15+ सफल और टिकाऊ फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज लिस्ट, जिनसे होगी लाखों में कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Successful and Sustainable Future Business Ideas In Hindi: दोस्तों अगर आप कोई नया, सफल और टिकाऊ बिजनेस शुरू करना चाहते है, जो आपको फ्यूचर में भी अच्छा पैसा कमाकर दें, तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल तक पहुंचे हैं, क्योंकि इस आर्टिकल में मैने ऐसे 15 से अधिक सफल और टिकाऊ फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज बताएं है, जिनकी मांग आने वाले समय में भी कम नहीं होगी।

यहां पर बताए गए फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज से आप शुरुआत से ही महीने के 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं, और इन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कितने समय और लागत की जरूरत होगी, इनमें कितना जोखिम है और आप इन बिजनेस से किस तरह और कितना पैसा कमा सकते हैं, यह सब जानकारी विस्तार से दी गई है, इसलिए आप इस आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहें।

तो चलिए अब बिना देरी के आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं – भविष्य और आज में चलने वाले बिज़नेस.

Contents show

फ्यूचर के लिए बिज़नेस आइडियाज (Successful Busienss Ideas In Hindi)

दोस्तों फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं, टेबल में आपको फ्यूचर के लिए 15 से अधिक बिज़नेस आइडियाज और आइडियाज के बारे में कुछ बेसिक जानकारी मिल जाएगी।

इसके बाद हम टेबल में बताए गए सभी बिजनेस आइडियाज के बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से जानेंगे, ताकि आपको यहां पर बताए गए किसी भी बिजनेस को शुरू करने में कोई परेशानी ना आए।

फ्यूचर के लिए बिज़नेस आइडियाजरुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे (लगभग)महीने की कमाई (लगभग)
फ्रेंचाइजी बिजनेस2 लाख से 5 लाख20 हजार से 50 हजार रुपए
हॉस्टल बिजनेस4 लाख से 10 लाख50 हजार से 1 लाख रुपए
Day Care/ बेबी सिटर्स का काम0लगभग 20 हजार रुपए
डांस क्लासेज010 हजार से 30 हजार रुपए
फोटोग्राफी बिजनेस50 हजार से 2 लाख (कैमरा के)50 हजार से 1 लाख रुपए
कोचिंग क्लासेजप्रमोशन के जितने मर्जीलगभग 20 हजार तक
इंटरनेट दुनिया के प्रोडक्ट्स की लेनदेन500 से 20 हजार50 हजार से भी अधिक
T-Shirt Printing बिजनेस10 से 20 हजार10 से 20 हजार रुपए
ड्राइविंग सिखाने का बिजनेस50 हजार कम से कम 20 से 40 हजार रुपए
कपड़ों का बिजनेसलगभग 50 हजार20 हजार से 50 हजार रुपए
जूते चप्पल का बिजनेस20 हजार से जितना मर्जीइनवेस्टमेंट पर 20 हजार+
वाहनों की रिपेयरिंगबहुत कम 40 हजार से 50 हजार रुपए
गुड़ का बिजनेस10 से 20 हजार रुपए20 से 30 हजार रुपए
वाहन सर्विस बिजनेसबहुत कम 50 हजार रुपए तक
लाइब्रेरी बिजनेस50 हजार से 1 लाख40 हजार से 2 लाख रुपए
जानवरों के खाने की चीजों का बिजनेस40 हजार रुपए से 1 लाख10 से 20 हजार रुपए

#1. फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करना

आप किराने की दुकान, बुक स्टोर, बर्तनों की दुकान जैसी अनेकों तरह की दुकान खोलकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं, लेकिन जब आप ऐसी दुकान खोलते है, जिसमें आप एक ही कंपनी के प्रोडक्ट्स बेचें, तो वह उस कंपनी की फ्रेंचाइज होती है और आप अमूल, पतंजलि जैसी किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलकर फ्रेंचाइजी बिजनेस से पैसा कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप थोड़ी बहुत रिसर्च करते है जिससे आपको पता चल जाए कि आपके एरिया में किस कंपनी के प्रोडक्ट सबसे अधिक खरीदे जाते हैं, किसकी मांग सबसे अधिक है, और कौन से कंपनी आगे जाकर अधिक लोकप्रिय हो सकती है, तो आप उस कंपनी की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं, ताकि आप उससे ज्यादा और फ्यूचर में पैसा कमा पाए।

आप किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर शुरुआत में 20 हजार से 50 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं, और अपने घर या किसी भी इलाके में फ्रेंचाइज खोली जा सकती है।

फ्रेंचाइजी बिजनेस कैसे शुरू करें

फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले तो यह देखें कि आप किस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, उसके बाद आपको जिस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेनी है, आपको उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद आपको वेबसाइट पर Open Franchise, Business With Us या Partner With Us दिखेगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपसे आपके बारे में और दस्तावेजों के बारे में जानकारी मांगी जाएगी, आपको वह सब जानकारी भरकर Submit कर देनी है, उसके बाद कंपनी आपको डायरेक्ट मोबाइल नंबर या मेल ID के जरिए कांटेक्ट करेगी, फिर आपको कंपनी से बातचीत करके फ्रेंचाइज Open करने के बारे में बताना है।

उसके बाद आपको कंपनी की फ्रेंचाइज फीस भरनी है, और कंपनी आपको जो प्रॉसेस बताएगी वह पूरी करनी है, उसके बाद आपके पास कम्पनी के प्रोडक्ट्स आएंगे, आपको वह प्रोडक्ट्स बेचने है और पैसे कमाने है, इस तरह आप किसी भी जगह या अपने घर पर ही फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

फ्रेंचाइजी बिजनेस में जोखिम और अन्य जानकारी

अगर आप किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने जा रहे हैं, तो सबसे पहले यह जरूर जान लें कि आप जिस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने वाले हैं, उस कंपनी के प्रोडक्ट मार्केट में कितने अधिक बिकते हैं, लोगों के लिए उस कंपनी के प्रोडक्ट अच्छे है या नहीं, और फ्यूचर में कौन सी कंपनी कितनी Grow हो सकती है।

