2024 में स्टूडेंट पैसा कैसे कमाए (स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाए लाखों रूपये महीने के)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Student Paisa Kaise Kamaye: दोस्तों आपका इस नए आर्टिकल में स्वागत है, यह आर्टिकल स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाने पर होने वाला है, आपको पता होगा कि ज्यादात्तर Students को Student Life में घर से जितना पैसा मिलता है, उसी से काम चलाना पड़ता है, जिसके कारण Students को Extra सामान खरीदने, Dress खरीदने और दोस्तों के साथ मजे करते समय पैसों की तरफ देखकर चलना पड़ता है।

लेकिन आपको बता दें कि आज आप अपनी Student Life में भी दिन के कुछ घंटे काम करके महीने के कुछ हजार या लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं, और बहुत सारे Students अपनी पढ़ाई के साथ पैसा कमा भी रहें है।

ऐसे में अगर आपको अपनी स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाना है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें, क्योंकि इस आर्टिकल में Student Life में पैसा कमाने के कई नए और बेहतरीन तरीको के बारे में विस्तार से बताया गया है और इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपनी स्टुडेंट लाइफ के दौरान पहले दिन से कमाई शुरू कर पाएंगे।

तो चलिए अब आर्टिकल की शुरुआत करते हैं: ऑनलाइन स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए.

Contents show

स्टूडेंट पैसा कैसे कमाए? 16+ तरीके (Student Paise Kaise Kamaye)

स्टूडेंट्स के पास पैसा कमाने के लिए Part Time काम करके पैसा कमाने वाले तरीके होने चाहिए, जिनमे वे हर रोज अपनी पढ़ाई के अलावा 2 से 3 घंटे का काम करके महीने के कुछ हजार या लाख रुपए कमा पाएं।

इसी को ध्यान में रखते हुए हम इस आर्टिकल में स्टूडेंट के लिए पैसा कमाने के 16+ तरीके लेकर आएं है, जिन्हे कोई भी स्टूडेंट सुबह या शाम कभी से इस्तेमाल करके किसी भी जगह पर बैठा पैसा कमा सकता है।

तो चलिए सबसे पहले स्टूडेंट के पैसा कमाने के सभी तरीको के बारे में टेबल के माध्यम से जानते है, उसके बाद हम सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानेंगे:-

स्टूडेंट पैसा कैसे कमाएमहीने की कमाई (रुपए में)
ट्यूशन पढ़ाकर पैसा कमाए20 हजार से अधिक 1 लाख
कंटेंट राइटिंग करके कमाए20 हजार से 40 हजार
डिलीवरी जॉब्स करके कमाए10 हजार से 30 हजार
डाटा एंट्री वर्क करके कमाए40 हजार से 70 हजार
फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनिंग करके कमाए20 हजार से 40 हजार
फोटोग्राफी करके कमाए25 हजार से 50 हजार
अफिलिएट मार्केटिंग करके कमाए30 हजार से 60 हजार
वाहन चलाकर कमाए20 हजार से 30 हजार
कॉल सेंटर जॉब्स करके कमाए10 हजार से 50 हजार
हैंडमेड प्रोडक्ट्स बेचकर कमाए20 हजार से 40 हजार
फिटनेस ट्रेनर बनकर कमाए50 हजार से 70 हजार
ई-कॉमर्स स्टोर या ड्रॉपशिपिंग से कमाए50 हजार से 1 लाख
ऑनलाइन सर्वे या माइक्रो टास्क पूरा करके कमाए5 हजार से 10 हजार
ब्लॉगिंग करके कमाए70 हजार से 1 लाख
YouTube चैनल बनाकर कमाए50 हजार से 1 लाख
ऑनलाइन कोर्सेस बेचकर कमाए40 हजार से 1 लाख
ई-बुक्स बेचकर कमाए20 हजार से 80 हजार

#1. ट्यूशन/ पढ़ाकर पैसा कमाए

स्टूडेंट के लिए ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाना सबसे आसान काम होता है, क्योंकि जो स्टूडेंट अच्छे से पढ़कर पास हुए हैं, वे बच्चों को मैथ और इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट आसानी से पढ़ा सकते है, और शुरुआत में ज्यादात्तर बच्चे इन विषयों में कमजोर होते हैं, इसलिए मां-बाप भी अपने बच्चों को मैथ और इंग्लिश पढ़ने के लिए ट्यूशन सेंटर में भेजते हैं।

