घर पर रहकर शुरू करने वाले बिज़नेस (Ghar Baithe Paisa Kamane Wale Business)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Ghar baithe Start Karne Wale Business: दोस्तों आज के समय में कोई भी व्यक्ति घर पर रहकर बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकता है और घर पर रहकर पैसा कमाने के लिए बिजनेस करना सबसे बेहतरीन तरीको में से एक है, क्योंकि इसमें व्यक्ति अपनी मर्जी का मालिक होता हैं और खुद से मेहनत करके जितना मर्जी पैसा कमा सकता है, लेकिन घर पर रहकर बिजनेस करके पैसा कमाने के लिए आपको घर बैठे बिजनेस कैसे करें? इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए।

और इसीलिए हम आज का यह आर्टिकल लेकर आएं हैं, जिसमे घर पर रहकर कौन से बिजनेस किए जा सकते हैं? घर बैठे बिजनेस कैसे करें? इसके बारे में आसान शब्दों में और विस्तार से बताया गया है, लेकिन आप इस आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहें, ताकि आपको घर बैठे बिजनेस करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी मिल पाए।

तो चलिए अब इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं: घर बैठे पैसा कमाने वाले बेहतरीन बिज़नस आइडियाज.

Contents show

घर बैठे पैसा कमाने वाले बिज़नस (Ghar Baithe Karne wale Business)

इस आर्टिकल में घर बैठे बिजनेस करने के 15 नए तरीकों के बारे में बताया गया है, जिनका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता है, चलिए सबसे पहले इन 15 बिजनेस तरीकों के बारे में टेबल के माध्यम से कुछ जरूरी बातें जानते हैं, उसके बाद हम इन सभी बिजनेस को करके इनसे पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानेंगे।

घर बैठे करने वाले बिजनेसबिजनेस में इनवेस्टमेंट (रुपए लगभग)बिजनेस में महीने की कमाई (लगभग)
दूध डेयरी बिजनेस10 हजार से 20 हजार50 हजार से 1 लाख रुपए
फोटो कॉपी और बुक बाइंडिंग बिजनेस30 से 40 हजार15 से 20 हजार रुपए
रिपेयरिंग का बिजनेस3 हजार से 4 हजार50 हजार से 60 हजार रुपए
ब्यूटी Products बेचनालगभग 1 लाख40 हजार से 50 हजार रुपए
पशु के आहार और Products बेचना50 हजार से 2 लाख30 हजार से 40 हजार रुपए
किराना स्टोर शुरू करना20 से 30 हजार30 से 40 हजार रुपए
मिठाईयों का बिजनेस10 हजार से जितने मर्जी50 हजार से 2 लाख रुपए
भोजनालय/ खाने का ढाबा10 से 20 हजार20 से 30 हजार रुपए
Music कोचिंग सेंटर40 से 50 हजार30 से 40 हजार रुपए
आचार का बिजनेस5 से 10 हजार10 हजार से 20 हजार रुपए
Rent पर कमरा/ दुकान देनाबहुत ही कम 20 हजार से 1 लाख/ जगह पर निर्भर
कंफेक्शनरी शुरू करनालगभग 20 हजार रुपए25 हजार से 35 हजार रुपए
Home Design बनानाबहुत ही कम50 हजार से 1 लाख रुपए 
सेकंड हैंड चीजों की लेनदेन5000 से जितने मर्जी70 हजार से 2 लाख रुपए
चाय या कॉफी ढ़ाबा करना400 से 500 रुपए30 से 40 हजार रुपए

#1. दूध डेयरी बिजनेस शुरू करें

दूध डेयरी का बिजनेस ज्यादात्तर गांव में चलने वाला बिजनेस है और अगर आप गांव के Area में रहते हैं तो आप यह बिजनेस अपने घर से शुरू कर सकते हैं, इसमें आपको अपने आसपास के इलाके से दूध इकट्ठा करके किसी दूसरी डेयरी के जरीए या कोई व्यक्ति रखकर अपने माल को डेयरी Products वाली कंपनियों तक पहुंचाना होगा और इसी से आपकी कमाई होगी।

अगर आपके इलाके में Competition कम है और आपके इलाके का ज्यादत्तर दूध आपके पास ही आता हो तो इसमें आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

दूध डेयरी बिजनेस कैसे शुरू करें?

  • दूध डेयरी बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने घर के बाहरी कोने के किसी कमरे में एक दूध डेयरी Open करनी होगी, जिसमें आपको दूसरे लोगों के पशुओं के दूध का वजन करके खरीदना है, आपको यह काम रोज सुबह श्याम करना होगा।
  • उसके बाद आपको किसी ऐसी कंपनी या व्यक्ती से बात करनी है जो आपके दूध को घर से खरीदे या किसी डेयरी Products वाली कंपनी तक पहुंचा दें।
  • उसके बाद आपको हर 10 दिन में लोगों के दूध का हिसाब किताब करके उनका पैसा देना है।
  • उसके बाद जितना पैसा बचता है, आपकी वह कमाई हो जाएगी और इस बिजनेस में आप दूसरे लोगों से लीटर के भाव या फैंट पर दूध खरीदकर आगे कंपनियों को महंगे में बेचकर पैसे कमा पाएंगे।

