाने का तरीका | गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करके |
काम करने का तरीका | Online |
क्या चाहिए | लैपटॉप या कंप्यूटर और Wifi |
जाने कैसे करें | विडियो लिंक |
महीने का कितना कमा सकते हैं | 20,000 से 40,000 रुपए |
#4. पुराने मोबाइल, लैपटॉप बेचकर कमाए
आपको पता होगा आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने से लेकर Online Education और हर काम के लिए मोबाइल और लैपटॉप की जरूरत पड़ती है, ऐसे में बहुत सारे लोगों के पास नए मोबाइल और लैपटॉप खरीदने का पैसा नहीं होता तो वे पुराने मोबाइल या लैपटॉप खरीदते है।
इसलिए जो लोग पुराने मोबाइल और लैपटॉप बेचने का काम करते हैं वे हर लैपटॉप और मोबाइल बेचने के पीछे अच्छा कमीशन कमाते हैं और अगर आपके पास भी 1 लाख से 2 लाख रुपए Invest करने के लिए है, तो आप भी किसी बड़ी मार्केट से एक साथ पुराने मोबाइल और लैपटॉप खरीदकर अपने आसपास के एरिया में बेचकर Invest की गई रकम का दोगुना पैसा कमा सकते हैं।
ज्यादा पैसे कमाने का तरीका | पुराने मोबाइल, लैपटॉप बेचकर |
काम करने का तरीका | Online और Offline |
क्या चाहिए | एक बढ़िया जगह Shop |
जाने कैसे करें | विडियो लिंक |
महीने का कितना कमा सकते हैं | 40,000 से 80,000 रुपए |
#5. कमीशन पर Selling करके कमाए
बहुत सारे लोग दुकान या शॉपिंग मॉल में दिन-रात मेहनत करके प्रोडक्ट बेचने का काम करते है और उन्हें महीने की कुछ हजार रुपए की सैलरी ही मिलती है, वहीं अगर आप महीने की सैलरी पर काम न करके प्रत्येक प्रोडक्ट या Per Thousand के प्रोडक्ट सेल करवाने के पीछे कुछ कमीशन लेने का काम करें।
इसमें आप जितने ज्यादा रुपए के और जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचेंगे, आपको उतना ही अधिक प्रॉफिट होगा, यह काम आपको बहुत सारी दुकानों और कुछ शॉपिंग मॉल में आसानी से मिल सकता है।
यह एक तरह का एफिलिएट मार्केटिंग का काम ही है, जिसे आप Flipkart, Shopify, Amazon जैसी Affiliate Marketing App के जरिए भी कर सकते हैं, और इस काम को करके भी आप जल्दी और ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
ज्यादा पैसे कमाने का तरीका | कमीशन पर Selling करके |
काम करने का तरीका | Online और Offline |
क्या चाहिए | कंप्यूटर, इंटनरेट |
महीने का कितना कमा सकते हैं | 20,000 से 40,000 रुपए |
#6. Book और स्टेशनरी Shop शुरू करके कमाए
एजुकेशन की फील्ड में करोड़ों लोग हैं और ऐसे भी बहुत सारे लोग हैं, जिन्हें Comic Book, Life Changing और अनेकों तरह की Books पढ़ना पसंद होता है, ऐसे में लोगों को हर समय कोई ना कोई नई बुक खरीदनी होती है, इसलिए बुक शॉप की Sell कभी कम नहीं होती है, और इसी के चलते Book Shopkeeper महीने के हजारों रुपए कमाता है।
ऐसे में अगर आपके पास शुरुआत में थोड़ी बहुत Investment करने के लिए कुछ रुपए हैं, तो आप भी किसी स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी या किसी एजुकेशन हब के नजदीक अपनी Book Shop खोलकर जल्दी पैसा कमाने की शुरुआत कर सकते हैं।
ज्यादा पैसे कमाने का तरीका | Book Shop शुरू करके |
काम करने का तरीका | Online और Offline |
क्या चाहिए | एक बढ़िया जगह Shop |
जाने कैसे करें | विडियो लिंक |
महीने का कितना कमा सकते हैं | 30,000 से 50,000 रुपए |
#7. बिस्कुट बनाने का काम शुरू करके