ऐसे में अगर आप किराए की जगह लेकर भी ये विषय पढ़ाना शुरू करें, तो इससे आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे, आप अपने ट्यूशन सेंटर के आगे ओर गांव में कुछ जगहों पर पोस्टर लगा सकते है, इससे आपके पास ज्यादा स्टूडेंट्स आएंगे, और आपका ट्यूशन सेंटर शुरुआत से ही सफल रहेगा।

इसके अलावा आपको बता दें कि अगर आपके पास स्टूडेंट कम आए, तो आप आप कुछ ऑफर देकर या आसपास के स्कूलों में अपने ट्यूशन सेंटर का प्रचार करके स्टूडेंट्स बढ़ा सकते है, और धीरे धीरे करके आप अपने ट्यूशन से महीने के हजारों रुपए कमा पाएंगे, और ध्यान रखें कि इस तरह मार्केटिंग करने में आपको शुरुआत में कुछ खर्चा भी उठाना पड़ सकता है।

इसके अलावा आप Vedantu, Unacademy, और Chegg पर ऑनलाइन ट्यूशन देकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Student कैसे कमाएट्यूशन पढ़ाकर पैसा कमाए
कहां करेंघर या किराए की दुकान से
कमाई शुरू होगीपहले दिन से
पैसा कैसे मिलेगाकैश, ऑनलाइन
महीने की कमाई20 हजार से अधिक 1 लाख

#2. कंटेंट राइटिंग करके कमाए

अगर आप स्टूडेंट है और पैसा कमाना चाहते हैं तो आप कंटेंट राइटिंग का काम भी कर सकते हैं, Content राइटिंग में आपको वेबसाइट्स के लिए आर्टिकल्स या यूट्यूब चैनल के लिए अच्छी स्क्रिप्ट लिखनी होगी और इसी के बदले आपको पैसा मिलेगा, इसमें आप जितना ज्यादा और जितना अच्छा काम करेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।

कंटेंट राइटिंग का काम आपको ProBlogger, Upwork या Textbroker जैसे प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल जाएगा, इसके अलावा आप किसी ब्लॉगर या यूट्यूबर से Direct कांटेक्ट करके भी यह काम प्राप्त कर सकते हैं।

काम मिलने के बाद आप अपनी राइटिंग का रेट निश्चित करना होगा, आपको जो रेट अच्छा लगे काम शुरू कीजिए और इसमें आपको काम के तुरंत बाद पैसे मिल जाएंगे, और इस काम को आप रोज Part Time करके भी महीने के 25 हजार से 50 हजार रुपए तक आसानी से कमा पाएंगे।

Student कैसे कमाएकंटेंट राइटिंग से
कैसे करेंमोबाइल, लैपटॉप से
कमाई शुरू होगीपहले दिन से
पैसा कैसे मिलेगाकैश, ऑनलाइन
महीने की कमाईलगभग 40 हजार

#3. डिलीवरी जॉब्स करके कमाए

स्टूडेंट लाइफ में डिलीवरी बॉय की जॉब बहुत ही फिट बैठती है, क्योंकि डिलीवरी बॉय की जॉब में आप सुबह ओर श्याम का समय दे सकते है और पूरे दिन में अपनी पढ़ाई का काम कर सकते हैं, और इस तरह सुबह श्याम डिलीवरी बॉय का काम करके भी महीने के 20 हजार से 30 हजार रुपए तक आसानी से कमाए जा सकते हैं।

Dunzo, Zomato या Swiggy जैसी वेबसाइट पर आपको डिलीवरी जॉब्स आसानी से मिल जाएगी, इसके बाद आपको अपने आसपास के इलाके में ही कुछ प्रॉडक्ट्स डिलीवर करके पैसा कमाना होगा, यह काम आसान है और अगर आपके पास खुद का मोबाइल, बाइक साथ में बाइक लाइसेंस, या एक अच्छी साइकिल भी है तो आप यह काम कर पाएंगे।