दूध डेयरी बिजनेस में जोखिम और कमाई

आप जिस जगह पर दूध डेयरी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, वहां पर पशुपालन बहुत अधिक किया जाता है, तो इस बिजनेस में जोखिम बिल्कुल नहीं होगा, क्योंकि हेर फेर ना करने वाले और दूध का समय पर पैसा देने वाली डेयरी चाहे नई हो या पुरानी उसमें सबसे अधिक दूध आता है।

और अगर आप ऐसा करें तो इससे इस बिजनेस में आप महीने के 1 लाख रुपए तक भी कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके Area में पशुपालक ज्यादा होना चाहिए और दूध आगे बेचने का भी बढ़िया प्रबंध होना जरूरी है।

बिजनेस का तरीकादूध डेयरी बिजनेस करना
इसमें क्या करना हैलोगों से दूध खरीदकर आगे बेचना
इनवेस्टमेंट कहां करनी पड़ेगीफैंट निकालने और दूध तोलने की मशीन
कौन कर पाएगाकोई भी
महीने की कमाई50 हजार से 1 लाख रुपए

#2. फोटो कॉपी और बुक बाइंडिंग बिजनेस करें

आज के समय में नोकरियों के लिए, इंस्टीट्यूट या कॉलेज में एडमिशन लेते समय, प्राइवेट और सरकारी कामों में और अन्य बहुत सारी जगहों पर कई तरह के कागजात की फोटु कॉपी मांगी जाती है और बहुत सारे कामों में Prints भी निकलाने पड़ते हैं, इसके अलावा बहुत सारे लोगों को Notes बनाने और अन्य कामों के लिए बाइंडिंग नोटबुक की भी जरूरत होती है, इसीलिए मार्केट में फोटो कॉपी और बुक बाइंडिंग के बिजनेस की मांग बहुत अधिक है।

और फोटो कॉपी और बुक बाइंडिंग का बिजनेस किसी भी Area में आसानी से चलाया जा सकता है, बस इसके लिए आपको सबसे पहले Computer और प्रिंटर खरीदना होगा, जिसके लिए आपको 30 से 40 हजार रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।

फोटो कॉपी, बुक बाइंडिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?

  • फोटोकॉपी और बुक बाइंडिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो एक Computer और प्रिंटर की जरूरत होगी।
  • इसके अलावा आपको Computer की Basic जानकारी होनी चाहिए।
  • इसके अलावा आपको बुक बाइंडिंग करने ओर फोटू कॉपी निकालने के लिए Pages भी खरीदने होंगे।
  • यह सब करने के बाद आपको अपने घर के किसी कमरे में जहां कस्टमर आसानी से आ जा सके, वहां पर यह सब सेटअप कर लेना है।
  • उसके बाद आपको अपने आसपास फोटु कॉपी और बुक बाइंडिंग बिजनेस के पोस्टर और बोर्ड लगाने हैं।
  • उसके बाद जैसे ही आपके Shop पर कस्टमर आने शुरू होंगे आपको उनके लिए बुक बाइंडिंग और फोटु कॉपी निकालकर देनी और बदले में उनसे Rate अनुसार पैसे लेने है।
  • इस तरह आप अपने घर पर रहकर यह बिजनेस शुरू करके पैसे कमा सकते हैं।

बुक बाइंडिंग बिजनेस में जोखिम और कमाई

फोटु कॉपी और बुक बाइंडिंग की डिमांड भारत के हर Area में एक समान है, जिसके कारण कहा जा सकता है कि इस बिजनेस में जोखिम बहुत कम है, और इस बिजनेस को आप लगभग 30 हजार रुपए में शुरू करके महीने के 15 से 20 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

बिजनेस का तरीकाफोटो कॉपी और बुक बाइंडिंग बिजनेस
इसके लिए क्या चाहिएप्रिंटर और Computer
बिजनेस शुरू करने में रुपए लगेंगे30 से 40 हजार
कौन कर सकता हैकोई भी
महीने की कमाई15 से 20 हजार रुपए

#3. रिपेयरिंग का बिजनेस करें

आज के समय में गांव का इलाका हो या शहरी इलाका हर जगह पर अनेकों तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे; वाशिंग मशीन, AC, फ्रिज, टीवी इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है, इसके अलावा गाड़ियों, बाइक, साइकिल जैसे साधन भी हर इलाके में हो गए हैं, ऐसे में अगर आप इनमे से किसी भी चीज की रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू करें तो आपका यह बिजनेस पहले दिन से चल सकता है।

इसके अलावा इस बिजनेस में आपको हजारों रुपए की इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है, और इसमें आप महीने के 50 हजार से 60 हजार रुपए तक कमा सकते हैं, लेकिन इसमें आप कितना ज्यादा पैसा कमाएंगे यह आपके काम की स्किल और आपको कितना काम मिलेगा इस पर निर्भर है।

रिपेयरिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?

  • रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले तो यह निश्चित करें की आपको किन चीजों की रिपेयरिंग का काम करना है।
  • उसके बाद रिपेयरिंग का सामान खरीदकर अपने घर के किसी कमरे में रखें।
  • उसके बाद अपने काम के बारे में पोस्टर, एडवर्टाइजमेंट और बोर्ड लगवाकर लोगों को अपने काम के बारे में बताएं।
  • उसके बाद कस्टमर आने पर उनका समय पर काम करके दे, और बदले में फीस लेकर पैसे कमाएं

रिपेयरिंग के बिजनेस की जानकारी

जिन लोगों के पास किसी भी तरह का कोई इलेक्ट्रिक या अन्य उपकरण है वह कभी ना कभी खराब जरूर होता है, ऐसे में रिपेयरिंग का बिजनेस हमेशा चलते रहने वाला बिजनेस है और इसमें जोखिम बिल्कुल नहीं है, अगर आपको रिपेयरिंग का काम आता है तो आप अपने घर से ही यह बिजनेस शुरू करके पैसा कमा पाएंगे।

बिजनेस का तरीकारिपेयरिंग का बिजनेस
इसके लिए क्या चाहिएरिपेयरिंग का सामान
बिजनेस शुरू करने में रुपए लगेंगे3 हजार से 4 हजार
कहां कर सकते हैंकहीं भी
महीने की कमाई50 हजार से 60 हजार रुपए

#4. ब्यूटी Products बेचना शुरू करें

आज के समय में लोग जितना पैसा कमाते हैं उससे ज्यादा खुद पर इंवेस्ट करना पसंद करते हैं, और लोग आए दिन नए स्किनकेयर Products, मेकअप Products, हेयरकेयर Products, फ्रेगरेंस और ग्रूमिंग प्रॉडक्ट्स खरीदते रहते हैं, ऐसे में अगर आप इन ब्यूटी Products की Shop शुरू करें तो आप इस बिजनेस से भी महीने की 50 हजार रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।

ब्यूटी Products बिजनेस कैसे शुरू करें?

  • ब्यूटी Products का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले तो यह निश्चित करें कि आपको यह बिजनेस होलसेल बिजनेस के रूप में करना हैं या छोटे तौर पर।
  • उसके बाद आपको होलसेल बिजनेस करना है तो आपको सबसे पहले इस बिजनेस के लाईसेंस के लिए आवेदन करना होगा और GST पंजीकरण भी करना होगा।
  • उसके बाद आपको सभी ब्यूटी Products खरीदने के लिए अच्छे सप्लायर को ढूंढना होगा जो आपको अपने घर तक माल सप्लाई करके जाए।
  • उसके बाद आपको अपने घर में यह सब सेटअप करना है।
  • उसके बाद आपको अपनी दुकान के बारे में एडवरटाइजमेंट, परमोशन, पोस्टर इत्यादि के जरीए लोगों को बताना है।
  • उसके बाद जो भी कस्टमर आएं उन्हें प्रॉडक्ट्स बेचने है और प्रॉडक्ट्स बेचकर पैसा कमाना है।

ब्यूटी Products बिजनेस के बारे में जानकारी

ब्यूटी Products बिजनेस में जरूरी है कि आपका घर किसी ऐसे Area में हो जहां ज्यादत्तर स्टूडेंट्स और ठीक ठाक पैसे वाले लोग रहते हो, क्योंकि ऐसे लोग ही ज्यादा ब्यूटी Products खरीदते है कि और इन इलाकों में ब्यूटी Products का बिजनेस करके ज्यादा पैसे भी कमाए जा सकते हैं, इसके अलावा इस तरह के Area में यह बिजनेस कम जोखिम वाला होगा।

बिजनेस का तरीकाब्यूटी Products बेचना
कौन कर सकता हैकोई भी
बिजनेस शुरू करने में रुपए लगेंगेलगभग 1 लाख
समय देना होगारोज लगभग 4 घंटे
महीने की कमाई40 हजार से 50 हजार रुपए

#5. पशुओं का आहार और Products बेचें

बहुत सारे लोग पशुपालन करके ही अपना जीवन निर्वाह करते हैं, लेकिन पशुपालन करने के लिए लोगों को पशुओं के लिए अच्छा आहार, प्रोटीन सप्लीमेंट, अनाज, कैल्शियम और अन्य पोष्टिक चीजें खरीदने की जरूरत होती है, जिसे खरीदने के लिए ज्यादात्तर इलाकों में लोगों को अपने पास में लगने वाले शहर में जाना पड़ता हैं।

लेकिन अगर आप किसी गांव या ऐसे इलाके में ऐसा स्टोर शुरू कर लें, जहां आप पशुओं के आहार और अन्य पोष्टिक चीजों को बेचना शुरू करें, तो इससे आप एक बड़े बिजनेस की तरह ही महीने के 50 हजार से 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

पशुओं का आहार बिजनेस कैसे शुरू करें?

  • पशुओं के आहार और पौष्टिक भोजन का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि आपके इलाके में किस तरह का पशुपालन किया जाता है, जैसे गाय, भैंस, बकरी या अन्य कुछ।
  • उसके बाद यह जाने की लोग अपने पशुओं को किस तरह का पौष्टिक आहार देना अधिक पसंद करते हैं और लोगों की डिमांड क्या है? जैसे कुछ इलाकों में कैल्शियम, प्रोटीन दिया जाता है, वहीं कुछ इलाके के लोग अपने पशुओं को सुखा चारा और अन्य चीजें देते हैं।
  • इसके बाद लोगों को डिमांड अनुसार जरूरी पोषक चीजें और आहार खरीदें, और उन्हें अपने घर में दुकान करके बेचना शुरू करें।