कंपनियां फ्रेंचाइज बिजनेस में लोगों को प्रत्येक प्रोडक्ट बेचने पर 4% से लेकर 25% तक का कमीशन देती है, इसलिए आपको फ्रेंचाइज Open करने से पहले फ्रेंचाइजी कमीशन के बारे में भी पता होना चाहिए और यह सब जानने के बाद आप किसी भी Area में किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइज लेंगे तो इसमें जोखिम कम होगा, और इससे आप अधिक पैसा कमा पाएंगे।

फ्यूचर के लिए क्या बिजनेस करेंफ्रेंचाइजी बिजनेस
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे2 लाख से 5 लाख
इसे करने के लिए चाहिएजगह और इनवेस्टमेंट
क्या पार्ट टाइम कर सकते हैंYes
महीने के कमा सकते हैं20 हजार से 50 हजार रुपए

#2. हॉस्टल बिजनेस शुरू करना

हॉस्टल बिजनेस भी तेजी से आगे बढ़ रहा है, दरअसल इस बिजनेस में आपको ऐसी जगह की जरूरत होगी, जिसमें आप लोगों को उनके अनुसार जितने मर्जी दिनों तक ठहरने की सुविधा दे पाएं, और इसी सुविधा के बदले आपको लोगों से प्रत्येक दिन, सप्ताह महीने या साल के रुपए लेने हैं।

अगर आप ऐसा कर पाएं तो आपका यह बिजनेस फ्यूचर में भी बहुत अधिक चलेगा और इससे आप महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं, क्योंकि लाखों लोग अपने घर से दूर नौकरी या पढ़ाई करते हैं, और बहुत सारे लोग छुट्टियां होते ही कहीं ना कहीं घूमने जरूर जाते हैं, और लोगों के बीच आए दिन Hotel और हॉस्टल की डिमांड बढ़ ही रही है।

हॉस्टल बिजनेस कैसे शुरू करें

हॉस्टल बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले तो ऐसी जगह ढूंढे जहां बाहर से आने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक हो, और ऐसी जगह अपना हॉस्टल बना लें, आप किसी कंपनी, कॉलेज, Tourism Place के आसपास अपना हॉस्टल बना सकते हैं।

इसके बाद इन जगहों और आसपास के इलाके में अपने Hostel के बोर्ड और एडवर्टाइजमेंट लगाएं, जिसमें आपको अपनी Contact Details भी डालनी है, इससे लोग आपके हॉस्टल को आसानी से ढूंढ पाएंगे।

उसके बाद लोगों को अपना Hostel दिखाकर उन्हें रहने के लिए जगह दें, इसके बाद यह लगातार करते रहें, इससे आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा और आपको लोगों से प्रति दिन, सप्ताह, महीने के अनुसार रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे।

हॉस्टल बिजनेस में जोखिम और जरूरी बातें

हॉस्टल बिज़नेस में आपको सबसे पहले तो छोटी या बड़ी बिल्डिंग तैयार करनी होती है, जिसमें लोगों के रहने की अच्छी सुविधा हो, उसके बाद आपको हॉस्टल बिजनेस शुरू करना होता है, और अगर आप अपना यह बिजनेस ऐसी जगह शुरू करते है, जहां पर रहने की जगह की डिमांड अधिक हो, लोग दूर दूर से आकर किराए पर मकान लेकर रहते हो, तो आपके बिजनेस में जोखिम कम होगा।

इसके अलावा जो लोग किराए पर किसी दूसरे मकान में रह रहें है या आपके आसपास के होटल में कम सुविधाओं पर लोगों को अधिक किराया देना पड़ता है और आप लोगों को कम किराए पर रहने की अच्छी जगह दे रहें हो, तो आपके बिजनेस में जोखिम की बजाय सफलता के मौके अधिक बढ़ जाएंगे, और लोग आपके हॉस्टल में रहना अधिक पसंद करेंगे।

इसके अलावा इस बिजनेस में आपके पास जितनी ज्यादा जगह और कमरे होंगे, लोगों को आप जितनी अच्छी सुविधा देंगे, आप उतना ही अधिक पैसा कमा पाएंगे।

फ्यूचर के लिए क्या बिजनेस करेंहॉस्टल बिजनेस
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे4 लाख से 10 लाख
इसे करने के लिए चाहिएमकान (जगह)
इसमें पैसा कैसे कमाएंलोगों को कमरे, घर, बिल्डिंग किराए पर देकर
महीने के कमा सकते हैं50 हजार से 1 लाख रुपए

#3. Day Care/ बेबी सिटर्स का काम करना

आज के समय में सभी लोग पैसा कमाना चाहते हैं, ऐसे में महिलाएं भी नौकरियां और कई तरह के कामकाज करती है, और यह काम लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं क्योंकि आजकल ज़्यादात्तर एकल परिवार होते हैं, जिसमें उन्हें अपने बच्चों की देखभाल का समय बहुत कम मिलता है। इसके कारण Job के समय जैसे सुबह 9 से 5 या 8 से 4 में महिलाएं अपने बच्चों को बेबी सिटर्स के पास छोड़ती है।

इसके अलावा जो बच्चे थोड़े बड़े 5 साल से 10 साल तक के होते हैं, उन्हें स्कूल से बेबी सिटर तक छोड़ा जाता है, ताकि वे उनके बच्चे की देखभाल करें।

ऐसे में अगर आप बच्चों की देखभाल अच्छे से कर लें, चाहें आप महिला, पुरुष या विद्यार्थी कोई भी हो, तो आप इस काम को करके महीने के लगभग 20 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।

इस काम में आपको लोगों के बच्चों को ज्यादात्तर ऑफिस, स्कूल तक के टाइम सुबह 9 से 5 या 8 से 4 तक संभालना होगा, और उनका खाना पीना, मनोरंजन करना समय पर सुलाना जैसे काम करने है, और बदलें में लोगों से Monthly या साप्ताहिक रूप से फीस लेनी है।

Day Care/ बेबी सिटर्स काम कैसे शुरू करें

Day Care/ बेबी सिटर्स का काम शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Day Care/ बेबी सिटर्स Work के बारे में ऑनलाइन Advertisement या आसपास के इलाके में पोस्टर लगवाकर और अन्य तरीकों से लोगों को अपने काम के बारे में बताना है और उसके बाद आपको काम मिलना शुरू हो जाएगा, और आप इससे पैसे कमाने शुरू कर देंगे।