Student कैसे कमाएडिलीवरी जॉब्स से
कैसे करेंखुद की बाइक से
कमाई शुरू होगीपहले दिन से
पैसा कैसे मिलेगाकैश, ऑनलाइन
महीने की कमाई10 हजार से 30 हजार

#4. डाटा एंट्री वर्क करके कमाए

डाटा एंट्री के काम में कंपनियों या लोगों के बड़े खाते संभालने होते या उनके पास जो महत्वपूर्ण जानकारी होती है, उसे क्रम से लगाकर रखना होता, यह सारा काम कंप्यूटर या लैपटॉप पर होता है, ऐसे में अगर आपको इस तरह के काम की जानकारी है, आपको एक्सेल सीट, माइक्रोसॉफ वर्ड अच्छे से इस्तेमाल करना आता है, तो आप यह डाटा एंट्री वर्क करके भी अपनी स्टूडेंट लाइफ में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

यह काम इतना लचीला है कि आप इस काम को रात के समय, कॉलेज के फ्री टाइम या कभी भी कहीं से भी Complete कर सकते हैं, और इस काम को आप Upwork और Freelancer जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म के जरिए आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Student कैसे कमाएडाटा एंट्री वर्क
क्या चाहिएलैपटॉप, साइट से काम पाएं
कमाई शुरू होगीपहले दिन से
पैसा कैसे मिलेगाकैश, ऑनलाइन
महीने की कमाई40 हजार से 70 हजार

#5. फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनिंग करके कमाए

जो स्टूडेंट ग्राफिक डिजाइनिंग जानते है, वे फ्रीलांसिंग वेबसाइट से ग्राफिक डिजाइनिंग का काम लेकर भी हर महीने 50 हजार से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं, इस काम में विडियोज के लिए अच्छे Thumbnail बनाने, पोस्टर, बैनर डिजाइन करना, सोशल मीडिया पोस्ट बनानी इत्यादि काम होते है, जिसके लिए आपके पास अच्छी स्किल और बढ़िया लैपटॉप या कंप्यूटर होना जरूरी है।

अगर आपके पास यह सब है तो आप एक साथ कई लोगों के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग का काम कर सकते हैं, जिसे फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनिंग बोला जाएगा, इसमें आप रोज 2 से 3 घंटे काम करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, आप इस काम को 99designs, Canva और Fiverr जैसे प्लेटफॉर्म से तुरंत शुरू करके तुरंत ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

Student कैसे कमाएफ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनिंग करके
कैसे करेंलैपटॉप से
कमाई शुरू होगीपहले दिन से
पैसा कैसे मिलेगाकैश, ऑनलाइन
महीने की कमाई20 हजार से 40 हजार

#6. फोटोग्राफी करके कमाए

स्टूडेंट के पैसा कमाने के लिए फोटोग्राफी भी एक अच्छा जरिया हो सकता है, क्योंकि फोटोग्राफी का काम भी पार्ट टाइम आसानी से किया जा सकता है, और अगर आपको फोटोग्राफी करके पैसा कमाना है तो आपको सबसे पहले एक अच्छा सा कैमरा खरीदना होगा, उसके बाद आपको अपने आसपास के इलाके में फोटोग्राफी करने के लिए अच्छी मार्केटिंग करनी होगी, जो आप अलग अलग जगहों पर पोस्टर लगवाकर आसानी से कर सकते है।

इसके बाद आपको विवाह शादियों, पार्टियों के लिए फोटोग्राफी करने का काम मिलना शुरू हो जाएगा, जो आप पार्ट टाइम करके भी पैसा कमा सकते हैं, इसके अलावा आप चाहे तो Stock Photo बेचकर और अच्छी फोटोज को सोशल मीडिया पर डालकर वहां से भी साइड इनकम कर सकते हैं, Stock Photo बेचने के लिए आप Shutterstock और Adobe Stock प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

इस तरह फोटोग्राफी के काम से आप शादी विवाह, पार्टी में काम करके, फोटोज को सोशल मीडिया पर डालकर और स्टोक फोटो बेचकर हर महीने अच्छी आमदनी कर सकते हैं।