पशुओं का आहार बिजनेस के बारे में जरूरी बातें

पशुओं के आहार और अन्य Products को बेचने का बिजनेस शुरू करने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपके Area में पशु आहार में सबसे अधिक मांग किन चीजों की है और लोग अपने पशुओं को किस तरह का आहार खिलाना पसंद करते हैं, अगर आप यह जान लेते हैं तो उस तरह के Products खरीदकर आप इस बिजनेस में जल्दी सफल हो सकते हैं।

वहीं अगर आप यह नहीं जानते हैं कि आपके Area में लोग अपने पशुओं के लिए किस तरह के प्रॉडक्ट खरीदना पसंद करते हैं, और आप बिजनेस में लग जाते हैं तो इसमें आप अपनी पूरी इन्वेस्टमेंट गवा भी सकते हैं।

बिजनेस का तरीकापशुओं का आहार और Products बेचना
बिजनेस शुरू करने में रुपए लगेंगे50 हजार से 2 लाख
कमाई कितने दिनों में शुरू होगीपहले दिन से
कौन कर सकता हैकोई भी
महीने की कमाई30 हजार से 40 हजार रुपए

#6. किराना स्टोर शुरू करें

आज के समय में किराना स्टोर एक बड़े बिजनेस के रूप में सामने आया है, क्योंकि ज्यादात्तर लोगों के खाने-पीने और रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी जरूरत का सारा सामान किराना स्टोर पर मिल जाता है, जिसके कारण हर Area में किराना स्टोर पर बिक्री भी बहुत बहुत ज्यादा होती है, और इस बिजनेस को करने वाले लोग महीने के 20 हजार से ज्यादा पैसे कमा लेते हैं, इसलिए आप भी घर पर रहकर किराना स्टोर शुरू कर सकते हैं।

बिजनेस कैसे शुरू करें?

  • किराना स्टोर बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले किराना स्टोर पर बेची जाने वाली चीजें खरीदें, जैसे; गुड़, चावल, चीनी, साबुन, cold drink और बाकी सारा सामान।
  • उसके बाद इन सभी सामान को अपने घर में दुकान खोलकर सेटअप कर दें।
  • उसके बाद किराना स्टोर का एक बड़ा सा बोर्ड लेकर दुकान के आगे लगाएं और Products बेचना शुरू करें, और इससे आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा और घर से ही पैसा कमाना शुरू कर देंगे

किराना स्टोर बिजनेस के बारे में जानकारी

किराना स्टोर बिजनेस की खास बात है कि इसे कोई भी व्यक्ति घर बैठे कर सकता है, और आप स्टूडेंट्स होकर भी स्कूल टाइम के बाद एक किराना स्टोर चला सकते हैं, और इसमें जोखिम बिल्कुल नहीं हैं क्योंकि किराना स्टोर पर जो चीजें बेची जाती है उनकी मांग हर इलाके में होती है, और अगर आपके इलाके में 3 से 4 हजार लोग भी रहते हैं तो आप इस बिजनेस से महीने के 20 हजार और ज्यादा जनसंख्या पर और भी अधिक पैसा कमा सकते हैं, आमतौर पर लोग किराना स्टोर से 30 से 40 हजार रुपए महीना आसानी से कमा लेते हैं।

बिजनेस का तरीकाकिराना स्टोर शुरू
कौन कर सकता हैकोई भी
बिजनेस शुरू करने में रुपए लगेंगे20 से 30 हजार
क्या पार्ट टाइम कर सकते हैंYes
महीने की कमाई30 से 40 हजार रुपए

#7. मिठाईयों का बिजनेस करें

हर जगह पर पार्टियों, शादियों, त्योहारों पर मिठाई की लागत होती है, ऐसे में मिठाईयों का बिजनेस भी घर बैठे किया जा सकता है, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मिठाई तैयार करके लोगों को या दुसरी दुकानों को बेचनी है और पैसे कमाने है, और अगर आप अपने इलाके में Authentic अच्छी किस्म की चीजों से बनी मिठाइयां बेचते है तो आपका यह बिजनेस बहुत ज्यादा चलेगा और इसमें आप महीने के 50 हजार से भी ज्यादा रुपए कमा सकते हैं।

बिजनेस कैसे शुरू करें?

  • यह बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले तो यह देखें कि आप इस बिजनेस को कितने बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं, जैसे अगर आपको शादियों, पार्टियों के लिए भी मिठाई सप्लाई करनी है, तो आपको इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर शुरू करना होगा और आप चाहे तो आसपास के लोगों को मिठाई बेचकर पैसा कमाना चाहते है तो आप इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर भी कर सकते हैं।
  • इसके बाद अगर आपको बड़े पैमाने पर यह बिजनेस करना है तो आपके पास मिठाइयों को स्टोर करने के लिए बड़ी जगह की भी जरूरत पड़ेगी।
  • इसके बाद बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने इलाके के अनुसार परमीशन और सरकारी पंजीकरण और लाइसेंस की भी जरूरत पड़ सकती है।
  • यह सब करने के बाद आपको मिठाइयां खरीदनी या खुद से तैयार करनी होगी, ताकि आप उसे आगे बेचकर पैसे कमा पाएं, खुद से मिठाइयां तैयार करवाने के लिए आप सैलरी पर एक पर्सनल हलवाई भी रख सकते हैं।
  • उसके बाद आपको तैयार की गई या खरीदी गई मिठाइयों को बेचना है।
  • ज्यादा और जल्दी मिठाई बेचने के लिए आपको अपनी दुकान के बड़े बड़े पोस्टर छपाकर आसपास के गावों और बड़े इलाके में लगवाने होंगे।
  • इसके बाद आपके मिठाई की दुकान पर अच्छी बिक्री शुरू हो जाएगी और आप इससे महीने के लगभग 50 हजार से 2 लाख रुपए कमाने शुरू कर देंगे।

