फेसबुक ऐप से पैसे कैसे कमाए (Facebook से पैसा कमाने का तरीका)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों Facebook, Whatsapp और Instagram Meta के प्रोडक्ट है, जिनका इस्तेमाल दुनिया के हर कोने में बैठे करोड़ों-अरबों लोग करते हैं, और फेसबुक की बात करें तो भारत में करोड़ो Users हैं, जो हर रोज अपने Time Pass, Photos Post करने, मनोरंजन के लिए Videos देखने और Chat करने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन आपको यह पता होना जरूरी है, कि फेसबुक का सही इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति महीने के 50 हजार या इससे अधिक रुपए भी कमा सकता है, और आज के इस आर्टिकल में Facebook से पैसे कैसे कमाए? और इससे किन तरीकों से कितना पैसा कमा सकते है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।

तो चलिए अब आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हुए फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी आसान शब्दों में और विस्तार से जान लेते हैं:-

Contents show

Facebook App से पैसा कमाने के तरीकें

Facebook App से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको एक फेसबुक पेज बनाना होगा, जिस पर Followers की संख्या ठीक-ठाक होनी चाहिए, और आपकी पब्लिश की गई हर वीडियो पर कम से कम 10,000 से 20,000 Views Permanent आने चाहिए, अगर ऐसा होगा है तो इसके बाद आप फेसबुक ऐप से पैसा कमा पाएंगे।

फेसबुक से जिन तरीकों से पैसा कमाया का सकता है, उनके बारे में आप नीचे दी गई टेबल के जरीए जान सकते हैं, इसके बाद हम यहां दिए गए तरीकों से पैसा कमाने के बारे में विस्तार से जानेंगे।

फेसबुक से पैसा कैसे कमाएमहीने का कितना कमा पाएंगे
फेसबुक पेज Monetization से10 हजार से 50 हजार रुपए
रेफरल बोनस से20 हजार से 50 हजार रुपए
Page पर प्रमोशन करके20 हजार से 40 हजार रुपए
फेसबुक पेज बेचकर40 हजार से 60 हजार रुपए
Page पर Funding से20 हजार से 30 हजार रुपए
फेसबुक पेज पर कोर्स बेचकर10 हजार से 20 हजार रुपए
फेसबुक पेज पर प्रोडक्ट बेचकर30 हजार से 40 हजार रुपए

#1. फेसबुक पेज Monetization करके पैसे कमाए

जिस तरह यूटयूब चैनल को Google Adsense से मॉनिटाइज करके पैसा कमाया जा सकता है, आपको बता दें कि उसी तरह Facebook Audience Network और Facebook Ads Manager के जरिए फेसबुक पेज को मॉनिटाइज करके पैसा कमाया जा सकता है।

आपको बता दें कि आज के समय में हजारों लाखों लोग हैं जो फेसबुक पेज पर वीडियो डालकर अपने पेज को मोनेटाइज करके महीने के लाखों रुपए कमा रहें है और आप अपने किसी भी कैटेगरी के फेसबुक पेज को अंतिम 60 दिनों के अंदर 1 मिनट से अधिक Duration तक वीडियो देखने वाले 60,000 Viewers और Minimum 10,000 Followers होने पर मॉनिटाइज कर सकते हैं, और इसके बाद आप यहां से महीने के 10 हजार से 50 हजार रुपए तक आसानी से कमा पाएंगे।

फेसबुक पेज मॉनिटाइज करके पैसे कैसे कमाए?

फेसबुक पेज मॉनिटाइज करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक का Monetization Criteria पूरा करना होगा, फेसबुक का Monetization Criteria अंतिम 60 दिनों में 60000 मिनट का Watch Hour, कम से कम 10 हजार Followers और पेज का 30 दिन पुराना होना है।

अगर आपके पास यह सब है तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow करके अपने पेज को मॉनिटाइज करके पैसे कमा पाएंगे:-