Day Care/ बेबी सिटर्स के काम के लिए जरूरी बातें

इस काम को करने के लिए आपको लोगों को यह विश्वास दिलाना होगा कि आप उनके बच्चों को अच्छे से संभाल सकते हैं और उन्हें आपके पास किसी भी चीज से गिरने पड़ने या अन्य कोई खतरा नहीं रहेगा, आप उनको अच्छा खाना भी खिलाएंगे और उन्हें अच्छी परवरिश और माता पिता की तरह ही रखेंगे।

अगर आप ऐसा करते हैं तो लोग खुशी-खुशी अपने बच्चों को आपके पास छोड़ेंगे और आपको उसके पैसे भी मिलेंगे।

फ्यूचर के लिए क्या बिजनेस करेंDay Care/ बेबी सिटर्स का काम करना
रुपए इन्वेस्ट करने होंगेबहुत ही कम
इसे कौन कर सकता हैकोई भी
पैसे कब मिलेंगेकाम मिलते ही Advance
महीने के कमा सकते हैंलगभग 20 हजार रुपए

#4. डांस क्लासेज देना

आज के समय में फेस्टिवल, शादियों, पार्टियों में डांस करने का क्रेज बहुत अधिक है, और यह लगातार बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ेगा, इसका कारण है जब लोगों के परिवार में कोई शादी, पार्टी या फेस्टिवल होता है, तो लोग वहां पर डांस करने के लिए कई महीने पहले ही डांस सीखना शुरू कर देते हैं, और अपने इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर भी देखा होगा कि डांस सेंटर पर कितने ज्यादा लोग डांस सीखते हैं।

ऐसे में अगर आपके अंदर डांस करने की कला है और आप दूसरे लोगों को भी डांस करना सिखा सकते हैं, तो आप लोगों को ऑनलाइन या ऑफलाइन डांस क्लासेस देकर महीने के 10 हजार से 30 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं, और अगर आपका Dance सेंटर मशहूर हो जाए तो आगे जाकर इससे आप महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।

डांस क्लासेज देने का काम कैसे शुरू करें

डांस क्लासेज देने का काम शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो खुद डांस सीखना होगा और अगर आपको डांस पहले से आता है, तो आपको पहले एक डांस क्लासेज सेंटर Open करना होगा, जोकि आप अपने घर में भी कर सकते हैं।

उसके बाद आपको अपने डांस क्लासेज सेंटर का सोशल मीडिया पर प्रमोसन से, Offline जगह जगह पोस्टर और Advertisement लगवाकर प्रचार करना होगा, ताकि आपसे डांस सीखने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से अधिक से अधिक लोग जुड़ सके।

और इसके बाद आपसे जितने ज्यादा लोग डांस सीखेंगे, आप लोगों से फीस लेकर उतना ही अधिक पैसा कमा पाएंगे।

इस काम में जोखिम और जरूरी चीजें

दरअसल डांस सिखाने के बिजनेस में आपको खुद से हजारों रुपए लगाने की भी जरूरत नहीं है, आपको बस एक अच्छे रूम या हॉल की जरूरत पड़ेगी और आप उसमें डांस क्लासेस लेने का काम शुरू कर सकते हैं।

और आज के समय में लाखों लोग अपने फैशन, ट्रेंड, और हॉबी के लिए डांस सीखना पसंद करते हैं, ऐसे में अगर आप डांस क्लासेज लेना शुरू करते हैं, तो इसमें जोखिम तो बिल्कुल नहीं हैं और अगर आपको सच में अच्छा डांस करना आता है, तो आप डांस क्लासेज से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने डांस क्लासेस से वीडियो निकालकर अपने सोशल मीडिया पर डालकर इससे भी पैसा कमा पाएंगे।

फ्यूचर के लिए क्या बिजनेस करेंडांस क्लासेज देना
रुपए इन्वेस्ट करने होंगेबहुत ही कम
इसे करने के लिए चाहिएडांस करने और सिखाने की Skill
पैसे कैसे मिलेंगेकैश, UPI, QR
महीने के कमा सकते हैं10 हजार से 30 हजार रुपए

#5. फोटोग्राफी बिजनेस शुरू करना

फोटोग्राफी बिजनेस भी पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है, इसमें आपको लोगों की शादियों पार्टियों में जाकर फोटोग्राफी करनी है और पैसे कमाने है, इसके अलावा इस काम को घूमने की जगहों Ram Mandir, ताजमहल जैसी बड़ी जगहों जहां बहुत सारे लोग इकठ्ठा होते हैं, वहां पर करके भी पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको खुद के पास एक अच्छा फोटोग्राफी कैमरा रखना है और साथ में लोगों को यह बताना है कि आप लोगों को तुरंत फोटो क्लिक करके निकालकर दे सकते हैं, लेकिन इस काम के इतने रुपए चार्ज लगेगा, इसके बाद लोग आपसे अच्छी फोटो क्लिक करवाएंगे, आपको उनकी फोटो क्लिक करके निकालकर देनी है, और बदले में उनसे पैसे लेने है, यह बिजनेस आपको पहले दिन से ही हजारों में कमाई करके दे सकता है।

क्योंकि इन जगहों पर जो लोग घूमने जाते हैं, उनमें से हर किसी के पास अच्छा कैमरा या बढ़िया क्वालिटी का मोबाइल नहीं होता, इसलिए लोग आपसे पैसे देकर फोटो क्लिक करवाना पसंद करेंगे और इससे आप महीने के 50 हजार से 1 लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करें

फोटोग्राफी बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले एक अच्छा फोटोग्राफी कैमरा और मेमोरी खरीदें, उसके बाद शादियों में फोटो एल्बम के टेंडर लेने के लिए जगह जगह पोस्टर लगाएं, कार्ड बांटे, इसके बाद आपको टेंडर मिलने शुरू हो जाएंगे, फिर आपको शादियों पार्टियों में जाकर फोटोग्राफी करके एल्बम बनानी है और बदले में पैसे लेने है।