Student कैसे कमाएफोटोग्राफी करके
क्या चाहिएक्वालिटी कैमरा
कमाई शुरू होगीपहले दिन से
पैसा कैसे मिलेगाकैश, ऑनलाइन
महीने की कमाई25 हजार से 50 हजार

#7. वाहन चलाकर कमाए

यह तो सभी को पता है कि जब किसी व्यक्ति को कुछ किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है, तो वह कोई रिक्शा या बाइक लेता है, और बदले में उसे रिक्शा या बाइक वाले को कुछ रुपए किराया देना पड़ता है, इसी के चलते आज के समय में Uber, Ola जैसे प्रॉडक्ट आ गए है, जिनका इस्तेमाल करके किसी भी व्यक्ति को कहीं से आसानी से वाहन सेवा मिल जाती है।

इसी कारण बहुत सारे Students को इसमें रोजगार मिला है, और अगर आप कोई स्टूडेंट है तो आप भी इन प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल बनाकर अपनी बाइक या गाड़ी से यह काम शुरू कर सकते है, जिसमें आपको लोगों से ऑर्डर मिलेगा कि आपको कितनी दूर ओर कब छोड़ना है, ओर इसी के बदले में आपको तुरंत पैसा मिल जाएगा।

इसके अलावा आप चाहे तो इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किए बिना भी अपनी बाइक या गाड़ी में अपने Area में Local Service देना शुरू कर सकते हैं, इसमें भी आपको बहुत फायदा होगा, और इस काम को आप Part Time करके भी अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

Student कैसे कमाएवाहन चलाकर
क्या चाहिएखुद की कार या बाइक
कमाई शुरू होगीपहले दिन से
पैसा कैसे मिलेगाकैश, ऑनलाइन
महीने की कमाई30 हजार से 60 हजार

#8. एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाए

स्टूडेंट्स के लिए एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाना भी अच्छा तरीका है, इसमें आपको सबसे पहले अमेजॉन, फ्लिपकार्ट या किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम में अपना अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद अकाउंट पर जाकर कोई भी ऐसा प्रोडक्ट चुनना है, जिसे आप शेयर करके बिकवा पाए।

प्रोडक्ट का चुनाव करने के बाद आपको उस प्रॉडक्ट का लिंक अपने सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल, टेलीग्राम चैनल, व्हाट्सएप ग्रुप इत्यादि जगहों पर शेयर करना होगा, और यह आपको तब तक करते रहना है जब तक आपके लिंक से लोग प्रॉडक्ट खरीदते रहें, और इसके बाद जब आपके लिंक पर क्लिक करके लोग कोई भी प्रोडक्ट खरीदेंगे, तो आपको उस प्रोडक्ट के प्राइज का कुछ परसेंट पैसा कमीशन के तौर पर आपके एफिलिएट वॉलेट में मिलता रहेगा।

और जब आपके एफिलिएट वॉलेट में निश्चित रकम पूरी हो जाएगी, उसके बाद आप उस रकम को अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर पाएंगे, इस तरह एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके कोई भी स्टूडेंट रोज के 1 से 2 घंटे काम करके भी हर महीने कुछ हजार रुपए की आमदनी आसानी से कर सकता है।

Student कैसे कमाएअफिलिएट मार्केटिंग करके
रोज समय देना1 से 3 घंटे
कमाई शुरू होगीपहले दिन से
पैसा कैसे मिलेगाकैश, ऑनलाइन
महीने की कमाई20 हजार से 30 हजार

#9. कॉल सेंटर जॉब्स करके कमाए

स्टूडेंट के लिए या हम कहें तो ज्यादातर महिला स्टूडेंट के लिए कॉल सेंटर जॉब्स हमेशा उपलब्ध रहती है, JIO, एयरटेल जैसी कंपनियां ग्राहकों को कॉल करके रिचार्ज के लिए बोलने और कई तरह की अन्य सेवाओं के लिए महिलाओं को काम पर रखती है, वहीं कुछ कम्पनियों में पुरुषों को भी काम मिल जाता है।

ऐसे में अगर आप स्टूडेंट है तो आप डायरेक्ट किसी भी कंपनी के ग्राहक सेवा ऑफिस में जाकर कॉल सेंटर जॉब्स के आवेदन कर सकते है, या आवेदन करने के लिए आप Indeed और Naukri वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इस काम को पाने के लिए आपकी आवाज आकर्षित होनी चाहिए और आपकी किसी भी एक लैंग्वेज में पकड़ होनी जरूरी है।