  • सबसे पहले फेसबुक Creator Studio Open करके उसमें Login कर लीजिए।
  • उसके बाद आपको Side Bar में Monetization के फीचर में “Set Up Monetization” या “Apply Now” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर लीजिए।
  • उसके बाद facebook द्वारा आपसे कुछ जरुरी दस्तावेज और बैंक अकाउंट डिटेल्स मांगी जाएगी, वह सब Fill करके Submit कर दीजिए।
  • इसके बाद आपके पेज का Monetization के लिए आवेदन हो जाएगा, और अगर अपने अपने पेज पर किसी दूसरे व्यक्ती के Content को Copy करके नहीं डाला है, यानि आपका कंटेंट ओरिजनल होगा तो आपका page मॉनिटाइज हो जाएगा और इसके बाद आपके पेज की विडियोज पर ads आनी शुरू हो जाएगा, जिससे आपको जो भी कमाई होगी, वह आपके Bank Account में भी अपने आप receive होती रहेगी।

#2. रेफरल बोनस से पैसे कमाए

आज के समय में बहुत सारे फेंटेसी और अन्य ऐप्स, Financial Services और Products हैं, जिन्हें रेफर करके या Link से Sell करके 1 हजार से 5 हजार रूपए तक का Bonus कमाया जा सकता है, और आप रेफरल बोनस कमाने के लिए अपने फेसबुक पेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फेसबुक पेज पर ऐप्स, Financial Services और Products से Related Video’s डालनी होगी, ताकि लोग उन्हें फॉलो करें और आपको कमाई हो, आपको बता दें की इससे आप महीने के 50 हजार रुपए से भी अधिक कमा सकते हैं।

Page के जरिए रेफरल बोनस से पैसा कैसे कमाए?

  • फेसबुक पेज के जरिए रेफरल बोनस यानी ऐप रेफर करके पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो यह निश्चित करना होगा, कि आप किस ऐप को रेफर करके या किस फाइनेंस सर्विस को बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं।
  • इसके बाद आप जिस ऐप या सर्विस को रेफर करके पैसा कमाना चाहते हैं, उसे डाउनलोड करके उसमे अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें, जैसे आप चाहें तो Coinswitch, Olvy, Dream 11,Banksathi इत्यादि में अपना अकाउंट बना सकते हैं।
  • उसके बाद आपको अपनी Facebook Video में उस ऐप के बारे में थोड़ा बहुत बता देना है, जिसे आप रेफर करके पैसा कमाना चाहते हैं, और साथ में आपको ऐप के अंदर Refer सेक्शन में रेफर कोड और रेफर लिंक मिलेगा, उसे भी विडियो में डाल देना है।
  • इसके बाद जब कोई Viewer आपकी विडियो देखेगा और आपका बताया गया ऐप आपके रेफरल लिंक से डाऊनलोड करेगा तो आपको पैसा मिलेगा 
  • इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति किसी ऐप को Direct दूसरे प्लेटफॉर्म से डाउनलोड करेगा लेकिन आपका रेफर कोड Use करके अकाउंट बनाएगा, तो भी आपको रेफर का पैसा मिल जाएगा, और इस तरह आप किसी भी ऐप को रेफर करके अपने फेसबुक पेज के जरिए पैसा कमा सकते हैं।

#3. फेसबुक पेज पर प्रमोशन करके पैसे कमाए

फेसबुक पेज से पैसा कमाने का एक और आसान और बेहतरीन तरीका प्रमोशन करके पैसा कमाना है, इसमें आपको दूसरे कंपनी या लोगों के पेज या प्रोडक्ट के प्रमोशन करके उनसे फीस के तौर पर रुपए लेने हैं और इसमें आप अपने व्यूज और Followers के अनुसार कम या ज्यादा फीस चार्ज कर सकते हैं।

जब आपके फेसबुक पेज पर प्रत्येक वीडियो पर 10,000 या इससे अधिक Views आने शुरू हो जाएंगे, तो आपको कई कंपनी और लोगों द्वारा प्रमोशन के रुपए मिलने लग जाएंगे, उसके बाद आपको वीडियो में कुछ सेकंड कंपनी के प्रोडक्ट या आपको जिस चीज के लिए रुपए मिले हैं, उसके बारे में बताना है और आपका काम हो जाएगा।