इसके अलावा मेले, ताजमहल, राममंदिर जैसी बड़ी जगहों पर आप डायरेक्ट अपना कैमरा लेकर जा सकते हैं, जिसमें आपको कोई भी व्यक्ति बोलेगा उसकी फोटो क्लिक करके दें और बदलें में तुरंत पैसे लें, इससे आप तुरंत और जल्दी पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

फोटोग्राफी बिजनेस में जोखिम और अन्य जानकारी

आपको पहले के जमाने के लोगों की फोटो बहुत ही कम या धुंधली मिलेगी, लेकिन आज के समय में अच्छे से अच्छे फोटो निकालने का ट्रेंड और कंपटीशन हो गया है, लोगों को सोशल मीडिया पर अच्छी-अच्छी फोटो और वीडियो डालनी होती है, जिसके लिए लोग उन लोगों को हजारों में रुपए देते हैं, जिनके पास अच्छा कैमरा और फोटोग्राफी की Skill है।

ऐसे में फोटोग्राफी के बिजनेस में जोखिम बिल्कुल नहीं है और अगर आपके पास कैमरा खरीदने के पैसे हैं, तो आप फोटोग्राफी का काम शुरू करके फ्यूचर में भी महीने के हजारों रुपए कमा पाएंगे।

फ्यूचर के लिए क्या बिजनेस करेंफोटोग्राफी बिजनेस
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे50 हजार से 2 लाख (कैमरा के)
कहां कर सकते हैंस्टूडियो, शादियों, बड़ी जगहों पर
रोज समय देना होगा2 से 3 घंटे
महीने के कमा सकते हैं50 हजार से 1 लाख रुपए

#6. कोचिंग क्लासेज देना

आज के समय में गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी करने वालों की लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में अगर आपके पास किसी भी विषय में अच्छी Knowledge है और आप  लोगों को कोचिंग देकर उसके बारे में सिखा सकते हैं, तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग क्लासेस शुरू करके भी पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा बात करें कॉलेज क्लासेस की तो आप पढ़ाई के अलावा भी Yoga, बॉडी ट्रेनिंग, कोई Skill और अन्य कई तरह की कोचिंग क्लासेस देकर पैसे कमा सकते हैं।

कोचिंग क्लासेज का बिजनेस कैसे शुरू करें

कोचिंग क्लासेज का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो ऑफलाइन Advertisement, Poster, ऑनलाइन सोशल मीडिया पर प्रमोशन करके, Sponsorship देकर और अन्य तरीकों से अपनी स्किल और कोचिंग क्लासेस शुरू होने के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचानी है।

उसके बाद लोगों से फीस लेकर लोगों को क्लासेज में ज्वाइन करवाना है, उसके बाद क्लासेज देनी है, और पैसे कमाने है, उसके बाद जब यह प्रॉसेस पूरी हो जाए तो फिर से यह सब करना है।

इसमें जोखिम कितना रहेगा, कैसे निपटे

कोचिंग क्लासेज देकर पैसे कमाने में ज्यादा जोखिम तो नहीं है, लेकिन इसमें सफलता हासिल करने के लिए सबसे पहले तो लोगों को आपकी स्किल और कोचिंग क्लासेज पर विश्वास होना चाहिए, तभी आप इससे पैसे कमा पाएंगे।

फ्यूचर के लिए क्या बिजनेस करेंकोचिंग क्लासेज देना
रुपए इन्वेस्ट करने होंगेप्रमोशन के जितने मर्जी
इसे करने के लिए चाहिएकोई भी Skill जो सिखाई जाए
रोज समय देना होगा3 से 4 घंटे
महीने के कमा सकते हैंलगभग 20 हजार तक

#7. इंटरनेट दुनिया के प्रोडक्ट्स की लेनदेन का बिजनेस

आज के समय में इंटरनेट पर यूट्यूब चैनल, टेलीग्राम चैनल, सोशल मीडिया पेज, वेबसाइट, डोमेन इत्यादि का प्रयोग करके और अनेकों तरीके से पैसे कमाए जा सकते हैं, और अगर अगर आपके पास इनमें से कुछ भी प्रोडक्ट है या आप इनमें से किसी भी प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदकर महंगे में बेचते है इससे आप पैसे कमा सकते हैं।

यह बिजनेस कैसे शुरू करें

इंटरनेट पर यूट्यूब चैनल, टेलीग्राम चैनल, वेबसाइट, सोशल मीडिया पेज की लेनदेन का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो किसी भी ऐसी वेबसाइट, सोशल मीडिया पेज या टेलीग्राम चैनल को देखना है, जिस पर Real Audience अच्छी खासी हो और उसके बाद आपको वह प्रोडक्ट खरीद लेना है, और उसके बाद उसे आगे किसी कस्टमर को बेच देना है।

प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए कस्टमर लेकर आने के लिए आप अलग से सोशल मीडिया पेज, ग्रुप या चैनल बनाकर रख सकते हैं, इसके अलावा Domain Name को Website से खरीदकर महंगे में बेचने का चलन बहुत अधिक है और इसकी मांग भी आगे बहुत अधिक बढ़ने वाली है।

इस बिजनेस में जोखिम, जरूरी बातें

इंटरनेट दुनिया के प्रोडक्ट्स खरीद कर पैसे कमाने में जोखिम और सफलता के मौके एक समान है, क्योंकि अगर आप अच्छी रिसर्च करके किसी ऐसे सोशल मीडिया पेज को खरीद लेते हैं, जिस पर रियल ऑडियंस अच्छी हो तो इसे आप महंगे में बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इसके अलावा अगर आपका प्रोडक्ट नहीं बिकता, तो इसमें आपका घाटा भी हो सकता है।

इसके अलावा वेबसाइट के लिए Domain Name खरीदकर उसकी Value बढ़ने पर आगे बेचने में भी हजारों में पैसा कमाया का सकता है और, क्योंकि आमतौर पर 500 से 2000 रुपए में Domain Name मिल जाता है, लेकिन बाद में डिमांड होने पर आप उसे 10 हजार या इससे भी अधिक रुपए में बेचकर ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन से पैसे कमा सकते हैं।