इसके बाद जॉब मिलने पर आपको रोज के दो से तीन घंटे सेवा देनी है और आप महीने के 10 हजार से 15 हजार आसानी से कमा लेंगे, इसके अलावा यह आपकी कंपनी और सेवा के टाइप पर भी निर्भर करेगा, कि आपको कॉल सेंटर जॉब में कितना पैसा मिलेगा।

Student कैसे कमाएकॉल सेंटर जॉब्स करके
काम कैसे मिलेगाIndeed और Naukri वेबसाइट
कमाई शुरू होगीपहले दिन से
पैसा कैसे मिलेगासीधा खाते में
महीने की कमाई10 हजार से 50 हजार रूपए

#10. हैंडमेड प्रोडक्ट्स बेचकर कमाए

स्टूडेंट चाहे तो हैंडमेड प्रोडक्ट बेचकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, जैसे घर के सजावट वाले सामान, कपड़ों पर डिजाइन बनाना, पेटिंग बनाकर बेचना इत्यादि, यह सब आज के समय में ऑनलाइन सोशल मीडिया और OLX  के माध्यम से भी आसानी से बेचे जा सकते हैं।

ऐसे में यह काम आपके लिए बेहतरीन है और अगर आप इस काम में रोज के 2 घंटे भी दे तो इससे अच्छी कमाई कर पाएंगे, आप इस काम को ऑनलाइन करने के लिए Amazon और Etsy का भी उपयोग कर सकते हैं।

Student कैसे कमाएहैंडमेड प्रोडक्ट्स बेचकर
कैसे करेंAmazon और Etsy से
कमाई शुरू होगीपहले दिन से
पैसा कैसे मिलेगाकैश, ऑनलाइन
महीने की कमाई20 हजार से 40 हजार

#11. फिटनेस ट्रेनर बनकर कमाए

स्टूडेंट के लिए फिटनेस ट्रैनर बनकर पैसे कमाना बहुत आसान है, क्योंकि स्टूडेंट Young होते हैं और अगर आप अपनी Body अच्छी बना लें, तो आपके पास फिटनेस ट्रैनिंग लेने के लिए बहुत ज्यादा लोग अपने आप आने लग जाएंगे।

इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल शुरू करके लोगों को फिटनेस के बारे में जानकारी दे सकते है, इससे बाद जब आप लोगों को फिटनेस ट्रैनिंग देना शुरू करेंगे तो लोग आपसे अपने खान पान, रोज की दिनचर्या, ट्रैनिंग रूटीन के बारे में जानने और आपसे सीखने के लिए आएंगे और इसी के बदले में आपको उनसे पैसा चार्ज करना है।

इसके अलावा आप चाहे तो ऑनलाइन चैट के माध्यम से जानकारी देने की भी फीस रख सकते हैं, और अगर आपको फिटनेस में ज्यादा पैसा कमाना है तो आप अपने प्रॉडक्ट्स बनाकर भी बेच सकते हैं, वहीं अगर आप अधिक लोकप्रिय हो जाएं तो आप अपनी अकेडमी और यूट्यूब चैनल पर दूसरी कम्पनियों के प्रॉडक्ट्स का प्रमोशन करके भी पैसा कमा पाएंगे।

इस तरह यह काम अधिक मुश्किल नहीं और आप इसे अपनी स्टूडेंट लाइफ में भी सुबह श्याम कुछ घंटे देकर आसानी से कर सकते हैं और इससे आप शुरुआत में भी महीने के 20 हजार से 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।

Student कैसे कमाएफिटनेस ट्रेनर बनकर
रोज काम होगा3 से 4 घंटे
कमाई शुरू होगीपहले दिन से
पैसा कैसे मिलेगाकैश, ऑनलाइन
महीने की कमाई50 हजार से 70 हजार