मिठाई के बिजनेस के बारे में जानकारी

आपने देखा होगा कि हर इलाके, हर शहर, हर गांव में मिठाइयों की लागत होती ही है, क्योंकि मिठाई खाना और दूसरों को खिलाना सभी को पसंद है, ऐसे में अगर आप मिठाई का बिजनेस शुरू करते हैं, तो इसमें जोखिम बहुत ही कम रहेगा और इससे आप महीने के अच्छे खासे पैसे भी कमा पाएंगे।

बिजनेस का तरीकामिठाई का बिजनेस
बड़े पैमाने पर करने के लिए चाहिएबड़ी जगह
बिजनेस शुरू करने में रुपए लगेंगे10 हजार से जितने मर्जी
कमाई शुरू हो जाएगीपहले दिन से
महीने की कमाई50 हजार से 2 लाख रुपए

#8. भोजनालय/ खाने का ढ़ाबा शुरू करें

अगर आपका घर किसी ऐसे Area में है, जहां पर बाहर से काम करने वाले, पढ़ाई करने ओर अन्य कारणों से बहुत ज्यादा लोग आते हैं, जिन्हें खाना खाने के लिए किसी भोजनालय या ढ़ाबे की तलाश रहती हो, तो आप अपने घर पर खाना बनाकर उन्हें खिला सकते हैं, जिसे भोजनालय या खाने का ढ़ाबा कहा जाता है, इसमें भी आप महीने के बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, बस आपको अपने पास आने वाले लोगों को सही दाम पर अच्छा भोजन खिलाना होगा।

बिजनेस कैसे शुरू करें?

  • सबसे पहले यह देखें कि आपके आसपास के भोजनालय और ढ़ाबो पर किस तरह का खाना किस रेट पर खिलाया जाता है। 
  • उसके बाद उनसे अच्छा भोजन बनाना सीखें
  • उसके बाद लोगों को वहीं खाना जितना हो सकें उतने कम रेट पर दें, साथ में भोजनालय में बैठने की अच्छी जगह का प्रबंध करें 
  • इस तरह भोजनालय/ खाने का ढ़ाबा शुरू करें और पैसा कमाएं

भोजनालय/ खाने का ढ़ाबा शुरू करने के बारे में जानकारी

सबसे पहले यह देखें कि क्या आपका घर ऐसे Area में है, जहां पर लोग दूसरे जगह से आते हैं या खाने पीने के लिए रेस्टोरेंट और भोजनालय का इस्तेमाल करते हैं, अगर ऐसा है तो आप बिना जोखिम के यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इस बाद आप इस बिजनेस से महीने के 20 से 30 हजार रुपए तक भी कमा पाएंगे। 

बिजनेस का तरीकाभोजनालय/ खाने का ढ़ाबा शुरू करें
इसके लिए क्या चाहिएखाना बनाने की स्किल
बिजनेस शुरू करने में रुपए लगेंगे10 से 20 हजार
कमाई कितने दिनों में होगीपहले दिन से
महीने की कमाई20 से 30 हजार रुपए

#9. Music कोचिंग सेंटर खोलें

आज के समय में लोग अपने मनोरंजन और फैशन को फॉलो करने के लिए नई स्किल सिखना पसंद करते है और अगर आपको म्यूजिक सिखाना आता है, तो आप एक Music कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं जिसमें आप महीने या कुछ सप्ताह की फीस लेकर दुसरे लोगो को म्यूजिक सिखाएं, यह बिजनेस भी आप किसी भी Area में अपने घर पर ही कर सकते हैं, और इसमें भी अच्छी कमाई होती है।

Music कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें?

  • Music कोचिंग सेंटर शुरू करने के लिए सबसे पहले तो आपको खुद को म्यूजिक आना जरूरी है, उसके बाद आपको म्यूजिक सिखाने के लिए ज़रूरी उपकरण खरीदने होंगे जैसे गिटार, बांसुरी, वायलिन, सितार, तबला, हारमोनियम, ड्रम्स इत्यादि।
  • उसके बाद अपने Music कोचिंग सेंटर का प्रचार करें और लोगों को अपने कोचिंग सेंटर की तरफ आकर्षित करें
  • उसके बाद लोगों का एडमिशन लें उन्हें म्युजिक सिखाएं और पैसा कमाएं।

Music कोचिंग सेंटर के बारे में जरूरी जानकारी

अगर आप घर बैठे इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो यह देखें कि आपका घर किसी ऐसे इलाके में हो जहां पर स्टूडेंट और ऐसे लोगों का आना-जाना बहुत ज्यादा हो जो की नई स्किल सीखने के लिए उत्सुक हो।

साथ में यह भी देखें की आप अपने इलाके में म्यूजिक कोचिंग सेंटर शुरू करके लोगों से कितनी फीस लेकर कितना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं, अगर आप ये रिसर्च करने के बाद यह बिजनेस शुरू करेंगे तो इसमें जोखिम कम रहेगा और आपको अपनी कमाई का पहले से अंदाजा हो जाएगा।