फ्यूचर के लिए क्या बिजनेस करेंइंटरनेट दुनिया के प्रोडक्ट्स की लेनदेन करना
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे500 से 20 हजार
रोज समय देना होगा4 से 5 घंटे
कौन कर सकता हैजिसे ऑनलाइन प्रोडक्ट्स की समझ हो
महीने के कमा सकते हैं50 हजार से भी अधिक

#8. T-Shirt Printing बिजनेस शुरू करें

जैसा कि आपको पता है आज के समय में दुनिया बदल रही है, लोग फैशन में जीना पसंद करते हैं, जिस तरह लोग Phone के Cover पर अपनी पसंदीदा चीज प्रिंट करवाते हैं, उसी तरह T-Shirt पर भी अपने पसंदीदा खिलाड़ी, हीरो, कैरेक्टर या अन्य चीजों का प्रिंट करवाना पसंद करते हैं।

ऐसे में अगर आप अपने एरिया या किसी शहर में T-Shirt पर प्रिंटिंग करना शुरू करें, तो यह T-Shirt Printing बिजनेस भी आपको महीने के 20 हजार से 30 हजार रुपए तक की कमाई करके दे सकता है।

T-Shirt Printing बिजनेस कैसे शुरू करें

T-Shirt Printing बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले टीशर्ट पर प्रिंटिंग करने की मशीन लेकर आनी होगी, जिसमें आपके 10 हजार से 20 हजार रुपए लगेंगे, उसके बाद आपको किसी शहर या मार्केट में प्रिंटिंग की दुकान लगानी है और अपना बिजनेस शुरू कर देना है।

और प्रत्येक T-Shirt पर कुछ भी Print करवाने के Size और रंग प्रिंट करवाने पर फीस चार्ज करके पैसे कमाने है, इस तरह आपका यह बिजनेस तुरंत शुरू हो सकता है।

T-Shirt Printing में जोखिम और अन्य जानकारी

T-Shirt Printing में जोखिम बहुत कम है क्योंकि आज के समय में हर कोई अपनी T-Shirt पर अपने पसंदीदा व्यक्ति, पसंदीदा खिलाड़ी, फ्रेंडशिप इत्यादि के चित्र प्रिंट करवाना पसंद करते हैं, और इस बिजनेस को शुरू करने में आपको अधिक खर्च भी नहीं आएगा, इसलिए यह बिजनेस कम जोखिम भरा और अधिक पैसे कमाकर देने वाला है। 

फ्यूचर के लिए क्या बिजनेस करेंT-Shirt Printing बिजनेस
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे10 से 20 हजार
इसे करने के लिए चाहिएT-Shirt Printing मशीन
क्या पार्ट टाइम कर सकते हैंYes
महीने के कमा सकते हैं10 से 20 हजार रुपए

#9. ड्राइविंग सिखाने का बिजनेस करना

आज के समय में बड़े-बड़े शहरों और जगहों पर आने-जाने के लिए गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है, और लोगों के पास Driving Skills की कमी होने के कारण वे अपने गाड़ियां इधर-उधर नहीं ले जा पाते, इसलिए उन्हें ड्राइविंग टीचर की जरूरत होती है।

ऐसे में अगर आपको Driving आती है और आप अपनी गाड़ी पर दूसरे लोगों को ड्राइविंग भी सिखा सकते हैं, तो इसके बदले आप लोगों से 5,000 से 10,000 चार्ज करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

ड्राइविंग सिखाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

ड्राइविंग सीखाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो आसपास के इलाके में अपनी Driving सिखाने के बिजनेस के Poster और एडवर्टाइजमेंट लगाने होंगे, इसके अलावा आपके पास ड्राइविंग सिखाने की एक स्पेशल कार होनी चाहिए, जिसे इधर-उधर ठुकने पर भी आपको अधिक नुकसान ना हो।

उसके बाद आपको एडवर्टाइजमेंट से जो Students आएं उन्हें Driving सीखानी है और उनसे फीस चार्ज करके पैसे कमाने हैं।

इस बिजनेस में जोखिम और अन्य जानकारी

इस बिजनेस में पैसे कमाने का तो अधिक जोखिम नहीं है, क्योंकि आज के समय में हर कोई ड्राइविंग सीखना चाहता है और इसके लिए लोग पैसे देकर ड्राइविंग सीखते भी हैं, लेकिन आपको यह जरूर ध्यान रखना है, कि आपका ड्राइविंग सिखाते समय पूरा ध्यान स्टूडेंट पर केंद्रित हो ताकि वह गाड़ी को इधर-उधर तेजी से ना ठोक दें।

फ्यूचर के लिए क्या बिजनेस करेंड्राइविंग सिखाने का बिजनेस
रुपए इन्वेस्ट करने होंगेबहुत ही कम
इसे करने के लिए चाहिएखुद की गाड़ी
SkillDriving
महीने के कमा सकते हैं20 से 40 हजार रुपए

#10. कपड़ों का बिजनेस करना

हम आपको पहले ही बता चुके हैं आज का समय फैशनेबल हो चुका है, जिसमें लोग हर दिन Trend के अनुसार अलग-अलग कपड़े पहनते हैं और लोग पुराने कपड़े फटने से पहले ही नए कपड़े खरीद लेते हैं, ऐसे में अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में है, जिसकी फ्यूचर में मांग तेजी से बढ़ने वाली हो तो वह कपड़ों का बिजनेस है, जोकि आज के समय से ही तेजी ले चुका है।

और आप इस बिजनेस को 50 हजार रुपए की कपड़ों की शुरुआती लागत लगाकर शुरू कर सकते हैं और इन्हें बेचकर आप महीने के 20 हजार से 50 हजार रुपए भी कमा सकते हैं, क्योंकि कपड़े बिकने पर आपको साथ में और नए कपड़े भी खरीदते रहना होगा।

कपड़ों का बिजनेस कैसे शुरू करें

कपड़ों का बिजनेस शुरू करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको सबसे पहले किसी बड़े मार्केट, कंपनी या फैक्ट्री से एक साथ ट्रेडिंग कपड़ों का बड़ा सेट खरीदना है और उसे अपनी दुकान पर रखकर बेचना शुरू कर देना है, आप किसी बड़ी मार्केट, शहर या रोड के पास कपड़ों की दुकान लगाकर तेजी से कपड़े बेचकर अधिक पैसे कमा सकते हैं।