खाने के लिए चॉकलेट, आइसक्रीम और अन्य कितनी भी चीजें आ जाए, पर टोस और बिस्कुट की सेल कभी कम नहीं होती, जिसके चलते जो कंपनियां बिस्कुट बनाती है, वह कम समय में बहुत ज्यादा पैसा कमा लेती है।
आप चाहे तो एक घर के जितनी जगह में भी बिस्कुट बनाने का काम शुरू कर सकते हैं, इस काम की शुरुआत करने के लिए आपको कुल 3 से 4 लोगों के साथ 10,000 से 20,000 रुपए की Investment की जरूरत पड़ेगी, उसके बाद आप काम शुरू कर सकते हैं।
इस तरह का काम करना बहुत ही आसान है और आप एक साथ अधिक बिस्कुट बनाकर मार्केट की दुकानों में सप्लाई करके बहुत अधिक पैसा छाप सकते हैं।
ज्यादा पैसे कमाने का तरीका | बिस्कुट बनाने का काम शुरू करके |
काम करने का तरीका | Offline |
क्या चाहिए | कंपनी के लिए जगह और कुछ बंदे |
जाने कैसे करें | विडियो लिंक |
महीने का कितना कमा सकते हैं | 40,000 से 50,000 रुपए |
#8. E-Book लिखकर कमाए
पैसे कमाने का एक सबसे बेहतरीन तरीका E-Book लिखकर पैसे कमाना है, E-Book लिखकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी टॉपिक पर विस्तार से जानकारी जुटानी है, उसके बाद उस जानकारी को अपने शब्दों में Book में लिखकर Book प्रकाशित कर देनी है।
उसके बाद आप उस Book की कॉपियां निकलवाकर बड़े मार्केट के माध्यम से या Flipkart और Amazon जैसे शॉपिंग ऐप के माध्यम से बेचकर बहुत पैसे छाप पाएंगे।
आप किसी भी विषय पर E-Book लिख सकते हैं, E-Book में जानकारी को किसी दूसरे जगह से लेकर बिना कुछ Copy किए समझाकर बताना होता है, या Short Notes की तरह लिखना होता है, ताकि Reader आपकी Book से पढ़कर जानकारी को अच्छे से समझ पाए।
ज्यादा पैसे कमाने का तरीका | E-Book लिखकर |
काम करने का तरीका | Offline |
क्या चाहिए | अच्छी स्किल और Interesting Topic |
महीने का कितना कमा सकते हैं | 25,000 से 30,000 रुपए |
#9. Freelancing Work करके कमाए
अगर आपके पास समय की कमी है, आप पैसे कमाने के साथ अपनी Education और अन्य चीजों को भी समय देना चाहते हैं, तो Freelancing Work आपके लिए सबसे बेहतरीन तरीका हो सकता है, क्योंकि इसमें आपको दिन के 4 से 6 घंटे काम करने पर अच्छा खासा पैसा मिल जाएगा।
Freelancing Work करने के लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर के साथ काम करने की अच्छी Skill होनी चाहिए, अगर आपके पास अच्छी Skill, लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आपको Job Websites, कंपनियों के Mail एड्रेस पर मैसेज छोड़कर और फ्रीलांसिंग ऐप्स के जरिए काम मिल जाएगा।
सबसे बेहतरीन Freelancing Work की बात करें तो आप Graphic Designer, Web Designer, Copywriting, Web Developer, Website content writer, Video editing, SEO, Data analysis, Digital marketing, Software development जैसे काम कर सकते हैं, इनमें बहुत ज्यादा पैसा है।
इसके अलावा अगर आपको ये काम नहीं आते, तो आप यूट्यूब, Paid Course और ऑफलाइन कंप्यूटर सेंटर से यह काम सीख भी सकते हैं, और अगर आपने Freelancing Work सीखकर शुरू कर दिया तो इसमें आप महीने के 50,000 से भी अधिक रुपए आसानी से कमा पाएंगे।
ज्यादा पैसे कमाने का तरीका | Freelancing Work करके |
काम करने का तरीका | Online |
क्या चाहिए | Skills |
महीने का कितना कमा सकते हैं | 30,000 से 35,000 रुपए |
#10. ऑनलाइन गेम्स खेलकर कमाए