बिजनेस का तरीकाMusic कोचिंग सेंटर शुरू करना
SkillMusic
बिजनेस शुरू करने में रुपए लगेंगे40 से 50 हजार
पैसे कैसे मिलेंगेफीस के रूप में Advance
महीने की कमाई30 से 40 हजार रुपए

#10. आचार का बिजनेस करें

अचार का बिजनेस भी पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है, इसे करने के लिए आपको सबसे पहले कई तरह वैरायटी के अचार बनाना आना चाहिए, उसके बाद आप अचार बनाकर उसे बेचकर घर से ही पैसा कमा सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहे तो अपने घर में आचार का Shop भी Open कर सकते हैं, जिसमें आपको मार्केट से अचार खरीद कर लाना है और अपने आसपास के इलाके के लोगों को बेचना है।

आचार का बिजनेस कैसे शुरू करें?

  • आचार का बिजनेस करने के लिए सबसे पहले आचार बनाएं या किसी जगह से अच्छे दाम पर खरीदें, और ध्यान रखें कि आप जो आचार खरीदें वह टेस्टी और जितना हो सके ताजा होना चाहिए।
  • उसके बाद उसे अपने घर पर Shop लगाकर बेचना शुरू करें।
  • ज्यादा आचार बेचने के लिए आसपास अपने आचार Shop के पोस्टर लगाना बिल्कुल ना भूलें।
  • इसके अलावा जो लोग आपसे आचार खरीदें उन्हें भी अपनी दूकान का कार्ड, पोस्टर इत्यादि चीज़ें फ्री दें।
  • इस तरह इस बिजनेस को आसानी से शुरू करके आप किसी भी इलाके में अपने घर से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

आचार के बिजनेस के बारे में जानकारी

अचार के बिजनेस से ज्यादा पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि आप जितना हो सके उतना हेल्द और ताजा अचार बेचे और ध्यान रखें की अचार में किसी केमिकल का इस्तेमाल ना हुआ हो, इसके अलावा आचार को ज्यादा मात्रा में भी ना खरीदें, अगर आप इन चीजों का ध्यान रखते हुए अचार का बिजनेस करते हैं तो इसमें आप आसानी से सफल होकर पैसा कमा पाएंगे।

इसके अलावा ज्यादा पैसा कमाने के लिए आप इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर कर सकते हैं, जिसमें आपको खुद से अचार तैयार करके डायरेक्ट दुकानों पर आचार सप्लाई करना होगा, जोकि आप दुकानों से संपर्क करके घर बैठे कर सकते हैं।

बिजनेस का तरीकाआचार का बिजनेस
इसके लिए क्या चाहिएअचार बनाने के लिए बड़ी जगह, लोग, Skill
बिजनेस शुरू करने में रुपए लगेंगे5 से 10 हजार
कौन कर सकता हैकोई भी
महीने की कमाई10 हजार से 20 हजार रुपए

#11. Rent पर कमरा/ दुकान/ जगह देना

अगर आपको घर पर रहकर या कहीं से भी बिजनेस करना है, तो आप अपने घर के किसी फालतू कमरों को, दुकान को या अपने किसी फालतू घर जिसमें आप अभी नहीं रहते उसे रेंट पर दे सकते है, इस बिजनेस में आपको काम करने की जरूरत भी नहीं है, बस आपको कोई ऐसा व्यक्ति ढूंढना है जो आपके घर में रहें या दुकान करें, इसके बाद जब कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाएगा आपको उसे जगह Rent पर देनी है और बदले में महीने के या साल के रुपए लेने है।

इससे आपको बिना कोई काम किए कमाई होती रहेगी, इसमें आपके पास किराए पर देने के लिए जितनी ज्यादा जगह और दुकानें होंगी आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।

किराए का बिजनेस कैसे शुरू करें?

यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस आपको अपनी दुकान या घर के पास पासपोर्ट लगाना है कि यह जगह रेंट पर देने के लिए रखी गई है, उसके बाद आपके पास रेंट पर जगह लेने के लिए कस्टमर आएंगे, आपको महीने या साल का किराया निश्चित करना है और उन्हें किराए पर जगह दे देनी है, और बदले में तुरन्त ही पैसे ले लेने है।

किराये का बिजनेस में जोखिम और बाकी जानकारी

जगह रेंट पर देने के बिजनेस में आपको खुद से ₹1 की इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं है और इसमें आप जैसे ही सामने वाले व्यक्ति को जगह किराए पर देंगे आपको सामने वाला व्यक्ति एडवांस में पैसे भी दे देगा, इसलिए इस बिजनेस में जोखिम की जगह मजे ही ही मजे है।

लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास खुद की जगह होनी चाहिए और आपको सामने वाले व्यक्ति को रेंट पर जगह देने से पहले उससे उसकी एक या दो ID भी ले लेनी है, और एडवांस में पैसे लेने भी जरूरी है।

बिजनेस का तरीकाRent पर कमरा/ दुकान/ जगह देना
इसके लिए क्या चाहिएकिराए पर देने योग्य जगह
बिजनेस शुरू करने में रुपए लगेंगेबहुत ही कम
कहां कर सकते हैंकहीं भी
महीने की कमाई20 हजार से 1 लाख/ जगह पर निर्भर

#12. कंफेक्शनरी शुरू करें

घर पर रहकर किए जाने वाले बिजनेस में कन्फेक्शनरी शुरू करना भी एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन हो सकता है, इस बिजनेस में आपको जूस, Cold Drink, चखना, पेटीज जैसी खाने पीने की चीजें रखनी है और उन्हें बेचकर पैसा कमाना है, इसे आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट से शुरू करके महीने के 20 हजार से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं।

बिजनेस कैसे शुरू करें?

  • बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले कोल्ड ड्रिंक, फ्रिज, जूसर जैसी जरूरी चीजें खरीदें, जिनका इस्तेमाल करके आप कन्फेक्शनरी शुरू कर पाएंगे। 
  • उसके बाद यह सब अपने घर की दुकान में सेटअप करें।
  • उसके बाद अपनी कंफेक्शनरी के आसपास बोर्ड और पोस्टर लगाएं
  • उसके बाद कस्टमर आने पर उन्हें जूस, Cold Drink, चखना, पेटीज जैसी चीजें बेचे और पैसे कमाएं।

कंफेक्शनरी बिजनेस के बारे में जानकारी

कंफेक्शनरी बिजनेस कोई भी व्यक्ति अपने घर पर रहकर शुरू कर सकता है, इसके लिए आपको किसी Skill और लाइसेंस की जरुरत भी नहीं पड़ेगी, इसके अलावा इन्वेस्टमेंट की बात करें तो इसे आप लगभग 20 हजार रुपए की इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं।

बिजनेस का तरीकाकंफेक्शनरी शुरू करना
इसके लिए क्या चाहिएफ्रिज, लाइट और जगह
बिजनेस शुरू करने में रुपए लगेंगेलगभग 20 हजार रुपए
इसमें रोज समय देना होगा3 से 4 घंटे
महीने की कमाई25 हजार से 35 हजार रुपए

#13. Home Design बनाएं

जब भी कोई नया घर, ऑफिस या रूम बनाता है, तो सबसे पहले वह उसके लिए किसी Home Designer से डिजाइन तैयार करवाता है ताकि वह अपनी जगह का सही इस्तेमाल करते हुए सबसे बेहतरीन डिजाइन के साथ अपना घर या ऑफिस कुछ भी बना पाएं।

ऐसे में आगर आपको Home Design करना आता है, तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं, इसमें आप एक घर, ऑफिस या रूम डिजाइन करने के भी 2 हजार से 10 हजार रुपए तक चार्ज करके महीने के 1 लाख रुपए या इससे भी अधिक कमा सकते हैं।

Home Design बिजनेस कैसे शुरू करें?

  • Home Design बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले Computer पर बढ़िया होम डिजाइन तैयार करना सीखना होगा।
  • उसके बाद आपको अच्छी मार्केटिंग और एडवरटाइजमेंट, और पर्मोशन इत्यादि के जरीए लोगों को अपने काम के बारे में बताना होगा, इसके लिए आप आसपास के शहरों या रोड़ पर पोस्टर लगवा सकते हैं, और आप चाहें तो इसके लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको कस्टमर मिलने लगेंगे, फिर आपको उनका काम समय पर करके देना है और पैसे कमाने है।

Home Design बिजनेस की जानकारी

अगर आपको Home Design बनाना आता है तो आप इस बिजनेस को बिना जोखिम के शुरू कर सकते हैं, क्योंकि j बिजनेस में आपको किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं है, और अगर आपको कस्टमर मिलने लगे तो इसमें आप महीने के हजारों रुपए कमा पाएंगे। इसके अलावा इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसे पार्ट टाइम करके साथ में दूसरे काम भी किए जा सकते हैं।

बिजनेस का तरीकाHome Design करना
क्या Part Time कर पाएंगेYes
बिजनेस शुरू करने में रुपए लगेंगेबहुत ही कम
इसके लिए क्या चाहिएComputer
महीने की कमाई50 हजार से 1 लाख रुपए

इन्हें भी पढ़े:

#14. सेकंड हैंड चीजों की लेनदेन वाला बिजनेस

सेकंड हैंड चीजों की लेनदेन करने का काम भी बेहतरीन बिजनेस है, जिसे आप OLX का इस्तेमाल करके या घर पर एक स्टोर Open करके शुरू कर सकते हैं, दरअसल आपको पता होगा कि हर व्यक्ति नया स्मार्टफोन, नया लैपटॉप, नई गाड़ी या अन्य कोई भी नई चीज नहीं खरीद सकता, ऐसे में वह बढ़िया Condition की (बढ़िया चलने वाली) सेकंड हैंड चीजों को खोजकर खरीदता है।

इसलिए अगर आप भी बाइक, गाड़ी, मोबाइल, AC, फ्रिज जैसी किसी भी चीज को एक जगह से खरीदकर दूसरी जगह पर सेकंड हैंड बेचने का काम कर सकते हैं, तो इस काम को करके आप महीने के 70 हजार से 2 लाख रुपए तक भी कमा सकते हैं।

सेकंड हैंड चीजों का बिजनेस कैसे शुरू करें?