कपड़ों के बिजनेस में जोखिम और जरूरी बातें

कपड़ों के बिजनेस में जोखिम बहुत ही काम है, क्योंकि आज के समय में मार्केट में सबसे अधिक बिक्री कपड़ों की होती है, ऐसे में अगर आप अपनी दुकान पर समय के अनुसार ट्रेडिंग टिकाऊ कपड़े रखेंगे, तो आपके 100% कपड़े अच्छे दाम पर बिकते रहेंगे, और आपका बिजनेस कपड़ों की तरह ही टिकाऊ और सफल रहेगा।

इसके अलावा फेस्टिवल, शादियों के समय में कपड़ों की बिक्री और अधिक होती है, इसलिए आप चाहें तो कपड़ों का बिजनेस शुरू करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

फ्यूचर के लिए क्या बिजनेस करेंकपड़ों का बिजनेस करना
रुपए इन्वेस्ट करने होंगेलगभग 50 हजार
रोज समय देना होगा4 से 5 घंटे
कौन कर सकता हैकोई भी
महीने के कमा सकते हैं20 हजार से 50 हजार रुपए

#11. जूते चप्पल का बिजनेस

आज के समय में लोग फैशन में जीना पसंद करते हैं, जिसके लिए लोग कपड़ों की तरह ही आए दिन फेस्टिवल, शादियों और कॉलेज में बदल बदल कर जूते चप्पल पहन कर जाते हैं, जिसके लिए उन्हें अधिक जूते चप्पल खरीदनी पड़ती है और यही कारण है कि आज के समय में जूते चप्पल के बिक्री अधिक होती है और इनका बिजनेस करने वाले लोग महीने का 50 हजार रुपए तक कमा लेते हैं।

इसलिए अगर आपको भी किसी शानदार बिजनेस आइडिया की तलाश है, जिसे आप फ्यूचर के लिए भी देख रहे हैं, तो आप जूते चप्पल का बिजनेस कर सकते हैं।

जूते चप्पल का बिजनेस कैसे शुरू करें

जूते चप्पल का बिजनेस शुरू करना कोई मुश्किल काम नहीं है, इसके लिए आपको सबसे पहले किसी बड़े शहर बड़ी मार्केट या फैक्ट्री से एक साथ फैशनेबल जूते चप्पल खरीदने हैं, जिनकी गारंटी होने भी जरूरी नहीं है, उसके बाद आपको यह सब अपने दुकान में रखकर बेचना शुरू कर देना है।

इसके अलावा आप चाहें तो खुद से जूते चप्पल की फैक्ट्री भी लगा सकते हैं, जिसमें आपको महीने की लाखों रुपए की कमाई भी हो सकती है।

इस बिजनेस में जोखिम और अन्य जानकारी

जिस तरह दैनिक जीवन में लोगों के लिए भोजन की जरूरत होती है, उसी तरह जूते चप्पल की जरूरत भी एक आम बात है, इसलिए इस बिजनेस में कभी भी जोखिम नहीं हो सकता, बस जूते चप्पल का बिजनेस शुरू करने से पहले यह जरूर देख लें, कि आपके एरिया में कितने जूते चप्पल बिक सकते हैं, हो सके तो भीड़ भाड़ के Area में अपनी जूते चप्पल का बिजनेस शुरू करें।

इसके अलावा यह ध्यान रखें कि आपके एरिया में लोग कितने महंगे जूते चप्पल खरीद पाएंगे और लोगों को क्या फैशन पसंद है, अपनी दुकान पर इसी के अनुसार प्रोडक्ट रखें।

फ्यूचर के लिए क्या बिजनेस करेंजूते चप्पल का बिजनेस
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे20 हजार से जितना मर्जी
कौन कर सकता हैकोई भी
रोज समय देना होगा3 से 5 घंटे
महीने के कमा सकते हैंइनवेस्टमेंट पर 20 हजार+

#12. वाहनों की रिपेयरिंग बिजनेस

जैसा कि आपको पता है आए दिन लोग नए-नए वाहन खरीदना पसंद करते हैं और दुनिया Luxury जीवन की तरफ बढ़ रही है, और जैसे जैसे वाहनों की संख्या बढ़ रही है उतना ही अधिक वाहन रिपेयरिंग का काम टिकाऊ होने के साथ बढ़ रहा है, ऐसे में अगर आपको वाहन रिपेयरिंग का काम आता है, तो आप अपने घर, गांव, शहर किसी भी जगह इस काम को करके महीने के 40 हजार से 50 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं। 

इसके अलावा अगर आपको वाहन रिपेयरिंग का काम नहीं आता, लेकिन आपकी ऐसी जगह पर मकान या दुकान है, जहां पर वहां रिपेयरिंग का काम बहुत अधिक चल सकता है, जैसे किसी बीजी रोड़, अंतराष्ट्रीय मार्ग या शहर। तो आप किसी वाहन रिपेयरिंग मिस्त्री को महीने की सैलरी देकर भी वहां रिपेयरिंग का काम शुरू करवा सकते हैं, जिसमें प्रॉफिट आपको रखना है और मिस्त्री को सैलरी और Full टाइम के पैसे देने हैं।

रिपेयरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें

रिपेयरिंग बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले तो किसी Busy रोड या अंतरराष्ट्रीय मार्ग या शहर में, आप चाहें तो अपने घर में ही एक रिपेयरिंग दुकान खोले और वहां पर किसी वाहन रिपेयरिंग करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

इसके अलावा आप किसी वाहन के ऐसे मिस्त्री को ढूंढे जो अपने काम में भी पूरा माहिर हो और आपको सैलरी पर काम करके दे, तो आप उससे भी अपनी दुकान पर सैलरी पर काम करवाकर पैसे कमा सकते हैं।

रिपेयरिंग बिजनेस में जोखिम और अन्य जानकारी

आज के समय में जिस तरह वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इस बिजनेस में कभी भी गिरावट नहीं आ सकती और अगर आप किसी Busy Road, या शहर में वाहनों की रिपेयरिंग का काम शुरू करते हैं, जहां पर वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, तो आपका काम पहले दिन से चलेगा और आप इससे हजारों में कमा सकते हैं।