फेसबुक पेज पर प्रमोशन करके पैसा कैसे कमाए

  • पेज पर प्रमोशन करके पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने फेसबुक पेज पर अच्छी खासी ऑडियंस लेकर आनी होगी, जो आपको Videos को रोज देखें, यानी सबसे पहले आपकी हर विडियो पर लगभग 10K व्यूज आने जरूरी है, इसके लिए आपको अपने Page पर रेगुलर और बढ़िया क्वालिटी का Content पब्लिश करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने पेज के Bio में यह लिखना है कि आपके पेज पर Paid प्रमोशन किया जाता है, और आपको Bio में अपना Contact Number या Mail Address भी डाल देना है, ताकि कोई भी कम्पनी या व्यक्ती आपको Contact करके आपसे Paid प्रमोशन करवा पाए।
  • उसके बाद जब कोई व्यक्ती आपसे Paid प्रमोशन के लिए Contact करें, तो आपको सामने वाले से पता करना है कि वह किस चीज़ का प्रमोशन करवाना चाहते है, आप उसी चीज का प्रमोशन करें जो आपके Page से Relevant हो।
  • इसके बाद सामने वाले से Deal करें कि आपको उसके कितने रुपए मिलेंगे, उसके बाद जब आप प्रमोशन पक्का कर दें तो उसके बाद आपको सामने वाले व्यक्ति द्वारा बताए गए ऐप, कोर्स, चैनल, व्यक्ती, Book या किसी भी चीज़ के बारे में अपनी Video में जानकारी देनी है, और आपका प्रमोशन का काम समाप्त हो जाएगा।
  • इस तरह आप अपने Page के Content से जुड़ी चीजों का Paid प्रमोशन करके जितने मर्जी पैसे कमा सकते हैं, और आप चाहें तो हर विडियो में अलग ऐप, अलग कोर्स और चीजों का प्रमोशन भी कर सकते हैं।

#4. फेसबुक पेज बेचकर पैसे कमाए

अगर आपका कोई फेसबुक पेज है, लेकिन आपके पास अपने पेज पर Content डालने के लिए समय नहीं है, तो आप अपने फेसबुक पेज को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं, इसके अलावा आपको बता दें कि लगातार नए फेसबुक पेज Grow करके और पुराने Sell करके लगातार हजारों रुपए कमाए जा सकते हैं।

फेसबुक पेज सेल करने के लिए आप पेज Selling Websites का इस्तेमाल कर सकते हैं, या आसपास के Friend Circle या अन्य किसी को भी बेच सकते हैं।

फेसबुक पेज बेचकर पैसे कैसे कमाए?

  • आपको बता दें कि फेसबुक पेज को बेचना फेसबुक की गाइडलाइंस के खिलाफ है, लेकिन अगर आपको फेसबुक से पैसा कमाना तो इसे पैसा जरूर कमाया जा सकता है।
  • और अगर आपको Facebook पेज बेचकर पैसा कमाना है तो इसके लिए आपको ऐसे पेज बनाने होंगे जिनपर Followers की संख्या भी हजारों में हो और पेज पर डाली गई हर वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज भी आते हो, अगर ऐसा है तो कोई भी व्यक्ति आपके पेज के बदले अच्छी खासी रकम देकर आपसे पेज खरीद लेगा।
  • और पेज पर Followers और व्यूज की संख्या बढ़ाने के लिए आपको अपने पेज पर रेगूलर और अच्छा कंटेंट डालना होगा।
  • अब अगर आपके पेज पर Follower और View दोनों ही है तो आप अपने पेज को Flippa, eBay जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके बेच सकते हैं, इसके लिए आपको इन प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाकर अपने Pages जिन्हें आप बेचना चाहते है उनके बारे में जानकारी Publish करनी होगी, इसके बाद जिन लोगों को आपका पेज पसंद आएगा वो आपसे Contact करके पेज खरीद लेंगे।
  • इसके अलावा आप किसी टेलीग्राम चैनल, फेसबुक या व्हाट्सएप ग्रुप, या किसी इंस्टाग्राम पेज से भी जुड़ सकते हैं, जहां पर Online Products जैसे फेसबुक पेज, यूटयूब चैनल इत्यादि कि लेन देन होती हो और इन पर आप अपने पेज के बारे में जानकारी डालकर उसे बेच सकते हैं, और पेज बेचते समय ध्यान रखें कि पैसों में हेर फेर ना हो इसलिए पैसे सबसे पहले लें लें।
  • इसके अलावा अगर आप इन तरीकों से अपना पेज नहीं बेचना चाहते तो आप अपने आसपास के लोगों जिन्हें फेसबुक पेज की जरूरत हो या आपके आसपास के लोग जो आपके पेज को आगे बिकवाने में help कर पाएं, तो उन्हें पेज बेचकर भी आप पैसा कमा सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े:

#5. फेसबुक Page पर Funding मांग करके पैसे कमाए

अगर आप कोई खिलाड़ी या Public Figure है तो आप अपने फेसबुक पेज का इस्तेमाल करके लोगों से अपने लिए Funding मांग सकते हैं, ताकि आप अपने खेल में आगे जाकर अपने Area या देश का नाम रोशन कर सकें, और यहीं कारण है कि खिलाड़ियों को ऑनलाइन सोशल मीडिया पेज के जरिए अच्छी खासी Funding मिल जाती है।

ऐसा करके पैसे कमाने के लिए आपको अपनी वीडियो में अपने UPI ID या QR Code का Logo लगाना है, या Bio में UPI id लिखनी है, और Regularity के साथ Quality Content डालना है, इसके बाद आपको Money Receive होनी शुरू हो जाएगी।

Page पर Funding से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में जिन लोगों के लिए Funding से पैसा कमाना भी पैसे कमाने का अच्छा तरीका बन गया है, Funding से पैसे कमाने के लिए आप नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं, और ध्यान रखें कि आप Funding तभी लें जब आपको पैसों की सख्त जरुरत हों, या आप किसी दूसरे की मदद के उद्देश्य से भी Funding लें सकते हैं:-

  • सबसे पहले क्वालिटी और Knowledgeable Video बनाकर अपने घर फेसबुक पेज पर डालना शुरू करें, जिससे लोगों के दैनिक जीवन में/ दिनचर्या में सुधार हो सके, तभी लोग आपको Funding देना पसंद करेंगे।
  • उसके बाद एक ऑनलाइन Payment Platform जैसे Phone Pe, Google Pay, Bharat Pe पर अपना अकाउंट बनाएं, Bank Account जोड़ें, और अपना Upi ID, और QR code का Screenshot लेकर रखें।
  • उसके बाद आप फेसबुक पर जो भी Videos डालें उनमें Payment Apps का अपना QR Code और UPI ID लगाकर रखें, और Video में कुछ सैकेंड Funding करने के लिए बोलें, उसके बाद अगर आप सही दिशा में और लोगों की भलाई के लिए Video बना रहें है तो आपको लोग जरुर Funding कर देंगे और इससे आप महीने के 20 हजार और ज्यादा Views आने पर इससे भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

#6. फेसबुक पेज पर कोर्स बेचकर पैसा कमाए

आज के समय में Online पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला आसान सा तरीका कोर्स बेचकर पैसा कमाना है, इसमें आपको जिस चीज के बारे में जानकारी है या आप जो चीज दूसरे लोगों को सिखा सकते हैं, चाहे वह Online Work हो, खेल हो, या कोई भी अन्य काम, तो आपको उस काम से जुड़ा कोर्स बनाना है और उसे बेचकर पैसे कमाने हैं।

यह काम फेसबुक पेज के जरिए आसानी से किया जा सकता है, इसके लिए आपके पास केवल बड़ी Audience होनी जरूरी है, अगर आपको अपने फेसबुक पेज पर अधिक कोर्स बेचने है, तो इसके लिए आपको अपने Content से जुड़ा कोर्स बनाना है और लोगों के सामने पेस करना है, इसके बाद आपका कोर्स बिकना शुरू हो जाएगा और आपको पैसे मिल भी शुरू हो जाएंगे, और पेज पर कोर्स बेचकर पैसा कमाने के लिए आप नीचे दी गई जानकारी Follow कर सकते हैं।