पिछले कुछ समय में ऑनलाइन गेम पैसे कमाने का एक बहुत बड़ा जरिया बनकर आगे आया है, अगर किसी व्यक्ति को ऑनलाइन Winzo, Dream 11, Big Cash, Rummy, Poker, Rush जैसे गेम अच्छे से खेलने आ जाते हैं, तो वह कुछ ही दिनों में लाखो रुपए कमा सकता है।
ऐसे में अगर आप भी जल्दी और ज्यादा पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो ऑनलाइन गेम आपके लिए सबसे बेहतरीन तरीका हो सकता है, लेकिन आपको जिस गेम में महारथ है, जिस गेम के Rules और खेलने के तरीके के बारे में आपको पता है, आपके लिए उसी गेम से पैसे कमाना आसान है, आप चाहें तो Gaming ऐप्स पर Free Fire, BGMI, Call of Duty जैसे Game के टूर्नामेंट खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि अगर आपको ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाना नहीं आता तो आप पहले गेम के बारे में सीख सकते हैं, और गेम से आप कभी भी कितना भी पैसा कमाते हैं, उसे Bank Account में Withdrawal के जरिए आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है।
ज्यादा पैसे कमाने का तरीका | गेम्स खेलकर |
काम करने का तरीका | Online |
क्या चाहिए | Skils, लैपटॉप या मोबाइल |
महीने का कितना कमा सकते हैं | गेम Performance पर कितने भी |
#11. शेयर बाजार में निवेश करके कमाए
ऑनलाइन और जल्दी पैसे कमाने का एक और बेहतरीन तरीका ऑनलाइन शेयर मार्केट या क्रिप्टोकरंसी में पैसे इन्वेस्ट करना है, यहां से अगर सही समय पर सही बाजार, स्टॉक, कंपनी या करंसी में पैसे इन्वेस्ट किया जाए, तो इससे रातों-रात लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं।
बाजार में निवेश करने के लिए ऑनलाइन कई ऐप्स उपलब्ध है जैसे Share.Market: Stocks, F&O, IPO, Groww Stocks, Mutual Fund, UPI, WazirX, Upstox इत्यादि।
यहां से शेयर बाजार में आसानी से पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमाकर तुरंत Bank account में ट्रांसफर किए जा सकते हैं, और इन सभी एप्स को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े:
- गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए
- ये है ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप्स
- उधार दिया हुआ पैसा निकलवाने का तरीका
- कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका
- भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
- इन तरीकों से होगी टेलीग्राम से लाखों की कमाई
- पैसा कमाने वाला गेम जिनसे होगी तगड़ी कमाई
- इन तरीकों से रोज पैसे कमाए, फ्री में होगी लाखों की कमाई
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
Google से पैसे कैसे कमाए
घर बैठे पैसा कैसे कमाए जा सकता है?
निष्कर्ष: अधिक पैसे कमाने के तरीकें
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने ज्यादा पैसे किस काम में है और आप आज के समय में कौन से काम करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से जानने का प्रयास किया है, हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल “अधिक पैसे कमाने का तरीका” पसंद आया है।
इसके अलावा अगर आपको “सबसे ज्यादा पैसा किसमें है” आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव देना है, तो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं और पैसे कमाने के और अधिक तरीकों और पैसे से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें।
धन्यवाद।
2 thoughts on “2024 में सबसे ज्यादा पैसा किसमें है? (इन कामों से होगी लाखों में कमाई)”