#12.  ई-कॉमर्स स्टोर या ड्रॉपशिपिंग से कमाए

ई-कॉमर्स स्टोर या ड्रॉपशिपिंग एक तरह का ऐसा Store होता है, जिससे Shopify, Flipkart या Amazon जैसे प्लेटफॉर्म के ग्राहक प्रॉडक्ट खरीद पाते है, ई-कॉमर्स स्टोर में आपको खुद के पास प्रॉडक्ट खरीदकर रखने होगे है, वहीं ड्रॉपशिपिंग में आपको ऑर्डर मिलने के बाद प्रोडक्ट खरीदकर उसे आगे पहुंचाना होता है, और यह काम आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे लोकप्रिय है।

और अगर आप स्टूडेंट भी है तो भी आप अपने परिवार, बचत, दोस्त से पैसा उधार लेकर या लोन लेकर इस काम को शुरू कर सकते है, इसमें आपको शुरुआत में 50 हजार से 1 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी, उसके बाद आपका काम शुरू हो जाएगा और आप अपनी Student Life के साथ पैसा कमा पाएंगे।

यह काम उन Student पर ज्यादा सजेगा जो लोग ज्यादातर घर बैठकर पढ़ाई करते है, या किसी जॉब की तैयारी कर रहें है।

Student कैसे कमाएई-कॉमर्स स्टोर या ड्रॉपशिपिंग से
कैसे करेंShopify, Flipkart से
कमाई शुरू होगी3 से 4 सप्ताह में
पैसा कैसे मिलेगाऑनलाइन
महीने की कमाई50 हजार से 1 लाख

#13. ऑनलाइन सर्वे या माइक्रो टास्क पूरा करके कमाए

स्टूडेंट लाइफ में आप चाहे तो अपनी Knowledge का फायदा उठाकर InboxDollars, Swagbucks, Taskbucks और Rakuten Insight जैसी ऐप पर कुछ सर्वे या थोड़े बहुत Tasks Complete करके भी पैसा कमा सकते हैं।

इसमें आपको सिर्फ मोबाइल ओर इन्टरनेट का इस्तेमाल करना है, ऐप डाउनलोड करके इसमें अपना अकाउंट बनाना है, उसके बाद सामने दिए गए Survey और टास्क पूरे करने है, टास्क पूरा करने के बाद आपको ऐप Wallet में पैसा मिल जाएगा, जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे।

इस तरह Student के लिए पैसा कमाना का यह तरीका बहुत ही आसान और बेहतरीन है, इस तरह इससे आप महीने के कुछ हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं और इन ऐप्स से ज्यादा पैसा कमाना के लिए आप Refer & Earn प्रोग्राम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Student कैसे कमाएऑनलाइन सर्वे या माइक्रो टास्क करके
कैसे करेंInboxDollars, Swagbucks, Taskbucks और Rakuten Insight से
कमाई शुरू होगीपहले दिन से
पैसा कैसे मिलेगाकैश, ऑनलाइन
महीने की कमाई5 हजार से 10 हजार

#14. ब्लॉगिंग करके रोज पैसे कमाए

स्टूडेंट्स बहुत ज्यादा पैसा कमाने के लिए ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं, ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में कुछ हजार रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे, लेकिन अगर आप पहले से ब्लॉगिंग सिख चुके है, आपको वेब आर्टिकल अच्छे से रैंक करवाने आते है, तो आप इसमें घुस सकते है।

लेकिन ध्यान रखें कि इससे पैसा कमाने में आपको कुछ महीने या साल का समय भी लग सकता है, इसलिए अगर आपको थोड़े बहुत पैसे कमाने है और आप कोई पार्ट टाइम काम ढूंढ रहें हैं, तो यह काम आपके लिए नहीं है।

आपको बता दें कि ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक डोमेन नेम लेकर होस्टिंग लेनी है, फिर वेबसाइट डिजाइन करनी है, उसके बाद उसमे ब्लॉग के टॉपिक, सभी जरूरी पेजेस इत्यादि बना देने है और उसके बाद आपको अपने ब्लॉग टॉपिक पर आर्टिकल लिखकर लगातार पब्लिश करते जाना है।