फ्यूचर के लिए क्या बिजनेस करेंवाहनों की रिपेयरिंग करना
रुपए इन्वेस्ट करने होंगेबहुत ही कम
कौन कर सकता हैजिसे रिपेयरिंग आती हो
कहां कर सकते हैंकहीं भी
महीने के कमा सकते हैं40 हजार से 50 हजार रुपए

इन्हें भी पढ़े:

#13. गुड़ का बिजनेस करना

खुद की सेहत के लिए और जानवरों के खाने में गुड़ का बहुत महत्व होता है, इसके अलावा आज के समय में बहुत सारे लोग तो ऐसे हैं, जो चीनी की चाय की जगह गुड़ की चाय शुरू कर रहे हैं, इसलिए गुड़ की लागत भी तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में अगर आप गुड़ बेचने का बिजनेस शुरू करते हैं, तो इससे आप महीने के 30 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहे तो खुद से गुड़ तैयार करके भी बेच सकते हैं, जिसमें आपको अधिक प्रॉफिट मिल सकता है।

गुड़ का बिजनेस कैसे शुरू करें

गुड़ का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो गुड़ बेचने के लिए एक दुकान की जरूरत पड़ेगी, उसके बाद आपको किसी बड़ी मार्केट से एक साथ गुड़ खरीदना है और उसे बेचकर पैसे कमाना शुरू कर देना है। 

इसके अलावा अगर आपको खुद से गुड़ बनाकर बेचकर बिजनेस करना है, तो आपको सबसे पहले एक बड़ी जगह की जरूरत होगी, जिसमें आप गुड़ का कोल्हू लगाकर गुड़ तैयार कर पाएं, उसके बाद आपको गुड़ के लिए कच्चा माल लेकर आना, गुड़ तैयार करना है और मार्केट या लोगों के बीच बेचकर पैसे कमाने शुरू कर देने हैं।

गुड़ के बिजनेस में सफलता, अन्य जानकारी

अगर आप किसी गांव के इलाके या ऐसे एरिया में गुड़ का बिजनेस शुरू करते हैं, जहां गुड़ की लागत अधिक हो तो आपको इस बिजनेस में निश्चित ही सफलता मिल सकती है, इसके अलावा आपके गुड़ की क्वालिटी और रेट पर भी निर्भर करेगा कि आपको गुड़ का बिजनेस कितना अधिक चलेगा और इसमें आप कितना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

फ्यूचर के लिए क्या बिजनेस करेंगुड़ का बिजनेस
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे20 से 30 हजार रुपए
रोज समय देना होगा3 से 4 घंटे
कौन कर सकता हैकोई भी
महीने के कमा सकते हैं20 से 30 हजार रुपए

#14. वाहन सर्विस बिजनेस करना

आज के समय में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है और खराब रोड़, बारिश, और इतने अधिक वाहन होने के कारण वाहनों में धूल, मिट्टी, कीचड़ जमना भी आम बात है, ऐसे में लोग महीने दो महीने में अपनी गाड़ियों की सर्विस का काम जरूर करवाते हैं, जिसके लिए वे गाड़ियों के साइज के अनुसार सर्विस स्टेशन पर लगभग 100 रुपए से 400 रुपए तक की फीस देते हैं। 

ऐसे में अगर आप एक वाहनों सर्विस सेंटर शुरू करें, जिसमें आपको मोटर और पाइप के जरिए वाहनों की धुलाई करनी है, और आपको प्रत्येक वाहन सर्विस के 100 रुपए से 400 रुपए मिलें, तो यह काम आपके लिए बहुत ही आसान रहेगा और इसे आप टिकाऊ बिजनेस के रूप में करके महीने के 50 हजार रुपए तक भी आसानी से कमा सकते हैं। 

वाहन सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें

वाहन सर्विस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले किसी बड़े रोड के आसपास जगह लेनी है, उसके बाद वहां पर पानी की सुविधा का इंतजाम करना है, उसके बाद एक बड़ी मोटर और प्रेशर पाइप खरीदनी है और काम शुरू करना है।

इसके अलावा आपको वाहनों की सर्विस की जगह पर पानी का कुंड भी बनवाना है, ताकि आपके पास वाहनों की सर्विस के लिए हर समय Store पानी उपलब्ध हो।

वाहन सर्विस बिजनेस में जरूरी चीजें

अगर आप किसी रोड वाली जगह पर वाहनों की सर्विस का बिजनेस शुरू करते हैं, तो इसमें जोखिम तो बिल्कुल नहीं है, और आपके पास काम शुरू करते ही कस्टमर आने शुरू हो जाएंगे, लेकिन इस काम में आपको यह जरूर ख्याल रखना है कि जिस समय आप बड़ी और महंगी गाड़ियों की सर्विस कर रहे हैं उसे समय उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे।

फ्यूचर के लिए क्या बिजनेस करेंवाहन सर्विस बिजनेस करना
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे10 से 20 हजार रुपए
इसे करने के लिए चाहिएजगह, पानी की अच्छी व्यवस्था
कौन कर सकता हैकोई भी
महीने के कमा सकते हैं50 हजार रुपए तक

#15. लाइब्रेरी बिजनेस करना

जब कोई व्यक्ति किसी Exam की तैयारी करता है, ऑनलाइन ऑफिस का काम करता है, फ्रीलांसिंग काम करता है तो उसे एक अच्छे और शांत माहौल की जरूरत होती है, जोकी लोगों को अपने घरों में नहीं मिल पाता, इसलिए लोग लाइब्रेरी Join करते हैं, क्योंकि लाइब्रेरी में फ्री Wifi, शांत माहौल और अन्य कई सुविधाएं होती है।

और शहर में आप देखेंगे कि नई लाइबेरिया खुल रही और हर लाइब्रेरी में बच्चों की संख्या भी बढ़ रही है, इससे आप लाइब्रेरी बिजनेस के फ्यूचर को भी समझ सकते हैं, और आप चाहें तो लाइब्रेरी बिजनेस को शुरू करके पैसा भी कमा सकते हैं।