  • आपको बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले यह निश्चित करना होगा कि आप किस फील्ड की चीजों जैसे इलेक्ट्रिक चीजों,  वाहनों या अन्य किन चीजों खरीदकर बेचना पसंद करेंगे।
  • उसके बाद अपनी मनपसंद चीजों को खरीदना शुरू करें और उन्हें OLX पर डालें, या अपने स्टोर पर रखें।
  • उसके बाद बोर्डिंग लगाएं की यहां पर सस्ती और टिकाऊ सेकंड हैंड चीजें मिलती है, या आसपास के इलाके में पोस्टर लगवाए की इस नंबर पर संपर्क करके आप इन चीजों को सेकंड हैंड खरीद सकते हैं।
  • इसके बाद जैसे ही आपके पास कस्टमर आएंगे उन्हें खरीदे गए दाम पर से कुछ महंगे में चीजें बेचें और पैसे कमाएं।

पुरानी चीजों को बेचने का बिजनेस के बारे में बाकी जानकारी

वैसे तो इस बिजनेस में कोई जोखिम नहीं है, लेकिन सेकंड हैंड बिजनेस करने के लिए यह ध्यान रखना होगा कि आप हमेशा ऐसी चीज़ें खरीदें जिन्हें आगे आसानी से बेचा जा सके, जिनमे प्रोफिट Margin अच्छा हो।

इसके अलावा चीजें खरीदने से पहले यह भी ध्यान रखें कि आप जो खरीदें वह चोरी का माल ना हो, इसके अलावा इस बिजनेस में कमाई कि बात करें तो इसे सही से करके आप महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।

बिजनेस का तरीकासेकंड हैंड चीजों की लेनदेन
कैसे कर सकते हैंPart time
बिजनेस शुरू करने में रुपए लगेंगे5000 से जितने मर्जी
कौन कर सकते हैंकोई भी
महीने की कमाई70 हजार से 2 लाख रुपए

#15. चाय या कॉफी ढ़ाबा शुरू करें

सबसे ज्यादा बिकने वाले पेय पदार्थों में चाय और कॉफी का नाम आता है, और आपने भी अपने आसपास के लोगों को देखा होगा की लोग गर्मियों में भी चाय पीना बंद नहीं करते, ऐसे में अगर आप भी अपने घर पर चाय या कॉफी का ढ़ाबा शुरू करें, जिसमें आप लोगों की डिमांड अनुसार चाय या कॉफी बनाकर बेचें तो इससे आप महीने के बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

चाय या कॉफी का बिजनेस कैसे शुरू करें?

चाय या कॉफी का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अच्छी चाय और कॉफी बनानी सीखनी होगी। 

इसके बाद आपको अपने घर में चाय और कॉफी बनाने के लिए जरूरी सामान खरीदकर रखना है।

उसके बाद बोर्ड लगाना है कि यहां पर सस्ती और अच्छी चाय और कॉफी मिलती है।

इसके बाद आपके पास चाय और कॉफी पीने के लिए कस्टमर आने शुरू हो जाएंगे, आपको उन्हें तुरंत अच्छी चाय या कॉफी बना कर देनी है और बदले में पैसे लेने है।

चाय या कॉफी के बिजनेस के बारे में जानकारी

वैसे तो चाय या कॉफी का ढ़ाबा घर पर ही शूरु करके कोई भी व्यक्ति पैसा कमा सकता है, लेकिन अगर आपका शहरी इलाके में घर है या ऐसी जगह पर जहां लोग खुद से चाय बनाकर न पी सकें तो आपका बिजनेस ज्यादा चलेगा, और इसमें आप महीने के 30 से 40 हजार रुपए तक कमा सकते हैं, बस आपको अच्छी चाय बनाकर बेचनी होगी।

बिजनेस का तरीकाचाय या कॉफी ढ़ाबा शुरू करना
Skillबढ़िया चाय और कॉफी बनाना
बिजनेस शुरू करने में खर्चा400 से 500 रुपए
कहां कर सकते हैंकहीं भी
महीने की कमाई30 से 40 हजार रुपए

घर बैठे बिजनेस शुरू करने के लिए क्या चाहिए?

घर बैठे बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम रोज 3 से 5 घंटे का समय होना चाहिए, और आप कौन सा बिजनेस करना चाहते है, उसे शुरू करने में लगने वाला खर्चा होना भी जरूरी है।

महिलाएं घर बैठे कौन सा बिजनेस कर सकती हैं?

महिलाएं घर बैठे ब्यूटी Products बेचना, आचार बेचना, मिठाइयां बेचना, ब्यूटी पार्लर शुरू करना, सिलाई करना जैसे कई तरह के बिजनेस कर सकती है।

घर बैठे बिजनेस से कितना पैसा कमा सकते हैं?

यह निर्भर करता है की आप क्या बिजनेस करते हैं अगर आप किराने के बिजनेस करें तो लगभग २० से अधिक, मिठाईयों के बिजनेस में लगभग ३० हजार तक, पशुओं के आहार में ३० हजार से ४० हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

निष्कर्ष: घर से रहकर करने वाले सफल बिज़नस

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने घर बैठे बिजनेस करने के तरीके जानें, जिनका इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति घर पर रहकर बिजनेस करके भी महीने के २० हजार से १ लाख रुपए तक कमा सकता है, और अगर आपने इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ा है तो आपको घर से बिजनेस करने के बेहतरीन आईडियाज मिलें होंगे।

इसके अलावा अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव करना है तो कमेंट जरुर करें, और हम इसी तरह के बिजनेस और पैसे से जुड़े आर्टिकल लेकर आते रहते हैं, इसलिए हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें।

धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

Leave a comment