इसके बाद जब आपके वेबसाइट पर 40 से 50 ब्लॉग पोस्ट के बाद ठीक ठाक ट्रैफिक आने लग जाए, तो आप उसे मोनिटाइजेशन के लिए अप्लाई करके मॉनिटाइज करें और पैसा कमाना शुरू करें, इस तरह स्टुडेंट अपनी वेबसाइट बनाकर उस पर खाली समय में आर्टिकल लिखकर डालें तो भी उससे पैसा कमा सकता है।

Student कैसे कमाएब्लॉगिंग करके कमाए
हॉस्टिंग और डोमेन नेम लेंहोस्टिंगर या GoDaddy से
कमाई शुरू होगीपहले दिन से
पैसा कैसे मिलेगाकैश, ऑनलाइन
महीने की कमाई70 हजार से 1 लाख

#15.  YouTube चैनल बनाकर कमाए

कोई भी स्टूडेंट यूट्यूब चैनल बनाकर महीने के लाखों रुपए कमा सकता है और साथ में खुद भी लोकप्रियता हासिल कर सकता है, और आपको बता दें कि यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब ऐप Open करके उसमें अपना अकाउंट बनाना, उसके बाद Create चैनल पर जाकर किसी भी नाम से अपना चैनल बना लेना है।

उसके बाद आपके पसंदीदा किसी भी विषय पर कुछ मिनट की वीडियो बनाकर रोज यूट्यूब पर पब्लिश करें, उसके बाद धीरे धीरे आपके चैनल पर कुछ महीने या दिनों में 3000 घंटे का Watch Time और 500 सब्सक्राइबर हो जाएंगे, उसके बाद आप ऐडवर्टाइजमेंट, स्पॉन्सरशिप, चैनल सब्सक्रिप्शन और अन्य कई तरीको से यूट्यूब से पैसा कमा पाएंगे।

यह सब आप स्टूडेंट लाइफ के साथ कर सकते हैं, क्योंकि यूट्यूब पर केवल कुछ मिनट की वीडियो बनाकर डालनी होती है, जो आप चलते चलते रिकॉर्ड करके, Vlog, या कॉलेज से आने के बाद रिकॉर्ड करके भी डाल सकते हैं।

Student कैसे कमाएयूट्यूब चैनल से कमाए
कैसे कर पाएंगेमोबाइल से भी
कमाई का तरीकागूगल ऐडसेंस, स्पॉन्सरशिप
पैसा कैसे मिलेगाकैश, ऑनलाइन
महीने की कमाई50 हजार से 1 लाख

#16.  ऑनलाइन कोर्सेस बेचकर कमाए

आज के समय में स्टूडेंट लाइफ के साथ ऑनलाइन कोर्सेज बनाकर बेचना पैसे कमाने का एक अच्छा साधन बन गया है, आप चाहें किसी भी फील्ड के स्टूडेंट हो आप अपनी फील्ड से जुड़े या आपको जिस विषय में गहन जानकारी है, उससे जुड़े कोर्सेज बनाकर उन्हें ऑनलाइन बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

दरअसल यह काम आपकी Skill पर निर्भर करेगा, आप जिस फील्ड में Study कर रहे हैं, आप उसमें कोर्सेज बनाकर लोगों को अच्छा Content दे सकते हैं, आपको बता दें कि Teachable, Skillshare और Udemy प्लेटफॉर्म पर यह काम करके महीने के हजारों रुपए कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपने कोई अच्छा कोर्स बनाया है, तो आप उस कोर्स को सोशल मीडियाज, गूगल ads या यूट्यूब चैनल के जरिए प्रमोट करके भी काफी ज्यादा बेच सकते है, और यह काम भी स्टूडेंट लाइफ के साथ बड़ी आसानी से किया जा सकता है।

Student कैसे कमाएऑनलाइन कोर्सेस बेचकर
कोर्स कैसे बेचेंप्रमोशन से, खुद की ऐप से
कमाई शुरू होगीपहले दिन से
पैसा कैसे मिलेगाकैश, ऑनलाइन
महीने की कमाई40 हजार से 1 लाख

#17. ई-बुक्स बेचकर कमाए

eBooks एक तरह PDF, ePub, MOBI जैसे किसी फॉर्मेट में होती है, जिसे कोई व्यक्ति अपने मोबाइल से ऑफलाइन या ऑनलाइन कभी भी देख सकता है, इसी कारण आज के समय में eBooks का प्रचलन बढ़ गया है, और बहुत सारे स्टूडेंट्स और लोग कुछ नया जानने और अपनी Exam की तैयारी करने के लिए eBooks पढ़ते हैं।