लाइब्रेरी बिजनेस कैसे शुरू करें

लाइब्रेरी बिजनेस शुरू करने के लिए आपको लाइब्रेरी बनानी होगी, लाइब्रेरी बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बड़े हॉल को किराए पर लेना होगा और उसके बाद आपको वहां पर मेज, फर्नीचर और कुर्सियां इत्यादि लगानी है, उसके बाद आपको उस जगह पर Wifi, AC जैसी सुविधाएं भी लगानी होगी, इससे आपकी लाइब्रेरी तैयार हो जाएगी।

इसके बाद आपको लाइब्रेरी में बच्चों का एडमिशन और फीस लेकर पैसे कमाने है, इसके लिए आपको अपने लाइब्रेरी के पोस्टर बांटकर, अखबार में एडवर्टाइजमेंट देकर और अन्य तरीकों से अपनी लाइब्रेरी का प्रचार करना होगा। 

इस तरह लाइब्रेरी बिजनेस शुरू करना आसान है और इस बिजनेस में आप प्रत्येक व्यक्ति से 500 से 1000 रुपए की फीस लेकर महीने के 40 हजार से 2 लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं। 

लाइब्रेरी बिजनेस में जोखिम और विशेषता

आज के समय में लाइब्रेरी बिजनेस में सबसे कम जोखिम है, क्योंकि आए दिन Students, Online Work करने वालों की संख्या बढ़ रही है और लाइब्रेरी में सीटों की कमी हमेशा ही रहती है, ऐसे में अगर आप किसी ऐसे एरिया में अपनी लाइब्रेरी शुरू करते हैं, जहां पर स्टूडेंट और ऑफिस वर्क वाले लोगों की संख्या अधिक है, तो इस बिजनेस में आप तुरंत ही सफलता हासिल कर सकते हैं।

फ्यूचर के लिए क्या बिजनेस करेंलाइब्रेरी बिजनेस करना
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे50 हजार से 1 लाख
इसे करने के लिए चाहिए50 से 200 लोगों की सीटिंग की जगह
पैसे कब मिलेंगेमहीने की फीस के रूप में Advance
महीने के कमा सकते हैं40 हजार से 2 लाख रुपए

#16. जानवरों के आहार (खल कपासिया) का बिजनेस

आज के समय में लोगों के बीच पालतू जानवरों को पालने का Trend तेजी पकड़ रहा है और बहुत सारे लोग तो ऐसे हैं जो जानवरों को पालकर जैसे गाय भैंस पालना, मुर्गी पालन, बकरी पालन से पैसे भी कमाते हैं, और इन जानवरों को पालने के लिए लोगों को इन्हें खिलाने के अच्छे आहार की जरूरत होती है, जोकि लोग मार्केट से जरूर खरीदते हैं।

ऐसे में अगर आप जानवरों का आहार रखना शुरू जैसे खल, बिनोला, चूरी, बड़ी, तेल, गुड़ और अन्य चीजें तो आपके इस बिजनेस में आपके द्वारा रखें जाने वाले इन प्रोडक्ट्स की बिक्री बहुत अधिक होगी, और इससे आप महीने के अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।

खल कपसिया बिजनेस कैसे शुरू करें

सबसे पहले जानवरों के आहार का बिजनेस करने के लिए एक दुकान किराए पर लें, उसके बाद जानवरों के आहार खरीदें, उसके बाद अपनी दुकान में लाकर बेचना शुरू करें, इस तरह यह बिजनेस तुरंत शुरू किया जा सकता है और इसमें आप सेल होते ही तुरंत पैसा कमाना भी शुरू कर देंगे।

इसमें जोखिम और जरूरी बातें

जानवरों के आहार बेचने का बिजनेस करने से पहले आपको यह देख लेना है कि आपके एरिया में किस तरह के जानवर अधिक पाले जाते हैं, जानवरों के कौन से भोजन की अधिक बिक्री होती है, उसके बाद आपको वह सब सामान खरीदकर अपनी दुकान में रखकर बेचना है, अगर आप ऐसा करते हैं, तो इस काम में जोखिम बहुत ही कम रहेगा और ऐसा करने पर आपकी कमाई भी अधिक होगी।

इस बिजनेस को आप 40 हजार रुपए से 1 लाख रुपए के जानवरों के आहार खरीदकर शुरू कर सकते हैं।

फ्यूचर के लिए क्या बिजनेस करेंजानवरों के आहार बेचना
रुपए इन्वेस्ट करने होंगे40 हजार रुपए से 1 लाख
इसे करने के लिए चाहिएदुकान करने की जगह
पैसे कैसे मिलेंगेCash, Online Payment से
महीने के कमा सकते हैं10 से 20 हजार रुपए

फ्यूचर बिजनेस आइडियाज से क्या मतलब है?

ऐसा बिजनेस आइडियाज जिसे आगे आने वाले समय में करके अभी से ज्यादा पैसा कमाया जा सके, यानी जो बिजनेस आगे आने वाले समय में भी सफल रहे, जिसमें फ्यूचर में कोई जोखिम ना हो।

भारत में सबसे सफल बिजनेस कौन सा है?

भारत में फ्रेंचाइजी लेना, ड्राइविंग सिखाना, कोचिंग क्लासेज देना, कपड़े-जूते बेचना इत्यादि सभी सफल बिजनेस है, ये सब बिजनेस फ्यूचर में भी सफल रहेंगे।

कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस कौन सा है?

कम इनवेस्टमेंट में कोचिंग क्लासेज शुरू करना, कपड़े बेचना, चाय की दुकान शुरू करना, वाहनों की रिपेयरिंग करना इत्यादि अनेकों बिजनेस है, जिन्हें करके आप महीने के 20 हजार से 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

निष्कर्ष: बेस्ट बिज़नेस आइडियाज हिंदी में

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने 15+ ऐसे सफल और टिकाऊ बिजनेस आइडियाज जानें, जिनका इस्तेमाल करके आप फ्यूचर में भी लाखों रुपए कमा सकते हैं, और हमें विश्वास है कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे पढ़कर आपको नया और सफल बिजनेस करने में मदद मिली होगी।

इसके अलावा अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव करना है तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं, और इसी तरह के बिजनेस आईडियाज और पैसा कमाने से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी इस वेबसाइट paisakamaye.online से जुड़े रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

Leave a comment