पेज के जरिए कोर्स बेचकर पैसा कैसे कमाएं

  • सबसे पहले तो अपना एक फेसबुक पेज बना लिजिए और उस फेसबुक पेज पर उस Topic पर Videos डालना शुरू करें, जिसमें आपको सबसे ज्यादा जानकारी हो, जैसे; Maths, English, GS, Computer, WordPress, Blogging News या अन्य कुछ भी।
  • इसके बाद आप अपने पेज पर जिस Topic पर Video बना रहें हैं, उस पर कोर्स निकालें, और शुरूआत में कोर्स की कीमत कम रखें ताकि आपके नए कोर्स से ज्यादा लोग जुड़ना शुरू करें, कोर्स में आपको आपके डालें गए Videos की जानकारी और और अधिक विस्तार और तसल्ली से बताना होगा, और लोगों के Personal सवालों का जवाब देना होगा।
  • इसके बाद जब आप कोर्स निकालें तो वह कोर्स आप लोगों तक ऐप के माध्यम से पहुंचा सकते हैं, या Private Video के माध्यम से, इस तरह आपका लक्ष्य एक अच्छा कोर्स बनाना है और उसे लोगों को ज्यादा से ज्यादा बेचना है, उसके बाद आप महीने के लाखों रुपए कमाना शुरू कर देंगे।
  • इसके अलावा अगर आपको अपने निकाले गए कोर्स को जल्दी और ज्यादा लोगों को बेचना है तो इसके लिए आप अपने कोर्स का यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसी ऐप पर Advertisement के जरिए कुछ रुपए की इन्वेस्टमेंट के साथ प्रमोशन कर सकते है, तो इस तरह फेसबुक पेज पर कोर्स बेचकर पैसा कमाया जा सकता है।

#7. फेसबुक पेज पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

अगर आपके फेसबुक पेज पर Regularly हजारों में Views आते हैं, तो आप कोर्स की तरह ही अपनी कंपनी के या Affiliate Link या अपने ऑफलाइन Store के Products बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको सही Affiliate Program को Join करके कमीशन से पैसे कमाना है।

इसके अलावा आप चाहे तो अपने आसपास की किसी बड़ी Shop से बात करके Drop Shipping का इस्तेमाल करके या Shop से Direct कमीशन लेकर Product बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।

पेज पर प्रोडक्ट बेचकर पैसा कैसे कमाएं

  • अपने पेज से Product बेचकर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले अपना ऑफलाइन Store खोलें।
  • उसके बाद जो चीज़ें आपके ऑफलाइन Store में होंगी, उनके बारे अपने पेज की विडियो में बताएं, उदाहरण के लिए आप Video में लोगों को दिखा सकते हैं कि आपके यहां पर Second Hand Laptop, Mobile, Electronic उपकरण बहुत सस्ते मिलते हैं, इसके बाद आप लोगों से उन चीजों के Online या Offline Order लेकर उन्हें Product बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
  • इसके अलावा आप किसी Flipkart या Amazon Affiliate Program को Join कर सकते हैं, जिसके बाद आपको अपने एफिलिएट प्रोग्राम वाले Account में जाकर ऐसे Product के लिंक Copy करके अपने फेसबुक पेज पर Share करने हैं जो आपके फेसबुक पेज की Videos से मिलते हों।
  • इसमें अगर आप अपने पेज पर टेक्निकल चीजों का Review करते हैं तो आप अपने Videos में Mobile, Mic, Headphones जैसी चीजों के एफिलिएट लिंक डालकर उन्हें बेचकर बहुत पैसे कमा सकते हैं।

Facebook से कितना कमा सकते हैं?

अगर आपने फेसबुक पेज बनाया है, जिस पर प्रत्येक Video पर Regularly हजारों-लाखो Views आ जाए, तो आप फेसबुक से महीने का 5 लाख रुपए तक भी कमा सकते हैं।

Facebook पर 1K Views के कितने रुपए मिलते हैं?

Facebook पर Monetization के बाद 1K Views पर लगभग 20 रुपए से लेकर 200 रुपए तक मिल जाते हैं। फेसबुक आपको डॉलर में पैसा देता है और ध्यान रहे की कमाई फिक्स नही होती है.

Facebook पेज Monetize कैसे करें?

Facebook पेज Monetize करने के लिए आपके Facebook पेज पर कम से कम 10,000 Followers और साथ में पेज पर Last के 60 दिनों के Minimum 30 हजार Views जिन्होंने Video को कम से कम 1 मिनट तक देखा हो जरुरी है।

निष्कर्ष: फेसबुक से पैसा कैसे कमा सकते है?

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने फेसबुक से पैसे कमाने के महत्वपूर्ण और आसानी से इस्तेमाल किए जाने वाले तरीकों के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जाना, हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल “Facebook Se Paise Kaise Kamaye” पसंद आया होगा, अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

इसके अलावा पैसे कमाने से जुड़े और अधिक आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें और आर्टिकल के प्रति अपना सवाल या सुझाव देने के लिए कमेंट जरुर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

Leave a comment