ऐसे में आप एक स्टूडेंट है तो आप भी अपनी Study, कोर्स या विषय पर eBooks लिख सकते है और उसे eBooks के फॉर्मेट में अपने मोबाइल ऐप के जरिए बेचकर पैसा कमा सकते हैं, इसके अलावा अगर आप किसी pdf फॉर्मेट में भी अपनी eBook बेचना चाहे तो यह भी कर सकते है, इसके लिए आपको यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ads लगाकर अपनी eBook बेचनी होगी।

इसके अलावा अगर आपने अपनी eBook में कम शब्दों में अच्छी जानकारी दी है, तो आपकी eBook बहुत ज्यादा बिकेगी और आगे भी आपकी जो eBooks पब्लिश होगी लोग उन्हें भी खरीदेंगे।

आपको बता दे कि आप एजुकेशन, इंग्लिश ग्रामर, मैथ्स फॉर्मूला, फिक्शन, नॉन-फिक्शन, स्वास्थ्य, टेक्नोलॉजी, फिटनेस, फाइनेंस, सेल्फ-हेल्प जैसे किसी भी विषय पर eBooks लिखकर बेचकर अपनी स्टूडेंट लाइफ के साथ जितना मर्जी पैसा कमा सकते हैं, और eBook बेचने के लिए आप लोकप्रिय प्लेटफॉर्म Amazon Kindle Direct Publishing का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Student कैसे कमाएeBooks बेचकर
कैसे बेचेंखुद की ऐप, प्रमोशन से
कमाई शुरू होगीपहले दिन से
पैसा कैसे मिलेगाकैश, ऑनलाइन
महीने की कमाई20 हजार से 80 हजार

तो दोस्तों आपका सवाल था कि स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे कमाए तो ये थे कुछ बेहतरीन तरीके जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी स्टूडेंट लाइफ में भी रोज अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, और अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।

इसके अलावा यह जरूर ध्यान रखें कि यहां पर हमने जो भी कमाई बताई है, वह कोई निश्चित कमाई नहीं है, इसमें आपको अपनी मेहनत और Skill के अनुसार कम या ज्यादा कमाई हो सकती है, इसके अलावा आपको यहां बताए गए कुछ तरीको से पैसा कमाने में कुछ दिनों या महीनों का समय भी लग सकता है।

स्टूडेंट पैसा कैसे कमाए?

स्टूडेंट ट्यूशन पढ़ाकर, कंटेंट राइटिंग करके, हैंडमेड प्रोडक्ट्स बेचकर, ब्लॉगिंग करके, कोर्स और eBooks बेचकर पैसे कमा सकते है।

क्या गांव में स्टूडेंट पैसा कमा सकते हैं?

जी हां, यहां बताएं गए तरीकों से गांव या शहर किसी भी जगह से कोई भी स्टूडेंट पैसा कमा सकते हैं।

स्टूडेंट रोज कितना कमा सकते हैं?

स्टूडेंट अगर रोज 2 से 3 घंटे ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग या बाकी कोई फ्रीलांसिंग काम वर्क करें, तो रोज 500 से 2 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

निष्कर्ष: ऑनलाइन स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाने के 16 से अधिक आसान और बेहतरीन तरीकों के बारे में कम शब्दों में और स्पष्टता के साथ लिखा है, हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने बाकी दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें, क्योंकि यहां बताएं गए तरीकों से कोई भी व्यक्ति पैसे कमा सकता है।

इसके अलावा पैसा कमाने से जुड़े और अधिक आर्टिकल पढ़ने और तरीके जानने के लिए हमारी इस वेबसाइट PaisaKamaye.Online से जुड़े रहे और इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम रणजीत सिंह है और मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। 2016 से मैं ब्लॉग्गिंग कर रहा हूँ। इस Paisakamaye.online ब्लॉग पर पैसे कैसे कमाए और पैसा कमाने वाले एप्स से संबंधित सभी जानकारी हिंदी में लेख के रूप में साझा करता हूँ। ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद!

Leave a comment